सोमवार, 14 सितंबर 2020

निगम ने तैयार की 'मोबाइल हेल्थ डेक्स'

कोरोना की जांच के लिए नगर निगम ने तैयार की कोविड मोबाइल हेल्प डेस्क, महापौर आशा शर्मा ने दिखाई हरी झंडी।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बढ़ती महामारी कोरोना को देखते हुए महापौर आशा शर्मा के निर्देश पर नगर निगम गाजियाबाद द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु दो कोविड मोबाइल हेल्प डेस्क गाडियाँ शहर में चलवाई गई है। जिससे मौके पर ही जांच की जाएगी और संदिग्ध मिलने पर गाड़ी के द्वारा उसे चिकित्सालय तक पहुंचाया जायेगा। यह कार्य गाजियाबाद नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर शुरू किया है। उपरोक्त दोनों गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने रवाना किया। यह मोबाइल वेन शहर के मुख्य चौराहो एवं मुख्य बाजारों के बाहर रहेगी और लोगों के शरीर का तापमान, ऑक्सीजन सेचुरेशन का परीक्षण करेगी, साथ ही RT-PCR एवं एंटीजन टेस्ट की जाएगी और कोरोना मरीज पाए जाने पर अस्पताल तक सुचारू रूप से पहुंचाया जाएगा। महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा अधिकारियों को आदेश दिया गया की संबंधित कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए और जल्द से जल्द शहर में जो भी कोविड-19 पॉजिटिव मिले उसके उपचार हेतु कार्यवाही की जाए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त राजनारायण पांडे नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।               


28 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया

फीस माफी की मांग को लेकर 28 सितंबर को भारत बंद का  आह्वान, बीएसपी समेत अनेक दलों से मिला समर्थन।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारत अभिभावक संघ के नेतृत्व में चल रहे स्कूल फीस आंदोलन के तहत भगत सिंह के जन्मदिन 28 सितम्बर सोमवार को भारत-बंद का आवाहन किया गया है। जिसे सफल बनाने के लिए सभी पार्टियों, सामाजिक संगठनों और अभिभावक संघों से समर्थन माँगा गया है। बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी और महिला स्वाभिमान पार्टी का स्कूल फीस आन्दोलन को समर्थन मिला, जिससे भारत-बंद को और बल मिलेगा। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने स्कूल फीस आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना लॉकडाउन से देश में आर्थिक मंदी से करोड़ों लोगों के सामने स्कूल फीस जमा करने की समस्या गंभीर होकर आन्दोलन के रूप में अब सामने आने लगी है। ऐसे में सरकारों की भूमिका काफी बढ़ जाती है। लिहाजा सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती करके व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करे। भारत अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रताप चन्द्र ने स्कूल फीस आन्दोलन को समर्थन करने पर बसपा प्रमुख मायावती सहित रारापा अध्यक्ष अजय सिंह और मसपा अध्यक्ष सिद्धार्थ का आभार जताया और कहा कि ऑनलाइन स्कूल तो ऑनलाइन की ही फीस तय करने से अभिभावकों को तत्काल राहत मिल जाएगी। आनलाइन पढ़ाई की फीस आन कैम्पस फीस की एक चौथाई से ज्यादा नहीं हो सकती है।               


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने लिए सैंपल

पदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम पहुँचीं राजनगर मिट्टी और पानी के लिए सैंपल।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। राजनगर एवं उसके आस-पास भूमिगत जल में क्रोमियम एवं दूसरे घातक केमिकल आदि मिलने की शिकायत के बाद उत्तर परदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने राजनगर में स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह के राजनगर स्थित किए। आवास से लगी ग्रीन बेल्ट से भूमिगत पानी तथा मिटटी के नमूने लिए गए। माना जा रहा है कि यदि बोर्ड की टीम के द्वारा मेरठ रोड से लगे शाहपुर मोरटा आदि से भी भूमिगत पानी तथा मिटटी के नमूने लिए जाते है। भूमिगत पानी की वर्तमान स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि पानी में घातक केमिकल का मिलना तय है।


आपको बता दें कि पर्यावरणविद आकाश वशिष्ठ के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में लिखित शिकायत की थीं तथा अवगत कराया गया था कि राजनगर और कविनगर आदि से लगी ग्रीन बेल्ट को निगम के द्वारा डंपिंग यार्ड में तब्दील किए जाने के परिणाम स्वरूप भूमिगत पानी घातक हो रहा है। मिटटी भी घातक हो रही है। यहां बता दे कि पिछले दिनों राजनगर के हेंडपंपों के पानी में पड़ताल के दौरान क्रोमियम की मात्रा बहुत ज्यादा पायी गई थीं।             


किसानों के आंदोलन में चक्का जाम किया

आदोलन कर रहे किसानों ने किया रास्ता जाम कलेक्ट्रेट और यूपी बार्डर पर वाहनों की लगी लंबी लाइन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। संसद सत्र शुरू होते ही। गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलनरत किसानों की गतिविधियों में भी तेज़ी आ गई है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से पांच सालों से धरना दे रहे गांव रईसपुर, रजापुर, सिहानी व हरसाँव गांव के किसानों के साथ सैकडो महिलाओं ने पदयात्रा व वाहनों के जरिये जिला मुख्यालय के लिये गाँवो से कूच किया। किसानों ने गाज़ियाबाद-हापुड मार्ग पर कई स्थानों पर जाम लगा दिया फिर घंटों तक जिला कलैक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर विरोध जाहिर किया।  इसके बाद किसान यूपी गेट की ओर रवाना हो गए।


मेरठ एक्स्प्रेस वे के विरोध में भी हुआ प्रदर्शन।


वही दूसरी ओर किसान कल्याण समिति की ओर से भी सैंकड़ों किसान अर्द्धनग्न अवस्था में निर्माणाधीन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर जिला मुख्यालय के लिये चल दिये। मंडौला के धरनारत किसानों ने भी अपनी मांगो को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। सोमवार को भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर सिंह, हरेंद्र नेहरा मनोज पार्षद आदि के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जिला मुख्यालय के लिये चल दिये।


आंदोलन के मद्देनजर धरनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस व पीएसी बल की व्यवस्था की गई थी। मौके पर मौजूद एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह एसपी सिटी अभिषेक वर्मा एसडीएम सदर डी. पी सिंह, सी ओ सदर महीपाल सिंह आदि अधिकारियों ने उनसे वार्ता करनी चाही लेकिन किसान सड़क पर उतर आये और कलैक्ट्रेट की ओर कूच कर सड़क पर ही जाम लगा दिया।


धरनारत किसान नेताओं का कहना था। कि पांच वर्षों से प्रभावित चारों गांवों के किसानों की सीपीडब्ल्यूडी, जीडीए, यूपीएसआईडीसी व जिला प्रशासन उनके गांवों की अधिग्रहित भूमि को लेकर चल रहे विवाद को सुलझा नहीं रहा है बल्कि कोरोना बीमारी को लेकर उनके आंदोलन को कुचलने की रणनीति बना रहा है। उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार की ओर से लाये गये तीन अध्यादेशों को किसान विरोधी करार दिया।


किसान नेताओं का कहना है ।कि मोदी सरकार में देश की अर्थ व्यवस्था ठप है। कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या करने को मजबूर है।  यहां तक कि गत दिनों गांव सदरपुर में मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जब कि कोरोना काल में भी किसानों ने देश के लोगों की मदद की लेकिन सरकार उनके विरोध में अध्यादेश लाकर शोषण कर रही है। किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार से किसान विरोधी अध्यादेश वापस लेकर व्यापारियों की ओर से किसानों के उत्पाद की लूटपाट बंद करने, किसानों को कर्जमुक्त करने। मनरेगा के तहत मजदूरों को सौ के बजाय दो सौ दिन मजदूरी देने और दैनिक मजदूरी छह सौ रुपये करने, युवाओं को रोजगार देने एवं सरकारी उपक्रमों का निजीकरण बंद करने की मांग आदि को प्रमुखता से उठाया। ओर यूपी गेट की ओर से कूच कर दिया। किसान नेता राजबीर सिंह ने बताया कि यूपी गेट से फिर किसान इन मांगो को लेकर संसद भवन पर प्रदर्शन कर विरोध जतायेंगे। प्रदर्शन में शामिल किसान नेताओं में मनोज तेवतिया मनोज पार्षद हरीश पूर्व पार्षद राजेद्र चौधरी धर्मवीर नेता सिंटू नेहरा उर्मिला जगवती, ज्ञानेंद्री साधना पुष्पा आदि शामिल थे।           


रक्तदान को गये भाजपा विधायक, संक्रमित

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल को हुआ कोरोना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के अन्तर्गत प्रथम दिन आज भाजपा जिला कार्यालय पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था।


शामली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बर्थ डे पर कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने पहुंचे भाजपा विधायक ने अपना कोविड टेस्ट कराया तो वह कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके साथ ही भाजपा के सेवा सप्ताह कार्यक्रम में भी हलचल मच गयी। विधायक ने खुद को आइसोलेट करते हुए उनके सम्पर्क पर आये लोगों से अपना टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के अन्तर्गत भाजपा के जिला कार्यालय पर संगठन की ओर से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था। इसमें 70 कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेट किया गया। इसमें ब्लड डोनेट करने के लिए भाजपा के सदर सीट से विधायक तेजेन्द्र निर्वाल भी पहुंचे थे।                 


ढाई हजार कर्मचारियों में 8 हजार रहे मौजूद

नगर निगम ढाई हजार सफाई कर्मचारियों से करा रहा है। 8 हजार कर्मचारियों का काम – पार्षद प्रदीप चौहान।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता निगम पार्षद प्रदीप चौहान ने सफाई नायकों के साथ उनकी समस्याएँ। जानने और उनके समाधान तलाशने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सफाई कर्मचारियों ने बताया कि महानगर की आबादी के दृष्टिगत 5,000 सफाई कर्मचारियों की और आवश्यकता है। परंतु नगर निगम के अधिकारी मात्र ढाई हजार कर्मचारियों से 8000 सफाई कर्मचारियों का काम करा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की साप्ताहिक छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस की सभी विभागों में छुट्टियां होती हैं। परंतु सफाई कर्मचारियों की कोई छुट्टी नहीं होती। सफाई कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर झाड़ू इत्यादि से भी वंचित कर दिया गया है।  सफाई कर्मचारी अपने पैसे की झाड़ू खरीद कर सफाई जैसा महत्वपूर्ण काम करते हैं जिस कारण उनमें भारी असंतोष है।


