बुधवार, 20 अप्रैल 2022

हमारी माताएं और बेटियां पीछे न रह जाए: पीएम

हमारी माताएं और बेटियां पीछे न रह जाए: पीएम  

इकबाल अंसारी            

दाहोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रगति की यात्रा में हमारी माताएं और बेटियां पीछे न रह जाए। मोदी ने बुधवार को दाहोद में आदिजाति महासम्मेलन में भाग लिया जहां उन्होंने लगभग 22,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने दाहोद जिला दक्षिणी क्षेत्र में क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया, जिसे नर्मदा नदी बेसिन पर लगभग 840 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। यह योजना दाहोद जिले के लगभग 280 गांवों और देवगढ़ बरिया शहर की जलापूर्ति की जरूरतों को पूरा करेगी।

इस अवसर पर उन्होंने दाहोद स्मार्ट सिटी की पांच परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया, जिन्हें लगभग 335 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इन परियोजनाओं में एकीकृत आदेश व नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) भवन, तेज प्रवाह जल निकासी प्रणाली, सीवरेज कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली और वर्षा जल संचयन प्रणाली शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचमहाल और दाहोद जिले के 10,000 आदिवासियों को 120 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किये गए। प्रधानमंत्री ने 66 केवी घोड़िया सबस्टेशन, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी आदि का भी उद्घाटन किया।

एससी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगाई

एससी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगाई   

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी क्षेत्र में बुधवार को शुरू होने वाले अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगा दी।मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और हिमा कोहली की खंडपीठ ने वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे और कपिल सिब्बल के विशेष उल्लेख पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया।

खंडपीठ ने कहा,“ हम इस मामले को गुरुवार को सूचीबद्ध करेंगे।” जहांगीरपुरी क्षेत्र में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं। इसके मद्देनजर इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि तनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की घोषणा की थी।

बुलडोजर, गरीब-अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया

बुलडोजर, गरीब-अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया  

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि दिल्ली में बुलडोजर चलाकर गरीब और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है और संविधान की हत्या हुई है। गांधी ने ट्वीट किया, "यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन है। सरकार ने गरीबों और अल्पसंख्यको को निशाना बनाया है। इसके बजाय भाजपा को उनके दिल से नफरत दूर करनी चाहिए।"

गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कथित रूप से झांकी निकाल रहे हनुमान भक्तों पर पथराव कर दिया था। सरकार ने बुधवार को उसी इलाके में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ा है, जहां पथराव हुआ था।
बुलडोजर से की गई इस कार्रवाई को लेकर खूब राजनीति हो रही है और कांग्रेस,भाजपा तथा आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। श्री गांधी की टिप्पणी भी जहांगीरपुरी इलाके में हुई बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सामने आई है।

कप्तान राहुल पर 'मैच फीस' का 20 प्रतिशत जुर्माना

कप्तान राहुल पर 'मैच फीस' का 20 प्रतिशत जुर्माना   

मोमीन मलिक         
नई दिल्ली/लखनऊ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में हार के बाद लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल को उस वक्त एक और झटका लगा। जब उन्हें कोड कंडक्ट के लेवल 1 अपराध का दोषी पाया गया। उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। राहुल ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, लखनऊ के आलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस को भी इस अपराध का दोषी पाया गया है। लेकिन फिलहाल उनपर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। उन्हें बस फटकार लगाई गई है। स्टॉयनिस ने लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है। लेवल 1 अपराध के लिए मैच रेफरी के फैसले को ही अंतिम फैसला माना जाता है।
ये लखनऊ की टीम की 7 मैचों में तीसरी हार है। फिलहाल टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अब उसके खाते में 7 मैचों में 10 अंक हो गए हैं। फिलहाल वे गुजरात की टीम से रन-रेट में पीछे चल रहे हैं। लखनऊ का अगला मुकाबला 24 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। यह मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा।

बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर हुसैन का निधन, घोषणा

बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर हुसैन का निधन, घोषणा     

मोमीन मलिक          

ढाका। बांग्लादेश के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन का निधन हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने यह जानकारी दी।
बीसीबी ने 40 साल के हुसैन के निधन की घोषणा ट्विटर पर की। हुसैन के परिवार में पत्नी के अलावा एक बच्चा है।
बीसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘बीसीबी बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मुशर्रफ हुसैन रूबेल के निधन पर शोक व्यक्त करता है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘बाएं हाथ के इस स्पिनर ने दो दशक के अपने करियर के दौरान सभी प्रारूपों में 550 से अधिक विकेट हासिल किए। बीसीबी सहानुभूति और शोक जाहिर करता है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, हुसैन मस्तिष्क के कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें मार्च 2019 में इस बीमारी का पता चला था। उपचार के बाद वह इस बीमारी से उबर गए थे लेकिन नवंबर 2020 में ट्यूमर दोबारा उभर आया।
वेबसाइट के अनुसार हुसैन दो हफ्ते से अधिक समय से अस्पताल में थे लेकिन हाल में कीमोथेरेपी के बाद घर लौट आए थे। ढाका में 1981 में जन्मे हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 2008 और 2016 के बीच पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और इस दौरान चार विकेट हासिल किए।
हुसैन बांग्लादेश में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3000 रन और 300 विकेट की उपलब्धि हासिल करने वाले सात क्रिकेटरों में से एक हैं।
हुसैन को 2013 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।


मास्क न लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना

मास्क न लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना   

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर पाबंदियों का दौर लौट आया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क न लगाने वालों को 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की समीक्षा बैठक में बुधवार को इस पर चर्चा हुई।अधिकारियों ने बताया कि डीडीएमए ने बैठक में निर्णय लिया है कि स्कूल नहीं बंद होंगे, लेकिन एक नए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम) के तहत काम करेंगे। इसके बाद मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है।

इसके साथ ही समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई। इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी कुछ कदम उठाए जा सकते हैं। अधिकारियों को सामाजिक समारोहों पर कड़ी नजर रखने और राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को कोविड-19 के 632 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 4.42 प्रतिशत थी।

न भगवान को मानती, न अल्लाह को, क्यों रखूं रोजा

न भगवान को मानती, न अल्लाह को, क्यों रखूं रोजा    

कविता गर्ग         

मुंबई। उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। उर्फी से आए दिन इस्लाम को लेकर सवालात किए जाते हैं। जिसका जवाब वो अपने ही अंदाज में देती हैं। एक बार फिर उर्फी ने रमजान के महीने में रखने वाले रोजों को लेकर ऐसी बात कह दी है कि शायद कई मौलाना धर्मगुरुओं को मिर्ची लग सकती है।

उर्फी जावेद को आए दिन अजीबोगरीब कपड़ों में स्पॉट किया जाता है। हाल ही में वो एक पैंट के ऊपर दूसरी पैंट चिपका कर घूम रही थीं। इस दौरान पैपराजी ने उनसे रोजा रखने को लेकर सवाल किया, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो न भगवान को मानती हैं और न ही अल्लाह को, तो वो रोजा क्यों रखें ? इसके आगे उर्फी कहते हैं कि जब ये सब चीजें अंदर से ही नहीं होगी तो क्या फायदा ?

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव   

मोमीन मलिक       
नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में प्रसिद्धि हासिल कर चुकी आईपीएल क्रिकेट लीग पर कोरोना का खतरा मंडराता हुआ दिखाई देने लगा है। पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ मुकाबला शुरू होने पर तकरीबन साढे तीन घंटे पहले दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बुधवार सवेरे, सभी खिलाड़ियों का कोरोना टैस्ट किया गया था। उधर, बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम का मैच अपने प्रतिद्वंदी पंजाब किंग्स इलेवन के साथ तय समय पर शुरू होगा। 
बुधवार को की गई दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की कोरोना जांच में एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आना बताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दिल्ली क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टिम शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली कैपिटल का सामना आईपीएल के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स इलेवन के साथ होना है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद सोमवार को ही अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था।

