शुक्रवार, 19 जून 2020

सर्वदलीय बैठक, 20 दल हुए एकजुट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक इस वक्त चल रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भाग ले रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुरूआती संबोधन किया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर विपक्ष का सहयोग मांगा। राजनाथ सिंह ने गवलान घाटी में हुई झड़प पर भी विपक्ष के नेताओं को अपने स्तर से जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शाम पांच बजे से बुलाई गई। इस बैठक में कुल 20 राजनीतिक दल भाग ले रहे हैं। मीटिंग में पांच सांसद वाले दलों को ही आमंत्रित किया गया है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी, राजद, एआईएमआईएम जैसे कई दलों को पीएमओ ने इस मीटिंग में आमंत्रित नहीं किया, जिससे इन दलों ने सार्वजिक रूप से नाराजगी भी जताई है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का मना जन्मदिन

अकांशु उपाध्याय 


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 50 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 19 जून, 1970 को दिल्ली में हुआ था। सोनिया और राजीव गांधी के दो बच्चों में राहुल गांधी बड़े हैं। उनकी छोटी बहन प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजनीति में कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं। नेहरू-गांधी परिवार में जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित हो चुके हैं। दिवंगत इंदिरा गांधी के पोते राहुल गांधी का राजनैतिक ग्राफ उतार चढ़ाव भरा रहा है। पहली बार 2004 में अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीतकर उन्होंने संसद की दहलीज पर कदम रखा। उन्होंने अमेठी लोकसक्षा क्षेत्र का 2009 और 2014 संसद में प्रतिनिधित्व किया। 2007 में उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा युवाओं को पार्टी से जोड़ने की उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। उन्हें कांग्रेस की छात्र इकाई यूथ कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संघ के कामकाज को देखने के लिए कहा गया।


राहुल को 2017 में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया


2013 में राहुल गांधी को पार्टी ने आगे बढ़ाने का फैसला किया। उन्हें कांग्रेस उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया और 11 दिसंबर 2017 को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. 2019 का आम चुनाव राहुल गांधी के लिए किसी झटके से कम साबित नहीं हुआ। उन्हें अपनी पारंपरिक सीट से हार का मुंह देखना पड़ा। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से जीत का परचम लहाराया। भले ही राहुल गांधी को अमेठी सीट पर पराजय का सामना करना पड़ा मगर उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा केरल के वायनाड से बचा ली।


लोगों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में अपने नुमाइंदे के तौर पर भेजा। 2019 के चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस मुखिया के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी बतौर अध्यक्ष स्वीकार की। हालांकि आम चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी के खिलाफ राफेल सौदे को लेकर भष्ट्राचार का मुद्दा जोर शोर से उछाला था। अपनी सभाओं में राहुल गांधी जगह-जगह प्रधानमंत्री मोदी को ‘चौकीदार चोर है’ करते रहे। मगर जनता ने बीजेपी को एक बार फिर शासन करने का मौका दिया। गांधी परिवार के वारिस के जन्म दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है। कार्यकर्ता केक काटकर और ढोल नगाड़ों के स्वागत से अपने प्रिय नेता का जश्न मनाते हैं। मगर 20 सैनिकों की शहादत के शोक में इस बार राहुल गांधी का जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा। कांग्रेस ने राज्य की इकाइयों को इस बारे में चिट्ठी भेजकर शहीद सैनिकों के सम्मान में कार्यकर्ताओं से मौन रहने का अनुरोध किया है।


अलग-अलग दो मुठभेड़ में 8 आतंकी ढेर

श्रीनगर। कश्मीर में बीते 24 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में आठ आतंकवादी मारे गए। इनमें से तीन आतंकवादी पुलवामा जिले के अवंतीपुरा इलाके में, जबकि अन्य पांच शोपियां जिले में मारे गए। अवंतीपुरा क्षेत्र के मिज गांव में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था, जिसके बाद दो अन्य आतंकवादी गांव की एक मस्जद में छिप गए थे। विजय कुमार, आईजीपी (कश्मीर) ने कहा, “धैर्य और पेशे ने काम कर दिखाया। गोलीबारी या आईईडी का कोई प्रयोग नहीं किया गया। सिर्फ आंसू गैस के गोले का ही इस्तेमाल किया गया। मस्जिद की पवित्रता बनाए रखी गई। मस्जिद के अंदर छिपे दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया।”


मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मुहम्मद (जेएम) संगठन के थे। वहीं शोपियां जिले के बंदपावा गांव में शुक्रवार को हुए अन्य मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और एक गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने कहा कि वे जैश-ए-मुहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के मिले जुले समूह से थे। स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने पुलवामा के अवंतीपुरा क्षेत्र और शोपियां जिले के बंदपावा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के बाद अभियान चलाया था।


रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने कहा, “अवंतीपोरा ऑपरेशन खत्म हो गया है जबकि शोपियां में ऑपरेशन अभी भी जारी है।”


शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी में भी 60 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 90.96 अंकों यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 34,299.01 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी पिछले सत्र से 43.55 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 10,135.20 पर बना हुआ था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 127.33 अंकों की बढ़त के साथ 34335.38 पर खुला और 34,440.26 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 27.35 अंकों की तेजी के साथ 10,119 पर खुला और 10162.20 तक उछला।


पिछले सत्र में आई जोरदार लिवाली के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था, वहीं विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से तेजी का सपोर्ट मिला। हालांकि, बाजार के जानकार बताते हैं कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर निवेशकों के मन में आशंका बनी हुई है।


दिल्ली में संक्रमितो का आंकड़ा-50 हजार

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 13,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.80 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की जान गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 2,04,711 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट 53.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2877 नए मामले सामने आए जो एक दिन का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 49,979 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 3884 मरीज ठीक हुए हैं और इसका आंकड़ा बढ़कर 21,341 हो गया है।








 




 








वहीं, बीते 24 घंटों में 65 लोगों की जान गई है और मौत का आंकड़ा 1969 पहुंच गया है.उधर, दिल्ली में कोरोनावायरस टेस्टिंग के दाम घटा दिए गए हैं. यहां कोरोना टेस्टिंग कराने के लिए लोगों को अब पहले से आधे पैसे खर्च करने होंगे. दिल्ली सरकार में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि अब दिल्ली में कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत 2400 रुपए कर दी गई है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली सरकार ने कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत कुल चार्ज मिलाकर 2400 रुपए करने का फैसला किया है.’