बैठक के दौरान सफाई नायकों ने अपनी समस्याओं के संदर्भ में अवगत कराया। कर्मचारियों ने बताया कि निगम में ढाई हजार सफाई कर्मचारी काम करते हैं। इन्हीं कर्मचारियों से निगम के अधिकारी रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था भी शुरू कराना चाहते हैं। अब तक आउटसोर्सिंग सीएलसी और अन्य भर्तियों के लगे सफाई कर्मचारी घर पर बैठे वेतन पा रहे हैं।भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए 11 सदस्यीय टिम का गठन किया है। यह टीम नगर निगम के सफाई नायक सफाई कर्मचारी तथा ड्राइवरों की समस्याओं का समाधान कराएगी। भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने आश्वासन दिया है। किसी भी सफाई के नायक किसी भी सफाई कर्मचारी का किसी भी ड्राइवर का उत्पीड़न किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल सफाई नायक द्वारा की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राम भूल दीवान राजेंद्र चौहान श्याम लाल वाल्मीकि शक्ति जीवन लाल,  प्रवीण गहलोत संजय लाल गहलोत बबलू भाई, बड़ोद राजेंद्र चौहान सनी नीरज बाल्मीकि विजेंद्र सिंह कपिल चौहान, सोनू जी निवास मनोज सूट मनोज पिंकी बाल्मीकि विनोद वाल्मीकी संजय चड्ढा नरेश पाल ढिल्लों इशांत बाल्मीकि देवेंद्र कुमार जय कुमार रिंकू बाल्मीकि आदि सैकड़ों सफाई नायक इस अवसर पर मौजूद रहे।             


निराश्रित महिला के पक्ष में गोस्वामी समाज

भानु प्रताप उपाध्याय 


विधवा निराश्रित महिला के गॉव से पलायन को लेकर पक्ष में उतरा गोस्वामी समाज
डीएम साहब को दिया ज्ञापन वही डीएम जसमीत सिंह कौर ने आश्वासन का दिया भरोसा का निष्पक्ष होगी जांच।


शामली। स्वामी समाज गढ़ी पुख़्ता नेम डीएम शामली जसमीत सिंह कोर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में गोस्वामी समाज ने कहा ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला थाना गढ़ी पुख़्ता में काजल पुरी पत्नी स्वर्गीय सुशील पुरी नाम की महिला है। उक्त महिला बहुत ही गरीब एवं विधवा बेसहारा है। गांव 17 बीघे जो  200 वर्षो से परिवार जुताई करता आ रहा था। उक्त भूमि को गांव  के कुछ दबंग लोग हड़पना चाहते हैं। तथा आए दिन तंग व परेशान कर रहे हैं। काजल पुरी इन रोज रोज की लड़ाई झगड़े एवं इनकी गंदी हरकतों से काफी मानसिक रूप से परेशान हो गई है। काजल पुरी के पास मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। जोकि पलायन भी कर चुकी है गोस्वामी समाज ने कुछ दबंग लोग के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए डीएम शामली को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन  देने वालों में भाजपा युवा नेता अनुकूल गिरी ,प्रशांत गिरी ,राजू गिरी ,अजय गिरी , सुधीर गिरी, पंकज गिरी,  सतबीर गिरी, भरत गिरी गोस्वामी समाज आदि लोग मौजूद रहे ।वही डीएम जसमीत सिंह कौर ने आश्वासन का  भरोसा दिया वही इस संबंध में  निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करनी का आश्वासन दिया।               


बढ़ते बाल-श्रम की मिल रही है शिकायतें

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। दुकानोंं पर बाल श्रम की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट की टीम ने गढीपुख्ता पुलिस के सहयोग से कस्बे के बाजारों में स्थित हलवाई व किराना की दुकानों पर छापेमारी की लेकिन कोई भी बाल श्रमिक कार्य करता नहीं मिला। टीम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि नाबालिग बच्चों से काम लिया तो कडी कार्रवाई की जाएगी। टीम की छापेमारी से बाजार में हडकंप मचा रहा। 
जानकारी के अनुसार प्रदेश शासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर व कस्बों में हलवाई, ढाबों, परचून आदि की दुकानांे पर नाबालिग बच्चों से काम लिया जा रहा हैं जिसके बाद प्रदेश शासन ने एंटी ह्यूमन टैªकिंग यूनिट का गठन कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सोमवार को एंटी ह्यूमन टैªकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक सीमा हैड कांस्टेबिल आशा, विजयपाल सिंह, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के विनोद कुमार के साथ गढीपुख्ता थाने पहुंची तथा अपनी आमद दर्ज कराते हुए स्थानीय पुलिस के साथ कस्बे के बडा बाजार व छोटा बाजार सहित अन्य बाजारों में हलवाईयों व परचून की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान किसी भी दुकान पर कोई भी नाबालिग बच्चा कार्य करता नहीं मिला। टीम की प्रभारी निरीक्षक सीमा ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि यदि नाबालिग बच्चों से काम कराया तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने अन्य बाजारों में भी दुकानांे की कडी निगरानी की। इस मौके पर गढीपुख्ता थाने के एसआई अशोक कुमार व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। दूसरी ओर टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा।               


डीएम को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। तहसील ऊन में युवाओं के लिए खेलकूद की सुविधाएं नगण्य है। इस संबंध में सपा कार्यकर्ताओं ने ऊन में स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। तहसील ऊन में खेलकूद की सुविधाओं का घोर अभाव है। क्षेत्र के युवा सड़कों पर दौड़ लगाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। स्टेडियम न होने से खेल में रुचि रखने वाले युवा अपनी प्रतिभा को नहीं निखार पा रहे हैं। क्षेत्र में स्टेडियम हेतु सरकारी भूमि भी उपलब्ध है सपा कार्यकर्ताओं ने जनहित में तथा युवा प्रतिभाओं को निखारने हेतु ऊन में स्टेडियम बनवाने की मांग की तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मणि अरोरा को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में नीरज पहलवान, रोहित कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार आदि शामिल रहे।               


सरकार का विरोध, ताबूत की पहली कील

हत्या लूट डकैती की घटनाओं से दहल  रहा है प्रदेश-- सपा


कौशांबी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में बाइक जुलूस निकालकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव ने कहा कि सूबे की भाजपा की योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है और प्रदेश में हत्या लूट डकैती महिलाओं बच्चों के साथ बलात्कार अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुका है आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों में बेतहाशा मनमाने ढंग से फीस की वृद्धि कर दी है जिससे गरीब छात्र पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने बढ़ी फीस तत्काल वापस लेने की सरकार से मांग की है।


इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। किसान पूरी तरह से बेहाल है ना तो बिजली और ना ही उनके खेतों के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है सरकार की गलत नीतियों के कारण सरकारी नौकरी की भर्ती नहीं निकाली जा रही है। जिससे छात्र और युवा बेरोजगारी का शिकार है। सरकार द्वारा लाभ वाली सरकारी संस्थानों का निजी करण चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।


 सपा के वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार एक साजिश के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है ।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पाल, शहनवाज अहमद, चंद्रबली यादव, राजकमल पाल, भानु प्रताप सिंह, यादव राज, बहादुर सिंह, सर्वेश कुमार यादव, चंदन यादव सहित तमाम नेता मौजूद रहे।


सुशील केसरवानी


संविदा नियुक्ति पर युवा आक्रोश अनियंत्रित

प्रतियोगी अभ्यार्थी की आशाओं पर संविदा नियुक्ति साबित होगी कलंक--बीटीसी मोर्चा


धरना प्रदर्शन कर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी विभाग के पदों पर नियुक्ति नियमावली 2020 के विरोध में जिले में बीटीसी छात्रों ने धरना प्रदर्शन नारेबाजी विरोध प्रकट कर बीटीसी डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। जैसे ही जिले में छात्रों को जानकारी हुई कि सरकार सरकारी विभाग समूह ख एव ग के पदों पर नियुक्ति संविदा पर विनियमितीकरण नियमावली 2020 लाने को तैयार है। जिससे छात्रों में योगी सरकार के प्रति आक्रोश पनप गया।


धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि यह नियमावली नैतिक कर्तव्य परायणता जांचने के पहले से कई नियम है। देश भक्ति कर्तव्य परायणता नैतिकता जैसे मुद्दों की जांच के लिए नियमावली प्रस्तावित है। ऐसे नियम प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए विष का कार्य करेगा छात्रों ने कहा कि 5 वर्ष संविदा अवधि भ्रष्टाचार और उगाही को प्रेरित करेंगी। वहीं दूसरी ओर स्वतंत्र रूप से कार्य करने में भी बाधा होगी। भर्ती परीक्षा का उद्देश्य ही योग्य का चयन होता है। ऐसे में एक बार योग्य व्यक्ति को चयनित होने के बाद 5 वर्ष तक बार-बार योग्यता सिद्ध करनी होगी और उसके बाद उसे ही स्थाई कर दिया जाएगा। लेकिन इसकी क्या गारंटी होगी कि 5 वर्ष बाद वह योग्य बना रहेगा धरना प्रदर्शन के दौरान बीटीसी डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह, गौरव सिंह, प्रभास सिंह, पवन वर्मा, सत्यजीत सिंह, शुभम सिंह, प्रणव सिंह, सुधाकर सिंह, जैलेस सिंह, बिकास सिंह, लालमन भारतीय, रंजीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


रामप्रसाद गुत्ता


रालोदः सरकार का पुतला फूंक किया विरोध

गोपीचंद सैनी


बागपत। सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश की जनता पूर्व विरोधी हो चुकी है। सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जनता के आक्रोश का प्रमाण है। देश के विभिन्न हिस्सों में, विभिन्न दलों ने ताकत के साथ सरकार का विरोध किया है। जिसकी हुंकार सरकार की चूल हिलाने के लिए काफी है। रालोद छात्रसभा बागपत ने बावली रोड से बडौत तहसील तक पद यात्रा करते हुवे दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंचकर हरियाणा में हुवे किसानों के उपर लाठी चार्ज के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला का दहन किया। इसके बाद तहसील प्रागण में सभी छात्र धरने पर बहठ गए ऒर एस डी एम बडौत ने छात्रों के बीच आकर रालोद छात्रसभा से ज्ञापन लिया।                    


