स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 9 सितंबर 2024

नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बैठक आहूत की

नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बैठक आहूत की 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय में तहसील ऊन के अन्तर्गत आने वाली खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एनजीटी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए क्या-क्या कार्य होने हैं ? उसको लेकर संबंधित विभागों को जॉइंट सर्वे करते हुए खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने हेतु डीपीआर तैयार करने हेतु निर्देश दिए गये। इसके लिए ड्रेनेज विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, डीएफओ जगदेव सिंह, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड शामली (मु०नगर) सुधांशु मनोहर सिंह, सहित जल निगम एवं नमामि गंगे, डीपीआरओ लघु सिंचाई विभाग इत्यादि विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

शनिवार, 7 सितंबर 2024

'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन: डीएम

'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन: डीएम 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शनिवार को सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम ने जनसमयाओं को सुनते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। डीएम ने कहा कि जन-शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। डीएम ने समाधान दिवस में आएं हुए वरासत, अवैध कब्जा व अन्य शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है।  
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 158 शिकायतें आई, जिनमें से कुल 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों को शनिवार को प्राप्त करते हुए उनको निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए है। डीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि शिकायतों का निस्तारण अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया

'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया 

तहसील मंझनपुर में एसपी और एडीएम ने सुनी जन-शिकायते

204 शिकायतो में 13 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण कर सके अधिकारी

संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत शिकायत निस्तारित करने के निर्देश

संतलाल मौर्य 
कौशाम्बी। जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील मंझनपुर में जन-शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएं कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता भूरी पुत्र-शारदा निवासी ग्राम-छिमिरछा ने अवगत कराया कि गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा उनकी भूमिधरी पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक लेखपाल को प्रकरण की जांच कर प्रकरण का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता अमर सिंह निवासी ग्राम-गुवारा तैयबपुर ने अवगत कराया कि कुछ लोगों द्वारा उनके खेत एवं घर पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने एसओ करारी को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
तहसील सिराथू में कुल 108 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी आकाश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

हरदोई: डीएम ने दो कर्मचारियों को निलंबित किया

हरदोई: डीएम ने दो कर्मचारियों को निलंबित किया 

संदीप मिश्र 
हरदोई। तहसील का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। तीन कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। 
शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह सदर तहसील का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। तहसील की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने सदर तहसील में तैनात लिपिक को लंबे समय से गैर हाजिर चलने पर निलंबित कर दिया है। तालाब नीलामी की डेट के काफी दिनों से लंबित रखने पर हरिपुर के लेखपाल को जिलाधिकारी ने निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही बरतने को लेकर जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने तहसीलदार के न्यायालय में तैनात लिपिक नवीन श्रीवास्तव के चार्ज नहीं लेने और गैर हाजिरी पर नाराजगी जाहिर की।

