एस्टाना। जानवरों पर अत्याचार की खबरें अकसर सामने आती रहती हैं। कई लोग क्रूरता की हद कर देते हैं। ऐसी ही एक घटना कजाकिस्तान से सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी कार के पीछे एक बेजुबान कुत्ते को बांधा और पूरे शहर में घसीटता रहा।
घटना में कुत्ते के शरीर से कई जगह खून निकलने लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना 7 जनवरी की बताई जा रही है और इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
गौरतलब है कि ये मामले तब सामने आया जब इस घटना को कार चालक अंजाम दे रहा था और वहां एक शख्स अपनी बाइक से गुजर रहा था। उसने पहले कार चालक से पूछा कि वो ये क्या कर रहा है तो कार चालक ने कोई जवाब नहीं दिया। बाइक वाले बंदे ने उसे काफी हॉर्न दिया। बाद में उसने कार रोकी और बड़ी बेरहमी से जूते से जख्मी डॉगी को साइड किया और कार लेकर चला गया। बाइक चालक ने बताया कि पीछे पूरी सड़क डॉगी के खून से लाल हुई थी। इसके बाद जानवरों के हित के लिए काम करने वाला एक संगठन काइंड हार्ट इस कुत्ते को अपने साथ ले आया और सोशल मीडिया से घटना की जानकारी दी। इसके बाद कुत्ते का पेन किलर दी गई और टीम उसके इलाज में जुटी है।
कजाकिस्तान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कजाकिस्तान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला
सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला पंकज कपूर उत्तरकाशी। पिछले सोलह दिन से जिले के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार क...
-
यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा: परिषद संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओ...
-
कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश भानु प्रताप उपाध्याय शामली। वातावरण में आकर लगातार कोहराम मचा रहे कोरे स...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...