धरनारत किसान, 1 लाठी के बदलेंं 2 मारेंगे

भानु प्रताप उपाध्याय


मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे 4 दिन से भूमि अधिग्रहण के विरोध के धरने में आज प्रशासनिक अमला पहुँचा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्गेश मिश्र सी ओ आशीष प्रताप सिंह थानाध्यक्ष मनोज चाहल आदि भारी फोर्स के साथ जब पहुँचे तो धरने पर उपस्थित भारी जनसमूह जोशीले नारो से गूंज उठा,रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि अगर प्रशासन मामले का सम्मानजनक हल चाहता तो ठीक वरना टकराव चाहता है तो हम भी एक लाठी के बदले दो मारेंगे !
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी धरने पर बैठ गए और रालोद की ओर से जिलाध्यक्ष अजित राठी,राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान(पूर्व विधायक);जिला पंचायत सदस्य संजय राठी,विशाल अहलावत आदि के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से वार्ता की।वार्ता के उपरांत फसलों के मुआवजा,एक गॉव के सभी किसानों को समान मुआवजा पर अधिकारियों ने तत्काल मान लेने पर आश्वस्त किया और बाकी मांगों पर किसानों और रालोद प्रतिनिधित्व को दिनाँक 16 सितंबर सुबह 11 बजे उच्च अधिकारियों से वार्ता हेतु आमंत्रित किया!
जिसके पश्चात अपर जिलाधिकारी के आग्रह पर रालोद नेताओ ने धरने को समाप्त करने की घोषणा की।               


सरकार के खिलाफ सड़क पर सपा, गिरफ्तारी

बेरोज़गारी,किसानों की बेहाली,निजीकरण में भ्रष्टाचार सहित ६ सूत्रिय मांगों को लेकर विरोध मे उतरे सपा कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार


अखिलेश यादव के आहृवान पर समाजवादी पार्टी के यूथ फ्रन्टल संगठन के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को ज़िलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन सौंपने जाते वक़्त किया गया गिरफ्तार


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहृवाहन पर यूथ फ्रन्टल  संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में किसानों की बेहाली,महंगी शिक्षा,बेरोज़गारी,निजीकरण में भ्रष्टाचार एवं नए रोज़गार,आरक्षण,उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेष परीक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर ज़िलाधीकारी के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपना चाहते थे लेकिन भारी पुलिस बल लगा कर योगी सरकार ने विरोध में उतरे सपाईयों को लाठी और बन्दूक़ के दम पर गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले गए।समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष सन्दीप यादव,इलाहाबाद विश्वविद्धालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष  अदील हमज़ा,अखीलेश गुड्डू,मुशीर अहमद,वीरु पासी,मयंक यादव जॉन्टी,प्रमिल यादव,संदीप चौधरी,प्रमोद यादव,मुलायम सिंहयादव यूथ ब्रिगेड के सचिव यथांश केसरवानी,यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैफ फरीदी,सौरभ यादव रामा,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष डॉ०अच्छे लाल यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं को कटरा आनन्द हास्पिटल से कलेक्ट्रेट जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने आरोप लगाया की योगी सरकार तानाशाही पर उतर आई हैं।लोकतन्त्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरउपयोग करते हुए युवाओं की आवाज़ को पुलिस की लाठी और गोली के दम पर दबा रही है।समाजवादी पार्टी लोकतंत्र का गला घोंटने वाली योगी सरकार के विरुद्ध लगातार सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जारी रखे है और आम जनमानस के लिए हर क़ुरबानी देने से पीछे नहीं हटेगी।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़,निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान,छात्र सभा के कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद खान,महानगर मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने प्रतापगढ़ शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व प्रदेश के विभिन्न जनपदों में शान्तिपूर्वक 
ज्ञापन सौंपने जाने वाले सपाईयों पर लाठी चार्ज कर गिरफ्तार करने और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए योगी सरकार के दमन पूर्वक युवाओं की आवाज़ को लोकतंत्र का गला घोंटते हुए दबाए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की।


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट

पट्रोल-डीजल की कीमतों में आई भारी गिरावट ये है। नई कीमत।


नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों  द्वारा आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों गिरावट दर्ज की गई है। आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। दामों में कमी आने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 81.72 रुपए और डीजल 72.78 रुपए तक बिक रहा है। 


दरअसल कोरोना के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की डिमांड में भारी कमी आई है। जिसके कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इन दिनों भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। कच्चे तेल की मांग में कमी को देखते हुए सऊदी अरब ने अक्टूबर में बिक्री के लिए तेल की कीमत घटा दी है। गौरतलब है कि इसी साल मार्च में भी सऊदी अरब ने अपने तेल की कीमत घटाकर प्राइस वार शुरू कर दी थी। जिसके बाद क्रूड की वैश्विक कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आई थी।     


'पूर्व राष्ट्रपति' मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

संसद का मानसून सत्र ।पीएम मोदी बोले पूरा देश वीर जवानों के साथ खड़ा है।


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई।


नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा। कि एक विशिष्ट वातावरण में संसद का सत्र आज प्रारंभ हो रहा है। कोरोना भी है। कर्तव्य भी है।और सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है।मैं सभी सांसदों को अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं।इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे।अनेक विषयों पर चर्चा होगी।


एलएसी पर जारी तनाव पर मोदी बोले कि सीमा पर हमारे वीर जवान तैनात है। मेरा मानना है कि संसद के सभी सदस्य एक आवाज में संदेश देंगे कि देश हमारे सैनिकों के साथ खड़ा है। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जताई। उन्होंने कहा ।कि जब तक दवाई नहीं आ जाती तब तक कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। हम चाहते हैं।कि दुनिया के किसी भी कोने से जल्द से जल्द इसकी वैक्सीन विकसित हों। हमारे वैज्ञानिक सफल हों और हम इस समस्या से सभी को बाहर निकालने में सफल हों।


राज्यसभा में उपसभापति का होगा चुनाव।


एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव और कोरोना महामारी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। आज राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव भी है. मुकाबला जेडीयू के हरिवंश और मनोज झा के बीच है। हरिवंश एनडीए के उम्मीदवार हैं ।तो मनोज झा विपक्ष की ओर से मैदान में हैं।             


कन्या-मिथुन, कुंभ के लिए बेहतरीन अवसर

कन्या मकर मिथुन और कुंभ के लिए ये सप्ताह ला रहा बेहतरीन। समयक्षधर्म व्रत त्येाहार देश विदेश मेरा गांव मेरा शहर ।
मेष राशि। सप्ताह के प्रारंभ में ग्रह गोचर की अनुकूलता आपके लिए। सुखद परिणाम दिलाने वाली होगी। व्यवसाय व्यापार में उन्नति के मार्ग प7रशस्त होंगे। नए कारोबार के लिए। आवेदन करना अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना बेहतर रहेगा। शुभ चन्द्र की कर्म भाव पर पूर्ण दृष्टि के प्रभाव स्वरूप सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। उच्चा अफसरों से मधुर संबंध बनेंगे चुनाव से संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहें हों तो अवसर अनुकूल है लाभ उठाएं। सप्ताह के आखिरी में पुरस्कार प्राप्ति के योग। 18 तारीख को अलर्ट रहे। राशि फलादेश


वृषभ राशि। अपने स्वभाव पर इस सप्ताह सभी विषम स्थिति को आप सामान्य कर लेंगे। अधिकार तथा ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे ।तो सफलता की संभावना अधिक रहेगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए समय और भी बढिया है।इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करें। विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता से संबंधित आवेदन करना चाह रहें हों तो समय अनुकूल। 20 तारीख को अलर्ट रहे।  राशि फलादेश


मिथुन राशि।  यह सप्ताह अप्रत्याशित लाभ से आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। लंबे समय से प्रतीक्षित पड़े कार्यो का निपटारा होगा दिया गया धन भी वापस मिलने के संकेत। किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे। जमीन जायदाद संबंधी मामलों का भी निपटारा होगा। अपनी वाणी कुशलता पर संयम तथा योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो सभी संकल्प पूर्ण होंगे। सप्ताह के मध्य कुछ पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति बढ़ सकती है इसे ग्रह योग समझकर बढ़ने न दें। 17 तारीख को अलर्ट रहे। राशि फलादेश


कर्क राशि ।इस सप्ताह आपके लिए बेहतरीन सफलता लेकर आ रहा है। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरम्भ करना चाहें अथवा। अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो परिणाम अनुकूल रहेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता प्राप्ति के योग। संतान संबंधी चिंता से भी मुक्ति मिलेगी नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं। प्रादुर्भाव के भी योग। सप्ताह के मध्य आपके अपने ही। लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे सावधान रहें।गुप्त शत्रुओं से बचें और कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझाएं। 19 तारीख को सावधान रहे। ।राशि फलादेश


यहां पढ़ें।जानें किस राके लोग होते हैं पैसा बचाने में माहिर, आपकी राशि हकौन सी है।


सिंह राशि।इस सप्ताह के प्रारंभ में अधिक भागदौड़ के कारण थकान का अनुभव करेंगे। लेकिन, सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करने का अच्छा अवसर है।लाभ उठाएं। सप्ताह के मध्य सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी पद और गरिमा की वृद्धि के योग। विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय अनुकूल। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। 14 तारीख को रहें जरा बचके। राशि फलादेश


कन्या राशि। यह सप्ताह के प्रारंभ से ही आय के स्रोत बढ़ेंगे। रुका हुआ। धन वापस मिलने के संकेत। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों से रुके हुए कार्यों का निपटारा होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहे गुप्त शत्रुओं से बचें। सप्ताह के मध्य यात्राओं की अधिकता रहेगी। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं दुर्घटना से बचें। जमीन जायदाद से जुड़े हुए कार्यो का निपटारा होगा। वाहन खरीदने का संकल्प पूर्ण होने के संयोग। 16 तारीख को रहें जरा बचके।  राशि फलादेश।


