स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

'राष्ट्रीय लोक अदालत' का शुभारंभ किया: जज

'राष्ट्रीय लोक अदालत' का शुभारंभ किया: जज

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल वाद 30291 का निस्तारण कर रूपए 2,70,32,123  वसूला गया।

कौशाम्बी। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश अनुपग कुमार की अध्यक्षता में 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। न्यायिक अधिठान के सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं बैंक अधिकारी व कर्मचारीगण तथा जनमानस उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण के कम में जनपद न्यायाधीश द्वारा कुल 03 वाद का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय द्वारा 04 वादों का निस्तारण कर प्रतिकर के रूप में 14,45,000/ रुपए दिलाया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा कुल 31 परिवारिक वादों का निस्तारण किये गये तथा इसी क्रम में अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम् द्वारा कुल 03 बाद का निस्तारण कर 40,000/ रुपए अर्थदण्ड वसूला गया। अपर जनपद न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी द्वारा 06 वाद का निस्तारण कर 2,000/ रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया। अपर जनपद न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट द्वारा कुल 02 वाद का निस्तारण किया गया। 
अपर जनपद न्यायाधीश सप्तम द्वारा कुल 16 वाद का निस्तारण कर 30,000/ रुपए का अर्थदण्ड बसूला गया। अपर जनपद न्यायाधीश अष्टम द्वारा विद्युत अधिनियम के 301 वादों का निस्तारण कर  5,01,900/- जुर्माना वसूला गया। अपर जिला न्यायाधीश/त्वस्ती न्यायालय प्रथम द्वारा कुल 02 शिकायतें का निस्तारण कर 500/ रुपए अर्थदण्ड वसूला गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा कुल 5617 फौजदारी वादों का निस्तारण कर 5,58,060/ रुपए अर्थदण्ड वसूला गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सिविल जज सी०डि० द्वारा कुल 663 वादों का निस्तारण कर 1,400/ रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित करने के अतिरिक्त  9225545/ रुपए का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। सिविल जज जु०डि० द्वारा कुल 879 बादों का निस्तारण कर 3,020/ रुपये अर्थदण्ड वसूला गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 381 वादों का निस्तारण कर 23,450/ रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया। इसी प्रकार सिविल जज जू०डि०/त्वरित न्यायालय प्रथम् द्वारा कुल 828 वाद निस्तारित कर 3,000* / रुपए अर्थदण्ड वसूला गया। जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों द्वारा 20600 वादों व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 695 वादों का निस्तारण कर 85,53,098 रु० जमा कराया गया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, कौशाम्बी द्वारा 05 वाद निस्तारित कर 4,51,021 रुपए जमा कराया गया। न्यायालय, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवायें), कौशाम्बी द्वारा सुलह समझौते के आधार कुल 02 मामलों का निस्तारण किया गया तथा बैंक के ऋण वसूली वादों से सम्बन्धित जनपद के सभी बैंको के द्वारा 453 वादों का निस्तारण कर 61,94,129 रुपए जमा कराया गया।इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल वाद 30291 का निस्तारण कर रूपए 2,70,32,123   वसूला गया।
सुशील केसरवानी

पठान ने सोनिया के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया

पठान ने सोनिया के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया 

संदीप मिश्र 
रायबरेली। युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आमीन पठान ने शनिवार को रायबरेली की जनप्रिय सांसद सोनिया गांधी जी के जन्मदिन पर प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल सुलखियापुर मुंशीगंज में वृक्षारोपण किया। 
जिसमे स्कूल के बच्चो ने भी सोनिया जी को शुभकामनाएं व प्यार दिया। वही, पठान ने कहा कि सोनिया गांधी रायबरेली की परिवार रूपी जनता के दिलो में निवास करती है। आज छोटे बच्चो का सोनिया के प्रति प्रेम देखकर मनमोहित हो गया। कहा जाता है न की बच्चे भगवान का रूप होते है आज बच्चो ने जन्मदिन पर सोनिया गांधी जी की लंबी आयु की कामना की, कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक आशीष कुमार यादव व सभासद अतुल शर्मा, शिक्षक आदित्य, महेश आदि ने भी सोनिया को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाए वा प्यार दिया।

