रविवार, 8 मार्च 2020

महिला दिवस पर आरोग्य मेले का उद्घाटन

सहारनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलालपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उदघाटन 8 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष में डॉ अनु और सीनियर महिला स्टाफ नर्स शगुफ्ता मलिक के द्वारा रिबन काटकर किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें स्टाफ नर्स शगुफ्ता मलिक ने महिलाओं को काम करने के लिए प्रेरित किया।


स्वस्थ रहने के बारे में बताया परिवार नियोजन पर चर्चा की बताया कि कोई भी महिला तभी स्वस्थ रह सकती है। जब पूरी तरह वह अपना खयाल रखें दिन-रात पूरे परिवार की सेवा करने वाली महिला अपने लिए लापरवाही क्यों करती है। क्यों अपना ख्याल नहीं रख पाती क्यों अच्छा अच्छा खाना बनाने के बाद भी बचा कुचा खाना खाकर पेट भर लेती है । अपने हक की लड़ाई भी तभी लड़ी जा सकती है। जब हम स्वस्थ होंगे, और दूसरों पर निर्भर नहीं होंगे। कुछ लोग आजादी का गलत ही मतलब निकालते हैं। हमें आजादी चाहिए जबरदस्ती हमारे ऊपर थोपी हुई। चीजों से हर उम्र की महिला पर पुरुष की ताकती हुई गलत निगाहों से, सुरक्षित रोजगार चाहिए ,यही है हमारी आजादी हम कोई पुरुषों के दुश्मन नहीं है ना ही उनके खिलाफ है, बल्कि पुरुष और स्त्री तो एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं एक खराब हो तो जिंदगी की गाड़ी चलाना मुमकिन नहीं है, मैं उन पुरुषों का दिल से शुक्रिया करती हूं जो महिलाओं को सम्मान देते हैं और अपने बराबर समझते हैं ,हर छोटा बड़ा काम मिलकर करते हैं, लड़का लड़की मैं कोई फर्क नहीं है सिर्फ और सिर्फ शारीरिक बनावट के अलावा, महिलाएं वह सभी काम कर सकती हैं जो एक पुरुष कर सकता है तो फिर भेदभाव कैसा ,नीलम ने 8 मार्च क्यों मनाते हैं विस्तार से बताया , और बताया कि काम के घंटे कम और महिलाओं को वोट डालने का अधिकार यह सब महिलाओं के संघर्ष की देन है, डॉक्टर अन्नू, किशोर सैनी जी, सुमन, राजबाला, आदि लोगों ने अपने अपने विचार रखें। सभी ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी सामाजिक परिवर्तन, और महिलाओं से संबंधित गीत गाए। डॉ अनु ,डॉक्टर शाकिर अली, किशोर सैनी, राव माजिद, शगुफ्ता मलिक, युसूफ, जूनीता, नीलम, सेठ पाल, प्रदीप, मोनू, सुमन, राजबाला, बृजेश, और लगभग 70 महिलाएं शामिल रही।


त्यौहार में अमीरी-गरीबी का भेद नहीं

होली का त्यौहार अमीरी गरीबी का भेद नही करता , सांसद। 


रामायण यादव


कुशीनगर। विकास खण्ड पडरौना के ग्राम पिपरा जटामपुर के पंचायत भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में  कर्णप्रिय होली गीतों के खुमार में सभी डूब गये। बतौर मुख्य अतिथि विजय दुबे  सांसद कुशीनगर ने अपने संबोधन में कहा कि होली  रंगों का त्योहार है, इसे भाई -चारे की भावना के साथ मनाया जाना चाहिए।  


जिस तरह से रंग अमीर और गरीब में फर्क नहीं करते, उसी तरह से हमें भी अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को पाटना चाहिए । विशिष्ट अतिथि विजय कुमार शुक्ला ने   कहा कि होली हमारी प्राचीन सनातनी परंपरा का प्रतीक है, जो मानवीय सरोकारों को प्रगाढ करती है। भाजपा नेता अजय गोविंद राव, संजीव दीक्षित , चन्द्रप्रकाश चमन, विवेकानंद पाण्डेय,  विवेकानंद शुक्ला, सुमन्त पांडेय आदि ने अपने विचार रखे।इसके पूर्व आयोजक दिनेश तिवारी, धनंजय तिवारी ने फूलों की बर्षा कर सांसद सहित अन्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हें अंगवस्त्र प्रदान किया।कुबेरनाथ संस्कृत बिद्यालय के छात्रों ने पं०नंदकिशोर द्विवेदी के नेतृत्व में मंगलाचरण किया।
संचालन अनुप कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर  ध्रुव तिवारी,शिवमोहन प्रसाद, रामकिंकर ओझा ,बाबा बालकदास, ललन चौरसियाँ,दुर्गा दयाल तिवारी, सिपाही लाल, , संतोष तिवारी, गिरजेश पांडेय,संतलाल जायसवाल,विनोद सिह ,राजकुमार शर्मा ,रामरेखा स्वर्णकार आदि उपस्थित रहे। लोकगायक मनोज गिरि ने होली गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


नकारात्मक ऊर्जा के कारण प्रोग्राम डिले

होली पर नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए बम्ब ओर घण्टे का रखा प्रोग्राम 


 रवि चौहान 


गाज़ियाबाद। लोनी के पूर्व चेयरमैन  मनोज धामा ने अपनी पुरानी संस्कृति न भूलते हुए आज अपने कार्यलय पर रखा बम डोल का प्रोग्राम।
इस प्रोग्राम में बेटा हाजीपुर गांव के लोगों ने  बढ़ चढ़ कर   हिस्सा लिया प्रोग्राम मैं मौजूद लोगों ने बताया कि 
आज हमारे देश  कुछ लोग अपनी पुरानी संस्कृति को भुलते नज़र आ रहे है। हमे अपनी पुरानी संस्कृति को भुलना नही चाहिए और अपने बड़ो का सम्मान करना चाहिए अकसर त्योहारों पर रखा जाता है, ये प्रोग्राम 
 ये बम्म घण्टा का प्रोग्राम इस गाँव मे काफी पुराने समह से चला आ रहा है। गाँव के बुजर्गो ने बताया कि  कुछ युवा अपनी संस्कृति को भुलता जा रहा है।  इस बम्ब के प्रोग्राम शामिल होने से लोगो मे एक अलग सा उत्सव देखा गया है।और एक भाई चारा भी देखा गया है।
 गाँव के लोगो ने बताया 
 बम्म ओर घण्टा  बजाने  से इसमे जो ध्वनि निकलती है वो नकारात्क ऊर्जा को  खत्म कर देती है। 
इस प्रोग्राम मैं  
महावीर सिंह ख़लीफ़ा गुरुजी ने अपने नोजवानो को दिया भाई चारे के सन्देश  
चोधरी महावीर सिंह, हरभीर ख़लीफ़ा, रनवीर  सिंह, वीरेंद्र कुमार शर्मा, सोनू सीएम शर्मा, हरेंद्र धामा, मनु पंडत, सुभाष धामा, जोगिंदर, मुकेश कौशिक, मिंटू, लोनी सरपंच, सोल्जर धामा, सोंटू धामा ने हिस्सा लिया।


मोबाइल यूज करना हो गया और भी महंगा

नई दिल्ली। भारत की टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रही हैं। ऐसे अब इसका असर धीरे-धीरे कस्टमर्स को दिखने लगा है। हाल ही में टैरिफ बढ़ाए गए हैं। लेकिन अब आपका मोबाइल यूज करना और भी महंगा हो सकता है।