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

'शिक्षक सम्मान समारोह' का आयोजन: डीएम

'शिक्षक सम्मान समारोह' का आयोजन: डीएम 

शिक्षकों शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र पुस्तके देकर डीएम ने किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को दी हार्दिक शुभकामनाएं 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की उपस्थिति में उदयन सभागार में ’’शिक्षक सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं डायट प्राचार्या सुश्री निधि शुक्ला द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के माध्यम से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। 
जिलाधिकारी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी को शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की महत्वपूर्ण कड़ी है। शिक्षकों की मेहनत का ही फल है कि आज हम सब लोग इस स्तर पर पहॅुचे हैं। अपने छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार शिक्षा प्रदान करें, जिससे वे अपने जीवन में नई ऊॅचाइयों को प्राप्त कर सकें। उन्होंने शिक्षको से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अच्छे कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएं, जिससे अन्य लोग भी लाभान्वित हों सकें। 
उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने शैक्षिक कार्यों को जॉब के रूप में न मानकर बल्कि एक समाज सेवक के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि बच्चों में सोचने, समझने तथा वैज्ञानिक सोंच जागृत करें। बच्चों को अधिक से अधिक सवाल पूंछने के लिए प्रेरित किया जाएं, बच्चों को हतोत्साहित न किया जाएं। बच्चें जब सवाल पूंछते है, तो कोई सवाल ऐसा भी होता है, जिसका जवाब हम सबको भी पता नहीं होता, तो बच्चो को हतोत्साहित न कर सवाल का जवाब पता कर बच्चों को बताया जाएं। इससे बच्चों की जिज्ञासा बढ़ती चली जाती है। बच्चों में व्यवहारिक तरीके से सोचने समझने की भी समझ विकसित किया जाएं। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के अध्ययनरत् विद्यार्थियों का दिन-प्रतिदिन सुधार हो रहा है। 
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों के अथक प्रयास, पूर्ण तनमयता और सम्पूर्ण लगन से विगत तीन महीनों में जनपद के विद्यालयों में बेहतर सुधार देखने को मिला हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ा और प्रयास यदि हो जाएगा, तो शीघ्र ही जनपद निपुण जनपद की श्रेणी में आ जाएगा। 
मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षकों के सम्मान में गुरू महिमा का वर्णन करते हुए विश्वामित्र, बालमीकि, चाणक्य का उदाहरण देते हुए शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। प्राचीन काल की शिक्षा को आज के आधुनिक युग की शिक्षा पद्धति से तुलना करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने पर विशेष बल देते हुए शिक्षकों को प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि शिक्षकों का राष्ट्र निर्माण में सबसे अहम रोल होता है। अबोध बालकों का निर्माण शिक्षक द्वारा ही किया जाता है। बच्चे तो कुम्हार की मिट्टी के समान होते हैं, जिसे शिक्षकों द्वारा ही आकार दिया जाता है। साथ ही यह भी कहा कि शिक्षकों के द्वारा ही इतिहास में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है। नवाचार हो, विज्ञान हो, संस्कृति का विकास हो, समाजिक प्रशासनिक, राजनैतिक शास्त्र हो सभी में शिक्षकों द्वारा ही परिवर्तन हुआ है। इसलिए शिक्षक व्यक्ति नहीं विचार है, स्वभाव है, विज्ञान है। जो हर समय, हर जगह उपलब्ध होता है। आदिकाल से वर्तमान तक विकास की अवधारणा शिक्षकों द्वारा ही लिखी गई है। शिक्षक समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के विकास खण्ड चायल से 09, मंझनपुर-13, कड़ा-07, मूरतगंज-10, सरसवॉ-07, सिराथू-12 एवं नेवादा से 10 शिक्षक/शिक्षिकाओं/स्पेशल एजूकेटर, वार्डेन/शिक्षामित्र/अनुदेशकों को अंगवस्त्र, प्रेरणादायक पुस्तकें एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य जी.आई.सी. राजू यादव, समस्त जिला समन्वयक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

'शिक्षक' दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन

'शिक्षक' दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन 

शिक्षक दीपक के समान होते हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देते हैं- सीमा पवार

रिद्धि-सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के केपीएस भरवारी,भीटी, एन डी कान्वेंट, एवं रिद्धि सिद्धि कॉलेज में भव्य शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

कौशाम्बी। रिद्धि-सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिसमें सभी उपस्थितों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। शिक्षकों को पुष्पमाला अर्पित कर उनका सम्मान किया गया और उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिनमें संगीत, नृत्य और नाटक ने समां बांध दिया। छात्रों ने अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रेरणादायक भाषण दिए और विभिन्न कला माध्यमों से अपने विचार प्रकट किए। इन प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि शिक्षा और संस्कारों की महत्ता को भी उजागर किया। 
संस्थान के चेयरमैन निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता ने समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए विशेष पुरस्कार वितरण किया। जो उनके अथक परिश्रम और शिक्षा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान का प्रतीक था। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। जो आने वाली पीढ़ियों को न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि उन्हें नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों का भी बोध कराते हैं। संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार ने इस अवसर पर कहा शिक्षक दीपक के समान होते हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देते हैं। उनका योगदान अमूल्य है और उनके द्वारा किया गया मार्गदर्शन छात्रों के जीवन में हमेशा के लिए प्रभाव छोड़ता है। 
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। जिसमें सभी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्र, प्रिंसिपल एस पी सिंह, प्रिंसिपल रमेश श्रीवास्तव, प्रिंसिपल राम सुख, सुभाष शुक्ला, विपुल पांडे, को-ऑर्डिनेटर नितेश एवं समस्त संस्थानों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

