सोमवार, 20 जनवरी 2020

चार हाथ, चार पैर, दो लिंगधर्मी नवजात

औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम फूटाताल में एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया। इसकी खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। अंधविश्वास के चलते कुछ ग्रामीणों ने पुष्प आदि अर्पित करके उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी। हालांकि दस मिनट के अंदर ही शिशु की मौत हो गई। दोपहर बाद तक आसपास के गांवों से उसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।


मिली जानकारी के अनुसार फूटेताल ग्राम निवासी भूरे दिवाकर की पत्नी अलका गर्भवती थी। रविवार को उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। भूरे ने उसे गांव के पास ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात में अलका ने बालक को जन्म दिया। बच्चे की विचित्र काया देखकर अस्पताल का स्टॉप दंग रह गए। बच्चे के चार पैर, चार हाथ और दो लिंग थे, जबकि विकृत एक सिर था। जन्म के दस मिनट बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।


भूरे मृत बच्चे को लेकर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों को जानकारी हुई। विकृत काया वाला बालक ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बन गया। कुछ महिलाओं और ग्रामीणों ने अंधविश्वास में आकर फूल चढ़ाने शुरू कर दिये और अगरबत्ती जलाकर पूजन किया। सुबह विचित्र बच्चे के जन्म की बात आसपास के गांवों तक पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों को तांता लग गया।


डॉक्टरों का कहना है कि कोई कौतूहल वाली बात नहीं है। संभव है कि महिला के गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हों और उनका पूर्ण विकास नहीं पाया हो। इसलिए एक शरीर में चार हाथ, चार पैर और दो लिंग बन गए हों। पहले भी अक्सर इस तरह के बच्चों का जन्म हुआ है। अक्सर दो बच्चे आपस में जुड़े हुए भी पैदा हुए हैं। पूर्ण विकास न हो पाने की वजह से जन्म लेते ही नवजात की मौत संभव है।


बैकुंठ धाम पर शवों का 'अंतिम संस्कार'

लखनऊ। जनपद में गुडंबा के शिवानी विहार में चालक पिंटू गुप्ता अपने दो मासूम बच्चों का तकिए से मुंह दबाकर और पत्नी का गला घोंट खुद फांसी पर लटक गया था, रविवार को पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिए। शाम को बैकुंठ धाम पर चारों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ चारों चिताओं को मुखाग्नि सौतेले पिता हरिशंकर ने दी। जैसे ही उन्होंने चिता में आग लगाई वहां मौजूद लोगों के आंखों से आंसू छलक आए। श्मशान घाट का यह मंजर वहां मौजूद लोगाें के जेहन में चस्पा हो गया। सभी चारों मौत की वजह तलाशते आपस में बात करते नजर आए।


एसीपी गाजीपुर दीपक कुमार सिंह के अनुसार , मूलरूप से वाराणसी के भेलूपुर स्थित खोजवा निवासी पिंटू गुप्ता (32), आरती (28), नेहा (8) और  नैतिक (6) के साथ शिवानी विहार में छोटेलाल राजवंशी के मकान में किराए पर रहता था। वह रेलवे से रिटायर मकान मालिक छोटेलाल की गाड़ी भी चलाता था। पत्नी आरती घर में खाना बनाने का काम करती थी। पिंटू ने शुक्रवार रात पत्नी आरती का गला घोंट दिया। वहीं दोनों बच्चों का मुंह तकिए से दबाकर हत्या कर दी।


इसके बाद खुद फांसी लगा ली। शनिवार सुबह मकान मालिक के पोतों को स्कूल जाना था। पिंटू नहीं आया तो वह बुलाने गए। उस वक्त इस वारदात का खुलासा हुआ। पिंटू का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसी ने खिड़की से झांककर देखा तो पिंटू का शव फंदे से लटकता दिखा। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो आरती, नेहा और नैतिक के शव बेड पर पड़े थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।


तीनों को सोने के दौरान ही उतारा था मौत के घाट
प्रभारी निरीक्षक रीतेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, पिंटू ने अपने परिवार की हत्या उस वक्त की जब सभी गहरी नींद में सो रहे थे। किसी को भी संघर्ष करने का मौका नहीं मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि पिंटू ने अपने दोनों बच्चों का मुंह तकिए से दबाया था। जिससे उनका दम घुट गया। पत्नी आरती की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी लगा ली।


उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग मिली है। पिंटू की मां बेबी और सौतेले पिता हरिशंकर वर्मा शिवानी विहार कॉलोनी में ही रहते हैं। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने चारों शव हरिशंकर को सुपुर्द किए। उन्होंने परिवारीजनों व कॉलोनी के लोगों की मौजूदगी में शाम को बैकुंठ धाम पर चारों शव का अंतिम संस्कार किया।


सीएए के विरोध का ग्राफ और अधिक बढ़ा

एनआरसी-एनपीआर का विरोध नित नई उँचाई छू रहा 


प्रयागराज। मंसूर अली पार्क मे चँद युवतियों द्बारा शुरु किया गया विरोध प्रदर्शन का स्वरुप रोज़ नए तेवर के साथ आगे बढ़ रहा है।प्रतिदिन मंसूर अली पार्क में महिलाएँ जुलूस निकाल कर एन आर सी एन पी आर के खिलाफ आवाज़ बुलन्द कर रही हैं ।दरियाबाद के सैय्यदवाड़ा,अब्बास कालोनी से जहाँ महिलाओं ने विरोध जुलूस निकाला वहीं अकबरपुर,नेहालपुर से भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने जुलूस निकाल कर एन आर सी वापिस लो एन पी आर वापिस लो की तख्तियाँ ले कर विरोध करते हुए मंसूर अली पार्क में चल रहे धरने मे शामिल हुईं।प्रोटेस्ट की शुरुआत करने वाली सायरा प्रदर्शनकारी महिलाएँ में एक आईडीयल के रुप में देखी जा रही हैं यही वजहा है की नेहा यादव ने एक नया नारा देते हुए कहा की प्रशासन जिस्से हारा है सायरा है वह सायरा है।सै०मो०अस्करी ने बताया की प्रोटेस्ट के आज नवें दिन कुम्भ मेले में कल्पवास कर रहे मध्यप्रदेश उदासीन अखाड़े के संतोषानंद महाराज, सुधाकराचार्य, श्याम सुन्दर महाराज ब्रहमाचारी महाराज के साथ अन्य साधू सन्तों ने मंसूर अली पार्क पहोँच कर एन आर सी,एन पी आर और सी ए ए का विरोध किया वहीं मंगलवार को दिन में एक बजे हवन करने की भी बात कही।संतोषानंद महाराज ने कहा हम आप के साथ हैं आप की इस लड़ाई को हम कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहेंगे। प्रदर्शन में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रामवृक्ष यादव भी समर्थन देने पहुँचे। धरनारत महिलाओं को समर्थन देने और एन पी आर एन आर सी और सी ए ए के विरोध में तमाम वामपंथी संगठनों के लोगों के अलावा समाजवादी पार्टी,कांग्रेस,ए आई एम आई एम,आम आदमी पार्टी,जमाते हिन्द और दूसरे दलों के प्रतिनिधि भी लगातार प्रदर्शन को समर्थन देने पहोँच रहे हैं। वहीं तमाम ऐसे नेता हैं जो लगातार नवें दिन भी धरनारत महिलाओं के साथ बने हुए हैं और हर तरहा से सहयोग कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी से रिचा सिंह,नेहा यादव,सबीहा मोहानी,खुशनूमा बानो,अब्दुल्ला तेहामी अदील हमज़ा तो कांग्रेस पार्टी से इरशाद उल्ला,नफीस अन्वर,अरशद अली,एम आई एम से अफसर महमूद,फज़ल फाखरी,आबिद नेयाज़ी आदि लगातार प्रदर्शन स्थल पर डटे हुए हैं।वहीं क्षेत्रिय पार्षद रमीज़ अहसन,अब्दुल समद,फज़ल खान समेत अन्य लोग विरोध प्रदर्रशन की बाग डोर सम्भाले हुए हैं। धरना स्थल पर ही पढ़ी जा रही पाँच वक़्त की नमाज़ धरना प्रदर्शन के साथ बड़ी संख्या मे एन आर सी और एन पी आर के विरोध में जमा महिलाएँ वहीं पर मुसल्ला बिछा कर पाँच वक़त की नमाज़ भी अदा कर रही हैं।छोटे छोटे बच्चे भी अपने घरों को छोड़ कर महिलाओं की गोद मे तो वहीं पुरे हिजाब में मुस्लिम युवतियाँ भी धरने में शामिल हो कर तरहा तरहा के स्लोगन लिखने और और प्रोटेस्ट को और व्यापक बनाने मे लगी हैं।


बृजेश केसरवानी


पत्रकार संघ की कार्यकारिणी नवनियुक्त

लखनऊ। पत्रकार एकता संघ, उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नव नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा इस प्रकार से है। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश दीक्षित, राहुल गुप्ता, स्वाति सिंह, सिद्धांत सिंह के द्वारा की गई। आयोजन का निर्देशन भी उपरोक्त अंंकित गणमान्य लोगों के द्वारा ही किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जुनेद सानी ने सभी से अपने पद और जिम्मेदारी समझते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर सभी पत्रकार बंधुओं का अपार सहयोग प्राप्त हुआ।


