गुरुवार, 21 सितंबर 2023

35 साल के शख्स ने 70 वर्षीय महिला से शादी की

35 साल के शख्स ने 70 वर्षीय महिला से शादी की 

अखिलेश पांडेय 
इस्‍लामाबाद/ओटावा। पिछले कुछ समय से पाकिस्‍तान से ऐसी शादियों के बारे में खबरें आ रही हैं, जिनमें दुल्‍हे की उम्र दुल्‍हन से काफी ज्‍यादा होती है। लेकिन इस बार एक ऐसी शादी की खबरें आ रही हैं, जिसमें लड़के की उम्र लड़की से आधी है। 35 साल के नईम शहजाद ने अपने से दोगुनी उम्र की महिला यानी 70 साल की मैरी से शादी की है। मैरी कनाडा की रहने वाली हैं और दोनों के बीच फेसबुक पर अफेयर शुरू हुआ था। कुछ लोग नईम के इस कदम को वीजा हासिल करने के फैसले से जोड़ रहे हैं। जबकि, नईम ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
गुजरात के रहने वाले नईम ने बताया कि साल 2012 में दोनों फेसबुक पर दोस्‍त बने थे। साल 2015 में मैरी ने उन्हें प्रपोज किया था। अगस्त 2017 में दोनों ने शादी की थी। हालांकि नईम को वीजा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा और दोनों कनाडा में एक साथ नहीं रह सके। मैरी ने हाल ही में छह साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया और छह महीने तक नईम के साथ रहने की योजना बनाई।
नईम ने बताया कि जब वह मैरी से मिला तो वह मानसिक रूप से परेशान था। मैरी ने उसे भावनात्मक और आर्थिक रूप से समर्थन दिया। नईम के मुताबिक मैरी की उम्र काफी ज्‍यादा है और वह बहुत अमीर नहीं है। साथ ही वह मामूली पेंशन पर रहती थी। नईम ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उनके बीच उम्र का कितना अंतर है ? अब मैरी जो उनकी पत्‍नी है, उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण इंसान हैं।
कुछ लोग नईम को लालची और ‘गोल्‍ड डिगर’ करार दे रहे हैं। लेकिन नईम ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जिस समय मैरी से उसकी शादी हुई वह डिप्रेशन में था और दूसरी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था। मैरी वह शख्‍स थी जिसके साथ वह खुलकर हर मसले पर बात कर सकते थे। उन्‍होंने हर तरह से उसका समर्थन किया, जिसके बाद उसे उससे प्यार हो गया। उन्‍होंने बताया कि उनके घर में कोई भी आलिशान चीज नहीं है और वो दोनों एक सामान्‍य जीवन जी रहे हैं। उनका कहना था कि लोगों को जो कहना है, उन्‍हें वो सब कहने की आजादी है। नईम को उन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

समस्याओं को लेकर किसानों ने हंगामा किया

समस्याओं को लेकर किसानों ने हंगामा किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। चीनी मिल गेट से गन्ना कटवाने, बकाया गन्ना भुगतान न करने पर आरसी जारी करने और एफआईआर दर्ज करने को लेकर किसानों ने बृहस्पतिवार को किसान दिवस में खूब हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने गोहरनी रेलवे पुल पर सर्विस लेन, बिजली, रजबहों की सफाई कराने की भी मांग की।
बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में डीएम रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया। शुरू से ही किसानों ने मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। भाकियू एनसीआर के राष्ट्रीय महासचिव कपिल खाटियान ने कहा कि चीनी मिले किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान नहीं कर पा रही है। आरोप है कि चीनी बेचने के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं किया गया। डीएम से सवाल किया गया कि चीनी मिलो के खिलाफ एफआईआर क्यों दर्ज नही की जारी रही है।
खाटियान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के ट्रांसफार्मर फुंकने के 20 दिन बाद भी नहीं बदले जाते। जिले में कई ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं। बिजली विभाग के अफसर किसानों के यहां मीटर लगाने का दबाव बनाते हैं। भारसी गांव के गौतम पंवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्राें में बिजली विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम खंड विनोद कुमार सिंह ने ताना गांव में बिजली ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया।
किसान मजदूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि चीनी मिले किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान नहीं कर रही है। खरीद केंद्र बदलने के लिए लखनऊ गन्ना आयुक्त का अधिकार है। मिल के गेट का गन्ना काटकर किसानों के अनुसार दूसरी मिल को आवंटित किया जाए। दिल्ली-देहरादून इकॉनमिक काॅरिडोर किसान संघर्ष समिति के सचिव विदेश मलिक का कहना है कि मेरठ-करनाल हाईवे के टपराना-शामली बाईपास के गोहरनी रेलवे पुल पर सर्विस लेन बनाई जाए।
सिभालका निवासी ईश्वर फाैजी ने रजबहे की सफाई कराने, पटरी से अतिक्रमण हटाने, कैंप लगाकर पशुओं का इलाज किए जाने की मांग की। कैराना क्षेत्र के गोगवान निवासी आमिर अली ने गोगवान रजबहे की सफाई कराए जाने की मांग की। पिंडोरा के आशीष कुमार ने कहा कि खाद के डीलरों की ओर से नैनो को जबरन दिया जा रहा है। पिडौरा गांव में पानी की टंकी ग्राम पंचायत को हैंडओवर करने की मांग की है। डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि चीनी मिलो के डायवर्जन किए जाने की जांच कराकर संबंधित चीनी मिलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में लखनऊ में अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।
किसान दिवस में सीडीओ रंजीत सिंह, डीसीओ विजय बहादुर सिंह, सीवीओ डाक्टर यशवंत सिंह, उपनिदेशक प्रदीप यादव ,कृषि विज्ञान केद्र के प्रभारी संदीप चौधरी, कृषि वैज्ञानिक ओमकार सिंह और किसान मौजूद रहे।

