स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

'जिला स्तरीय सतर्कता समिति' की बैठक आयोजित

'जिला स्तरीय सतर्कता समिति' की बैठक आयोजित 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न

सुबोध केसरवानी 
कौशाम्बी। मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक उदयन सभागार में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य श्रीमती ममता चौधरी द्वारा पिछले त्रिमासिक में विभाग द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड द्वारा की गई। कोटेदारों और एमडीएम का पंजीकरण कराने, पुष्टाहार इकाईयो का पंजीकरण कराने के विशेष निर्देश दिए गए। 
बैठक में विभिन्न ज़िला स्तरीय अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागोँ को आवश्यक निर्देश दिए गए। 
आगामी पर्वों पर स्वस्थ खानपान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सघन व प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से  आवश्यक विषयों पर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी शिव प्रताप तिवारी, भरत मिश्रा, नीतिन कुमार व शहाब उद्दीन सिद्दीकी
शामिल रहें। 

सोमवार, 21 अक्तूबर 2024

'पुलिस स्मृति दिवस' का आयोजन किया गया

'पुलिस स्मृति दिवस' का आयोजन किया गया 

संदीप मिश्र 
अमेठी। पुलिस लाइन में सोमवार को 'पुलिस स्मृति दिवस' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वीर शहीदों को याद करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया। कार्यक्रम में पुलिस ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर पर विपक्षी पार्टियां अक्सर सवाल उठाती हुई नजर आती हैं। पर उन्हें एनकाउंटरों में शहीद हुए पुलिस के जवानों के बारे में या उनके परिवार का कभी भी हाल-चाल लेना तक भी जरूरी नहीं समझती है। आज उन्हीं पुलिस के वीर जवानों को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है, जो यह तो अपराधियों की गोली का निशाना बनाकर शहीद हो जाते हैं या फिर ईमानदारी से पुलिस ड्यूटी करते हुए शहीद होते हैं। 
सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र प्रताप एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण अमेठी जिले के सभी थानाध्यक्षों, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन और जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहें। उत्तर प्रदेश पुलिस ने वीर सपूतों को सैल्यूट करते हुए उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आपने देश के लिए जो बलिदान दिया है, पूरा देश उसका हमेशा ऋणी रहेगा। 

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024

धान की क्राप कटिंग का निरीक्षण, जायजा लिया

धान की क्राप कटिंग का निरीक्षण, जायजा लिया 

अपर जिलाधिकारी ने क्राप कटिंग का किया स्थलीय निरीक्षण

कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड ने सिराथू तहसील के ग्राम-सेलरहा पश्चिम के कृषक तेज नारायण के खेत में किए जा रहे धान की क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी ने कृषक तेज नारायण को पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। 
इसके उपरान्त उन्होंने स्वयं हसिया लेकर फसल की कटाई की। उत्पादकता एवं उत्पादन तथा क्षतिपूर्ति के आंकलन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सी.सी.ई.एग्री ऐप के द्वारा क्राप कटिंग सम्पन्न कराई गई। उन्होंने वहॉ पर उपस्थित लोगों को फसल बीमा तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक भी किया। 
इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार सिराथू अतुल शर्मा, राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह, राजस्व लेखपाल धर्मराज, फसल बीमा के जिला समन्वय बृजेश, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वेद प्रकाश और शशी प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें। 
गणेश साहू 

डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित 

पंकज कपूर 
टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें अनुपूरक पोषाहार, राष्ट्रीय पोषण योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई। डीएम ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के सुचारु संचालन और बच्चों को समुचित पोषण देने के लिए बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए। 

महिला और बच्चों के पोषण पर विशेष जोर 

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नवजात शिशु और धात्री महिलाओं को समय पर महालक्ष्मी किट्स वितरित की जाएं। उन्होंने कहा कि किट्स की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया जाएं। वहीं, वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करने के लिए डीडीओ को निर्देशित किया गया, ताकि महिला सुरक्षा और सहायता के लिए यह सेंटर प्रभावी तरीके से काम कर सकें। 

विभिन्न योजनाओं से हजारों बच्चे लाभान्वित 

बाल विकास अधिकारी संजय गौरव ने बैठक में जानकारी दी कि जनपद में 874 बच्चे वात्सल्य योजना के अंतर्गत और 130 बच्चे स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही, 111 अनाथ बच्चों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए गए हैं। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत नवजात शिशुओं और धात्री महिलाओं को 5 हजार रुपये की धनराशि से निर्मित किट प्रदान की जा रही है। 