देश में जांच का समान खर्च होना चाहिए

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कोरोना महामारी के इलाज में कोताही और शवों की बदइंतजामी को लेकर स्वतः संज्ञान मामले में सभी राज्यों में जांच आदि में एकरूपता लाने सहित कई दिशानिर्देश शुक्रवार को जारी किए।


न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने कोरोना जांच के लिए उचित दर तय करने तथा देश भर में इस संबंध में एकरूपता लाए जाने का निर्देश दिया। खंडपीठ ने कहा कि देशभर में कोविड टेस्ट की कीमत एक समान होनी चाहिए। यह कहीं 2200 रुपये है तो कहीं 4500 रुपये है। न्यायालय ने अपने निर्देश में कहा कि कोरोना मरीजों की देखभाल और शवों को संभालने में खामियों को दूर करने, सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, विशेषज्ञों की टीम को अस्पतालों का दौरा करना चाहिए और वहां जरूरी उपाय करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। न्यायालय ने दिल्ली सरकार से पूछा कि ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए पांच साल पहले मिले 60 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अब तक क्यों नहीं किया गया? शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र सरकार के उस आदेश पर नाराजगी जताई जिसमें मरीजों या उनके रिश्तेदारों को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं मिल सकती है। न्यायालय ने कहा कि मरीजों और रिश्तेदारों को ये रिपोर्ट मिलनी चाहिए। न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से अपने आदेश की समीक्षा करने के लिए कहा है।


ग़ौरतलब है कि कोरोना के इलाज में फैली अव्यवस्था पर न्यायालय ने खुद संज्ञान लेकर केन्द्र सरकार और दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और प.बंगाल को नोटिस जारी किया था। न्यायालय ने आज सभी के जवाब सुनने के बाद कहा कि विस्तृत आदेश वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।


शामली में कोरोना विस्फोट, 13 नए संक्रमित

भानु प्रताप उपाध्याय

शामली। जनपद में आज कोरोना का बडा विस्फोट हुआ है। जहां कोरोना के चलते शामली जनपद के कस्बा कैराना की एक महिला की मौत का समाचार है, वहीं जनपद में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कोहराम मच गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 31 हो गई है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद के कस्बा कैराना की कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें मेरठ रैफर किया गया था, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई है। उनका अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आज 13 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें से आठ पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क के ही है, जबकि 5 नए केस है। प्रशासन द्वारा नए कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाईन किए जाने तथा उनके क्षेत्रों को सील कराए जाने की कार्यवाही कराई जा रही है।

प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया

कानपुर। मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर आज तीसरे दिन भी सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी कर देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर अभी तक कार्यवाही न होने से हिंदू-मुस्लिमों में सरकारों के खिलाफ नाराज़गी बढ़ती जा रही है उसी को लेकर कर्नलगंज, कारी साहब पार्क में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें अमिश देवगन को गिरफ्तार करों, ख्वाजा का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही करों, अमिश देवगन को जेल में डालों, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यवाही करे, अमिश देवगन मुर्दाबाद, हिंदू-मुस्लिम की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले पर कार्यवाही करों आदि स्लोगन लिखे थे उनमें अमिश देवगन, न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ गुस्सा व सरकार की अभी तक कार्यवाही न होने से नाराज़गी थी। इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि 4 दिन होने के बाद भी न तो अमिश देवगन और न ही न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही हुई उसके खिलाफ पूरे देश के करोड़ो हिंदू-मुसलमानों में गुस्सा है और सरकार उन पर अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही न कर उनकों गुस्से को बढ़ाने का काम कर रही है।
गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर एशिया, यूरोप, अमेरिकी, अफ्रीकी मुल्कों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि ख्वाजा के दरबार में चादर पेशकर अपनी आस्था व्यक्त करते रहे है पूरी दुनियां में उनका सम्मान और देश के सुल्तान के अपमान पर सरकार की खामोशी हैरान करने वाली है।
प्रदर्शन में इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादाब अली, मोहम्मद शफी, तहसीन अंसारी, रिज़वान मंसूरी, रियाजत कादरी, मुशीर कादरी, अफज़ाल अहमद, एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे।


भेदभाव करने वाले डॉक्टरों पर कार्यवाही

दुःखद!चिकित्सक ही करें नफरत व भेदभाव तो कहां जाएं इलाज करवाने !

 

क्या मेरठ की भांति भेदभाव करने वाले चिकित्सकों पर हो पाएगी कार्यवाही?

 

मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। वैश्विक महामारी (कोविड 19) कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दौर में चिकित्सक ही धर्म के भेदभाव के आधार पर मरीजों का उपचार कर रहे हैं।  हादसे में घायल एक युवक को जब उसके परिजन हॉस्पिटल ले गए तो वहां मौजूद कम्पाउंडर ने डॉक्टर साहब को फोन करके इमरजेंसी केस बताकर आने को कहा। डॉक्टर ने सबसे पहले मरीज़ का नाम व पता फोन पर ही पूछा, मरीज़ का नाम व पता बताने के बाद डॉक्टर ने मरीज़ का उपचार करने से इंकार करते हुए यह कहकर फोन काट दिया कि खालापार क्षेत्र से कोई मरीज़ नहीं देखा जाएगा। क्या मेरठ की भांति मुज़फ्फरनगर में भी डॉक्टरों द्वारा भेदभाव किया जाना उचित है? मेरठ के प्रशासन की सख्ती के बाद क्या मुज़फ्फरनगर प्रशासन भी उक्त हॉस्पिटल के विरुद्ध मुकदमा चलाने का कदम उठा पायेगा? आइये जानते हैं देर रात वायरल हुई वीडियो की संपूर्ण जानकारी।