टेलीकॉम रेग्यूलेटर बॉडी TRAI दरअसल एक फ्लोर प्राइसिंग लाने की तैयार कर रही है। रिलायंस जिओ ने ट्रेह को फ्लोर प्राइस बढ़ाने की सजेशन दिया है। इस कंपनी ने कहा है कि शुरुआत में डेटा के लिए 15 रुपये प्रति जीबी फिक्स करना चाहिए। रिलायंस जिओ ने ट्रेह की भी सलाह दी है कि कुछ समय यानी छह से नौ महीने के बाद इसे बढ़ाकर 20 रुपये प्रति जीबी भी किया जा सकता है। ईटी टेलीकॉम की एक रिपोर्ट में ये बातें सूत्रों के हवाले से कहीं गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जिओ ने कहा है कि भारतीय कस्टमर्स प्राइस सेंसिटिव है। फ्लोर प्लान बढ़ाने के लिए जरूरत है कि इसे एक बार में न किया जाए और कुछ समय के अंतराल पर फ्लोर प्लान में बढ़ोतरी की जाए। जैसा हमने बताया टेलीकॉम कंपनियों को सरकार को हजारों करोड़ रुपये देने हैं और इस वजह से वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां सर्वाइवल के लिए जूझ रही हैं। TRAI एक कंस्लटेशन पेपर पर काम कर रही है ताकि इन्हें रिवाइव किया जा सके. फ्लोर प्राइसिंग के तहत डेटा के लिए एक बेस प्राइस फिक्स की जाएगी। हाल ही में वोडफोन आइडिया ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को लेटर लिखा है। कंपनी ने कहा है कि 1 जीबी डेटा का मिनिमम प्राइस 35 रुपये कर देनी चाहिए. मौजूदा समय में आप 1 GB डेटा के लिए लगभग 4 से 5 रुपये देते हैं।
अब वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो दोनों ही कंपनी इस फ्लोर प्राइसिंग के तहत डेटा की कीमतों में इजाफा करने की सिफारिश कर रही हैं, तो जाहिर है, आने वाले समय में कुछ फैसला लिया जाएगा। अगर TRAI इन दोनों कंपनियों की सिफारिश पर कोई बीचा का रास्ता निकालती है तो इस केस में भी डेटा की कीमतें बढ़ेंगी। डेटा प्राइस बढ़ने का मतलब सीधे तौर पर आपके मोबाइल रिचार्ज प्लान पर होगा और ये पहले से ज्यादा महंगे हो जाएंगे। फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसे कब से लाया जाएगा. लेकिन टेलीकॉम इंडस्ट्री को इस वक्त जो हालत उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि मोबाइल डेटा यूज करना अब जल्द ही और भी महंगा हो सकता है। क्योंकि अगर कंपनी ऐसा करती है तो धीरे धीरे सभी कंपनियां करेंगी। भारत में इस वक्त कम ही टेलीकॉम प्लेयर बचे हैं इसलिए आपके पास ऑप्शन्स भी कम होंगे।


ऐसी मस्जिद, कोई मुस्लिम नहीं रहता

नई दिल्ली। भारत के ऐसे सेकुलर गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। जहाँ एक भी मुसलमान नहीं रहता है, फिर भी गांव के लोगों ने पिछले 200 सालो से गांव में मौजूद एक मस्जिद को सहेज के रखा हुआ है। गांव के लोग मस्जिद की साफ़ सफाई और रंग रोशन का भी ध्यान रखते हैं। ये गांव बिहार के नालंदा जिले में मौजूद है।    


नालंदा जिले के बेन प्रखंड का माड़ी गांव अपने आप में एक अलग मिसाल पेश कर रहा है। यहाँ मौजूद इस मस्जिद का निर्माण मरहूम बदरे आलम साहब ने करवाया था। साल 1941-42 में सांप्रदायिक झगड़े के बाद इस गांव के मुसलमान यहाँ से चले गए थे। जिसके बाद से गांव के हिन्दुओ ने मस्जिद की देख रेख शुरू कर दी। मस्जिद के बाहर एक मज़ार भी मौजूद है जिस पर गांव के लोग चादरपोशी करते हैं। ये मजार गांव के हिन्दुओ की आस्था का प्रमुख केंद्र है।


यूनिवर्सिटी करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन

लखनऊ। जौहर यूनिवर्सिटी को यूपी सरकार कभी भी अधिग्रहीत कर सकती है, क्योंकि 170 करोड़ की इस यूनिवर्सिटी में 105 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से लगे है। इतना ही नहीं यूनवर्सिटी में चकरोड और करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन भी है। प्रशासन ने इन्हीं तीन बिंदुओं के आधार पर शासन को रिपोर्ट भेजते हुए यूनिवर्सिटी के अधिग्रहण की संस्तुति की है।


जौहर यूनिवर्सिटी सपा सांसद आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सपा शासन में जब इसे खोला गया था। अब इस यूनिवर्सिटी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यूनिवर्सिटी के लिए तमाम तरीके से जमीन हथियाने के आरोप सपा सांसद आजम खां पर लगे हैं। सपा सांसद इसके फेर में फंसने के बाद संकट में हैं और इस वक्त जेल में हैं। जौहर यूनिवर्सिटी में तमाम सरकारी जमीनें होने की बात कही गई है। अब इस यूनिवर्सिटी को सरकार अधिग्रहण कर सकती है। प्रशासन की ओर से जो रिपोर्ट भेजी गई है उसके मुताबिक जौहर यूनिवर्सिटी में बने भवनों की औसत लागत करीब 170 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक 170 करोड़ रुपये में से 105 करोड़ रुपये के भवन सरकारी खर्च से सरकार के विभिन्न विभागों ने बनवाए हैं। कई सड़कें भी पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गई हैं। जमीमों का कुछ हिस्सा भी सरकारी है।जौहर यूनिवर्सिटी के अधिग्रहण के लिए शासन को सुझाव दिया गया है। शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। यूनिवर्सिटी में करीब 105 करोड़ रुपये सरकार के लगे हैं। साथ ही तमाम जमीनें भी सरकारी हैं। -आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी पूर्व राज्यपाल भी कर चुके हैं संस्तुति
पूर्व कांग्रेसी नेता फैसल लाला के पत्र के आधार पर पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। यह मामला जुलाई 2019 का है। फैसल ने राज्यपाल को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी में सरकारी धनराशि लगा होने के साथ ही सरकारी जमीन होने की बात कहते हुए सरकार से यूनिवर्सिटी का अधिग्रहण करने की मांग की थी,जिस पर राज्यपाल ने पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा था।


होली के अंतर्गत शांति-समिति की बैठक

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में होली के मद्देनजर की गई शांति समिति की बैठक


हापुड। थाना बाबूगढ़ में एक शांति समिति का की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए। थाना प्रभारी बाबूगढ़ उत्तम सिंह राठौर ने कहां की होली आपसी भाईचारे व प्रेम का त्यौहार है। इसको सभी को प्रेम पूर्वक मनाना चाहिए कोई भी व्यक्ति केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करें होली पर सभी लोग शांति पूर्वक त्यौहार मनाए।


उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाते हुए या बदतमीज करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी उत्पात मचाने की छूट नहीं दी जाएगी। बेठक में  थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर एस एसआई संजेश कुमार एसआईअरुण कुमार गिरी एसआई अतर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।


महिला दिवस पर महिलाओं को सौंपा अकाउंट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर रविवार को न केवल अपने ट्विटर हैंडल का नियंत्रण ‘प्रेरणादायी महिलाओं’ को सौंपा, बल्कि अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी सौंप दिए। कश्मीर की आरिफा जान की कहानी का वीडियो हो या बम विस्फोट में बचीं मालविका अय्यर का, जब इन्हें मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी किया गया, तो इन्हें खासी तवज्जो मिली।


