सोमवार, 20 जनवरी 2020

चार हाथ, चार पैर, दो लिंगधर्मी नवजात

औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम फूटाताल में एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया। इसकी खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। अंधविश्वास के चलते कुछ ग्रामीणों ने पुष्प आदि अर्पित करके उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी। हालांकि दस मिनट के अंदर ही शिशु की मौत हो गई। दोपहर बाद तक आसपास के गांवों से उसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।


मिली जानकारी के अनुसार फूटेताल ग्राम निवासी भूरे दिवाकर की पत्नी अलका गर्भवती थी। रविवार को उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। भूरे ने उसे गांव के पास ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात में अलका ने बालक को जन्म दिया। बच्चे की विचित्र काया देखकर अस्पताल का स्टॉप दंग रह गए। बच्चे के चार पैर, चार हाथ और दो लिंग थे, जबकि विकृत एक सिर था। जन्म के दस मिनट बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।


भूरे मृत बच्चे को लेकर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों को जानकारी हुई। विकृत काया वाला बालक ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बन गया। कुछ महिलाओं और ग्रामीणों ने अंधविश्वास में आकर फूल चढ़ाने शुरू कर दिये और अगरबत्ती जलाकर पूजन किया। सुबह विचित्र बच्चे के जन्म की बात आसपास के गांवों तक पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों को तांता लग गया।


डॉक्टरों का कहना है कि कोई कौतूहल वाली बात नहीं है। संभव है कि महिला के गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हों और उनका पूर्ण विकास नहीं पाया हो। इसलिए एक शरीर में चार हाथ, चार पैर और दो लिंग बन गए हों। पहले भी अक्सर इस तरह के बच्चों का जन्म हुआ है। अक्सर दो बच्चे आपस में जुड़े हुए भी पैदा हुए हैं। पूर्ण विकास न हो पाने की वजह से जन्म लेते ही नवजात की मौत संभव है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...