यह था प्रकरण चोटिल मरीज़ को लेकर उसके परिजन आनन फानन में मेरठ रोड स्थित एक अस्पताल पहुंचे। वहां मौजूद कम्पाउंडर ने डॉक्टर साहब को फोन करके इमरजेंसी केस बताकर आने को कहा। डॉक्टर ने सबसे पहले मरीज़ का नाम व पता फोन पर ही पूछा, मरीज़ का नाम व पता बताने के बाद डॉक्टर ने मरीज़ का उपचार करने से इंकार करते हुए यह कहकर फोन काट दिया कि खालापार क्षेत्र से कोई मरीज़ नहीं देखा जाएगा। डॉक्टर के कंपाउंडर ने बाद में मरीज़ से कहा  कि आप अपने मरीज को कहीं और ले जाएं डॉक्टर साहब ने खालापार क्षेत्र से मरीजों को देखने से इंकार कर दिया है। (ज्ञात हो कि खालापार मुस्लिम बहुल इलाका है) जिस पर मरीज के परिजन और कंपाउंडर में काफी बहस हुई मरीज के परिजन कंपाउंडर के सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन कंपाउंडर ने सिर्फ यह कहा कि आप खालापार से हो खालापार का मरीज हम नहीं देखेंगे। मरीज के तीमारदार ने हॉस्पिटल से बाहर जाकर अपने फोन का कैमरा वीडियो मोड पर चालू करके फिर से अंदर गया जिसके बाद हुई रिकॉर्डिंग में स्पष्ट तौर से कंपाउंडर सख्त लहजे में खालापार के मरीज ना देखने की बात कह रहा है। यदि यह वीडियो रिकॉर्ड न होती तो कोई भी उक्त प्रकरण पर विश्वास ही ना करता।

 

*वीडियो वायरल के साथ क्या है दावा*

कल शाम से ही मुजफ्फरनगर के कई व्हाट्सएप ग्रुप में यह वीडियो वायरल किया जा रहा है। साथ ही दावा भी किया जा रहा है कि यह वीडियो जनपद मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित बहुचर्चित मिनोचा नर्सिंग होम का है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले तीमारदार के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। लेकिन वीडियो में यदि हम ध्यान से देखें तो यह वीडियो स्पष्ट तौर से मिनोचा नर्सिंग होम की है ऐसा प्रतीत होता है। यदि यह प्रकरण मिनोचा नर्सिंग होम का ही है तो मिनोचा नर्सिंग होम भी खालापार क्षेत्र में ही आता है।

क्या है लोगों की प्रतिक्रिया!

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने खालापार क्षेत्र के मरीजों के साथ होने वाले भेदभाव व नफरत को आम बताया तो कई लोगों ने मिनोचा नर्सिंग होम के विरुद्ध मेरठ के एक अस्पताल की भांति सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। 

ठोस कदम उठाना कितना उचित

मेरठ में भी मुस्लिम मरीजों के साथ भेदभाव करने के आरोप में प्रशासन द्वारा एक चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद चिकित्सक ने माफी मांग कर भविष्य में दोबारा भेदभाव ना करने की बात कही थी। यदि मुजफ्फरनगर प्रशासन भी इस मामले में सख्ती के साथ ठोक कदम उठाता है तो यह मामला जनपद मुजफ्फरनगर का आखरी मामला साबित हो सकता है। यदि इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाए तो यह मात्र एक मामला नहीं, सिर्फ एक शुरुआत कहा जाना उचित रहेगा।यदि इस पर रोक न लगी तो यह कदम बढ़ते बढ़ते आग में घी का काम करेंगे और भेदभाव के साथ नफरत भी आम हो जाएगी!

सत्येंद्र की बिगड़ी तबीयत, सांस में दिक्कत


  • सत्येंद्र जैन की तबीयत फिर बिगड़ी

  • ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया


नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत फिर बिगड़ गई है। सत्येंद्र जैन को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री दो दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।


शुक्रवार को सत्येंद्र जैन को सांस लेने में दिक्कत आई, जिसके बाद अब उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में सत्येंद्र जैन का इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है, इसी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को कुछ दिन पहले बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया था. उनका शुरुआती टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद उनकी हालत सुधरने भी लगी थी। लेकिन दो दिन पहले सत्येंद्र जैन का एक और कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे। अब शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई है।


आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए जाने से पहले सत्येंद्र जैन लगातार बैठकों में हिस्सा ले रहे थे. दिल्ली के मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो बैठक ली थी, उसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन ने भी हिस्सा लिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. बीते दिनों उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


करंट लगने से दो युवकों की मौत, हड़कंप

जेठवारा। करंट लगने से दो अलग-अलग जगहों पर दो युवकों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार निवासी शीतला प्रसाद दर्जी (28) पुत्र भुल्लर बीते 13 मई को मुंबई से घर आ गया था। बुधवार की रात में लगभग दस बजे वह दुकान की सफाई कर रहा था। इसी बीच दुकान में ही लगे खुले बिजली के तार की चपेट में आ गया।
शोरशराबे पर घर के लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन उसका शव लेकर रात को ही घर चले आए। उसकी मौत से पत्नी व घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी तीन वर्ष की पुत्री अंकिता व छह माह का बेटा अयांश है। सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, बाघराय थाना क्षेत्र के पवांसी गांव में धुन्नीलाल सरोज के घर पुताई का काम चल रहा था। बुधवार की देर शाम पेंटिंग करते समय प्रयागराज होलागढ़ थाना के मकूनपुर गांव निवासी रवि शंकर (30) पुत्र मेवालाल सीढ़ी से गिर गया। सीढी के पास पंखे के ऊपर गिर जाने से वह करंट की चपेट में आ गया।


नियम से चलें, 260 का किया चालान

गाजियाबाद। पूर्वविदित है कि चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों को ही चलने की अनुमति है। यदि परिवार के बच्चे हैं तो दो बच्चों तक अतिरिक्त अनुमति है। (सुरक्षा/ स्वच्छता/ स्वास्थ्य/ आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर), बाइक सवार व्यक्तियों को अकेले चलने की अनुमति है। लेकिन यदि महिला पीछे बैठी है उसको भी अनुमति होगी। लेकिन बाइक सवार समस्त व्यक्तियों को हेलमेट पहनना और सभी को मास्क लगानाअनिवार्य होगा। वहीं थ्रीव्हीलर वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों तक ही चलने की अनुमति है।

इसी क्रम में जनपद पुलिस श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद में  कोविड़ 19 अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 260 वाहनों के चालान किए गए। करीब 6 वाहन सीज, करीब 23250/- रूपये शमन शुल्क वसूल किया गए है।

वहीं बिना मास्क वाले 459 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 45900/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।

एसएसपी  द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों को लाॅकडाउन का पूर्णरूपेण पालन कराने व उल्लंघन करने वाले व्यक्ति / वाहनों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

गौतमबुध नगर में कंटेनमेंट जोन किए सील

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस लगातार एक्शन 


जहां पर कोरोना के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं कंटेनमेंट जोन को तत्काल प्रभाव से कराया जा रहा है सील


देव गुर्जर


गौतमबुध नगर। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य से कोविड 19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। दादरी तहसील के अंतर्गत जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। नई बनाई जाने वाली कंटेनमेंट जोन को उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम, पुलिस विभाग की टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा तत्काल सीलिंग का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है। ताकि अन्य आसपास के व्यक्तियों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। इस शृंखला में आज दादरी तहसील के अंतर्गत ग्राम विश्नोली में सीलिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


सुदृढ़ीकरण हेतु 2 अतिरिक्त मोबाइल वाहन

कानून व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु सभी थानों को दिए गए दो-दो अतिरिक्त मोबाइल वाहन

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। सभी फाइटर मोबाइल जो ट्रैफिक के लिए कार्य करती थी उनको निरस्त कर दिया गया है निरंतर शिकायतों के चलते और अराजक चलाने के चलते उठाया गया कदम इन सभी मोबाइल को थानों को आवंटित किया गया है वहीं पुलिस लाइन में अतिरिक्त वाहनों को भी थानों को दिया गया है बता दें कि पूर्व में भी लगभग 40 दरोगा ट्रैफिक और पुलिस लाइन से थानों पर पोस्ट करके थानों की कानून व्यवस्था और सुदृढ़ करने के प्रयास किए गए थे इस बार तकरीबन 50 छोटे-बड़े वाहन थानों का आवंटित किए गए।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने, निरन्तर पैट्रोलिंग/चैकिंग करने हेतु सभी थानों को दो-दो अतिरिक्त मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई हैं । सभी थानों को एक S-Mobile तथा एक बङा वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इस प्रकार कुल 50अतिरिक्त वाहन थानों को उपलब्ध कराए गए हैं। S-mobile को मुख्यतः थाने के अतिरिक्त निरीक्षक /एस एस आई द्वारा जबकि बङे वाहन ट्रक का प्रयोग क्यूआरटी के रूप किया जायेगा। पुलिस लाइन में फिलहाल हवालात ड्यूटी ना होने के कारण बङे वाहनों को क्यूआरटी के तौर पर प्रयोग करने हेतु थानों को दिया गया है।

5 चरणों, 36.40 मीट्रिक टन अनाज वितरण

प्रदेश सरकार ने लाॅकडाउन अवधि में 14.6 करोड़ लोगों को अब तक पाँच चरणों में 36.40 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का किया वितरण

देव गुर्जर

गौतमबुध नगर। कोरोना वायरस के फैलने से पूरा देश लाॅकडाउन हो गया। यह महामारी ऐसे समय फैली की आम व्यक्ति इसके लिए तैयार नहीं था। लोगों का जीवन सामान्य गति से चल रहा था। हमारे देश मे बड़ी संख्या में लोग विभिन्न उद्यम करके दैनिक आमदनी से अपनी आजीविका चलाते है। कोविड-19 केे कारण आमजन सुरक्षित रहे, और यह वायरस अन्य लोगों में फैलने न पाये, इसी को दृष्टिगत रखते मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सम्बोधित करते हुए कहा था, कि ‘‘हमे जान भी चाहिए और जहाॅन भी चाहिए‘‘। मा0 प्रधानमंत्री जी की बात को ध्यान मंे रखते हुए पूरे देश के सभी लोगों ने लाॅकडाउन का पूरा पूरा पालन किया। सभी तरह की मशीनरी बन्द हो गयी। प्रधानमंत्री जी को यह जानकारी थी कि देश में बड़ी जनसंख्या दैनिक आमदनी पर निर्भर है, इसलिए उन्होंने पूरे देश के गरीबों, दैनिक मजदूरों आदि के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत देश की जनता में खाद्यान्न वितरित कराने की व्यवस्था की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लाॅकडाउन के तहत गरीबों, श्रमिकों, आमजन को सार्वजानिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश के सभी जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे है। मुख्यमंत्री जी का ध्येय है कि पूरे प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा न रहे, सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरित किया जाय। जिन परिवारों के राशन कार्ड है या जिनके पास नहीं है, ऐसे सभी पात्रों को खाद्यान्न वितरित किया गया। प्रदेश में अन्य प्रदेशों से वापस आये श्रमिकोें/कामगारों को भी खाद्यान्न दिया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी की घोषणा के क्रम में प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत ऐसे प्रत्येक प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी को, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत आच्छादित नहीं है, उन्हें 03 किलोग्राम गेहूं, 02 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट की दर से तथा प्रति परिवार 01 किलोग्राम चना निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। सरकार की इस योजना से लाखों श्रमिकों कामगारों को लाभ मिल है। उन्हेें निशुल्क खाद्यान्न वितरित करते हुए खाद्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

*प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क 5 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट व निःशुल्क 01 किलोग्राम चना प्रति कार्ड के हिसाब से वितरित करने की व्यवस्था की है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अब तक 14.6 करोड़ लोगों को 05 चरणों के वितरण में 36.40 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया है।20 जून, 2020 से छठे चरण का खाद्यान्न वितरित होगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि प्रदेश के किसी कोने से ऐसी कोई समस्या नहीं आई कि किसी गरीब, असहाय, श्रमिक को खाद्यान्न न मिला हो। लाॅकडाउन के समय सभी जरूरतमंदो को खाद्यान्न दिया गया और दिया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति/परिवार के पास राशनकार्ड नहीं है फिर भी उसे राशन दिया गया। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 01 मई से लागू किये गये राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी के तहत 8.64 लाख अन्तःजनपदीय एवं 63,503 से अधिक अन्तर्जनपदीय लाभार्थियों ने राज्य स्तरीय पोर्टबिलिटी का लाभ उठाया है। हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के श्रमिकों/कामगारों को भी खाद्यान्न का वितरण किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों, निःशक्तजनों तथा हाॅटस्पाट एरिया जहां पूर्ण लाॅकडाउन है, उन क्षेत्र के परिवारों को राशन की होम डिलीवरी की जा रही है। हर क्षेत्र, हर वर्ग के लोगों को राशन दिया जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान बहुत से ऐसे परिवार, श्रमिक, गरीब और निःसहाय लोग थे, जिनके पास खाद्यान्न तो था किन्तु किसी कारणवश भोजन बना नहीं पाते थे।* *प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की जिसके माध्यम से गांवों में खाना बनाकर परिवारों, श्रमिकों को बना-बनाया भोजन आपूर्ति किया गया। प्रदेश में कम्युनिटी किचन के माध्यम से 6.50 करोड़ से अधिक भोजन पैकेट लोगों के मध्य वितरित किया गया। प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश के समस्त जनपदों में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों/कामगारों को प्रवास के लिए विभिन्न क्वारंटीन सेन्टर एवं ट्रांजिट कैम्प बनाये गये हैं, जहां वह निवासित हैं। ऐसे लोगों को विशेष सतर्कता बरतते हुए अनुमन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उसी सेन्टर में की जा रही है। ताकि लाभार्थियों के सुगमतापूर्वक इस योजना का लाभ प्राप्त हो जाय और उन्हें उचित दर की दुकानों पर न जाना पड़े।*

*कोविड-19 के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार की सुदृढ़ सुव्यवस्थित वितरण प्रणाली के कारण ही प्रदेश के गांवोे, कस्बों, नगरों, में हर जरूरमंद को खाद्यान्न लगातार मिल रहा है। उ0प्र0 के श्रमिक/ कामगार जो देश के अन्य प्रदेशों से आये हैं, उन्हें प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा मुहैया करा रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जी  के  निर्देश के क्रम में जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, अथवा राशनकार्ड मिलने में देरी हो रही है, ऐसे  लोगांे को ग्राम प्रधान पंचायत निधि से 1000 रूपये दे रहे है। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा बजट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने नये राशनकार्ड बनाने की  प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये है।

पड़ेगा लोनी तो पड़ेगा लोनीः विधायक

‘पढ़ेगा लोनी तो बढ़ेगा लोनी’ के मूलमंत्र के साथ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज का  शिलान्यास,  942 लाख की लागत से 2 वर्ष में बनेगा काॅलेज, जताया मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह एवं डिप्टी सीएम  का आभार।

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। शुक्रवार का दिन लोनी के लिए शिक्षा के दृष्टिकोण से एक एतिहासिक खुशखबरी लेकर आया। क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा बहुप्रतिक्षित राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज का विधि-विधान से शिलान्यास कर नींव की ईंट रखी गई। शिलान्यास के साथ ही नाईपुरा में 942 लाख की लागत से डिग्री काॅलेज के निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम सहित शासन-प्रशासन के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी और कार्यदायी संस्था से राजेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक शंकर प्रसाद आदि ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं विधायक ने डिग्री काॅलेज के शिलान्यास को एक सपने का पूरा होना बताया।   

942 लाख की लागत से बनेगा डिग्री काॅलेज, विधायक ने कहा लोनी के शिक्षा जगत में साबित होगा मील का पत्थरः

क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लगातार डिग्री कॉलेज को लेकर सरकार से पत्राचार एवं सदन में आवाज उठाई गई जिसके बाद वर्ष 2018-19 योजनान्तर्गत राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 942 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। कार्यदायी संस्था यू.पी प्रोजेक्ट्स काॅरपोरेशन लि. निर्माण इकाई-5 के प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार ने बताया कि 2022 यानि कि 2 वर्ष में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डिग्री काॅलेज बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिलान्यास के बाद कहा कि आज डिग्री काॅलेज का शिलान्यास मेरे लिए एक सपने का पूरा होना और सालों के संघर्ष का फलीभूत होना है। लोनी में डिग्री काॅलेज की मांग उस दौर से थी जब देश आजाद हुआ था। लोनी में डिग्री कॉलेज के लिये सभी सरकारों में धरना-प्रदर्शन और सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन देने के बावजूद अभी तक लोनी एक डिग्री काॅलेज के लिए बड़ी आबादी होने के बाद भी तरसता रहा। इसके लिए पूर्व के जनप्रतिनिधि भी बराबर के जिम्मेदार है जिनके अकर्मण्यता के कारण लोनी में बनने वाला डिग्री काॅलेज हमारे यहां से छीन कर गाजियाबाद दे दिया गया। आज  प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। हमारी बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोनी से चलकर या तो 30 किलोमीटर दूर गाजियाबाद जाना पड़ता था या फिर दिल्ली साथ में परिवार के अंदर असुरक्षा की भावना अलग रहती थी लेकिन अब 2 वर्ष बाद सभी अभिभावकों के माथे से चिंता की यह लकीर खत्म हो जाएगी। काॅलेज के निर्माण के बाद बालिका इंटर काॅलेज को कोएड बनाने की दिशा में भी विचार किया जाएगा जिससे हमारे लोनी क्षेत्र की बेटियों और बेटों को लोनी में ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकें। यह डिग्री काॅलेज लोनी के शिक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं एसडीएम खालिद अंजुम ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा और नीतियों का पालन करते हुए सभी विभाग माननीय विधायक जी के साथ लोनी में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो, इसे सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रहे है जिससे लोनी की छवि आज एक विकास के पथ पर अग्रसित विधानसभा की बनी है। 

विधायक ने जताया सीएम, केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह, डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा का आभार, कहा पिछले 3 वर्षो में बदली है लोनी की शिक्षा व्यवस्थाः विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किए गए वादें को पूरा कर पाया हूं तो इसका श्रेय लोनी पर सदैव विशेष आशीर्वाद रखने वाले प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी, गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद जनरल रि. वीके सिंह जी, उपमुख्यमंत्री मा. दिनेश शर्मा जी का जिनके आशीर्वाद और सहयोग से लोनी की बेटियों का आज सपना पूरा हो पाया है। मेरा सपना है कि हम लोनी को नोएडा की तरह ही एजुकेशन हब बनाएंगे उस दिशा में भी यह एक मील का पत्थर साबित होगा। जल्द हम लोनी में एक मेडिकल काॅलेज भी लेकर आने वाले है।  आज लोनी में 2 इंटर काॅलेज का निर्माण, 1 आईटीआई का निर्माण, करोड़ों की लागत से प्राथमिक विद्यालयों के आधारभूत ढांचें जिसमें बैंच, जर्जर इमारतों के स्थान पर नई इमारत और कमरों की संख्या में बढ़ौतरी जैसे कई कार्य किए गए है। वहीं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने कहा कि सिर्फ शिक्षा ही नहीं माननीय विधायक जी के अथक प्रयास से बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा और कानून व्यवस्था में भी आश्चर्यजनक रूप से बदलाव आए है जो इस बात का प्रमाण है कि विकास से कोसों दूर रहने वाला लोनी अब विकास के पथ पर चल पड़ा है। स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह लोनी के लिए वरदान है जिसकी वर्षो से क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे।

निर्माणाधीन अस्पताल का भी विधायक ने किया निरीक्षण,कार्य की निर्माण गति से जताया संतोष

वहीं काॅलेज के शिलान्यास के बाद विधायक ने नजदीक में ही निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल का भी निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जिसमें बताया गया कि अस्पताल निर्माण का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है कॉरोना के कारण समय में कुछ देरी हुई है। विधायक ने अस्पताल को युध्दस्तर पर निर्माण करने के लिए कहा जिससे लोनी के लोगों को गाजियाबाद और दिल्ली का रुख न करना पड़े। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को राज्य सरकार की उपलब्धियों से भरा 'सुशासन के 3 वर्ष' का पर्चा भी वितरित किया।

शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री डॉ सुदेश भारद्वाज, जिला मंत्री अजय गर्ग, जिला मंत्री अश्वनी कुमार , जिला उपाध्यक्ष कोमुदी चैधरी, स्थानीय सभासद व मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, मंडल अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, विजेंदर त्यागी, महेश प्रधान, स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मास्टर जी, जाट महासभा लोनी के अध्यक्ष ओमपाल राठी, राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बालियान, राजकुमार गौड़, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा, नीटू शर्मा, शिवकुमार, कैलाश शर्मा, गौरीशंकर पांडे, जीतपाल कश्यप, इंद्रजीत सभासद विजय बहादुर सिंह, सुधीर शर्मा, दिनेश चैहान, शिवकुमार जी भाई साहब, चौधरी यशपाल सिंह, बेगराज बंसल, मामराज प्रधान, संजय उपाध्याय, श्याम सुंदर शर्मा, पवन चैधरी, प्रशांत ठाकुर,  सहायक परियोजना प्रबंधक लवली कुमारी, अवर अभियंता आदेश कुमार आदि भी उपस्थित रहें। 

शहीदों की आत्म शांति के लिए किया हवन

लोनी- हिन्दू रक्षा दल ने किया शाहिद सैनिकों की आत्मा शांति के लिए हवनl

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। हमारे राष्ट्र रक्षकों ने सीमा पर अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए देश के मान सम्मान को आंच तक न आने दी, और राष्ट्र की रक्षा करते हुए हमारे सैनिकों ने अपने प्राणो का देश हित में बलिदान करके माँ भारती के चरणों मे चले गय l किन्तु चीन की इस कायराना हरकत से पूरा देश बहुत दुखी है। उधर हिन्दू रक्षा दल परिवार की तरफ से हमारे उन अमर शहीदों के सम्मान और उनकी आत्मिक शांति के लिए बन्थला कार्यलय पर हवन का कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज प्रातः 8:00 बजे श्री दुर्गा मंदिर पर आयोजित करके अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी शहीदों के परिवार जनों के लिए प्रार्थना की ईश्वर उन्हें इस दुख को वहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस मौके पर हिंदू रक्षा दल परिवार  के सदस्य  और  वार्ड नंबर 27  के लोगों ने उपस्थित होकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करी l

हिंदू रक्षा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला संयोजक संजीव जंगाला , संपर्क प्रमुख स्वराज सिंह हिंदू, देहात संयोजक सुमित सूद ,देहात प्रमुख सुरेश कुमार, सुभाष सिंह अरोड़ा, मनीष मित्तल, अविनाश, अंकित कुशवाह ,गौरव भारद्वाज ,विनय अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, दिनेश, विनोद, फेकू ठाकुर ,विजेंदर सिंह, नवीन पंडित जी, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे!

 

 

घटिया निर्माण सामग्री का पुरजोर विरोध

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। कस्बा मुरादनगर की ईदगाह बस्ती स्थित नाले का निर्माण कार्य जोरो-शोरो पर किया जा रहा हैं। वहीं, नाले के निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ रहे हैं। जिसमें एक पक्ष का आरोप है कि नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। जिसको मद्देनज़र रखते दोनों पक्षों ने नगर पालिका परिषद में प्रार्थना पत्र देकर अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से शिकायत की हैं।


गौरतलब है कि ईदगाह बस्ती निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेहताब पठान ने जानकारी देते हुए बताया है कि नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं, जिससे बहस संतुष्ट नहीं है। मेहताब पठान ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य पुरानी नींव से ही शुरू कर दिया गया हैं। जिसमें सिर्फ 4 इंच की ही नींव है और ऊपर से 14 इंच की नींव दर्शाई गई हैं, जिसकी वजह से कभी भी नाला क्षतिग्रस्त हो सकता हैं। इसी क्रम में मेहताब पठान ने नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान को एक लिखित शिकायत देते हुए मामले से रूबरू कराया हैं। वहीं, दूसरी तरफ ईदगाह बस्ती नाले के पास स्थित खेत मालिक आजाद पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 5 मीटर की दूरी में पुरानी नींव पर ही 4 इंच की दीवार कराई जा रही हैं, जबकि पूरे नाले के निर्माण कार्य 14 इंच की दीवार से ही होना चाहिए ताकि नाले की मजबूती लंबे समय के लिए बनी रहें।


दरअसल, नाले के पास स्थित ए-वन कॉलोनी निवासी लोग नाले के इस निर्माण कार्य से संतुष्ट नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं, नाले के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए उन्होंने एक लिखित प्रार्थना पत्र पालिका परिषद में दिया हैं। वहीं, ए-वन कॉलोनी निवासी जमालुद्दीन ने बताया कि नाले की वजह से वह पिछले 5 वर्षो से काफी सारी समस्याओं से जूझ रहे थे, क्योंकि" अक्सर वहां कॉलोनी पानी में बरसात के समय पानी भरा रहता हैं। जिसकी वजह से कोई भी ठेलेवाला/दूधवाला आदि कॉलोनी में प्रवेश नहीं कर पाया करता था। जमालुद्दीन का कहना है कि बड़ी मुश्किल से नाले का निर्माण कार्य अब जाकर शुरू हुआ हैं तो कुछ लोग 4 इंच की दीवार बता कर निर्माण कार्य को रोकना चाहते हैं। जबकि, ऐसा कुछ नहीं है, वह चाहते हैं कि निर्माण कार्य को सुचारू रूप से जल्द से जल्द कराया जाए। आपको बता दें कि जैसे ही बारिश होती है तो ए-वन कॉलोनी व उसके आस-पास के इलाके में बुरी तरह पानी डूब जाया करते हैं और घरों में पानी भर जाया करता हैं। जिससे की लोगों का बहुत ही बुरा हाल हो जाया करता हैं, और तो और लोग-बाग व छोटे-छोटे बच्चे भी घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं। इतना ही नहीं, यहां के लोगों को पानी के ठहर जाने से लंबे समय तक जूझना पड़ता हैं। बता दें कि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द नाले के निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए क्योंकि कभी भी बारिश हो सकती हैं।
हालांकि, नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की लिखित शिकायत आ चुकी हैं और वह मामले की गहनता से जांच करने के उपरांत उचित कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी नाले का निर्माण कार्य को अच्छे से पूरा कराएंगी। इतना ही नहीं, उनका कहना है कि नाले के निर्माण कार्य व नाले में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा


मंडी सचिव का व्यापारियों ने किया घेराव

ओसा मंडी परिसर के अंदर मंडी शुल्क व यूजर टैक्स लगाने के विरोध में मंडी सचिव का व्यापारियों ने किया घेराव

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर ओसा मंडी के व्यापारियों ने मंडी समिति के बिरोध में नारेबाजी करते हुए दो गज की दूरी और मास्क लगाए हुए

व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरी ने मंडी शुल्क और लगाए गए यूजर टैक्स को व्यापारियों के हित के बिरोध में कठोर निर्णय बताया ब्यापारियों ने अपनी मांग रक्खी और कहा कि जब व्यापारी दुकानों का किराया देते है तो फिर  यूजर टैक्स लगाने का क्या औचित्य है मंडी के कारोबारियों पर मंडी शुल्क एवं लाइसेंस शुल्क समाप्त करने मंडी को खत्म किया जाय ऐसा ज्ञापन मंडी सचिव को देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजने की मांग की।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्य्क्ष रमेश चंद्र अग्रहरी, जिला महामंत्री प्रवेश केसरवानी, नगर अध्यक्ष मंझनपुर अंशुल केसरवानी,नगर अध्यक्ष पश्चिम शरीरा विपिन केसरवानी, टेवा  व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू केसरवानी,सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

दीपक पांडेय 

वायु प्रदूषण के प्रति बने कठोर कानून


85% भारतीय चाहते हैं वायु प्रदूषण पर कठोर कानूनः नये सर्वे में खुलासा




नई दिल्ली। क्लीन एयर फंड द्वारा एक सर्वे में सामने आया है कि देश के 85% लोग चाहते हैं कि वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिये कठोर कानून लाया जाये और नियमो का पालन किया जाये। साथ ही 90% भारतीय अपने शहर की हवा को साफ देखना चाहते हैं। सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने वायु प्रदूषण को स्वास्थ्य और पर्यावरण का खतरा माना है।
क्लीन एयर फंड के कार्यकारी निदेशक जेन बर्स्टन ने कहा, ‘दुनिया भर के लोग अपनी सरकार से साफ हवा की मांग कर रहे हैं। लॉकडाउन जैसे ही खत्म होगा और आर्थिक गतिविधी शुरु होगी, लोग फिर से खराब हवा में सांस नहीं लेना चाहते।’


क्लीन एयर फंड ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिये एक विशेष स्वास्थ्य और पर्यावरण नीति बनाने, कोरोना संकट से निपटने के लिये जारी आर्थिक पैकेड में वायु प्रदूषण से निपटने के उपाय पर फोकस करने, पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए शहर की सड़कों को अनुकूल बनाने, और लॉकडाउन के दौरान अनुभव किये साफ हवा और नीले आकाश को जारी रखने के लिये नीति बनाने की मांग की है।
जेन बर्सटन ने आगे जोड़ा, “हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कार्रवाई अभी संभव और लोकप्रिय है और इससे जलवायु परिवर्तन को कम करने में भी मदद मिलेगी। सरकारों को साफ हवा के लिये मिल रहे इस व्यापक सार्वजनिक समर्थन का इस्तेमाल करना चाहिए और हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए पोस्ट-कोविड रिकवरी पैकेज का उपयोग करना चाहिए।”


लगभग सभी भारतीय सोचते हैं कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, उत्तरदाताओं का 94% लगता है कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, 60% को लगता है कि यह उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है ‘बहुत अच्छा, 30% सोचते हैं कि यह उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
रिपोर्ट हमारे प्रमुख क्षेत्रों में सार्वजनिक दृष्टिकोण को सारांशित करती है और उन प्रमुख कदमों पर प्रकाश डालती है जो सरकारों को COVID 19 से वापसी के बाद स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए आवश्यक होगी। इसमें भारत, पोलैंड, नाइजीरिया, ग्रेट ब्रिटेन और बुल्गारिया में हमारे मतदान के परिणाम शामिल हैं – और सरकारों को COVID -19 से पुनर्निर्माण की योजनाओं के साथ ही स्वच्छ हवा की रणनीति बनाने के लिए सिफारिशें करता है।
पूरे भारत में सर्वेक्षण के निष्कर्ष बताते हैं कि:
लगभग सभी भारतीय सोचते हैं कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है
उत्तरदाताओं का 94% लगता है कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है