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

गोवंश संरक्षण के संबंध में समिति की बैठक

गोवंश संरक्षण के संबंध में समिति की बैठक 

रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के डीएम ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने की गोवंश संरक्षण के सम्बन्ध में जिलास्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में गोवंश संरक्षण के संबंध में जिलास्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए0के0 सागर से अभियान के अन्तर्गत विकासखण्डवार/निकायवार आवारा घूम रहें गोवंशां को संरक्षित किये जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी बी0डी0ओ0 एवं ई0ओ0 निर्देशित किया कि आवारा घूम रहें गोवंशों पकड़वाकर संरक्षित किया जाय, कोई भी गोवंश आवार घूमते हुए न पाये जाएं। इस कार्य में किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाएं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण कर भूसा-चारा एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी ई0ओ0 को रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख चौराहों आदि स्थानों पर अलाव जलवाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को भी प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड तथा सभी खण्ड विकास अधिकारीगण व ई0ओ0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गणेश साहू

बुधवार, 6 दिसंबर 2023

कार्यक्रम: डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की

कार्यक्रम: डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की डीएम ने की समीक्षा दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहें “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान नामित नोडल अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को स्टॉल के माध्यम से ग्रामवासियां को विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्हांने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन के पात्र लाभार्थियों का तत्काल आवेदन करवाकर तथा जिलापूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड के लिए पात्र लोगों का आवेदन करवाकर लाभान्वित कराने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें बतादें कि शासन के निर्देशानुसार रोस्टरवार जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान 26 जनवरी 2024 तक संचालित किया जायेंगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य-सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन/विशेष कर वंचित लोगों को जागरूक करना,विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करना तथा लाभान्वित लाभार्थियों से उनके अनुभव/फीडबैक प्राप्त करना आदि है।
गणेश साहू

मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम, आयोजन

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम, आयोजन 

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

ग्राम पंचायत- बारातफरिक, पारा हसनपुर, पट्टी परवेजाबाद, बसुहार, बेरूई, चम्पहा बाजार, शाखा, तैयबपुर मगौरा, जलालपुर बोरियों, मोहिउद्दीनपुर बहुरंगी, नन्दौली एवं बरौली में आयोजित हुआ “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम

कौशाम्बी। जनपद की ग्राम पंचायत-बारातफरिक, पारा हसनपुर, पट्टी परवेजाबाद, बसुहार, बेरूई, चम्पहा बाजार, शाखा, तैयबपुर मगौरा, जलालपुर बोरियों, मोहिउद्दीनपुर बहुरंगी, नन्दौली एवं बरौली मेंं “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया। किसानों को रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल भी लगायें गयें। “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के तहत विभिन्न योजनाआें के लाभार्थियों ने योजना के लाभ से जीवन में आये परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया संदेश भी सुना।
मृदा वैज्ञानिक डा0 मनोज कुमार ने ग्राम पंचायत बारातफरीक में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम” को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 दिसंबर को ’विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है। “विश्व मृदा दिवस” बढती हुई जनसंख्या एवं रासायनिक उर्वरक के असंतुलित उपयोग की वजह से मिट्टी की भौतिक एवं रासायनिक संरचना में परिवर्तन को रोकने एवं लोगों को उपजाऊ मिट्टी के बारे में जागरूक करने तथा संसाधन के रूप में मिट्टी के स्थायी प्रबंधन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। कृषि में मिट्टी का एक विशिष्ट स्थान है, अगर किसानों के खेतों में फसलों के मुताबिक मिट्टी न हो तो फसलों का अच्छा उत्पादन नहीं हो सकता है, इसलिए मिट्टी का संरक्षण आवश्यक है। उन्हांने बताया कि इस वर्ष विश्व मृदा दिवस 2023 की थीम-“मिट्टी और पानी, जीवन का श्रोत हैं“। मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को अपने खेत की मिट्टी के अनुसार फसल लगाने एवं संतुलित उर्वरक प्रयोग के बारे जानकारी देता है, जिससे उपज अधिक एवं मिट्टी की उर्वराशक्ति संरक्षित रहती है।
सुशील केसरवानी