'संक्रमण' के 140 मामले, आए सामने

पेइचिंग। चीन में रहस्यमय सार्स जैसे वायरस (विषाणु) का कहर बढऩे के बीच इसकी चपेट में आने से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके करीब 140 नए मामले सामने आए हैं। कोरोनावायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है, लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। चीन में इस वायरस संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने अडवाइजरी जारी की है। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हॉन्ग कॉन्ग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने मृतकों के संबंध में जानकारी दिए बिना बताया कि वुहान में सप्ताहांत में इसके करीब 136 नए मामले सामने आए हैं। पेइचिंग के डेक्सिंग जिले में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वुहान गए दो लोगों का विषाणु से जुड़े न्यूमोनिया का इलाज किया गया और अब उनकी हालत स्थिर है। शहर के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में करीब 201 लोग इसकी चपेट में आए हैं। वुहान में 170 लोगों का अब भी इलाज जारी है, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है। भारत ने चीन के वुहान में निमोनिया के नये प्रकार के प्रकोप के चलते चीन जाने वाले अपने नागरिकों के लिए शुक्रवार को एक परामर्श जारी किया था। वुहान में करीब 500 भारतीय मेडिकल छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। भारत की ओर से जारी यात्रा परामर्श में कहा गया, ‘चीन में नए कोरोनावायरस के संक्रमण का पता चला है। 11 जनवरी, 2020 तक 41 मामलों के सामने आने की पुष्टि हुई है।


'मिसाइल-ड्रोन' हमले में, 100 की मौत

दुबई। यमन के मारिब में सैन्य शिविर में एक मस्जिद पर मिसाइल और ड्रोन हमले में 100 से अधिक सैनिकों की मौत हो गई और दर्जनों सैनिक घायल हो गए। चिकित्सकीय एवं सैन्य सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। इन हमलों के लिए हूती विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों और सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन समर्थित यमन सरकार के बीच जारी युद्ध में कुछ महीनों की अपेक्षाकृत शांति के बाद शनिवार को यह हमला हुआ। 
सैन्य सूत्रों ने बताया कि हूती विद्रोहियों ने सना के पूर्व में करीब 170 किलोमीटर दूर मारिब में शनिवार शाम को नमाज के दौरान एक सैन्य शिविर में मस्जिद पर हमला किया। यमन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘हम हूती विद्रोहियों द्वारा मस्जिद पर किए हमले की कड़ी निंदा करते हैं… जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं।Ó हताहतों को मारिब शहर के एक अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एक चिकित्सकीय सूत्र ने इससे पहले बताया था कि हमले में 83 सैनिक मारे गए हैं और 148 अन्य घायल हुए हैं। 
इस हमले से एक दिन पहले गठबंधन समर्थित सरकारी बलों ने सना के उत्तर में स्थित नाहम क्षेत्र में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया था। आधिकारिक संवाद समिति सबा के अनुसार एक सैन्य सूत्र ने बताया कि नाहम में संघर्ष रविवार को भी जारी रहा। इस बीच, सूत्रों ने कहा, ‘(हूती) मिलिशिया के दर्जनों लोग हताहत हुए हैं।Ó यमन ने राष्ट्रपति अबेदरब्बो मंसूर हादी ने इस ‘कायराना और आतंकवादी हमले की निंदा की है। 
सबा ने हादी के हवाले से कहा, ‘हूती मिलिशिया का यह शर्मनाक कदम इस बात की निस्संदेह पुष्टि करता है कि वह शांति के इच्छुक नहीं है, क्योंकि उसे मौत और विनाश के अलावा कुछ नहीं आता और वह क्षेत्र में ईरान का घटिया हथियार है।Ó हूती विद्रोहियों ने इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है और सबा ने अपनी रिपोर्ट में मृतक संख्या नहीं बताई है। हमले ऐसे समय में हुए हैं जब गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र दूत मार्टिन ग्रिफिथ्स ने हमलों में आई कमी का स्वागत किया था।


जेल से भागे बेहद खतरनाक 76 कैदी

असंशियन। ब्राजील की सीमा के निकट पराग्वे की एक जेल से रविवार को 76 बेहद खतरनाक कैदी भाग गए। इन कैदियों में से कई नशीले पदार्थों और हथियार की तस्करी करने वाले ब्राजील के गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस की प्रवक्ता एलीना एंद्रादा ने बताया कि पेड्रो जुआन कैबलेरो शहर की जेल में कैदियों ने एक सुरंग बनाई थी जिससे होकर वे जेल से भाग गए।
भागने वालों में ब्राजील और पराग्वे दोनों के कैदी हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे सबसे काबिल कर्मी कैदियों को पकडऩे के लिए सीमा पर गए हैं। 
अधिकारियों ने बताया कि कुल 76 कैदी जेल से भाग गए हैं, जिनमें से 40 ब्राजील और 36 पराग्वे के नागरिक हैं। न्याय मंत्री सेसिलिया पेरेज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि कैदियों को सुरंग बनाने में कई सप्ताह का समय लगा होगा। 
जेल के संरक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है और कई सुरक्षाकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जेल से भागे कैदियों में अधिकतर फर्स्ट कैपिटल कमांड गिरोह के सदस्य थे, जो ब्राजील के सबसे ताकतवर गिरोहों में से एक है।


डीजीपी के लिए 7 आईपीएस का पैनल भेजा

लखनऊ। शासन ने प्रदेश में नए डीजीपी के लिए केंद्र को 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का पैनल भेजा है। मौजूदा डीजीपी ओपी सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले नए डीजीपी का चयन होना है। पैनल में उन्हीं अफसरों को शामिल किया गया है, जिनका कम से कम डेढ़ साल या उससे अधिक का कार्यकाल बचा है। सूत्रों का कहना है कि सबसे मजबूत दावेदारी वरिष्ठता के आधार पर हितेश चंद्र अवस्थी की है। हाल में बतौर एडीजी कानून व्यवस्था और डीजी जेल काबिलियत दिखा चुके आनंद कुमार को मुख्यमंत्री की पहली पसंद बताया जा रहा है।


बाथरूम की गैस ने ली दो बहनों की जान

17 और 24 साल की दो बहनों की मौत कथित तौर से बाथरूम में खतरनाक गैस लीक की वजह से हो गई। ये मामला पाकिस्तान के पंजाब के दौलत नगर का है।दोनों बहनें ब्रितानी नागरिक हैं और अपने दादा की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान आई थीं। ऐसा कहा जा रहा है कि बाथरूम में गीजर से गैस लीक होने से मारिया (24) और नादिया रहमान (17) की मौत हुई।दोनों घर के फर्श पर गिरी मिली थीं। 12 जनवरी को हुई मौत की खबर इंटरनेशनल मीडिया में अब सामने आई हैं।पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी अभी सामने नहीं आई हैं। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि पैरेंट्स ने बेटियों की मौत को दुर्घटना मान लिया है और कानूनी कार्रवाई पर विचार नहीं कर रहे हैं। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों का मानना है कि मारिया और नादिया की ऑनर किलिंग हुई है। लेकिन बहनों की सौतेली मां ने ऐसे आरोपों को खारिज किया और कहा कि उन्हें पता है कि बहनों की मौत गैस लीक से हुई है।


वायुसेना के खेमे में सुखोई 30 लड़ाकू विमान

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने अपनी शक्ति में महत्वपूर्ण और शक्तिशाली इजाफा करते हुए सोमवार को यहां घातक ब्रह्मोस मिसाइल से लैस सुखोई 30 लड़ाकू विमान का नया दस्ता अपने बेड़े में शामिल कर लिया। सुखोई 30 को भारतीय वायुसेना के तंजावुर वायु स्टेशन के 222 टाइगर शार्क्स दस्ते में शामिल किया गया है। इस लड़ाकू विमान के शामिल होने से वायुसेना की ताकत बढ़ेगी। ब्रह्मोस से लैस सुखोई 30 एमकेआई एक युद्धाभ्यास लड़ाकू विमान है। इस जबरदस्त लड़ाकू विमान के वायु स्टेशन में शामिल किये जाने के दौरान चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जरनल बिपिन रावत भी मौजद रहे। यह दूसरी पंक्ति का लड़ाकू विमान है,जो दक्षिण भारत के कोयंबटूर स्थित सुलुर हवाईबेस पर तैनात किया जाएगा। दक्षिण हवाई कमान में सुखोई 30 दस्ते को शामिल करने वाला थंजावुर तीसरा वायुसेना स्टेशन बन गया है।सुखोई 30 के शामिल किये जाने से पहले भारत ने ओडिशा तट के पास मध्यम दूरी और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (बीवीआरएएएम) 'एस्ट्रा' के पांच सफल परीक्षण किये थे। बता दें कि तत्कालीन रक्षामंत्री एके एंटनी ने 28 मई 2013 को तंजावुर एयरफोर्स स्‍टेशन को आईएएफ में शामिल किया गया था। जबकि पहले इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल घरेलू विमानों के लिए होता था। तंजावुर एयरफोर्स स्‍टेशन के जरिए दक्षिण भारत में आईएएफ की क्षमताओं को मजबूत करना था।


कमीशन ने देने पर जमानत राशि जब्त

3 लाख की कमीशन न देने पर ठेकेदार की जमानत राशी जप्त भुगतान रोकने का आरोप


लखनऊ। 20 जनवरी शक्ति भवन मे देवराज के दरबार मे अपना दर्द सुनाने वाराणसी के एक दिव्याग ठेकेदार को शक्ति भवन मे धूमते देखा तो एक बार पुनः पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के जानपद (सिविल) खुलेआम कमीशन की जबरन उगाही का मामला सुर्खियों मे है यही की कार्यदायी कम्पनी मे० चौधरी कंस्ट्रक्शन के मालिक चौधरी जोगेन्द्र सिंह ने विभाग के प्रबन्ध निदेशक को *शपथ पत्र* पर लिखित रूप से आरोप पत्र लिखित रूप से की जानपद (सिविल) के अधिशासी अभियन्ता वेद प्रकाश कौशल द्वारा अवैध रूप से दबाव बनाकर मुझसे 3 लाख रुपये कमीशन के तौर पर उगाही करने का दबाव बना रहे है वैसे इन दिनो आरोप लगाने वाले फर्म का मालिक किसी दुर्घटना चलने फिरने मे असमर्थ है और इसी पीड़ा मे विभाग द्वारा कमीशन की मोटी रकम के दबाव ने उसे विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोलकर अपने हक की लड़ाई को मजबूर कर दिया है वैसे जानपद (सिविल) की यह पहली घटना नही है विगत वर्ष विभाग की एक और कार्यदायी कम्पनी के मालिक से 1लाख 88 हजार की रकम कमीशन के तौर पर जबरन वसूली का मामला विभाग के भ्रष्टाचारियों की फाइल मे विचाराधीन हो कर धूल फांक रहा है और सिविल डिवीजन द्वारा जबरन उस कम्पनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है पर अब देखना है कि दिव्याग चौधरी जोगेन्द्र सिंह को बालाजी के राज्या मे न्याय मिलता है या भ्रष्टाचारियों की यातना सहते हुए और लखनऊ के शक्ति भवन में देवो के देव एम देवराज के दरबार मे जाकर ही मिलेगा । वैसे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मे प्रबंध निदेशक के बालाजी के भी राज में भ्रष्टाचारी अपनी पूरी ताकत से पूर्व की ही तरह हावी है यहाँ तो एक अधिकारी ऐसे है जो पूर्व में यहाँ भ्रष्टाचार की जाँच के लिए ही आये थे परन्तु वापस लखनऊ आ कर जुगाड़ डाट काम के जरिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मे आकर उन्ही भ्रष्टाचारियों के गिरोह के सरगना बन कर भ्रष्टाचारियों की जमात में शामिल हो गये । जिन कन्धों पर भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेदारी हो और वही भ्रष्टाचारियों की जमात के सरगना बन कर राज कर रहे हो तो आप समझ सकते है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मे भ्रष्टाचार किस हद तक होगा।


13 को ही प्रकाशित हुआ था, घोषित सच

राणा ओबराय


13 जनवरी को लिखा था, 20 जनवरी को होगी जेपी नड्डा की ताजपोशी, भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय


नड्डा भाजपा के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नये अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के नये अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में की गई। इसके मद्देनजर मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ भाजपा नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी मौजूद रहे।
1. जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। जेपी नड्डा भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी और शाह की पसंद के तौर पर देखे जा रहे हैं।
2. नड्डा ने राजनीति में शुरुआत छात्र राजनीति से की थी। संगठन में उनका दशकों पुराना अनुभव, आरएसएस से उनकी नजदीकी और स्वच्छ छवि उनकी ताकत है।
3. ब्राह्मण परिवार से संबंध रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा का जन्म 2 दिसंबर 1960 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ था।
4. जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और बीए की डिग्री पटना के कॉलेज से हासिल की है। एलएलबी की डिग्री इन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है।
5. नड्डा 1998 से लेकर 2003 तक हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।
6. 2008 से लेकर 2010 तक धूमल सरकार में मंत्री, कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली।
7. जेपी नड्डा अप्रैल 2012 में राज्यसभा सांसद चुने गए।
8. नड्डा 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा के चुनाव अभियान के प्रभारी थे, जहां पार्टी को सपा और बसपा के महागठबंधन से कड़ी चुनौती थी। भाजपा ने यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की।
9. भाजपा के लिए महत्वपूर्ण राज्य संभालने के अलावा नड्डा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे।
10. जेपी नड्डा संसदीय बोर्ड के एक सदस्य भी रहे हैं, जो कि पार्टी का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है।


भाजपा के 'राष्ट्रीय अध्यक्ष' की कमान

जेपी नड्डा बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे बीजेपी हैडक्वाटर, थोड़ी देर में करेंगे संबोधित


अमित शर्मा


नई दिल्ली। जगत प्रकाश नड्डा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उनका चुनाव निर्विरोध हुआ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से हुई। इसके मद्देनजर मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ भाजपा नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। कुछ देर में पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित। अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई अमित शाह ने ट्वीट करके जेपी नड्डा को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, जेपी नड्डा जी जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त व और अधिक व्यापक होगी। ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के संगठन कौशल व अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और पार्टी नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।


मंडल कार्यकारिणी ने समर्पित संकल्प लिया

मंडल कार्यकारणी ने ली शपथ भारतीय जनता पार्टी की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी बलराम नगर मंडल अध्यक्ष प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में नवगठित मुख्य मंडल कार्यकरणी समिति ने केंद्रीय मंत्री व सांसद गाजियाबाद जी के निवास पर जाकर उनका आशिर्वाद लिया एवं मंडल की कार्यकारिणी ने बुके देकर सांसद जी किया स्वागत एवं सांसद जी ने भी बलराम नगर मुख्य मंडल कार्यकरणी को भाजपा का पटका पहनाकर सम्मानित किया। पश्चात सदैव अटल स्थल पर जाकर  परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर व बलराम नगर मंडल कार्यकारिणी ने शपथ ली की भारतीय जनता पार्टी की सेवा में सदैव पूरी कर्मठता से समर्पित रहेंगे
उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण बंसल मंडल उपाध्यक्ष दिनेश ढेडा मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र पंवार मंडल उपाध्यक्ष सचिन सैनी मंडल महामंत्री राहुल श्याम सुंदर मंडल महामंत्री चन्द्रपाल प्रधान मंडल मंत्री राजेश सोम मंत्री बलराम नगर मंडल कपिल पांचाल मंडल मंत्री डॉo रवीश शर्मा मंडल मंत्री नगेन्द्र पाण्डेय मंडल मंत्री मीनू अग्रवाल कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा हर्ष चौहान आदि मौजूद रहे।


ससुराल से अगुआ, मारपीट और गैंगरेप

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


नवविवाहित को ससुराल से अगवा कर मारपीट की और किया गैंगरेप


हापुड़। नवविवाहिता को ससुराल से अगवा कर गैंगरेप का गम्भीर मामला सामने आया है, जहां विवाहिता को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप दो लोगों पर लगाया है, बता दे 17 जनवरी को शादी हुई थी और 18 जनवरी की सुबह से विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने थाना हाफिजपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और आज महिला थाना देहात क्षेत्र में मिली जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया दो, परिजनों ने अज्ञात युवकों पर लगा गैंगरेप का गम्भीर आरोप लगाया है, आरोपियों पर दो दिन तक नवविवाहिता को बंधक बनाए रखने का भी गंभीर आरोप लगा है, शादी वाले दिन ही ससुराल से नवविवाहिता को अगवा कर ले गए थे आरोपी, थाना देहात क्षेत्र में नवविवाहिता को फैंककर आरोपी फरार, पीड़िता ने अश्लील वीडियो बनाये जाने का भी लगा आरोप, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज जांच में जुटी, थाना हाफिजपुर क्षेत्र में हुई थी शादी।


नाबालिग 3 बहनों से करता था छेड़छाड़

अंबाला तीन नाबालिग बहनों से करता था छेड़छाड़, परिजनों ने बीच बाजार नंगा करके पीटा


अमित शर्मा


अंबाल। तीन नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ करने आए युवक को पीड़िताओं के परिजनों ने बीच बाजार नंगा करके पीटा। मामला हरियाणा के अंबाला शहर का है।  मौके पर पहुंची भीड़ ने आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। फिर पुलिस को बुला उनके हवाले कर दिया।बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से तीनों नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। परेशान होकर इसके बारे में नाबालिगों ने अपने माता-पिता को जानकारी दी। रोजाना की तरह सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे आरोपी मौके पर पहुंचा तो पहले से तैयार परिजनों ने उसे धर दबोचा। इसके बाद सरेआम उसकी पेंट उतारकर नंगा करके पीटा। क्योंकि आरोपी तीनो लड़कियों से अश्लील हरकतें करता था। अपनी पेंट तक उनके सामने उतार देता था। आरोपी की पहचान पवन कुमार पम्मी चौंक अंबाला सिटी के तौर पर हुई। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। महिला थाना प्रभारी सुनीता ढाका ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।


गौशालाओं में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

गौशाला में नहीं थम रहा गायों की मौतों का सिलसिला
युवा कांग्रेस ने खटखटाया भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का दरवाजा


अमित शर्मा


चण्डीगढ़। इंडस्ट्रियल एरिया, फेस 1 में सीटीयू वर्कशॉप के पास स्थित गौशाला में गायों की मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा जिस कारण अब चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस ने आखिरकार पशु कल्याण बोर्ड का दरवाजा खटखटाया है।
इस मामले में चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के एक 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड को पत्र  लिखकर मौजूदा स्थिति से अवगत करने के लिए समय माँगा है।
ये जानकारी देते हुए युवा नेता सुनील यादव व विनायक बंगीआ ने बताया की युवा कांग्रेस ने एक पत्र के माध्यम से भारतीय पशु कल्याण बोर्ड को सारी वास्तुस्थिति की जानकारी देते हुए ये पर लिखा है और कार्यकारिणी अध्यक्ष लव कुमार के नेतत्व में महासचिव आशीष गजनवी, जानु मलिक व अन्य दो नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय माँगा है।      
यादव ने बताया की  इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 की गोशाला में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। इस गोशाला की सार फिलहाल कोई भी नहीं ले रहा यहाँ अंगहीन जानवरों को जितनी सुविधा मिलनी चाहिए फिलहाल वे नहीं मिल रही हैं। इसके चलते गौशाला में पशुओं की सही ढंग से देखभाल नहीं हो पा रही है। गौशाला में शैड की कमी होने के कारण कई गोवंश को खुले आसमान के तले ही मजबूरन बांधा जा रहा है। इतनी ठण्ड में खुले आसमान में रहने से गोवंश की हालत खराब हो रही है। इन सभी की रूटीन में जांच होनी बेहद जरूरी है। स्टाफ की कमी के चलते समस्या बढ़ रही है। इसे लेकर कई बार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओ द्वारा लापरवाही की उच्च स्तरीय जाँच की माँग की जा चुकी है लेकिन भाजपा शासित नगर निगम द्वारा इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि  गोवंश की समस्याओं का समाधान बहुत जरूरी है।


चट्टाने खिसकने से बंद, सुबह से बहाल

किन्नौर अचानक चट्टानें खिसकने से बंद NH-5 आज सुबह से बहाल


अमित शर्मा


किन्नौर। जिला किन्नौर के भावनगर के पास डेट सुंगरा नामक स्थान पर बीते मंगलवार को भूस्खलन के कारण NH-5 बंद हो गया था जो आज सुबह से बहाल हो गया है। नेशनल हाइवे के बंद होने से  सैलानियों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थी। रास्ता बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि इस भूस्खलन में फिलहाल किसी प्रकार के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं थी।


अभिभावकों ने किया हंगामा, 2 स्कूल बसे जप्त

ऊना स्कूल बसों में बच्चों की ओवरलोडिंग पर अभिभावकों ने किया हंगामा, 2 स्कूल बसें जब्त



ऊना। पुलिस थाना ऊना के तहत स्‍कूल बसों में ओवरलोडिंग करने पर अभिभावकों का गुस्‍सा फूट पड़ा। सोमवार को अभिभावकों ने बसों में बच्चों की ओवरलोडिंग होने पर निजी स्कूल की दो बसों को रोककर खूब हंगामा कर दिया। इन बसों में बच्चो को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही अविभावकों ने ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा को फोन कर मौके पर बुलाया।
विधायक सतपाल रायजादा ने अभिभावकों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर ओवरलोडिंग करने वाले स्‍कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने को कहा। विधायक के दखल के बाद यातायात पुलिस मौका पर पहुंची और दोनों बसों के दस्तावेज जांचने के बाद बसों को जब्त कर लिया। वहीं बसों में सवार बच्चों को स्कूल से अन्य तीन बसें मंगवाकर उसमें भेजा गया। विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कुछ समय पहले कांगड़ा के नूरपुर में एक बड़ा हादसा पेश आया था, जिसके बावजूद सरकार और प्रशासन सबक नहीं ले रहे हैं। विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि समाज का दायित्व बनता है कि अगर बसों में इस तरह बच्चों को ले जाया जा रहा है तो तत्काल उनके खिलाफ आवाज उठाएं। वहीं, इस मामले में आरटीओ ने भी कड़ा संज्ञान लिया है और ज़िले में स्कूल बसों में ओवरलोडिंग के मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरटीओ एमएल धीमान का कहना है कि इस मामले में अभियान शुरु किया जाएगा। सभी स्कूलों को पहले भी निर्देश दिए गए थे। इन स्कूलों को परिवहन विभाग की गाइडलाइंस का पालन करना होगा। अविभावकों का आरोप है कि जो बस 40 सीटों की है उसमें 50 से 55 बच्चे कैसे बैठ सकते हैं। प्रदेश में हुए बस हादसों से स्कूल प्रबंधकों को सबक लेना चाहिए।


आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों और आतंंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर


श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए शोपियां में तीन आतंंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस को शोपियां के एक घर में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। करीब दो घंटे तक चले एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया। आंतिवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया,‘‘मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए।”उनमें से एक आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद के तौर पर हुई है।


कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए, स्थगित

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कल और परसो होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम


अमित शर्मा


चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले दिन राज्यपाल ने कई विधेयकों के संशोधन को मंजूरी दी है। सीएम ने बताया कि इसमें प्रश्नकाल नहीं रखा था, बल्कि अब दो दिनों तक प्रशिक्षण का कार्य होगा। आज बिजनैस एडवाईजरी कमेटी में शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन के चलते राज्यपाल के अभिभाषण को कम कर दिया गया था। करीब दो मिनट के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही शुरु हुई। सदन में पहले दिन दिवंगत आत्माओं को शांति दी गई। जिसके बाद आधे घंटे के लिए स्थगित की गई थी लेकिन उसके बाद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज ये विधेयक हुए पास ैैमोटर यान संसोधन बिल 2019 हरियाणा नगर पालिका संसोधन विधेयक 2019 पंचायती राज संशोधन विधेयक 2019 अभियंता सेवा लोक निर्माण संशोधन 2019 एससी, एसटी एक्ट अधिनियम को पास किया हरियाणा ग्रुप D भर्ती एवं सेवा संशोधन विधेयक 2019 हैं।


बर्फ पर फिसली बस, बड़ा हादसा टला

मंडी बर्फ पर फ़िसली एचआरटीसी बस, बड़ा हादसा टला


अमित शर्मा


मंडी। मंडी के सुंदरनगर करसोग मार्ग पर  एचआरटीसी बस के फिसलने की ख़बर है। यहां बस ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से बस गया अन्यथा बस ख़ाई मे गिर सकती थी। बर्फ में फिसलने के बाद बस पास ही की नाली में घुस गई औऱ पीछे से मुड़कर सड़क के बीच में आ पहुंची। ये बस करसोग से मंडी वाया सुंदरनगर जा रही थी। परिवहन निगम के डिपो करसोग की बस नंबर एचपी-42-0438 चौकी के समीप और औकल घराट नाला में सड़क पर जमी हुई बर्फ पर फिसली। मौके के प्रत्यक्षदर्शी देवेंद्र चौहान ने कहा कि बस के बीचों बीच सड़क में फंसने बाद यात्रियों को एक दूसरी तरफ जाने के लिए भी स्थान तक नहीं बचा। चालक की कुशलता के कारण लगभग 20 यात्रियों की जान बच गई।


'ठंड की मार' झेल रहे लोगों को मिली राहत

आज से हिमाचल में फिर सताएगा मौसम, बादलों ने डेरा डाला


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड ठंड की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलती नज़र नही आ रही है। आसमान पर बादलों ने फिर से डेरा डाल लिया है।  मौसम विभाग के मुताबिक आज  से कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 21 जनवरी को जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 22 जनवरी को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 23 जनवरी से राज्य में फिर से धूप खिलेगी।


'भूकंप के झटके' 3.6 रही तीव्रता

चंबा में भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता


अमित शर्मा


चंबा। प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फ़िर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को चंबा में 4 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 3.6 रही। ये भूकंप की एरिया डेफ़्त 10 किलोमीटर तक का रहा। बहरहाल किसी तरह के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है लेकिन लोग अपने घरों से बाहर जरूर खड़े नज़र आए


गोली चलाने वाले डीएसपी पर मामला

पत्नी पर गोली चलाने वाले सिंघम डीएसपी अतुल सोनी पर पहले भी दर्ज हो चुका है केस, पढ़ें


अमित शर्मा


चंडीगढ़। मोहाली में अपनी पत्नी पर गोली चलाने वाले पंजाब पुलिस के सिंघम डीएसपी अतुल सोनी पर इससे पहले भी दिल्ली में आ‌र्म्स एक्ट का मामला दर्ज हो चुका है। यह केस 2012 में उस समय दर्ज हुआ था जब अतुल सोनी अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग दौरान उनकी जेब से जिंदा कारतूस की एक मैग्जीन बरामद हुई थी। वह प्रमोशन से पहले मोहाली और रोपड में सीआईए के इंचार्ज भी रहे हैं। जब वह मोहाली में सीआईए के इंचार्ज थे तो उस समय अचानक उनको बदल दिया गया था, क्योंकि उनके खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थीं। फैन को लेकर हुआ था पति-पत्नी में झगड़ा
डीएसपी अतुल सोनी मोहाली सेक्टर-68 स्थित यूनाइटेड कोऑपरेटिव हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के फ्लैट नंबर 243 में रहते हैं। अतुल सोनी की बेटी कनाडा सेटल हैं जोकि 28 दिसंबर को इंडिया आई थी। रविवार रात बेटी के कहने पर अतुल सोनी परिवार सहित चंडीगढ़ के प्रैंगस्टर क्लब में डिनर करने के लिए गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसी क्लब में अतुल सोनी से मिलने आई एक फैन को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच वहां कुछ कहासुनी हो गई।


'बसों की भिड़ंत' लगा जाम, 11 घायल

शिमला में दो निज़ी बसों की भिड़ंत, लगा जाम


अमित शर्मा


शिमला। राजधानी शिमला में दो निज़ी बसों की भिड़ंत हो गई जिसके बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लगा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। बाद में बसों को भी हटा दिया गया।
शिमला एचआरटीसी बस और कार में भिडंत, करीब 11 घायल राजधानी शिमला में राजशोघी और तारा देवी के बीच सौनू बंगला के पास एक बस और छोटी कार की टक्कर हुई जिसमें 10/11लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। सूत्रों से पता चला है कि एचआरटीसी बस नम्बर (HP-63-5358) जो शिलगांव जा रही थी और कार  नंबर (HP-34B-3190) की टक्कर हुई जिसमें कार चालक, उसकी पत्नी और एक बच्ची को आईजीएमसी ले जाया गया। जबकि बस में सवार 8 लोगों को मामुली चोटें आई है। जिन्हें पीएचसी शोघी ले जाया गया।


रेलवे लाइन पर, मिला युवक का शव

चंडीगढ़ रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की अंंशक गर्दन पर तेजधार हथियार से कई घाव लगे हुए थे


पंचकुला-जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन पर मिला शव


अमित शर्मा


जीरकप। पंचकूला जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन ने नीचे रविवार को युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को शव मिलने की सूचना दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार के घाव हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहालयुवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। रेलवे पुलिस के इंचार्ज रजिंदर सिंह ने कहा कि आज सुबह रेलवे लाइन पर युवक का शव होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला लग रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है और युवक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।


लड़कियों को खेलों के प्रति जागरूक करना

नंगल में लड़कियो को खेलों के प्रति जागरूक करने के मकसद से पहली बार पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई
मिस्टर इंडिया विनीत मरवाहा विशेष रूप से हुए शामिल। विजेता को चांदी के कड़े से किया गया सम्मानित


अमित शर्मा


नंगल। पंजाब में लगातार खेलों का ग्राफ गिरता जा रहा है जिसको लेकर युवा काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। खासकर अगर हम बात लड़कियों की करे तो नंगल में लड़कियों को खेलों के प्रति जागरूक करने के मकसद से पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 50 प्रतियोगियों ने भाग लिया और अपनी क्षमता के अनुसार प्रतियोगिता में अपना बल दिखाया। नंगल में लड़कियों के लिए यह पहली बार पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई गई इस प्रतियोगिता से लड़कियों में काफी उत्साह दिखाई दिया और खेलों में आगे चलकर अपने शहर, पंजाब और देश का नाम रोशन करने का जज्बा भी दिखाई दिया। 
वही  इन मुकाबलों में विशेष तौर से mr-punjab रहे विनीत मरवाहा पहुंचे और उन्होंने  प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम दिए । बॉडीबिल्डिंग मुकाबलों में विनीत मिस्टर वर्ल्ड में दसवें नंबर पर रहकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। वहीं विनीत मरवाहा ने कहा कि पंजाब सरकार खेलों के प्रति जागरूक और खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाएं जिससे खिलाड़ियों का रुझान खेलों के प्रति ज्यादा होगा और नशे से नौजवान पीढ़ी दूर रहेगी।


परिवहन-विभाग के कार्यालय में लगी आग

दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग


आमित शर्मा


नई दिल्ली। दिल्ली में आज सुबह सिविल लाइन्स पर स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के कारण कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद 8 गाड़िया मौके पर पहुंची है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन अब तक क्या नकुसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।


'बच्ची को मरने' के लिए छोड़ गए, मां-बाप

छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को मरने के लिए छोड़ गए मां-बाप, पीजीआइ आइसीयू में भर्ती


चंडीगढ़। पीजीआइ चंडीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनते ही किसी भी मां-बाप का मन भर आए। कैसे कोई मां-बाप अपनी नवजात बच्ची को मरने के लिए अकेला छोड़कर भाग सकते हैं। उन मां-बाप की ऐसी क्या परिस्थिति रही होगी कि वह अपने कलेजे के टुकड़े को मरने के लिए छोड़ गए। पीजीआइ चंडीगढ़ में एक छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को क्रिटिकल कंडीशन में आइसीयू में भर्ती कराया गया है। छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को उसके मां-बाप मरने के लिए हरियाणा के यमुनानगर में एक अस्पताल में छोड़ गए थे। अस्पताल में एक दंपती ने इस बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया। पीजीआइ चंडीगढ़ के आइसीयू में बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची के हार्ट में है रोग, प्रीमेच्योर होने और बीमार होने के कारण छोड़ गए मां-बाप।
हरियाणा के यमुनानगर में एक अस्पताल में यह छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची एक दंपती को मिली थी। इस दंपती ने इस प्रीमेच्योर बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया था। पीजीआइ चंडीगढ़ के डॉक्टरों की मानें तो यह बच्ची प्रीमेच्योर पैदा हुई। जिसके कारण छह माह की बच्ची के हार्ट में रोग है। डॉक्टरों के मुताबिक प्रीमेच्योर कंडीशन के चलते बच्ची का हार्ट पूरी तरह से डेवलप नहीं हो पाया। जिसके चलते उसके हार्ट में रोग हो गया। अभिभावकों ने किया परित्याग, अब कौन कराएगा इलाज।छह माह की डॉली का उसके अभिभावकों ने परित्याग कर दिया। इस बच्ची को एक दंपती बचाने के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ तो ले आया। उसकी देखरेख भी कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि अब इस बच्ची का इलाज कौन कराएगा। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के हार्ट में प्रॉब्लम हैं। बच्ची के इलाज पर लाखों रुपये खर्च होंगे। ऐसे में पीजीआइ चंडीगढ़ भी अपने पूअर पेशेंट फंड से बच्ची की हरसंभव मदद कर रहा है। सरकार और प्रशासन के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के खोखले दावे।


बच्ची इलाज के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ के आइसीयू में जिदगी और मौत के बीच जूझ रही है। एक तरफ हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के दावे करती है। लेकिन अब तक बच्ची की मदद के लिए न तो हरियाणा सरकार की ओर से और न ही चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कोई पहल की गई है। पीजीआइ चंडीगढ़ अपने स्तर पर ही बच्ची का इलाज कर रही है। जिस शख्स ने इस बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराया। वह इंसानियत के नाते अब तक बच्ची के इलाज पर 60 हजार रुपये खर्च कर चुका है। बच्ची की मदद के लिए शख्स ने लगाई गुहार।
•बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराने वाले इस शख्स ने हरियाणा सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन और तमाम एनजीओ से मदद की गुहार लगाई है। इस शख्स ने पीजीआइ चंडीगढ़ को संपर्क कर इस बच्ची की मदद के लिए अपील की है।


कार-ट्रक में टक्कर, 7 की मौत 1घायल

राजस्थान NH 58 पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, 7 की मौत- 1 घायल


अमित शर्मा


जयपुर। राजस्थान के चुरू जिले में सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है।यहां सालासर में लेशनल हाइवे 58 पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा आज सुबह का है जिसमें ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गयी। अभी और जानकारियां सामने आना बाकी है। इस हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


कश्मीर में फंसा फौजी दूल्हा आज पहुंचेगा

कश्मीर में फंसा फौजी दुल्हा कल पहुंचेगा मंडी, जल्द फिक्स करेंगे शादी की नई तारीख


आमित शर्मा


श्रीनगर। पाकिस्तान बॉर्डर रजौरी पर तैनात जिला मंडी के खैर पड़ाना के सुनील का विवाह 15 जनवरी को लडभड़ोल के दलेड़ में तय हुआ था। 16 जनवरी को बारात दलेड़ आने वाली थी पर भारी बर्फबारी के कारण सुनील घर नहीं पहुंच पाया। बता दें कि सुनील की छुट्टी 1 जनवरी से शुरू होने वाली थी और वह घर आने के लिए बांदीपुरा क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप पर पहुंच चुका था, लेकिन उस दौरान हुई भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गईं। दोनों परिवारों में विवाह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। लेकिन सुनील के तय समय पर न पहुंचने शादी टल गई थी। देश की रक्षा में कश्मीर में तैनात जिला मंडी के धर्मपुर के सैनिक सुनील के जज्बे को सेना समेत पूरा देश सलाम कर रहा है। परिजन उसका इंतजार करते रहे लेकिन कश्मीर में बर्फबारी में फंसे होने के चलते वह घर नहीं पहुंच पाया। वर और वधू दोनों पक्षों ने सर्वसम्मति से शादी को टालने और सुनील के आने पर दोबारा तारीख तय करने का निर्णय लिया। रविवार को भाई विक्की ने बताया कि सुनील मंगलवार को घर आ रहा है। यह खुशी की बात है। दोनों पक्ष दोबारा बैठकर शादी की नई तारीख तय करेंगे और उसके बाद धूमधाम से व्याह रचाएंगे। उधर, सेना ने सुनील की बहादुरी को सलाम करते हुए ट्वीट किया है कि एक सैनिक के लिए देश हमेशा सबसे पहले है। जिंदगी उसके लिए इंतजार कर लेगी।


6 आरोपी गिरफ्तार, लूट का साबरामद

मेरठ। मुज़फ्फरनगर के जानसठ में सराफा के यहां हुई लूट का खुलासा कर दिया गया है। 6 आरोपी गिरफ्तार, लूट का साबरामद,
मीरापुर, हस्तिनापुर, नई मंडी मुज़फ्फरनगर, मेरठ के फलावदा, मवाना, किला परीक्षितगढ़ सहित कई घटनाओं का खुलासा,
आरोपियों से भारी मात्रा में 100 ग्राम सोना चांदी 5 किलो, बाइक कार व नगदी औऱ तमंचे कारतूस, मोबाइल आदि बरामद,
गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार, 25 हजार का इनाम घोषित,
अभी भी माल बरामद होना बाकी, 
मेरठ की पुलिस टीम को 50 व जानसठ की टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया,
एडीजी प्रशांत कुमार ने किया प्रेसकांफेस में खुलासा।


10 बच्चों की बीमारी से मौत, मचा हड़कंप

10 बच्चों की रहस्यमयी बीमारी से मौत, मचा हड़कंप


 श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक रहस्यमयी बीमारी से कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में इस खतरनाक बीमारी की वजह जानने के लिए डॉक्टरों के कई दल जांच कर रहे हैं। जिले के रामनगर ब्लॉक के कई गांवों में पिछले 15 दिन में बच्चों की मौत हुई हैं। बच्चे बुखार, उल्टी और पेशाब में दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं। उधमपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सी डोगरा ने बताया, ‘‘ प्रभावित क्षेत्र में हमारे सर्वेक्षण से पता चला है कि 10 बच्चों की मौत रामनगर ब्लॉक के 40 किलोमीटर के दायरे में रहस्यमयी बीमारी की वजह से हुई है। इस बीमारी के लक्षण सामान्य हैं और बच्चे बुखार, उल्टी और गुर्दे में परेशानी की शिकायत कर रहे हैं।’’ डोगरा ने बताया कि चार साल से कम उम्र के तीन बच्चों का इलाज पीजीआई चंडीगढ़, दो का इलाज जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल और एक का इलाज लुधियाना के अस्पताल में हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ जम्मू, उधमपुर और ब्लॉक स्तर के डॉक्टरों के कई दल प्रभावित क्षेत्रों में रूके हुए हैं और हम इस बीमारी के पीछे वास्तविक वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं।


'गणतंत्र दिवस' के कारण बंद रहेगी सड़के

गणतंत्र दिवस रिहर्सल के कारण आज और कल बंद रहेंगी राजधानी की कई सड़कें


अमित शर्मा


नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक आज और कल कई सड़कें बंद रहेंगी। इसमें रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड शामिल है। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज और कल आखिरी दिन है। इस वजह से से इंडिया गेट के आसपास बड़े राजनीतिक जुलूस निकल सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, परेड का रास्ता विजय चौक से राजपथ होते हुए सी हेक्सगन रहेगा। परेड की रिहर्सल की वजह से इन चारों तारीखों पर विजय चौक से सी हेक्सगन तक पूरा राजपथ सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान दक्षिण दिल्ली से उत्त्तरी दिल्ली और उत्त्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली की तरफ जाने के लिये लोग रिंग रोड का इस्तेमाल करें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए रूट के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है। नॉर्थ से साउथ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खान, आईपी फ्लाई ओवर, राजघाट के रास्ते जाने की सलाह दी है। इसके अलावा अरबिंदो मार्ग, सफदरगंज रोड, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट, आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग के जरिए नई दिल्ली पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही पृथ्वी राज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड , भैरों रोड और रिंग रोड की ओर से जाया जा सकता है। बर्फखाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाइओवर, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग और धौला कुआं के रास्ते खुले रहेंगे।


उत्तर-भारत में रहेगा घना कोहरा, अलर्ट

 पंजाब में आने वाले दिनों में घना कोहरा, अलर्ट जारी


नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों के अलावा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने कहा, "23 जनवरी से तेज हवाओं के कारण उत्तर और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे की संभावना नहीं है।" विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी की गई है।


ब्लैक-लिस्ट के खौफ से अकड हुई ढीली

ब्लैक लिस्ट के खौफ से पाकिस्तान की अकड़ हुई ढीली, अमेरिका से गिड़गिड़ाते हुए कहा- हमें बचा लीजिए।


इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से उसे बाहर करने के लिए अमेरिका से गुहार लगाई है। एफएटीएफ वैश्विक स्तर पर धनशोधन और आतंकियों के वित्तपोषण की निगरानी करता है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि एफएटीएफ की अगले महीने बीजिंग में होने वाली बैठक में अमेरिका उसे इस सूची से बाहर करने का प्रयास करेगा।
उन्होंने कहा, "यह बैठक हमारे लिए काफी अहम है क्योंकि इसके बाद पेरिस में अप्रैल में प्लेनरी मीटिंग होगी। जहां विश्व निकाय यह फैसला करेगा कि पाकिस्तान उसके ग्रे लिस्ट में रहेगा या उससे बाहर हो जाएगा।"
एफएटीएफ ने पाकिस्तान को उन देशों की सूची में डाल दिया है जो धनशोधन को समाप्त करने में विफल रहा है और जहां आतंकी अभी भी अपनी गतिविधियों के लिए धन जुटा रहा है। अगर पाकिस्तान अप्रैल तक इस सूची से बाहर नहीं हो पाएगा तो उसे ब्लैक लिस्ट देशों की सूची में डाल दिया जा सकता है। जिससे उसे उसी प्रकार गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों को सामना करना पड़ सकता है, जिस प्रकार ईरान को करना पड़ रहा है।


त्रिलोकी नाथ की रिपोर्ट


पीडब्ल्यूडी-विभाग में 50 करोड़ का घोटाला

पीडब्ल्यूडी विभाग में 50 करोड का घोटाला...अधिकारियों में मचा हडकम्प, योगी सरकार ने की शिकंजा कसने की तैयारी।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में रविवार को 50 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद आधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं घोटाले में लिप्त अफसरों पर शिकंजा कसने की तैयारी योगी सरकार ने कर ली है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोपनीय जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएम योगी इन भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी की जा रही है। ऐसे में घोटालेबाज अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, बस्ती और देवरिया जिले में विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने बिना सड़क के निर्माण कराए। कागजों पर पूरी सड़कों का निर्माण दिखा दिया गया।
बताया जा रहा है कि 200 से अधिक सड़कों के निर्माण में अफसरों की मिली भगत से यह घोटाला किया। वहीं, 600 सप्लाई ऑर्डर कर बिना काम कराए 6 करोड़ रुपये का भुगतान निकाल लिया, जबकि सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के नाम पर मद को बदल दिया गया।
इस फर्जीवाड़े में 16 जूनियर इंजीनियर, दो सहायक अभियंता, तत्कालीन अधिशासी अभियंता और अकाउंटेंट पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इससे पहले लोक निर्माण विभाग में 28 करोड़ के घोटाले को अंजाम देने वाले अफसरों पर शिकंजा कसा गया था। विभागाध्यक्ष ने इन सभी घोटालेबाज अफसरों के खिलाफ मुख्यमंत्री को निलंबन और विभागीय कार्रवाई की पत्रावली भेजी थी।


त्रिलोकी नाथ


अगुंली पकड़ने वाले, हाल भी नहीं लेते

बलिया। समाजवादी पार्टी बिखरने के बाद अपनी अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव बलिया, में एक कार्यक्रम के दौरान अपने दर्द को बयां किया शिवपाल सिंह ने कहा कि, जिनको मैंने उंगली पकड़कर चलाना सिखाया वे बड़े आदमी हो गए, अब एक फोन तक नहीं करते, मैंने बहुत से लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। उंगली पकड़कर उनको बहुत कुछ दिया भी है, लेकिन जब हमारे मुश्किल के दिन आए तो वे हमें छोड़ कर चले गए। आप बहुत बड़े आदमी हो गए , उन्होंने कहा कि जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा था। उनको भी हमने बढ़ाने का काम किया है, वे हमारे साथ नहीं आए कभी फोन तक नहीं किया, मीडिया से बात करते हुए, शिवपाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में बिखरने के बाद मुलायम सिंह यादव के कहने पर, मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई में हमेशा नेताजी के साथ रहा हूं कोई अब आगे क्या करता है, आप उनसे पूछिए।


दीपक कुमार की रिपोर्ट


 


सीएए के समर्थन में भाजपा की जनसभा

भाजपाइयों ने किया सीएए के समर्थन में जनसभा का आयोजन


यशपाल कसाना
गाजियाबाद-लोनी। लोनी के बंथला-चिरोड़ी मार्ग स्थित बैंकेट हाल में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया। क्षेत्रीय विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों ने लोगों को सीएए के प्रति जागरूक कर अफवाहों से बचने की बात कही। बंथला-चिरोड़ी मार्ग स्थित शिव फार्म हाउस बैकेंट हाल में रविवार को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में आयोजित जनसभा में ग्रामीण क्षेत्रों और आस-पास की कालोनियों के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर संदीप बैसोया निवासी निठौरा अपने सैकड़ो युवा समर्थकों के साथ जनसभा में पहुंचे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, भाजपा क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल और क्षेत्रीय विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लोगों को नागरिकता कानून संशोधन की जानकारी देते हुए अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार और अफवाहों से बचने और आपस में मिलजुल कर रहने की बात कही। क्षेत्रीय मंत्री  मयंक गोयल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है देश के चुनिंदा उच्च शिक्षण संस्थाओं में लगने वाले नारे हमें सचेत करते हैं। कि देश के खिलाफ साजिश रचने वाले अड्डे कहां पर हैं। देश के संसाधनों पर पलने वाले लोग भारत को आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की आग में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा जो यहां पर घुसपैठिए बांग्लादेशी रोंहगियौ जमे बैठे हुए हैं 
उन्हें खदेड़ खदेड कर बांग्लादेश और पाकिस्तान भेजा जाएगा और साथ में उनके सहयोगियों को भी बख्शा नही जायेगा जेल भेजा जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप बैसोया और संचालन राजेंद्र वाल्मीकि ने किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, उपाध्यक्ष मुरारी लाल लोहरा, देहात क्षेत्र मंडल के अध्यक्ष अशोक त्यागी, नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, राहुल गर्जुर, प्रशांत ठाकुर, जिला महामंत्री निशा सिंह, चाहत राम प्रधान निठौरा, प्रवीण कसाना, ईश्वर पहलवान, सुरेंद्र मास्टर, राजेंद्र प्रमुख, जगबीर बैसोया, राजेश घंघोला, अजय गर्ग, रतन सिंह भाटी, हिमांशु शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


घटना के वक्त पवन बालिग थाः एससी

नई दिल्ली। निर्भया केस में दोषी पवन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने घटना के वक्त नाबालिग होने की उसकी याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि याचिका और दलीलों में कुछ भी नया नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने माना घटना के वक्त पवन बालिग था। कोर्ट के इस आदेश के साथ ही अब निर्भया के दोषियों के फांसी का रास्ता साफ हो गया है। 1 फरवरी को सुबह 6 बजे चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की तारीख तय है।


कलेक्टर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा

भोपाल। राजगढ़ में सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की कलेक्टर निधि निवेदिता ने पिटाई की है। पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उसके बाद कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर बीजेपी के निशाने पर आ गई हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दोनों के वीडियो शेयर कर सवाल पूछा है कि आपने कानून की कौन सी किताब पढ़ी है।
कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर पर हमला करने के लिए शिवराज सिंह ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में शासन-प्रशासन द्वारा कांग्रेस सरकार की चाटुकारिता के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। सरकार के तुगलकी फरमानों पर अमल में कौन रेस से में पहले आता है, इसकी होड़ लगी है। कुछ अधिकारी भूल गए हैं कि वे किसी पार्टी के हुक्म बजाने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा हेतु पद पर हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि आज का दिन लोकतंत्र के सबसे काले दिनों में गिना जाएगा। आज राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर साहिबा ने जिस बेशर्मी से सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को लताड़ा, घसीटा और चांटे मारे, उसकी निंदा मैं शब्दों में नहीं कर सकता। क्या उन्हें प्रदर्शनकारियों को पीटने का आदेश मिला था।
तीसरे ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि कलेक्टर मैडम, आप यह बताइये कि कानून की कौन सी किताब आपने पढ़ी है जिसमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को पीटने और घसीटने का अधिकार आपको मिला है। सरकार कान खोलकर सुन ले, मैं किसी भी कीमत पर मेरे प्रदेशवासियों के साथ इस प्रकार की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं करूंगा।
अफसरों को चेतावनी:-शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी गलती से भी यह न भूलें कि सरकारें परमानेंट नहीं होती हैं, वो बदलती हैं। बुराई का अंत और अच्छाई की विजय निश्चित है, इसलिए नागरिकों की सेवा की जिम्मेदारी, जो आपको मिली है, उसे निभाने में अपनी उर्जा, जज्बा, जुनून और मेहनत लगाएं।
बिना अनुमति के निकाला जुलूस:-दरअसल, सीएए के समर्थन में राजगढ़ कलेक्टर ने रैली निकालने की अनुमति बीजेपी कार्यकर्ताओं को नहीं दी थी। कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू होने का हवाला दिया। बिना अनुमति के ही बीजेपी नेताओं ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली तो कलेक्टर ने रोकने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया। उसके बाद बीजेपी नेताओं से भिड़ गईं।
उन्होंने लिखा कि क्या कलेक्टरी का इतना ज्यादा नशा छा गया कि आप गली के गुंडे-बदमाशों की तरह नागरिकों को पीटने लगीं? असभ्यता और अनैतिकता की सारी हदें पार की जा चुकी हैं। लोकतंत्र का उपहास है राजगढ़ की घटना! कांग्रेस सरकार प्रदेश के नागरिकों को दबाने और कुचलने में अब अधिकारियों का सहारा ले रही है।


पीएम मोदी ने की 'परीक्षा पर चर्चा'

नई दिल्ली। आगामी परीक्षा के मद्देनजर सोमवार को परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के स्कूली छात्र छात्राओं के साथ बातचीत करते हुए उनके सवालों का समाधान दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बच्चों के प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। परीक्षा पे चर्चा  2020 के कार्यक्रम में करीब 2000 बच्चों ने हिस्सा लिया जिनमें से 1050 बच्चों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया था। देशभर के बच्चों के साथ बिलासपुर के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल और अन्य स्कूलों में भी बच्चों ने टीवी पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद सहजता  और आत्मीयता के साथ बच्चों से मुखातिब हुए ।उन्होंने चंद्रयान अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि नाकामी के डर से हमें प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि विफलताओं से ही सफलता निकल कर सामने आती है ।उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास हम में उत्साह जगाती है और विफलता का मतलब ही यही है कि अब सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि अगर हम विफलता से ठहर गए तो फिर आगे नहीं निकल पाएंगे। जीवन में  जीवटता और कर्तव्य परायणता के साथ आत्मविश्वास का उदाहरण देते हुए उन्होंने 2001 कोलकाता टेस्ट सीरीज का जिक्र किया जिसमें भारत ने फॉलो ऑन के बाद भी लक्ष्मण और द्रविड़ की यादगार पारी और हरभजन सिंह की धारदार गेंदबाजी के चलते वह टेस्ट जीता था। वहीं उन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज के मैच में अनिल कुंबले के चोट लगने के बाद भी जीवटता के साथ मैच खेलने का भी जिक्र किया । एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभा का मूल्यांकन परीक्षा से प्राप्त अंकों से नहीं किया जाता जा सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा को जीवन का एक पड़ाव बताया । उन्होंने कहा कि  स्कूली परीक्षा के अलावा पूरे जीवन भर परीक्षाओं का क्रम चलता रहता है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सभी बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी निरंतर भाग लेना चाहिए। वहीं उन्होंने साइंस और टेक्नोलॉजी पर चर्चा करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है बल्कि टेक्नालॉजी को अपना साथी बनाना चाहिए ।इसके साथ उन्होंने यह भी जरूर जोड़ा कि मौजूदा स्मार्टफोन व्यक्ति का समय खा रहा है इसलिए उन्होंने स्मार्ट फोन को परे रखकर परिवार के साथ वक्त बिताने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, तकनीक का गुलाम होने की जगह तकनीक पर अपना नियंत्रण रखना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मातृभाषा और देश की अन्य भाषाओं को सीखने पर भी जोर देते हुए कहा कि सभी को रोज डिक्शनरी से 10 नए शब्द जरूर सीखना चाहिए। तकनीक के प्रति स्वयं के आकर्षण का भी जिक्र करते हुए उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि रोज एक घंटा तकनीक को परे रखकर परिवार के सदस्यों को समय दे। इसके लिए उन्होंने टेक्नोलॉजी फ्री रूम की भी सलाह दी। कर्तव्य और अधिकार पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा जोर कर्तव्यों पर होना चाहिए अधिकार तो खुद ब खुद हासिल होंगे ही। वहीं उन्होंने स्वदेशी उत्पादो की खरीदी पर भी जोर दिया। अभिभावकों को सलाह देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चों पर वे अपनी अपेक्षाओं का बोझ ना लादे, बल्कि बच्चों को सही दिशा में प्रोत्साहित अवश्य करें । बच्चों के लिए पढ़ने का कौन सा वक्त बेहतर होगा इस पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों को देर रात की बजाय सुबह-सुबह पढ़ना चाहिए जिससे पाठ्यक्रम बेहतर याद होगा हालांकि उन्होंने इसके लिए व्यक्तिगत रूचि पर अधिक जोर दिया। सोमवार को स्कूली बच्चों के लिए आयोजित परीक्षा पे चर्चा  कार्यक्रम के दौरान देशभर के स्कूल के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने सवाल किए ।सवाल करने वाले बच्चों में अधिकांश जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के बच्चे शामिल थे ।वही बिलासपुर के बच्चों ने भी पूरे कार्यक्रम को मनोयोग से सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए टिप्स आगामी परीक्षा में जरूर मददगार साबित होंगे।


उत्तर-भारत में हाड गलाने वाली ठंड

 मनोज सिंह ठाकुर 
नई दिल्ली। उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में रविवार को तापमान में गिरावट आई। वहीं कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर हाड़ गलाने वाली सर्दी पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में लोगों की सुबह कड़कड़ाती ठंड से हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 16.7 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा।


बर्फबारी और बारिश की संभावना: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। अगले दो तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा रहने की संभावना जताई है जबकि उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी 22 जनवरी तक घना कोहरा हो सकता है।


सड़कों पर बर्फ की परत: कश्मीर घाटी और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे बना हुआ है और सड़कों पर बर्फ की परत जमी है जिससे लोगों को असुविधा हो रही है। कश्मीर और लद्दाख में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जो शनिवार के 1.4 डिग्री से भी एक डिग्री नीचे है। लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 16.3 डिग्री : लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 16.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछली रात यह शून्य से 13.0 डिग्री नीचे था।


कश्मीर में दिन के दौरान धूप खिली रही, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। हिमाचल प्रदेश रविवार को भी शीतलहर की चपेट में रहा और कई पर्यटक स्थलों पर शून्य के नीचे तापमान दर्ज किया गया। कुफ्री में तापमान शून्य से 4.6 डिग्री : हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है। कुफ्री में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। इसी प्रकार मनाली में शून्य से 4.4 डिग्री नीचे, डलहौजी में शून्य से 2.4 डिग्री नीचे और शिमला में शून्य से 0.6 डिग्री नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।


किलॉन्ग सबसे ज्यादा ठंडा: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक मुख्यालय किलॉन्ग राज्य की सबसे ठंडी जगह रही, जहां पर शून्य से 14.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पूरे राज्य में अधिकतम तापमान भी सामान्य से एक से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया। राज्य में सबसे अधिक तापमान 21 डिग्री ऊना में दर्ज किया गया।


ऊपरी इलाकों बर्फबारी: शिमला सहित राज्यों के कई ऊपरी इलाकों बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है। पंजाब और हरियाणा भी रविवार को शीतलहर की चपेट में रहे और अधिकतर स्थानों पर सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया। पंजाब में आदमपुर सबसे ठंडी जगह रही जहां पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।


हिसार और सिरसा में में 5.3 डिग्री: लुधियाना में 6.7 डिग्री, पटियाला में 7.6 डिग्री, हलवारा में 7 डिग्री, बठिंडा में 5.3 डिग्री और गुरदासपुर में 8.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में 5.3 डिग्री, अंबाला में 6.2 डिग्री, भिवानी में 6.1 डिग्री और सिरसा में 5.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में रात में पारा 6.6 डिग्री पर पहुंच गया।


कोहरे की मार: कोहरे की वजह से अंबाला, हिसार, करनाल, नरनौल, भिवानी, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में सुबह दृश्यता कम रही। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान में भी तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है। 2.5 डिग्री तापमान के साथ सीकर राज्य की सबसे ठंडी जगह रही। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.7 और अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया।


राजस्थान में कड़ाके की सर्दी: राजस्थान में ठंड़ी हवाओं के चलते रविवार को भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा। श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं और कोटा में घने कोहरे के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामाना करना पड़ा।
सीकर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.5 डिग्री, श्रीगंगानगर में 5.0 डिग्री,बीकानेर में 6.3 डिग्री, जैसलमेर में 7.3 डिग्री, जोधपुर में 7.5 डिग्री, फलौदी में 7.8 डिग्री, बाड़मेर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा-डबोक में 8.8-8.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 9.0 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया

श्री नगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें पुलिस का एक भगोड़ा भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया।


राम ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी निवासी बुजुर्ग भरोसा राम ठाकुर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने  ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर वर्ष दीपावली के दूसरे दिन ग्राम जंजगिरी में आयोजित गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, जहां परंपरा अनुसार सभी विध्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए स्वर्गीय भरोसा राम ठाकुर मुख्यमंत्री को सोंटा लगाते थे। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय भरोसा राम ठाकुर से उनके वर्षों पुराने आत्मीय संबंध रहे हैं, वे हमारे सम्मानीय बुजुर्ग थे। उनका निधन मेरे लिए पारिवारिक क्षति है।


तीन राजधानी फार्मूले को मिलेगी मंजूरी

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में आज तीन राजधानी के फॉर्मूले को आज मंजूरी सकती है। आज ही जगन मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग होगी। इसके बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में तीन राजधानी के फॉर्मूले को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद विधानसभा में इस प्रस्ताव को पारित कराया जा सकता है। इस वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


दरअसल, पिछली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ‘तीन राजधानी के फॉर्मूले’ को लेकर एक कमेटी का गठन किया था। यह कमेटी आज अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को सौंपेगी। इस रिपोर्ट को जगन कैबिनेट आज मंजूरी दे सकती है. इसके बाद इसे विधानसभा में पारित किया जाएगा। जगन सरकार के ‘तीन राजधानी के फॉर्मूले’ का विरोध हो रहा है। कैबिनेट बैठक और विधानसभा सत्र से पहले विजयवाड़ा, अमरावती, गुंटुर में करीब 8 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।


आंध्र प्रदेश के चीफ व्हीप गडिकोटा एस रेड्डी ने कहा कि मैं बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और शिवरामन समिति की सिफारिशों के पक्ष में हूं। 5 करोड़ लोग इंतजार कर रहे हैं कि समिति की सिफारिशों को मंजूरी मिलेगी या नहीं। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस के विधायक एआर रेड्डी ने कहा कि राज्य की राजधानी का विकेंद्रीकरण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने द्वारा किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।


हलवा रस्म के बाद,आम बजट की छपाई

नई दिल्ली। आम बजट 2020 के दस्तावेजों की छपाई सोमवार को हलवा रस्म के साथ शुरू हो जाएगी। आम बजट इस साल ऐसे समय में पेश होगा, जब देश की आर्थिक विकास दर छह साल के निचले स्तर पर आ गई है और लगातार कमजोर मांग के कारण आर्थिक सुस्ती बनी हुई है।


देश में उपभोग और निवेश में कमी के कारण चालू वित्तवर्ष में राजकोषीय घाटा, कर राजस्व और विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करना नामुमकिन लग रहा है। ऐसे में इस बार बजट से लोगों को काफी उम्मीदें बनी हुई हैं क्योंकि इस वक्त आर्थिक हालात निराशाजनक हैं। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर भी चालू वित्तवर्ष के आखिर में पांच फीसदी रहने की उम्मीद की जा रही है। आर्थिक आंकड़े खराब रहने के मौजूदा हालात में आम बजट 2020-21 से रोजगार सृजन, उपभोग और मांग में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक में हलवा रस्म की मेजबानी करेंगी, जिसके साथ बजट दस्तावेजों की छपाई का काम शुरू होगा।


क्या है हलवा रस्म?


हलवा रस्म के दौरान लोहे के बड़े बर्तन में हलवा तैया किया जाता है और वित्तमंत्री समेत वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों को हलवा बांटा जाता है। इसके बाद नार्थ ब्लॉक के बेसमेंट में जहां बजट की छपाई होती है, वहां अगले 10 दिनों तक यह प्रक्रिया चलेगी और इसमें शामिल मंत्रालय के कर्मचारी वहां कैद रहेंगे। वित्तमंत्री एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। चंद्रवती वर्मा


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 21, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-164 (साल-01)
2. मंगलवार, जनवरी 21, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि-एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -4 डी.सै.,अधिकतम-15+ डी.सै.,घना  कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...