'जनपद स्तरीय व्यापार बंधु समिति' की बैठक की

'जनपद स्तरीय व्यापार बंधु समिति' की बैठक की 

जिलाधिकारी ने की व्यापार बंधु समिति की बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बंधु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि व्यापार बन्धु एवं उद्योग बंधु की बैठक को गंभीरता से लिया जाय तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएं। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर निस्तारित कराया जाएं तथा क्षेत्र भ्रमण कर भी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएं। 
बैठक में देवीगंज के व्यापारियों ने बताया कि प्राइवेट व सरकारी स्कूल की छुट्टी के समय जाम की समस्या बन जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने टै्रफिक इंस्पेक्टर को स्कूलों की छुट्टी के समय अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर यातायात सुगम कराने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों ने बताया कि मंझनपुर से वाया शीतलाधाम देवीगंज से अयोध्या के लिए बस सेवा की शुरूआत अभी तक नहीं की गई हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने एआरएम रोडबेज को पुनः पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में नगर पंचायत सिराथू के चन्दबहार में सरकारी जमीन पर खेल का मैदान बनाये जाने के प्रकरण पर ईओ ने बताया कि खेल का मैदान के लिए प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेजा गया था, परन्तु उक्त जमीन पर बोर्ड खेल का मैदान बनाये जाने के लिए सहमत नहीं है।जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि खेल के मैदान के लिए अन्य जगहों पर जमीन चिन्हित कर जल्द प्रस्ताव दिया जाएं। बैठक में व्यापारियों द्वारा सैनी एवं लेहदरी रोड पर बैरीकेटिंग कराएं जाने की माग पर जिलाधिकारी ने ट्रेफिक इंस्पेक्टर को समुचित स्थान पर बैरीकेटिंग कराने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापारी प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।

बुधवार, 4 सितंबर 2024

'जिला स्वच्छता समिति' की बैठक की गई: डीएम

'जिला स्वच्छता समिति' की बैठक की गई: डीएम 

जिला स्वच्छता समिति की बैठक कर डीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा बुधवार को उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराये गए कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को सर्वे कराकर अवशेष रह गये सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 
इसके साथ उन्होंने कहा कि लाभार्थियों द्वारा व्यक्तिगत शौचालय का उपयोग किया जा रहा है या नहीं, नियमित सत्यापन कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि नियमित भ्रमण कर सुनिश्चित किया जाए कि मॉडल ग्राम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में किये जा रहें सभी गतिविधियां क्रियाशील रहें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ (पं0) को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विकास खण्डों के 05-05 चयनित मॉडल ग्रामों का निरीक्षण कर रिपोर्ट फोटो सहित उपलब्ध कराएंगे। बैठक में प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट इकाई नेवादा एवं मंझनपुर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विद्युत कनेक्शन का कार्य न होने के इकाई बन्द है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत कनेक्शन का कार्य जल्द से जल्द कराकर इकाई को चालू कराने के निर्देश दिए गए। 
बैठक में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुजीत शुक्ला ने बताया है कि 2024-25 में लक्ष्य 19406 के सापेक्ष कुल 22606 शौचालयों का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। भारत सरकार के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से 7718 व्यक्ति पात्र पाए गए। जिनकी एम.आई.एस. करा दी गई है। जिसमें से 4753 लाभार्थियों को 02 चरणों में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से प्रथम किश्त एवं 3755 लाभार्थियों को दोनों किश्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में अवमुक्त कर दी गई है एवं अभी भी 2965 लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं 998 लाभार्थियों की द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना अवशेष है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोंफिटिंग के अन्तर्गत पंचायत सहायको द्वारा अभियान में कुल चयनित 408594  लाभार्थियों के शौचालयों का सत्यापन कराया जाना था, जिसके सापेक्ष 391973 लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है, अवशेष 16621 लाभार्थियों के शौचालायों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि अब तक वित्तीय वर्ष-2024-25 में कुल 173 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 287 ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि गंगा एक्शन प्लान के तहत गंगा के किनारे अवस्थित 31 ग्राम पंचायतों को मॉडल घोषित किया जाना है। जिसमें 30 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 41 ग्रामों को मॉडल ग्राम घोषित किया जा चुका है। 
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराए गए कार्यों पर विचार-विमर्श, व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण पर विचार-विमर्श, व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग कराए जाने पर विचार-विमर्श, वित्तीय वर्ष 2024-25 में व्यक्तिगत शौचालय, आईईसी/ प्रचार-प्रसार मद, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन तथा प्रशासनिक मद एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में गंगा एक्शन प्लॉन के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष वित्तीय प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया। 
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बन्धु, चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार एवं जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं सभी विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