लोनी ना हो निगम में शामिल, डीएम को ज्ञापन

लोनी ना हो निगम में शामिल, डीएम को ज्ञापन  

इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। जनपद के लोनी बार एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारी सदस्यों द्वारा लोनी को अलग नगर निगम बनाने और लोनी नगर पालिका परिषद को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल करने के किसी भी प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सम्मानित जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में एडीएम साहब रणविजय सिंह जी को ज्ञापन देते हुए सुरेंद्र कुमार एडवोकेट अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन, श्री  डेनियल जी संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन, बबीता तोमर जी, सचिन धामा, कामना सिंह ,नवनीत सरस जी, सुबोध कर्दम जी, ओम प्रकाश जी वेदपाल सिंह आदि सम्मानित अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

बड़े धूमधाम के साथ निकाली 'बाबा' की शोभायात्रा

बड़े धूमधाम के साथ निकाली 'बाबा' की शोभायात्रा

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ्फरनगर। सोमवार को नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम से श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई है। शोभायात्रा शुरू करने से पहले भैरव बाबा की श्रद्धालुओं के द्वारा विशाल आरती की गई।
इसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री भैरव बाबा की यात्रा गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा एंव शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर पर पहुंची। रात्रि में बाबा की आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया है। बाबा की शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की काफी भीड रही। भैरव बाबा की यात्रा में शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक विभिन्न स्थानों पर भंडरों का आयोजन रहा।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में 11 बैंड, 11 झांकिया और डीजे आदि शामिल रहे। श्रीमहाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा बालाजी धाम से शुरू होकर पटेलनगर, वकील रोड, गोशाला रोड, बिन्दल मार्केट, पीठ बाजार रोड से होते हुए भोपा पुल, बचन सिंह चौक, मालवीय चौक, टाउन हाल रोड, झांसी रानी से शिव चौक, रुड़की रोड, जिला अस्पताल से शहाबुद्दीनपुर रोड से गांव मिमलाना, काली नदी पुल से होते हुए गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित सिद्धपीठ मंदिर पर पहुंची।
यात्रा के दौरान विभन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्पवर्षा की गई और भैरव बाबा की आरती की गई। इस दौरान विभन्न स्थानों पर भंडरों का आयोजन भी रहा।
शोभायात्रा में कीर्तन मंडल के द्वारा भैरव बाबा के सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए है। श्री महाकाल बटुक भैराव बाबा ने रथ पर सवार होकर सभी श्रद्धालुओं को भव्य दर्शन दिए। इस दौरान मंदिर के महंत ठाकुर नकली सिंह, रामकुमार पुंडीर, अमित पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, सुनिल भगत जी, हरपाल सिंह, सुमित पुंडीर, अंकित, सोनू, संजू, कुलदीप कुमार, अमन राणा, अभय प्रताप, संजय मित्तल, राहुल गोयल, पवन पंचाल, कमल राणा, डब्बू चौधरी, पवन सैनी, मुकेश धीमान, बब्लू, भूमेश, नीरज, लोकेन्द्र, रजत कुमार, शिवम कुमार, शांतिदेवी, अंजना देवी, उषा रानी, ममता रानी, दीपिका, दीपा, राधा, रंजनी, अरविन्द कुमार आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

जिला स्तरीय 'खनन टास्क फोर्स' की बैठक की

जिला स्तरीय 'खनन टास्क फोर्स' की बैठक की

अवैध खनन अवैध परिवहन ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के डीएम ने दिये निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार मे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं खनन अधिकारी को अवैध खनन/अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने खनन पट्टों का नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि फर्जी नम्बर प्लेट/अस्पष्ट रूप से गाड़ी का नम्बर अंकित पाये जाने पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

बस की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

बस की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत 

संदीप मिश्र 
सीतापुर। वातावरण में छाया घना कोहरा हादसे का कारण बन गया। सड़क पर दौड़ रही रोडवेज बस की टक्कर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। 
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। शुक्रवार को रामपुर मथुरा थाना इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुए युवक सरफराज एवं ओसामा बाइक पर सवार होकर बहादुरगंज जा रहे थे। तड़के तकरीबन 5:00 बजे जब वातावरण में घना कोहरा छाया हुआ था तो सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही रोडवेज बस उन दोनों के लिए काल बनकर आई। बाइक में लगी टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। रोडवेज बस और बाइक के बीच हुई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस की टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर गिरने से दोनों युवकों की मौत हो गई। दिन निकलते ही हुई सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों के बड़ी संख्या में घटना स्थल पर जमा होने से पहले ही दोनों लड़कों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसा होते ही रोडवेज बस का चालक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने बस में बैठी सवारियों को अन्य गाड़ियों के जरिए उनके गंतव्य की ओर भिजवाया। पुलिस मौके पर मिली बस को अपने कब्जे में लेकर उसे थाने ले गई है।