52 हजार के करीब आया सोना, चांदी में गिरावट

52 हजार के करीब आया सोना, चांदी में गिरावट   

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। अगर आप भी सोने की खरीददारी करना चाहते हैं तो ये खबर आपको राहत देगी। सोने की कीमत में फिर गिरावट का माहौल शुरू हो गया है। ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमत में थोड़ी नरमी आई है, जिसके चलते भारतीय बाजार में भी सोना डाउन हुआ है। बुधवार को सोना 52 हजार के करीब आ गया है। वहीं, चांदी की कीमत में भी गिरावट हुई है। 
बुधवार को मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) की सुबह 24 कैरेट वाले सोने का वायदा भाव 0.69 फीसदी गिरकर 52,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी भी लुढ़ककर 69 हजार से नीचे पहुंच गई। आज चांदी का वायदा भाव 0.82 फीसदी टूट कर 68,203 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
अमेरिकी डॉलर का भाव अपने उच्चतम स्तर
गौरतलब है कि अमेरिकी डॉलर का भाव अपने उच्चतम स्तर पर है। और यही कारण है कि सोने-चांदी की कीमत बढ़ रही है। अमेरिकी ट्रेजरी बांड का यील्‍ड यानी प्रतिफल बढ़कर 2.9 फीसदी पहुंच गया है, जिससे भी सोने की कीमत पर असर पड़ रहा है। हालांकि सोना इस समय नीचे की तरफ ही बढ़ रहा है।

असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगें

असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगें 

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके लिए UPSC ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 अप्रैल से शुरू हो गई है।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.upsc.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं‌।साथ ही इस लिंक https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notification_CAPF_%28ACs%29_Exam_2022_20042022_Eng.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 253 रिक्तियों को भरा जाएगा। इसमें से 66 रिक्तियां BSF के लिए हैं, 29 रिक्तियां CRPF के लिए हैं, 62 रिक्तियां CISF के लिए हैं, 14 ITBP के लिए और 82 SSB के लिए है।
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 20 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 मई
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2022 को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी 2 अगस्त 1997 और 1 अगस्त 2002 के बीच जन्म लिया हो।
उम्मीदवारों (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क भुगतान से छूट दी गई है) को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 / – रुपये (दो सौ रुपये केवल) का भुगतान किसी भी बैंक के वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में चलान के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।

फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट की दर में बदलाव: एचडीएफसी

फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट की दर में बदलाव: एचडीएफसी   

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्‍टर के अग्रणी एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के ल‍िए एक बार फ‍िर अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। एचडीएफसी बैंक ने फ‍िर से फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट की दर में बदलाव क‍िया है। नई दरें 20 अप्रैल से प्रभावी कर दी गई हैं। नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होंगी। ये है नई ब्‍याज की दरें बैंक की तरफ से सामान्‍य नागर‍िकों को 7 से 29 दिन के एफडी पर 2.50 प्रत‍िशत ब्‍याज द‍िया जा रहा है। इसके अलावा 30 दिन से 90 दिन वाली एफडी पर बैंक 3% ब्याज दे रहा है।
नए बदलाव के बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की तरफ से 91 दिन से 6 महीने के फिक्सड ड‍िपॉज‍िट पर 3.50 ब्याज द‍िया जा रहा है। अध‍िकतम ब्‍याज दर 5.60 प्रत‍िशत बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक साल 1 द‍िन से दो साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 5.10 फीसदी की दर से ब्‍याज द‍िया जाएगा।
दो साल 1 द‍िन तीन साल वाली एफडी पर ब्‍याज दर 5.20 प्रत‍िशत है। वहीं तीन साल 1 द‍िन से पांच साल तक की एफडी पर 5.45 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलेगा और पांच साल 1 द‍िन से 10 साल तक की एफडी पर 5.60 प्रत‍िशत की ब्‍याज दर है।
20 अप्रैल से लागू हुए FD इंटरेस्‍ट रेट 7 से 14 द‍िन : 2.50% 15 से 29 दिन। 2.50% 30 से 45 द‍िन : 3% 61 से 90 द‍िन। 3% 91 द‍िन से 6 महीने : 3.5% 6 महीने 1 द‍िन से 9 महीने तक : 4.4% 9 महीने 1 द‍िन से 1 साल तक। 4.40% 1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक।5.10% 2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक। 5.20% 3 साल 1 द‍िन तक 5 साल। 5.45% 5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक : 5.60%।

'सफल डिजिटल रूपांतरण' की बुनियाद हैं सुरक्षा

'सफल डिजिटल रूपांतरण' की बुनियाद हैं सुरक्षा    

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि साइबर सुरक्षा किसी भी सफल डिजिटल रूपांतरण की बुनियाद है। उन्‍होंने कहा कि देश की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को प्रत्‍यक्ष रूप से प्रभावित करने वाले साइबर जगत में किसी भी खतरे से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण है। श्री डोभाल ने  नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना मोचन अभ्‍यास का उद्घाटन किया। उन्‍होंने कई डिजिटल सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार के प्रयासों और देश की डिजिटल क्रांति का उल्‍लेख करते हुए राष्‍ट्रीय साइबर जगत की सुरक्षा के उपायों पर बल दिया।

राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना मोचन अभ्‍यास दस दिन तक हाइब्रिड रूप में आयोजित किया जायेगा। इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य सरकारी संगठनों और एजेंसियों के वरिष्‍ठ प्रबंधकों और तकनीकी कर्मियों को साइबर खतरों से निपटने के बारे में प्रशिक्षित करना है। इस दौरान प्रशिक्षण सत्रों और रणनीतिक अभ्‍यासों के माध्‍यम से 140 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

प्रतिभागियों को घुसपैठ का पता लगाने की तकनीकों, मालवेयर की सूचना के आदान-प्रदान, किसी माध्‍यम से  प्रवेश करने की जांच, नेटवर्क प्रोटोकॉल और डिजिटल फॉरेंसिक जैसे विभिन्‍न प्रमुख साइबर सुरक्षा क्षेत्रों का प्रशिक्षण मिलेगा। इस अवसर पर राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्‍वयक लेफ्टिनेंट  जनरल राजेश पंत ने देश के साइबर जगत के महत्‍व तथा नागरिकों, कारोबारियों और सरकार की सुरक्षा बनाये रखने की आवश्‍यकता पर बल दिया।

'आपराधिक प्रक्रिया' अधिनियम 2022 को स्‍वीकृति

'आपराधिक प्रक्रिया' अधिनियम 2022 को स्‍वीकृति  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) अधिनियम 2022 को स्‍वीकृति दे दी है। इस अधिनियम का उद्देश्‍य आपराधिक मामलों में पहचान और जांच के लिए अभियुक्‍तों और अन्‍य लोगों की माप लेने के लिए प्राधिकृत करना और इनका रिकॉर्ड सुरक्षित रखना है।
इसमें उन लोगों के शरीर की समुचित माप लेने की विधिक या कानूनी स्‍वीकृति दी गई है, जिनके फिंगर प्रिंट, हथेली, पैर, फोटो ग्राफ, पलक और रेटिना स्‍कैन, शारीरिक, जैविक नमूनों सहित कुछ अन्‍य माप की आवश्‍यकता होती है। यह नया अधिनियम 1920 के कैदी पहचान अधिनियम के स्‍थान पर लाया गया है।
गृह मंत्रालय, अधिनियम लागू होने की तिथि और अधिनियम के अंतर्गत नियमों को अधिसूचित करने की अधिसूचना जारी करेगा। राष्‍ट्रपति ने दिल्‍ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम 2022 को भी मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्‍य दिल्‍ली के मौजूदा तीन नगर निगम को मिलाकर एक नगर निगम बनाना है। बजट सत्र के दौरान संसद ने आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 और दिल्‍ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 को मंजूरी दी थी।

मनोरंजन: पहली बार स्पॉट हुईं अभिनेत्री आलिया

मनोरंजन: पहली बार स्पॉट हुईं अभिनेत्री आलिया    

कविता गर्ग               

मुंबई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जन्मों के लिए एकदूजे के हो गए हैं। 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल को दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। वहीं, शादी के बाद पहली बार अभिनेत्री आलिया भट्ट स्पॉट हुईं।

दरअसल, शादी के पांच दिन बाद ही आलिया काम पर वापस लौट आई हैं। इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आलिया पिंक करल के सलवार सूट में नजर आईं‌। जहां उनके चेहरे पर अलग ही ग्लो देखने को मिल रहा है। 

राजनीति: 21 अप्रैल को रायपुर आएंगे गडकरी

राजनीति: 21 अप्रैल को रायपुर आएंगे गडकरी    

संदीप मिश्र             
कोरबा। परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, बृहस्पतिवार (21 अप्रैल) को रायपुर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी उनके स्वागत की तैयारियों में है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार केंद्र सरकार के मंत्री पहुंचकर केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। मगर नितिन गडकरी का दौरा कुछ खास माना जा रहा है। खबरें हैं कि रायपुर में नितिन गडकरी कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं। 
इसे आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए केंद्र से प्रदेश भाजपा को मिलने वाले सियासी बूस्टर डोज के तौर पर भी देखा जा रहा है। 
सांसद सुनील सोनी ने कहा, नितिन गडकरी आ रहे हैं। वो छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वो करोड़ों रुपयों की इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सौगात प्रदेश की जनता को देंगे। बीते तीन सालों में छत्तीसगढ़ में कोई ऐसा काम नहीं हुआ कि 15-20 करोड़ का टेंडर हुआ हो और काम शुरू किया गया हो। विकास के मामले में पीछे हो रहे राज्य को गडकरी सैंकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट देने जा रहे हैं।

एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरें, मीडिया पर वायरल

एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरें, मीडिया पर वायरल  

कविता गर्ग        

मुंबई। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल नेहा शर्मा, अक्सर अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में नेहा शर्मा ने लाल रंग का लंहगा पहन रखा है। डीप नेक ब्लाउज के साथ दुपट्टा लेकर नेहा शर्मा इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इंस्टाग्राम पर यूजर को भी ये तस्वीरें पसंद आ रही हैं।

नेहा शर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सादगी में भी क़यामत की अदा होती है …' नेहा शर्मा का यह सिजलिंग अवतार फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। नेहा शर्मा ने इस तस्वीर में दृष्टि और जहाबिया का लहंगा पहन रखा है। साथ ही सिंपल गोल्ड नेकलेस, इंयरिंह, बैंगल और ब्लैक बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। नेहा की यह तस्वीर देख फैंस दिल खोल कर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आप बहुत सुंदर दिखती हैं।’ एक और यूजर ने लिखा है, 'आप ब्यूटी आइकॉन हो।' एक फैन ने तो नेहा शर्मा को डायनामाइट तक कह दिया है।

आपको बता दे, नेहा शर्मा पहले भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रही हैं। उनकी तस्वीरें अक्सर सोसल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अक्सर नेहा शर्मा की वेस्टर्न आउटफिट में तस्वीरें वायरल होती हैं लेकिन इस बार उनके इस ट्रेडिशनल लुक पर लोग फिदा हो रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करे तो नेहा शर्मा ने ‘क्रूक’ मूवी से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद वो ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘यंगिस्तान’, ‘कृति’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 2007 में नेहा ने तेलुगु फिल्म में अपना डेब्यू किया था। इंस्टाग्राम पर नेहा शर्मा 14 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है।

फिल्म निर्देशक टी. रामा राव का निधन हुआ

फिल्म निर्देशक टी. रामा राव का निधन हुआ     

इकबाल अंसारी           

चेन्नई। बुधवार को फिल्म निर्देशक टी. रामा राव का निधन हो गया। अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म ‘अंधा कानून’ और हिंदी सिनेमा की मशहूर बायोपिक ‘नाचे मयूरी’ बनाने वाले निर्देशक टी. रामा राव का चेन्नई में निधन हो गया है। वह 84 वर्ष के थे। आयु संबंधित बीमारियों के चलते उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना एक बयान जारी करके दी है।

टी रामा राव ने 1966 और 2000 के बीच कई हिंदी और तेलुगू फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने 1950 के अंत में अपने चचेरे भाई तातिनेनी प्रकाश राव और कोटय्या प्रत्यागत्मा के सहायक निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। निर्देशक टी रामा राव और जयाप्रदा अभिनीत 1977 में आई ब्लॉकबस्टर ‘यमगोला’ उनकी सबसे बढ़िया फिल्मों से एक है। उनकी अन्य लोकप्रिय तेलुगू फिल्मों में ‘जीवन तरंगल’, ‘अनुराग देवता’ और ‘पचानी कपूरम’ शामिल हैं।

