शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनें मस्क

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनें मस्क 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क फ्रांसीसी लक्जरी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट से खिताब वापस लेते हुए एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 2022 में 138 अरब डॉलर खोने के बाद टेस्ला और स्पेसएक्स की सफलता से उत्साहित मस्क ने गुरुवार के अंत तक अतिरिक्त 95.4 अरब डॉलर कमाए।
लक्जरी उत्पादों की मांग में वैश्विक मंदी के कारण एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई वुइटन एसई के शेयरों में गिरावट के बाद उनकी कुल संपत्ति अब अरनॉल्ट से 50 अरब डॉलर से अधिक हो गई है। इंडेक्स के मुताबिक मस्क की कुल संपत्ति अब 232 अरब डॉलर आंकी गई है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने इस साल अपने खाते में 70 अरब डॉलर से अधिक जोड़े और अब वे अरनॉल्ट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 80 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है। अर्नाल्ट 179 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर हैं।
इसके बाद बेजोस (178 अरब डॉलर), माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (141 अरब डॉलर), पूर्व माइक्रोसॉफ्ट सीईओ स्टीव बाल्मर (131 अरब डॉलर) और जुकरबर्ग (130 अरब डॉलर) हैं। सूचकांक के अनुसार 2023 में 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की सामूहिक नेट वर्थ में 1.5 लाख करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष के 1.4 लाख करोड़ डॉलर के नुकसान से पूरी तरह से उबर गई। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को लेकर भारी चर्चा के कारण तकनीकी अरबपतियों की संपत्ति में 48 प्रतिशत या 658 अरब डॉलर की वृद्धि हुई।

भारत: 24 घंटों में कोरोना के 798 नए मरीज मिलें

भारत: 24 घंटों में कोरोना के 798 नए मरीज मिलें 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। जेएन.1 की चिंताओं के बीच भारत में कोरोना वायरस फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में 24 घंटों में 798 नए मरीज मिलें हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा 5 मरीजों की कोविड-19 के चलते मौत भी हुई है।
24 घंटों के दौरान 2 मरीजों ने केरल में जान गंवाई। इसके अलावा महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
पीटीआई भाषा के अनुसार, देश में इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले देश में 19 मई 2023 को संक्रमण के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे। ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी।
खबर है कि भारत के 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायस के JN.1 स्वरूप की पहचान हो चुकी है। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़े बताते हैं कि इनमें केरल में 78, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 2 और दिल्ली में एक मरीज मिला है।

डीएम ने उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की

डीएम ने उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की 

उर्वरक विक्रेताओं के साथ डीएम ने की बैठक

निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराकर की जायेंगी कार्यवाही

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में जनपद के उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओ की समस्याओं/सुझाओं को सुनते हुए कहा कि निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री न किया जाए, शिकायत प्राप्त होने पर तथा औचक निरीक्षण में दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने उर्वरक विक्रेताओ से कहा कि शत-प्रतिशत खाद की बिक्री ई-पॉश मशीन से ही की जाए तथा किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनौ डी0ए0पी0 के उपयोग के लिए भी जागरूक किया जाए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से कहा कि नियमों का उल्लघन पाये जाने पर सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाए। 
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी एवं जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रामबाबू केशरवानी

प्रशांत को यूपी का नया डीजीपी बनाया

प्रशांत को यूपी का नया डीजीपी बनाया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी पुलिस के नए डीजीपी के नाम की घोषणा कर दी गई है। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार यूपी के नए डीजीपी बनाए गए हैं। जो 1 जनवरी 2024 से पदभार संभालेंगे। उत्तर प्रदेश में विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रोन्नत करने का आदेश राज्यपाल की ओर से जारी हुआ है। इसके अलावा 72 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है। 01 जनवरी 2024 को प्रोन्नत होने वाले इन अधिकारियों को तैनाती मिलेगी, जिसका अलग से शासनादेश जारी होगा।
यूपी के एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के प्रमोशन का आदेश जारी हो गया है। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके नाम के लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। आईपीएस में शामिल होने से पहले प्रशांत कुमार ने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की थी। आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले आये थे। प्रशांत कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस के एसडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं।
इसके अलावा 72 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है। 01 जनवरी 2024 को प्रोन्नत होने वाले इन अधिकारियों को तैनाती मिलेगी, जिसका अलग से शासनादेश जारी होगा।

आज अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, भव्य स्वागत

आज अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, भव्य स्वागत 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए अयोध्या तैयार है। शनिवार को जब वे यहां आएंगे तो स्वागत के इंतजामों को देखकर आल्हादित होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रामनगरी को सौगातों के हार पहनाएंगे। वे यहां करीब 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। इस दौरान शुक्रवार से ही यहां उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रबंध प्रभावी कर दिए गए। रात से ही अयोध्या में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया। प्रधानमंत्री करीब तीन घंटा दस मिनट का समय यहां व्यतीत करेंगे।
जिला प्रशासन के अनुसार, पीएम मोदी 30 दिसंबर को सुबह 10:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और उनकी सरकार के अन्य मंत्री स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से निकलकर एनएच-27, धर्मपथ और रामपथ पर 15 किमी लंबा रोड शो करते हुए 11:30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां आधे घंटे तक रहेंगे।
रोड शो के दौरान जगह-जगह नागरिक, साधु-संत और वेदपाठी बटुकों की ओर से शंखध्वनि के बीच पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। कई स्थानों पर कलाकार नृत्य और गायन भी प्रस्तुत करेंगे। पीएम रेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करने के साथ छह वंदे भारत व दो अमृत भारत समेत आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी फिर वापस 12:30 बजे एयरपोर्ट आएंगे। यहां एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद पास में स्थित मैदान में दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में ही एयरपोर्ट समेत 1600 करोड़ के लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ, एनएच-27 बाईपास से राम जन्मभूमि हाईवे और बड़ी बुआ रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण शामिल है। दोपहर दो बजे पीएम मोदी वापस लौट जाएंगे।

