गोवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गोवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

सीएम ने 26,765 करोड़ रुपये का बजट पेश किया

सीएम ने 26,765 करोड़ रुपये का बजट पेश किया 

इकबाल अंसारी 
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 26,765 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष बजट पेश किया। जिसमें कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है। वित्त मंत्रालय का भी दायित्व संभालने वाले सावंत ने कहा कि राजस्व अधिशेष 1,720 करोड़ रुपये है जबकि सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 13.87 प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है।
इसकी प्रति व्यक्ति आय 7.64 लाख रुपये होगी। सावंत ने उन आवासीय इकाइयों के लिए एकमुश्त माफी योजना की भी घोषणा की, जो अवैध रूप से होम स्टे, होटल और रेस्तरां के रूप में संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में गोवा को केंद्र से वित्तीय सहायता के रूप में 750 करोड़ रुपये मिले और इसके 2024-25 में बढ़कर 1,506 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि समाज कल्याण योजनाओं, ऋण चुकाने और बुनियादी ढांचे के विकास जैसी वित्तीय देनदारियों के बावजूद राज्य सरकार ने पिछले वित्त वर्षों में नागरिकों पर अतिरिक्त कर का बोझ नहीं डाला है। सावंत ने कहा, “हमने राजस्व प्राप्ति संबंधी अनियमितताओं पर लगाम लगाने और विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन अपनाकर अपने वित्त में सुधार किया है।
इस वित्त वर्ष के लिए भी कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है।” उन्होंने कहा कि ऐसे कई अवकाश और लाइसेंस समझौते हैं (सरकारी और निजी पक्षों के बीच) जिनका नवीनीकरण नहीं किया जाता है, जिसके कारण राजस्व चोरी होती है। इसे रोकने के लिए राज्य सरकार ऐसे समझौतों के लिए एक नियम लाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, भू-राजस्व और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के लिए शुल्क में वृद्धि करते समय यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती गई है कि लोगों पर इसका असर न पड़े।

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहली यात्री उड़ान उतरी

अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहली यात्री उड़ान उतरी

इकबाल अंसारी 

पणजी। पणजी स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को सुबह पहली यात्री उड़ान उतरी। जिसके साथ ही गोवा में नवनिर्मित हवाईअड्डे का औपचारिक क्रियान्वयन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि यह राज्य और केंद्र सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। हैदराबाद से 179 यात्रियों को लेकर इंडिगो की उड़ान उत्तरी गोवा के मोपा में स्थित नए हवाईअड्डे पर सुबह नौ बजे पहुंची।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया, ''हैदराबाद से आई इंडिगो की उड़ान सुबह नौ बजे उत्तरी गोवा जिला के मोपा में स्थित नए हवाईअड्डे पर उतरी।'' केंद्रीय मंत्री और उत्तरी गोवा से सांसद श्रीपद नाईक, मुख्यमंत्री सावंत और गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने हवाईअड्डे की टर्मिनल इमारत में यात्रियों का स्वागत किया। पर्यटकों का स्वागत करने के लिए हवाईअड्डे के बाहर बैंड की प्रस्तुति की गई। गोवा में दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हो गए हैं। नया हवाईअड्डा दक्षिणी गोवा स्थित दबोलिम हवाईअड्डे से लगभग 50 किलोमीटर दूर है, जो भारतीय नौसेना के एयर स्टेशन आईएनएस हंस में है। मुख्यमंत्री सावंत ने हवाईअड्डे के बाहर संवाददाताओं से कहा, ''यह राज्य और केंद्र की सरकारों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आज से गोवा में दो हवाईअड्डे हैं।''

सावंत ने कहा कि नए हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को 11 उड़ानें आएंगीं। सूत्रों ने बताया कि इस हवाईअड्डे से जाने वाली यह पहली उड़ान रही। नाइक और खौंटे ने इंडिगो की एक अन्य उड़ान से हैदराबाद जा रहे यात्रियों को प्रतीकात्मक डमी बोर्डिंग पास दिए। उन्होंने कहा कि नए हवाईअड्डे से राज्य के पर्यटन उद्योग को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 दिसंबर 2022 को नए हवाईअड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया था। हवाईअड्डे का नाम पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि मोपा हवाईअड्डे का पहला चरण 2,870 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है और इससे हर साल लगभग 44 लाख लोग यात्रा करेंगे।

यह हवाईअड्डा टिकाऊ बुनियादी ढांचे की थीम पर बनाया गया है और इसमें सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित इमारतें, रनवे पर एलईडी लाइटें, वर्षा जल संरक्षण की सुविधा, रीसाइकिलिंग सुविधा के साथ ही अत्याधुनिक मलजल उपचार संयंत्र व अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं।, मुख्यमंत्री सावंत ने बताया बड़ी उपलब्धि है।

रविवार, 22 मई 2022

पेड़ से टकराईं कार, 3 की मौंत, 1 घायल

पेड़ से टकराईं कार, 3 की मौंत, 1 घायल  

इकबाल अंसारी 
पणजी। गोवा के मापुसा में रविवार को एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बेलगाम निवासी अंगोलकर (28), रोहन गडग (26) तथा सनी अंवेकर (31) के तौर पर हुई है। 
पुलिस के मुताबिक इन सभी की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि विशाल कारेकर (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बामबोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

