सोमवार, 28 मार्च 2022

'राष्ट्रपति' पुतिन को सत्ता से हटाने की कोशिश: यूएसए

'राष्ट्रपति' पुतिन को सत्ता से हटाने की कोशिश: यूएसए  

अखिलेश पांडेय               
वाशिंगटन डीसी/मास्को/कीव। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा के बावजूद अमेरिका रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सत्ता से हटाने की कोशिश नहीं कर रहा। ब्लिंकन की इस टिप्पणी के एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोलैंड के वॉरसा में एक भाषण के दौरान पुतिन के बारे में कहा, ‘भगवान के लिए, यह आदमी सत्ता में नहीं रह सकता।
रूस को लेकर अमेरिका का क्या है रुख ?
यरुशलम में संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने कहा कि बाइडन का कहना था कि ‘पुतिन को युद्ध छेड़ने या यूक्रेन या किसी और के खिलाफ आक्रमण करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है‌। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका बार-बार कह चुका है कि ‘रूस में या कहीं और जगह, उस मामले के लिए हमारे पास शासन परिवर्तन की कोई रणनीति नहीं है।
रूसी हमले को लेकर जेलेंस्की ने क्या कहा ?
जेलेंस्की ने आगाह किया कि बाल्टिक देशों-पोलैंड और स्लोवाकिया को भी रूसी हमले का सामना करना पड़ सकता है। ‘सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अपने हैंगर में नाटो के सभी युद्धक विमानों का सिर्फ एक प्रतिशत और नाटो के सभी टैंक का एक प्रतिशत रखा होगा। बस एक ही प्रतिशत। हम ज्यादा नहीं मांग रहे हैं और हम 31 दिनों से उसका इंतजार कर रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि ‘हमारे सहयोगियों को यूक्रेन के लिए अपनी सहायता बढ़ानी चाहिए।

सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर हंगामा

सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर हंगामा


अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा के भीतर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा और नारेबाजी कर रहे भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायकों को 1 दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही भी 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों की ओर से जताए गए तीखे विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भाजपा के 3 विधायकों अनिल बाजपेई, जीतेंद्र महाजन और अजय महावर को 1 दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया है। सवेरे के समय सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे ही आम आदमी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में घुस गए।

भारत दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए पीएम बेनेट

भारत दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए पीएम बेनेट   

सुनील श्रीवास्तव                   
जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भारत दौरे से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उनके कार्यालय ने दी है। अपने समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर बेनेट 3 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच रहे थे। उन्होंने कहा था कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों के 30 साल पूरे होने पर अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत की यात्रा पर आएंगे। हालांकि, अभी बेनेट का दौरा रद्द होने के संबंध में कोई खबर नहीं है। खास बात है कि बेनेट ने हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी।पीएम बेनेट के कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘बेनेट, जिन्होंने इजरायल और अरब के राजनयिकों के साथ रविवार को ‘ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन’ के इतर मुलाकात की थी, वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और तय काम अपने घर से पूरे करेंगे।’ पिछले साल जून में प्रधानमंत्री बने बेनेट की भारत की यह पहली यात्रा है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच नवाचार और प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और साइबर तथा कृषि एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना है। बेनेट ने कहा, ‘मैं अपने मित्र, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के निमंत्रण पर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा को लेकर खुश हूं और साथ में हम अपने-अपने देशों के संबंधों को आगे की दिशा में बढ़ाते रहेंगे।’
उन्होंने कहा था, ‘मोदी ने भारत और इजराइल के बीच संबंधों की फिर से शुरुआत की और इसका ऐतिहासिक महत्व है। हमारी दो अनूठी संस्कृतियों – भारतीय संस्कृति और यहूदी संस्कृति के बीच संबंध गहरे हैं और वे अगाध सराहना एवं सार्थक सहयोग पर आधारित हैं।’ बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले वर्ष अक्टूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) से इतर हुई थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के अपने समकक्ष बेनेट को भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। बयान के अनुसार, ‘यह यात्रा दोनों देशों और नेताओं के बीच महत्वपूर्ण संबंध की पुष्टि करेगी तथा इजरायल और भारत के बीच संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगी।’ मीडिया सलाहकार ने कहा, ‘यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाना और मजबूत करना एवं द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है।
बेनेट अपनी यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्थानीय यहूदी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। बयान में कहा गया है कि यात्रा का पूरा कार्यक्रम और अतिरिक्त विवरण अलग से जारी किया जाएगा। भारत ने इजराइल को 1950 में मान्यता दी थी, हालांकि दोनों देशों के बीच 1992 में पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए गए थे।

7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ

7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ    

मनोज सिंह ठाकुर                 
निवाड़ी। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (छात्र एवं छात्रा इकाई) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, माननीय विधायक श्री अनिल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम- कुलुआ में आयोजित किया गया था। जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश सहगल ने की। विधायक महोदय के मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ समापन समारोह का आगाज हुआ। 
लोकप्रिय विधायक श्री अनिल जैन का स्वागत छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहन प्रकाश दुनरया ने किया। ग्राम कुलुआ की सरपंच श्रीमती कमला राय का स्वागत छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पायल लिल्हारे ने पुष्पगुच्छ से किया। पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ नंदकिशोर नापित, रमेश खंगार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री अमित तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ सुरेश तिवारी, श्री पुष्पेंद्र खरे, श्री महेंद्र दांगी, जनपद पंचायत सीईओ श्री आर जी अहिरवार, एसडीओ कृषि श्री डी के नायक, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ वीके गुप्ता, डॉ एम एस विमल, रासेयो के जिला संगठक प्रो एल आर प्रजापति, मुख्य लिपिक श्री अशोक अहिरवार, प्राथमिक माध्यमिक शाला कुलुआ के प्रधान पाठक श्री अजीत नारायण तिवारी एवं श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता आदि सभी अतिथियों का स्वागत स्वयंसेवकों ने पुष्पहार देकर एवं बैच लगाकर किया। स्वागत की बेला के पश्चात स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पायल लिल्हारे एवं डॉ रोहन प्रकाश दुनरया ने सात दिवसीय विशेष शिविर की गतिविधियों का परिचय दिया। 
उन्होंने बताया कि परियोजना कार्य के अंतर्गत गांव की मुख्य सड़कों की सफाई, आंगनवाड़ी केंद्र, सचिव भवन, स्वास्थ्य केंद्र, मंदिरों की सफाई, नालियों की सफाई, चबूतरा निर्माण आदि अनेक कार्य स्वयंसेवकों ने किया। बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक मुद्दों, सामाजिक समस्याओं, कानूनी प्रावधानों, विभिन्न महापुरुषों पर स्वयंसेवकों द्वारा व्याख्यान दिया गया तथा स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, न्याय विभाग आदि अनेक विभागों से आमंत्रित वक्ताओं ने शिविरार्थियों को संबंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जिसे स्वयंसेवकों ने ग्राम सर्वे के दौरान ग्रामीण जनों को बताया। शिविरार्थियों ने गांव का सर्वे कर गांव की समस्याओं का आकलन कर समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण जनों को जागरुक किया तथा समस्याओं से सरपंच महोदय तथा विधायक महोदय को अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, देशभक्ति गीत, लोक गीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, नाटक मिमिक्री, कविता पाठ आदि कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। अपने प्रेरणादाई उद्बोधन द्वारा विधायक महोदय ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। पारस यादव, नेहा अहिरवार, रवि विश्वकर्मा, रोहित रजक, अंजलि तिवारी, अफजल खांन, रौनक तोमर, नंदिनी तिवारी, रजा कादरी, विवेक राय, रामेश्वर, नंदिनी तिवारी, गायत्री अहिरवार आदि स्वयंसेवकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सभी के स्वयंसेवक विधायक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त कर हर्षित हुए। कार्यक्रम का संचालन रोहित रजक एवं अफजल खांन ने किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए

मोमीन मलिक                  

नई दिल्ली/मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सोमवार को यानी, 28 मार्च को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी के अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए।

लखनऊ ने एक समय 4.3 ओवर में सिर्फ 29 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक और आयुष ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। दीपक हुड्डा 55 रन बनाकर आउट हुए। आयुष 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 41 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। क्रुणाल पंड्या 13 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से शमी ने 3, वरुण एरोन ने 2 और राशिद खान ने एक विकेट लिया।

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स भी 4 विदेशी खिलाड़ियों (लॉकी फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर और राशिद खान) के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स तीन विदेशी खिलाड़ियों (एविन लुईस, दुष्मंता चमीरा, क्विंटन डीकॉक) के साथ मैदान पर उतरी है। दोनों ही टीमों का यह पहला आईपीएल है।

झांसी: 'जिला तैराक संघ' की सामान्य बैठक संपन्न

झांसी: 'जिला तैराक संघ' की सामान्य बैठक संपन्न    

नीरज जैन               
झांसी। सोमवार को जिला तैराक संघ की सामान्य बैठक संरक्षक पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की अध्यक्षता, संघ उपाध्यक्ष डॉ. निलय जैन के मुख्य आतिथ्य, जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी तथा सचिव राजीव अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी में 50 मीटर तरणताल’ की आवश्यकता है। इसके लिए तैराक संघ को प्रयास करना चाहिए। डॉ . निलय जैन ने संघ की स्थापना से अभी तक की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए संस्थापक सदस्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला, सचिय राजीव अग्रवाल ने तैराकी की गतिविधियों से अवगत कराते हुये कहा कि इस वर्ष भव्य तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी के कहा कि प्रदेशीय एवं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं के लिए एक बड़े तरण ताल की आवश्यकता है। 
जिससे तैराक उचित तरीके से तैराकी का अभ्यास कर सकें। उन्होंने कहा कि एक वृहद तरण ताल के निर्माण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। करिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने उपस्थित पूर्व तैराकों से आह्वान किया से किया कि तैराक संघ को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें।
कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी को रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगातार तीसरी बार मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में सदस्य नामित करने पर शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष कपिल बिरसैनिया, समाजसेवी अतुल किलपन, व्यापारी नेता जय किशन प्रेमानी, डॉ.पीयूष नायक, सुदर्शन शिवहरे ने जिला तैराक संघ को पुनः सक्रिय करने हेतुअपने विचार प्रकट किये।
कवि पवन गुप्ता एवं सी.वी. राय तरुण ने काव्य पाठ कर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में काशीनाथ श्रृंगीऋषि, अनिल श्रीवास्तव ,संजय बबेले, रामबाबू वारी, डॉ.मनमोहन मनु राजकुमार बोहरे, बिवेक शर्मा, हरनारायण वारी , विजय यादव, अजय लाहौरी, रोहित अरोरा, सोम तिवारी, रामकुमार शर्मा, भरद किलेदार, राम प्रकाश शर्मा, अमित तिवारी, विजय यादव, किशोर कुमार मिश्रा, अशोक अग्रवाल आदि ने होली की शुभ कामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव मृत्युंजय नेपाली किया एवं अन्त में जिला तैराक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. निलय जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।

सावंत ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली

सावंत ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली

इकबाल अंसारी         
पणजी। प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमोद सावंत 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम बने थे। सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
गोवा के मुख्यमंत्री ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता के बाद कहा कि गोवा सरकार आने वाले वित्त वर्ष से 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देगी। कैबिनेट ने योजना को अधिसूचित करने के लिए अपनी सहमति दे दी है।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को पहले एक्सिडेंटल सीएम कहा जाता था। लेकिन अब उनका कहना है, 'अब मुझे चुना नहीं गया, निर्वाचित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें केंद्र से काफी मदद मिल रही थी और उन्हें अब भी यही उम्मीद है, ताकि गोवा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनाने के वादे को पूरा किया जा सके‌। साथ ही, खनन समेत बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियां फिर से शुरू हो सके।

डीएम व अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया

डीएम व अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया    

संदीप मिश्र            
बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने राजकीय इंटर कॉलेज तथा श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया। राजकीय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में चित्रकला विषय की परीक्षा हो रही थी। इसमें कुल 372 में से 307 छात्र उपस्थित रहे तथा 65 छात्र अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में भूगोल विषय की परीक्षा हो रही थी। इसमें 24 में 23 छात्र उपस्थित थे तथा 1 अनुपस्थित पाया गया। 
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो रही है। श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की चित्रकला विषय में 301 में 289 छात्र उपस्थित रहे तथा 12 छात्र अनुपस्थित रहें। इंटरमीडिएट में भूगोल विषय में 42 में 39 छात्र उपस्थित रहे तथा 3 छात्र अनुपस्थित पाया गया। प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने अधिकारियों को कक्षाओं का निरीक्षण कराया तथा अवगत कराया की परीक्षा शुचिता पूर्ण कराई जा रही है।

