सोमवार, 14 सितंबर 2020

एडीजी ने किया थानों का स्थलीय निरीक्षण

एडीजी राजीव सब्बरवाल ने थानों का किया स्थलीय निरीक्षण।


अपराध और सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में एक बैठक भी ली गई। गाइडलाइन भी की गई जारी


फाईज़ अली सैफी  
गाज़ियाबाद। मेरठ जोन एडीजी राजीव सब्बरवाल अपराध और सुरक्षा के मद्देनज़र रखते हुए जनपद गाज़ियाबाद के कई थानों में पहुंचकर उनका स्थलीय निरीक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर से अपने निरीक्षण की शुरुआत की। और फिर वह थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद पहुंचे। गौरतलब है। कि एडीजी राजीव सब्बरवाल ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 हेल्प डेस्क रजिस्टर व थाने की जीडी सहित पुलिस महकमें से जुड़े तमाम तरह के सवालात किए और तो और उन्होंने माल खाने को भी चेक किया। साथ ही वह साइबर सेल भी पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों को गाइडलाइन जारी की। वहीं दूसरी तरफ एडीजी राजीव सब्बरवाल ने इस बीच मीडिया से दूरी बनाकर रखी तथा कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से भी कतराते हुए नजर आए हैं। आखिर में एडीजी राजीव सब्बरवाल थानों के निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने।पुलिस के आला अधिकारी के साथ अपराध को लेकर एक बैठक की इसी क्रम में एडीजी राजीव सब्बरवाल ने अपराध बैठक के अंतर्गत पुलिस के आला अधिकारियों को अपराध को लेकर गाइडलाइन जारी की। इस दौरान एडीजी राजीव सब्बरवाल के साथ आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन एवं एसपी सिटी अभिषेक वर्मा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे हैं।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...