बाल विकास में निरंतर सुधार के प्रयास 

बैठक के दौरान डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों और बाल विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
बैठक में डीडीओ मो. असलम, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

बुधवार, 16 अक्तूबर 2024

'किसान दिवस' का आयोजन, निर्देश दिए: डीएम

'किसान दिवस' का आयोजन, निर्देश दिए: डीएम 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। विकास भवन शामली के सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्यों का ससमय समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारीगण को अगले किसान दिवस में कि गई कार्यवाही से अवगत कराएं जाने के भी निर्देश दिए। 
मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी द्वारा समस्त अधिकारियों को किसानों की समस्यों का समय से निस्तारण के निर्देश दिए। आयोजित किसान दिवस के अवसर पर प्रदीप कुमार यादव जिला कृषि अधिकारी शामली ने सरसों के बीज व मिनी किट के उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा किसानों से फसल अवशेष न जलाने की अपील की। जिला गन्ना अधिकारी आर. एस. कुशवाहा ने गन्ना भुगतान के विशय में विस्तृत जानकारी दी। राजन जावला ग्राम अम्बेहटा द्वारा प्रथम बार पत्ती पराली जलाएं जाने के मामले में जुर्माना न करके चेतावनी देकर छोडने की सलाह प्रदान की। ग्राम गागौर के प्राथमिक विद्यालय के तीनो तरफ बिजली के ट्रांसफार्मर लगे होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है, जिसको हटाने के अपील की। ग्राम मखमूलपुर से ग्राम डॉगरौल तक रजवाहे की पटरी खराब है, जिससे जनमानस को आने-जाने में असुविधा उत्पन्न हो रही है। जिसको तत्काल ठीक कराने की अपील की। कृषक प्रतिनिधि अशोक निर्वाल द्वारा गन्ना भुगतान के संबंध में शिकायत की तथा धरना खत्म कर जल्द चीनी मिल चलवाने मांग की। 
जगमेर सिंह, ने मांग की आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाएं। जिससे किसान अपनी फसल को हानि होने से बचा सकें। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी सतेन्द्रपाल मान, तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कृषक प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें। 

सोमवार, 14 अक्तूबर 2024

डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को वित्तीय भौतिक प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है। जिससे कि सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में सुधार हो सकें। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर व आवास-विकास के अधिशाषी अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर 17 कार्यक्रम/योजनाएं जिनकी माह सितम्बर, 2024 की रैकिंग बी, सी, व ई कटेगरी है। उनके सम्बंधित अधिकारियों को रैकिंग में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रोबेशन, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा फैमिली आईडी के कम आवेदन कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिक आवेदन कराये जाने के लिए कहा है। 
उन्होंने समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायतीराज व उद्योग विभाग के सम्बंधित अधिकारियों से लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अर्न्तविभागीय समन्वय कर सभी कार्यों को समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जल निगम नगरीय के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि कार्य की भौतिक प्रगति का उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से प्रत्येक कार्य की भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए उनसे सम्बंधित कार्यों को समय से पूरा किए जाने हेतु आवश्यक मैनपॉवर व शिफ्ट बढ़ाते हुए दिन-रात कार्य कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने श्रृंगवेरपुर में पार्किंग के निर्माण हेतु टेण्डर व पार्किंग तक के एप्रोच रोड़ को बनाये जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से अपनी देखरेख में श्रृंगवेरपुर में कराये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए कहा है। 
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके लम्बित कार्यों के बारे में जानकारी ली और कहा कि यदि कार्य की प्रगति में कोई समस्या या परेशानी आ रही हो, तो उससे उन्हें अवगत कराएं। जिससे कि उस समस्या का शीघ्रता से निदान करते हुए कार्य को समयसीमा में पूर्ण कराया जा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। 

'रोडवेज बस स्टाप' बनाने के लिए सर्वे शुरू किया

'रोडवेज बस स्टाप' बनाने के लिए सर्वे शुरू किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। परिवहन निगम ने गांवों के बाहर रोडवेज बस स्टाप बनाने के लिए सर्वे शुरू किया है। जल्द ही गांवों के बाहर बस स्टाप बनाए जाएंगे। निगम के प्रबंध निदेशक ने यह आदेश जारी किया है। कहा गया कि देहात में यात्रियों को सुविधा देने के लिए कहा गया है। क्योंकि, गांव से आने वाले लोगों को धूप में खडे होकर बसों का इंतजार करना होता है। 
कहा कि परिवहन निगम अधिकारी आरटीओ के साथ मिलकर जमीन को देखें। मुफ्त में मिलने वाली को जमीन वरीयता दें। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि एआरटीओ के साथ उन्होंने सर्वे शुरू किया है। 

