मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

घी डालने का काम बंद करें विपक्ष

लखनऊ। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सोमवार को कानपुर देहात के मंगटा गांव का प्रकरण गूंजा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ितों को नियमानुसार आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए सीएम योगी ने शांति बनाए रखने के लिए आग में घी डालने का काम बंद करने की बात भी कही। बसपा के लालजी वर्मा और कांग्रेस की आराधना मिश्रा 'मोना' द्वारा उठाए गए मंगटा प्रकरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांव के स्थानीय विवाद को तूल देकर विपक्ष ने वोटों की राजनीति शुरू कर दी है। पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। सरकार ने एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ितों को सहायता देने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर मामले में राजनीतिक रोटी सेंकना जरूरी नहीं होता है। आपसी विवाद को बढ़ाने की जरूरत नहीं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक सभी गरीबों को पक्की छत देने की दिशा में कार्य कर रही है। 30 लाख लोगों को आवास के साथ शौचालय उपलब्ध भी कराए जा चुके हैं। सरकार भेदभाव के बिना सबकी मदद कर रही है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को विपक्ष ने वोटबैंक मान उनके हितों पर डकैती डालने का ही काम किया। विपक्ष आग में घी डालने का काम बंद कर दे तो समाज में शांति बनी रहेगी।इससे पूूर्व बसपा के लालजी वर्मा ने बुद्ध कथा आयोजन को लेकर बवाल करने और डॉ. भीमराव अंबेडकर का चित्र फाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दबंगों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और पुलिस ने लापरवाही बरती। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना ने भी दलितों पर अत्याचार बढ़ने और कानून व्यवस्था समाप्त होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने घटना की न्यायिक जांंच कराने की मांग की। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि दहशत फैलाने जैसे आरोप गलत है। सरकार के जवाब से नाराज विपक्ष ने एक-एक करके सदन से बहिर्गमन किया।बता दें कि पिछले दिनों कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में भीम शोभा यात्रा निकाले जाने पर दो जाति विशेष के लोग आमने सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट के बाद तनाव का माहौल व्याप्त हो गया और करीब छह से अधिक लोग जख्मी हुए थे।


तीन लाख लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर दिल्ली में दो बार केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक हो चुकी है। भारत में इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अभी तक तीन लाख से अधिक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसके साथ ही अब भारत सरकार समुद्र के रास्ते आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दे रही है। कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था और फिर चीन के 30 अलग अलग राज्यों में फैल गया। चीन में अभी तक वायरस से करीब 1800 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है व 70,000 से अधिक लोग इस संक्रमण से ग्रसित हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “भारत में 2,296 अलग-अलग विमानों से विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा चुकी है। इस दौरान 3,21,375 विमान यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। इसके साथ ही 125 समुद्री जहाजों के 6,387 यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की गई है।” स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “देश में अब तक कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं। उनमें भी दो मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा गठित यह मंत्री समूह देश में कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी तैयारियों, प्रबंधन, समीक्षा और मूल्यांकन कर रहा है। इस मंत्री समूह में डॉ. हर्षवर्धन, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और शिपिंग राज्यमंत्री मनसुख लाल मंडाविया शामिल हैं। मंत्री समूह को दिल्ली स्थित भारत तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) व गुरुग्राम के मानेसर में इंडियन आम्र्ड सर्विसेस द्वारा चलाए जा रहे दो शिविरों की जानकारी भी दी गई है। इन दोनों शिविरों में 645 भारतीयों को रखा गया था। इन सभी भारतीयों को चीन के वुहान प्रांत से सुरक्षित नई दिल्ली लाकर ठहराया गया। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रतिदिन इन सभी ठहराए गए लोगों की जांच की गई। प्रतिदिन की गई इस गहन जांच के बाद इन्हें कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है। स्वास्थ्य जांच में सुरक्षित पाए जाने के बाद इन लोगों को अपने-अपने घर जाने की अनुमति दे दी गई है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा जांच की यह प्रक्रिया अब देश के 21 विभिन्न एयरपोर्ट्स पर की जा रही है। इस समय विभिन्न देशों से आए 15,991 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है। अभी तक कुल 1,671 लोगों की जांच के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से तीन व्यक्तियों के अलावा सभी कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित पाए गए हैं।” उन्होंने कहा, “केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुणे स्थित लैब को कोरोना वायरस की जांच के लिए नोडल सेंटर नियुक्त किया है। फिलहाल देश में 12 विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस के नमूनों की जांच की जा रही है, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू व हैदराबाद शामिल हैं।” भारतीय छात्रों ने कहा, ‘चीन में हालात बेहद गंभीर’
मानेसर। भारतीय छात्रों ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस का केंद्र बन चुके चीन के वुहान प्रांत में स्थिति बेहद गंभीर है। इन 248 छात्रों को चीन से सुरक्षित भारत लाकर सेना के मानेसर शिविर में रखा गया था। सभी छात्रों को पिछले 14 दिनों से अलग से निगरानी में रखा गया था। मंगलवार को सभी को उनके घर वापस भेज दिया जाएगा।इस दौरान मानेसर में लेफ्टिनेंट कर्नल मंजूनाथ ने छात्रों से बात करते हुए पूछा, “हाउ इज द जोश?” इसके उत्तर में छात्रों ने कहा, “हाई सर।” काफी देर तक 10 बैरकों में यह संवाद गूंजता रहा। वहां की स्थिति को याद करते हुए उत्तराखंड के निवासी छात्र संयज ने कहा, “चीन में स्थिति बेहद गंभीर है। पूरी तरह से वहां लॉक डाउन हो रखा है और हमें घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। हम कई दिनों तक घरों में बंद रहे।” हाउजोंग एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में जैविक विज्ञान से पीएडी कर रहे रोहित त्यागी ने कहा, “शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक हमें परिसर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। चीनी अधिकारी सड़कों और इलाकों को पूरी तरह से साफ कर रहे हैं।


एसटीएफ के दरोगा की किन्नर से शादी

प्रतापगढ़। यह कोई फिल्‍मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। जी हां, अपराधियों को पकड़ने वाले स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के दारोगा जी की शादी एक किन्‍नर से हो गई। जब हकीकत पता चली तो बेचारे दारोगा जी के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले में दारोगा ने कैंट थाने में किन्नर और उसके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला बीते साल का है। बेली अस्पताल के पास रहने वाले दारोगा की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। बच्चे छोटे होने के कारण उन्होंने दूसरी शादी का फैसला किया। आरोप है कि रानीगंज के एक शख्स से मुलाकात होने पर उसने करनपुर की लड़की के बारे में बताया और सगाई करवाई। फिर प्रतापगढ़ के बेल्हा मंदिर में पांच अक्टूबर 2019 को दोनों की शादी हुई। लड़की विदा होकर जब अपने ससुराल आई तो दारोगा को किन्नर होने का पता चला। इस बात का पता चलने पर दारोगा के पैरों तले जमीन खिसक गई है। उसने पूरी बात अपने घरवालों को बताई। इसके बाद किन्‍नर के माता-पिता ने धोखा देकर शादी करने की शिकायत की तो वे भडक गए। विरोध करने पर किन्नर और उसके माता-पिता ने जान से मारने व दहेज उत्पीडऩ के आरोप में फंसाने की धमकी दी। इससे परेशान होकर पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत की और फिर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। इंस्पेक्टर कैंट संजय द्विवेदी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जांच में सच्‍चाई सामने आएगी।


समय, गुणवत्ता से करें निस्तारणः डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से उनका गुणवत्ता के आधार पर तत्काल समाधान करें। तहसील में प्राप्त शिकायत पत्रों का निस्तारण आगामी तहसील दिवस के पूर्व समाधान कर दिया जाय। इसके अलावा मा0मुख्यमंत्री जी, जन सुनवाई,भारत सरकार से संबंधित प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अपना व्यवहार जनता के प्रति शालीनता,नम्रता,संयम से पेश आयें। उन्होंने कहा कि  जो भी बात  कही जाय उसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि लाभार्थी परख योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जाय। 20 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 तक अभियान चलाकर प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जाय तथा नोडल अधिकारियों से कहा कि गौशालाओं में निरीक्षण करके अच्छी व्यवस्थाएं करायें तथा अन्ना पशु जो अभी भी इधर-उधर घूम रहे हैं उन्हें भी संबंधित गौशलाओं में रखवाया जाय। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गौशलाओं में लगातार गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिनकी ड्युटी लगी है वह भ्रमण करके व्यवस्थाओं को देखें कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। शासन की मंशा के अनुरूपर बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सकुशल सम्पन्न कराना हम आपका दायित्व है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के आगामी 29 फरवरी 2020 के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जायं और लाभार्थियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था के लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिकारियों को नामित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को पूरी जिम्मेदारी के साथ सम्पन्न कराना है।
 तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी मऊ श्री राजबहादुर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी श्री कैलाश प्रकाश, जिला विकास अधिकारी श्री आर0क0े त्रिपाठी, परियोजना निदेशक श्री अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राज बहादुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत,जल निगम,लोक निर्माण,सिंचाई, तहसीलदार मऊ, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