मंगलवार, 3 सितंबर 2024

जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न 

अधिकारी संघर्षशील प्राथमिक विद्यालयों को पूरी तनमयता के साथ निपुण सक्षम बनाकर निभाएं अपनी जिम्मेदारी- डीएम

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में जिलाधिकारी ने आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान कहा कि लम्बित प्रकरणों का सत्यापन कराया जाएं। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि आप सब लोग मिलकर अपने जनपद को निपुण बनाएं। इसके लिए सम्बन्धितों के साथ बैठक कर कार्ययोजना एवं रणनीति बनाकर कार्य किया जाएं, जिससे हम अपने ब्लॉक एवं जनपद के प्राथमिक विद्यालयों को निपुण बना सकें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएं, कि वे अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। खण्ड शिक्षाधिकारी विद्यालयों का भ्रमण करते रहें। विशेषकर सर्वप्रथम संघर्षशील वाले विद्यालयों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। 
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों एवं डायट प्रवक्ता मेन्टर को निर्देशित किया कि विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि संघर्षशील विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए पायी गई कमियों को दूर करने के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने सभी बी0ई0ओ0 को निर्देशित किया कि अर्बन एरिया के सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर लेटेस्ट फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय के रजिस्टर को डिजिटल मेनटेन किया जाय, निरीक्षण के दौरान रजिस्टर डिजिटल मेनटेन न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह पैरेन्ट्स मीटिंग बुलाई जाएं। जिसमे खण्ड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहकर अभिभावकों को जागरूक करें, कि अपनो बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी विद्यालय जर्जर अवस्था में न रहें। इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी भी लगातार इसकी मॉनीटरिंग करते रहें। 
जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं ई0ओ0 से कहा कि विद्यालयों में कोई भी कमी रह गई है, तो उसे दूर करा लिया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजीकरण से छूटे हुए निजी विद्यालयों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाय तथा आरटीई एक्ट के अन्तर्गत 25 प्रतिशत बच्चें का प्रवेश इन विद्यालयों में कराया जाएं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित है। यह सुनिश्चित किया जाएं कि स्मार्ट क्लास क्रियाशील रहें। अध्यापक टैबलेट का उपयोग करें एवं दीक्षा ऐप को भी ओपन करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि आकांक्षी ब्लॉक के इंडीकेटर्स/योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाएं। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संघर्षशील विद्यालयों को पूरी तनमयता के साथ निपुण/सक्षम बनाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

418वां ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम संपन्न

418वां ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम संपन्न 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘जावित्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कालेज कनकहा, मोहनलालगंज लखनऊ‘’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित संपूर्ण 79 खंडों का 418वां ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्रा श्री हंस ने अपने पूर्वजों की स्मृति में भेंट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को हिन्दी अखंड ज्योति पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि का वाङ्मय साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है। श्रीमती ऊषा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज पाण्डेय ने अथितियों का स्वागत भाषण से सम्मान किया एवं प्रधानाचार्य डॉ. एलिजाबेथ अब्राहम, ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर उमानंद शर्मा, सर्वश्री चन्दभूषण, देवेन्द्र सिंह, श्रीमती ऊषा सिंह एवं संस्थान के चेयरमैन डॉ. ईश त्यागी, प्रधानाचार्य डॉ. एलिजाबेथ अब्राहम, डीन कुमारी ऊषा, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. अभिषेक सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी मेजर सुबेदार श्री मनोज पाण्डेय सहित विभागाध्यक्ष, चिकित्सकगण एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।