तुला राशि। आपके लिए यह सप्ताह किसी वरदान से कम नहीं है। आपके द्वारा सभी सोची समझी रणनीति कारगर सिद्ध होंगी। नया कार्य व्यापार आरंभ करना चाह रहें हों।अथवा सरकारों से कार्य निकलवाना चाह रहें हों। तो अवसर अति अनुकूल रहेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग मिलेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यात्रा सावधानीपूर्वक करें सामान चोरी होने से बचाएं। सप्ताह के अंत में किसी को भी अधिक कर्ज देने से बचें अन्यथा धन हानि की संभावना रहेगी। 19 तारीख को रहें अलर्ट।राशि फलादेश।


वृश्चिक राशि।  ये संपूर्ण सप्ताह आपके लिए सफलता की दृष्टि से उत्तम रहेगा। उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बढ़ेंगे और सम्मान में वृद्धि भी होगी। आपके लिए गए निर्णय की सराहना भी होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी। दैनिक व्यापारियों के लिए भी समय अनुकूल तो रहेगा ही दिया हुआ धन भी वापस मिलने की उम्मीद। कोर्ट कचहरी के मामलों से भी अच्छे समाचार मिलेंगे। विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करना सफल रहेगा। 20 तारीख को रहें जरा बचके। राशि फलादेश।


यहां पढ़ें: बेहतरीन दांपत्य जीवन के लिए चाणक्य।


ड्रैगन पर चौतरफा तनाव का असरः ट्रंप

वॉशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन और अमेरिका के बीच तनाव का असर अब राजनयिक रिश्‍तों पर दिखने लगा है। चीन में अमेरिका के राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड इस्‍तीफा देने जा रहे हैं। टेरी पिछले 3 साल से बीजिंग में थे। बताया जा रहा है कि टेरी नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले स्‍वदेश लौट आएंगे। अमेरिकी राजदूत का यह इस्‍तीफा ऐसे समय पर होने जा रहा है जब दोनों ही देशों के बीच कई मोर्चों पर तनाव चरम पर है। चीन ने ऐलान किया है कि अमेरिका की तरह वह भी अपने देश में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के सोमवार को किये गये ट्वीट के आधार पर ऐसे संकेत मिले थे कि चीन में अमेरिकी राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड अपना पद छोड़ रहे हैं। पोम्पिओ ने तीन साल से अधिक समय तक सेवा के लिए ट्विटर पर राजदूत ब्रान्स्टेड को धन्यवाद दिया।             


वायरसः खतरनाक तरीके से कर रहा वार

हो जाए सतर्क।देश में कोरोना का नया रूस अब इस खतरनाक तरीके से कर रहा है वार।


मास्को। आम तौर पर डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स काउंट कम होते थे।लेकिन अब कोरोना भी ।डेंगू के वेश में मरीजों पर वार कर रहा है। इसमें अचानक मरीज की प्लेटलेट्स काउंट गिरकर 20 हजार से भी नीचे आ जा रही है। जबकि जांच में डेंगू नहीं निकल रहा है। ऐसे मरीज ज्यादातर कोरोना की गंभीर अवस्था में पहुंचने के बाद मिल रहे हैं। पीजीआई में डॉक्टरों ने इस पर शोध भी शुरू कर दिया है।


भारत में खतरनाक हुई कोरोना की रफ्तार 24 घंटों में 92,071 नए मामला 1136 लोगों की मौत।



पीजीआई के प्रफेसर अनुपम वर्मा ने बताया कि अचानक मरीजों में। प्लेटलेट्स काउंट गिरने से मैनेज करना मुश्किल हो रहा है। पीजीआई में एडमिट लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टर की प्लेटलेट्स भर्ती होने के दूसरे दिन ही दस हजार पहुंच गई। प्राथमिक तौर पर यह सामने आ रहा है ।कि कोरोना मरीज के इम्यून कॉम्प्लेक्स को प्रभावित करता है। जिसमें मोनोसाइड और मैकरोफेज सेल पर अटैक होता। इससे बॉडी में प्लेटलेट्स की खपत बढ़ जाती है। जबकि उनका उत्पादन पहले के मुकाबले कम रहता है। यही कारण है। कि प्लेटलेट्स काउंट अचानक से गिर जाता है। ऐसे मरीज ज्यादातर गंभीर अवस्था के होते हैं। इन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाया जा रहा है।और जरूरत पड़ने पर प्लाज्मा थेरेपी भी दी जा रही है।


बोन मैरो को इंफेक्ट कर रहा कोरोना
डॉ़ अनुपम ने बताया कि एक बदलाव इन दिनों देखने में आया है। कि कोरोना मरीजों को थॉम्बोसिस हो रहा था। जिसमें खून के थक्के जम जाते थे। इसमें टीपीए इंजेक्शन दिया जाता है। जिससे क्लॉट घुल जाते हैं। लेकिन कुछ मरीजों को टीपीए देने पर उनकी नसें फट जा रही हैं। जिससे अंदरूनी रक्त रिसाव हो जाता है। इसे सीवियर थोंबोसाइटोपीनिया कहते हैं। इसमें देखने में आया है कि कोरोना वायरस मरीज के बोन मैरो को इंफेक्ट कर रहा है।जिससे यह दिक्कत सामने आ रही है।


डेंगू की जांच बहुत जरूरी।
डॉ़क्टर अनुपम ने बताया कि आज के हालात में कोरोना मरीजों की डेंगू की जांच बहुत जरूरी है। खासकर ऐसे मरीज जिनका प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा हो। इससे पता चल सकेगा कि इसका कारण कोरोना है ।या डेंगू। इस पर शोध भी किया जा रहा है।           


ऑनलाइन गेम, युवक-युवती को प्यार हुआ

ऑनलाइन गेम में हुआ प्यार ।प्रेमी का फोटो लेकर गांव पहुंच गई प्रेमिका जानिए फिर क्या हुआ।


नोएडा। नोएडा की एक युवती अपने प्रेमी की तलाश में अलीगढ़ के लोधा गांव पहुंच गई। यहां उसने प्रेमी का फोटो दिखाकर लोगों से उसके बारे में जानकारी मांगी। भटक रही युवती की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस युवती को अपने साथ थाने ले गई। युवती ने बताया कि वह युवक से ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान संपर्क में आई। युवक ने उससे कई बार में हजारों रुपये भी लिए हैं। अब वह मिल भी नहीं रहा है। युवती के अनुसार लोधा के गांव शिखारन का एक युवक वर्षों से नोएडा में दवा की कंपनी में पैकिंग का काम करता था जबकि बुलंदशहर के एक गांव की युवती गाजियाबाद में निजी कॉलेज में शिक्षक थी। ऑनलाइन गेम के दौरान युवक का युवती से संपर्क हुआ। इसी बीच द्वारा दोनों में प्यार हो गया। जून 2019 में दोनों की आमने सामने मुलाकात हुई और फिर 29 जुलाई 2019 को युवती की सहेली के घर पर दोनों के बीच घंटों बात होती रही। इस बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। इसका फायदा उठाते हुए। युवक ने उससे रुपये एंठना शुरू कर दिया। कोर्ट मैरिज के नाम पर युवती से कागजात तैयार कराने के लिए 25 हजार रुपये ले लिये। बाद में फिर 30 हजार रुपये और लिए। युवती के अनुसार इसके बाद भी वह कई बार हजारों रुपये लेता रहा।


युवती के अनुसार लॉकडाउन होते ही। युवक बिना अपने घर का पता बताये गांव लौट आया। लॉकडाउन खुलने के बाद भी। जब वह युवती से मिलने नहीं गया तो युवती ने फोन से संपर्क किया। इस पर युवक ने कहा कि वह अभी मिलने नहीं आ सकेगा। इस पर युवती उसकी तलाश में अलीगढ़ चली आई। यहां से किसी तरह प्रेमी को तलाश करते हुए लोधा तक पहुंच गई। 


नोएडा से अलीगढ़ पहुंची युवती किसी को फोटो दिखाती तो किसी को युवक का नाम बताते हुए पूछती। यहां भी कोई उसे युवक के बारे में जानकारी नहीं दे सका।  भूखी प्यासी युवती कस्बा लोधा के चौराहे पर पहुंची तो एक दुकानदार को प्रेमी का फोटो दिखाया और नाम बताया ते हुए जानकारी मांगी। दुकानदार को मामले को लेकर शक हुआ तो उसने युवक का पता बताते हुए पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गयी समझाने का प्रयास किया। इस बीच युवती प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ गयी। एसओ रामवकील के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। युवती की पहले भी शादी हो चुकी है। वह अपने पति को छोड़कर युवक से मिलने का प्रयास कर रही है। अभी युवती ने तहरीर नहीं दी है। युवती की परिजनों की जानकारी भी ली जा रही है। युवक के घर पर भी पुलिस भेजी थी। लेकिन वहां अभी कोई मिला नहीं है।           


भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक किया

भराना गांव की समस्याओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया ने ग्रामीणों को किया जागरूक


सिकंदराबाद। करप्शन फ्री इंडिया संगठन की एक बैठक का आयोजन भराना गांव स्थित भोलागिरी पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमे ग्रामीणों को बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ व गांव की समस्याओं को लेकर जागरूक किया गया। बैठक की अध्यक्षता ठंड़ीराम महाशय व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष आदेश पहलवान ने किया।


करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज देश मे भ्र्ष्टाचार पूरी चरम सीमा पर है। देश मे किसान , मजदूरों की समस्याओं पर कोई कार्य नही हो रहा है। गाँवो में समस्याओ का अंबार लगा हुआ । गांवों में नाली, खँडजा, शमशान घाट व तालाबों की बहुत दयनीय स्थिति हो चुकी है। प्रवीण भारतीय ने कहा कि विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार पूरी तरह से फैला हुआ है। जिससे विकास के नाम पर लूट मची हुई। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि आज जनपद के शिक्षा चिकित्सा एवं मूलभूत सुविधाओं के नाम पर लूट एवं भ्रष्टाचार हो रहा है जिस कारण आम जनमानस का जीवन दुश्वार हो चुका है उन्होंने कहा कि गाँवो की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन जल्द ही आंदोलन करेगा । जिससे गांवों का विकास किये जा सके।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण, जिलाध्यक्ष रवि पीलवान, मा. दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, प्रमोद खटाना ,राकेश नागर, जुगेंद्र प्रधान, नीरज, रिंकू, हरिकिशन, भरत नम्बरदार,प्रेमराज भाटी, गजेंद्र सागर, डॉ देवेंद्र नागर, अरविंद, गजेंद्र, रामवीर मास्टर, आजाद, कपिल, राहुल, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।                     