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2024

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन 

उमाशंकर कुशवाहा 
प्रयागराज। जिले के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी महोदय गौरव कुमार की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज में कार्यरत प्रमुख बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुखों एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। 
इस बैठक का संचालन करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक मणि प्रकाश मिश्रा जी ने बैठक के एजेंडा के अनुसार सर्वप्रथम जनपद प्रयागराज स्थित बैंकों के ऋण-जमानुपात के 39.98% होने पर चिंता व्यक्त करते हुए यह सुझाव दिया गया कि सभी बैंक इस सम्बन्ध में अपना मोनिटरेबल एक्शन प्लान जल्द ही अग्रणी बैंक कार्यालय को प्रेषित कर उसके अनुरूप ऋण वितरण कर ऋण जमानुपात बढाने पर ध्यान दें। 
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बैठक में जिला उद्योग केंद्र एवं जिला ग्रामोद्योग विभाग, उद्यान विभाग, एनआरएलएम, डूडा, पशुपालन एवं मत्स्यपालन विभाग की विभिन्न रोजगारपरक ऋण योजनाओं यथा पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी, केसीसी, पीएम स्वनिधि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन केसीसी, पीएमएफएमई योजना आदि के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर समीक्षा की गयी| उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह एवं क्रेडिट लिंकेज में लंबित आवेदनों की जानकारी देने पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्बंधित बैंकों को अतिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। 
डीडीएम नाबार्ड अनिल शर्मा ने बैंकों को एआईएफ के अंतर्गत बड़ी ऋण योजनाओं के साथ ही साथ सभी छोटी ऋण योजना में भी ऋण प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। जिससे कि जनपद का ऋण जमानुपात प्रदेश के औसत ऋण-जमानुपात को प्राप्त कर सकें। उक्त बैठक में उपायुक्त एनआरएलम, जिला उद्यान अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक आदि के क्षेत्रीय प्रमुखों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। 

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2024

'जन जागरूकता अभियान' कार्यक्रम का आयोजन

'जन जागरूकता अभियान' कार्यक्रम का आयोजन 

नेता आपके द्वार समस्याओं के निराकरण के लिए दृढ़संकल्पित- जितेंद्र सोनकर

कौशाम्बी। सिराथू ब्लांक के केशवापुर गांव में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने को लेकर योजनाओं की जानकारी दी गई। 
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सोनकर ने बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना महिलाओं के उत्थान के लिए है। समूह का गठन कर हजारों महिलाएं रोजगार के साथ जुड़ कर दूसरों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करती है। नारी शक्ति करण के तहत बुधवार को केशवापुर गांव में देवी पूजा  पंडाल के पास राष्ट्रीय अजीवका  मिशन द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत जितेन्द्र सोनकर सरकार के द्वारा संचालित कई योजनाओं को जनता से अवगत कराया। भैंस पालन, दुकान, ई रिक्शा चलाना, सिलाई ,कढ़ाई सेंटर, अगरबत्ती, धूप बत्ती बनाने का काम किया जा सकता है। इसके लिए अनुदान के साथ  बैंकों से कम ब्याज पर ऋण मिलता है। इस दौरान ग्रामीणों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि को पेयजल, जल निकासी साफ-सफाई, प्रधानमंत्री आवास को लेकर शिकायत की। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी ग्रामवासियों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया तथा अति प्राचीन स्थल गहनेरूआ बाबा के जीर्णोद्धार का भी आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में ईं. मंजुल तिवारी, सुनील  द्विवेदी तथा नवदुर्गा पूजा कमेटी के मुख्य यजमान जयसिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं। 
राजकुमार 