11 सितंबर को भव्य समारोह का आयोजन होगा

11 सितंबर को भव्य समारोह का आयोजन होगा 

नीशू त्यागी 
लखनऊ। नव अंशिका फाउण्डेशन के पांचवे स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 11 सितंबर को भव्य समारोह का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। समाजसेवी आक्सीजन मैंन राजेश जैसवाल संगीता जैसवाल, दबीर सिद्दीकी, फिल्म निर्देशक आशीष कश्यप, ए आर इंटरटेनमेंट के फाउंडर डारेक्टर अरविंद चित्रांश, डी डी कंपनी के निदेशक देश दीपक कश्यप और नीशू त्यागी, के द्वारा पोस्टर लांच किया गयाI 
फाउण्डेशन की निर्देशिका नीशू त्यागी ने संवाददाताओं को बताया कि इस अवसर पर बिग बॉस और एमटीवी रोडीज के विजेता आशुतोष कौशिक इस समारोह के केन्द्रीय आकर्षण बनेंगे। समारोह में पहली बार “गोल्डन गाला अवार्ड 2024” का वितरण किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को अलंकृत किया जाएगा। इसके साथ ही मीडिया के प्रतिष्ठित शख्सियतों को “कलम शक्ति सम्मान” से नवाजा भी जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
आक्सीजन मैंन समाजसेवी और फाउंडेशन के संरक्षक राजेश जैसवाल ने बताया कि नव अंशिका फाण्डेशन बीते पांच वर्षों में लखनऊ ही नहीं प्रदेश स्तर पर लगातार सक्रिय है। महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित नव अंशिका फाउण्डेशन हर साल आठ मार्च को ही नहीं बल्कि पूरे मार्च महीने को “महिला माह” के रूप में मनाती हैं। इसमें हर सप्ताह एक आयोजन महिलाओं को समर्पित खास थीम पर आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही फाउण्डेशन, “शक्तिस्वरूपा सम्मान” देकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अमूल्य योगदान देने वाली प्रेरक महिलाओं का अलंकरण भी कर रही है। फाउण्डेशन की ओर से, लखनऊ में आयोजित मिलेट्स महोत्सव से लेकर अयोध्या में हुए रामोत्सव तक में प्रभावी प्रस्तुतियां दी गई वहीं कुंभ और लखनऊ में हुए “भारत अंतरराष्ट्रीय मेगा ट्रेड फेयर” में भी सांस्कृतिक सराहनीय उपस्थिति दर्ज करवायी गई। 
इसके साथ ही फाउण्डेशन ने, भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करते हुए तीज, होली, दीपावली, नवरात्र और दुर्गोत्सव में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया है। इसी क्रम में नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से “गुलाल टेसुओं संग राम आएंगे” महोत्सव का आयोजन भी किया जा चुका है। कोरोना की वैश्विक विभीषिका के कठिन दौर में भी फाउंडेशन के कदम थमे नहीं। उस दौरान ऑनलाइन आयोजनों के माध्यम से घर-घर में महिलाओं और युवाओं का न केवल प्रदेश स्तरीय विशेषज्ञों के माध्यम से निशुल्क करियर के प्रति मार्गदर्शन प्रदान किया गया। बल्कि, विभिन्न त्योहारों से भी उन्हें जोड़ा गया। 
रंगकर्म की अलख जगाए रखते हुए “मिसेज आंटी का गड़बड़झाला”, “दी एक्सीडेंटल डेथ ऑफ़ एन अनार्किस्ट", “पार्क” और “लाहौल विला कूवत” जैसे विभिन्न नाटकों का मंचन भी फाउण्डेशन की ओर से समय समय पर करवाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अभी तो यह महज पड़ाव है, मंजिल नहीं। अभी तो बहुत दूरी तय करनी है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल से लेकर जनजागृति की दिशा में फाउण्डेशन लगातार कार्य करती रहेगी। 