नवविवाहिता ने दिया बेटी को जन्म

अंबाला। हरियाणा के अंबाला से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल वेलें​टाइन डे पर एक युवक-युवती शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन शादी के दो ही दिन बाद नवविवाहिता ने एक बेटी को जन्म दिया है। मामले की जानकारी जब युवती के ससुराल वालों को पता चली तो उनके होश उड़ गए। वहीं, अब ससुराल में बवाल मचा हुआ है। युवती का पति और उसके ससुराल वाले बच्चे और नवविवाहिता को अपनाने से इनकार कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मामला अंबाला शहर के मनमोहन नगर का है। यहां 14 फरवरी को एक युवक और एक युवती की शादी हुई थी। शादी के दो दिन बाद अचानक नवविवाहिता का रक्त स्त्राव होने लगा था। इसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। हालांकि अभी अवैध संबंध या किसी और से प्रेम प्रसंग जैसे कुछ मामले का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल युवती का उपचार अस्पताल में जारी है। इस घटना को लेकर अंबाला सिटी में महिला थाने की प्रभारी सुनीता ने बताया कि डॉक्टरों से हमारी बातचीत हुई। उनका कहना है कि लड़की को ब्लीडिंग होती थी, जिसकी वजह से उसे इस बात का पता भी नहीं चला। लड़की के साथ सिर्फ उसकी बहन ही थी। ससुराल का कोई व्यक्ति वहां पर मौजूद नहीं था।


ट्रिपल मर्डर ने इलाके में फैलाई सनसनी

चंपारण। बिहार में इन दिनों बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस वकत एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेतिया से जहां ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस हत्या की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया की है. जहां शिकारपुर थाना के कौलाची गांव में एक साथ तीन-तीन लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला और दो बच्चों को उसके घरवालों ने ही मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला और उसके दो बच्चे, ढ़ाई साल की एक बच्ची और एक साल के बेटे की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस भी सकते में है. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों की हत्या कर उनकी डेड बॉडी को जलाने की कोशिश की जा रही थी. इस दौरान वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों की अधजली डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष के मुताबिक ससुराल वालों के ऊपर मर्डर का आरोप लगाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


 
Ajay Deep Chouhan


अदरक के उत्तम उत्पादन में सेंधमारी

देहरादून। उद्यान विभाग विगत 20-30 वर्षो से 10 से 15 करोड़ रुपए का अदरक बीज उत्तर पूर्वी राज्यों से दलालों के माध्यम से मंगाता आ रहा है। यह बीज कृषकों को न तो समय पर मिलता है और न ही इस बीज से अच्छी उपज प्राप्त होती है। हिमांचल प्रदेश की तरह राज्य में कभी भी अदरक बीज उत्पादन के प्रयास नहीं किए गए। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में, नगदी फसल के रूप में अदरक का उत्पादन कई दशकों से किया जा रहा है। विभागीय आकडों के अनुसार 4,876 हैक्टियर में अदरक की कास्त की जाती है, जिससे 47,120 मैट्रिक टन का उत्पादन होता है। उद्यान विभाग विगत 20-30 वर्षों से पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर, मेघालय व अन्य राज्यों से सामान्य किस्म के अदरक को प्रमाणित/ ईमानदार बीज के नाम पर रियोडी जिनेरियो किस्म बता कर 10 से 15 करौड रुपये का अदरक प्रतिवर्ष क्रय कर राज्य के कृषकों को बीज के नाम पर बांटता आ रहा है।अदरक बीज के आपूर्ति करने वाले (दलाल) इन राज्यों की मंडियों से 10-15 रुपये प्रति किलो की दर से क्रय करते हैं, तथा अदरक बीज के नाम पर उद्यान विभाग 80 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से इन दलालों के माध्यम से क्रय कर, राज्य में कृषकों को योजनाओं के अंतर्गत वितरित करता आ रहा है। जिस पर 50 प्रतिशत का अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है। बता दें कि, अदरक बीज की खरीद पर कई बार सवाल उठे हैं, तथा विवाद भी हुए हैं। पूर्ववर्ती सरकार में भी अदरक बीज खरीद प्रकरण खूब चर्चाओं में रहा। समय-समय पर जब अदरक बीज खरीद पर सवाल उठते है, तो विभाग के एक-दो अधिकारियों को निलंबित कर, या बीज आपूर्ति कर्ता को ब्लेक लिस्ट कर प्रकरण वहीं समाप्त कर दिया जाता है।


डाँ. राजेंद्र कुकसाल


शाहबाद हॉकी टीम ने नाम किया रोशन

शाहाबाद। शाहबाद हॉकी टीम ने पंजाब के आम लोगों में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल हासिल करके शहर का नाम रोशन किया है। शाहबाद के मारकंडेश्वर हॉकी स्टेडियम में पहुंचने पर विजेता टीम का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री संदीप सिंह के पिता गुरचरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। गुरचरण सिंह ने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह प्रदेश में खेल व खिलाडयि़ों के खिलाडिय़ों के लिए नया इतिहास लिखेंगे।  उन्होंने खिलाडिय़ों की जमकर प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह से खेलने के लिए प्रेरित किया। कोच अमनदीप सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को संपन्न हुई हॉकी चैंपियनशिप में शाहबाद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।  टीम में सपन कोमा परमेंद्र,  करण, अमन कुमार, रविंदर, शोएब खान,  नवजोत, मनी, इकनूर, रोहित, कनीश, अमनदीप, सुखचैन, हरमन, कोहिनूर, रॉकी और राहुल शामिल थे।


साइबर अपराध के खिलाफ 'साइबर-कवच'

भानुप्रताप उपाध्याय


शामली। पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील बनत जिला शामली में आयोजित तहसील दिवस मे जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में ऑपरेशन "साइबर कवच” के तहत मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को साइबर अपराध संबंधी जानकारी दी। बताया कि ओटीपी एवं बैंक से जुड़ी अन्य जानकारी किसी के साथ इंटरनेट पर अथवा फोन पर साझा न करें । सभी को बताया कि वित्तीय लेन-देन का चलन तेजी से इंटरनेट के जरिए बढा है। अतः विशेष सावधानियों एवं सतर्कता की आवश्यकता है। जिसके लिए साइबर अवेयरनेस की जानकारी बहुत ही जरूरी है । इस अवसर पर मौजूद सभी अधिकारियों से आव्हान किया कि दी गई जानकारी को अपने कार्यालय के सभी अधिकारी / कर्मचारियों को जरूर बताएं । जिससे कि जानकारी के अभाव में कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी साइबर अपराध का शिकार न हो सके । सभी मौजूद अधिकारियों को साइबर अवेयरनेस के संबंध में पोस्टर भी वितरित किए गए और साथ ही अपेक्षा की गई कि कार्यालय के बाहर सुलभ दर्शनीय स्थान पर पोस्टर लगाये जाए जिससे कि इन सरकारी कार्यालयों पर आने वाले सभी व्यक्ति पोस्टर में दी गई जानकारियों को पढ़ें और इसका लाभ उठा सकें । 