अय्यर के वीडियो को 3 लाख 40 हजार लोग अब तक देख चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के फोटो और वीडियो साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन करोड़ फॉलोअर हैं। इसी तरह, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर करीब साढ़े चार करोड़ सब्सक्राइबर हैं, जहां ये वीडियो साझा किए गए। हालांकि, शहरी जल संरक्षणवादी कल्पना रमेश के एक वीडियो को केवल 1,820 लोगों ने देखा। हालांकि फेसबुक के मामले में ऐसा नहीं रहा। इसी वीडियो को फेसबुक पर 40 मिनट के अंदर 67 हजार लोगों ने देखा और 464 लोगों ने शेयर किया। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि महिला दिवस के मौके पर 7 महिलाएं अपनी जीवन-यात्रा उनके अकाउंट से साझा करेंगी। अपने अकाउंट को इन महिलाओं को सौंपने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं! हम नारी शक्ति की भावनाओं और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि मैं महिला दिवस के दिन अपना अकाउंट 7 सफल महिलाओं को सौंप दूंगा। मेरे अकाउंट से वह अपने अनुभव साझा करेंगी और शायद आपसे बात भी करेंगी।


इवेरा देगी कम दर में देगी,साफ-सुथरी यात्रा

नई दिल्ली। उस समय जब भारत वायु प्रदूषण से जूझ रहा हो, खासतौर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। ऐसे समय में दिल्ली -एनसीआर में प्रकृति ई-मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड लांच करने जा रहा है। ऐप आधारित इलेट्रिक वेहिकल (ईवी) कैब सेवा जिसे नाम दिया गया है। ‘इवेरा’। इवेरा का मुख्य उद्देश्य है कि वह ग्राहकों को कम दर में उचित, साफ सुथरी और अरामदायक सवारी का आनंद दे सके।


इवेरा कैब सेवा 100 प्रतिशत इलेट्रिक कैब है। कैब सेवा कंपनी प्रकृति ने जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में 500 टिगोर इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने के लिए टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी की है। टाटा पावर के सहयोग से कंपनी दिल्ली-एनसीआर के 30 स्थानों पर धीमी और पांच स्थानों पर फास्ट चार्जिग प्वाइंट लगा रही है, जो वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा चार्जिग इन्फ्रास्ट्रक्चर है। यह चार्जिग प्वाइंट ग्रेटर कैलाश, खान मार्केट, मोती बाग, कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और जोर बाग जैसी जगहों पर होगी। एक शोध के मुताबिक पूरे विश्व में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हैं। भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के अनुसार, वाष्पशील कच्चा तेल सेक्टर सालाना लगभग 142 मिलियन टन सीओ-2 उत्पादित करता है, जिसमें से 123 मिलियन टन अकेले सड़क परिवहन खंड द्वारा योगदान दिया जाता है। यह इलेक्ट्रिक कैब शून्य कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है जो वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने में मदद करेगा। इससे शहर के लोग वायु प्रदूषण की चिंता किए बिना आसानी से सांस लेने में सक्षम होंगे।


घर-दुकानों में घुसा पानी सड़कें, बनी ताल-तलैया

घर दुकानों में घुसा पानी सड़के बनी ताल तलैया पाइप लाइन फटी भरा मेहता रोड में पानी लोगो के घरों व दुकानों में घुसा पानी नगर पालिका परिषद की लापरवाही हुई उजागर


कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित मेहता रोड में जल सप्लाई वाली पाइप लाइन फट गयी है। पाइप लाइन फटने से लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस गया सड़के ताल तलैया बन गयी है। जल भराव के चलते लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया जिससे लोगो मे जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है। कस्बे के लोगो का सड़क पर चलना मुश्किल है. जिससे नगर वासियों की दुकान नही खुल पा रही है। सड़को पर पानी भर जाने के मामले में नगर पालिका परिषद भरवारी की कमी उजागर हुई है।


रिपोर्ट- राजू सक्सेना


अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ी कछुए की मांग

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ी भारतीय कछुए की मांग


कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहिनी गंगा घाट पर जिम्मेदार लोगों की संलिप्त होने की वजह से बिना रोक टोक हो रहा कछुए की तस्करी। बिहार प्रान्त के कुशल शिकारियों को बुलाकर करवाया जा रहा कछुए का शिकार। वर्षों पूर्व कोखराज इलाके से पकड़कर जेल भेजे जा चुके हैं तस्कर इलाकाई पुलिस की भूमिका पर जताया जा रहा है बड़ा संदेह।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन दिनों गंगा - यमुना में पाए जाने वाले भारतीय कछुए की मांग औषधि के रूप में उपयोग करने के लिए विदेशी मार्केट में भारी मांग बढ़ी हुई है जिसके चलते तस्करों के द्वारा विभिन्न प्रांत से कुशल शिकारी को गैर प्रांत में बुलाकर इलाकाई लोगों को रुपए का लालच देकर आकर्षित कर लिया जाता है जिसके कारण इलाकाई लोग किसी के सामने कछुआ तस्कर के खिलाफ कुछ कहने से कतराते रहते हैं जिम्मेदार लोगों की भूमिका संलिप्त होने की वजह से बिना रोक टोक के शिकारियों को कछुए का शिकार करने में प्रोत्साहन भी मिल जाता है। सूत्र बताते हैं कि बिहार प्रांत से बुलाए गए कुशल शिकारियों के द्वारा उजिहनी गंगा घाट के किनारे खड़े होकर विशेष प्रकार की आवाज मुंह से निकालने मात्र से सभी कछुए किनारे आ जाते हैं जिससे शिकारियों को पकड़ने में आसानी होती है और प्रतिदिन शिकारियों के द्वारा सैकड़ों कछुए पकड़कर तस्कर के हवाले कर कर देते हैं और तस्कर इसी घाट पर कछुए का वभिन्न प्रांत से आए हुए तस्करों को तस्कर कर दिया जाता है।


राजकुमार


संस्थानों में व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक

शिक्षण संस्थाओं में हो रही व्यवसायिक गतिविधियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक


प्रयागराज। हाईकोर्ट ने प्रदेश के स्कूल, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में व्यवसायिक गतिविधियों संचालन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों के भवन व मैदान के व्यवसायिक या शादी, पार्टी राजनैतिक आदि समारोहों के लिए इस्तेमाल न किया जाए।


कोर्ट ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कालेज परिसर का व्यावसायिक इस्तेमाल न होने दे। तथा ऐसा करने वाले प्रबंधकों से स्पष्टीकरण लेकर उन पर कार्रवाई करें।कोर्ट ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों का इस्तेमाल केवल शैक्षणिक और खेलकूद के कार्यक्रमों के लिए ही किया जा सकता है।व्यावसायिक उपयोग की अनुमति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव शिक्षा को सभी जिलाधिकारियों को इस आशय का निर्देश जारी करने के लिए भी कहा है। राज्य सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 31मार्च को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने क्षेत्रीय स्थानीय सभा जौनपुर के सदस्य दीपेन्द्र विक्रम सिंह की याचिका पर दिया है। याची की कहना है कि टीडी कालेज जौनपुर के परिसर का प्रबंधन द्वारा व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 2018 में ही शिकायत की गई है। किंतु कालेज के व्यावसायिक उपयोग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे कालेजों का शैक्षिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कालेजों का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है जब कि, कालेज का इस्तेमाल शिक्षा एवं खेलकूद के लिए ही होना चाहिए। राज्य सरकार ने 29 सितंबर 2012 के शासनादेश से मान्यता प्राप्त एवं वित्तीय सहायता प्राप्त कालेजों में विवाह समारोह व कोचिंग चलाने राजनैतिक सभा पर रोक लगा दी है।कोर्ट ने मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव शिक्षा को सकुर्लर जारी कर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।


टी-20 वर्ल्ड कप का ख्वाब चकनाचूर

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप-2020 खिताब जीतने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने चूर-चूर कर दिया। मेजबान टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 85 रनों से शिकस्त दी। आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मूनी और हीली की फिफ्टी की बदौलत मेजबान ने 4 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया।


सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और एलिसा हीली ने शुरुआत में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली और ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार विकेट पर 184 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की। मूनी (नाबाद 78 रन) शीर्ष स्कोरर रहीं, लेकिन हीली ने 75 रन की पारी खेलकर सुर्खियों बटोरीं,जिनका कैच शेफाली वर्मा ने पारी की पांचवीं गेंद (दीप्ति शर्मा के ओवर) पर छोड़ दिया था। इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों पर मैदान के चारों ओर रन जुटाए। उन्होंने 39 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और पांच छक्के जमाए। 185 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 रन पर उसके 3 अहम विकेट गिर गए। बेजोड़ फॉर्म में चल रही शेफाली वर्मा का खराब शॉट खेलकर पहले ही ओवर में चलती बनीं। उन्हें 2 रनों के निजी स्कोर पर मेगन स्कट ने एलिसा हिली के हाथों कैच आउट कराया। इस बीच हेल्मेट पर गेंद लगने की वजह से तानिया भाटिया को रिटायर्ट हर्ट होना पड़ा। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (0) बगैर खाता खोले चलती बनीं। भारत को तीसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। वह 11 रन बनाकर मोलिनिक्स का शिकार बनीं। 3 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद उम्मीद थी कि टूर्नामेंट में फीका प्रदर्शन करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने बर्थडे पर कुछ खास करेंगी,लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बड़े लक्ष्य के दबाव में वह भी एक चौका लगाने के बाद हवाई शॉट खेल बैठीं। जॉनसेन की गेंद पर उन्हें ग्रांडर ने कैच किया। वह 7 गेंदों में 4 रन बना सकीं। इसके बाद भारतीय उम्मीदों ने ढलान लेना शुरू कर दिया। इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला और 9.4 ओवर में टीम के 50 रन पूरे हुए। लेकिन यह साझेदारी बहुत देर तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट से दूर नहीं रख सकी। किमिंस ने वेदा कृष्णमूर्ति को 19 रनों के निजी स्कोर पर जॉनसन के हाथों कैच आउट करा दिया। इस जोड़ी ने 28 रन जोड़े। दीप्ति शर्मा 17वें ओवर की पहली गेंद पर कैरी की गेंद पर आउट हुईं। उन्होंने 34 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। इसके बाद शिखा पांडे (1), राधा यादव (1) का विकेट गिरने में दूरी नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कट ने सबसे अधिक 4, जबकि जॉनसन ने 3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब पहली बार 2010 में जीता था। इसके बाद उसने 2012, 2014, 2018 और फिर 2020 में खिताबी पंच जड़ दिया। उसके नाम सबसे अधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड है।


किस नियम के तहत लगाई पोस्टरः हाईकोर्ट

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए गए हैं। इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। इस मामाले में आज रविवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर सुनवाई करेंगे।


चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर ने योगी सरकार को नोटिस भी जारी कर दिया है। कोर्ट ने पूछा कि किस नियम के तहत पोस्टर लगाए गए। हाई कोर्ट ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और डीएम को सुबह अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया। चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर और जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि रविवार को ज्यादातर आपातकालीन मामलों की सुनवाई होती है। हाई कोर्ट ने इस मामले में भी आपातकालीन सुनवाई का फैसला किया है। आपको बता दें पिछले साल 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसा हुई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। इसके जवाब में यूपी सरकार ने उपद्रव में शामिल लोगों से नुकसान की वसूली करने का फैसला किया था।


बॉलीवुड का महिलाओं के हौसले को सलाम

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हर कोई महिलाओं के हौसले को सलाम कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग महिलाओं के जज्बे की सराहना करते हुए कई तरह की पोस्ट कर रहे है। इस खास मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है। महिला दिवस के खास मौके पर 'थप्पड़' एक्ट्रेस तापसी पन्नू , महेश बाबू सहित अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने पोस्ट शेयर करके महिलाओं को सम्मान दिया है।


शराब से नहीं मरता है वायरसः डब्ल्यूएचओ

भारत में घातक नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 34 हो गई है, जिसके कारण लोगों के अंदर डर का माहौल है। भय के कारण लोग इंटरनेट के माध्यम से फैलने वाले अफवाहों को सच मानने लगे हैं। इन्हीं अफवाहों के बीच घातक वायरस से बचने के लिए शराब का सेवन करने की खबर फैल रही है। बताया जा रहा है कि शराब के सेवन से कोरोना के वायरस मर जाते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडेनॉम घेब्रीसस अनुसार यह सच नहीं है। संगठन ने इस तरह के अफवाहों से लोगों को दूर रहने के लिए कहा है।कोरोना वायरस को लेकर फैलती झूठी खबर और गलतफहमी की काल्पनिक बातों को तोड़ते हुए डब्ल्यूएचओ ने कहा कि शरीर में वायरस जाने के बाद, क्लोरीन या शराब के छिड़काव से कोई भी वायरस नहीं मरते हैं। 


डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ध्यान रखें कि क्लोरीन और शराब का इस्तेमाल कीटाणुनाशक सतह के लिए लाभकारी हैं लेकिन इनका इस्तेमाल विशेषज्ञों की सलाह पर करें।


संगठन के अनुसार, नए कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार अपने हाथों की सतह पर अल्कोहल आधारित हैंडवॉश का इस्तेमाल करें। उसे साबुन और पानी से धोएं।डब्ल्यूएचओ ने खुलासा करते हुए कहा कि गर्म पानी से नहाने पर आप नए कोरोना वायरस से नहीं बच सकते हैं। यह वायरस चाइना में निर्मित वस्तुओं से नहीं फैलता है।
अब तक पूरे विश्व में घातक कोरोना वायरस के चपेट में 104,951 से भी ज्यादा लोग आए हैं और 3570 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।


काली चाय पीने के फायदे

दुनिया भर में चाय का शौक रखने वालें की कमी नहीं है। चाय के अलग-अलग स्वाद और प्रकार अपने-अपने फायदे के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काली चाय भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होती है। काली चाय से होने वाले लाभ जानना चाहते हैं,


तो जरूर पढ़ें –
1 हृदय के लिए फायदेमंद – जी हं काली चाय आपके दिल के लिए बेहद फायदेमंद है। रोजाना एक कप काली चाय पीना दिल की सेहत को बनाए रखने में आपकी मदद करेगा। इसमें मौजूद फ्लेवेनॉयड्स एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इसके
अलावा काली चाय का प्रयोग हृदय की धमनियों को स्वस्थ रखने में मदद करती है और रक्त के जमने की प्रक्रिया को भी कम करने में सहायक है।
2 कैंसर – काली चाय को रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर आप प्रोस्टेट, ओवेरियन और फेफड़ों के कैंसर से बच सकते हैं। काली चाय का प्रयोग शरीर में कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में मदद करता है। यह महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को रोकती है साथ ही मुंह के कैंसर से भी बचाने में मदद करती है।
3 दिमाग के लिए – दिमाग की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने के साथ ही उनमें रक्त के प्रवाह को और भी बेहतर बनाने के लिए काली चाय पीना बहुत उपयोगी है। दिन में लगभग 4 कप काली चाय का सेवन तनाव को कम करने में सहायक है यह दिमाग को तेज की आप की याददाश्त को बढ़ाती है और आप पहले से अधिक सतर्क व सक्रिय होते हैं।
4 पाचन – काली चाय में मौजूद टेनिन पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह गैस के अलावा पाचन संबंधी अन्य समस्याओं में भी काफी लाभदायक होती है। साथ ही दस्त या अतिसार होने पर काली चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।
5 एनर्जी – रोजाना काली चाय पीने का एक बेहतरीन फायदा यह भी है कि इसे पीने से आप अधिक ऊर्जा महसूस करते हैं और सक्रिय भी रहते हैं। काली चाय में मौजूद कैफीन, कॉफी या कोला के मुकाबले अधिक फायदेमंद होता है और आपके मस्तिष्क को सतर्क रखता है जिससे आपके शरीर में ऊर्जा का संचार निरंतर होता रहता है।
6 कोलेस्ट्रॉल – यह आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है, जिससे आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसके अलावा इसमें फैल बहुत कम मात्रा में होता है, जो मोटापा नहीं बढ़ाता। साथ ही यह शरीर में मेटाबॉलिक प्रक्रिया को बढ़ाने में सहायक है जो वजन कम होने में मदद करता है।
7 त्वचा – काली चाय पीना आपको त्वचा की समस्याओं, खास तौर से संक्रमण से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा यह झुर्रियों से आपकी त्वचा को बचाती है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व, त्वचा के कैंसर से भी आपको बचाने में सहायक है।


