शुक्रवार, 22 मार्च 2024

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन 

महामाया राजकीय विद्यालय, ओसा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मतदाताओं से किया गया अपील, 20 मई को अवश्य करें मतदान

कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में स्वीप के अन्तर्गत जिला विकास अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में महामाया राजकीय विद्यालय,ओसा के परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलाई। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद में मतदान दिवस 20 मई 2024 को अवश्य मतदान करें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार ओझा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।   
बता दें कि, हयातउल्ला चतुर्वेदी स्वीप के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न नारा यथा-सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, 18 वर्ष की उम्र कर ली पार-मिला वोट का अब अधिकार, भारत की शान-हमारा मतदान, जन जन की यही पुकार-वोट डालो अबकी बार, वोट देना गर्व है- जनता का यह पर्व है, लोकतंत्र की यही परिभाषा-मतदाता है। हर मानस की आशा, स्वस्थ लोकतंत्र की यही पहचान-शत प्रतिशत हो मतदान, वोट डालने जाएंगे-सशक्त लोकतंत्र बनाएंगे, हम जागरूक मतदाता हैं-भारत तंत्र निर्माता हैं’ आदि नारे बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहें हैं।
शैलेंद्र मौर्य

दुष्कर्म के मामलें में 10 साल कारावास की सजा

दुष्कर्म के मामलें में 10 साल कारावास की सजा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म के मामलें में दोषी को 10 साल कारावास की सजा सुनाई गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय/विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट संख्या-2 के पीठासीन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने फैसला सुनाया। सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक गौतम और विनय अरोरा ने बताया कि 20 जुलाई 2016 को नई मंडी क्षेत्र से किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने सिखेड़ा क्षेत्र के इसरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता को बरामद किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय/विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट संख्या-2 ने प्रकरण की सुनवाई की। दुष्कर्म के दोषी इसरार को दस साल कारावास और 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई।

प्रयागराज: पांच दिन तक चलेगा वैदिक अनुष्ठान

प्रयागराज: पांच दिन तक चलेगा वैदिक अनुष्ठान

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रयागराज संगम स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर कोरिडोर के सफल निर्माण के लिए भव्य पूजन-हवन होने जा रहा है। उत्तर दक्षिण के ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक अनुष्ठान पांच दिन तक चलेगा।
अनुष्ठान का उद्देश्य इस कोरिडोर की परियोजना में किसी भी तरह से कोई विघ्न न आए और इससे सभी का कल्याण हो है। श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर में पूजन की शुरुआत शुक्रवार 22 मार्च को अष्टद्रव्य गणपति हवन से प्रारम्भ होकर वहीं 26 मार्च दिन मंगलवार को सुबह अधिवास हवन महापूजन से संपन्न होगा।

मोदी को नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया

मोदी को नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया 

अखिलेश पांडेय 
थिंपू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वाले वह किसी विदेशी सरकार के पहले प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार ‘‘भारत-भूटान संबंधों के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान और भूटानी राष्ट्र तथा इसके लोगों के वास्ते उनकी विशिष्ट सेवा’’ के लिए प्रदान किया गया है।
पुरस्कार मिलने के बाद मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भूटान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ पुरस्कार दिए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।’’
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नांग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया। बता दें कि सम्मान की घोषणा भूटान के राजा ने 17 दिसंबर, 2021 को 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान की थी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा के दौरान इसे प्राप्त किया।

जियो ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया

जियो ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आते रहा है। जियो के पास कई सस्ते से लेकर महंगे प्सान्स है, जिसमें यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसी बीच IPL 2024 को ध्यान में रखते हुए जियो ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत मात्र 49 रुपए है। कहा जा रहा है, कि ये प्लान एयरटेल के 49 वाले प्लान को टक्कर देगा।
Jio के 49 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से यूजर्स को 25 जीबी हाई-स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी एक दिन की है। वहीं, इस प्लान की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी स्पीड कम होकर 64 Kbps कर दी जाएगी।
Airtel के 49 वाले प्लान की बात करें तो यह यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का लाभ देता है। ये प्लान 20 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ आता है। हालांकि इसकी भी वैलिडिटी 1 दिन की ही होती है। अगर दोनों की तुलना की जाए तो जियो के 49 रुपये वाले प्लान में आपको एयरटेल के 49 रुपये वाले प्लान से 5 जीबी एक्सट्रा डेटा का लाभ मिलेगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-154, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, मार्च 23, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...