उक्त अवसर पर श्री संदीप कुमार (सहायक निबन्धक सहकारी समितिया) ,डा0 श्री हरीशंकर (जिला कृषि अधिकारी) ,श्री सुरेन्द्र पाल (जिला गन्ना अधिकारी) ,श्री आलोक शर्मा (जिला पंचायत राज अधि0) , श्री प्रसून राम (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधि0) , श्री संजीव श्रीवास्तव (जिला कार्यक्रम अधि0) , श्री प्रदीप कान्त (परियोजना अधि0) , श्री संजय डबराल (सहायक बेसिक शिक्षा अधि0) , श्री सुरेद्र (अधिशासी अधि0 नगर पालिका शामली) ,श्री उदय प्रताप (अधिशासी अभियन्ता विद्युत) , श्री आर0के0 शुक्ला (अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई) , डा0 श्री यशवन्त सिंह (मुख्य पशुचिकित्सा अधि0) , श्री वी0के0 जैन (अधिशासी अभियन्ता) ,श्री जितेन्द्र कुमार (क्षेत्राधिकारी शामली) आदि पुलिस बल , श्री अनिल कुमार भास्कर (ई0ओ0 ऐलम) , श्री पंकज कुमार (बी0डी0ओ0 थानाभवन) ,श्री दीपा वर्मा (पूर्ति निरी0) , श्री विमल शर्मा (आई0सी0डी0एस0 थानाभवन) , श्री ओमवीर उपाध्याय (डी0एस0ओ0 थानाभवन) आदि उपस्थित रहे । 


योजना के लिए एसडीएम से अनुरोध

अविनाश श्रीवास्तव 


गाजियाबाद। तहसील लोनी मे मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने उपजिलाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से पत्र सौंपकर मांग की है। उत्तर-प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने महिलाओं के सम्मान में लोनी में तीन पिंक टॉयलेट और वाटर एटीएम प्रस्तावित किए गये है। जिसमें नगर पालिका ने सर्वे भी किया है। अनेकों स्थानों पर लोनी नगर पालिका अधिशासी-अधिकारी, शालिनी गुप्ता के द्वारा लगाए जाने हैं। हमारी मांग है लोनी तिराहे के पास विशालकाय हनुमान की मूर्ति के पास एक वाटर एटीएम लगाया जाना चाहिए। यहां 'शिव-मंदिर' में जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं आती है। यहां से हजारों यात्री गुजरते हैं। इस स्था्न पर आवश्यकता है ऐसा करने से स्थानीय लोगों को और मुसाफिरों को बहुत राहत मिलेगी। दूसरा एक वाटर एटीएम और एक पिंक टॉयलेट दो नंबर लेबर चौक पर जहां हजारों मजदूर अनेकों स्थानों से मजदूरी के लिए आते है। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं दिल्ली गुड़गांव नोएडा आदि स्थानों के लिए बस और थ्री व्हीलर से सवार होकर रोज कार्य करने जाती है। आसपास में यहां कोई टॉयलेट भी नहीं है। जिस कारण महिलाओं को बाथरूम  की कोई जगह नहीं है। काफी परेशानी झेलनी पड़ती है अतः आपसे निवेदन है। योगी आदित्यनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर बनाकर सीधे-सीधे लाभ दिलाने की कृपा करें आपकी बहुत मेहरबानी होगी।


पक्षी टकराने से विमान के इंजन में लगी आग

पक्षी के टकराने से विमान के इंजन में लगी आग… सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित


मनोज सिंह ठाकुर


अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक विमान के इंजन में अचानक आग लग गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। एयरपोर्ट के निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले गो एयर के विमान के इंजन में पक्षी के टकरा जाने से अचानक आग लग गई। आग पर काबू कर लिया गया है। विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले गोएयर के विमान के दाहिने इंजन में उड़ान भरते समय फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेज हो गया था जिस वजह से उसमें थोड़ी सी आग भी गई जिसे बाद में बुझा दिया गया। गोएयर प्रवक्ता ने बताया, विमान का फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेज (फैन का एक ब्लेड क्षतिग्रस्त) पक्षी के टकराने के कारण हुआ। गोएयर की इंजिनियरिंग टीम एयरक्राफ्ट की जांच कर रही है।


पदाधिकारीओ की कैबिनेट बैठक संपन्न

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी केबिनेट की शपथ ग्रहण के पश्चात देश भर से आये राज्य के संयोजक ,सचिव ,संगठन मंत्री की बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी व दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी ने मुख्यमंत्री निवास में ली हैं उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद पूरे देश में आम आदमी पार्टी के काम की राजनीति की बात होनी शुरू हो गयी है दिल्ली की जीत की चर्चा पूरे देश मे हो रही है।हमारे सभी साथियों व देश की जनता के बीच एक नए उत्साह का सृजन हुआ है हमे जल्द ही इस उत्साह को संगठन में परिवर्तित करना होगा। अगर हम इस उत्साह को संगठन के निर्माण में लगाते है तो सभी राज्यो के अंतर्गत होने वाले चुनाव में हम भाग लेकर हम देश की राजनीति को बदल सकते है। उन्होंने बताया कि आपने देखा होगा कि आम आदमी पार्टी की जीत के बाद तत्काल उन्होंने देश भर से लोगो को जोड़ने के लिए एक नंबर लांच किया (9871010101) जिसमे मिस्डकॉल के जरिये आप पार्टी से जुड़ सकते है इस नंबर पर मिस्डकॉल जाते ही सदस्यता का फार्म भरने हेतु लिंक जनरेट हो जाता है जिसे आप भरकर सम्मिट कर सकते है। यह प्रयोग दिन प्रतिदिन बेहतर परिणाम दे रहा है अभी तक इसमे लगभग 12 लाख लोग इस अभियान से जुड़ चुके है।संगठन विस्तार हेतु उन्होंने सभी राज्यों को एक प्रस्ताव दिया जिसे सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया जो इस प्रकार हैं। 1.राज्य स्तरीय एक्टिव पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत करनी हैं जिसमे दिल्ली में हुए बैठक की सारी जानकारी कार्यकर्ताओं को देनी हैं। 2.विधानसभा अनुसार एक पोस्टर अभियान 23 फरवरी से 23 मार्च तक चलाना है जिसको नाम दिया गया है राष्ट्र निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़े इस पोस्टर अभियान में अरविंद जी की फ़ोटो व लोकल लीडर्स की फ़ोटो होगी व केंद्र से जारी किया गया नंबर 9871010101 उल्लेखित होगा। 3.राज्य के सभी मुख्य शहरों में इस अभियान को लेकर प्रेसवार्ता करनी होगी जिसकी संक्षिप्त जानकारी आपको बैठक के दौरान उपलब्ध करा दी जाएगी। उक्त बैठक में प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल प्रदेश संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय उचित शर्मा यूथ विंग के अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़कर जसवीर सिंग देवलाल नरेटी संत सलाम अनिल बघेल नरेंद्र दुग्गड़ शैलेश आहूजा शामिल हुए।


बटालियन पर नक्सली हमला, 2 घायल

सुकमा में कोरबा बटालियन पर नक्सली हमला…2 जवान घायल।


नीलमानी पाल


सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में कोरबा बटालियन के दो जवान घायल हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक, एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए जवान निकले थे। इसी दौरान पालोड़ी के पास पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल, घायल जवानों को रेस्कयू करने करने की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा सकता है। एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टी की है।


1 साल के भीतर, 3 भैंसों की गई जान

गरियाबंद। जिले के उदंती अभ्यारण में पहले जुगाडू, फ़िर श्यामू अब वंश वृद्धि करने वाली आशा की मौत हो गई है।एक साल के भीतर तीन राजकीय पशु की मौत से अभ्यारण्य प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात को अभ्यारण्य के रेस्क्यू सेंटर में आशा नामक मादा वनभैंसा की मौत हो गई है। तार से घिरे बाड़ा के मुख्य द्वार से लगभग 200 मीटर भीतर जंगल में ट्रेकरो ने आशा को मृत पाकर इसकी सूचना अफसरों को दिया है।डब्ल्यूटीआई से नियुक्त चिकित्सक आर पी मिश्रा ने इस मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि आशा उम्र दराज होने के कारण लंबे समय से बिमारी से ग्रसित थी। बीमारी का उपयुक्त इलाज भी जारी था। सूचना के बाद रायपुर से अभयारण प्रशासन के आला अफसर भी यहां पहुंचने वाले हैं। वहीं एक अन्य वन भैंसा प्रिंस भी बीमार चल रहा है। उसके आंखों में तकलीफ है, जिसका इलाज जारी है। आशा ने अब 7 नर वन भैंसों को जन्म दिया है। इसके अधिकतर संतान वन भैसा के रुप में विधमान है। मादा वन भैसा की मौत को लेकर वन विभाग चिंतित है। बता दें कि पिछले 10 माह के भीतर यह तीसरी मौत है।जुगाडू और श्यामू के बाद आशा की मौत ने राजकीय पशु की संख्या बढ़ाने चलाये जा रहे अभियान व उसमें फूंके जा रहे करोड़ों रूपये के खर्च पर सवाल खड़ा कर दिया है। साल भर पहले तक आशा ही एक मात्र मादा वन भैस थी। जिससे वंश वृद्धि के तरह तरह के प्रयोग किये जा रहे थे। हालांकि अभी आशा की चौथी संतान खुशी भी है, जो अभियान को आगे बढ़ाने में सहायक होगी। इसके अलावा आशा के क्लोन से तैयार बिपाशा भी है, जो हरियाणा के करनाल में मौजूद है।