धान खरीद की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की

धान खरीद की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की 

धान खरीद में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर ए0आर0 कापरेटिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश

जिलाधिकारी ने की धान खरीद की प्रगति की विस्तृत समीक्षा अधिकारियों को धान खरीद में प्रगति लाने के निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ धान खरीद की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने केन्द्रवार धान खरीद की विस्तृत समीक्षा के दौरान धान खरीद में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रगति लाने तथा किसानों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रय एजेंसी पी0सी0एफ0 द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए ए0आर0 कापरेटिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। 
उन्होंने जिला खाद्य विपरण अधिकारी एवं ए0आर0 कापरेटिव को प्रतिदिन क्रय केन्द्रवार धान खरीद की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने तथा केन्द्रवार की गई खरीद की आख्या प्रतिदिन उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने खरीद किये गये धान के उठान में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को धान खरीद केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ओसा मण्डी में बनाये गये 08 खरीद केन्द्रवार अब तक की गई खरीद की समीक्षा के दौरान एफ0सी0आई0 एवं मण्डी समिति द्वारा अन्य क्रय एजेंसी के सापेक्ष कम खरीद किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सबन्धित अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

एसपी द्वारा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया

एसपी द्वारा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया 

संदीप मिश्र 
मिर्जापुर। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा थाना मड़िहान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय एवं कार्यालाय में रखे विभिन्न अभिलेखो व रजिस्टरों का गहनता से चेक किया गया। थाना परिसर भ्रमण के दौरान थाना परिसर में रखे माल मुकदमाती वाहनों के रख-रखाव व परिसर की साफ-सफाई तथा परिसर में अवस्थित महिला पुलिस चौकी का निरीक्षण कर सम्बन्धित को अभिलेखों के रख-रखाव सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, इसी दौरान निर्माणाधीन महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का भ्रमण कर सम्बन्धित को निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, जनशिकायत डेस्क आदि का निरीक्षण कर कार्यालयी अभिलेखों के समुचित रख-रखाव तथा सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, हवालात, भोजनालय व बैरक आदि का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता एवं मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया गया। थानाध्यक्ष मड़िहान को थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उनकी समस्या सुनकर समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्रांतर्गत बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, कस्बों आदि जगहों पर नियमित रुप से गश्त व चेकिंग आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व थानाध्यक्ष मड़िहान सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

'विज्ञान मॉडल' प्रदर्शनी का आयोजन किया

'विज्ञान मॉडल' प्रदर्शनी का आयोजन किया 

सुनील पुरी 
फतेहपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब की ओर से जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। जनपदीय प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने फीता काटकर किया।  जिलाधिकारी ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्रों द्वारा लगाए गए स्टालों में नवाचार व रचनात्मकता का बहुत ही जिज्ञासा के साथ अवलोकन कर हर्षित मन से उत्साहवर्धन किया। 
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने प्रदर्शनी में आए हुए समस्त मॉडल का सघनतापूर्वक अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की। जिला विद्यालय निरीक्षक के संरक्षण/संयोजकत्व में जनपदीय प्रदर्शनी में पधारे सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके माडल बनाने में सृजनशीलता की तारीफ की गई। प्रदर्शनी में जनपद के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उनके प्रधानाचार्यों के प्रति राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

त्रिपाठी की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

त्रिपाठी की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित 

सुनील पुरी
फतेहपुर। अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक गुरूवार को कलक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि अभियोजन के लंबित वादों में 376, 302, 304 पॉक्सो, गैंगस्टर आदि मुकदमों पर जल्दी-जल्दी तरीख लगवाकर गंभीरता के साथ पैरवी करके अपराधियों को सजा दिलायी जाये। जिससे पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल जाये। इसके अलावा परिवारिक न्यायालय, विद्युत, सामाजिक वानिकी, खाद्य विभाग, गुंडा एक्ट, प्रोबेशन विभाग, फौजदारी, बाट-माप, खाद्य सुरक्षा, श्रम विभाग आदि के लंबित वादों की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि गंभीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाये। जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सज़ा से बच नहीं सकते हैं। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता सहित अन्य जनपद स्तरीय अधीकारी उपस्थित रहे।