दबंगों ने काटे दोनों हाथ, सपा ने की मदद

हंडिया थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव निवासी आशीष पाल के दबंगों द्वारा दोनों हाथ काट दिए जाने की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने की कड़े शब्दों में निंदा की
पार्टी कोष से की आर्थिक मदद,परिजन को सौंपा चेक


स्थानीय नेताओं ने स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती आशीष पाल के परिजनों को आज चेक सौंपा
प्रयागराज l समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गत दिनों हंडिया थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव निवासी आशीष पाल (12) पुत्र राम आसरे पाल की स्कूल जाते समय कथित रूप से अपहरण कर बेहोशी की हालत में दोनों हाँथ काट दिए जाने की घटना को कायरता पूर्ण बताते हुए इलाज करा रहे पीड़ित आशीष पाल के परिजन को पार्टी कोष से आर्थिक मदद की है l सपा के नेता व विधान परिषद सदस्य मा० बासुदेव यादव के साथ सपा के वरिष्ठ नेतागण ने आज स्थानीय स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती आशीष पाल के परिजनों को चेक सौंपा और हर तरह के मदद का भरोसा दिलाया l 
इस अवसर पर सर्व श्री विधान परिषद सदस्य मा बासुदेव यादव,  श्रीमती पूजा पाल, श्री कृष्णमूर्ति सिंह, श्यामलाल पाल, डॉ मानसिंह यादव,  सुश्री निधि यादव,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,राम सुमेर पाल,सुग्गन पाल, नाटे चौधरी,शिवशंकर वर्मा,राकेश सिंह, आशीष पाल, डॉ एस. पी. सिंह पटेल, आर. एन. यादव,आदि नेतागण मौजूद थे l 


दान बहादुर सिंह मधुर प्रवक्ता सपा इलाहाबाद


21 खातधारको को 1.20 करोड़ का चूना

कानपुर। बैंक ऑफ इंडिया की महाराजपुर शाखा के खाता धारकों के उस समय होश उड़ गए और मुहं से सिर्फ अरे...अरे... ये क्या,, के बोल ही निकले। जब उनके खाते से रकम निकलते ही जीरो बैलेंस हो गया। बैंक के 21 खाताधारकों को 1.20 करोड़ का चूना लगा है। मामले को संज्ञान में लेकर आंचलिक शाखा प्रबंधक ने जांच टीम गठित करके खाता धारकों को रकम वापसी का भरोसा दिया है। वहीं हंगामे की आशंका को देखते हुए बैंक शाखा के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।महाराजपुर निवासी सतीश, लल्लन व पूती 10 दिन पहले अपने खातों की जानकारी के लिए बैंक गए थे। उनके बचत खाते में तकरीबन 21 लाख रुपये थे। बैंक पहुंचने पर पता चला कि ये पैसा निकाल लिया गया है। उन्होंने शाखा प्रबंधक मनीष सागर से शिकायत की। यह मामला खुलने के बाद और लोगों ने अपने खातों की जांच कराई तो पता चला कि बहुत से लोगों के खातों से धनराशि निकाली गई है। इसे लेकर खाताधारकों ने बैंक शाखा के बाहर हंगामा किया तो आंचलिक प्रबंधक प्रशांत सिंह ने तुरंत जांच टीम गठित कर दी। जांच के दौरान पाया गया कि 15 सावधि जमा और 6 बचत खातों से तकरीबन 1.20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। तीन उपभोक्ताओं ने खाते से रकम गायब होने की लिखित शिकायत भी की है।बैंक की आंतरिक जांच में पता चला कि हाथीपुर निवासी दिहाड़ी कर्मचारी पंकज गुप्ता ने 21 ग्राहकों के खातों से तकरीबन 1.20 करोड़ रुपये अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। यह खेल उसने कर्मचारियों की आइडी और पासवर्ड के जरिए किया। शाखा प्रबंधक मनीष सागर ने बताया कि जांच में पुष्टि हुई है कि हाथीपुर निवासी दिहाड़ी कर्मचारी पंकज गुप्ता ने बैंक कर्मी का पासवर्ड चुराकर धन स्वजनों व दोस्तों के खातों में स्थानांतरित किया था। बचत खातों से 50 लाख व एफडी का 70 लाख रुपये ट्रंासफर किया गया है। अभी तक 21 खातों से धन निकालने की जानकारी हो चुकी है। खाताधारकों का जितना धन निकाला गया है, वह ब्याज सहित उनके खाते में डाला जाएगा।मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। दिहाड़ी कर्मचारी के साथ जो भी अधिकारी या कर्मी दोषी होगा उस पर भी कार्रवाई होगी। -प्रशांत सिंह, आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया।


मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी

जौनपुर। पुलिस को एक ऐसा फोन काल मिला जिससे पूरा महकमा हिल गया। शनिवार को फोन करने वाले ने बताया कि वह नगर स्थित ऐतिहासिक अटाला मजिस्द और मोहम्मद हसन कालेज को बम से उड़ा देगा। फोन आते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। डाग स्क्वायड के साथ टीम जांच करने पहुंच गयी।


 काफी देर तक हुई जांच में पता चला कि मामला फर्जी है। फोन करने वाले से बात की गई तो उसने पुलिस से अभद्रता करते हुए फोन बंद कर दिया।त्योहार पर सुरक्षा को लेकर वैसे ही पुलिस हाफ रही है वहीं शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे डायल 112 पर एक ऐसा फोन काल आया जिसे रिसीव करने के बाद अफरा-तफरी मच गई। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि उसने अटाला मस्जिद में बम फिट कर दिया गया है, अब वह इसे उड़ा देगा। इसके अलावा वह मोहम्मद हसन। पीजी कालेज को भी बम से उड़ाने की धमकी देने लगा। टीम ने खबर आला अधिकारियों को दी तो सभी सक्रिय हो गये। एक घंटे के भीतर डाग स्क्वायड के साथ टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद भी वहां कोई भी बम या दूसरी संदिग्ध चीजें नहीं मिलीं। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।आइजी जोन विजय सिंह मीणा ने पुलिस लाइन में बताया कि धमकी भरे फोन करने वाले को पुलिस ने फोन किया तो बदतमीजी पर उतारू हो गया। इसके बाद उसने फोन बंद कर दिया। उसका नंबर सर्विलांस पर लगाकर उसके माध्यम से तलाश की जा रही है।


 जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा।ऐसा नहीं है कि धमकी भरा फोन काल फर्जी निकलने के बाद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठ गई या इसे संजीदगी से नहीं ले रही। फोन करने के पीछे का मकसद तलाशने के लिए पुलिस टीम लग गई है। सर्विलांस के बाद सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एलआइयू को सौंपी गई है। वह अपने खबरी नेटवर्क के माध्यम से धमकी भरे फोन आने के मकसद को तलाश रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं फोन करने वाला कोई आसपास का तो नहीं।दरअसल अटाला मस्जिद परिसर में काफी दिनों से मोहम्मद हसन कालेज का प्राइमरी सेक्शन चल रहा है। इसको लेकर भी कई बार तरह-तरह की बातें उठ चुकी हैं। लोगों को यह बात गले नहीं उतर रही कि इस धमकी में अटाला मस्जिद के साथ मोहम्मद हसन कालेज का नाम क्यों जोड़ा गया। कहीं ये वहां चल रहे प्राइमरी सेक्शन से जुड़ा मामला तो नहीं। वहीं इस संबंध में मोहम्मद हसन कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान ने  कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है। यहां कोई जाति-धर्म का नाम शिक्षण का कार्य होता है। कालेज को उड़ाने की सूचना हमें भी मिली है। पुलिस अपना काम कर रही है। हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है।