योगी सरकार पर 'कांग्रेस का पलटवार'

लखनऊ। योगी सरकार के चौथे बजट पर कांग्रेस का योगी सरकार पर पलटवार। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का बड़ा बयान। महिला सुरक्षा के लिये मात्र 20 करोड़ का है बजट में प्रावधान। एसिड अटैक व रेप पीड़िता महिलाओ के लिये बजट में कोई सहायता राशी नही। यह बजट किसानों और युवाओं के साथ धोखा। इस बजट में भारी भरकम आकड़ो की है बाज़ीगरी। किसानों की आय दुगना करने की बात इस बजट में है छलावा। यह बजट किसानों के साथ  क्रूर मजाक और धोखा है।अनुदेशक और मदरसा शिक्षकों के लिए भी बजट में कुछ नही। भाजपा तीन वर्षों में गन्ने की मूल्य में मात्र 10 रुपये की वृद्धि कर पायी है।12.5 लाख पिछले 2 सालों में युवाओं की बेरोजगारी बढ़ी है। राजीव गांधी के द्वारा घोषित  नवोदय विद्यालय को खत्म करने की चल रही साज़िश। बजट में कृषि खाद बीज पानी और बिजली के दामो में कमी का कोई प्रावधान नही। कृषि के उपयोग के दामो में 50 प्रतिशत से अधिक हुई है अब तक वृद्धि। बजट में कृषि उत्पादित पर बोनस का प्रावधान नही। शिक्षा बजट में हुई है व्यापक कटौती शिक्षा बजट 2019-20 में कुल 48044 करोड़ की हुई थी घोषणा। इस बार शिक्षा बजट में सिर्फ 18633 करोड़ की ही करी गयी है घोषणा।


सीएए के समर्थन में तिरंगे के साथ पदयात्रा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के लाए गए सीएए, एनआरसी बिल के समर्थन में हिंदू क्रांति सेना विशाल पदयात्रा निकाली। पुराना बस स्टैंड से निकली यह यात्रा टीपी नगर चौक पहुच कर सभा मे परिवर्तित हो गई । 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकली यात्रा। सेना के जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि सीएए को लेकर कुछ लोग भ्रम की स्थिति निर्मित कर रहे हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले शरणार्थियों की पहचान के साथ ही देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी लाया है। इस बिल के समर्थन में हिंदू क्रांति सेना जनचेतना रैली के माध्यम से अलख जगा रही है। लगभग तीन हजार युवा पदयात्रा में शामिल होंगे। सभा के माध्यम से आम जनता को बिल से जुड़े तथ्यों के बारे में बताया जाएगा। लोगों में इस बिल को लेकर कुछ तत्व माहौल खराब करने की नीयत से भ्रांतियां फैला रहे हैं, जबकि सरकार बार-बार स्पष्ट कर चुकी है कि नागरिकता संशोधन कानून और भारत की नागरिकता से जुड़े विषय हैं। इसके साथ नागरिकता देने की बात कही जा रही है न कि लेने की। कुछ पार्टी विशेष के लोग वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।


टेंट हाउस संचालक पर 5 हजार का जुर्माना

कोरबा। नगर निगम के स्वच्छता महाअभियान के तहत वार्ड क्रमांक 17 पथर्रीपारा पहुंचे निगम आयुक्त राहुल देव शटर बंद सार्वजनिक मंच में टेंट हाऊस का सामान देखकर चौंक गए। उन्होंने राठौर टेंट हाऊस के संचालक को बुलाकर पूछा कि यह सार्वजनिक कार्यों के लिए बनाया गया है। सामान कैसे रखे हो। चॉबी कैसे मिल गया। संचालक ने कहा कि एक घंटे के भीतर सामान हटवा दूंगा। आयुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को 5 हजार रुपए जुर्माना वसूलने कहा। आयुक्त को बस्ती के भीतर नाली का निरीक्षण करने घर के भीतर घुसकर जाना पड़ा। कई लोगों ने नाली के रास्ते पर ही अपना मकान बना लिया है।
इसी तरह टीपी नगर में हॉटल व्यवसायी पर गंदगी फैलाने के लिए 2 हजार रुपए व खुले में कचरा फेंकने पर 2500 रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। निगम आयुक्त सोमवार सुबह 7 बजे पथर्रीपारा निरीक्षण करने पहुंच गए थे। उन्होंने नाली निर्माण के कार्य को देखा। ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। साथ ही पुराने नालियों को नया बनाने कहा। उनके साथ जोन कमिश्नर ए शर्मा, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, स्वास्थ्य अधिकारी वीके सारस्वत भी थे। वीआईपी रोड का पुल के पाइप जाम होने से बारिश के समय होने वाली समस्या को देखते हुए सीएसईबी प्रबंधन को इसकी सफाई करने कहा। निगम आयुक्त ने पथर्रीपारा बस्ती में सफाई को देखकर लोगों की सराहना की। इसके बाद आयुक्त एमपी नगर, शिवाजी नगर उद्यान, सफाई कर्मी कॉलोनी, रविशंकर शुक्ल नगर, कृष्णा नगर बस्ती में पहुंचकर सफाई का जायजा लिया।
तीन दिनों में निकला 84 टन कचरा, सड़क व नालियों की भी सफाई स्वच्छता महाअभियान के तहत तीन दिनों में 84 टन कचरा निकाला गया है। इससे सफाई पर ही सवाल उठने लगे हैं। 42 वार्डों में सफाई का ठेका 10 करो? में दिया गया है। ठेकेदार के कर्मी नालियों की सफाई नहीं करते हैं। इस दौरान नालियों व स?कों की भी सफाई की जा रही है। आयुक्त ने पैदल भ्रमण कर नियमित सफाई कराने कहा। कचरे का उठाव नहीं होने और नालियों की सफाई बंद होने के बाद भी ठेकेदारों को भुगतान किया जा रहा है।
कागज पर ही कर रहे कीटनाशक दवा का छिड़काव
नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन अधिकांश स्थानों पर छि?काव नहीं हो रहा है। इस वजह से मच्छर पनप रहे हैं। कई स्थानों में नालियां जाम मिली। मात्र विशेष अभियान के दौरान ही सफाई हो रही है। उगे घास व झाड़ी की सफाई की औपचारिकता ही निभाई जा रही है। सिविल विभाग भले ही साथ में है लेकिन कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।


पशुशाला में लगी आग, 4 पशु की मौत

संभल। रजपुरा क्षेत्र के जिया नगला में अचानक पशुशाला में आग लगने से 7 पशु जल गए जिसमें एक गाय सेट 4 पशुओ की मौत हो गई व तीन पशु 50 प्रसेंड जल कर घायल हो गए परिजनों का कहना है कि उनके पिता महेंद्र सिंह अपने घर में सो रहे थे रात्रि लगभग 10 बजे वहीं पर वनी पशुशाला में भयानक रूप से आग लगी देखी तो घबरा गए और उन्होंने सोर मचाना शुरू कर दिया जब तक ग्रामीण इक्कठे हुए तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया और 4 पशुओ की जल कर दर्दनाक मौत मर ने वाले पशुओं में एक गाय व तीन भैंस बताई जा रही है और तीन पशु बुरी तरह से जुलास परिजनों का कहना है कि 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।