मोदी के अभिनंदन को सज-संवरकर उठी अयोध्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन के लिए अयोध्या सज-संवरकर तैयार हो गई है। रामनगरी की दीवारों पर विविध फूलों से की गई भव्य सजावट रंग-बिरंगी छटा बिखेर रही है। रामपथ पर जगह-जगह आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं। धर्म पथ को गमलों से सजाया गया है। एनएच-27 के डिवाइडर पर लगे पेड़ों को भी गेंदा के फूलों से सुसज्जित किया गया है।
पीएम मोदी शनिवार को यहां आ रहे हैं। उनकी अगवानी के लिए यहां सभी इंतजामों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया। एयरपोर्ट से निकलकर वह सबसे पहले एनएच-27 पर पहुंचेंगे। इसीलिए हाईवे की भी साज-सज्जा की गई है। सफाई कर्मियों की फौज हाईवे से लेकर धर्म पथ और राम पथ को गंदगी और धूल रहित करने के लिए जुटी रही। हाईवे के मध्य डिवाइडर पर लगे पेड़ों को फूलों से सजाकर नया रूप दिया गया।
इसके बाद धर्म पथ के शुरू होते ही नजारा बिल्कुल बदला नजर आया। इस पथ के डिवाइडर को शुरुआत से आखिरी छोर तक गमलों से सजाया गया है। दोनों ओर जगह-जगह मंच बनाए गए हैं। धर्म पथ से राम पथ तक दोनों ओर विभिन्न विभागों की होर्डिंग्स मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रही हैं।
धर्म पथ से आगे बढ़ने पर लता मंगेशकर चौक की भी सजावट फूलों से की गई है। यहां लता जी के स्वरों में रामभक्ति के गीत गूंज रहे हैं। यहीं से आगे बढ़ने पर रामपथ को भी कई स्थानों पर फूलों से सजाया गया है। धर्मपथ से लेकर रामपथ पर जहां तक पीएम का काफिला गुजरेगा, वहां दोनों ओर दोहरी बैरिकेडिंग की गई है। पहले लोहे के जाल लगाए गए हैं। इसके बाद बांस-बल्लियों का सहारा लिया गया है। इनके पीछे जगह-जगह छोटे मंच भी बना गए हैं। इन पर से साधु-संत और वेदपाठी बटुक अयोध्या की परंपरा के अनुसार शंखध्वनि के बीच पीएम पर पुष्पवर्षा करेंगे।

अगले वर्षों के लिए 5 इकोनॉमी का लक्ष्य रखा

अगले वर्षों के लिए 5 इकोनॉमी का लक्ष्य रखा 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था इस समय तेज गति से आगे बढ़ रही है। भारत 2023 में भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में बना रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले वर्षों के लिए 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है। इंडिया टुडे ग्रुप को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपने इस लक्ष्य को विस्तार से समझाया।
इंडिया टुडे के एडिटर-इन-चीफ तथा चेयरपर्सन अरुण पुरी, वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी और ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा से खास बातचीत में पीएम मोदी ने 5 ट्रिलियन इकोनॉमी से जुड़े सवाल पर कहा कि हमारा ट्रैक-रिकॉर्ड खुद-ब-खुद इसकी गारंटी लेता है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब 2001 में मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो उसकी अर्थव्यवस्था का आकार लगभग 26 अरब डॉलर (2.17 लाख करोड़ रुपये) था। जब प्रधानमंत्री बनने के लिए मैंने गुजरात छोड़ा, तब गुजरात की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर 133.5 अरब डॉलर (11.1 लाख करोड़ रुपये) हो गया था और जो कई नीतियां और सुधार किए गए, उनके परिणामस्वरूप आज गुजरात की अर्थव्यवस्था लगभग 260 अरब डॉलर (21.6 लाख करोड़ रुपये) की हो गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि इसी तरह जब 2014 में मैं प्रधानमंत्री बना, तो भारत की अर्थव्यवस्था 20 खरब डॉलर (167 लाख करोड़ रुपये) की थी और 2023-24 के अंत में भारत की जीडीपी 37.5 खरब डॉलर (312 लाख करोड़ रुपये) से अधिक होगी। 23 वर्ष का यह ट्रैक रिकॉर्ड दिखाता है कि यह रियलिस्टिक टारगेट है।

आज नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा

आज नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा

नरेश राघानी 
जयपुर। आखिरकार विधायकों के इंतजार की घड़ी खत्म हो ही गई। 30 दिसंबर को नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। गौरतलब है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत प्राप्त कर भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में नई सरकार का गठन कर दिया था। तब से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगी हुई थी। मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए कई विधायक तो शीर्ष नेतृत्व के दरबार में हाजिरी भी लगा रहे थे। 
राजस्थान के मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा। इसको लेकर चल रही अटकलें अब खत्म हो गई है। कल 30 दिसंबर को 3:30 बजे राजस्थान की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने और किन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार की खबर आते ही भाजपा के विधायकों की धड़कनें बढ़ गई है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...