रविवार, 18 सितंबर 2022

चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

आदर्श श्रीवास्तव 

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार के मामले में पेश न होने पर गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। चिन्मयानंद के खिलाफ मामला 2011 में दायर किया गया था और बाद में अक्टूबर 2012 में अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया।

इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद मुकदमे की कार्यवाई शुरू नहीं हो सकी. 2018 में, योगी सरकार ने चिन्मयानंद के खिलाफ मामला वापस लेने का फैसला किया और सीआरपीसी की धारा 321 के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक आवेदन दायर किया। बलात्कार पीड़िता द्वारा आपत्ति दायर करने के बाद सीजेएम द्वारा आवेदन को खारिज कर दिया गया। लेकिन बाद में, पीड़िता ने उच्च न्यायालय में एक आवेदन दिया जिसमें कहा गया था कि अगर मामला वापस ले लिया जाता है, तो उसे कोई आपत्ति नहीं है।

इसको लेकर शाहजहांपुर में निचली अदालत में मामले की कार्यवाई शुरू हुई। निचली अदालत ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि आरोपी को सुनवाई की अगली तारीख 26 सितंबर को पेश किया जाए। शाहजहांपुर के एसपी संजय कुमार ने कहा, ‘हमें एनबीडब्ल्यू के बारे में पता चला है। हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद के एक दर्जन से ज्यादा वीडियो वायरल हुए थे। वायरल हुए वीडियो में स्वामी चिन्मयानंद नग्न अवस्था में एक लड़की से अपने शरीर की तेल मालिश करवाते नजर आ रहे थे। वीडियो में दोनों के बीच बातचीत भी सुनाई दे रही है। इस वीडियो को 2014 का बताया जा रहा है।



सीवर टैंक में उतरे 3 मजदूरों की दम घुटने से मौंत

सीवर टैंक में उतरे 3 मजदूरों की दम घुटने से मौंत 

बृजेश केसरवानी   

कानपुर। कानपुर में रविवार को बर्रा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने उतरे एक मजदूर की जहरीली गैस से मौंत हो गई। वहीं, बचाने उतरे दो साथियों की भी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। निर्माणाधीन मकान में मानकों के विपरित सीवर टैंक बनाया जा रहा था।

बर्रा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में कुशल गुप्ता घर बनवा रहे हैं। एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मकान में एक सेप्टिक टैंक बना हुआ है। जिसमें कुछ काम करने के लिए रविवार को शिवा तिवारी (25), अंकित पाल (28) और अमित कुमार (26) घुसे थे। अचानक से उनका दम घुटने लगा। लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने एक-एक कर तीनों को मृत घोषित कर दिया।


मदरसों पर राजनीति करने वालों का मुंह बंद किया 

मदरसों पर राजनीति करने वालों का मुंह बंद किया 

संदीप मिश्र

लखनऊ। यूपी में मदरसों के सर्वेक्षण में कोई शिकायत अब तक नहीं आई है। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मदरसे हमारी मजहबी जरूरतों को पूरा करने के लिए हैं। लाखों मस्जिदों के इमाम आदि चाहिए। वो इन्हीं मदरसों से आते हैं। उन्होंने इसे जायज ठहराया है। इसके बाद उन लोगों का मुँह बंद हो गया है जो मदरसों को लेकर राजनीति कर रहे थे। मौलाना मदनी के बयानों के बाद मुस्लिम राजनीति  में हलचल मच गई है।

उधर कई मुस्लिम नेता मुख्यमंत्री योगी के कदम की अब तारीफ भी करने लगे है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वेक्षण इन दिनों जोरो पर है। रविवार को देवबंद के दारुल उलूम ने  उत्तर प्रदेश के मदरसों के एक सम्मेलन में अब तक के सर्वे को ठीक ठाक करार दिया है।

जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सर्वे करना सरकार का हक है। उनकी मदद की जाए। अब तक सर्वे वालों का किरदार सही रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक के सर्वे में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं दिखी है। उन्होंने कहा कि आज हमने बताया कि इस्लामी मदरसों को क्यों बनाया गया। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मदरसे हजारों साल से मोहब्बत की तहजीब है। उन्होंने कहा कि मदरसे हमारी मजहबी जरूरतों को पूरा करने के लिए हैं। लाखों मस्जिदों को  इमाम आदि चाहिए। वो इन्हीं मदरसों से आते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने मदरसों से कहा है कि सरकार के सभी सवालों के जवाब दिए जाने चाहिए।