व्यापारी की मौत के बाद, निशाने पर सरकार

ये है। योगी का जंगलराज व्यापारी ने घूस नहीं दी तो आई पी एस ने गोली मरवा दी। व्यापारी की मौत के बाद निशाने पर सरकार


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने रामराज लाने का दावा किया था। लेकिन राज्य में इतने बदतर हालात हैं।कि यहां राम तो क्या रावण भी ठहरना पसंद नहीं करेगा।
दरअसल। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार इस कदर है कि महोबा जिले के पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार ने हर महीने छह लाख रूपये की घूस ना देने पर एक व्यापारी की हत्या पुलिसकर्मियों से करवा दी। व्यापारी की मौत होने से सनसनी मचा गयी। महोबा के कारोबारी ने आईपीएस से जान का खतरा होने का आरोप लगाया था। जिसके कुछ घंटों बाद ही उसे गोली मार दी गयी थी। कानपुर में कारोबारी का इलाज चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गयी।


व्यापारी की मौत के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौत पर यूपी पुलिस और सरकार पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि महोबा के एसपी रहे।मणिलाल पाटीदार पर आरोप है। कि उन्हें जिले के एक कारोबारी से हर महीने छह लाख की वसूली शुरू की थी। कहा गया ।कि आईपीएस ने वसूली की पहली किस्त भी ले ली थी। आगे की किस्तें देने में असमर्थता जताने पर एसपी ने अपने मातहतों से कहकर व्यापारी को गोली मरवा दी। जिसके बाद व्यापारी की मौत हो गई।


चीन ने अमेरिका पर किया तीखा हमला





वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। वाशिंगटन के साथ जारी तनाव के बीच चीन ने अपनी सेना पर आई अमेरिकी रिपोर्ट की तीखी आलोचना की है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है। अमेरिका पर पलटवार करते हुए चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा कि रिपोर्ट पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और 140 करोड़ लोगों के बीच संबंधों की एक गलत तस्वीर पेश करती है। बीते वर्षों के घटनाक्रम पर नजर डालें तो पता चलता है कि क्षेत्रीय अशांति के लिए पूरी तरह अमेरिका जिम्मेदार है। वह न केवल अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन करता है, बल्कि वाशिंगटन की ओर से उठाए गए कदम विश्व शांति को नुकसान पहुंचाते हैं। चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा, सीरिया लीबिया और इराक में अमेरिकी कार्रवाई के चलते बीते दो दशकों के दौरान 8 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। जबकि लाखों अन्य लोगों को विस्थापन के लिए मजबूर होना पड़ा। खुद के अंदर झांकने बजाय अमेरिका ने चीन के संबंध में एक तथाकथित रिपोर्ट जारी, जिसमें आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। हम अमेरिका से चीन के सैन्य निर्माण को निष्पक्ष तरीके से देखने और झूठे बयान व रिपोर्टो पर रोक लगाने का आह्वान करते हैं।


अमेरिका ने 2 सितंबर को जारी थी रिपोर्ट
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने चीन की सैन्य महत्वाकांक्षा को लेकर 2 सितंबर को संसद में एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की विस्तारवादी सोच और महाशक्ति बनने की महत्वाकांक्षा का जिक्र था। रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन के बढ़ते प्रभाव से न केवल अमेरिका के राष्ट्रीय हित प्रभावित होंगे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा पैदा होगा। रिपोर्ट में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी, ताइवान, मानवाधिकार और दक्षिण चीन सागर के मुद्दों को लेकर टकराव का भी उल्लेख था।               




एक नूर से सब जग उप जियि कौन भले

एक नूर से सब जग उप जिया कौन भले कौन मंदे। सरदार मंजीत सिंह


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो पूरी दुनिया का रहमान मालिक और रहीम-रहम करने वाला हैं। दोस्तों यह संसार एक नूर से उपजा हैं।जब सारी सृष्टि का मालिक एक हैं। सबका पालनहार एक हैं। तो कौन भले कौन मंदे। तभी यह अच्छा या बुरा शब्द कहां से आ गया खुदा ने परमात्मा ने इस सारी सृष्टि की रचना की जब जब धरती पर पाप बढा तब तब खुदा ने धरती पर एक पीर नबी एक रोशनी एक गुरु एक देवी देवता का आगमन हुआ  खुदा ने जब जब किसी रोशनी को भेजा उसे रोशनी के आने का मुख्य उद्देश्य धरती पर भेदभाव मिटाना और दुनिया को नई दिशा देना होता रहा। पीर नबी रोशनी गुरु देवी देवता जब जब धरती पर आए।


उन्होंने सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया  निजामुद्दीन औलिया ने कहा संसार में सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का हैं। जो निष्ठा और विश्वास पर आधारित हैं। निजामुद्दीन औलिया ने कहा सभी धर्म के अवतारों का हमें सम्मान करना चाहिए सभी धर्म बराबर हैं।दूसरे धर्म के अवतारों ऋषि यों को हरगिज बुरा ना कहें, दोस्तों जिस वक्त श्री गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ तो सबसे पहले मुसलमान राय बुला र को अलार्म हुआ। ई धरती पर खुदा ने एक रोशनी को भेजा हैं ।राय बुला र रात 12 बजे उठकर गांव की तरफ चल दिया कि बालक का जन्म किसके घर हुआ ढूंढते-ढूंढते कालू मेहता के घर पर जन्म लिए बालक को सजदा किया और दुनिया को संदेश दिया यह बालक एक पीर एक नबी गुरु एक रोशनी का अवतार हैं।


इसी तरह दोस्तों दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जब प्रकाश हुआ यानी जन्म हुआ तो सबसे पहले अगर किसी व्यक्ति को अलार्म हुआ तो वो थे भीखन शाह जो उस वक्त अंबाला की धरती पर तपस्या में लीन था।उन्हें अलार्म हुआ कि खुदा ने धरती पर एक पीर को भेजा है। भी खन शाह ने उगते सूरज को सजदा किया जब शिष्यों ने कहा कि आप उगते सूरज को सजदा कर रहे हैं। तब भी खन शाह ने कहा उगते सूरज को नहीं उस पीर को सजदा कर रहा था। जिसे खुदा ने भेजा है। और अंबाला की धरती से चलकर भी खन शाह पटना साहिब की धरती पर पहुंचा और उस रोशनी को सजदा कर दो मिट्टी के कटोरे उनके आगे रख दिए। दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी जो समय बालक थे ने दोनों ही हाथ दोनों कटोरो पर रख दिए भी खन शाह खुश हुए और कहां पीर दोनों धर्मों के मानने वालों का सम्मान करेंगे। दोस्तों एक बात की जानकारी बांटना चाहता हूं।


पंचम गुरु अर्जन देव जी ने हरमंदिर साहिब दरबार साहिब सचखंड। अमृतसर की नीव मियां मीर से रख वाई और उसके चार दरवाजे भी रख वाहे जिसका अर्थ था ।हरमंदिर साहिब सभी धर्मों का साझा तीर्थ स्थल हैं। यहां कोई भी आ सकता है।मियां मीर से नीव रखवा ने का अर्थ था। धर्मनिरपेक्षता का सबसे बड़ा मंदिर  पूजा स्थल। दोस्तों कोई भी धर्म वैर करना नहीं सिखाता सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं। भाईचारा सभी धर्म अच्छे हैं खराब है। तो हम आओ मिलकर सभी धर्मों का सम्मान करें, इस्लाम धर्म कहता है कि अगर आपका पड़ोसी भूखा हैं। तो आपका खाया हराम है । हर धर्म में सेवा को महान बताया।


जाओ जाहिद किसी मजलूम के आंसू पो छे तब तुमको पता चलेगा इबादत क्या है। किसी मजलूम के आंसू पोछना भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ी सेवा है।


दोस्तों आओ भाईचारे की नींव को मजबूत करें धार्मिक होना अच्छी बात है। मगर सिर्फ धार्मिक होना धार्मिक के साथ-साथ सेवा के क्षेत्र में उतरे निजामुद्दीन औलिया जी ने वचन कहे हमें वही मिलेगा जो हम दूसरों को देंगे। निजी स्वार्थ और लालच को शामिल ना होने दें।  हमेशा दूसरों की मदद करें जकात करो यानी दान करो जाति बंधन नहीं। गरीब या यतीम लोगों के मददगार बने निजामुद्दीन औलिया जी ने कहा जो आज हमें मिल रहा है। वह हमने पूर्व में बांटा बिना कुछ बांटे हमें कुछ नहीं मिलता। कोई धर्म मजहब आपस में लड़ना नहीं सिखाता बस अपने भाईचारे को मजबूत करें भाईचारा मजबूत होगा तो राजनीति का असर नहीं आ पाएगा।


यह विचार मिर्जापुर की सभा में जिसमें लगभग 25 से 30, हजार लोग मौजूद थे। कौमी एकता पर यह सभा रात के समय रखी गई थी। जिसमें मुख्यत स्वामी अग्निवेश मदनी साहब अन्य मुख्य लोगों में आपका भाई सरदार मंजीत सिंह 20 मिनट के भाषण में जो विचार रखे वह अपने पढ़े इतने मिनट हम बोले उससे जायदा बार तालियां बजी, इंसान हूं। कभी यह दर्द मुझे सोने नहीं देता कभी देखा नहीं जाता ।दुनिया से लड़ भी लूं तू अब मुझे लड़ने भी नहीं देता दुनिया में इतना दर्द  आखिर क्यूं कर फैला दिया।बहते नीर मेरे मुझे अब तो रोने भी नहीं देता दोस्तों यह आर्टिकल परमात्मा की राह का एक पन्ना है। जिसको आपके भाई के द्वारा लिखा गया अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ते हैं।