सोमवार, 2 सितंबर 2024

डीएम की अध्यक्षता में समितियों की बैठक संपन्न

डीएम की अध्यक्षता में समितियों की बैठक संपन्न 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बंदोबस्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा जमुना के किनारे जैविक खेती को बढावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया जाए। गंगा/जमुना नदियों में नालों का पानी न गिरने पाएं। जहां कही भी गांव क्षेत्रों में नालियों की निकासी नदियां के तरफ हो उन्हें रोका जाएं। ग्रामवासियो को जागरूक भी किया जाएं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के किनारे जैविक खेती कर रहें कृषकों/संस्थाओं एवं नमामि गंगे के अन्तर्गत किये जा रहें कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं शासन द्वारा चल रही है। उनका सबसे पहला लाभ नदी के किनारे स्थित ग्रामों को मिले।
जिलाधिकारी ने बैठक में गंगा/जमुना के किनारे स्थित ग्रामों में स्वच्छता एवं शौचालयों की स्थिति भी जानी। जिलाधिकारी ने पौधारोपण स्थलों कि जियो टैगिंग की प्रगति रिपोर्ट जानी व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो वृक्षारोपण अभियान के तहत जो पौधे रोपित किए गए है। उनका सौ प्रतिशत जियो टैगिंग किया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने उ.प्र. प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के उपस्थित अधिकारी को मा. राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में उ.प्र. प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से सहमति प्राप्त किये बिना संचालित ईंट-भट्ठों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

कैबिनेट मंत्री ने समाधान दिवस का आयोजन किया

कैबिनेट मंत्री ने समाधान दिवस का आयोजन किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिले में पुरकाजी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक और उत्तर प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में समाधान दिवस का आयोजन किया। इस समाधान दिवस में काफी भीड़ देखने को मिली। जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर फरियादी कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार से मिले और अपनी समस्या से अवगत कराया।
वहीं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री के इस समाधान दिवस कार्यक्रम में संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के दरबार पहुंचा तो लोकल की समस्या का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजे गए हैं।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बहुत लोग ऐसे होते हैं जो मंत्री या विधायक तक किसी कारण से नहीं पहुंच पाते, इसलिए उन लोगों के लिए समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने पहले ही घोषणा की थी, कि वह हर माह के आखिरी शुक्रवार को अपने विधानसभा पुरकाजी क्षेत्र के बदला स्थित डाक बंगले पर मौजूद रहकर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निस्तारण भी कराएंगे

रविवार, 1 सितंबर 2024

डीएम को विभाग की कुछ खबर लेनी चाहिए

डीएम को विभाग की कुछ खबर लेनी चाहिए 

धर्मवीर उपाध्याय 
गाजियाबाद। जनपद में हिन्दुस्तान, भारत और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मध्यम से स्थान-स्थान पर गैस एजेंसी का लाइसेंस जरी किया गया है। एजेंसी के द्वारा उपभोक्ता को घरेलू गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। परंतु, धांधली और अनियमितता की शुरुआत यहीं से शुरू हो जाती है।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एजेंसी के द्वारा उपभोक्ताओं का वर्गीकरण कर लिया जाता है। आपूर्ति के लिए उपभोक्ताओं की एक निर्धारित संख्या के लिए एक आपूर्ति कर्ता नियुक्त किया जाता है। एजेंसी के द्वारा मात्र एक नियुक्ति की जाती है। खास बात यह है कि आपूर्ति कर्ता अनाधिकृत सहायकओं की सहायता से घर-घर आपूर्ति करने का कार्य करता है। एक ऐसे संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा आपूर्ति की जाती है। जिसका कॉरपोरेशन, एजेंसी से कोई वास्ता नहीं है और किसी भी उपभोक्ता से कोई संबंध नहीं है। यहीं से शुरू हो जाता है चोरी का असली खेल। 
अधिकृत आपूर्ति कर्ता और अनधिकृत सहायक मिलकर गैस की चोरी का काम शुरू कर देते हैं। सहायकों की कोई जवाबदेही नहीं होती है। जिसका सीधा-सीधा लाभ आपूर्ति कर्ता को प्राप्त होता है। उपभोक्ताओं की आपूर्ति में घटतौली की जाती है। इस प्रकरण में आपूर्ति कर्ता ही अंतिम कड़ी नहीं है। कुछ एजेंसी लाइसेंस धारक भी उपभोक्ताओं को लूटने में भरपूर सहयोग करते हैं और मोटा मुनाफा पाते हैं। इसके पीछे मुख्य करण यह है कि संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की सांठ-गांठ अथवा कर गुजारी से इंकार नहीं किया जा सकता है। उपभोक्ता प्रतिदिन धांधली का शिकार होता है। प्रतिदिन लोग शिकायतें भी करते रहते हैं। लेकिन, कोई आपूर्ति कर्ता और एजेंसी लाइसेंस धारक विधि अनुरूप दंडित नहीं किया जाता है। जिला अधिकारी को जनहित में खाध आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की कुछ तो खबर लेनी चाहिए ?