उन्होंने बताया कि मदरसों से कहा गया है कि वो हिसाब-किताब सही रखें। मदरसे की जमीन कानूनी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मदरसा संचालकों से कहा गया है कि मदरसों में खाने पीने की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। साफ-सफाई होनी चाहिए। अगर आपने सरकारी जमीन पर मदरसा बना रखा है तो उसे तोड़ दीजिए। अपनी जमीन पर ही मदरसा बनाइए वरना वो मदरसा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अगर ये साबित हो जाए कि मदरसा सरकार की जमीन पर है तो 15 दिन की नोटिस पर सरकार उसे तोड़ सकती है, हमें स्वीकार होगा। इससे पहले जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने दिल्ली में छह सितंबर को एक बैठक में मदरसों के सर्वे का विरोध किया गया था

कसाव: 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला 

कसाव: 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। आधिकारिक बयान के अनुसार हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर को नए डीएम मिले हैं। बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को झांसी संभाग का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है। वही गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का नया डीएम बनाया गया है।

अविनाश सिंह, हरदोई डीएम, बाराबंकी के नए डीएम, जबकि संत कबीर नगर डीएम दिव्या मित्तल को मिर्जापुर का नया डीएम बनाया गया है। भदोही के डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का नया डीएम बनाया गया है, जबकि मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल को आगरा का नया डीएम बनाया गया है।बता दे वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को चंदौली का नया डीएम बनाया गया है।पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे को मथुरा का डीएम और मिजार्पुर के डीएम प्रवीण कुमार को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। अलीगढ़ नगर निगम आयुक्त गौरांग राठी को भदोही का डीएम बनाया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर डीएम का प्रभार मिला है। आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह को राजस्व विभाग में सचिव बनाया गया है। इसके अलावा राहत आयुक्त और राजस्व विभाग के सचिव रणवीर प्रसाद को भी आवास आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है और आवास आयुक्त अजय चौहान को सचिव लोक निर्माण विभाग लगाया गया है।

वर्चस्व के लिए लेडी डान ने प्रहरी का हाथ तोड़ा

वर्चस्व के लिए लेडी डान ने प्रहरी का हाथ तोड़ा

दुष्यंत टीकम

रायपुर। सेंट्रल जेल में महिला जेल प्रहरी माधुरी वर्मा से मारपीट करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर महिला बंदी मोनिका सचदेव के खिलाफ गंज थाने की पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने मोनिका सचदेव को जिला बदर करने की तैयारी की है।   दरअसल, महिला सेंट्रल जेल में वर्चस्व जमाने के लिए शुक्रवार की सुबह महिला बंदी मोनिका सचदेव ने प्रहरी माधुरी वर्मा से विवाद कर लिया। मोनिका ने दहशत पैदा करने के लिए माधुरी की पिटाई कर धक्का देकर गिरा दिया। घटना में माधुरी के सिर में चोट आई है। जेल में अपना वर्चस्व जमाने के लिए मोनिका दूसरी महिला बंदियों से अक्सर विवाद करती है। बैरनबाजार ओसीएम चौक की हिस्ट्रीशीटर मोनिका सचदेव की बहन भी हिस्ट्रीशीटर है। अभी वह हत्या के आरोप में जेल में बंद है। उसके खिलाफ थाने में कई केस दर्ज हैं। 10 साल से उसे निगरानी सूची में रखा गया है।


पोहा फैक्ट्री में लगी आग, 3 महिलाएं जिंदा जली   

पोहा फैक्ट्री में लगी आग, 3 महिलाएं जिंदा जली   

प्रमोद बैश्ले  

उज्जैन। पोहा फैक्ट्री में आग लगने से तीन महिलाएं जिंदा जल गईं। हादसा शुक्रवार शाम नागझिरी थाना क्षेत्र में उद्योगपुरी स्थित फैक्ट्री में हुआ। घटना के वक्त महिलाएं काम कर रही थीं। वहीं, अन्य महिला भी झुलसी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के अफसर पहुंचे हैं।

नागझिरी क्षेत्र की उद्योगपुरी में संचालित पोहा फैक्टरी बिंदल प्रोसेस में शाम 5:30 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब वंहा रखे रॉ मटेरियल में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मी अंदर पहुंचे तो एक के बाद एक तीन महिला मजदूर की लाशें मिलीं। मृतकों में दुर्गाबाई पति राधेश्याम उम्र 45 साल निवासी बोरखेड़ी आगर मालवा, ज्योति पति पप्पू उम्र 25 साल निवासी नागझिरी, क्षमा बाई पति प्रभु लाल मालवीय उम्र 45 साल निवासी नेहरू नगर नागझिरी के रूप में पहचान हो पाई है। वहीं सीमा नाम की महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है।

लाश को पहचान पाना भी मुश्किल

आग से तीनो लाशें इस तरह जल चुकी थी की उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। आग कैसे लगी ये साफ नहीं हो पाया है। लेकिन फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में पोहा बनाने का रॉ मटेरियल रखा था।

करंट से या जलने से मौत

घटनास्थल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की आग इतनी भीषण नहीं रही होगी की तीन लोगों की मौत हो जाए। संभवतः तीनों की मौत करंट लगने से हुई है जिसके कारण वहां रखे रॉ मटेरियल ने आग पकड़ ली। हालांकि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने इंड्रस्ट्री सेफ्टी और फायर सेफ्टी के अधिकारियों को 3 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने का कहा है। इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

सुरक्षा मानक था या नहीं इसके बाद कार्यवाही

बिंदल प्रोसेस के नाम से संचालित फैक्ट्री में पोहे बनाने का काम होता था। करीब 25 वर्षो से अधिक समय से फैक्ट्री संचालित हो रही थी। फैक्ट्री के मालिक राकेश बिंदल ने घटना को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया की किन परिस्थियों में घटना हुई, सुरक्षा मानक था या नहीं , इसको लेकर एफएसएल टीम को जांच करने के आदेश दिए जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्यवाही की जाएगी। संभवतः शार्ट सर्किट से आग लगी है।

सड़क पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश: यूके

सड़क पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश: यूके 

पंकज कपूर   

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पंतनगर, उधम सिंह नगर स्थित जी.बी पंत यूनिवर्सिटी परिसर में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस दौरान उन्होंने स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरस भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। आज विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर पूरे राज्य के अंतर्गत स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं।इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिला आधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टी.सी, डायरेक्टर जीबी पंत यूनिवर्सिटी आशीष भटगाई एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता को पद से हटाया

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता को पद से हटाया

दुष्यंत टीकम

रायपुर। सड़कों की खराब हालत की लगातार शिकायतों से परेशान सीएम भूपेश बघेल ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लगातार मिली शिकायतों के बाद इसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। आगे कुछ और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

17 सितंबर को लोक निर्माण विभाग मंत्रालय की ओर से दो आदेश जारी किए गए। एक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वीके भटपहरी को तत्काल प्रभाव से हटाकर कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में महानदी भवन में अटैच किया गया है। दूसरे आदेश में वीके भटपहरी की जगह राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता केके पिपरी को अब पीडब्ल्यूडी का नया प्रमुख अभियंता बनाया गया है। 

यह बदलाव सड़कों के निर्माण में लेट लतीफी को देखते हुए की गई है। इससे प्रदेश सरकार की छबि लगातार खराब जो रही थी। मुख्यमंत्री ने करवाई के पूर्व ही अधिकारियों को चेताया था की शिकायतों पर सख्त करवाई होगी। कुछ दिनों में यह कार्रवाई देखने को मिल भी गई। अभी भी कई जगहों पर सड़क निर्माण में लापरवाही की शिकायतें मुख्यमंत्री तक जनता के माध्यम से पहुंच रही है। जिसपर जल्द कार्रवाई की जा सकती है। 

'भारत जोड़ो यात्रा' 11वें दिन हरिपद से शुरू की

'भारत जोड़ो यात्रा' 11वें दिन हरिपद से शुरू की

अकाशुं उपाध्याय   

तिरुवंतपुरम/नई दिल्ली। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' रविवार को अपने ग्यारहवें दिन में प्रवेश कर रही है। यात्रा इस समय केरल में है और अगले 12 दिनों के लिए राज्य से होकर गुजरेगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने आज अलाप्पुझा से मार्च शुरू किया। बता दें कि 200 किमी पूरा करने के बाद, कांग्रेस नेताओं ने रविवार सुबह अलाप्पुझा जिले के हरिपद से यात्रा के केरल चरण को फिर से शुरू किया।

बता दें कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक का यह 3,500 किलोमीटर का मार्च 150 दिनों में पूरा होगा और 12 राज्यों को कवर करेगा। केरल से यह यात्रा 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी। यह उत्तर की ओर बढऩे से पहले 21 दिनों के लिए कर्नाटक में रहेगी। पदयात्रा (मार्च) प्रतिदिन 25 किमी की दूरी तय करेगी। राहुल गांधी ने इस यात्रा को शोषण के खिलाफ लड़ाई बताया। गांधी ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, उचित वेतन, शोषण से सुरक्षा, चिकित्सा लाभ, सुनिश्चित पेंशन और सामाजिक सुरक्षा। इन सभी मुद्दों के लिए भारत जोड़ो यात्रा लड़ रही है। कांग्रेस के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की विभाजनकारी राजनीति का मुकाबला करने और देश के लोगों को आर्थिक असमानताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक केंद्रीकरण के खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' आयोजित की जा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की भावना भारतीयों को धर्म, समुदाय के बावजूद एक साथ लाना है और उन्हें याद दिलाना है कि यह एक देश है और यह तभी सफल हो पाएगा जब हम एक साथ खड़े हों और एक-दूसरे का सम्मान करें। यात्रा में पदयात्रा, रैलियां और जनसभाएं शामिल हैं, जिसमें बाद में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

गवर्नर: सीएम ने की साजिश, कोई कार्रवाई नहीं 

गवर्नर: सीएम ने की साजिश, कोई कार्रवाई नहीं 

इकबाल अंसारी   

तिरुवंतपुरम। राज्यपाल पर हुए हमले के बाद इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होने से गर्वनर ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नाराजगी जताई है। इस मामले को लेकर राज्यपाल सीएम पर जमकर बरसे और कहा कि वह केंद्र से संपर्क करेंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने दिसंबर 2019 में कन्नूर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इतिहास सम्मेलन के दौरान उन पर हुए हमले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि भारतीय इतिहास सम्मेलन के दौरान इतिहासकार इरफान हबीब और अन्य ने नागरिकता संशोधन अधिनियम  के खिलाफ डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बात की और जब वह इसका जवाब दे रहे थे, तो उन पर हमला करने का प्रयास किया गया था। राज्यपाल ने आरोप लगाया कि हमले में उनके एडीसी मनोज पांडे की शर्ट फट गई थी। राज्यपाल ने कोच्चि में गंभीर आरोप लगाते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि इन सब के पीछे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की साजिश थी। केरल पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

आरिफ मोहम्मद खान केरल माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन पर भी जमकर बरसे। जिन्होंने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया था कि राज्यपाल या उनके कार्यालय ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। इस पर राज्यपाल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “यदि राष्ट्रपति, उनके दल या राज्यपाल, उनके दल पर हमला किया जाता है तो पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना पड़ता है। माकपा नेता को यह भी नहीं पता है”। केरल के राज्यपाल ने यह भी कहा कि वह सोमवार को कन्नूर विश्वविद्यालय में हुए हमले का वीडियो जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह केरल के मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए पत्रों को जारी करेंगे।

कृति-प्रभास के अफेयर की चर्चा, मीडिया की सुर्खी

कृति-प्रभास के अफेयर की चर्चा, मीडिया की सुर्खी

कविता गर्ग   

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और साऊथ के सुपरस्टार प्रभास का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, ये सब एक कॉल के साथ शुरू हुआ जो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में कृति ने प्रभास को किया था। तब से हर तरफ कृति और प्रभास के अफेयर की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि कृति और प्रभास एक साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे।