कुली का ड्रेस पहने नजर आए राहुल, मुलाकात की

कुली का ड्रेस पहने नजर आए राहुल, मुलाकात की 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की है। जो वीडियो सामने आया है। उसमें नजर आ रहा है कि राहुल गांधी कुलियों के बीच बैठे हैं। कांग्रेस की तरफ से एक वीडियो जारी कर एक्स पर बताया गया है, ‘भारत जोड़ो यात्रा जारी है! महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर जननायक राहुल गांधी ने भारत जोड़ने की जो यात्रा शुरु की है। उनका क़ाफ़िला आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुँचा। राहुल ने कुलियों के मन की बात सुनी, उनकी पीड़ा और परेशानियों को सुना और समझा।’
न्यूज एजेंसी ANI ने भी एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी कुली का ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो यात्री का सामान भी सिर पर उठाए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल गांधी एक सूटकेस माथे पर रखकर कुछ दूर चलते हैं और फिर उसे दूसरे कुली को दे देते हैं। इस दौरान स्टेशन पर कई कुली नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी नेे कुली का ड्रेस भी पहन रखा है।
दरअसल, अगस्त के महीने में कुलियों का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद अब कांग्रेस नेता उनसे मिलने पहुंचे थे। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक शख्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे काफी खुशी हुई कि राहुल गांधी ने ऑटो ड्राइवरों और कुलियों से आनंद विहार में मुलाकात की है। उन्होंने कहा है कि वो सरकार के सामने हमारे मुद्दों को रखेंगे।

आधार को मतदाता सूची से जोड़ना अनिवार्य नहीं

आधार को मतदाता सूची से जोड़ना अनिवार्य नहीं 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि मतदाता पंजीकरण (संशोधन) नियम 2022 के तहत आधार संख्या को मतदाता सूची से जोड़ना अनिवार्य नहीं है। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ को हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा सूचित किया गया था कि मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में 66 करोड़ से अधिक आधार नंबर पहले ही अपलोड किए जा चुके हैं। 
इसके अलावा, चुनाव आयोग ने शीर्ष अदालत के समक्ष कहा कि वह "फॉर्म में स्पष्टीकरण परिवर्तन" जारी करने पर विचार कर रहा है, क्योंकि 2022 के नियम 26-बी के तहत आधार संख्या जमा करना अनिवार्य नहीं है। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. निरंजन ने एक याचिका दायर कर चुनाव आयोग को फॉर्म-6 (नए मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र) और फॉर्म-6बी (चुनावी उद्देश्यों के लिए आधार संख्या की जानकारी का पत्र) में संशोधन करने का निर्देश देने की मांग की थी। 
इसमें कहा गया है कि मौजूदा फॉर्म मतदाता को आधार प्रदान करने के लिए मजबूर करते हैं, हालांकि चुनाव आयोग का दावा है कि आधार विवरण जमा करना स्वैच्छिक है। 
अनुच्छेद 32 के तहत दायर रिट याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग अपने अधिकारियों पर मतदाताओं की आधार संख्या एकत्र करने के लिए जोर दे रहा है और राज्य अधिकारी गांव और बूथ स्तर के अधिकारियों पर मतदाताओं से आधार संख्या एकत्र करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इसमें दावा किया गया कि "जमीनी स्तर के अधिकारी मतदाताओं को अपने आधार नंबर जमा करने के लिए मजबूर कर रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं कि यदि आधार कार्ड नंबर प्रदान नहीं किया गया तो मतदाता वोट खो देंगे।"