सत्यवीर यादव


रुई की दुकान में लगी आग,मचा हड़कंप

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। पिलखुवा में रूई धुनने की मशीन में अचानक लगी आग से दुकानदारों में मचा हड़कंप हजारों का माल जलकर स्वाहा। आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड पिलखुवा का है जहां मार्केट की दुकानों के पीछे काफी समय से जाहिद पुत्र यासीन रजाई भरने का काम करता है खाली प्लॉट में रूई धूनने की मशीन लगा रखी है। मशीन के पास ही रुई का बोरा रखा हुआ था जाहिद पुत्र यासीन शाम के समय अपनी मशीन को बंद करके गया था जैसे ही सुबह आकर अपनी मशीन के पास पहुंचा तो वहां पर आग लगी हुई दिखाई दी देखते ही उड़े होश घंटों की मशक्कत के बाद आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। तथा आग के धुए से मार्केट के लोगों में हड़कंप मच गया आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली जाहिद ने बताया उसकी मशीन में अबसे पहले भी किसी ने आग लगा दी थी और अब की बार भी ऐसा ही हुआ फिलहाल थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है हजारों का माल जलकर हुआ स्वाहा।


ब्रांच मैनेजर ने मजदूर से की अभद्रता

अशोक त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ, क्षरिंकू सैनी रिपोर्टर


हापुड़। कोतवाली नगर दिल्ली रोड श्रीराम फाइनेंस कंपनी का मामला। पूर्व में बैंक कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता व धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की करी मांग,श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने की थी यूनियन बैंक कर्मचारी के साथ अभद्रता,पीड़ित बैंक कर्मचारी से की थी 25 हजार रुपयों की मांग पीड़ित ने लगाया मैनेजर पर आरोप,बैंक कर्मचारी ने पूर्व में श्री राम फाइनेंस कंपनी से कराई थी कार फाइनेंस,लोन को भुगतान के बाद भी पीड़ित को नही दिया नोड्यूज,पीड़ित लगातार 4 महीने से काट रहा था कंपनी के चक्कर,पीड़ित को मैनेजर भद्दी भद्दी गाली गलौज देकर भगाया,कई लोगो के साथ मैनेजर कर रखी है धोखाधड़ी,मैनेजर की खुलेआम गुंडागर्दी,प्रशासन का नही है कोई डर,राजनैतिक पार्टियों से बताया अपनी पहचान,प्रशासन को रखा तक पर,सूत्रों मिली जानकारी से पता चला है कि कई दिन पहले भी की थी पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत,परन्तु शिकायत होने के बाद भी मैनेजर की चल रही है।


अमित शाह होम नहीं 'हेट मिनिस्टर'

कोरबा। माकपा पोलित ब्यूरो मेंबर वृन्दा करात ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशान साधा। तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आई वृंदा करात मंगलवार को कोरबा पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा की। प्रेस वार्ता में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह होम मिनिस्टर नहीं हेट मिनिस्टर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश को केंद्र सरकार से सबसे बड़ा खतरा है। आज हमारे देश के चरित्र को बचाने का संघर्ष चल रहा । केंद्रीय मंत्री कानून के साथ नहीं बल्कि उद्योगपतियों के साथ खड़े हैं।


उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग को भी निजीकारण की दलदल में धकेला जा रहा। जीएसटी की मार व्यापारी झेल रहे हैं। वृन्दा करात ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बैलेट पेपर से गोली मारने वाले को करारा जवाब दिया है। प्रॉफिट वाले उद्योगों को भी बेचा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2 फीसदी क्रय शक्ति में गिरावट कम हुई है, इसके कारण रोजगार लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को दरकिनार करना यानी किसानों को गर्त में ढकेलना है।


किसान विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली विकास प्राधिकरण D.D.A. पीड़ित यमुना खादर के किसानों के साथ की पंचायत 


पंचायत मे किसानों से किया आने वाली 20 फरवरी को दिल्ली जंतर मंतर चलने का आह्वान, पंचायत को संबोधित करते हुए। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आगामी 20 फरवरी को दिल्ली जंतर किसानों की मांगों को लेकर किया जाएगा विशाल धरना प्रदर्शन होगा।


सचिन शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के समय से इस जगह पर खेती की जा रही है अगर डीडीए इस स्थान पर पर्यावरण सरक्षण के लिए पौधे लगाना चाहता है तो उसके लिए किसानों से जमीन लेने की जरूरत नहीं है इसके लिए वह किसानों को पौधे दे किसान खुद पौधारोपण कर उसका ख्याल रखेंगे इससे लाखों किसानों का परिवार  चलता है
 पूरे देश का किसान कर्ज मुक्त हो।
 स्वामीनाथन रिपोर्ट को पूरे देश में    सी टू के आधार पर लागू किया जाए।
 किसान आयोग का गठन जल्द से जल्द किया जाए
 वृद्धावस्था पेंशन पूरे देश में ₹5000 की जाए
 गन्ना किसानों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए
किसानों मांग पूरी नहीं की गई तो पूरे भारत में किसानों को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा
इस अवसर पर के जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने कहा गाजियाबाद से हजारों किसान 20 फरवरी को जंतर मंतर पर जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू जिला अध्यक्ष अमित कसाना  प्रदेश सचिव जितेंद्र कसाना उर्फ जीते विजयपाल कसाना  नवीन कसाना प्रवीण शर्मा मास्टर बलजीत सिंह पीतम सिंह बलवीर सिंह पंडित शोभाराम महावीर राजपाल किशोरी भूप सिंह चौधरी अनूप सिंह मथुरा प्रसाद आदि किसान उपस्थित रहे।


जनपद में डीएम ने लागू की धारा 144

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लागू


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अपर जिला मजिस्टेट, नगर श्री अशोक कुमार कनौजिया ने बताया है कि आगामी दिनों में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टमीडिएट बोर्ड परीक्षा/ सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0सी0 बोर्ड परीक्षाओं, उ0प्र0 लोक सेवा आयोग/कर्मचारी चयन आयोग/उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग आदि की प्रतियोगी परीक्षाएं तथा महाशिव रात्रि एवं होली का त्योहार सम्पन्न होगा। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विधि एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद प्रयागराज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 निषेधाज्ञा जारी की गयी है। यह निषेधाज्ञा दिनांक 17 फरवरी, 2020 से दिनांक 12 अप्रैल, 2020 तक प्रभावी रहेगा। आदेश के किसी भी उपखण्ड का उल्लघंन भा0द0वि0 की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।


मादक पदार्थों के विरुद्ध कसा शिकंजा

प्रयागराज पुलिस के हाथ पहुंचने लगे मध्य प्रदेश के गांजा तस्करों के पास
एमपी से आकर यूपी में नहीं कर पाएंगे काला कारोबार प्रयागराज पुलिस भेजेगी सलाखों के पीछे


मध्य प्रदेश रीवा से आकर उत्तर प्रदेश प्रयागराज 20 शातिर अपराधी करता था अवैध गांजा का काला कारोबार बारा पुलिस ने 1 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार


SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के आदेश का दिखा असर बारा थाना प्रभारी ने गांजा तस्कर को भेजा जेल
रीवा जिले के गांजा तस्कर को प्रयागराज बारा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के मार्गदर्शन में अवैध शराब गांजा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बारा थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही को मिली बड़ी कामयाबी। 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ रीवा जिला कचूर थाना चौराहा के रहने वाले अपराधी सतीश सिंह को किया गया। गिरफ्तार थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही द्वारा बारा थाना क्षेत्र में लगातार रात को पेट्रोलिंग करके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली जा रही है। साथ ही अवैध गांजा शराब अवैध खनन तस्करों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। जिससे अवैध खनन गांजा शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई जमुनापार गांजा तस्करों की कमर पूरी तरह टूट गई तो मध्य प्रदेश से गाजा तस्कर आकर बारा थाना क्षेत्र में काला कारोबार करना चाहते थे। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली ग्राम लोहगरा शिव मंदिर के पास 1 अभियुक्त हाथ में बैग लिए संदिग्ध दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही फौरन बारा थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही उपनिरीक्षक अजीत सिंह कांस्टेबल विपिन बिहारी कांस्टेबल सुमित कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही अपराधी को धर दबोचा। अपराधी सतीश सिंह के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद करके जेल भेज दिया गया। बारा थाना क्षेत्रवासी पूर्ण तरह थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही अपनी ईमानदार निष्पक्ष कार्यप्रणाली से सुर्खियों में हैं। यमुनापार  का पहला बारा थाना ऐसा है जो लगातार एक महीने में ताबड़तोड़ गांजा तस्करों खिलाफ कार्रवाई की गई। भारी मात्रा में पकड़े गए अवैध गांजा।
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