बुधवार, 29 नवंबर 2023

17 को वैश्य संकल्प रैली का आयोजन होगा

17 को वैश्य संकल्प रैली का आयोजन होगा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन मुजफ्फरनगर जनपद के पदाधिकारीयों की एक बैठक जिला ऑफिस मुजफ्फरनगर में आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंत्री सचिन अग्रवाल जी ने कहा कि आगामी 17 दिसंबर को लखनऊ में वैश्य संकल्प रैली का आयोजन चारबाग रेलवे स्टेडियम लखनऊ में किया जाएगा।
जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के 56 उपवर्ग सम्मिलित होंगे रैली का उद्देश्य वैश्य समाज को राजनीति में उचित भागीदारी सुनिश्चित करना होगा ।जिला अध्यक्ष नवीन मित्तल ने कहा की आगामी 17 दिसंबर को होने वाली वैश्य संकल्प रैली को लेकर ज्यादा से ज्यादा भागीदारी का आह्वान किया गया।
बैठक मे जिला महामंत्री नीरज बंसल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत सिंघल, युवा जिला अध्यक्ष शोभित गुप्ता, युवा जिला कोषाध्यक्ष आदित्य जैन,युवा नगर अध्यक्ष अग्रिम सिंघल उपस्थित रहे।

943 जोड़ो का विवाह व निकाह संपन्न कराया

943 जोड़ो का विवाह व निकाह संपन्न कराया

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। सूबे के मुखिया निर्धन कन्याओ के विवाह के लिए महत्वपूर्ण योजना चला रहे हैं। जिससे कि कन्याओ को लोग बोझ ना समझे, इसी के चलते योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकाशी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद मुज़फ्फरनगर में 943 जोड़ो का विवाह व निकाह संपन्न कराया गया। जिसमे एक ही पंडाल मे सभी जोड़ो ने फेरे लिए व मुस्लिम जोड़ो को निकाह पढ़ाया गया।
इस सामूहिक विवाह मे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहे। जिला प्रशासन द्वारा कराए गए इस विशाल कार्यक्रम में आए जोड़ो का विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराए जाने के बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनको अपनी अपनी ससुराल के लिए विदा कर दिया।
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर में बुधवार को राजकीय मैदान में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा 943 जोड़ों को विवाह के बंधन सूत्र में बांधा गया।
इस मौके पर जनपद मुजफ्फरनगर के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 664 हिन्दू जोड़े व 279 मुस्लिम जोड़ो का विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराकर विदा किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बताया की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे मुज़फ्फरनगर के अंदर 943 शादिया आज हो रही हैं। आप कल्पना कीजिये 943 जोड़े एक जगह गावर्मेंट कॉलेज फिल्ड मे पवित्र वातावरण में हिन्दू भी मुसलमान भी करीब 279 मुस्लिम जोड़े व 664 हिन्दू जोड़ों की शादी हैं।
सरकार के द्वारा हर विवाह पर 51 हजार रूपये खर्च किया जा रहा हैं जिसमे 35 हजार नगद दिए जायेगे 10 हजार का समान हैं और 6 हजार रूपये व्यवस्थाओ मे खर्च हैं। हम सभी जोड़ो को शुभकामनायें देते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं जितनी भी यहाँ शादिया हुई हैं, सब कामयाब हो।

मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर, विरोध

मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर, विरोध 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर की कार्रवाई का विरोध किया। कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मुलाकात की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमीयत उलमा ए हिंद का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कलक्ट्रेट में पहुंचा। यहां उन्होंने सोमवार को जिले के अलग-अलग गांवों में मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की। जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम अली कासमी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर लगे हुए हैं। स्थानीय पुलिस मस्जिदों में जाकर लाउडस्पीकर को उतरवा रही है। यह बिल्कुल भी सही नहीं है।
उन्होंने डीएम से निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी मस्जिदों में सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित आवाज में ही नमाज होती है। समस्या का समाधान किए जाने की मांग की। इस मौके पर हाजी अजीजुर्रहमान, मुफ्ती मुजीबुर्रहमान, मौलाना मौनीस जमाल, मुफ्ती मोहम्मद दानिश कासमी, मौलाना शाहनवाज, मौलाना कारी फुरकान, मौलाना सुहैल अख्तर मौजूद रहे।

