सोमवार, 28 मार्च 2022
'राष्ट्रपति' पुतिन को सत्ता से हटाने की कोशिश: यूएसए
सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर हंगामा
सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर हंगामा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा के भीतर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा और नारेबाजी कर रहे भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायकों को 1 दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही भी 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों की ओर से जताए गए तीखे विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भाजपा के 3 विधायकों अनिल बाजपेई, जीतेंद्र महाजन और अजय महावर को 1 दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया है। सवेरे के समय सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे ही आम आदमी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में घुस गए।
भारत दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए पीएम बेनेट
7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए
मोमीन मलिक
नई दिल्ली/मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सोमवार को यानी, 28 मार्च को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी के अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए।
लखनऊ ने एक समय 4.3 ओवर में सिर्फ 29 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक और आयुष ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। दीपक हुड्डा 55 रन बनाकर आउट हुए। आयुष 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 41 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। क्रुणाल पंड्या 13 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से शमी ने 3, वरुण एरोन ने 2 और राशिद खान ने एक विकेट लिया।
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स भी 4 विदेशी खिलाड़ियों (लॉकी फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर और राशिद खान) के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स तीन विदेशी खिलाड़ियों (एविन लुईस, दुष्मंता चमीरा, क्विंटन डीकॉक) के साथ मैदान पर उतरी है। दोनों ही टीमों का यह पहला आईपीएल है।
झांसी: 'जिला तैराक संघ' की सामान्य बैठक संपन्न
कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी को रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगातार तीसरी बार मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में सदस्य नामित करने पर शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष कपिल बिरसैनिया, समाजसेवी अतुल किलपन, व्यापारी नेता जय किशन प्रेमानी, डॉ.पीयूष नायक, सुदर्शन शिवहरे ने जिला तैराक संघ को पुनः सक्रिय करने हेतुअपने विचार प्रकट किये।
सावंत ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली
डीएम व अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया
एसडीएम ने गौशाला का आकष्मिक निरीक्षण किया
एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन
'द क्रिमिनल प्रोसीजर बिल, 2022’ को पेश किया
ओमिक्रॉन-डेल्टा के जुड़ने से तैयार हुआ 'डेल्टाक्रॉन'
टूर्नामेंट: आर्य ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया
वन महकमे ने 'माडल क्रू स्टेशन' का फार्मूला निकाला
गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में आग, काबू पाने का प्रयास
गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में आग, काबू पाने का प्रयास
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई है। आग लगने की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड के पांच दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के कारण हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।
धुएं का गुबार आसपास के इलाकों में भी फैल गया है। गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग के कारण हर तरफ धुआं फैल गया है जिसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आसपास के लोगों ने दोपहर करीब 2 बजकर 27 मिनट पर आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड ने तत्काल पांच गाड़ियां मौके पर भेज दीं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
यूक्रेन ने अन्य पश्चिमी देशों से हथियार की मांग की
एयरपोर्ट: पोल से टकराया स्पाइसजेट का विमान
हत्या के मामलें में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
एडवोकेट ने धारा-2 (एफ) की वैधता को चुनौती दी
ऋणों की भरपाई नहीं कर पाने का आरोप लगाया