श्रम दिवस में होने वाले नुकसान को समाप्त किया

श्रम दिवस में होने वाले नुकसान को समाप्त किया   

मिनाक्षी लोढी              
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुनिया के विभिन्न देशों के निवेशकों को राज्य में निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने हड़ताल और विभिन्न बाधाओं के कारण श्रम दिवस में होने वाले नुकसान को समाप्त कर दिया है। जबकि पूर्ववर्ती वाम दल की सरकार में यह 75 लाख प्रति वर्ष था। ममता बनर्जी ने बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य आने वाले समय में विकास के आठ क्षेत्रों में काम करेगा। इसमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, कौशल विकास और कारोबार सुगमता शामिल हैं। उन्होंने कहा, बंगाल पहला राज्य है, जिसने कोविड महामारी के बाद आमने-सामने की बैठक के साथ व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया है। यह पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के साथ बांग्लादेश, भूटान और नेपाल तथा दक्षिण -पूर्व एशिया के लिये द्वार है।
ममता बनर्जी ने कहा, पिछली वाम दलों की सरकार में हर साल 75 लाख श्रम दिवसों का नुकसान होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 72,000 करोड़ रुपये की लागत से जंगलमहल (दक्षिण बंगाल के चार जिलों का क्षेत्र) में मालगाड़ियों के लिये अलग से बनाये गये पूर्वी गलियारे से लगा औद्योगिक क्षेत्र बनाएगी। साथ ही शेल गैस की खोज को लेकर तुरंत लाइसेंस देने के लिये नीति तैयार की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने पुरुलिया में ‘जंगलमहल सुन्दरी कर्मनगरी’ परियोजना के लिये 2,483 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित की है। यह जमीन अमृतसर-दानकुनी पूर्वी मालगाड़ी गलियारे के पास है।’’ उन्होंने कहा कि 2023 तक राज्य राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जुड़ जाएगा।

पीएम ने आयुष में शोध व निवेश का आह्वान किया

पीएम ने आयुष में शोध व निवेश का आह्वान किया  

इकबाल अंसारी                
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष में शोध और निवेश का आह्वान करते हुए बुधवार को कहा कि इसमें किसानों की आय और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने की व्यापक संभावनाएं हैं। पीएम मोदी ने वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आयुष औषधियों और चिकित्सा पद्धति ने मानवता में व्यापक स्तर पर योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि आयुष में निवेश और शोध बढ़ाने की जरूरत है, जिससे दुनिया की बड़ी आबादी को बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि आयुष के क्षेत्र में स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल करने से किसानों की आय में भी इजाफा होगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान भारतीय कंपनियों द्वारा कोविड टीका विकसित करने का उल्लेख करते हुए कहा कि पूंजी उपलब्ध होने से किसी भी क्षेत्र का सामर्थ्य बढ़ता है। कोरोना महामारी के दौरान संबंधित कंपनियों को पूंजी उपलब्ध कराई गई, जिससे टीका विकसित किया जा सका और महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ा जा सका।
उन्होंने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की जरूरत है और शोध एवं नवाचार पर जोर देने से नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। आयुष के वैश्विक बाजार का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में यह महज तीन अरब डॉलर का था जो अब बढ़कर 18 अरब डॉलर का हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसमें तेज वृद्धि होने वाली है। अगले 25 साल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष क्षेत्र का बड़ा योगदान होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आयुष का बाजार तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि दुनिया में आयुष उत्पादों की मांग में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आयुष स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिन में आयुष स्टार्टअप में भी यूनिकॉर्न हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में हर्बल औषधियों का व्यापक खजाना है और यह भारत का “ग्रीन गोल्ड” है।
उन्होंने कहा कि सरकार आयुष बाजार को आधुनिक बनाने का प्रयास कर रही है। सरकार ने लगभग 50 देशों के साथ आयुष उत्पादों के आदान-प्रदान पर समझौते किए हैं। इसके अलावा आयुष ट्रेडमार्क भी विकसित किया जा रहा है। इससे आयुष उत्पादों का मानकीकरण किया जा सकेगा और दुनिया भर के बाजार भारतीय आयुष उत्पादों के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयुष रिजर्व श्रेणी बना रही है। इससे उन विदेशियों को लाभ होगा जो भारत में अपने इलाज के लिए आते हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष को आधुनिक तकनीक से लैस करने से इस पर लोगों का भरोसा बढ़ जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश में आयुष पार्क नेटवर्क विकसित कर रही है। केरल के चिकित्सा पर्यटन की सफलता का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य में ऐसी संभावना है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों पर शोध किया जाना चाहिए और इन्हें विश्व पटल पर रखा जाना चाहिए।

