सोमवार, 20 जनवरी 2020

तीन राजधानी फार्मूले को मिलेगी मंजूरी

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में आज तीन राजधानी के फॉर्मूले को आज मंजूरी सकती है। आज ही जगन मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग होगी। इसके बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में तीन राजधानी के फॉर्मूले को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद विधानसभा में इस प्रस्ताव को पारित कराया जा सकता है। इस वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


दरअसल, पिछली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ‘तीन राजधानी के फॉर्मूले’ को लेकर एक कमेटी का गठन किया था। यह कमेटी आज अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को सौंपेगी। इस रिपोर्ट को जगन कैबिनेट आज मंजूरी दे सकती है. इसके बाद इसे विधानसभा में पारित किया जाएगा। जगन सरकार के ‘तीन राजधानी के फॉर्मूले’ का विरोध हो रहा है। कैबिनेट बैठक और विधानसभा सत्र से पहले विजयवाड़ा, अमरावती, गुंटुर में करीब 8 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।


आंध्र प्रदेश के चीफ व्हीप गडिकोटा एस रेड्डी ने कहा कि मैं बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और शिवरामन समिति की सिफारिशों के पक्ष में हूं। 5 करोड़ लोग इंतजार कर रहे हैं कि समिति की सिफारिशों को मंजूरी मिलेगी या नहीं। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस के विधायक एआर रेड्डी ने कहा कि राज्य की राजधानी का विकेंद्रीकरण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने द्वारा किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...