रविवार, 8 मार्च 2020

सीएम को बताया ओलावृष्टि से नुकसान

भिण्ड। मेहगांव विधायक ओपीएस कुशवाह ने मुख्य मंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर ओलावृष्टि से फसलों के तबाह होने की जानकारी दी। इस दौरान विधायक ने सीएम से कहा कि किसान पूरी तरह से बर्वाद हो गया है, इसलिए जल्द नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में विधायक ने लिखा कि विगत दिवस भारी ओलावृष्टि से खेत में पकी पकाई फसल को बर्वाद हो गई है। इसलिए मामले पर जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर शीघ्र सर्वे कार्य आरंभ किया जाए, ताकि जल्द से जल्द किसानों को राहत दी जा सके। इतना ही नहीं विधायक श्री भदौरिया ने सीएम से यह भी आग्रह किया कि इस संकट की घड़ी को देखते हुए किसानों से होने वाली समस्त वसूली पर रोक लगाई जाए, अन्यथा किसानों को मुसीबतों से जूझना पड़ सकता है। इस पर सीएम कमलनाथ ने उन्हें भरोसा दिया कि जल्द क्षेत्र में नष्ट हुईं फसलों का सर्वे करने टीम उतरेंगी और सर्वे के आधार पर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...