50,000 आवारा जानवरों को शेल्टर मुहैया करवाएंगे

50,000 आवारा जानवरों को शेल्टर मुहैया करवाएंगे  

संदीप मिश्र       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एक योजना पेश करने वाले हैं। दरअसल, आवारा पशुओं की समस्या विधानसभा चुनावों के दौरान काफी जोर-शोर से उठाई गई थी और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार के समय कहा था कि वो दोबारा सत्ता में आए तो इसका समाधान करेंगे।
इस योजना के तहत 100 दिनों के अंदर 50,000 आवारा जानवरों को शेल्टर मुहैया करवाया जाएगा। छह महीने में ये संख्या एक लाख तक जाएगी। इसके अलावा पूरे राज्य में गऊ अभयारण्य, 50 मेगा गऊ शेल्टर्स बनाए जाएंगे।
सरकार के अगले एजेंडे में बायोगैस प्लांट स्थापित करना है, जिसमें गाय के गोबर का इस्तेमाल करने सीएनजी बनाई जाएगी। यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत होगा। इन गाय के गोबर को सीधे किसानों से खरीदा जाएगा।

महंगाई: नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर की संख्या घटी

महंगाई: नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर की संख्या घटी  

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई और रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर की संख्या घट रही है। जिसे देखते हुए नेटफ्लिक्स (Netflix) वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने अभी के प्लान से सस्ता प्लान पेश करने जा रहा है। कंपनी नया तरीका अपनाने जा रही है। दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पहले ही ऐलान कर चुका है कि हम सस्ते प्लान को पेश कर सकता है।
बता दें कि नेटफ्लिक्स का अनुमान है कि आने वाली दूसरी तिमाही में उसके करीब 20 लाख यूजर्स कम हो सकते है।  इस साल की पहली तिमाही में कंपनी के 221.6 मिलियन सब्सक्राइबर थे, जो बीते साल के पहले क्वार्टर की तुलना में कम है। यही कारण है कि Netflix अपने प्लांस में कुछ कटौती करने वाला है।मिली जानकारी के मुताबिक, जहां 22.2 करोड़ अकाउंट यूजर्स सर्विस के लिए अपने पैसे दे रहे हैं, अकाउंट्स को 10 करोड़ अन्य यूजर्स के साथ शेयर किया जा रहा है और गौर करने वाली बात यह है कि वे स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं‌। ऐसे में कंपनी चिंतित है आने वाले महीनों में सब्सक्राबर्स को लेकर उसे और अधिक नुकसान उठाना पड़ा सकता है‌। कंपनी को आशंका है कि वह जुलाई तक करीब 20 लाख सब्सक्राइबर्स को खो सकता है।
बता दें कि बीते कुछ सालों के दौरान कंपनी के यूजरबेस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दरअसल डिज्नी होटस्टार और एमेजन प्राइम वीडियो सर्विस के चलते भी कंपनी का यूजर्स बेस दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शिफ्ट हो रहे हैं। नेटफ्लिक्स को साल 2022 के दौरान जब कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन लगा था, तब काफी अधिक संख्या में नए सब्सक्राइबर मिले थे। उस दौरान नेटफ्लिक्स पर ज्यादा ओरिजनल कंटेंट मिल रहा था।

भारत: 22 अप्रैल को लॉन्च होगा 'सैमसंग गैलेक्सी'

भारत: 22 अप्रैल को लॉन्च होगा 'सैमसंग गैलेक्सी' 

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही शानदार स्मार्टफ़ोन लांच करने वाला है। साउथ कोरियन कंपनी ने फोन का ऑफिशियल पेज भारत में लाइव कर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी (Samsung Galaxy M53 5G) भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है।
सैमसंग ने कहा है कि डिवाइस 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और फोन अमेज़न इंडिया के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।गैलेक्सी A73 से कैमरा सिस्टम में डाउनग्रेड आया है, जिसमें मेन कैमरे पर OIS के साथ-साथ हाई रेजोलूशन वाले अल्ट्रावाइड, मैक्रो और डेप्थ सेंसर हैं। सेल्फी के लिए गैलेक्सी M53 5G में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा।फोन ब्लू, ग्रीन और ब्राउन कलर में उपलब्ध है।
पावर के लिए फोन में 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G LTE, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और कई सारे फीचर्स शामिल हैं।