अभिनेता संजय ने अपने फिटनेस के बारें में बताया
अभिनेता संजय ने अपने फिटनेस के बारें में बताया
कविता गर्ग
मुंबई। अभिनेता संजय गगनानी की हॉट और मस्कुलर काया ने हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। वो किस तरह की फिटनेस व्यवस्था का पालन करते हैं अगर आप भी सोच रहे हैं, तो आपको इसका पता लगने वाला है। दरअसल स्वस्थ शरीर के लिए संजय का रहस्य कम कार्ब आहार में है जिसे उन्होंने खुद रखा है। एक कम कार्ब आहार शर्करा युक्त खाद्य पदार्थ, गेहूं, रोटी या चावल जैसे उच्च कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों को प्रतिबंधित करता है। यह प्रोटीन में उच्च है और इसमें मांस, चिकन, अंडे आदि अधिक शामिल हैं।
अपने खाने की आदतों और फिटनेस के बारें में पूछे जाने पर संजय ने कहा कि, मैं पूरी तरह से खाने का शौकीन हूं, वैसे मैं एक साधारण लो कार्ब डाइट फॉलो करता हूं और कभी-कभी इंटरमिटेंट फास्टिंग भी करता हूं। केवल एक चीज जो मैं कहना चाहूंगा वह है स्वस्थ भोजन की आदतों में सब कुछ कम मात्रा में खाना शामिल है। यह एकमात्र तरीका है जिससे आप अपना वजन बनाए रख पाएंगे।
संजय जो वर्तमान में लोकप्रिय टीवी शो कुंडली भाग्य में नजर आ रहे हैं, वह भी इंटरमिटेंट फास्टिंग शेड्यूल पर हैं। इस प्रकार का आहार व्यक्ति को कुछ घंटों के लिए स्वस्थ खाने की अनुमति देता है और शेष दिन के लिए भोजन नहीं करने देता है। एक स्वस्थ और आकर्षक शरीर को निश्चित रूप से प्रयासों की आवश्यकता होती है। लेकिन इन तकनीकों के माध्यम से इसे प्राप्त किया जा सकता है।
मिश्रा पर दर्ज मामलें वापस लेने की मांग की
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को पार्टी के नेता के मिश्रा पर दर्ज मामलें वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सरकार इन मामलों को वापस लेकर प्रकरण की संपूर्ण जांच कराए। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि राज्य सरकार व्यापम, भाग दो घोटाले की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी पर गंभीर सवाल उठाए थे। अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। चोरी और सीनाजोरी करते हुए के के मिश्रा के खिलाफ उल्टी रिपोर्ट कर दी गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को तत्काल के के मिश्रा के ऊपर लगाए गए झूठे मामले वापस लेने चाहिए और दोषी अधिकारी को निलंबित कर मामले की पूरी जांच करानी चाहिए।
उन्होंने सरकार को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने व्यापम का नाम बदल दिया, लेकिन उसमें घोटाले का काम अभी जारी है। उन्होंने सवाल किया कि मध्यप्रदेश को ‘घोटाला मुक्त प्रदेश’ कब बनाया जाएगा। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी की शिकायत पर कल यहां विशेष थाना (अजा,अजजा) में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री मिश्रा के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ एक अधिकारी (उप सचिव) लक्ष्मण सिंह मरकाम की शिकायत पर के के मिश्रा और एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि मिश्रा ने उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से शिक्षक वर्ग तीन की प्रवेश परीक्षा से संबंधित कूटरचित स्क्रीनशॉट तैयार करवाए और इन्हें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया। शिकायत के अनुसार उनके मोबाइल फोन से इस संबंध में कोई भी जानकारी या स्क्रीन शॉट नहीं भेजी गयी है। आरोपियों ने कूटरचित स्क्रीनशॉट तैयार करवाए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी जांच होना चाहिए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।
‘शेर सिंह राणा’ की बायोपिक में काम करेंगे जामवाल
भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,270 नए मामलें
रूस ने मारियुपोल शहर को पूरी तरह नष्ट किया
हादसा: कार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौंत
विधायक को विधानमंडल दल का नेता नियुक्त किया
लोगों के लिए घर-घर राशन पहुंचाने की नीति लागू
'भाजपा' के पांच विधायकों को निलंबित किया
भारत: बिजली बनाने की योजना को अंजाम दिया
ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
कौशाम्बी: विद्यालय में 'वार्षिकोत्सव' मनाया गया
कौशाम्बी: विद्यालय में 'वार्षिकोत्सव' मनाया गया अनिल कुमार कौशाम्बी। मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मलाक नागर में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
कोरबा। जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है, हम प्रेम से सबको जोड़ेंगे मर्यादा को नहीं तोड़ेंगे। राष्ट्र प्रेम की यह अभिव्यक्ति प्रकट हुई कोरबा ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...