फिल्म यारियां 2 का गाना 'ऊंची ऊंची दीवारें' रिलीज

फिल्म यारियां 2 का गाना 'ऊंची ऊंची दीवारें' रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की आने वाली फिल्म यारियां 2 का गाना 'ऊंची ऊंची दीवारें' रिलीज हो गया है। यारियां 2 में दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी अहम भूमिका में नज़र आएंगे। यश दासगुप्ता, अनस्वरा रंजन, वरीना हुसैन और प्रिया वारियर जैसे कलाकार भी यारियां 2 में काम करते नजर आयेंगे। यारियां 2 का नया गाना 'ऊंची ऊंची दीवारें' रिलीज हो गया है।'ऊंची ऊंची दीवारें' गाना अरिजीत सिंह ने गाया है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत ,टी-सीरीज़ फिल्म्स और राव और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म यारियां 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष माहेश्वरी ने प्रोड्यूस किया है।
राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म यारियां 2 , 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

कनाडा के लोगों की भारत में नो एंट्री, वीजा सस्पेंड

कनाडा के लोगों की भारत में नो एंट्री, वीजा सस्पेंड 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादियों के मामलों को लेकर कनाडा के साथ मौजूदा समय में चल रही तनातनी के बीच भारत की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम के अंतर्गत कनाडा के लोगों की देश में नो एंट्री करते हुए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी है। जिससे कनाडा सरकार को जोर का झटका लगा है। बृहस्पतिवार को भारत की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत भारत आने की चाहत रखने वाले कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी गई है। 
इससे पहले कनाडा ने मंगलवार को अपने नागरिकों को भारत के कुछ खास हिस्सों में नहीं जाने की सलाह देते हुए एक एडवाइजरी जारी की थी।  बुधवार को इसका जवाब देते हुए भारत ने भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी करते हुए कनाडा के कुछ हिस्सों को भारतीय लोगों के लिए पूरी तरह असरक्षित बताया था। इसके थोड़ी देर बाद ही देर रात कनाडा ने भारत की एडवाइजरी को खारिज कर दिया था। 
आज बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की ओर से लिए गए बड़े फैसले के अंतर्गत कनाडाई लोगों की भारत में नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है। जिसके अंतर्गत भारत सरकार की ओर से कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी गई है।

मारपीट से परेशान, पाकिस्तान जाना चाहती है सीमा

मारपीट से परेशान, पाकिस्तान जाना चाहती है सीमा 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते होती हुई भारत के नोएडा तक पहुंची सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा के कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सीमा कह रही है कि अब सचिन उसके साथ मारपीट करने लगा है। क्योंकि उसके पैसे खत्म हो गए हैं। इसलिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। भारत आकर अब वह पछता रही है, जिस कारण वह पाकिस्तान जाना चाहती है। 
दरअसल सोशल मीडिया पर सचिन मीणा एवं पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के कई ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों की प्रेम कहानी का अंत होता बताया जा रहा है। वीडियो में सीमा हैदर को यह कहते हुए आसानी के साथ सुना जा सकता है कि उसे अब सचिन पीटने लगा है, क्योंकि उसके पास पैसे खत्म हो गए हैं। जिस कारण उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। पाकिस्ताना में अपने पति को छोडकर वह भारत आकर अब पछता रही है इस वजह से वह पाकिस्तान जाना चाहती है। 
विशेषज्ञों की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन वीडियोज की जब सच्चाई की गहराई में जाकर पड़ताल की गई तो सामने आया है कि यह वीडियो ए टूल के माध्यम से निर्मित की गई है जो देखने में एकदम से असली लगती है और वीडियो को देखकर कोई भी पहली नजर में धोखा खाते हुए इन पर विश्वास कर सकता है। 
लेकिन सच्चाई यह है कि सीमा हैदर अभी तक भी सचिन मीणा के साथ है और वह ग्रेटर नोएडा के गांव रबुपुरा स्थित मकान में सचिन और उसके परिवारजनों के साथ आराम से रह रही है। 
सीमा हैदर ने एक दिन पहले ही भारत की संसद में महिला आरक्षण विधायक को लेकर पाकिस्तान को खोजते हुए इस पर अपनी खुशी जताई थी और कहा था कि उसके मुल्क में महिलाओं को पैरों की जूती के समान समझा जाता है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-339, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, सितंबर 22, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...