अधेड़ विधवा से किया सामूहिक दुष्कर्म

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी थाना की पुलिस ने गैंगरेप के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक विधवा के साथ गैंग रेप किया है। इतना ही नहीं आरोप है कि बचाने गए पीड़िता के परिवार वालों के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 फरवरी को एक 45 वर्षीय विधवा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, रात करीब 8 से 10 बजे के दौरान गांव के ही विजय नगेशिया, माघु नगेशिया और छेबला पहुंचे और घर का दरवाजा खोलकर भीतर आ गए। फिर जान से मारने की धमकी देकर महिला को जबरन घर से बाहर निकाल कर कुछ दूर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, घर में मौजूद पीड़िता के परिवार के लोग जब पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया।


पुलिस में दर्ज शिकायत के मुता​बिक, आरोपियों ने घटना के संबंध में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी। इससे डरी सहमी महिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था, तब वो सोमवार 10 फरवरी को गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई। इसके बाद 11 फरवरी को महिला ने सामरी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट पर सामरी पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। पुलिस ने दो आरोपी विजय नगेशिया माधु नगेशिया को अम्बिकापुर से गिरफ्तार।


यमन में हवाई हमला, 32 के छितडे उड़े

साना। सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना द्वारा किये गये हवाई हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं। यमन के विद्रोही समूह द्वारा संचालित एक न्यूज चैनल ने यह जानकारी दी। यमन के उत्तरी प्रांत अल-जावफ में आज सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसमें अब तक 32 लोग मारे गए। मारे गए लोग दुर्घनाग्रस्त लड़ाकू विमान टोनार्डो को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। वहीं कई एक्सपेर्ट मानते हैं कि ये हमले भी अमेरिका के इशारे पर किए गए हैं। जिनमे जानें मानें राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार योगेश त्रिपाठी कहते हैं, इसके पीछे का मुख्य कारण सऊदी अरब पर बढ़ता हुआ दबाव ही है, ये सब अमेरिकी तेल कंपनी पर हमले के बाद शुरू हुआ था। 


इसी दौरान सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसके कारण ये लोग मारे गये। चैनल ने बताया कि टोनार्डो सऊदी की गठबंधन वाली सेना का लड़ाकू विमान था, जिसे हौती विद्रोहियों ने मिसाइल से शुक्रवार को मार गिराया था। वहीं अमेरिका की मिली मौन सहमति के बाद से इज़राइल ने सीरिया पर 3मिसाइल गिराई जिसके बाद से वहाँ अफरातफरी का माहौल है, इस हमले मे कई सैनिको की मौत हो गई है, जबकि अब तक इसकी ज़िम्मेदारी इज़राइल ने भी नहीं ली है।


न्यूजीलैंड-भारत में टेस्ट सीरीज का ऐलान

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के सिलेक्टर्स ने सोमवार को 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की। बोल्ट को पिछले साल दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हाथ में चोट लग गई थी। चोट के कारण ही बोल्ट भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। बोल्ट अब हाथ की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की भी 13 सदस्यीय टीम में वापसी हुई वहीं, चोटिल लोकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमीसन टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। जैमीसन को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 फरवरी से वेलिंग्टन में होगा वहीं, दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा।


न्यूजीलैंड टेस्ट टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, हैनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग।


8 वर्षीय मासूम से 16 ने किया गैंगरेप

चेन्नई। एक आठ साल की लड़की की गुरुवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है जिसके साथ कुछ रिश्तेदारों सहित 16 लोगों ने रेप किया था। ये मामला चेन्नई के विलुपुरम का है। पुलिस का कहना है कि लड़की कुछ दिनों से पेट दर्द और बुखार से जूझ रही थी। लेकिन पुलिस ने लड़की की मौत के मामले में सीआरपीसी की धारा 174 (संदिग्ध स्थितियों में मौत) के तहत मामला दर्ज किया है।


क्लास 3 में पढ़ने वाली लड़की अपनी मां, बड़ी बहन, सौतेले पिता और सौतेले भाई के साथ रहती थी। गुरुवार की रात को जब बाथरूम में गई तो लौटी नहीं। बाद में मां ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो वह अचेत पड़ी थी। हॉस्टिपल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। 2017 में लड़की की मां पति से अलग हो गई थी और चेन्नई चली गई थी। इस दौरान उसने दो बेटियों को रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया था।


चेन्नई जाने के एक साल बाद लड़की की मां जब लौटी थी तो उन्हें पता चला कि बेटियों के साथ यौन शोषण और रेप किया गया है। इसके बाद महिला बेटियों को लेकर पडुचेरी चली गई और एक स्कूल में दाखिला करा दिया। स्कूल में एक लड़की जब अचानक बेहोश हो गई तो उसे हॉस्पिटल ले जाया गया था। इसी के बाद लड़की के साथ रेप का खुलासा हुआ। तब पता चला था कि लड़की के साथ कुछ रिश्तेदारों सहित कुछ लोगों ने 2 सालों तक रेप किया।


चाइल्ड हेल्पलाइन के निर्देश पर लड़की की मां ने तिंडिवनम में 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की थी और 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में नौकरी मिलने पर मां बेटी के साथ चेन्नई आ गई थी।


बीमार कुत्ते की किस्मत, पहुंचा अमेरीका

भारतीय साहू


नई दिल्ली। ऐसी किस्मत को इंसान तरसते हैं जैसी दिल्ली की गलियों में घूमती इस कुत्ते को मिली बीमारी की वजह से इसकी मौत होने वाली थी। लेकिन सही समय पर एक अमेरिकी महिला ने इसका इलाज कराया और फेसबुक के माध्यम से इसकी तस्वीर शेयर की। यह कुत्ता इतना लकी है कि इसे 14 फरवरी को फ्लाइट से अमेरिका ले जाया गया ।जहां एक अमेरिकन फैमिली ने गोद ले लिया है। कुत्ते को अमेरिका भेजने में लगभग 60 हजार रुपए का खर्च आया है। दर असल दिल्ली के राजौरी गार्डन में यह कुत्ता बीमार और लाचार पड़ा हुआ था। अपनी मां से मिलने दिल्ली आई वीनस कौर मुल्तानी की नजर इस बीमार कुत्ते पर पड़ी तो उन्होंने इलाज कराया साउथ एक्स दिल्ली में पशुओं की डॉक्टर प्रेमलता चौधरी ने इस कुत्ते की मेडिकल रिपोर्ट तैयार की।


इस रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ते को सभी वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं और अब यह किसी बीमारी से पीड़ित नहीं है फिर एनआरआई दंपती ने शपथपत्र पर हस्ताक्षर किए कि वे विदेश में कुत्ते का पूरा खयाल रखेंगे।14 फरवरी को प्लेन में बिठाकर इस कुत्ते को अमेरिका ले जाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में बहादुरगढ़ की संस्था गार्डियन ऑफ एंजेल्स ने सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाया। इलाज कराने से लेकर गोद लेने तक की प्रक्रिया में इसी संस्था ने मध्यस्थता की।


टाटा की योजना, छोटे शहरों में डीलरशिप

नई दिल्ली। कार बाजार में लंबी अवधि के लिए 10 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा करने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स ने एक नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत कंपनी छोटे शहरों में डीलरशिप खोलने के लिए तेल विक्रेताओं के साथ सांझेदारी कर रही है।


इसके तहत पैट्रोल पंपों के जरिए कारों की बिक्री की जाएगी। टाटा मोटर्स के हैड ऑफ मार्कीटिंग  विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इनको अंदरूनी तौर पर इमेजिंग मार्केट आउटपुट कहा जा सकता है। इन शोरूम पर 1 या 2 छोटी कार दिखाई देंगी। इसके अलावा शहर के हिसाब से पॉपुलर कारों को भी इन शोरूम पर दिखाया जाएगा।


श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी अपनी इस योजना के तहत अब तक 400 आऊटलैट स्थापित कर चुकी है। दरअसल मेट्रो शहरों में पारंपरिक शोरूम स्थापित करने में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च आता है।


छोटे शहरों में पेट्रोल पंपों पर शोरूम स्थापित करने से इस लागत में कमी आएगी और डीलरों को कम निवेश करना होगा। अन्य कार निर्माता कंपनियों ने भी छोटे डीलरशिप खोलने की घोषणा की है। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी किसी समझौते की घोषणा नहीं की है।