शनिवार, 31 अगस्त 2024

डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना 

संदीप मिश्र 
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जमीन से संबंधित समस्याओं को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर हल किया जाएं। ताकि शिकायतकर्ताओं को जल्द राहत मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण शासन के मंशानुसार होना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी जोर दिया कि निस्तारण की प्रक्रिया इस तरह होनी चाहिए कि लाभार्थी को पूर्ण संतुष्टि मिलें। उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित करने और शिकायतकर्ताओं को उनकी समस्याओं के समाधान से संतुष्ट करने की भी हिदायत दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद भी मौजूद रहे और उन्होंने भी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे और जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की

परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की 

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा शनिवार को उदयन सभागार में 50 लाख रुपए से अधिक की लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं। उनकी निविदा निरस्त कर उन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाएं।  
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं/सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया, कि परियोजनाओं के निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निस्तारण कराते हुए शत-प्रतिशत भौतिक एवं वित्तीय प्रगति सुनिश्चित किया जाएं। निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराई जाएं। 
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं/सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया, कि जिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में रूचि न लेकर कार्य में धीमी प्रगति पाई जा रहीं है। ऐसे ठेकेदारों की निविदा समाप्त कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया, कि अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कार्य की प्रगति कम न हों। जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम द्वारा पुलिस लाइन में कराये जा रहें 24 क्षमता के महिला हॉस्टल/बैरक के निर्माण कार्य एवं कड़ाधाम में पर्यटन के विकास कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। 
उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा पुलिस लाइन में कराये जा रहें महिलाओं के लिए 100 क्षमता के हॉस्टल/बैरक का निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में कर्मचारियों के लिए टाइप-ए एवं टाइप-बी के आवास के निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में ट्रॉजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य के निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाएं जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए और टीम लगाकर कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था-सी.एण्ड.डी.एस. के कार्यों की समीक्षा करते हुए कम्यूनिटी  हॉल, चरवा में बनाये जा रहें आवासीय भवन एवं 50 बेड क्रिटिकल यूनिट के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं। उन्हें जल्द से जल्द सम्बन्धित को हैण्डओवर करा दिया जाएं। इस पर कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि कम्यूनिटी हॉल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। विद्युत का कार्य बाकी है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत को विद्युत कनेक्शन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। राम वनगमन मार्ग के पैकेज-03 व 04 की समीक्षा के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पाएं जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया, कि मशीनरी लेवर बढ़ाकर कार्य में तेजी लाया जाएं। उन्होंने कहा कि राम वनगमन मार्ग में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है। उनका मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने की कार्यवाही पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि राम वनगमन मार्ग में जहॉ पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। वहां कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को पूर्ण कराया जाएं। जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हों। 
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों के साथ बैठक की

मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों के साथ बैठक की

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण कार्यालय पर शहर के विकास कार्यों को गति देने और जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को एमडीए कार्यालय पर जिलाधिकारी सहित प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ नगर की सफाई व्यवस्था, सड़को के निर्माण,विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, जल भराव आदि प्रमुख समस्याओं पर बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
बढ़ती दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिल देव ने बिलासपुर कट के पास और मंसूरपुर में ओवरब्रिज बनाये जाने का प्रस्ताव भेजने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज मैदान के उत्तर में खण्डहर पड़ी जमीन पर गर्ल्स होस्टल बनाए जाने का प्रस्ताव शासन मे भेजने को कहा है। मंत्री कपिल देव ने नगर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसको सुचारू रूप से चलाने के लिए जनपद के अतरिक्त एसडीएम को सेक्टरवाइज नगर को बांट कर सभी की जिम्मेदारी लगाई जाने के निर्देश दिए। 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों को तुरंत ठीक कराकर अवगत कराना है। जल निकासी के लिए नालों का निर्माण त्वरित रूप से कराए। एमडीए द्वारा ओम पैराडाईज के पास नाले के निर्माण का प्रस्ताव पास हो गया है जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने मुख्य चौराहों और पुलों का नामकरण किए जाने, लैंड बैंक का निर्माण कराने और विशेष रूप से पालिका में जुड़े नए क्षेत्रों, गांवों का पूरा विकास किए जाने को कहा। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, अध्यक्ष नगर पालिका मीनाक्षी स्वरूप, वीसी एमडीए कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट विकास श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेंद्र फौजदार, विद्युत विभाग के एक्सईएन, पीडब्लूडी के एक्सईएन, ईओ नगरपालिका अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