एसडीएम ने गौशाला का आकष्मिक निरीक्षण किया

एसडीएम ने गौशाला का आकष्मिक निरीक्षण किया 

संदीप मिश्र            
कप्तानगंज। उप जिलाधिकारी ने नगर में स्थित गौशाला का आकष्मिक निरीक्षण किया। जिसमें मानक के अनुरूप पशुओं को पुष्टाहार न दिये जाने को लेकर कर्मचारियों को फटकार लगाई एवं हिदायत दी की भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता पायी गई तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 
सोमवार को उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल कप्तानगंज गौशाला नगर पंचायत स्थिति पर औचक निरीक्षण अपने दल बल के साथ किया,जहाँ काफी अनिमियता जाँच के दौरान पाई गयी। वहां पर साफ सफाई की ब्यवस्था ठीक न होने के कारण व पशुओं को मानक के अनूरूप चारा आदि न देने के कारण कर्मचारियों को फटकार लगाई उन्होनें कहा कि प्रति पशु को 100 ग्राम गुड़,25 ग्राम नमक व 200 ग्राम चोकर दिया जाय। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन

एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन 

संदीप मिश्र        
कुशीनगर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला इकाई द्वारा ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुये महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह को सौंपा। सोमवार को मजदूर एवं कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर माकपा के जिलासचिव का. अयोध्या प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसीलदार श्री सिंह के माध्यम से महामहिम को दिए ज्ञापन में पार्टी ने मांग किया है कि रेलवे, बैंक, बीमा, विद्युत जैसे सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बन्द हो, डीजल, पेट्रोल, एलपीजी के दाम घटाए जाएं और जीएसटी के दायरे में लाया जाय, महंगाई पर रोक, फसलों के समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, संविदा कर्मी, आशा, आंगनवाड़ी कर्मियो को नियमित किया जायें। किसान आंदोलन के स्थगन के दौरान किये वायदे पूरे किये जायें।
इस दौरान का. दुर्गा यादव, का. विजय कुमार श्रीवास्तव, का. दल्लू यादव, का. इदरीश, का. राघवेंद्र सिंह, का. रामेश्वर सिंह, का. रामनरेश यादव, का. गेंदा सिंह, का. जवाहर शर्मा, का. शंकर प्रसाद, का. कैलाश गिरी, बेचू गुप्ता, का. केदार सिंह, महमूद, का. पवन कुमार, का. राम बहाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

'द क्रिमिनल प्रोसीजर बिल, 2022’ को पेश किया

'द क्रिमिनल प्रोसीजर बिल, 2022’ को पेश किया  

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सोमवार को ‘द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022’ पेश किया। इस बिल को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया। इस बिल के तहत पुलिस को विशेष अधिकार मिलेगा। इसके अलावा ओर भी कई अहम मुद्दों पर संसद में चर्चा की।
आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022 में  किसी अपराध के मामले में गिरफ्तार और दोषसिद्ध अपराधियों का रिकार्ड रखने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग की अनुमति देने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा संसद में कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की।

ओमिक्रॉन-डेल्टा के जुड़ने से तैयार हुआ 'डेल्टाक्रॉन'

ओमिक्रॉन-डेल्टा के जुड़ने से तैयार हुआ 'डेल्टाक्रॉन'

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव      
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस ने पिछले कुछ समय से दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। इसके नए वैरिएंट आने से अगली लहर की संभावना बढ़ जाती है। इसी क्रम में ओमिक्रॉन और डेल्टा के जुड़ने से कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन सामने आया है, जिसकी पहचान भारत में भी हो चुकी है। दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर के मामले कम हो ही रहे थे कि COVID-19 के नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। जैसे-जैसे कोरोना के प्रतिबंध हट रहे थे, माना जा रहा था कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है। लेकिन हाल ही में जानकारी सामने आई है कि कोरोना का एक ओर नया वैरिएंट सामने आया है, जो चौथी लहर  का कारण बन सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट के बारे में कहा कि ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों के तेजी से फैलने के कारण ये स्थिति आनी ही थी।
कोविड-19 के इस नए वैरिएंट का नाम डेल्टाक्रॉन
 है, जो ओमिक्रॉन और डेल्टा के जुड़ने से तैयार हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वैरिएंट की पहचान भारत में हो चुकी है और 7 राज्यों में मिलने वाले मरीजों को निगरानी में रखा गया है। इन राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली शामिल हैं। ऐसे में यह नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन कितना खतरनाक है और इसके लक्षण क्या हैं, इस बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है। 
डेल्टाक्रॉन रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट है, जो कि ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के जुड़ने से बना है। डेल्टाक्रॉन की पहचान फरवरी 2022 में हुई थी। दरअसल, पेरिस में  के वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस का एक नया वैरिएंट देखा था, जो कि पिछले वैरिएंट्स से बिल्कुल अलग था।
डेल्टाक्रॉन का सैंपल उत्तरी फ्रांस के एक बुजुर्ग व्यक्ति से आया था। सैंपल की जांच करने पर वैरिएंट काफी अलग लग रहा था। इस वैरिएंट की जांच में पाया गया कि इसके अधिकतर जेनेटिक्स डेल्टा वैरिएंट के समान थे, जो पिछले साल के अंत तक दुनिया भर में डोमेनेंट वैरिएंट था‌। लेकिन इस वैरिएंट का वह हिस्सा जो वायरस के स्पाइक प्रोटीन को एन्कोड करता है और जिसका उपयोग यह कोशिकाओं के अंदर जाने के लिए करता है, वह ओमिक्रॉन से आया है।
 के वैज्ञानिकों ने कहा, यूके और यूएस में रिपोर्ट किए गए डेल्टाक्रॉन वैरिएंट में कुछ अंतर देखने मिल रहा है। इसलिए इसके भी कई रूप हो सकते हैं।
डेल्टाक्रॉन के मुख्य लक्षण 
नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक, ओमिक्रॉन और डेल्टा के रिकॉम्बिनेशन से बने इस वायरस के लक्षण वैसे ही हैं, जैसे कि पिछली महामारी में थे। लेकिन वैज्ञानिक अभी भी इसकी निगरानी कर रहे हैं और इसके अन्य लक्षणों के बारे में खोज कर रहे हैं।
डेल्टा को कोरोना का अब तक का सबसे घातक रूप माना जाता है और डेल्टाक्रॉन, डेल्टा और ओमिक्रॉन के जुड़ने से बना है। अगर कोई इससे संक्रमित होता है तो संक्रमित व्यक्ति को कुछ हल्के और कुछ गंभीर लक्षण महसूस हो सकते हैं।
सिरदर्द, तेज बुखार, पसीना आना, ठंड लगना, गले में खराश, लगातार खांसी, थकान, एनर्जी में कमी, शरीर दर्द, ओमिक्रॉन के BA.2 वैरिएंट के लक्षण हैं। Omicron BA.2 के अन्य लक्षण बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, थकान और हार्ट रेट बढ़ना है।
डेल्टाक्रॉन पर की गई स्टडी के मुताबिक, इस वैरिएंट के 2 प्रमुख लक्षण चक्कर आना और थकान हैं, जो कि संक्रमित होने के 2-3 दिन के अंदर महसूस होने लगते हैं. कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि डेल्टाक्रॉन का असर नाक से ज्यादा पेट पर हो रहा है. पेट पर इसके प्रभाव के कारण रोगी को मतली, दस्त, उल्टी, पेट में दर्द, जलन, सूजन और डाइजेसन जैसी समस्याओं हो सकती हैं।
IHU मेडिटरेनी इंफेक्शन (फ्रांस) के एक्सपर्ट फिलिप कोलसन के मुताबिक, क्योंकि इस वैरिएंट के अभी दुनिया में बहुत कम मामलों की पुष्टि हुई है, इसलिए यह बताना कि डेल्टाक्रॉन अधिक संक्रामक होगा या गंभीर बीमारी का कारण होगा या नहीं, इस बारे में कहना मुश्किल है. इसके अलावा पर्याप्त डाटा भी नहीं है, जिसके आधार पर इस बारे में जानकारी दी जाए।
जयप्रकाश मुलिल, महामारी विज्ञानी और राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान की वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष
कोई भी इस बारे में पूर्ण विश्वास के साथ भविष्यवाणी नहीं कर सकता है कि कोई और लहर आएगी या नहीं, लेकिन हमारी व्यापकता और टीकाकरण कवरेज को देखते हुए, मैं कहूंगा कि चौथी लहर की संभावना असंभव है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वेरिएंट म्यूटेट नहीं होंगे और हमारी चिंता का कारण नहीं बनेंगे। सार्स CoV 2 (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम- सार्स) हमेशा आस-पास रहने वाला है, हमें बस वायरस के साथ जीना सीखना होगा जैसा कि हमने अन्य प्रकार के वायरस के साथ किया है। मुझे नहीं लगता कि संख्या चिंता का कारण होगी और न ही इसका घातक होना कोई मुद्दा होगा।