एक्सप्रेस-वे पर हादसा 6 लोगों की मौत

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बिहार परिवहन निगम की बस और एसयूवी के बीच हुयी भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। एक्सप्रेस वे पर रविवार रात भी एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े 12 बजे मकनपुर कस्बे के पास यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार जा रही तेज रफ्तार वाल्वो बस एसयूवी से टकरा गयी और पुल की रेलिंग तोड़ कर नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी। इस हादसे में एसयूवी के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार सभी पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल बस चालक की भी मृत्यु हो गयी।


सूत्रों ने बताया कि बस में सवार करीब 15 यात्रियों को भी चोटें आयी हैं लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार हादसे के समय बस की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा थी जिस पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर तोड़ती हुयी फर्राटा भर रही एसयूवी से टकरा गयी। बस गाजियाबाद से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।


मरने वालों की पहचान सनी (35), मुकेश (40), रामशंकर (45) और सुरजीत (33) के तौर पर की गयी है जबकि दो अन्य की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। एसयूवी दिल्ली निवासी सुनीता सिंह के नाम पंजीकृत है। सूत्रों ने बताया कि हादसे की भयावता का अंदाजा यूं भी लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद एसयूवी के एयरबैग खुल गये थे लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी। बस चालक के शव की पहचान की जा रही है।


तेंदुलकर को लारियस स्पोर्टिंग मूवमेंट अवार्ड

बर्लिन। भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने लॉरेस स्पोर्टिग मूमेंट अवार्ड अपने नाम किया है। भारत ने साल 2011 में 28 साल बाद क्रिकेट विश्व कप जीता था और यह विश्व कप सचिन का आखिरी विश्व कप था। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को अपने कंधों पर उठा लिया था, इसी पल को बीते 20 साल में लॉरेस स्पोर्टिग मूमेंट यानि लॉरेस सर्वश्रेष्ठ पल का अवार्ड मिला है।


सचिन का सपना था कि वह विश्व कप टीम का हिस्सा बनें। 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप के फाइनल में हालांकि उनका यह सपना टूट गया था। रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली आस्ट्रेलिया ने फाइनल में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारत को मात दी थी। लेकिन भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में सचिन के घर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को हरा खिताब अपने नाम किया था। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने 46 साल के सचिन को यह अवार्ड सौंपा।


सचिन ने अवार्ड मिलने के बाद कहा, “यह अविश्वसनीय है। विश्व कप जीतने की भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कितनी बार ऐसा होता है कि किसी टूर्नामेंट में अलग-अलग तरह के विचार निकल कर सामने आते हैं। बहुत कम होता है कि पूरा देश एक साथ मिलकर जश्न मनाए।” उन्होंने कहा, “यह बताता है कि खेल कितनी बड़ी ताकत है और ये हमारी जिंदगी पर क्या जादू करता है। अभी भी जब मैं उस पल को देखता हूं तो यह मेरे साथ ही रहता है।”


खिलाड़ी हीरोइन के कान में कॉकरोच

मुंबई। बिग बॉस-13 के खत्म होते ही अब फैंस को एक और रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी-10 (Khatron Ke Khiladi-10) का इंतेजार है, इस बार भी इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले है। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के लिए खतरा भी दोगुना होने वाला है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस शो की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) के कान में एक टास्क केदौरान कॉकरोच घुस जाता है। हालांकि ये एपीसोड कब टेलीकॉस्ट होगा ये स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कान में कॉकरोच घुसने के बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा और डॉक्टर ने फिर कॉकरोच को बाहर निकाला।


कौन-कौन होंगे इस सीजन में


खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में इस बार करण पटेल उर्फ रमन भल्‍ला के रोल से चर्चा में आए ऐक्‍टर होंगे। हाल ही में सीरियल ‘ये है मोहब्‍बतें’ को छोड़ दिया क्‍योंकि इसके कारण वह खतरों के खिलाड़ी के लिए डेट्स नहीं दे पा रहे थे। वहीं खूबसूरत ऐक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना जो कि आखिरी बार ‘नागिन 3’ और ‘कयामत की रात’ में नजर आई थीं भी होंगी।


‘विष या अमृत सितारा’ में दिख चुकीं ऐक्‍ट्रेस अदा खान खतरों के खिलाड़ी से नॉन-फिक्‍शन जॉनर में डेब्‍यू करेंगी। अमृत भी खतरों के खिलाड़ी का हिस्‍सा होंगी और वह शो के बाकी कंटेस्‍टेंट्स को टक्‍कर देती नजर आएंगी, वह इन दिनों मराठी टीवी शो जीव लागा में स्‍वप्‍निल जोशी के ऑपोजिट नजर आती हैं। इसके अलावा तेजस्‍वी प्रकाश के शो ‘पहरेदार पिया की’ ने 2017 में उस वक्‍त सुर्खियां बटोरी थीं जब ऐक्‍ट्रेस को 10 साल के बच्‍चे के साथ शादी करते दिखाया गया था। वह भी इस शो में नजर आएंगे। इसके अलावा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर बलराज को भी शो में लाया जा रहा है, उन्होंने कमीडियन भारती सिंह ने अपने पति हर्ष के साथ पिछले सीजन में कॉमिडी का तड़का लगाया था। डांसर से कोरियोग्राफर बने पुनीत पाठक ने खतरों के खिलाड़ी का 9वां एडिशन जीता था, इस साल मेकर्स ने उनके दोस्‍त धर्मेश का पार्टिसिपेंट बनाया है। वहीं शिविन जो कि आखिरी बार ‘इंटरनेट वाला लव’ में नजर आए थे, इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं, अब वह भी कन्‍फर्म कंटेस्‍टेंट्स में से एक हैं। इसके अलावा रानी चटर्जी भी खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगी। बता दें, रानी भोजपुरी इंडस्‍ट्री की टॉप ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। इसके अलावा आरजे मलिष्‍का कई रिऐलिटी शोज और फिल्‍मों में स्‍पेशल गेस्‍ट के तौर पर नजर आ चुकीं पॉप्‍युलर आरजे मलिष्‍का भी रोहित शेट्टी के शो में दिखेंगी।


भूपेश ने जनरल असेंबली का भ्रमण किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका प्रवास के दौरान आज न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के साथ वहां विभिन्न राजनयिकों से मुलाकात कर संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यप्रणाली और भारत के स्थायी मिशनों पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी साथ थे।


रेलवे को झटका स्टेशनों पर वाई-फाई बंद

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे और करोड़ों यात्रियों को Google ने बड़ा झटका दिया है। बड़ा झटका इसलिए क्योंकि अब गूगल ने देश के 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों में फ्री वाई-फाई की सुविधा बंद करने की बात कही है। इसका मुख्य कारण यह है कि अब 4G डाटा काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाता है, गूगल के एक अधिकारी ने कहा है कि ऐसे में फ्री वाई-फाई प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं रह जाती है। आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए Google ने भारतीय रेलवे के साथ काम किया था।


Google में VP के सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग में लिखा है कि लोगों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करना पहले से आसान और सस्ता हो गया है। खासतौर से भारत में, जहां दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2019 में टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कहा था कि पिछले पांच वर्षों में मोबाइल डाटा की कीमतों में 95 फीसद की गिरावट आई है। मौजूदा समय की बात करें तो भारतीय यूजर्स औसतन 10 जीबी डाटा प्रति महीने इस्तेमाल करते हैं।



आपको बता दें कि Google ने इस सर्विस को Railway Station पर वर्ष 2015 में लॉन्च किया था, यह पार्टनरशिप भारतीय रेलवे, Railtel और Google के बीच कई गई थी.