वैभव बने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव

वैभव वालिया बने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ;


नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने फिलहाल यूथ कांग्रेस के नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है | वैभव वालिया अमरीष रंजन पांडे सुरभि संतोष कुमार मुकेश कुमार मोहित चौधरी जैसे अनेक युवाओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया है | दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अनिल मीणा ने बताया कि नए युवाओं को मौका देने पर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है | काफी युवा साथी और है जो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं संगठन उनको भी नई जिम्मेदारियां देने पर चर्चा चल रही है | वैभव आलिया पर राष्ट्रीय सचिव के साथ साथ भारतीय युवा कांग्रेस का सोशल मीडिया की जिम्मेदारी कंधों पर है उनके निर्देशन में युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया ने भारतीय जनता पार्टी के काले कारनामों और सांप्रदायिक षडयंत्र का पर्दाफाश किया है| कांग्रेस पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है |राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा वालिया जी को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर कार्यालय एवं सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा रहा| उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित संदीप सिंह केके शास्त्री गौरव जैन दिव्यांश गिरिधर संदीप चमोली चिराग सुनील पंत राकेश नरवल एवं अनेक पदाधिकारी सम्मान के अवसर पर उपस्थित रहे |


एक ही गिरोह ने फैलाई दहशतः पुलिस

लखनऊ। चौक में पान मसाला कारोबारी के यहां लूट व नौकर सुभाष की हत्या करने वाले गिरोह ने कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। राजधानी पुलिस का दावा है कि हसनगंज में 28 फरवरी 2015 को हुई एटीएम लूट और तिहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम इसी गिरोह ने दिया था। यही नहीं 28 अगस्त 2019 को अंबेडकर नगर में आइसीआइसीआइ बैंक की टांडा शाखा में डकैती की वारदात भी इसी गिरोह ने की थी। पुलिस अधिकारी दबे जुबान इन वारदातों में मुंबई गिरोह की संलिप्तता बता रहे हैं, लेकिन किसी ने भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है।पुलिस का दावा है कि व्यापारी की दुकान से जो बैग लूटा गया था, उसे बरामद कर लिया गया है। यही नहीं वारदात के समय इस्तेमाल बाइक और बदमाशों ने जो कपड़े पहने थे, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों के करीब पहुंची थी।  गिरोह पांच साल से अलग-अलग शहरों में लूटपाट कर रहा था। पकड़े  गए आरोपितों पर राजधानी में हुई एक अन्य हत्याकांड को अंजाम देने का भी आरोप है। हालांकि उस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपित को जेल भेज दिया था, जिसके कारण अधिकारी चुप्पी साधे हैं।चौक के नेहरु क्रास चौराहे पर स्थित पान मसाला कारोबारी राम निवास की दुकान में 20 फरवरी को दिन में चार असलहाधारी दाखिल हुए थे। बदमाशों ने नोटों से भरा बैग लूट लिया था और व्यापारी के नौकर सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लोगों के दौड़ाने पर बदमाश हवाई फायङ्क्षरग करते हुए दो बाइक से भाग निकले थे, जिनकी तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई थीस सी फुटेज के जरिए छानबीन में वारदात को अंजाम देने के तरीके को देखकर पुलिस ने पुरानी घटनाओं की छानबीन शुरू की। इस दौरान टांडा बैंक डकैती की फुटेज देखी गई। बैंक डकैती और व्यापारी के यहां लूट की घटना एक ही ढंग से की गई थी। हुलिए के मिलान के बाद पुलिस को यकीन हो गया कि दोनों घटनाएं एक ही गिरोह ने की है। इसके बाद 16 टीमें गठित घटना के खुलासे में लगाई गईं। सीसी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस, व्यापारी के यहां काम करने वाले पुराने कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना की गई।पुलिस अधिकारियों का कहना है


महिला ने दो बेटियों सहित की आत्महत्या

प्रशांत कुमार


सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौली गांव में महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। विवाहिता शुक्रवार की शाम से ही घर से बच्चियों के साथ लापता थी। पति राजेश भारती किसी शादी समारोह में गया था।


राजेश भारती ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार को दोपहर में राजेश घर लौटा तो पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे। राजेश ने पहले उन्हें कई जगह खोजा, जब नहीं मिले तो आसपास के पड़ोसियों से पूछा। जब कहीं नहीं मिले तो उसने शाम को लगभग आठ बजे घर के पीछे बने कुएं में टार्च जलाकर देखी। इस दौरान बच्ची का शव पानी में दिखाई दिया।
इसकी सूचना उसने तत्काल पन्नूगंज पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मीरा (25) पुत्री रंजना (5) संजना (3) के शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


केरल में बर्ड फ्लू के 2 मामले आई सामने

कोझिकोड। केरल में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के दो मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में पक्षियों को मारने के लिए रैपिड रिस्पांस टीमें भेजने का फैसला किया है। कोझिकोड के जिलाधिकारी सीरम संबाशिव राव ने बताया, ‘कोडियाथूर और वेंगेरी गांवों में एवियन इंफ्लुएंजा के दो मामले सामने आए हैं। हमने 25 रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की हैं जो रविवार से पक्षियों को मारने का काम शुरू करेंगी। 
यह काम दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा।’ उन्होंने बताया कि एवियन इंफ्लुएंजा के संबंध में स्थानीय निवासियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया, ‘पक्षियों को मारने का काम पूरा होने के बाद रैपिड रिस्पांस टीमें इसके केंद्र से एक किमी के दायरे को कीटाणु रहित बनाएंगी।’ पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. एनके प्रदीप कुमार ने कहा, ‘इंफ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए टीमें इसके केंद्र स्थान पर सभी स्वस्थ और प्रभावित पक्षियों को मार देंगीं।’ पशुपालन विभाग ने तिरुवनंतपुरम में मंत्री के राजू की उपस्थिति में एक आपातकालीन बैठक की जिसके बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी करने की मांग की गई है। हालांकि विभाग ने लोगों को बताया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, संक्रमण हमारे नियंत्रण में है। चिकित्सकों के मुताबिक, बर्ड फ्लू के वायरस संक्रमण काफी तेजी से होता है। अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो खतरा बढ़ सकता है। जिस इलाके में वायरस मिला है, उस क्षेत्र के लोगों के साथ अन्य लोगों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासकर, चिकन और अंडे के सेवन के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी।


बैंक ऑफ बड़ौदा का मेगा क्रेडिट कैंप

कृष्णकांत राठौर


बूंदी। बैंक ऑफ बड़ौदा कोटा क्षेत्र द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को ऋण वितरण करने के लिए आनंदी मैरिज गार्डन बूंदी’में मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में योगेश अग्रवाल उप अंचल प्रमुख, जयपुर, आलोक सिंघल क्षेत्रीय प्रमुख कोटा, एम.ए. मेहरा उपक्षेत्रीय प्रमुख कोटा, मोअज्जम मसूद उपक्षेत्रीय प्रमुख कोटा, वी.एम. बोर्दिया,सहायक महाप्रबंधक बूंदी, अक्षय कुमार शर्मा अग्रणी जिला प्रबंधक, धर्मेन्द्र माहुर, के. एम. भार्गव, राज वरिष्ठ प्रबंधक, भारत शर्मा, श्रीराम यादव एवं कोटा क्षेत्र की 16 शाखाओं के मुख्य शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
इस ऋण वितरण समारोह में समस्त शाखाओं द्वारा 135 करोड़ के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किये गये जिसमें किसानों को केसीसी ऋण, ट्रैक्टर ऋण, कार ऋण, कंबाइन हार्वेस्टर ऋण, आवास ऋण, मोटरसाइकिल ऋण एवं पशुपालन के लिए केसीसी ऋण शामिल है।
योगेश अग्रवाल उपअंचल प्रमुख द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 125 किसानों को विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कोटा क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की।
क्षेत्रीय प्रमुख आलोक सिंघल द्वारा कोटा क्षेत्र की इस वित्तीय वर्ष में उपलब्धियों के बारे में विस्तृत में जानकारी दी। अंत में शाखा प्रबंधक वी. एम. बोर्दिया सहायक महाप्रबंधक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं मंच का संचालन अधिकारी जे.के. जाट एवं अतुला यादव द्वारा किया गया।