टूर्नामेंट: आर्य ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया

टूर्नामेंट: आर्य ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया 

पंकज कपूर     
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ों से लगातार प्रतिभावान खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे है। अब क्रिकेट, बॉलीवाल, दौड़ , चैस और दौड़ के बाद अब क्रॉसमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड का दबदबा रहा है। गुडग़ांव में उत्तराखंड क्रॉसमिंटन एसोशिएसन द्वारा आयोजन टूर्नामेंट में उत्तराखंड की झोली में 17 पदक आये। जिसमें अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के गौरव आर्या ने गोल्ड जीतकर टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गौरव के गोल्ड जीतने के बाद उनके परिवार और क्रॉसमिंटन उत्तराखंड एसोशिएसन में खुशी का माहौल है।
विगत 24 मार्च से 27 मार्च तक गुडग़ांव में क्रॉसमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन मैचों का आयोजन उत्तर प्रदेश के उप सचिव फांउडेशन के चेयरमैन बिलाल अहमद के नेतृत्व में हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने कुल 17 पदक जीते है। मूलरूप से सोमेश्वर के ग्राम रमेला डूंगरी निवासी गौरव आर्य ने गोल्ड पर कब्जा कर क्रॉसमिंटन में अपना दबदबा बनाते हुए उत्तराखंड का नाम रोशन किया। गौरव ने यह प्रतियोगिता अंडर -8 में जीती है। उनके पिता शिव राम आर्य उत्तराखंड क्रॉसमिंटन एसोशिएसन के उप सचिव के पद पर गुडग़ांव में कार्यरत है। उनकी माता हेमा देवी भी बच्चों को क्रॉसमिंटन की कोचिंग देती है। वहीं दूसरे बेटे प्रिंस आर्य ने भी सिल्वर और रजत पदक जीता है। इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। लोग लगातार उन्हें बधाई दे रहे है। एक बार फिर सोमेश्वर का नाम रोशन हुआ है।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की झोली में कुल 17 पदक आये जिसमें से एक गोल्ड जो गौरव के नाम रहा, जबकि 8 सिल्वर और 8 रजत पदक मिले है। इस प्रतियोगिता में पहली बार ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर से गई जनिया सलरिया ने चार पदक जीते। जिसमेंं तीन सिल्वर और एक रजत पदक शामिल है। जनिया सलरिया मूलरूप से बाजपुर के फौजी कालोनी निवासी है जो श्री दशमेश स्कूल की छात्रा है। सलरिया के पदक जीतने पर स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से गौरव आर्य, प्रिंस आर्य, प्रनेश, रियास, दाहिरा यादव, रिया, जनिया व हेमा आर्या ने प्रतिभाग किया। सभी विजयी खिलाडिय़ों को गृह मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त उप निदेशक वी मुथु कुमार ने सम्मानित किया। एसोशिएसन के उप सचिव शिव राम आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी खिलाड़ी जिला और स्टेट लेबल पर चयन के बाद नेशनल स्तर पर खेलने आये थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में क्रॉसमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।

वन महकमे ने 'माडल क्रू स्टेशन' का फार्मूला निकाला

वन महकमे ने 'माडल क्रू स्टेशन' का फार्मूला निकाला 

पंकज कपूर      
अल्मोड़ा। उत्तराखंड फायर सीजन में सूरज की तपिश परवान चढ़ने के साथ ही वन महकमे को वनाग्नि का भय सताने लगा है। इसी क्रम में वह अपनी तैयारियों में जुटा है। वनों को आग से बचाने के लिए तैयारी के साथ योजना बनाई गई हैं। इस बार महकमा जिले में चार मॉडल क्रू स्टेशन अस्तित्व में लाया है। जो वनों में आग बुझाने के आधुनिक उपकरणों से लैस किए हैं और इनमें विशेष ट्रेनिंग प्राप्त वन कर्मी तैनात किए हैं। ये क्रू स्टेशन सिविल सोयम वन प्रभाग व अल्मोड़ा वन प्रभाग ने तैयार किए हैं।
उल्लेखनीय है कि हर साल फायर सीजन में काफी प्रयासों के बाद भी कई क्षेत्रों में वन आग की भेंट चढ़ जाते हैं। जिससे काफी वन संपदा को नुकसान पहुंचता है। इस बार वनाग्नि के मामलों पर लगाम लगाने के लिए वन महकमे ने माडल क्रू स्टेशन का फार्मूला निकाला है। जनपद में पृथक पृथक जगहों पर चार मॉडल क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। ये माडल क्रू स्टेशन अयारपानी, चंथरिया, ताड़ीखेत व मानिला में बनाए हैं।
प्रत्येक क्रू स्टेशन में ड्रोन, लीव ब्लोवर, बेस वायरलेस सेट आदि आधुनिक उपकरणों के साथ एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षित वन कर्मी मुस्तैद किए गए हैं। कर्मचारियों की शिफ्टिंग ड्यूटी लगाई जा रही है। बकायदा पूरी चौकसी के लिए उनके आवास व भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। इन क्रू स्टेशनों में कंट्रोल रुम भी बनाया है, जो 24 घंटे काम करता रहेगा। इधर इस संबंध में अल्मोड़ा के प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव का कहना है कि फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं से निबटने और आग पर काबू करने के लिए इस जनपद में मॉडल क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। जिनमें संचार व उपकरणों की व्यवस्था की गई है और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा है कि वनाग्नि की घटना होते ही तत्काल वन रेंजों को ये क्रू स्टेशन आग बुझाने में मदद पहुंचाएंगे।

गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में आग, काबू पाने का प्रयास

गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में आग, काबू पाने का प्रयास

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई है। आग लगने की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड के पांच दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के कारण हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।

धुएं का गुबार आसपास के इलाकों में भी फैल गया है। गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग के कारण हर तरफ धुआं फैल गया है जिसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आसपास के लोगों ने दोपहर करीब 2 बजकर 27 मिनट पर आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड ने तत्काल पांच गाड़ियां मौके पर भेज दीं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

यूक्रेन ने अन्य पश्चिमी देशों से हथियार की मांग की

यूक्रेन ने अन्य पश्चिमी देशों से हथियार की मांग की  

सुनील श्रीवास्तव         
कीव/मास्को। रूस से चल रही जंग में हथियारों की कमी से जूझ रहे यूक्रेन ने एक बार फिर अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से हथियार की मांग की है। इस संबंध में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उन्होंने नाटो से भी मदद मांगी है और कुछ पॉइंट पर सवाल भी खड़े किए हैं।
इस वीडियो में जेलेंस्की कह रहे हैं कि, ‘नाटो देश अगर अपने 1 प्रतिशत विमान और टैंक यूक्रेन को मुहैया करा दे तो हम रूस को सबक सिखा देंगे। वैसे भी ये हथियार स्टोर में धूल खा रहे हैं। 
हम लोग 31 दिन से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें बड़े हथियार नहीं मिले हैं। यूरो-अटलांटिक समुदाय का प्रभारी कौन है, क्या सच में सब मॉस्को से डरते हैं।
वहीं दूसरी तरफ रूस का कहना है कि, अब उसका फोकस दोनबास और लुहांस्क को आजाद कराना है। पहले वह दोनबास को आजाद कराएगा और फिर लुहांस्क को। इस बयान के बाद लुहांस्क के लोकल अलगाववादी नेता ने कहा कि वे लोग जल्द ही अपने एरिया में रूस के साथ विलय पर जनमत संग्रह कराएंगे।
जनमत संग्रह की बात पर यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूस जनमत संग्रह के बहाने से यूक्रेन का बंटवारा करने की फिराक में है। यूक्रेन सैन्य इंटेलिजेंस के प्रमुख कीरिलो बुदानोव ने कहा कि, रूस यूक्रेन को उत्तर और दक्षिण कोरिया बनाना चाहता है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यूक्रेनी सेना रूस को हरा देगी।
इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने रूस की माताओं को एक भावुक पत्र लिखा। इसमें वह कह रही हैं कि किसी भी मां के जीवन में उसके लिए सबसे ज्यादा कीमती उनके बच्चे होते हैं, लेकिन इस जंग में मासूम बच्चे मारे जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया है कि इन बच्चों के हिस्से मौत क्यों दी जा रही है। बता दें कि इस युद्ध में अब तक 100 से अधिक बच्चों को मौत हो चुकी है और दस लाख से ज्यादा बच्चे परिवार के साथ देश छोड़कर जा चुके हैं।

एयरपोर्ट: पोल से टकराया स्पाइसजेट का विमान

एयरपोर्ट: पोल से टकराया स्पाइसजेट का विमान   

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली के एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, स्पाइसजेट का एक विमान पोल से टकरा गया, जिससे विमान और पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों के अनुसार टक्कर उस समय हुई जब स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 160 यात्रियों से भरी हुई थी और उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर बढ़ रही थी।
ये उड़ान दिल्ली से जम्मू जा रही थी। हालांकि टेक ऑफ से पहले ही विमान का दाहिना पंख पोल से टकरा गया। इससे एलेरॉन विंग के पीछे के छोर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस घटना के बाद विमान को वापस लौटाया गया और उसमें सवार यात्रियों को दूसरे विमान में बिठाया गया। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।
बहरहाल, इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी गई है। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। वहीं स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'आज, स्पाइसजेट की उड़ान SG 160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी। पुश बैक के दौरान, दाहिना पंख एक पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ। उड़ान को संचालित करने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है।

हत्या के मामलें में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

हत्या के मामलें में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया   

भानु प्रताप उपाध्याय           
शामली। जनपद की कांधला थाना पुलिस में 3 अक्टूबर 2021 में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामलें में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपियों से एक देशी तमंचा और एक बाइक बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक व्यक्ति मृतक का साला लगता है और जमीन के विवाद के चलते साले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने जीजा की हत्या कराई थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल आपको बता दें कि मामला कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला का है। जहां पर 2021 के अक्टूबर महीने में एक व्यक्ति अमजद पुत्र अब्बास की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें उसके पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आज कड़ी जांच पड़ताल के बाद चार आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी सहीद हाफिजी ने अपने चचेरे भाई आजाद के साथ मिलकर हत्या की थी।जिन्होंने जमीन के लालच में आकर अपने जीजा अमजद की हत्या कराई थी। आपको बता दे कि दोनों भाइयों ने मिलकर शूटर साजेब और अमीर को 2,00,000 में हायर किया था। जिसके बाद प्लानिंग करते हुए अपने बहनोई अमजद को घर से बाहर जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वहीं बार-बार आरोपियों को पकड़ने के लिए पकड़ा गया मुख्य आरोपी हाफिजी ने अपने परिवार के साथ मिलकर पुलिस पर दबाव भी बना रहा था। अब इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि 2021 में 3 अक्टूबर को कांधला कस्बे में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या हो गई थी। जिसमें आज पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी मृतक का साला है और उसमें 2,00,000 देकर अपने जीजा की हत्या कराई थी घटना में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देशी तमंचा और हत्या में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली है चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी की पत्नी जो समय-समय पर पुलिस के पर दबाव बना रही थी और जांच में कोई मदद नहीं कर रही थी। उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।

