मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

योगी सरकार पर 'कांग्रेस का पलटवार'

लखनऊ। योगी सरकार के चौथे बजट पर कांग्रेस का योगी सरकार पर पलटवार। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का बड़ा बयान। महिला सुरक्षा के लिये मात्र 20 करोड़ का है बजट में प्रावधान। एसिड अटैक व रेप पीड़िता महिलाओ के लिये बजट में कोई सहायता राशी नही। यह बजट किसानों और युवाओं के साथ धोखा। इस बजट में भारी भरकम आकड़ो की है बाज़ीगरी। किसानों की आय दुगना करने की बात इस बजट में है छलावा। यह बजट किसानों के साथ  क्रूर मजाक और धोखा है।अनुदेशक और मदरसा शिक्षकों के लिए भी बजट में कुछ नही। भाजपा तीन वर्षों में गन्ने की मूल्य में मात्र 10 रुपये की वृद्धि कर पायी है।12.5 लाख पिछले 2 सालों में युवाओं की बेरोजगारी बढ़ी है। राजीव गांधी के द्वारा घोषित  नवोदय विद्यालय को खत्म करने की चल रही साज़िश। बजट में कृषि खाद बीज पानी और बिजली के दामो में कमी का कोई प्रावधान नही। कृषि के उपयोग के दामो में 50 प्रतिशत से अधिक हुई है अब तक वृद्धि। बजट में कृषि उत्पादित पर बोनस का प्रावधान नही। शिक्षा बजट में हुई है व्यापक कटौती शिक्षा बजट 2019-20 में कुल 48044 करोड़ की हुई थी घोषणा। इस बार शिक्षा बजट में सिर्फ 18633 करोड़ की ही करी गयी है घोषणा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...