मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

अमित शाह होम नहीं 'हेट मिनिस्टर'

कोरबा। माकपा पोलित ब्यूरो मेंबर वृन्दा करात ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशान साधा। तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आई वृंदा करात मंगलवार को कोरबा पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा की। प्रेस वार्ता में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह होम मिनिस्टर नहीं हेट मिनिस्टर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश को केंद्र सरकार से सबसे बड़ा खतरा है। आज हमारे देश के चरित्र को बचाने का संघर्ष चल रहा । केंद्रीय मंत्री कानून के साथ नहीं बल्कि उद्योगपतियों के साथ खड़े हैं।


उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग को भी निजीकारण की दलदल में धकेला जा रहा। जीएसटी की मार व्यापारी झेल रहे हैं। वृन्दा करात ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बैलेट पेपर से गोली मारने वाले को करारा जवाब दिया है। प्रॉफिट वाले उद्योगों को भी बेचा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2 फीसदी क्रय शक्ति में गिरावट कम हुई है, इसके कारण रोजगार लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को दरकिनार करना यानी किसानों को गर्त में ढकेलना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...