सीएम को बताया ओलावृष्टि से नुकसान

भिण्ड। मेहगांव विधायक ओपीएस कुशवाह ने मुख्य मंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर ओलावृष्टि से फसलों के तबाह होने की जानकारी दी। इस दौरान विधायक ने सीएम से कहा कि किसान पूरी तरह से बर्वाद हो गया है, इसलिए जल्द नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में विधायक ने लिखा कि विगत दिवस भारी ओलावृष्टि से खेत में पकी पकाई फसल को बर्वाद हो गई है। इसलिए मामले पर जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर शीघ्र सर्वे कार्य आरंभ किया जाए, ताकि जल्द से जल्द किसानों को राहत दी जा सके। इतना ही नहीं विधायक श्री भदौरिया ने सीएम से यह भी आग्रह किया कि इस संकट की घड़ी को देखते हुए किसानों से होने वाली समस्त वसूली पर रोक लगाई जाए, अन्यथा किसानों को मुसीबतों से जूझना पड़ सकता है। इस पर सीएम कमलनाथ ने उन्हें भरोसा दिया कि जल्द क्षेत्र में नष्ट हुईं फसलों का सर्वे करने टीम उतरेंगी और सर्वे के आधार पर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।


योजनाएं महिला सशक्तिकरण का कारक

नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) स्वतंत्र भारत में सामाजिक-आर्थिक बदलाव और महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा कारक है। पीएमयूवाई पर आयोजित एक कार्यशाला में श्री प्रधान ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने एलपीजी कनेक्शनों की संख्या दोगुनी से अधिक कर दी है।


 
उल्लेखनीय है कि एलपीजी कवरेज 55 प्रतिशत से बढ़कर 97.4 प्रतिशत हो गया है। पीएमयूवाई देश में महिलाओं की स्थिति में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का सबसे बड़ा कारक है। श्री प्रधान ने कहा कि घरों के पारंपरिक चूल्हों से निकलने वाला धुआं स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होता है। समाज की गरीब महिलाओं को सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल एलपीजी ईंधन उपलब्ध करने से घरों में धुएं का प्रदूषण कम हो गया है, हालांकि यह अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “व्यवहारिक बदलाव, आपूर्ति श्रृंखला को और मजबूत बनाना, स्वच्छ ऊर्जा को अपनाना हमारी प्राथमिकताएं हैं। हम एलपीजी सिलेन्डरों को रीफिल करने की प्रक्रिया के लिए अभिनव तरीकों की तलाश में हैं।”


श्री प्रधान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ऊर्जा महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने कहा, “हम सभी भारतवासियों के लिए ऊर्जा न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। सस्ती, टिकाऊ, कारगर, सुरक्षित ऊर्जा। एलपीजी को सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का कारक होना चाहिए।”
पीएमयूवाई लाभार्थियों ने बड़ी तादात में हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को साझा किया कि किस तरह उनके घरों में गैस का चूल्हा आने के बाद उनके जीवन में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कार्यशाला का आयोजन इस समय चल रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 समारोहों के मद्देनजर किया गया था।


पूछताछ के बाद संस्थापक राणा अरेस्ट

मुंबई। यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 20 घंटे पूछताछ के बाद रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है। ईडी राणा कपूर को आज मुंबई की एक अदालत में पेश करेगी। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत की है। अधिकारियों ने बताया कि बैंकर को तड़के करीब तीन बजे धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह जांच में कथित तौर पर सहयोग नहीं कर रहे थे। केंद्रीय एजेंसी ने कपूर के आवास पर शुक्रवार रात को छापा मारा था जिसके बाद 20 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद बेलार्ड एस्टेट में ईडी के कार्यालय में कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब इस निजी बैंक में वित्तीय अनियमितताओं और इसके संचालन में कुप्रबंधन के आरोप सामने आए हैं और आरबीआई एवं केंद्र सरकार ने इसके मामलों को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि 62 वर्षीय कपूर को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा ताकि उन्हें हिरासत में लिया जा सके।


मामले के जांच अधिकारी ने उस समय पीएमएलए के तहत कपूर का बयान दर्ज किया था जब उनसे यहां वर्ली इलाके में समुद्र महल में उनके आवास पर शुक्रवार रात को पहली बार पूछताछ की गई थी। उन्हें नए सिरे से पूछताछ के लिए शनिवार दोपहर को ईडी कार्यालय लाया गया था। एजेंसी ने शनिवार को मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए और जानकारी एवं सबूत जुटाने के लिए दिल्ली एवं मुंबई में कपूर की तीन बेटियों के परिसरों की तलाशी ली थी।
अधिकारियों के अनुसार, कपूर की पत्नी बिंदु और बेटियां राखी कपूर टंडन, रोशनी कपूर और राधा कपूर उन कंपनियों से कथित तौर पर जुड़ी है जिनमें आपराधिक गतिविधियों का पता चला है। उन्होंने बताया कि कपूर के खिलाफ मामला घोटालों से घिरी डीएचएफएल से जुड़ा है। डीएचएफएल ने बैंक से कर्ज लिया था, लेकिन उसे चुकाया नहीं और वह गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में बदल गया।


अधिकारियों ने बताया कि डीएचएफएल द्वारा एक कंपनी को दिए 600 करोड़ रुपये का कर्ज भी ईडी की जांच के केंद्र में है। केंद्रीय एजेंसी कुछ कॉरपोरेट कंपनियों को कर्ज देने में कपूर की भूमिका और इसके बाद उनकी पत्नी के खातों में रिश्वत की रकम डाले जाने के मामले की भी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश बिजली निगम में कथित पीएफ धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले समेत अन्य कथित अनियमितताएं भी एजेंसी की जांच के घेरे में है।
सीबीआई ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में 2,267 करोड़ रुपये के कर्मचारी भविष्य निधि घोटाले की जांच हाथ में ली थी जहां बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई को दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) में निवेश किया गया था। ईडी ने तब कार्रवाई की है जब भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को पूंजी की कमी से जूझ रहे यस बैंक पर पाबंदी लगाई, जिससे उसका हर खाताधारक केवल 50,000 रुपये तक ही निकाल सकता है और निजी क्षेत्र के इस बैंक के बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया।


भूपेश ने किया महिलाओं का सम्मान

अरविंद तिवारी की रिपोर्ट



रायपुर। समाज में महिलाओं के उत्थान के बिना समग्र विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती। समाज में जब भी नारी की अवहेलना हुई है तब समाज पतन के गर्त पर चला गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी रायपुर में एक निजी मीडिया ग्रुप द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित महिला सम्मेलन तथा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आधुनिक युग में देश और प्रदेश की तरक्की तथा आजादी में महिलाओं के योगदानों के बारे में विशेष रूप से उल्लेख करते हुये उनके पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर किये गये संघर्ष को स्मरण किया। इस तारतम्य में उन्होंने आजादी के बाद देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के योगदान का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास के हर क्षेत्र में महिलायें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। विगत सवा साल से छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के सम्मान को अधिकार देकर उसे मजबूत बनाया है। इसके तहत राज्य में महिला सम्मान को उनके अधिकारों और स्वालम्बन से जोड़ने की रणनीति अपनायी गयी है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को उपलब्ध कराये गये उपयुक्त अवसरों से हुये आर्थिक स्वालंबन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को सम्मानित किया। इनमें राजनीति के क्षेत्र में सुश्री सरोज पाण्डेय, उद्यमशीलता और समाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में पद्मश्री फुलबासन बाई यादव, समाज सेवा के क्षेत्र में सुश्री तूलिका पांडे, खेल-कूद के क्षेत्र में सुश्री रेणुका यादव, प्रशासनिक क्षेत्र में आईपीएस नीतू कमल और कला-संस्कृति के क्षेत्र में सुश्री अमृता तालुकदार को सम्मानित किया।


