6 जुलाई से होगी भारत-जिम्बाब्वे मैच की शुरुआत
अखिलेश पांडेय
हरारे। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन हो चुका है और भारतीय टीम ने इसका समापन चैंपियन बनने के साथ किया। अब टीम इंडिया का अगला पड़ाव जिम्बाब्वे दौरा है, जहां पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की ऐलान पहले ही किया जा चुका है और टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस टी-20आई सीरीज में कई भारतीय सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा पहले ही टी-20आई से संन्यास ले चुके हैं। अब भारत-जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले भारत के समय के मुताबिक, कितने बजे शुरू होंगे आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं।
भारतीय समय के मुताबिक 4.30 बजे शुरू होगा मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। जबकि, आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 7 जुलाई तो वहीं, तीसरा मैच 10 जुलाई को होगा। जबकि, तीसरा मैच दोनों देशों के बीच 13 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा।
भारतीय समय के मुताबिक सभी मैच शाम 4.30 बजे से शुरू होंगे जबकि ये मैच जिम्बाब्वे के समय के मुताबिक दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। भारत के खिलाफ होने वाले टी-20आई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और ये टीम सिकंदर रजा की कप्तानी में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी-20आई सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी-20आई - शनिवार, 6 जुलाई, शाम 4.30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
दूसरा टी-20आई - रविवार, 7 जुलाई, शाम 4.30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
तीसरा टी-20आई - बुधवार, 10 जुलाई, शाम 4.30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
चौथा टी-20आई - शनिवार, 13 जुलाई, शाम 4.30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
पांचवां टी-20आई - रविवार, 14 जुलाई, शाम 4.30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)।
भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
जिम्बाब्वे की टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदंडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।