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

गांजे की तस्करी करने वाला गिरोह, 2 गिरफ्तार

गांजे की तस्करी करने वाला गिरोह, 2 गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। थाना पुलिस ने ईडीएम मॉल के पास से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करी के लिए सेंट्रो कार की कंपनी फिटेड पेट्रोल टंकी को काटकर उसमें 11 किलो गांजा भरा हुआ था, जबकि पेट्रोल के लिए पीछे की तरफ मडगार्ड के ऊपर दूसरी टंकी लगी थी। पुलिस ने गांजे की खेप, सेंट्रो कार सहित दो मोबाइल फोन और चालान की दो कलर कॉपी बरामद की हैं।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के रहने वाले कफील अहमद सिद्दीकी और शामली कांधला थाना क्षेत्र के गांव गांगरू निवासी नौशाद के रूप में हुई है।
दोनों उड़ीसा और अन्य राज्यों से गांजे की तस्करी करते हैं। तस्करी के लिए मैकेनिक के जरिये सेंट्रो कार में पेट्रोल की टंकी की जगह बॉक्स और मडगार्ड के ऊपर करीब 20 लीटर का पेट्रोल टैंक फिट कराया था। पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी में गांजे की तस्करी के लिए कई गिरोह से जुड़े होने की बात कबूली है।
नौशाद पर मुरादाबाद के भगतपुर और बिलारी थाने के अलावा इटावा के इकदिल थाने में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता के तीन मुकदमे दर्ज हैं। कफील अहमद पर गढ़मुक्तेश्वर थाने में मुकदमा दर्ज है।

2 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा

2 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा

02 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

कौशाम्बी। जिला सेवा योजन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 02 दिसम्बर 2023 को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र भगवती टावर, सरांय अकिल के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
राजकुमार

आत्महत्या के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

आत्महत्या के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित 

संदीप मिश्र 
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला बाजार में ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन जायस के आत्महत्या के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने चिलबिला चौकी प्रभारी शेष नाथ यादव समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोतवाली नगर के चिलबिला चौकी क्षेत्र के चिलबिला बाजार की कंचन जायसवाल के घर जमीन व दुकान में भाई-भाई के बीच बंटवारे से आहत होकर कल रविवार को दिन में लगभग दस बजे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी , घटना से अक्रोशित उसके परिजनों व बाजार के लोगो ने प्रयागराज से अयोध्या हाई वे पर धरना देकर लगभग छह घंटे तक वाहनों के आवागमन को अवरूद्ध कर दिया था और स्थानीय पुलिस पर कंचन को परेशान कर रहे आरोपियों को बढ़ावा देने , पक्षपात करने और समय रहते किसी प्रकार की कार्यवाही न करने का आरोप लगाया था और एक सुसाइड नोट भी लिखकर आत्महत्या की थी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के निलंबन की कार्यवाही सी ओ सिटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद की है।

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन 

धर्मा देवी इण्टर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन 

अभिभावकों से अपील किया कि छात्र एक पूंजी हैं, छात्र हित मे वह निवेश करें

कौशाम्बी। धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार में 27 नवम्बर को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्रामीण परिवेश में छात्रों की सफलता में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का दायित्व भूमिका विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा रहें।कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गोष्टी में दिए गए विषय को बहुत ही उपयुक्त बताया तथा अभिभावकों से यह अपील किया कि छात्र हित मे वह निवेश करें और छात्र एक पूंजी हैं यदि हम इन पर अच्छे से ध्यान दें तो यह एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं। 
इस संगोष्ठी में कृष्ण प्रकाश त्रिपाठी, अतुल कुमार, रवि कुमार वैश्य, राजेश कुमार, राम नारायण एवं हरिश्चंद्र आदि अभिभावकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने विद्यालय की उपलब्धियों तथा विद्यालय संचालन में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों को अभिभावकों के समक्ष साझा किया तथा आए हुए समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर समस्त शिक्षक बन्धु एवं शिक्षिकाएं बहने उपस्थित रहीं।
राजकुमार

छत्तीसगढ़: 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़: 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया दुष्यंत टीकम  सुकमा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्काेम अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलव...