सर्वजातीय महापंचायत की तैयारियां पूर्ण, जायजा लिया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। कंडेला में रविवार को आयोजित होने जा रही किसानों-मजदूरों व सर्वजातीय महापंचायत की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। एसडीएम कैराना ने पंचायत स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कैराना क्षेत्र के गांव कंडेला के चौधरी मानसिंह राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को किसानों-मजदूरों व सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। शेखूपुरा के पूर्व प्रधान विलियम चौहान ने बताया कि महापंचायत की सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।
जनपद शामली के अलावा दूसरे जिलों से भी भारी संख्या में लोगो के महापंचायत में पहुंचने की प्रबल संभावना है। वहीं, एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव कंडेला पहुंचे और पंचायत स्थल का जायजा लिया। उधर, प्रशासन व खुफिया विभाग की नजर भी होने वाली महापंचायत पर बनी हुई है।