सोमवार, 20 जनवरी 2020

कश्मीर में फंसा फौजी दूल्हा आज पहुंचेगा

कश्मीर में फंसा फौजी दुल्हा कल पहुंचेगा मंडी, जल्द फिक्स करेंगे शादी की नई तारीख


आमित शर्मा


श्रीनगर। पाकिस्तान बॉर्डर रजौरी पर तैनात जिला मंडी के खैर पड़ाना के सुनील का विवाह 15 जनवरी को लडभड़ोल के दलेड़ में तय हुआ था। 16 जनवरी को बारात दलेड़ आने वाली थी पर भारी बर्फबारी के कारण सुनील घर नहीं पहुंच पाया। बता दें कि सुनील की छुट्टी 1 जनवरी से शुरू होने वाली थी और वह घर आने के लिए बांदीपुरा क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप पर पहुंच चुका था, लेकिन उस दौरान हुई भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गईं। दोनों परिवारों में विवाह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। लेकिन सुनील के तय समय पर न पहुंचने शादी टल गई थी। देश की रक्षा में कश्मीर में तैनात जिला मंडी के धर्मपुर के सैनिक सुनील के जज्बे को सेना समेत पूरा देश सलाम कर रहा है। परिजन उसका इंतजार करते रहे लेकिन कश्मीर में बर्फबारी में फंसे होने के चलते वह घर नहीं पहुंच पाया। वर और वधू दोनों पक्षों ने सर्वसम्मति से शादी को टालने और सुनील के आने पर दोबारा तारीख तय करने का निर्णय लिया। रविवार को भाई विक्की ने बताया कि सुनील मंगलवार को घर आ रहा है। यह खुशी की बात है। दोनों पक्ष दोबारा बैठकर शादी की नई तारीख तय करेंगे और उसके बाद धूमधाम से व्याह रचाएंगे। उधर, सेना ने सुनील की बहादुरी को सलाम करते हुए ट्वीट किया है कि एक सैनिक के लिए देश हमेशा सबसे पहले है। जिंदगी उसके लिए इंतजार कर लेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...