निशुल्क 'स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' का आयोजन

निशुल्क 'स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' का आयोजन 

न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

कौशाम्बी। बृहस्पतिवार के दिन कौशाम्बी जनपद के न्यायालय परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें अधिवक्ता एवं आगंतुकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत जनपद न्यायाधीश कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के तत्वाधान में जनपद न्यायालय की नई बिल्डिंग स्थित हाल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, वादकारी एवं अगन्तुको के लिए सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, वादकारी एवं अगन्तुकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 
स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जनपदीय न्यायाधीश द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई। अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम द्वारा न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों को कार्यस्थल पर स्वास्थ्य वातावरण के साथ कार्य करने हेतु जानकारी प्रदान की गई। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट द्वारा अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखना चाहिए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। 
उक्त संगोष्ठी में उपस्थित मनोचिकित्सक डॉ. नितेश सिंह द्वारा बच्चों और किशोरों के भावनात्मक और व्यवहार संबन्धि विकार एवं मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉ. अरविन्द कनौजिया द्वारा बताया गया की हमारी जीवन शैली ही हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को वृहदरूप से प्रभावित करती है। इसी कम में वन अम्ब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक मेहंदी अली राजपूत द्वारा यह बताया गया कि अम्ब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट एक ऐसी संस्था है, जो मानसिक रूप से मंदित व्यक्तियों को आश्रय प्रदान करती है और उनके द्वारा मानसिक मंदितों से कैसे व्यवहार किया जाये इस संबन्ध में प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश एंव समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं अन्य अगन्तुक उपस्थित रहे हैं। 
राजकुमार 

एडीएम-एसपी ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया

एडीएम-एसपी ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दशहरा पर्व के अवसर पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने विभिन्न रावण दहन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नुमाईश ग्राउंड, पटेल नगर, और गांधी कॉलोनी जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा किया गया। 
इस दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी दिए गए है कि रावण के पुतले की ऊँचाई मानक से अधिक न हो,पुतले में तीव्र आतिशबाजी न लगाई जाए,स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो,पार्किंग की उचित व्यवस्था और जनता के आने-जाने के लिए सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, दमकल विभाग को निर्देश दिए गए कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अग्निशमन यंत्र और गाड़ी के साथ आयोजन स्थल पर तैयार रहें। 
इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नई मंडी श्रीमती रूपाली राव और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और पर्व शांति और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो। 

बुधवार, 9 अक्तूबर 2024

भव्य 'दशहरा महोत्सव' का आयोजन किया गया

भव्य 'दशहरा महोत्सव' का आयोजन किया गया 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। केपीएस भरवारी और एन डी कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में बुधवार को भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। इस उत्सव की शुरुआत संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार द्वारा की गई। जिन्होंने कन्या पूजन का आयोजन कर बालिकाओं को भोज कराया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस धार्मिक अनुष्ठान ने भारतीय संस्कृति में नारी सम्मान और शक्ति की महत्ता को और अधिक उजागर किया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा रावण दहन, जिसे स्कूल के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने एक विशाल रावण का पुतला तैयार किया। जिसका दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीकात्मक संदेश दिया गया। हेलो किड्स के छोटे-छोटे बच्चों ने राम, लक्ष्मण और सीता के वेश में रावण वध की लीला का मंचन किया। इन नन्हे कलाकारों ने अपनी मासूमियत और अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया।रावण का पुतला जलते ही पूरे स्कूल प्रांगण में जय श्री राम के नारों की गूंज उठी। बच्चों ने जोश के साथ बुराई के प्रतीक रावण के अंत का उत्सव मनाया और देश की संस्कृति और त्योहारों के महत्व को गहराई से समझा। इस अवसर पर संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर मयंक मिश्रा उपस्थित रहे। 
उन्होंने बच्चों के उत्साह की सराहना की और उन्हें अच्छाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनका मार्गदर्शन बच्चों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा, और उन्होंने स्कूल के इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।इस भव्य आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं था, बल्कि यह बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करने पर केंद्रित था। दशहरा जोकि बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, के माध्यम से स्कूल ने अपने विद्यार्थियों को सिखाया कि सत्य और धर्म की राह पर चलने वालों की हमेशा जीत होती है। इस संदेश को बच्चों ने पूरे उत्साह से आत्मसात किया और अपनी ऊर्जा और जोश से माहौल को जीवंत बना दिया। 
इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों के लिए शिक्षाप्रद होते हैं, बल्कि अभिभावकों और समाज के अन्य सदस्यों को भी प्रेरित करते हैं। केपीएस भरवारी और एन डी कान्वेंट स्कूल के इस अनोखे और प्रेरणादायक आयोजन ने समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाया। आयोजकों की मेहनत और विद्यार्थियों की भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और यादगार बना दिया दशहरा का यह पर्व बच्चों के साथ-साथ स्कूल के पूरे स्टाफ के लिए एक अनमोल सीख का अवसर बन गया, जहां सभी ने मिलकर बुराई के अंत और सत्य की जीत का जश्न मनाया। 

