उत्तरी सीमाओं पर घटनाक्रम का हवाला: जनरल

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने शनिवार को कहा कि भारतीय सेना का संदेश साफ है कि वह देश की सीमा पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की किसी कोशिश को कामयाब नहीं होने देगी। सेना दिवस परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछला साल सेना के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने चीन के साथ लगने वाली उत्तरी सीमाओं पर घटनाक्रम का हवाला दिया।आपको बता दें, सेना दिवस, 1949 में अपने ब्रिटिश पूर्ववर्ती के स्थान पर भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ के तौर पर फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के प्रभार संभालने के उपलक्ष्य में हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है।

पूर्वी लद्दाख गतिरोध की ओर इशारा करते हुए, जनरल नरवणे ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए भारत और चीन में सैन्य स्तर की 14वें दौर की वार्ता हाल में हुई। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर संयुक्त प्रयासों से कई इलाकों में सैनिकों के पीछे हटने का काम पूरा हुआ जो अपने आप में एक रचनात्मक कदम है।जनरल नरवणे ने कहा कि परस्पर एवं बराबर सुरक्षा के आधार पर, मौजूदा स्थिति का समाधान ढूंढने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए बर्फ से ढके पहाड़ों पर तैनात जवानों का मनोबल आसमान छू रहा है। जनरल नरवणे ने कहा, “हमारा धैर्य हमारे आत्मविश्वास की निशानी है, लेकिन किसी को भी इसे परखने की गलती नहीं करनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “हमारा संदेश साफ है, भारतीय सेना देश की सीमा पर यथास्थिति बदलने की एकतरफा कोशिश सफल नहीं होने देगी।”

पेंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद पांच मई, 2020 से भारत और चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध में उलझी हुई हैं। गतिरोध को हल करने के लिए दोनों देशों ने 14 दौर की सैन्य स्तर की वार्ता की है। जनरल नरवणे ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति पिछले साल से बेहतर है लेकिन पाकिस्तान अब भी आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।

आईपीएस-एडीजीपी गुरजिंदर से पूछताछ जारी

दुष्यंत टीकम           रायपुर। रायपुर की अदालत ने शुक्रवार शाम को छत्तीसगढ़ पुलिस की एसीबी/ईओडबल्यू को निलंबित आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी गुरजिंदर पाल सिंह से पूछताछ जारी रखने के लिए चार की रिमांड बढ़ा दी है। 1994 बैच निलंबित आईपीएस अफसर और निलंबित एडीजीपी रैंक के पुलिस अधिकारी जीपी सिंह 12 जनवरी से पुलिस रिमांड पर है।

एसीबी/ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने लीना अग्रवाल के कोर्ट से आज की 5 रिमांड की मांग करते हुए आवेदन सौंपा था। विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट ने एसीबी/ईओडब्ल्यू अधिकारियों जीपी सिंह की चार दिन की रिमांड बढ़ाई है। बता दे कि निलंबीत एडीजीपी अधिकारी जी पी सिंह के खिलाफ जुलाई में एसीबी/ईओडबल्यू के आय से अधिक संपत्ति और रायपुर पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया था। तब से वो फरार चल रहे थे।आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.पी.सिंह को की विवेचना में उपस्थित होने के लिए कई नोटिस जारी किये। उसके बाद भी वो विवेचना में सहयोग नहीं कर रहे थे ना और ना ही ई ओ डब्ल्यू कार्यालय में हाजिर हो रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी याचिका को खारिज करते हुए उन्हें कोई राहत नहीं प्रदान की।

कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागों से बातचीत: पीएम

अकांशु उपाध्याय            नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को देश में स्‍टार्टअप इकोसिस्‍टम को मजबूत करने के लिए देशभर के स्‍टार्टअप के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात करने वाले हैं। मोदी सरकार की प्रमुख पहल स्टार्टअप इंडिया के छठे वर्ष में, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यम प्रणाली, अंतरिक्ष, उद्योग 4.0, सुरक्षा, फिनटेक और पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे और बातचीत करेंगे।

देश के 150 स्टार्टअप्स को छह वर्किंग ग्रुप्स में बांटा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ये ग्रुप, ग्रोइंग फ्रॅाम रूट्स, नजिंग द डीएनए, फ्रॉम लोकल टू ग्‍लोबल, टेक्‍नोलॉजी ऑफ फ्यूचर, बिल्डिंग चैंपियन्‍स इन मैन्युफैक्चरिंग और सस्‍टेनिबल डेवलेपमेंट को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। हर ग्रुप तय समय के अंदर पीएम मोदी के सामने प्रेजेंटेशन देना होगा। पीएम और स्टार्टअप्स के बीच बातचीत का उद्देश्य यह समझना है कि स्टार्टअप कैसे देश की जरूरतों में सफलतापूर्वक योगदान दे सकते हैं।

भारत में वर्तमान में कुल यूनिकार्न की संख्या दोगुनी से भी ज्‍यादा हो गई है। ओरियोस वेंचर पार्टनर्स की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2021 में भारत में 46 स्टार्टअप यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप) का दर्जा पाने में सफल रहे। साथ ही भारत में मौजूद कुल यूनिकार्न की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा होकर 90 हो गई। पिछले साल देश में यूनिकॉर्न बनने वाले स्टार्टअप में शेयरचैट, क्रेड, मीशो, नजारा, मॉगलिक्स, एमपीएल, ग्रोफर्स (अब ब्लिंकइट), अपग्रेड, मामाअर्थ, ग्लोबलबीज, एको और स्पिनी शामिल हैं।