'जिला सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक संपन्न

'जिला सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक संपन्न 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने ए.आर.टी.ओ. को निर्देशित किया, कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर शासनादेशानुसार निर्धारित प्रोफार्मा में जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को अंकित कराया जाएं। जिससे सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनायी जा सकें। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस का कोई भी स्कूली वाहन सड़क पर चलने न पाएं। बिना फिटनेस के स्कूली वाहन संचालित पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि राम वनगमन मार्ग में जहॉ-जहॉ पर भी डायवर्जन किया गया है। वहां पर रिफलेक्टर/साइनेज बोर्ड अवश्य लगवाये जाएं। उन्हांने कहा कि नाबालिक बच्चें ई-रिक्शा न चलाने पाएं। उन्होंने ए.आर.टी.ओ. को निर्देशित किया कि जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किए जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने कहा कि ओवरलोड गाड़ियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर ओवरलोडिंग को रोका जाएं। उन्होने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर समुचित कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि टैम्पू/ऑटो चिन्हित आटो स्टैण्ड में ही खड़ी किये जाय, जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो। इस अवसर पर पी.डब्ल्यू.डी. एक्शियन हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

बुधवार, 28 अगस्त 2024

मुजफ्फरनगर: 'किसान दिवस' मनाने के निर्देश दिए

मुजफ्फरनगर: 'किसान दिवस' मनाने के निर्देश दिए 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के शासनादेश संख्या-28/12.06. 2014-10 / 2011 कृषि अनुभाग - 6 दिनांकः 12.02.2014 के कम में किसानो की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस मनाने के निर्देश दिए गए है। 
इस क्रम में तृतीय बुधावार दिनांक 28 अगस्त 2024 (बुधवार) दोपहर 12ः30 बजे से अपर जिला अधिकारी (प्रशासन), नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, एवं भा०कि०यू० के अन्य पदाधिकारीगण एवं जनपद के सभी विकास खण्डों से आये कृषकों द्वारा तथा जनपद के कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें किसान दिवस में आये सभी कृषकों की संमस्याओं के बारे में सुना गया, तथा किसानो से उनके शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त किए गए। जिनके त्वरित निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। किसान दिवस में आए सभी कृषकों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस का समापन किया गया। 
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप कृषि निदेशक सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहें।

जिला पर्यटन व संस्कृति परिषद की बैठक आयोजित

जिला पर्यटन व संस्कृति परिषद की बैठक आयोजित

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अन्तर्गत होने वाले वर्ष पर्यन्त कार्यक्रमों से परिषद को अवगत कराये जाने के साथ ही वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले मेले महोत्सवों की सूची के अनुमोदन पर चर्चा की गई। स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत लोगो एवं टैग लाइन के लिए प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के लिए जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन करने और विजेताओं की घोषणा करने और विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि को अंतिम रूप देने के लिए एक समिति के गठन किए जाने के लिए कहा गया है। 
इसके अतिरिक्त प्रचार-प्रसार के लिए वेबसाइट बनाने, इन्फ्लूएंसर द्वारा तैयार किये गये रील्स का प्रस्तुतीकरण व भुगतान, लाक्षागृह हण्डिया का हस्तान्तरण, श्रृंगवेरपुर धाम में रूरल टूरिज्म हेतु प्रचार-प्रसार, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की लम्बित पत्रावलियों के भुगतान, मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना, पर्यटन सांख्यिकी की गणना हेतु नमूना सर्वेक्षण कार्य के द्वितीय चरण, हेरीटेज के लिए प्लान बनाने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 
इस अवसर पर ए.डी.एम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, सदस्य एस.पी. सिंह बघेल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह, पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार भारतीय सहित सभी संबंधित अधिकारियों के अलावा सदस्यगण उपस्थित रहे।

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...