एडवोकेट ने धारा-2 (एफ) की वैधता को चुनौती दी

एडवोकेट ने धारा-2 (एफ) की वैधता को चुनौती दी   

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक घोषित करने पर चल रही बहस के बीच केंद्र सरकार ने अपना स्टैंड क्लियर किया है। केंद्र सरकार का कहना है कि राज्य सरकारें अगर चाहें तो अपनी सीमा में हिंदू समेत किसी भी समुदाय को आंकड़ों के आधार पर अल्पसंख्यक घोषित कर सकती हैं।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह दलील एडवोकेट अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से दाखिल याचिका के जवाब में दिया। अश्विनी कुमार उपाध्याय ने अपनी याचिका में अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के लिए राष्ट्रीय आयोग अधिनियम-2004 की धारा-2 (एफ) की वैधता को चुनौती दी है।
उपाध्याय  ने अपनी अर्जी में कहा कि यह धारा केंद्र को अकूत शक्ति देती है, जो साफ तौर पर मनमाना, अतार्किक और आहत करने वाला है। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में अल्पसंख्यकों की पहचान के लिए गाइडलाइन तय करने का निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के कम से कम 10 राज्यों में हिन्दू भी अल्पसंख्यक हैं, लेकिन उन्हें अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।
अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि हिंदू, यहूदी, बहाई धर्म के अनुयायी उक्त राज्यों में अपनी पसंद के शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना कर सकते हैं और उन्हें चला सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि राज्य के भीतर अल्पसंख्यक के रूप में उनकी पहचान से संबंधित मामलों पर राज्य स्तर पर विचार किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट में सौंपे अपने जवाब में मंत्रालय ने कहा, ‘यह (कानून) कहता है कि राज्य सरकार भी राज्य की सीमा में धार्मिक और भाषायी समुदायों को अल्पसंख्यक समुदाय घोषित कर सकती हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘उदाहरण के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की सीमा में ‘यहूदियों’ को अल्पसंख्यक घोषित किया है जबकि कर्नाटक सरकार ने उर्दू, तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी, तुलु, लमणी, हिंदी, कोंकणी और गुजराती भाषाओं को अपनी सीमा में अल्पसंख्यक भाषा अधिसूचित किया है।

ऋणों की भरपाई नहीं कर पाने का आरोप लगाया

ऋणों की भरपाई नहीं कर पाने का आरोप लगाया 

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बन गये ऋणों की भरपाई नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बैंकों को पहली बार मोदी सरकार में चूककर्ताओं से पैसा वापस मिला है। उन्होंने लोकसभा में यह भी कहा कि विभिन्न धोखाधड़ी वाली योजनाओं से अनेक छोटे निवेशकों को ठगने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने समेत कार्रवाई की गयी हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भी ऐप आधारित वित्तीय कंपनियों पर निगरानी रख रहा है। ऋण चूककर्ताओं और एनपीए के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बारे में द्रमुक के टी आर बालू के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए सीतारमण ने कहा कि कर्ज का ‘राइटिंग ऑफ’ (बट्टे खाते में डालना) पूरी तरह छूट देना नहीं होता और बैंक ऋण के हर मामले में भरपाई की प्रक्रिया संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने ऋण चूककर्ताओं की संपत्तियां जब्त करने के साथ उनसे 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की भरपाई की है।
सीतारमण ने कहा कि, देश में पहली बार मोदी सरकार में बैंकों को अनेक एनपीए संबंधी पैसा वापस मिला है। जबकि संप्रग सरकार में एनपीए से कोई भरपाई नहीं की गयी। वित्त मंत्री के इस बयान पर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आपत्ति जताई। जिस पर सीतारमण ने कहा कि विपक्षी पार्टी को ‘कड़वा सच’ सुनना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में राजनीतिक आधार पर फोन पर ऋण दे दिये जाते थे।

अभिनेता संजय ने अपने फिटनेस के बारें में बताया

अभिनेता संजय ने अपने फिटनेस के बारें में बताया

कविता गर्ग       

मुंबई। अभिनेता संजय गगनानी की हॉट और मस्कुलर काया ने हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। वो किस तरह की फिटनेस व्यवस्था का पालन करते हैं अगर आप भी सोच रहे हैं, तो आपको इसका पता लगने वाला है। दरअसल स्वस्थ शरीर के लिए संजय का रहस्य कम कार्ब आहार में है जिसे उन्होंने खुद रखा है। एक कम कार्ब आहार शर्करा युक्त खाद्य पदार्थ, गेहूं, रोटी या चावल जैसे उच्च कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों को प्रतिबंधित करता है। यह प्रोटीन में उच्च है और इसमें मांस, चिकन, अंडे आदि अधिक शामिल हैं।

अपने खाने की आदतों और फिटनेस के बारें में पूछे जाने पर संजय ने कहा कि, मैं पूरी तरह से खाने का शौकीन हूं, वैसे मैं एक साधारण लो कार्ब डाइट फॉलो करता हूं और कभी-कभी इंटरमिटेंट फास्टिंग भी करता हूं। केवल एक चीज जो मैं कहना चाहूंगा वह है स्वस्थ भोजन की आदतों में सब कुछ कम मात्रा में खाना शामिल है। यह एकमात्र तरीका है जिससे आप अपना वजन बनाए रख पाएंगे।

संजय जो वर्तमान में लोकप्रिय टीवी शो कुंडली भाग्य में नजर आ रहे हैं, वह भी इंटरमिटेंट फास्टिंग शेड्यूल पर हैं। इस प्रकार का आहार व्यक्ति को कुछ घंटों के लिए स्वस्थ खाने की अनुमति देता है और शेष दिन के लिए भोजन नहीं करने देता है। एक स्वस्थ और आकर्षक शरीर को निश्चित रूप से प्रयासों की आवश्यकता होती है। लेकिन इन तकनीकों के माध्यम से इसे प्राप्त किया जा सकता है।

मिश्रा पर दर्ज मामलें वापस लेने की मांग की

मिश्रा पर दर्ज मामलें वापस लेने की मांग की   

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को पार्टी के नेता के मिश्रा पर दर्ज मामलें वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सरकार इन मामलों को वापस लेकर प्रकरण की संपूर्ण जांच कराए। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि राज्य सरकार व्यापम, भाग दो घोटाले की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी पर गंभीर सवाल उठाए थे। अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। चोरी और सीनाजोरी करते हुए के के मिश्रा के खिलाफ उल्टी रिपोर्ट कर दी गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को तत्काल के के मिश्रा के ऊपर लगाए गए झूठे मामले वापस लेने चाहिए और दोषी अधिकारी को निलंबित कर मामले की पूरी जांच करानी चाहिए।