'एचएमएसआई' ने एयरबैग वाली बाइक लॉन्च की

'एचएमएसआई' ने एयरबैग वाली बाइक लॉन्च की    

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। कारों में एयरबैग (Air Bag) का होना सामान्य बात है, लेकिन क्या आपने कभी बाइक में इसे देखा है ? होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में एक ऐसी बाइक लॉन्च की है, जिसमें एयरबैग दिया गया है। होंडा की ये नई बाइक है, जिसकी कीमत भी आपको हैरान कर देगी‌। जितने में आप इस बाइक को खरीदेंगे, उससे कम में ही एक फॉर्चूनर खरीदी जा सकती है। होंडा गोल्ड विंग टूर की एक्स-शोरूम कीमत गुरुग्राम (Gurugram) में 39.20 लाख रुपये है। वहीं फॉर्चूनर (Fortuner) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 32 लाख रुपये से शुरू होती है। ट्रांसफर कंपनी ने गुरुग्राम के अलावा मुंबई, बेंगलुरू, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में स्थित एक्सक्लूसिव बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप(Bigwing Topline Dealership) पर इस लक्जरी बाइक की बुकिंग लेने लगी है। चेन्नई, कोच्चि और बेंगलुरू में तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 40 लाख रुपये के पार है। 
कंपनी ने इस बाइक में 1,833 सीसी का इंजन दिया है, जो 170 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। होंडा गोल्डविंग टूर में एयरबैग के अलावा भी कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। इसमें एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक स्क्रीन (Extended Electric Screen) दिया गया है, जिसे बाएं हैंडलबार से ऑपरेट किया जा सकता है। कंपनी ने इसमें 7 इंच का टीएफटी लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले स्क्रीन (TFT Liquid Crystal Display Screen) दिया है। होंडा की इस बाइक में जाइरोस्कोप भी है, जो टनल में भी राइडर को नेविगेशन की सुविधा देता है। इसमें एप्पल कारप्ले  और एंड्रॉयड ऑटो  भी है। इनके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी रेलवे ने बदल दिए टिकट बुकिंग के नियम, यहां जानें टिकट बुकिंग का नया तरीका गोल्ड विंग बाइक के अन्य फीचर्स में क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) भी शामिल है। इसमें कारों की तरह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर भी है। इस बाइक में चार ऑटोमैटिक राइड मोड हैं। बाइक को मैनुअल मोड में भी चलाया जा सकता है। इस बाइक में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) फीचर भी है, जो रियर व्हील का ट्रैक्शन बनाए रखता है। बाइक के सस्पेंशन को भी एडजस्ट किया जा सकता है।इसके टैंक की कैपेसिटी 21 लीटर है।

पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कियें

पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कियें  

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्‍ली। पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिये हैं। यह कीमत बुधवार यानी, 20 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। पंप पर जाने से पहले कीमत जरूर जान लें।
पेट्रोलियम कंपनी द्वारा बीते दिनों लगभग हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत करीब 80 से 85 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ा रही थी। बुधवार को कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। दाम नहीं बढ़ने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 108.71 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। इसी तरह डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 105.41 रुपये प्रति लीटर और 96.67 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 120.51 रुपये प्रति लीटर और 104.77 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.96 रुपये और 100.94 रुपये है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये है। 

इजरायल के राष्ट्रपति ने अर्दोआन से बात की

इजरायल के राष्ट्रपति ने अर्दोआन से बात की   

सुनील श्रीवास्तव          
जेरूसलम। इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने सुरक्षा तनाव के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप अर्दोआन से फोन पर बात की। इजरायल के राष्ट्रपति के प्रेस कार्यालय ने यह जानकारी दी। 
प्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा गया, "हाल के दिनों में सुरक्षा तनाव के संदर्भ में तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन के राष्ट्रपति हर्जोग के साथ बात करने के अनुरोध के संबंध में टेलीफोन कॉल आयोजित की गई थी। बातचीत अच्छी और खुली भावना में हुई।

प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ सैन्य विमान

प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ सैन्य विमान   

अखिलेश पांडेय        
एबूजा। नाइजीरियाई वायुसेना का एक सैन्य विमान नाइजीरिया के उत्तरी राज्य कडुना में प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वैनगार्ड अखबार ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तानी निर्मित प्रशिक्षण विमान सुपर मुशक सैन्य कर्मियों के साथ एक प्रशिक्षण मिशन पर था।
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम दो पायलटों की मौत हो गई। नाइजीरियाई वायु सेना ने दुर्घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-194, (वर्ष-05)
2. बृहस्पतिवार, अप्रैल 21, 2022
3. शक-1984, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2078‌।      
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-42+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...