महापंचायत का ऐलान, मामलें का संज्ञान लिया

महापंचायत का ऐलान, मामलें का संज्ञान लिया 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। हिंदू संगठनों की ओर से मेट्रो सिटी में महापंचायत का ऐलान किए जाने के मामलें का संज्ञान लेते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है और महापंचायत के लिए परमिशन देने से इनकार कर दिया है। 
बुधवार को गाजियाबाद में पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से लगातार तनावपूर्ण बने माहौल के बीच हिंदू संगठनों की ओर से अब 13 अक्टूबर को महापंचायत का ऐलान किया गया है। पुलिस ने कहा है कि पूरे गाजियाबाद में बीएनएस की धारा 163 लागू है और महापंचायत के लिए परमिशन देने से इनकार कर दिया है। 
बुधवार को हिंदी संगठनों की ओर से आगामी 13 अक्टूबर को हिंदू पंचायत बुलाने का ऐलान करते हुए महापंचायत को लेकर हिंदू संगठनों की ओर से सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है। चलो डासना का नारा देते हुए हिंदू संगठनों की ओर से कहा गया है कि शिव शक्ति धाम की सुरक्षा की रूपरेखा तैयार करने के लिए हिंदू समाज की सभी 36 बिरादरियों की डासना में महापंचायत बुलाई गई है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे प्रचार के अंतर्गत कहा गया है कि शिव शक्ति धाम डासना में 13 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की गई है। 
उधर हिंदू संगठनों की महापंचायत के ऐलान को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि संपूर्ण गाजियाबाद में धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है और महापंचायत के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। 

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2024

भव्य 'किसान सम्मेलन' का आयोजन किया गया

भव्य 'किसान सम्मेलन' का आयोजन किया गया 

संदीप मिश्र 
सोनभद्र। सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र स्थित महाविद्यालय कसया कला में यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा 7 अक्टूबर को एक भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 300 किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें 150 एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) के सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के चैयरमैन दिनेश प्रसाद पांडेय के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक राजेश मिश्रा ने की। जबकि, कार्यक्रम का संचालन प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह वैद्य ने किया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देना और उन्हें नए अवसरों से अवगत कराना था। इसके लिए मुख्य अतिथि कृषि उप निदेशक जय प्रकाश ने अपने वक्तव्य में किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों और नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आधुनिक कृषि तकनीक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर किसान अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने किसानों को फसलों की विविधता पर जोर देने की सलाह दी। ताकि, वे जोखिम से बच सकें और अधिक मुनाफा कमा सकें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिश्रा ने पशुपालन के क्षेत्र में किसानों को प्रशिक्षण दिया और इस क्षेत्र में उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे पशुपालन को कृषि के साथ जोड़कर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। इसके अलावा, जिला नाबार्ड अधिकारी डीडीएम आनंद पांडेय ने एफपीओ सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्हें संगठित खेती की दिशा में कदम बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि एफपीओ के माध्यम से किसान सामूहिक रूप से बेहतर संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं, जिससे उन्हें अधिक लाभ होगा। 
सम्मेलन में उपस्थित जिला कृषि अधिकारी डॉ. हरेराम मिश्रा ने किसानों को मिट्टी परीक्षण और उर्वरक प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मिट्टी की गुणवत्ता का परीक्षण कराना चाहिए, ताकि वे अपनी फसलों के लिए सही उर्वरक का चयन कर सकें। इससे उनकी फसलों की उपज बढ़ेगी और लागत कम होगी। 
डॉ. अशोक कुमार मौर्य (पशुचिकित्सक, रॉबर्ट्सगंज), डॉ. सुरेश कुमार पांडेय (पशुचिकित्सक, घोरावल), डॉ. जितेंद्र सिंह (पशुचिकित्सक, रामगढ़), एडीओ एजी सुरेंद्र यादव और तकनीकी सहायक आशीष भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्यों में किसानों को पशु स्वास्थ्य, बीमारियों की रोकथाम और तकनीकी सहायता के महत्व पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के दौरान किसानों ने अपने अनुभव साझा किए और कृषि से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। इस मौके पर किसानों ने बताया कि कैसे सरकारी योजनाओं और एफपीओ की सहायता से उन्हें खेती में नए अवसर मिले हैं। किसानों ने फसल बीमा, सिंचाई सुविधाओं और खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ावा देने वाले उपायों पर सुझाव दिए। 
समारोह में उपस्थित प्रमुख किसानों में ई. प्रकाश पांडेय, ई. अभय कांत दुबे, मंकर्णिका देवी, संतोष सिंह और धर्मेंद्र सिंह शामिल थे। जिन्होंने भी अपने विचार रखे और एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। सम्मेलन का समापन किसान सम्मेलन के सफल आयोजन और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता के संकल्प के साथ हुआ। 
इस अवसर पर एसोसिएशन ने किसानों को सहयोग देने और उन्हें नई तकनीक से जोड़ने के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में किसानों की भारी उपस्थिति ने इसे एक सफल और प्रेरणादायक आयोजन बना दिया। जिससे किसानों को नई दिशा और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। 

51 छात्राओं ने अधिकारी बनकर, समस्याएं सुनीं

51 छात्राओं ने अधिकारी बनकर, समस्याएं सुनीं 

गोपीचंद 
बागपत। एक दिन की डीएम, एसपी, सीडीओ समेत अन्य अधिकारी बनकर 51 छात्राओं ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। यह छात्राएं भी आईएएस बनना चाहती हैं, तो कोई डॉक्टर व कोई शिक्षिका बनना चाहती है। 
मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले की 51 छात्राओं को एक दिन का अधिकारी बनाया गया। निरोजपुर गुर्जर निवासी एलिश को एक दिन की डीएम बनाया गया। उन्होंने जमीन व एनओसी नहीं मिलने की शिकायत सुनी और सबसे अधिक समस्या बड़ौत तहसील की पहुंची। उन्होंने एसडीएम बड़ौत से वार्ता कर इनका निस्तारण करने के लिए कहा। 
एसपी बनी नैथला निवासी सुषमा त्यागी के सामने जमीनी विवाद, महिला उत्पीड़न की समस्या पहुंची तो संबंधित थाने को इनका निस्तारण करने के लिए कहा। इस दौरान युवा अमन कुमार ने हर माह युवाओं व पुलिस में संवाद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा और उन्होंने इसपर अमल करने की मांग की। एसपी ने जल्द ही सुझाव पर कार्य करने का आश्वासन दिया। 
सीडीओ बनी खुशी ने विकास कार्य न कराने और कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत सुनी तो जल्द ही जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वैशाली ने सीएमओ बनकर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं देखी। डीपीआरओ बनी मुस्कान ने विकास भवन सभागार में प्रधानों व सचिवों की बैठक ली और बजट खर्च न करने का कारण पूछा। कहा कि बजट खर्च नहीं होने से गांवों का विकास नहीं हो पा रहा है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रधानों व सचिवों को जल्द ही बजट खर्च करने के निर्देश दिए।

सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

किसान यूनियन का धरना 11वें दिन जारी रहा

किसान यूनियन का धरना 11वें दिन जारी रहा 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। गन्ना विकास समिति के चुनाव में मोहिउद्दीनपुर और मवाना में डेलीगेट्स पद के लिए नामांकन करने वाले किसानों के बड़ी संख्या में पर्चे रद्द करने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन द्वारा परतापुर थाने में दिया जा रहा धरना 11वें दिन भी जारी रहा है। किसानों ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि इसके बाद टोल प्लाजा फ्री कर दिए जाएंगे। 
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन का परतापुर थाने में दिया जा रहा धरना 11वे दिन भी जारी रहा है। मोहिउद्दीनपुर एवं मवाना गन्ना विकास समिति के चुनाव में धांधली के विरोध में धरना दे रहे किसानों ने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि किसानों की बात नहीं मानी गई, तो वह इलाके के टोल प्लाजा फ्री कर देंगे। 
सोमवार से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने रविवार को धरना स्थल पर अनशन पर बैठे मवाना के किसान अरुण एवं विजयपाल घोपला का जूस पिलाकर अनशन समाप्त करा दिया था। वह पिछले 9 दिनों से भूख हडताल पर थे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जान सरकार से कहीं अधिक बढ़कर है। किसान अपनी सेहत का ध्यान रखें और बातचीत कर समस्या का हल निकाले। उन्होंने कहा है कि अगर समाधान नही निकलता है, तो वह खुद यहां पर बड़ा आंदोलन करेंगे। 

रविवार, 6 अक्तूबर 2024

स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की करतूत

स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की करतूत 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। जनपद में हजारों की संख्या में गली-मोहल्ले में क्लिनिको का संचालन किया जा रहा है। जिनमें चिकित्सा परीक्षण करने वाले व्यक्तियों में एक बड़ा हिस्सा ऐसा है, जिन्हें चिकित्सा की परिभाषा भी ज्ञात नहीं है। एक-दो दिन या महीना नहीं, सालों से चिकित्सा परीक्षण करते आ रहे हैं। उनके विरुद्ध कोई भी दंडात्मक कार्रवाई क्यों नहीं होती है ?
गौरतलब हो लोनी स्थित गांव पाभी में प्रवीण कुमार आदि नामक व्यक्तियों के द्वारा विभाग की आंखों में धूल झोंक कर सालों से चिकित्सा परीक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान स्थिति का स्पष्टीकरण होने के बाद संबंधित अधिकारियों को समाचार के माध्यम से गहरी नींद से जगाया गया। अधिकारियों के द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर बुलाकर एक शपथ पत्र चिकित्सा परीक्षण करने वाले वालों से ले लिया गया। आप सभी को प्रस्तुत शपथ पत्र का संक्षेप में विवरण से रूबरू कराते हैं। शपथ पत्र में शपथ कर्ता द्वारा लिखा जाता है कि भविष्य में चिकित्सा परीक्षण करते पाए जाने पर चिकित्सा अधिनियम के अंतर्गत दोषी पाया जाऊंगा और मेरे विरुद्ध विधि अनुरूप कार्रवाई की जाएं। 
इसके बाद भी शपथ करता झोलाछाप चिकित्सा परीक्षण करने वाले ठीक उसी स्थान पर पहले की ही तरह चिकित्सा परीक्षण कर रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों का आचरण पूरे स्वास्थ्य विभाग को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है। जिस अधिनियम की संहिताओं का स्वयं अधिकारी उचित उपयोग नहीं कर रहे हैं, उसका हथियार बनाकर उपयोग करने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए। कार्रवाई की गति इतनी धीमी होने की कोई तो वजह होगी ? भ्रष्ट आचरण के अलावा और किसी संभावना को कोई भी व्यक्ति स्वीकार नहीं कर सकता है। 
झोलाछाप डॉक्टर के विषय से अलग हटकर यदि हम अल्ट्रासाउंड सैंटरो की बात करें, लगभग 35 अल्ट्रासाउंड सेंट्रो में से केवल पांच ऐसे सेंटर है जहां रेडियोलॉजिस्ट (योग्य चिकित्सक) मौजूद रहते हैं। बाकी स्थानों पर ऐसे व्यक्ति रिपोर्ट तैयार करते हैं, जिनको अल्ट्रासाउंड का एबीसीडी भी नहीं पता है। उसके बावजूद भी यह अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित किया जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किसी एक अल्ट्रासाउंड, डायग्नोस्टिक सेंटर के विरुद्ध अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई नहीं की गई है। यह कितना बड़ा सवाल है ? इसका भी खुलासा होगा। 

जलदोहन पर उदारवादी नीति जनता के लिए घातक

जलदोहन पर उदारवादी नीति जनता के लिए घातक 

दीपक राणा 
गाजियाबाद। जनपद की खोडा नगर पालिका जल दोहन का दंश झेल रही है। जनता पानी के लिए एक दूसरे से लड़ रही है। इसी तरह लोनी में इसका प्रारंभिक दौर शुरू हो चुका है। इसी वर्ष 10 से 15 फुट पानी सतह से नीचे चला गया है। साल दर साल यदि इसी प्रकार जल स्तर गिरता रहा तो भविष्य कितना खतरनाक सिद्ध हो सकता है ? यदि समय रहते इस स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो लोनी क्षेत्र भी घातक परिणामों की चपेट में आ जाएगा। 
अगर समस्या है, तो उसका समाधान भी निश्चित रूप से होता  है। इस समस्या की तह तक पहुंचे और समझे कि पानी की बर्बादी के मुख्य कारण क्या है ? अवैध रूप से जितना भी रंग-रसायन का काम किया जा रहा है। जहां रंग-रसायन का उपयोग होगा, वहां अप्रत्याशित रूप से जल की बर्बादी होगी। कपड़े आदि की धुलाई-रंगाई, गाड़ियों की धुलाई और अवैध रूप से आरओ वॉटर प्लांट के द्वारा हजारों घन मीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद किया जा रहा है। इस बर्बादी को रोकने के लिए भारत सरकार ने भू-जल संरक्षण विभाग बनाया और पानी की बर्बादी रोकने के नए आयाम लागू कर दिए गए। जनपद में भूजल संरक्षण और लघु सिंचाई विभाग संयुक्त रूप से इस विषय पर काम कर रहे हैं। 
जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह इस विभाग के नामित अधिकारी हैं। गत माह 800 से अधिक जल दोहन करने वाले स्थानों को चिन्हित कर, कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन लोनी क्षेत्र उस कार्रवाई से वंचित ही रह गया। लोनी क्षेत्र में जरूरी कार्रवाई न होने के कारण जल की बर्बादी का पीड़ा दायक नजारा कोई भी देख सकता है। लोनी क्षेत्र में जल दोहन के प्रति इतनी उदारता जनता के भविष्य को गर्त में ले जाने का काम करेगी। 