उन्होंने सरकार को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने व्यापम का नाम बदल दिया, लेकिन उसमें घोटाले का काम अभी जारी है। उन्होंने सवाल किया कि मध्यप्रदेश को ‘घोटाला मुक्त प्रदेश’ कब बनाया जाएगा। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी की शिकायत पर कल यहां विशेष थाना (अजा,अजजा) में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री मिश्रा के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ एक अधिकारी (उप सचिव) लक्ष्मण सिंह मरकाम की शिकायत पर के के मिश्रा और एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि मिश्रा ने उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से शिक्षक वर्ग तीन की प्रवेश परीक्षा से संबंधित कूटरचित स्क्रीनशॉट तैयार करवाए और इन्हें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया। शिकायत के अनुसार उनके मोबाइल फोन से इस संबंध में कोई भी जानकारी या स्क्रीन शॉट नहीं भेजी गयी है। आरोपियों ने कूटरचित स्क्रीनशॉट तैयार करवाए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी जांच होना चाहिए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।

‘शेर सिंह राणा’ की बायोपिक में काम करेंगे जामवाल

‘शेर सिंह राणा’ की बायोपिक में काम करेंगे जामवाल    

कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ‘शेर सिंह राणा’ की बायोपिक में काम करते नजर आयेंगे।
विद्युत जामवाल अपनी पहली बायोपिक में 'शेर सिंह राणा' की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह करेंगे।शेर सिंह राणा एक धारदार थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें एक अनरियल व्यक्ति की वास्तविक कहानी को दर्शाया जाएगा, जो एक कट्टर राजपूत थे, उन्होंने भारत के 800 साल पुराने गौरव पृथ्वीराज चौहान के अवशेषों को भारत वापस लाने के लिए सबसे खतरनाक यात्रा शुरू की थी।इससे पहले जब शेर सिंह राणा तिहाड़ जेल में थे, तब वह हिंसा से नहीं बल्कि दिमागी चाल से जेल की उच्च सुरक्षा से भाग निकले थे, ऐसा कर उन्होंने पूरे भारत में हलचल मचा दी थी।
शेर सिंह राणा' की टीम का हिस्सा बन उत्साहित विद्युत जामवाल ने कहा,“शेर सिंह राणा मेरी पहली बायोपिक है। मुझे लगता है कि नियति ने सारे पहलुओं को जोड़ा निडर शेर सिंह राणा की भूमिका मुझ तक पहुंचाई है। मैं विनोद भानुशाली और श्री नारायण सिंह के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
  नारायण सिंह ने कहा, ‘जब आप शेर सिंह राणा की कहानियाँ सुनेंगे तो आप जानेंगे कि उनका जीवन और उनके अनुभव बहुत ही रोमांचक और साजिशों से भरे हुए थे। जबकि विद्युत जामवाल ने एक्शन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है, इस फिल्म में वे एक ऐसा किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं किया होगा। यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जिसका एकमात्र ध्येय अपने राष्ट्र के लिए कुछ करना था। 
निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, “शेर सिंह राणा एक ऐसी कहानी पर प्रकाश डालेगा जिसने सालों पहले भारत में हलचल मचा दिया था। इस फिल्म के जरिए दर्शक विद्युत को पहले कभी न देखे गए किरदार में देखेंगे और श्री स्क्रीन पर जो विजन लाएंगे वह निश्चित रूप से मनोरंजक होने वाला है।
शेर सिंह राणा पर बनने वाली इस बायोपिक का निर्माण भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी और मटरगस्ती फिल्म्स के विशाल त्यागी और मोहम्मद इमरान खान द्वारा किया जायेगा।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,270 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,270 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में सोमवार को 10.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,270 नए मामलें सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत  हो गई। 
जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है ?
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 35 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 83 हजार 829 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों  की 13 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 4 लाख 20 हजार 842 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 183 करोड़ 26 लाख 35 हजार 673 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,25,80,052) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

रूस ने मारियुपोल शहर को पूरी तरह नष्ट किया

रूस ने मारियुपोल शहर को पूरी तरह नष्ट किया   

अखिलेश पांडेय 
कीव। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रूस की सेना ने मारियुपोल शहर को पूरी तरह नष्ट कर दिया है।
मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “जब मारियुपोल की घेराबंदी बमबारी की जा रही, लोग जीवन के लड़ रहे हैं। शहर में मानवीय स्थिति भयावह है। रूस के सशस्त्र बल शहर को मिट्टी में मिला रहे हैं।
इससे पहले राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसी मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि मारियुपोल को रूस की सेना ने पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार श्री जेलेंस्की ने रूस के चार प्रमुख पत्रकारों को 90 मिनट तक जूम साक्षात्कार दिया।
राष्ट्रपति के कार्यालय के बयान का हवाले से कहा कि लोग नागरिक परिवहन का उपयोग करके मानवीय गलियारों के माध्यम से शहर छोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि रूस ने ‘कब्जे वाले क्षेत्रों में मारियुपोल निवासियों को जबरन हटा रहा है।
जेलेंस्की ने कहा कि हमारे आंकड़ों के अनुसार, 2,000 से अधिक बच्चों को निर्वासित किया गया। उन्होंने कहा वास्तविकता यह है कि रूसी सेना ने मारियुपोल सभी प्रवेश और निकास अवरुद्ध कर दिया है।रूसी सैनिक मानवीय काफिले पर गोलाबारी कर रहे हैं और ड्राइवरों को मार रहे हैं।

हादसा: कार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौंत

हादसा: कार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौंत     

संदीप मिश्र         
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के कप्तानगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार लोगों की मौंत हो गयी, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
अयोध्या मार्ग पर सोमवार को अपरान्ह करीब तीन बजे यह हादसा उस समय हुआ जब अतरौलिया की तरफ से आजमगढ़ आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में घुस गई और कई बार पलटी मारते हुए एक चाय की दुकान में जा घुसी।
इस दौरान सड़क पर बाइक से जा रहे राहगीर कार की चपेट में आ गए और मौके पर ही चार राहगीरों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में संतराम (60),रामअवध (55),रामफेर (65) और शिवा सैनी शामिल हैं। संतराम अतरौलिया के ग्राम पचरी भगतपुर के निवासी हैं जबकिराम अवध और रामफेर कप्तानगंज क्षेत्र के लहर पार गांव के निवासी हैं ।
उन्होने बताया कि इस हादसे में कार चालक समेत छह लोग घायल हुये है जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कार चालक को घायल अवस्था में पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