रैली में ट्रंप ने उड़ाया बाइडेन का मजाक

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। तीन नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रतिद्वंदी उम्मीदवार जो बाइडेन धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। ट्रंप ने नेवादा के एयरपोर्ट रैली में जो बाइडेन का जमकर मजाक भी उड़ाया। उनकी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं। इन सबसे बीच ट्रंप ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर उनके काम की तारीफ की है। बाइडेन को बताया अबतक का सबसे खराब उम्मीदवार


ट्रंप ने नेवादा की एयरपोर्ट रैली में बाइडेन पर निशाना साधते हुए उन्हें अबतक के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए सबसे खराब उम्मीदवार करार दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह तक पता नहीं है कि वह जीवित भी हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की है।           


चीन के अखबार ने की शांति की बात

नई दिल्ली/ बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले कई महीनों से भारत औऱ चीन के बीच तनाव चल रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद सत्र के दौरान कड़े शब्दों में चीन को जवाब दिया है। अब चीन के सरकारी अखबार ने शांति की बात कही है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चीन ने भारत को लेकर अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। चीन का ये अखबार पहले कई बार भारत से युद्ध की बात कह चुका है।             



उमर खालिद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्‍ली दंगे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई। जेनू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद गिरफ्तार घंटों पूछताछ के बाद स्पेशल सेल का बड़ा। एक्शन।


नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक और गिरफ्तार की है। अब स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए उमर खालिद को गिरफ्तार किया है। उमर खालिद की गिरफ्तारी गैर-कानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत की गई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली हिंसा मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया। उमर खालिद की गिरफ्तारी यूएपीए के तहत हुई है। सूत्रों के मुताबिक उमर खालिद को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। कई घंटों की पूछताछ के बाद उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है।


वहीं उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ग्रुप ने बयान जारी किया है। यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ने कहा है ।11 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उमर खालिद को दिल्ली हिंसा मामले में साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस हिंसा की जांच की आड़ में आपराधिक विरोध प्रदर्शन को बढ़ा रही है।


यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ने कहा है।कि इन सब के बावजूद सीएए और एनआरसी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. फिलहाल हमारी प्राथमिकता है। कि उसे ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और दिल्ली पुलिस को हर तरह से उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।


पहले भी हो चुकी है।पूछताछ


बता दें कि स्पेशल सेल दिल्ली हिंसा की साजिश की जांच कर रही है। पहले भी स्पेशल सेल उमर खालिद से पूछताछ कर चुकी है।पूछताछ में स्पेशल सेल ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से हिंसा के संबंध में कई सवाल पूछे।स्पेशल सेल उमर खालिद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले दिए गए उसके। भाषण को लेकर भी सवाल पूछ चुकी है।             


एडीजी ने किया थानों का स्थलीय निरीक्षण

एडीजी राजीव सब्बरवाल ने थानों का किया स्थलीय निरीक्षण।


अपराध और सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में एक बैठक भी ली गई। गाइडलाइन भी की गई जारी


फाईज़ अली सैफी  
गाज़ियाबाद। मेरठ जोन एडीजी राजीव सब्बरवाल अपराध और सुरक्षा के मद्देनज़र रखते हुए जनपद गाज़ियाबाद के कई थानों में पहुंचकर उनका स्थलीय निरीक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर से अपने निरीक्षण की शुरुआत की। और फिर वह थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद पहुंचे। गौरतलब है। कि एडीजी राजीव सब्बरवाल ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 हेल्प डेस्क रजिस्टर व थाने की जीडी सहित पुलिस महकमें से जुड़े तमाम तरह के सवालात किए और तो और उन्होंने माल खाने को भी चेक किया। साथ ही वह साइबर सेल भी पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों को गाइडलाइन जारी की। वहीं दूसरी तरफ एडीजी राजीव सब्बरवाल ने इस बीच मीडिया से दूरी बनाकर रखी तथा कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से भी कतराते हुए नजर आए हैं। आखिर में एडीजी राजीव सब्बरवाल थानों के निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने।पुलिस के आला अधिकारी के साथ अपराध को लेकर एक बैठक की इसी क्रम में एडीजी राजीव सब्बरवाल ने अपराध बैठक के अंतर्गत पुलिस के आला अधिकारियों को अपराध को लेकर गाइडलाइन जारी की। इस दौरान एडीजी राजीव सब्बरवाल के साथ आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन एवं एसपी सिटी अभिषेक वर्मा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे हैं।              


कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ रैली का आयोजन

फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया रैली का आयोजन


सहारनपुर। हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गंगोह के एनसीसी कैडेटों द्वारा भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साईकिल रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साईकिल रैली नगर के विभिन्न मार्गो से लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में वापस आकर संपन्न हुई। इस रैली के माध्यम से कैडेटों ने लोगों को अपने को स्वस्थ रखने के लिए जागरुक करने का प्रयास किया रैली में कैडेटों द्वारा सामाजिक दूरी का पूर्णतया पालन करते हुए साइकिल का हमारे स्वास्थ्य के प्रति महत्वता को उत्कीर्ण करने का प्रयास किया गया।
इस रैली में एनसीसी के 86 बटालियन से आए कुलवंत सिंह,A.N.O अखिलेश श्रीवास्तव,विद्यालय के ऑफिस इंचार्ज अनुपम गोयल,शमशेर सिंह,संजय सैनी इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
अंंकुुर गर्ग, इंतजार शाह


सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया पैसा

काम का खबर देश के इस सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया। झटक ये हुआ बदलाव पढ़े पूरी खबर।


नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस ब आई) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। इससे पहले (एस बीआई )ने 27 मई को एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था। अगर आप एस ब आई में फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सोच रहे हैं। तो फिर नए रेट के बारे में जान लें।


बैंक ने एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है। अब 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की फ डी पर इस बैंक में 4.90 फीसद का ब्याज मिलेगा. जबकि इससे पहले बैंक 5.10 फीसद ब्याज दे रहा था. नई ब्याज दरें 10 सितंबर से लागू हो गई हैं। इस बदलाव के बाद अब एसबीआई बैंक में 7 दिन से लेकर 45 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर। 2.9 फीसद 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3.9 फीसद 180 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 4.4 फीसद हो गई है।


जबकि एक साल ज्यादा और दो साल कम वक्त के लिए डिपॉजिट पर 4.9 फीसद ब्याज मिलेगा। दो साल से तीन साल तक के लिए एफ डी पर ब्याज दर 5.1 फीसदी, तीन साल से लेकर पांच साल तक के लिए एफडी पर ब्याज दर 5.3 फीसदी और पांच साल से लेकर 10 साल तक की अवधि पर ब्याज दर 5.4 फीसदी मिलेगी। गौरतलब है कि एस ब आई ने सीनियर सिटीजन के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में । नाम से डिपॉजिट स्कीम शुरू की थी। जिसमें निवेश के लिए 30 सितंबर तक आखिरी तारीख थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दिया जा रहा है।


सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। जबकि 5 साल से ज्यादा के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80% ब्याज मिलेगा। इसमें अतिरिक्त 0.30% भी शामिल है। हालांकि मैच्योरिटी से पहले। निकासी पर अतिरिक्त ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा। 5 साल की  पर इसके तहत 6.20 फीसदी ब्याज मिलेगा।                                                         


कोशिकाओं पर कितने पार्टिकल बनाता है

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इससे निपटने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। इसी बीच कोरोना से संक्रमित होने पर कोशिकाएं कैसी दिखती हैं, इसकी तस्वीरें शोधकर्ताओंने जारी की हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि फेफड़ों के अंदर कोशिका पर कितने वायरस पार्टिकल बन रहे हैं।


दरअसल, अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में ये तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं। इन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ केरोलीना में सहायक प्रोफेसर कैमिल अहर ने कई अन्य प्रयोगशालाओं के सहयोग से विकसित किया है। तस्वीरें ये दर्शाने के लिए ली गई हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण कितना गंभीर हो सकता है। इनसे संक्रमण की गंभीरता को आसानी से समझा जा सकता है। ये लैब में तैयार की गईं श्वसन तंत्र की कोशिकाओं पर कोरोना संक्रमण की स्थिति बताती है। ये हाई पावर माइक्रोस्कोपिक तस्वीरें मानव श्वसन तंत्र की सतह पर बड़ी संख्या में वायरस पार्टिकल को दर्शाती हैं, जो अन्य ऊतकों (टिश्यू) को संक्रमित करने और अन्य लोगों तक संक्रमण फैलाने के लिए लिए तैयार हैं। वैज्ञानिकों ने उपन्यास कोरोना वायरस के चित्र प्रयोगशाला में विकसित श्वसन पथ की कोशिकाओं को संक्रमित करते हुए निकाले हैं, जो कि फेफड़ों के अंदर प्रति कोशिका उत्पन्न होने वाले वायरस कणों की संख्या का वर्णन करते है।


रिसर्चर कैमिल के मुताबिक, इंसान की ब्रॉन्कियल एपिथीलियल कोशिकाओं में कोरोना को इंजेक्ट करने के बाद 96 घंटे तक नजर रखी गई। इसे इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखा गया। इमेज में रंगों को शामिल करके वायरस की तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई है। इन तस्वीरों में संक्रमित कोशिकाओं को अलग-अलग रंगों में दर्शाया गया है। इसमें सिलिया कोशिकाएं बाल जैसी संरचनाएं हैं, जो फेफड़ों से बलगम (और फंसे हुए वायरस) का परिवहन करती है।         


मोदी के जन्मदिन पर सप्ताह भर सेवा कार्य

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर बीजेपी आज से एक सप्ताह तक सेवा कार्यों का संचालन करेगी। आज से 20 सिंतबर तक सेवा कार्यों का सिलसिला चलेगा। चूंकि इस बार कोरोना की गंभीर चुनौती है तो पार्टी ने कोविड संक्रमितों को प्लाज्मा की व्यवस्था के लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।


कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्देश


राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर सेवा कार्य होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन होने पर हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्देश है। दिव्यांगों के लिए भी शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण दिए जाएंगे। बीजेपी ने ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘’बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 सितंबर 2020 को गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के छपरौली गांव से प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के शुभ अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।          


दलों ने की नीट-परीक्षा रद्द करने की मांग

नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) आयोजित होने के एक दिन बाद संप्रग सहयोगियों ने सोमवार को संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर परीक्षा रद्द करने की मांग की। मानसून सत्र की शुरूआत से कुछ घंटे पहले किए गए इस प्रदर्शन में डीएमके प्रमुख रूप से सक्रिय रहा। डीएम के सांसद गौतम सिगमनी ने आईएएनएस को बताया कि कोविड -19 के कारण कई छात्र नीट की तैयारी अच्छे से नहीं कर सके. इसके अलावा तमिलनाडु में कई छात्र परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सके।


विपक्षी सदस्यों ने नीट परीक्षा को तुरंत रद्द करने की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि देश में जब परिवहन और अन्य सुविधाएं पूरी तरह से बहाल हो जाएं उसके बाद फिर से परीक्षा आयोजित करानी चाहिए।            


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

नई दिल्ली। राहुल गांधी भले ही इस समय अमेरिका में हैं लेकिन वहां से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का मौका छोड़ नहीं रहे हैं। इस बार उन्होंने फिर एक ट्वीट के माध्यम से कोरोना के मुद्दे और लॉकडाउन की टाइमिंग को लेकर पीएम पर हमला बोला है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सरकारी आवास पर मोर को लेकर जो वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थीं उसको लेकर उन्होंने तंज कसा है और कहा है कि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं तो लोगों को खुद ही अपनी जान बचानी होगी।


राहुल गांधी ने आज ट्वीट में लिखा कि “कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया. मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं”।             


कांग्रेस ने महकमे के ऊपर आरोप लगाया

लखनऊ। महोबा जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना को घाटमपुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह मृतक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे थे। महोबा के व्यापारी की हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस ने सरकारी महकमे के ऊपर रंगदारी और प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है।                             


सूचना उप निदेशक मिश्रा कोरोना संक्रमित

हल्द्वानी। सूचना उप ​निदेशक योगेश मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद मीडिया सेंटर को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। मीडिया सेंटर के स्टाफ के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी उनकी रिपोर्ट आना शेष है। जिला सूचना अधिकारी गोविंद बिष्ट ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मीडिया सेंटर के एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।                                 


विधायकों के संक्रमित होने का सिलसिला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो और विधायक कोरोना संक्रमित हो गये हैं। रविवार को जहां गुलाब कमरो की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी थी, जबकि आज सीनियर विधायक व जोगी कांग्रेस के सदन में नेता धर्मजीत सिंह की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। धर्मजीत सिंह ने NPG से खुद कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।


धर्मजीत को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। बुखार में कमी नहीं होते थे, उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। धर्मजीत सिंह को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने NPG न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि 








आपको बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई विधायक कोरोना पॉजेटिव मिले थे। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के अलावे डमरूधर पुजारी, आशीष छाबड़ा के अलावे महासमुंद व राजनांदगांव क्षेत्र के भी विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।                  








बेटे ने पिता की गला रेत कर की हत्या

नई दिल्ली। आउटर दिल्ली के रनहोला इलाके में एक कलयुगी बेटे ने घरेलू झगड़े के चलते अपने पिता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लगभग 12 घंटों के अंदर ही हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। अब पुलिस इस हत्या के पीछे कारणों की गहराई से जांच में जुटी है। बहारी दिल्ली के रनहोला के शिव विहार इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी बेटे ने घर के मामूली झगड़े के चलते अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रमेश चंद्र चौहान था। आरोपी का नाम उमेश चौहान उर्फ अंकित है। जो इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है।               


आर्मी मैन बताकर ठगने वाला आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की टीम ने हरियाणा-राजस्थान के एक ऐसे गिरोह को शिकंजे में लिया है जो खुद को सेना या अर्धसैनिक बलों का कर्मी बताकर ई-कॉमर्स ऐप के जरिए करीब 300 लोगों को धोखा देकर ठगी को अंजाम दे चुका है। इस गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। पुलिस उपायुक्त (साइबर) अन्येश रॉय ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने संभावित खरीदारों या विक्रेताओं को धोखा देने के लिए सशस्त्र बलों से जुड़ी विश्वसनीयता का फायदा उठाया। फर्जी क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड को स्कैन करने के लिए लोगों को लुभाने के लिए वे फर्जी स्क्रीनशॉट भी साझा करते थे। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आरोपी ने शराब की होम डिलीवरी को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन डालने के बाद कई लोगों को धोखा दिया था। लोगों द्वारा संपर्क किए जाने पर ये ठग संभावित खरीदारों से अग्रिम भुगतान करने का अनुरोध करते और पैसे मिलने के बाद उनकी कॉल का जवाब देना बंद कर देते 

अन्येश रॉय ने कहा कि जांच के दौरान आरोपियों के स्थान की पहचान की गई और छापे मारे गए, जिसके बाद 10 को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में पकड़े गए आरोपियों में नूह हरियाणा के रहने वाले हंसबन, अजीज अख्तर, हसीब, यशवीर, शहजाद खान, शाकिर, साजिद, साबिर, फैसल और भरतपुर राजस्थान का रहने वाला सलीम शामिल हैं। डीसीपी के मुताबिक इस गिरोह के सदस्य खुद को सेना के जवान के रूप में खुद को पेश करते हुए सामानों की बिक्री के लिए चर्चित ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर विज्ञापन देते थे। पकड़े गए किशोरों में से एक राजस्थान का है और दूसरा नूंह का है।          

सेहत के लिए सही है गुड़- नींबू का शरबत

आज के दौर में कोरोना संक्रमण के भय से बहुत सारे लोग घरों में ही हैं। कोरोना वायरस के डर से लोगों का बाहर निकलना कम ही हो रहा है। बाहर न निकलने के कारण और शारीरिक परिश्रम अधिक न होने की वजह से लोगों का वजन बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण है शरीर में फैट का अधिक होना। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को फैट बढ़ने से अधिक परेशानी महसूस होती है। अगर आप फैट की बढ़ती मात्रा से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बिना जिम में गए अनावश्यक फैट से छुटकारा पाने के लिए गुड़ और नीबू का शरबत पिएं।


गुड़ और नीबू दोनों ही ऐसी चीजें हैं, जो आसानी से हर किसी को घर में ही मिल जाएंगी। गुड़ और नीबू में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को फायदा पहुंचाते हैं। इसके सेवन से आपके शरीर को विटामिन-सी और पानी दोनों ही मिलता है। इसमें जिंक और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कैलोरी काउंट को घटाने में मदद करते हैं। गुड़ इम्यूनिटी बढ़ाने में भी काफी मददगार है।


गुड़ और नीबू का शरबत बनाना बड़ा ही आसान है। इसको बनाने के लिए गुनगुने पानी में एक चम्मच नीबू का रस डालें और उसमें जरूरत के हिसाब से गुड़ का टुकड़ा डालें। इन तीनों को चम्मच की मदद से अच्छी तरीके से मिला लें। इसे तब तक मिलाते रहें, जब तक कि गुड़ पूरी तरह से पानी में मिल न जाए। जरूरत समझें तो आप इसमें पुदीना भी मिला सकते हैं, जो पेट के पाचन तंत्र को भी फायदा पहुंचाएगा। इस शरबत को रोज खाली पेट सुबह पीने से आपको अधिक लाभ मिलेगा।               


छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी

रायपुर। प्रदेश में आज 2228 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 1015 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि इलाज के दौरान 16 मरीजों की मौत हो गई।


आज जो नए 2228 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 621, राजनांदगांव से 253, दुर्ग से 79, रायगढ़ से 150, कबीरधाम 02, जांजगीर-चांपा से 64, बिलासपुर से 309, बस्तर से 12, मुंगेली से 59, धमतरी से 29, महासमुंद से 57, बेमेतरा-गरियाबंद से 36, कोरिया से 31, कांकेर से 32, सरगुजा से 24, सुकमा से 07, कोण्डागांव से 27, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 18, बालोद से 60, बलौदाबाजार से 108, सूरजपुर से 52, कोरबा से 76, नारायणपुर से 06, बलरामपुर 20, दंतेवाड़ा से 43, जशपुर से 13, अन्य 04 मरीज शामिल हैं.             


पेड़ पर लटकी मिलींं 'बीजेपी' नेता की लाश

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की डेड बॉडी पेड़ से लटकी मिली है | रविवार सुबह को हुगली के गोघाट स्टेशन के नजदीक गणेश रॉय नाम के एक व्यक्ति की बॉडी पेड़ से लटकी मिली है | स्थानीय लोगों के मुताबिक गणेश रॉय शनिवार शाम से ही गायब थे, आज सुबह स्टेशन के नजदीक उनकी बॉडी पाई गई। बीजेपी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने रॉय की हत्या की है | हालांकि टीएमसी ने इस आरोप का खंडन किया है | टीएमसी ने बताया कि पार्टी के सदस्य रॉय की हत्या में शामिल नहीं थे | पुलिस ने कहा कि गणेश रॉय शनिवार से लापता था और उसकी मौत के कारण की जांच की जा रही है | प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि टीएमसी ने रॉय की हत्या कर आधी रात को उसका शव पेड़ से लटका दिया ताकि क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल पैदा किया जा सके |                 


भाटी के परिवार से मिलेंगे 'सीएम' योगी

नोएड़ा। ग्रेटर नोएडा के दादरी की रहने वाली सुदीक्षा भाटी के परिजनों से सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर की सिफारिश पर योगी आदित्यनाथ मिलने को तैयार हो गए है। योगी आदित्यनाथ सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मिलने को तैयार हो गए है। शनिवार को सुदीक्षा भाटी के परिवार वाले योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ के लिये रवाना हो गये।


ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित डेरी स्केनर गांव की रहने वाली सुदीक्षा भाटी की मौत एक सड़का दुर्घटना में हो गई थी। जिसमें सुदीक्षा भाटी के परिवार वालों ने कहा था कि, कुछ मनचलों ने उनकी बेटी से छेडछाड़ की थी। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। इस मामले ने काफी राजनीति तूल भी पकड़ा था इस मामले में भाजपा के राज्यसभा सासंद सुरेंद्र नागर के आश्वासन पर परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलने का समय दिया है। परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाकर उनकी आर्थिक मदद के लिये वार्ता कराई जायेगी। योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए सुदीक्षा भाटी के परिवार के लोग कार के माध्यम से लखनऊ के लिये रवाना हो गये ।             


चीनी सैनिकों की हलचल से सतर्क भारत

लखीमपुर खीरी। सीमा पर चीनी सैनिकों की बढ़ी हलचल के बाद भारत-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत कर दी गई है। बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवान व पुलिस बल जंगल से लेकर नदी घाटों के रास्तों पर 24 घंटे निगरानी बनाए हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बॉर्डर पर पहुंचे एसडीएम डा. अमरेश ने एसएसबी व पुलिस के साथ-साथ मित्र राष्ट्र नेपाल के सुरक्षाकर्मियों से भी मुलाकात की थी।
भारत-नेपाल के बीच सदियों से मित्र राष्ट्र के साथ-साथ रोटी बेटी का नाता रहा है। बड़ी संख्या में भारत के व्यापारी नेपाल में अपना व्यापार कर रहे हैं। नेपाल के कारोबार में भारत की भी अहम भूमिका रहती है। इधर कुछ समय पहले से चीन के दखल के बाद दोनों के बीच कुछ खटास देखी गई। लगातार हो रही चीनी हलचल के बाद भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मी रेड अलर्ट पर हैं। बॉर्डर के मुख्य मार्ग से लेकर जंगल व नदी घाटों के रास्तों पर जगह-जगह एसएसबी व पुलिस की टुकड़ियां लगातार गश्त करते हुए 24 घंटे निगरानी करने में जुटी हुई हैं।


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम डॉ. अमरेश ने भी भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंचकर जायजा लिया था। साथ ही एसएसबी व पुलिस के अलावा नेपाली सुरक्षाकर्मियों से भी वार्ता की थी। एसडीएम ने सुरक्षाकर्मियों को 24 घंटे बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए थे।             


पलवलः नाबालिग को अगवा कर किया रेप

रतन सिंह चौहान


लवल। कक्षा आठ की नाबालिग छात्रा को रात के समय चाकू के बल अगवा कर उसे जूस में नशीला पदार्थ पिलाया गया और बेहोशी की हालात में उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया गया। दुष्कर्म की बात बताने पर आरोपी ने पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी (Threat) दी और उसे यूपी में उसके मामा के घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्तर से फरार है।


पलवल महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि 14 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि 8 सिंतबर की रात को वह घर में सोई हुई थी। उसी रात एक बजे के करीब गांव निवासी एक युवक घर के अंदर आया और पीड़िता को जगाया। पीड़िता ने जैसे ही युवक का चेहरा देखा तो उसने चाकू दिखाकर पीड़िता के मुंह को बंद कर दिया और घर के बाहर ले आया।


जूस पीने के बाद बेहोश हो गई पीड़िता


उक्त युवक ने पीड़िता से बाइक पर बैठने को कहा. पीड़िता ने जब मना किया तो युवक ने कहा कि उसने शूटरों को खड़ा कर रखा है जो तेरे परिवार को मार देंगे। पीड़िता डर के कारण बाइक पर बैठ गई. युवक पीड़िता को पहले अपने खेतों पर ले गया और फिर पलवल की तरफ ले आया। पलवल आकर युवक ने एटीएम से रुपये निकाले। पीड़िता को प्यास लगी तो युवक ने उसे जूस पिलाया। जूस पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई और जब होश में आई तो उसका सारा बदन दर्द कर रहा था।
पीड़िता को मामा के घर छोड़ आऱोपी फरार


पीड़िता का आरोप है कि बेहोशी की हालात में उक्त युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता को नहीं पता था कि वह कहां पर है. उसने सिर्फ बॉर्डर पर फरीदाबाद लिखा देखा।उसके बाद युवक पीड़िता को उसके यूपी में उसके मामा के घर के बाहर छोड़क़र फरार हो गया। पीड़िता ने मामा के घर जाकर आपबीती बताई।


जांच में जुटी पुलिस


पीड़िता के मामा ने उसके पिता को बुलाया। पीड़िता का पिता मौके पर पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।               


सप्लाई के लिए पाक कर रहा ड्रोन का इस्तेमाल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार से भूमिगत सुरंगों और हथियार गिराने के लिए ड्रोनों का इस्तेमाल कर रहा है। 


पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए ‘घुसपैठ रोधी ग्रिड’ सक्रिय है और सुरंग को उजागर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गलार गांव में 170 मीटर की सुरंग का पता लगाया गया था। 
इस सुरंग की गहराई 20-25 फुट है और यह पाकिस्तान की तरफ से बनायी गई थी। बीएसएफ की एक टीम ने 28 अगस्त को इसका पता लगाया। डीजीपी ने बताया कि उन्होंने सुरंग का निरीक्षण किया। यह चनयारी में 2013-14 में पता लगाई गई सुरंग की तरह ही है। नगरोटा मुठभेड़ के बाद हमें गुप्त सूचना मिली थी कि सुरंग के जरिए घुसपैठ की गई और हम इसकी तलाश में थे। 


इस साल जनवरी में नगरोटा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए थे। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है लेकिन संकेत हैं कि पाकिस्तान ने घुसपैठियों को पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया। उन्होंने ऐसी और सुरंगों के होने की आशंका को खारिज नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ और पुलिसकर्मी ऐसी और सुरंगों का पता लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं ।               


सोनीपतः तांत्रिक ने नाबालिग से किया रेप

सोनीपत। हाल ही में अंधविश्वास से जुड़ा एक और मामला सोनीपत शहर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक बच्ची के साथ तंत्र क्रिया करने वाले व्यक्ति ने यौनाचार जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया है। बच्ची के पिता को जैसे ही मामले का पता लगा तो उसने सिटी थाना पुलिस से जाकर शिकायत दर्ज कराई। पिता का आरोप है कि बच्ची की मां उसे व्यक्ति के पास लेकर गई थी। पुलिस ने मुकदमा (court case) दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। इस केस के मद्देनजर सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी तंत्र क्रिया करने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में आ गई थी। जिसके संपर्क में आकर उसने उसे भी घर से निकाल दिया था। व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी जनवरी माह में उसकी 12 साल की बेटी को लेकर व्यक्ति के पास गई थी।             


नाबालिग को धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म

रायपुर। नाबालिग बच्ची को धमकी देकर 49 साल का अधेड़ पिछले एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। बच्ची गर्भवती हुई तब घरवालों को पता चला। पुलिस ने शनिवार देर रात मोवा इलाके में रहने वाले आरोपी संतोष साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दो बच्चों का पिता है।


पीडित बच्ची की उम्र 14 साल है। आरोपी संतोष मोहल्ले में ही रहता है। सालभर पहले उसने बच्ची को बातों में उलझाया। फिर खेलने के लिए घर बुलाया। कभी चॉकलेट देकर तो कभी दूसरी चीजों का लालच देकर बच्ची को झांसे में लिया और गलत तरीके से छूता रहा। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को घटना के बाद मार डालने और परिवार के लोगों को मारने की धमकी दी। बच्ची ने किसी से कुछ नहीं कहा और सब कुछ सहती रही। हाल ही में बच्ची की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तब पता चला कि बच्ची गर्भवती है। घर वालों ने पूछा तो बच्ची ने सारी घटना के बारे में बताया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है।                   


जनपद में संक्रमित संख्या 252 हुई

बिलासपुर। बिलासपुर में 252पाए गए पॉजिटिव मरीज शहर के विभिन्न मोहल्लों में मिले हैं।जिसमें कुदुदंड, विद्यानगर,  विजया रेसिडेंसी, हेमू नगर, विद्यानगर, न्यू सरकंडा, देवांगन मोहल्ला, जबड़ा पारा, सिम्स बॉयज हॉस्टल ,सिम्स गर्ल्स हॉस्टल, राधिका विहार, आसमा सिटी ,भारती नगर , शांति नगर, आशीर्वाद वैली, सदर बाजार, सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास, रामा लाइफ सिटी, मगरपारा चौक, नेहरू नगर, तेलीपारा, पुलिस लाइन ,आर्य कॉलोनी, तिफरा ,महाराणा प्रताप चौक, नेहरू नगर ,मंदिर चौक, परिजात एक्सटेंशन, मध्य नगरी, जगमल चौक,  साकेत अपार्टमेंट ,कस्तूरबा नगर, जूनी लाइन, अशोक नगर ,व्यापार बिहार ,अपोलो हॉस्पिटल, वैशाली नगर वेयर हाउस रोड सागर होम्स ,विनोबा नगर, चिंगराजपारा, हेड पोस्ट ऑफिस, चंद्रा पार्क, जरहाभाटा से पाए गए हैं .बिलासपुर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2812 है अब तक बिलासपुर से 1633 लोग ठीक हो चुके हैं।             


'कच्चा प्याज' खाने से 5 खास फायदे

कच्चा प्याज दैनिक जीवन में आपके खाने और सलाद का अभिन्न अंग हो सकता है। खासकर बदलते मौसम और इस समय कोरोना वायरस के खौंफ के बीच आपकी रोग प्रतिरोधकक्षमता बढ़ाने में। यहां जानें कि कच्चा प्याज किस तरह आपके शरीर को 5 खास लाभ पहुंचाता है…


रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
-प्याज हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करता है। क्योंकि प्याज में फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम और विटमिन-सी जैसे गुण पाए जाते हैं। ये सभी हमारे शरीर को निरोगी बनाने का काम करते हैं।



श्वांस संबंधी रोगों से बचाए


-दोपहर के खाने के साथ सलाद में कच्चा प्याज खाने से आपका पाचन ठीक रहेगा और आप श्वांस संबंधी रोगों से भी बचे रहेंगे। क्योंकि मैग्नीशियम और अन्य खनिज लवण आपके शरीर में रक्त का प्रवाह बनाए रखने का काम करते हैं। इससे शरीर में ऊर्जा का स्तर बनाए रखने में सहायता मिलती है।               


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...