जनता से कैसा बदला ले रही हैं नगर पालिका ?

जनता से कैसा बदला ले रही हैं नगर पालिका ? 

इकबाल अंसारी 
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद लोनी की जनता ने धामा दंपति को लगातार तीन बार जिताकर नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष बनाया है। इसमें लोकप्रियता रही होगी, लेकिन जनता का अपार समर्थन भी मिला है। इस बात को डर किनारा नहीं किया जा सकता है। क्षेत्र में विकास कार्य भी किया जा रहे हैं। किंतु वर्तमान समय मौसम परिवर्तन का समय है। जगह-जगह पर एकत्रित जल के कारण अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न करने वाले मच्छरों की जबरदस्त पैदावार हो चुकी है। ठीक उसी प्रकार से क्षेत्र में रोगों की बाढ़ आ रही है। एक ही परिवार के कई-कई लोग वायरल, टाइफाइड, मलेरिया चिकनगुनिया, डेंगू और मेनिनजाइटिस जैसी बीमारियों ने जनता को घेर लिया है। 
राजनीतिक अपवाद को छोड़कर नगर की बस्ती और कॉलोनियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने की सख्त आवश्यकता है। यदि जल्द ही कीटनाशक छिड़काव कर दिया गया, तो नगर की जनता को एक लंबी चैन की सांस जरूर मिल जाएगी। उसके विपरीत जनता का आर्थिक और शारीरिक पतन होने में भी भारी कमी हो सकेगी। जिस कार्य में जनता का हित निहित है। उस कार्य को एक सक्षम व्यक्ति के द्वारा तत्काल कर देना चाहिए। 

शनिवार, 5 अक्तूबर 2024

12वीं कक्षा की छात्रा को 1 दिन का डीएम बनाया

12वीं कक्षा की छात्रा को 1 दिन का डीएम बनाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर शामली में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 12वीं कक्षा की एक छात्रा को एक दिन का डीएम बनाया गया। डीएम बनी छात्रा आकांक्षा ने शामली कलेक्ट पहुंचकर जनसुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्या के निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। जब छात्रा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही थी तो उनकी पास जिलाधिकारी अरविंद चौहान व रामसेवक गौतम बैठे थे। 
दरअसल, आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली की कलेक्ट्रेट परिसर का है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उन्हीं के निर्देश पर शामली जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने 12वीं कक्षा की गत वर्ष में टॉपर रही छात्रा आकांक्षा को एक दिन का डीएम बनाया। डीएम बनी छात्रा ने शामली कलेक्ट्रेट में पहुंचकर तहसील दिवस में आम जनमानस की समस्याओं को सुना, आकांक्षा ने संबंधित अधिकारियों को उक्त जन समस्याओं के समाधान के दिशा निर्देश दिए। 
आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने आज जनसुनवाई की है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर एक दिन का डीएम बनाया गया है। मैं इंजीनियर बनना चाहती हूं और युवाओं से अपील करती हूं कि वह पढ़े लिखे और अपना भविष्य बनाएं। यह कुर्सी समाज सेवा के लिए बनाई गई है। 
जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि उन्होंने आमजन मानस की सुनवाई के लिए सभी विभागों में नोडल अधिकारी बने हैं और वह सभी उन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान हो यह उनकी प्राथमिकता है। गांव की आम जन समस्याओं को लेकर भी सामाजिक व्यक्तियों को संवेदनशील होना पड़ेगा। जिससे कि सामाजिक स्तर पर समाधान करने में कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने जनता की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील होकर निस्तारण करने के दिशा निर्देश भी दिए।

'जिला स्तरीय सतर्कता समिति' की बैठक आयोजित

'जिला स्तरीय सतर्कता समिति' की बैठक आयोजित  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न सुब...