विधायक को विधानमंडल दल का नेता नियुक्त किया

विधायक को विधानमंडल दल का नेता नियुक्त किया   

भानु प्रताप उपाध्याय      
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजपाल बालियान को उत्तर प्रदेश विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) विधानमंडल दल का नेता नियुक्त किया गया है।
पिछली 26 मार्च को लखनऊ स्थित रालोद कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी विधायक दल की बैठक हुयी थी। जिसमें विधानमंडल दल के नेता और अन्य पदाें पर नियुक्ति का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया था। इस परिपेक्ष्य में  चौधरी ने राजपाल बालियान को विधानमंडल दल का नेता नियुक्त करने की घोषणा की है।

लोगों के लिए घर-घर राशन पहुंचाने की नीति लागू

लोगों के लिए घर-घर राशन पहुंचाने की नीति लागू   

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों के लिए घर-घर राशन पहुंचाने की नीति लागू करने के बाद अन्य राज्यों के लोग भी इसकी ‘‘मांग’’ करने लगेंगे। उन्होंने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार, राष्ट्रीय राजधानी में इस नीति के कार्यान्वयन में ‘‘बाधा पहुंचाने’’ की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने  एक बड़ी घोषणा की है कि लोगों के घर तक राशन पहुंचाया जाएगा और इससे गरीबों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने आरोप लगाया, हम दिल्ली में भी इसे लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली में इस नीति को लागू करने में बाधा डालने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि इस विचार को अमल में लाने का समय आ गया है, इसे ‘‘रोका नहीं जा सकता’’। इससे पहले दिन में मान ने अपने राज्य में ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों को अब कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अच्छी गुणवत्ता वाला राशन उनके घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा, हालांकि यह योजना पात्र लाभार्थियों के लिए वैकल्पिक होगी।

'भाजपा' के पांच विधायकों को निलंबित किया

'भाजपा' के पांच विधायकों को निलंबित किया   

मिनाक्षी लोढी                   
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने सदन में कथित रूप से अशोभनीय आचरण करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पांच विधायकों को सोमवार को निलंबित कर दिया। अध्यक्ष ने अधिकारी के अलावा भाजपा विधायक दीपक बर्मन, शंकर घोष, मनोज तिग्गा और नरहरि महतो को 2022 के आगामी सभी सत्रों के लिए निलंबित कर दिया है।
इससे पहले, भाजपा के विधायकों के राज्य में कानून-व्यवस्था की कथित ‘‘बिगड़ती’’ स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग करने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भगवा पार्टी के विधायकों के बीच सोमवार को सदन में धक्का-मुक्की हो गई थी। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 25 भाजपा विधायकों ने विधानसभा से बहिर्गमन किया और दावा किया कि सदन के अंदर तृणमूल कांग्रेस के विधायकों द्वारा उनकी पार्टी के कई विधायकों के साथ मारपीट की गई।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा, विधानसभा में अराजकता फैलाने के लिए नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर हुई धक्का-मुक्की में उनकी पार्टी के कुछ विधायक घायल भी हो गए हैं।

भारत: बिजली बनाने की योजना को अंजाम दिया

भारत: बिजली बनाने की योजना को अंजाम दिया 

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना हर घर बिजली के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत में बिजली बनाने की योजना को युद्ध स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत 2023 से भारत 10 परमाणु बिजली संयत्रों की स्थापना करेगा। इससे 700 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इस परियोजना पर फ्लीट मोड में काम किया जा रहा है। यानी परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इन संयंत्रों के नींव के लिए कंक्रीट डालने के साथ परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों का निर्माण तेजी से किया जाएगा।
परमाणु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति को बताया कि कैगा यूनिट 5 और 6 का निर्माण 2023 से शुरू हो  जाएगा। दूसरी ओर गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजन यूनिट 3 और 4 और माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना यूनुट 1 से 4 का एफपीसी 2024 में अपेक्षित है और 2025 में चुटका मध्य प्रदेश परमाणु ऊर्जा परियोजना इकाइयों 1 और 2 का एफपीसी होने की संभावना है।
केंद्र ने जून 2017 में 700 मेगावाट के 10 स्वदेशी विकसित दबावयुक्त भारी जल संयंत्र के निर्माण को मंजूरी दी थी। ये 10 पीएचडब्ल्यूआर 1.05 लाख करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। यह पहली बार है जब सरकार ने लागत कम करने और निर्माण के समय में तेजी लाने के उद्देश्य से एक बार में 10 परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों के निर्माण को मंजूरी दी थी।

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा   

दुष्यंत टीकम           
रायगढ़। महाविद्यालयो में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ व छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने छात्र नेताओं और छात्रों से इस विषय पर लंबी चर्चा की व छात्रों का मत जाना, साथ ही जल्द से जल्द ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन भी दिया।
एनएसयूआई पूरे प्रदेश में छात्रों के इस मांग को लेकर आवाज उठा रही है और सभी यूनिवर्सिटी का घेराव भी कर रही है। कुछ दिनों पहले रायगढ़ में भी हजारों छात्रों ने यूनिवर्सिटी का घेराव करके ज्ञापन सौंपा था। हमेशा की तरह आज भी एनएसयूआई छात्रों के साथ है।
दो दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी ज्ञापन दिया था। इसी क्रम में आज रायगढ़ में भी उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी   

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। एक हफ्ते में 6वीं बार ईंधन की कीमत बढ़ी है। सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर 30 और 35 पैसे बढ़े हैं। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 99.41 रुपए प्रति लीटर और 90.77 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 31 पैसे और 37 पैसे की वृद्धि हुई है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 114.19 रुपए और 98.50 रुपए हो गई है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे और डीजल की कीमत में 33 पैसे बढ़े हैं, जिसके बाद चेन्नई में पेट्रोल 105.18 रुपए और डीजल 95.33 रुपए पहुंच गया है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.85 रुपए (32 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 93.92 रुपए (35 पैसे की वृद्धि) पहुंची है। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में 22 मार्च से अब तक बढ़ोतरी जारी है। इस बीच केवल 24 मार्च को कीमतें नहीं बढ़ीं।
इससे पहले 27 मार्च को ईंधन की कीमतों में 50 पैसा और 55 पैसा की बढ़ोतरी हुई थी और 26 मार्च को 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। 22 मार्च को भी कीमतों में 80 पैसे, 23 मार्च को 80 पैसे और 25 मार्च को 80 पैसे बढ़े।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान भी सामने आया है। ठाकुर ने कहा कि दुनिया के एक भाग में युद्ध चल रहा है, जिसकी वजह से उसका प्रभाव दुनिया के बहुत सारे सेक्टर पर पड़ रहा है। दुनियाभर में कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं और इसका असर भी दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ा है। भारत के बाहर की स्थिति के कारण तेल के दाम बढ़े हैं। अनुराग ने ये बयान दुबई में दिया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-171, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, मार्च 29, 2022
3. शक-1984, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।  
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम-38+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...