कृति सेनन और सुपरस्टार प्रभास का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, ये सब एक कॉल के साथ शुरू हुआ जो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में कृति ने प्रभास को किया था। तब से हर तरफ कृति और प्रभास के अफेयर की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि कृति और प्रभास एक साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ के सेट पर पहले दिन से ही कृति सेनन और प्रभास के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। इसे देख कर हर कोई हैरान था क्योंकि प्रभास काफी शर्मीले हैं, लेकिन वो कृति से खुलकर बातें करते हैं।

प्रभास और कृति को सेट पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना काफी पसंद था। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के लिए स्ट्रॉन्ग फीलिंग रखते हैं। लेकिन वो जल्दबाजी नहीं करना चाहते। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ‘राम’ का किरदार और कृति ‘सीता’ का रोल निभा रही हैं। ये फिल्म अगले साल यानी जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौंत

भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौंत

विमलेश यादव 

सेलम। तमिलनाडु के सेलम में रेत ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैवलर बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौंत हो गई। जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। बेथनायकन पालयम के लोग एक समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई जा रहे थे। ये सभी लोग ट्रैवलर में सवार थे. घटना एथापुर इलाके की है।

यहां बस रुकी हुई थी और क्लीनर यात्रियों के साथ मिलकर गाड़ी में सामान चढ़ा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया और बस को जोरदार टक्कर मार दी। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला की मौत सेलम अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जबकि हादसे में घायल 7 लोगों को पुलिस ने फौरन सेलम के अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुल 6 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार वे लोग हुए हैं जो उस समय गाड़ी के बाहर खड़े थे। से सभी लोग अपना सामान रखवाने के लिए ट्रैवलर के पीछे खड़े थे। तभी ट्रक की चपेट में आ गए।


24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट

24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट 

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बिजनेस वीक में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 12 सितंबर 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना 50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 16 सितंबर (शुक्रवार) को 49,341 रुपये पर आ गया। इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट आई  है। 99.5 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, 91.6 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 50,659 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 49,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यानी 1,515 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। वहीं, 18 कैरेट का सोना सप्ताहभर में यानी सोमवार के 38,147 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 1,141 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 37,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 14 कैरेट का सोना सोमवार के 29,755 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 891 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 28,864 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया। IBJA सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने का रेट जारी नहीं करता है। अगर आप वीकेंड में गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 22 कैरेट और और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी की रिटेल प्राइस के बारे में जानकारी आपके फोन पर मिल जाएगी। इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा और एसएमएस के माध्यम से आपको रेट की जानकारी मिल जाएगी।


मोहाली में पहला टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे शमी

मोहाली में पहला टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे शमी

सुनील श्रीवास्तव

नई दिल्ली। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड पॉजिटिव होने की वजह से शमी मोहाली नहीं पहुंचे हैं जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। टीम इंडिया के शनिवार को मोहाली पहुंचने के बाद शमी के कोरोना पॉजिटिव होने जानकारी बीसीसीआई और टीम प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों तक पहुंच गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मोहाली पहुंच गई है। एरॉन फिंच की कप्तानी वाली कंगारू टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है।

शमी को लंबे समय बाद टी20 टीम में मिली थी जगह

32 वर्षीय मोहम्मद शमी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 टीम में जगह मिली थी। शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन यूएई में हुआ था। वह लगभग एक साल बाद टी20 में वापसी करने वाले थे। तब उन्होंने टी20 विश्व कप के 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए थे।


सहूलियत: रेल यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

सहूलियत: रेल यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने त्योहार के सीजन को देखते हुए कई ट्रेनों के डिब्बों को बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया है। और इस पर ऐलान कर दिया है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ने देखा कि यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। जिस कारण से ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट में इजाफा देखा गया है। इससे ट्रेनों के डिब्बे में अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट मिल जाएंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुछ रेलवे जिन डिब्बों के बारे में घोषणा की है। वह बीकानेर-दादर ट्रेन, उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन भी शामिल हैं।आपको बता दें कि बीकानेर से दादर तक जाने वाली गाड़ी नंबर- 14707 बीकानेर-दादर ट्रेन में 17 से 18 सितंबर से द्वितीय शयनयान लिस्ट के डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार दादर से बीकानेर जाे वाली गांडी 14708, दादर-बीकानेर ट्रेन में 18 से 19 सितंबर को 1 द्वितीय शयनयान के लिस्ट के डिब्बे की टेम्प्परी रुप से बढ़ोतरी की गई है।

उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी ट्रेन

इसके साथ उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन- 20474,इस गांडी में 17 से 20 सितंबर तक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की टेमंपरेरी रुप से बढाया गया है। इसकी प्रकार दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी तक चलने वाली ट्रेन-20473, 19 सितंबर से 22 सितंबर तक सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है।

जम्मू तवी-बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन

जम्मू तवी से बाड़मेर तक जाने वाली ट्रेन-14662, जिसमें 18 सितंबर से 23 सितंबर और 25 सितंबर से 16 अक्टूबर तक सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है। इसी प्रकार बाड़मेर से जम्मू तवी तक जाने वाली ट्रेन- 14661 जिसमें 20 सितंबर से 25 सितंबर और 27 सितंबर से 18 अक्टूबर तक सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है।

उदयपुर सिटी से खजुराहो तक जाने वाली ट्रेन – 19666, जिसमें 17 सितंबर को सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है। इसके साथ खजुराहो से उदयपुर सिटी तक जाने वाली ट्रेन – 19665, 19 सितंबर को सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है।

आंध्र-तेलंगाना के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी

आंध्र-तेलंगाना के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी

गौतम भट्ट 

हैदराबाद। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एक बार फिर एक्टिव मोड में है। एनआईए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि एजेंसी शादुल्ला नाम के शख्स के आवास की तलाशी ले रही है, जो मामले का मुख्य आरोपी है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार सुबह आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर और तेलंगाना के निजामाबाद में छापेमारी की है। एजेंसी की टीम पीएफआई मामले के मुख्य आरोपी शादुल्ला को केंद्र पर रखते हुए कई पीएफआई नेताओं के दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी कर रही है। एजेंसी ने निजामाबाद के एपीएचबी कॉलोनी इलाके में स्थित ​​शाहिद के आवास पर छापेमारी करने के साथ उन्हें 41 (ए) दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत नोटिस दिया है।

बता दें कि एनआईए ने 26 अगस्त को पीएफआई से जुड़े एक मामले में एफआईआर दर्ज किया था। इसमें निजामाबाद के ऑटोनगर निवासी अब्दुल खादर का नाम पहले स्थान पर बताया जा रहा है, जिन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची थी। खादर पर पीएफआई के सदस्यों की भर्ती के साथ आतंकवादी घटनाओं के प्रशिक्षण देने के लिए शिविर आयोजित करने का आरोप है। इसके अलावा अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं।


14 मजदूरों की मौत, 1 अभी भी लापता: हादसा 

14 मजदूरों की मौत, 1 अभी भी लापता: हादसा 

अखिलेश पांडेय   

बीजिंग। चीन में लोहे की एक खदान में पानी भर जाने के कारण बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई और एक व्यक्ति अभी भी लापता है। चीनी अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लापता व्यक्ति की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।खदान में पानी भरने की घटना इस महीने की शुरुआती की है।तलाश और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। 2 सितंबर को खदान में पानी भर जाने के कारण का पता लगाया जा रहा है। यह खदान हेबेई प्रांत में बीजिंग से 160 किलोमीटर पूर्व में है। हेबेई में बड़ी मात्रा में लौह अयस्क और इस्पात पाया जाता है। दक्षिण-पश्चिम चीन में ऐसा ही हादसा इस साल फरवरी में भी हुआ था। यहां कोयले की एक खदान के ढहने से उसमें फंसे 14 खनिकों की मौत हो गई थी।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-345, (वर्ष-05)


2. सोमवार, सितंबर 19, 2022


3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079।


4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:43। 


5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।


6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 


7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 


8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 


9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 


email:universalexpress.editor@gmail.com 


संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।


 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी...