मंगलवार, 21 जनवरी 2020

3 भीषण विस्फोट, 6 लोग घायल

बग़दाद। तीन भीषण विस्फोट हुए हैं। इराक़ी संचार माध्यमों ने इस देश की राजधानी में तीन भीषण विस्फोटों की सूचना दी है। रविवार की रात को उत्तरी और पूर्वी बग़दाद में तीन विस्फोट हुए जिसमें कम से कम 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इससे पहले भी बग़दाद में शुक्रवार को भी 4 विस्फटो हुए थे। पिछले सप्ताहों के दौरान इराक़ की राजधानी बग़दाद में कई विस्फोट हुए और गोलीबारी भी हुईं और यहां पर जन प्रदर्शन भी जारी हैं। इससे पहले बसरा के पुलिस प्रमुख ने अपने एक बयान में कहा था कि इराक़ को अशांत बनाने के लिए अवैध ज़ायोनी शासन लगतार प्रयास कर रहा है।


चिंकी आऊ मिंकी भिलाई, आय रिहीन

रायपुर। द कपिल शर्मा शो म प्रतिभागी बन के पूरा विश्व पटल म छा जाए वाला दू नाम चिंकी अऊ मिंकी भिलाई आय रिहिन , ये दूनो बहिनी एके असन दिखथे अऊ खासबात कि अगर येमन चाहे त एक्के साथ गोठियाथे घलो , चिंकी अऊ मिंकी के असली नाम सुरभि अऊ समृधि आय ,ये मन कपिल शर्मा शो ले सेलिब्रिटी बन गे हे अऊ भिलाई  एक टेलेंट हंट शो बर आय रिहिन, जात जात चिंकी अऊ मिंकी मन किहिन कि छत्तीसगढ़ म ओमन ल खूब प्यार मिलिस अऊ दुबारा घलो आय के बात चिंकी अऊ मिंकी ह किहिस।


पिकअप पलटी 60 घायल, 9 गंभीर

मोहला। सोमवार की रात बालोद (संजारी) से हल्बा सामाजिक मीटिंग से पौरखेड़ा लौट रहे यात्रियों से भरी पिकअप वाहन रायसिंग साल्हे के पुल के पहले मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई , वाहन में समाज के लगभग साठ लोग सवार थे जिसमें सभी घायल हुए और नौ गंभीर लोगो को जिला अस्पताल रिफर किया गया । घटनास्थल पर तत्काल मोहला पुलिस पहुँचकर घायलों को उपचार के लिए मोहला के उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया । पुलिस ने वाहन क्रमांक cg,08,aj- 2467 और चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है ।


175 की रफ्तार से गेंद फेंक, मचाई सनसनी

नई दिल्ली। किम्बरली के डायमंड ओवल मैदान में खेले गए अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के एक मैच में जीत तो मिली भारतीय टीम को लेकिन उस मैदान पर सबका दिल जीता श्रीलंका के युवा गेंदबाज माथेशा पथिराना ने जिन्होंने गेंदबाजी में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ना लगभग असंभव ही है। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं, क्योंकि 17 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज माथेशा पथिराना ने अपने जीवन की अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकी जिसकी स्पीड स्कोर बोर्ड पर देखकर लोग भी अचंभे में पड़ गए। पथिराना ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक डिलीवरी ऐसी डाली जिसने सबसे तेज गेंद फेंकने के हर रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. स्पीड गन के मुताबिक उस गेंद की रफ्तार 175 किलोमीटर प्रति घंटे थी। लोगों को इस युवा बॉलर की गेंदबाजी देखकर श्रीलंका के ही तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की याद आ गई। हालांकि पेसर पथिराना को कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन गेंदबाज होने के लिहाज से रविवार का दिन उनके लिए बेहद बड़ा साबित हुआ। भारत की बल्लेबाजी पारी के चौथे ओवर में पथिराना ने करीब 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। इस गेंद को बल्लेबाज के छोड़ने के बाद कीपर ने अपने दाईं ओर पकड़ा। फिर स्क्रीन के दाहिने कोने पर डिलीवरी की गति 108 मील प्रति घंटे दिखाई गई। हालांकि 175 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को लेकर तकनीकी गड़बड़ी होने का संदेह भी जताया जा रहा है। बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी स्तर पर दर्ज की गई सबसे तेज़ रिकॉर्ड की गेंद थी. इससे पहले, शोएब अख्तर ने 2003 विश्व कप के दौरान केपटाउन के न्यूलैंड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। शॉन टेट और ब्रेट ली ने 160 किलोमीटर प्रति घंटे के निशान को भी छू लिया था, लेकिन इससे आगे कोई भी नहीं गया था।


2 विदेशी युवतियों सहित, 6 गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हाई प्रोाफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने देर रात शहर के पॉश कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार के कारोबार को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से दो युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियां उज्वेकिस्तान और नेपाल की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर की पॉश कालोनी इंद्रविहार कॉलोनी में दबिश देकर देह व्यापार के बड़े गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 2 युवक और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियों में एक उज्वेकिस्तान और एक नेपाल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एस हुसैन नाम का युवक इस देह व्यापार गिरोह का मुख्य आरोपी है, वही गिरोह का संचालन करता है। मिली जानकारी के अनुसार एस.हुसैन शहर के कई बड़े लोगों को लड़कियों की सप्लाई करता है। इस काम के लिए ही उसने इंद्रविहार कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर रखा था। वहीं, पुलिस ने मौके से एक बैंक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हुसैन इस काम के लिए 10 से 25 हजार चार्ज करता है। मौके पर पहुची पुलिस ने दो विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि सेक्स रैकेट संचालक के कनेक्शन कई देशों से है और वह ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से युवतियों को विदेश से बुलाता है।


निवास कार्यालय में बैठक आयोजित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियों के सिलसिले में स्कूल शिक्षा, आदिमजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम से सम्बद्ध विभागों के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थित में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा आलोक शुक्ला, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, सचिव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास डी.डी. सिंह, सहकारिता सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, संचालक लोक शिक्षण एस. प्रकाश, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा पी. दयानंद सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 22, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-165 (साल-01)
2. बुधवार, जनवरी 22, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:09,सूर्यास्त 05:30
5. न्‍यूनतम तापमान -4 डी.सै.,अधिकतम-15+ डी.सै., बरसात के साथ शीतलहर की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...