समाधान न होने पर विभाग देगा मुआवजा

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मुआवजा प्रावधान को किया लागू


लखनऊ। यूपी के विद्युत उपभोक्ताओं को समस्या के समाधान ना होने पर मिलेगा मुआवजा। विद्युत नियामक आयोग के स्टैंडर्ड ऑफ परफॉर्मेंस रेगुलेशन 2019 की अधिसूचना जारी ब्रेकडाउन, केबल फॉल्ट, ट्रांसफॉर्मर, नया कनेक्शन, मीटर रीडिंग, लोड घटना अथवा बढ़ना का समय निर्धारित विद्युत समस्या समाधान न होने पर मुआवजा देने वाला यूपी पहला राज्य बना। निर्धारित समय में विद्युत समय समस्या का समाधान न होने पर देना होगा मुआवजा। विद्युत कंपनियों को समय से सेवा ना देने पर उपभोक्ता को देना होगा मुआवजा। उत्तर प्रदेश के करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर विद्युत नियामक आयोग ने समस्या के समाधान और मुआवजा वितरण के लिए भी मॉनिटरिंग का दिया आदेश।


फेलः शिक्षकों की हड़ताल का बड़ा असर

पटना। बिहार में नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। नियोजित शिक्षकों ने स्कूल में पठन-पाठन कार्य के साथ ही मैट्रिक परीक्षा का भी बहिष्कार कर दिया है। हालांकि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को विफल कराने में जुटी है। सरकार का दावा है की शिक्षकों के हड़ताल से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. सरकार का पत्र हीं दावे को झुठला रहा है। मधेपुरा के मध्यान्ह भोजन योजना कार्यालय के पत्र ने सरकार के दावे की पोल खोल कर रख दी है। मधेपुरा मध्यान भोजन योजना समिति ने एमडीएम बनाने वाली कंपनी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इस जिले के कुल 74 विद्यालयों को इस एजेंसी के द्वारा पका-पकाया खाना आपूर्ति कराया जा रहा है। 17 फरवरी 2020 को 25 विद्यालयों के द्वारा खाना प्राप्त किया गया एवं 49 विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नहीं होने एवं विद्यालय के शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण भोजन विद्यालय से लौटा दिया गया है ,जिससे काफी मात्रा में भोजन बर्बाद हो गया। हड़ताल अवधि तक संबंधित प्रखंड के प्रखंड साधन सेवियों का दायित्व होगा कि वे अपने स्तर से एजेंसी से संबंध स्थापित कर भोजन पकाने से पूर्व अपने प्रखंड के विद्यालयों की संख्या एवं नाम से उनको अवगत कराना सुनिश्चित करें। प्रधानाध्यापक 1 दिन पूर्व अनुमान के आधार पर भोजन की आवश्यकता प्रखंड साधन सेवी को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।


बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षक समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर 17 फऱवरी से हड़ताल पर चले गए हैं। बिहार सरकार ने हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। आँदोलनकारी शिक्षकों को बर्खास्त करने का भी आदेश जारी किया गया है। बावजूद इसके नियोजित शिक्षक संघ पीछे हटने को तैयार नहीं है। शिक्षक संघों का दावा है कि हड़ताल पूरी तरह से सफळ है और करीब 75 हजार विद्यालयों  में पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित है।


हेड कॉस्टेबल में चार परिजनों को मारा

पंजाब : हेड कांस्टेबल ने परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या की


विकास


चंडीगढ़। पंजाब के एक गांव में संपत्ति विवाद के कारण अपनी सर्विस राइफल एके 47 से एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने पत्नी सहित परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हेड कांस्टेबल, जो दंगा-रोधी दस्ते का हिस्सा है, को पहले अपनी सर्विस राइफल से हवा में फायरिंग के लिए निलंबन का सामना करना पड़ा है।


पत्नी के अलावा कुलविंदर सिंह ने रविवार को मोगा जिले के धरमकोट उपमंडल के सैद जलालपुर गांव में अपने ससुराल के तीन सदस्यों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।


पुलिस ने बताया कि आरोपी का अपने ससुराल वालों के साथ संपत्ति का विवाद था। झगड़े के बाद, उसने गोली चला दी, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। कुलविंदर सिंह ने अपने साले की बेटी जसप्रीत कौर (10) पर भी गोली चलाई, जो गोली लगने से घायल हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान उसकी पत्नी राजविंदर कौर, बहनोई जसकरन सिंह, भाभी इंद्रजीत कौर और सास सुखविंदर कौर के रूप में हुई है।


केजरीवाल ने जनता को किया आश्वस्त

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि शहर के लिए बसों को खरीदने में आ रही बाधा समाप्त हो गई है और बसों का यहां आना शुरू हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां बसों की कोई कमी नहीं होगी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “इसमें समय लगा।


लेकिन हम सभी बाधाओं से उबर पाने में सफल रहे। इसलिए, बसों का आना शुरू हो गया है। मैं सभी दिल्लीवासियों को आश्वस्त करता हूं कि अब फिलहाल बसों की कोई कमी नहीं होगी।” शहर में सार्वजनिक बसों की संख्या छह हजार तक पहुंच गई है। पिछली आप सरकार को शहर में बसों की कमी की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।


युवाओं को प्रशिक्षण, ₹1500 प्रति माह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज चौथा बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में   5 लाख 12 हजार 860 करोड़ का बजट पेश किया। सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए ये पंक्तियां पढ़ीं, ‘गैर परों से उड़ सकते हैं, हद से हद की दीवारों तक, अंबर तक तो वही उडे़ंगे, जिनके अपने पर होंगे।’सुरेश खन्ना ने बेहतर कानून व्यवस्था के लिये अपनी सरकार की नीयत को भी सराहते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में अपराध में कमी आयी है, जो एक बड़ी सफलता है।


लाइव अपडेट-


-शिक्षा प्रोत्साहन के लिए 1200 करोड़
-मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ 1500 प्रति माह
-उत्तर प्रदेश में 3 नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
-राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए 4 हजार करोड़
-डिफेंस कॉरिडोर के लिए एमओयू
-अग्निशमन के लिए 10 करोड़ का बजट


-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति में शार्ट टॉपर छात्राओं को लैपटॉप
-डिप्लोमा सेक्टर में प्रवेश परीक्षाओं में चुने जाने वाले 300 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप


-स्वच्छ भारत मिशन के लिए 5791 करोड़ का बजट
-पाइप पेय जल योजना को 3300 करोड़
-पिछड़े वर्ग की छात्रवृति लिए 1 हजार 135
-राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज के लिए 458 करोड़
-पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 1357 करोड़
-पीजीआई के लिए 820 करोड़


-तलाकशुदा महिला के लिए पेंशन की व्यवस्था
-दिव्यांग पेंशन योजना के लिए 621 करोड़
-सांस्कृतिक केंद्र के लिए 180 करोड़ का बजट
-साइबर क्राइम के लिए 3 करोड़
-ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के लिए 309 करोड़
-दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए 900 करोड़ की व्यवस्था
-राष्ट्रीय कृषि बाजार के लिए 1 हजार 483 करोड़ का बजट
-तुलसी स्मारक भवन के लिए 10 करोड़
-मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए 919 करोड़ का प्रावधान
-राजकोषिय घाटा 53 हजार 195 करोड़ अनुमानित


-लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल की स्थापना के लिए 50 करोड़
-मनरेगा की विभिन्न योजनाओं के तहत 4800 करोड़
-अटल आवासीय योजना के लिए 270 करोड़ रुपये
-एसजीपीजीआई के लिए 820 करोड़ रुपये
-ग्रामीण मार्गों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए 2305 करोड़
-राज्य सड़क निधि के लिए 1 हजार करोड़ रुपये
-वाराणसी में संस्कृति केंद्र के लिए 180 करोड़ की व्यवस्था
-पर्यटन इकाई के प्रोत्साहन के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था
-गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़


-गांवों में जलजीवन मिशन के लिए 3000 करोड़
-आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़ का बजट
-कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ का बजट
-गोरखपुर, अन्य शहरों में मेट्रो के लिए 200 करोड़ का बजट


-काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़
-सेफ सिटी के लिए 97 करोड़ का बजट
-डिफेंस कॉरिडोर के लिए एमओयू
-कैंसर संस्थान के लिए 187 करोड़
-प्रधानमंत्री मातृ योजना के लिए 291 करोड़ का बजट
-निराश्रित महिलाओं को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन


-नई योजनाओं के लिए 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख का बजटराज्य़ नीति आयोग का गठन
-जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़
-अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़
-एक ट्रीलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
-पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए 122 करोड़


-पुलिस फॉरेंसिक के लिए 20 करोड़
-विधि विज्ञान लैब के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
-हर जिले में युवा हब बनाने के लिए 50 करोड़ का बजट
-कन्या सुमंगला योजना के लिए 1,200 करोड़


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-192 (साल-01)
2. बुधवार, फरवरी 19, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:56,सूर्यास्त 06:06
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...