केरल में परिवार के 5 वायरस संक्रमित

तिरुवंतपुरम। केरल में एक परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। भारत में अब तक कोरोना के 39 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को आईसोलेटिड वॉर्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया है कि परिवार के तीन लोग इटली से लौटे हैं और दो अन्य को उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।


यस बैंक की अडानी को 139 करोड़ की गारंटी

रूपेश गुप्ता


नई दिल्ली। भारत के चौथे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ‘यस बैंक’ आर्थिक संकट में है और डूबने की कगार पर है। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इसी बैंक की बैंक गारंटी देकर बैलाडीला में खुदाई का एमडीओ हासिल किया है। दिवालिया होने की कगार पर पहुँचे यस बैंक ने 139 करोड़ की बैंक गारंटी दी है। अडानी ने बैलाडीला में MDO के जरिए वहां खनन का काम इसी बैंक गारंटी के एवज में हासिल किया है।


दरअसल अडानी ने यह बैंक गारंटी 16 अक्टूबर 2018 को जमा किया था। NMDC और CMDC की जॉइंट NCL को सुरक्षा और बैंक गारंटी दी है। अडानी ने यस बैंक की बैंक गारंटी देकर बैलाडीला में खुदाई का एमडीओ हासिल किया था। 100 करोड़ की परफॉर्मेंस गारंटी और 39.45 करोड़ की SPV गारंटी दी गई थी। वहीं यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार सुबह करीब 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने शनिवार को वर्ली में राणा कपूर के समुंद्र महल वाले घर में अपनी जांच जारी रखी है। उनकी बेटियों के घर भी छापेमारी की गई है। अब यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) निवेश करेगा।



बता दें कि शनिवार को बैलाडिला की डिपोजिट नंबर 13 खदान के आबंटन के लिए की गई ग्राम सभा की जांच रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग ने भी एनएमडीसी (NMDC) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में वन विभाग ने एनएमडीसी (NMDC) को 7 दिन का समय देते हुए पूछा है कि क्यों न प्रदान की गई अनुमति को रद्द कर दिया जाए। वन विभाग ने 6 बिन्दुओं पर यह नोटिस जारी की है।


होली पर बनाएं स्पेशल डिश 'गुजिया'

होली के त्योहार पर ऐसे तो कई तरह के व्यंजन बनते हैं, लेकिन उनमें गुझिया सबसे खास है। यह व्यंजन प्राय: हर घर में बनता है। खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में होली पर गुझिया जरूर बनाई जाती है. यह एक ऐसा स्वीट डिश है, जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक खूब पसंद करते हैं। गुझिया कई तरह से बनाई जाती है। एक मावा भरी गुझिया और दूसरी सूजी भरी गुजिया। जानें गुझिया बनाने की रेसिपी।


बनाने की सामग्री
करीब दो कप मैदा
एक कप शुद्ध देशी घी
एक कप मावा
एक कप चीनी
एक छोटा चम्मच छोटी इलायची पाउडर
एक छोटा चम्मच बारीक कटा बादाम
चाश्नी बनाने के लिए एक कप चीनी और एक कप पानी
बनाने की विधि
सबसे पहले एक-चौथाई कप घी और पानी में मैदे को अच्छे से गूंथ लें। इसके बाद इसे आधे घंटे के लिए उसे ढक कर छोड़ दें। मावे को मद्धिम आंच पर थोड़ी देर के लिए भूनें। फिर उतार कर ठंडा होने दें. इसमें बादाम, इलायची पाउडर और चीनी मिला दें। गूंथे हुए मैदा की लोई बनाकर गोल पूरी की तरह बेल लें और उसमें तैयार किया गया मिश्रण भरें। किनारों पर हल्का पानी लगाकर उसे बंद कर दें। गुझिया को अलग-अलग शेप देने के लिए स्टील के बने सांचे आते हैं। उनके जरिए गुझिया को खास आकार दे सकते हैं या सामान्य तौर पर हाथ से ही किनारों को बंद कर सकते हैं। अब घी को कड़ाही में गर्म करें और हल्की आंच पर गुझिया को तब तक तलें, जब तक वे हल्के ब्राउन कलर की न हो जाएं। एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर उसे आंच पर चढ़ा कर चाश्नी तैयार कर लें। इसके बाद तली हुई गुझिया को चाश्नी में डालकर कुछ देर के बाद निकाल लें और प्लेट में सूखने के लिए रख दें। ठंडा होने पर इसे किसी मर्तबान में पैक करके रख दें और मेहमानों के आने गुलाल लगा कर उन्हें दूसरे व्यंजनों के साथ गुझिया पेश करें।


महिलाओं की अद्भुत उपलब्धियों का जश्न

अखिलेश जायसवाल


नई दिल्ली। पूरी दुनिया में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। यह एक ऐसा दिन है जब हम महिलाओं की अद्भुत सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और जेंडर इक्वालिटी की दिशा में अधिक प्रगति के लिए अभियान भी चलाते हैं।


युनाइटेड नेशन्स ने 8 मार्च 1975 को महिला दिवस मनाने की शुरुआत की थी, लेकिन उससे पहले 1909 में ही इसे मनाने की कवायद शुरू कर दी गई थी। 1909 में अमेरिका में पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाया गया था। सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में 1908 में गारमेंट वर्कर्स की हड़ताल को सम्मान देने के लिए इस दिन का चयन किया था। 1977 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूनाइटेड नेशन जेनरल असेंबली) ने सदस्य देशों को महिलाओं के अधिकारों और विश्व शांति के लिए 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे के रूप में घोषित करने के लिए आमंत्रित किया था। वहीं रूसी महिलाओं ने पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाते हुए पहले विश्व युद्ध का विरोध दर्ज किया था। यूरोप में महिलाओं ने 8 मार्च को पीस ऐक्टिविस्ट्स को सपोर्ट करने के लिए रैलियां की थीं। 2014 तक यह 100 से अधिक देशों में मनाया गया और 25 से अधिक दिनों में ऑफिशियल हॉलीडे बना दिया गया था।


इस मौके पर दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल ने डूडल वीडियो अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर समर्पित किया है। अब पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को पूरे जोश -ओ-खरोश के साथ मनाया जाता है।


देसी क्वीन के कातिल डांस का जलवा

उमा ग्रहतलहरी


नई दिल्ली। देसी क्वीन नाम से मशहूर फेमस डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं तो आग लगा देती हैं। सपना जितनी फेमस लोगों के बीच हैं उतनी ही एक्टिव वो सोशल मीडिया पर भी रहती हैं। हाल ही में सामने आया उनका एक वीडियो जबरदस्त धमाल मचा रहा है। यह वीडियो इतना खास है कि इसे 13 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।


सपना चौधरी का यह जबरदस्त डांस विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में सपना हरियाणवी गाना ‘बदली बदली’ पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके साथ की स्टेज पर उनका कमाल डांस विडियो देख फैन्स भी उनके साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 09, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-211 (साल-01)
2. सोमवार , मार्च 09, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि- पूर्णिमा, होलिका दहन, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:41,सूर्यास्त 06:15
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...