संगठनों के साथ गठबंधन करेगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी

पणजी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए इस दिवाली तक अन्य राजनीतिक संगठनों के साथ गठबंधन करेगी। सरदेसाई ने दक्षिण गोवा जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र फतोरदा में जारी नवरात्रि उत्सव के अवसर पर रविवार शाम एक सभा को संबोधित करते हुए राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अन्य विपक्षी दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की अपील पर ध्यान देने की अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य से बच रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से उनकी पार्टी भाजपा को चुनौती देने और हराने के लिए एकीकृत ‘टीम गोवा’ बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम दूसरों की अक्षमता और निर्णय न लेने के कारण हमेशा के लिए हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते और समय बर्बाद नहीं कर सकते।
जीएफपी प्रमुख ने कार्यक्रम के बाद ट्वीट किया कि हम अपने भीतर की ‘दुर्गा’ को जगाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि गोवा इस दिवाली एक नया सवेरा देखे। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में जीएफपी के तीन विधायक हैं। उसने 2017 में राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर का समर्थन किया था, लेकिन 2019 में पर्रिकर के निधन के बाद जीएफपी मंत्रियों को वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।

बुधवार, 11 अगस्त 2021

चुनाव: लगाईं जा रहीं अटकलों को खारिज किया

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तटीय राज्य में जल्दी विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर लगायी जा रही अटकलों को बुधवार को खारिज कर दिया। राज्य में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के मंगलवार को राज्यव्यापी अभियान शुरू करने के बाद जल्दी विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। सावंत और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावडे अगले पखवाड़े में राज्य का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने पणजी में पत्रकारों से कहा, ”जल्दी चुनाव कराने की कोई संभावना नहीं है। चुनाव अगले साल फरवरी में समय पर होंगे न कि उससे पहले।” राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के अभी 27 विधायक हैं। जबकि विपक्षी दल कांग्रेस के पांच विधायक हैं। इसके अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन विधायक, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और राकांपा के एक-एक विधायक के अलावा सदन में तीन निर्दलीय विधायक हैं।

सोमवार, 24 मई 2021

गोवा: दसवीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया

रमेश पाल   

पणजी। कोरोना संक्रमण के बीच अधर में लटकी परीक्षाओं को लेकर गोवा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गोवा सरकार ने कोरोना संकट के बीच कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला ले लिया है। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 25 मई के बाद फैसला लिया।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि गोवा सरकार ने covid-19 के प्रकोप को देखते हुए राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के संबंध में जानकारी गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन एजुकेशन द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर जल्दी दी जाएगी। अगले दो दिनों में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर भी फैसला होने जा रहा है।

इस तरह मिलेंगे नंबर:-अब जब सरकार ने दसवीं के छात्रों को प्रमोट करने का और परीक्षाएं रद्द करने का फैसला ले लिया है, तो सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर दसवीं के छात्रों को किस आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे? इसको लेकर गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में 10वीं परीक्षाओं के मूल्यांकन पर भी चर्चा होगी। जिसमें इंटरनल एसेसमेंट परीक्षाओं के आधार पर दसवीं के मार्क्स देने पर फैसला हुआ है। इसके अलावा जो छात्र एक या दो विषय में फेल होंगे उन्हें इन परीक्षाओं को फिर से देने का अवसर दिया जाएगा। जिसकी सूचना 15 दिन पहले छात्रों को दे दी जाएगी।

रविवार, 16 मई 2021

साइक्लोन: तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत

पणजी। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है। एक तरफ जहां कर्नाटक में साइक्लोन के बीच तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और राज्‍य में कुल 73 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं। वहीं, तौकते तूफान गोवा के तटीय क्षेत्र से भी टकरा गया है। पणजी में इसका असर देखा गया। गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है। सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए हैं। भारी पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी कार डैमेज हो गई है। गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चक्रवाती तूफान 'तौकते' के खतरे को देखते हुए एक ट्वीट किया है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा, चक्रवात तौकते मज़बूत हो रहा है। सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें। कांग्रेस साथियों से अपील है कि हर संभव सहायता करें।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तटीय जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। ठाकरे ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कहा कि पालघर, रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग जिलों के कलेक्टरों को सभी आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है।
श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

चक्रवात ‘तऊ ते’ की वजह से कई हिस्सों में तेज हवाएं

पणजी। चक्रवात ‘तऊ ते’ की वजह से गोवा के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाएं चलीं तथा भारी बारिश हुई। जिस वजह से बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैब्राल ने बताया कि तेज हवाएं चलने के कारण बिजली के खंभे उखड़ गए हैं जिस वजह से गोवा के अधिकतर इलाकों में बिजली चली गई है। उन्होंने कहा, “ बिजली के सैकड़ों खंभे टूट गए हैं। बिजली की आपूर्ति करने वाली 33 केवी की कई हाई टेंशन तारें पेड़ों के गिरने की वजह से प्रभावित हुई हैं। पड़ोसी महाराष्ट्र से गोवा में बिजली की आपूर्ति करने वाली 220 केवी की लाइनें भी प्रभावित हुई हैं।”

श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...