शुक्रवार, 22 मार्च 2024

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन 

महामाया राजकीय विद्यालय, ओसा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मतदाताओं से किया गया अपील, 20 मई को अवश्य करें मतदान

कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में स्वीप के अन्तर्गत जिला विकास अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में महामाया राजकीय विद्यालय,ओसा के परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलाई। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद में मतदान दिवस 20 मई 2024 को अवश्य मतदान करें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार ओझा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।   
बता दें कि, हयातउल्ला चतुर्वेदी स्वीप के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न नारा यथा-सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, 18 वर्ष की उम्र कर ली पार-मिला वोट का अब अधिकार, भारत की शान-हमारा मतदान, जन जन की यही पुकार-वोट डालो अबकी बार, वोट देना गर्व है- जनता का यह पर्व है, लोकतंत्र की यही परिभाषा-मतदाता है। हर मानस की आशा, स्वस्थ लोकतंत्र की यही पहचान-शत प्रतिशत हो मतदान, वोट डालने जाएंगे-सशक्त लोकतंत्र बनाएंगे, हम जागरूक मतदाता हैं-भारत तंत्र निर्माता हैं’ आदि नारे बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहें हैं।
शैलेंद्र मौर्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...