राज्यसभा की 19 सीटों पर हुआ चुनाव

नई दिल्ली। आज देश के आठ राज्यों में राज्य सभा की 19 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए देश की दो दिग्गज पार्टियां आमने सामने हैं। ये नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि आज के चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहा। आज होने वाले राज्य सभा चुनाव पर सभी की नजर है। इन चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांटे का मुकाबला होगा। दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सभा की सीटों पर होने वाला चुनाव टाल दिया गया था। बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक की चार सीटों, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा की थी।


देशभर में जिन 19 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें से चार-चार आंध्रप्रदेश और गुजरात, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान, दो सीटें झारखंड से और एक-एक सीट मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से है। मणिपुर में चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के नौ विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा उम्मीदवार के लिए मुश्किल खड़ी हो गई हैं। वहीं गुजरात और मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।


दूरदर्शन में अलग-अलग पदों पर भर्तियां


कविता गर्ग


नई दिल्ली। मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल दूरदर्शन के लखनऊ केंद्र में अलग—अलग पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों के लिए आवेदकों की शैक्षणि​क योग्यता पद के अनुसार 12वीं पास से स्नातक पास तय की गई है। वहीं रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों को ऑफलाइन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 25-06-2020 तय गई गई है।




रिक्त पदों का विवरण


1.सहायक समाचार संपादक – 02
2. निर्माता – 10
3. कॉपी एडिटर – 02
4. कैमरामैन / कैमरा सहायक – 03
5. आशुलिपिक – 04
6. सीजी संचालक – 02
7. सहायक वेबसाइट संपादक – 03
8. वीडियो एडिटर / वीडियो ग्राफर / वीडियो असिस्टेंट – 05
9. ग्राफिक कलाकार – 01
10. पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट – 05



कुछ बातें पति-पत्नी शेयर नहीं करते

शादी के बाद पति पत्नी का रिश्ता कितना भी अच्छा क्यों न हो, लेकिन इस बात को कभी नहीं झुठलाया जा सकता है कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें पति पत्नी आपस में शेयर करने से बहुत कतराते हैं. इस बात में कई शक नहीं है कि हर किसी की लाइफ में कोई सीक्रेट जरूर होता है या फिर कुछ ऐसा जरूर होता है जिसे वो किसी को नहीं बता पाते हैं। वहीं इन बातों को लेकर लो काफी परेशान भी रहते हैं। वहीं लोगों को शुरू से ही यही सिखाया जाता है कि पार्टनर से कुछ भी छिपाना उनके रिश्ते को खराब कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी बाते हैं जिन्हें हर पति पत्नि आपस में शेयर करने से कतराते हैं।


नाइट आउट


ज्यादातर लड़के नाइटआउट करते हैं। वहीं पति नाइटआउट की बातें अपनी पत्नी को बताने से कतराते हैं। वहीं पत्नियां अपने पति को शादी से पहले अपने रिलेशन के बारे में कभी नहीं बताती हैं। इतना ही नहीं शादी के बाद भी वे उनकी प्रोफाइल स्टॉक करना नहीं छोड़ती हैं। यह बात वे कभी भी अपनी पती को नहीं बताती हैं।


फैंटसीज


ज्यादा पति पत्नी यही सोचते हैं को दोनों परफेक्ट मैच हैं। वहीं दोनों एक दूसरे को यही यकीन दिलाते हैं को वो एक दूसरे को किसी को भी पसंद नहीं करते हैं। वहीं हर दूसरी औरत और पुरूष शादी के बाद भी अपने क्रश के साथ होने की कल्पना करते हैं। ऐसे में वो उनका सबसे अच्छा दोस्त या कोई अजनबी भी हो सकता है। भले यह उनकी यह एक इमिजेनिशेन हो, लेकिन पति पत्नी कभी भी अपनी फैंटसीज के बारे में पार्टनर से शेयर नहीं करते हैं।


सोशल मीडिया अकाउंट


आज के समय में हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट होता है। वहीं ज्यादातर पति पत्नी अपना प्राइवेट अकाउंट रखते हैं। जिससे वे अपने पुराने रिश्ते कनेक्ट करके रखते हैं। वहीं वो इस अकाउंट से छुपके से एक दूसरे पर नजर भी रखते हैं। इसके बारे में वो एक दूसरे को कभी नहीं बताते हैं।


चीन का विरोध, शहीदों को श्रद्धांजलि

लखनऊ। चीन के साथ हिंसक झड़प में हमारे देश के शहीद हुए वीर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दिनाँक 18-06-2020 शाम 6 बजे “लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन” के द्वारा पैदल शांति कैंडिल मार्च “लेबर चौराहा से RTO कार्यालय के पास मिलिट्री कैम्प ” तक ट्रांसपोर्ट नगर में निकाला गया तत्पश्चात चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर चीन के सामानों का बहिष्कार करने के लिए आग्रह किया गया।
लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सन्तोष जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश सिंह,उपाध्यक्ष अमित शर्मा,महामंत्री पंकज शुक्ला,जगदीश गुप्ता, अजय मिश्रा,कौशल पांडेय,संजय सिंह,आशुतोष सिंह, प्रवेश पांडेय,अभय,शीनू खान,संजय अग्रवाल,पंकज सिंह, राजमणि शुक्ला,रितेश धवन,जयभान सिंह इत्यादि समस्त ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।


विश्व का सबसे पतला 5G वीवो स्मार्टफोन

नई दिल्ली।  Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone- वीवो (Vivo) ने विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन Vivo X50 लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस सीरीज के अंतर्गत तीन स्मार्टफोन Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro Plus लॉन्च किए है। वीवो का दावा है कि फ्लैगशिप वीवो X50 (Vivo X50) स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।
इस फोन की मोटाई 7.49mm है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी S20 स्मार्टफोन की मोटाई 7.9mm है। अन्य प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro की मोटाई 8.5mm और हुवावे पी 40 प्रो की थिकनेस 9mm है।

जानें Vivo X50 Pro की खासियत
Vivo X50 Pro में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। इसमें 4200 mAh की बैटरी लगी है। यह वीवो का पहला स्मार्टफोन है जोकि सैमसंग के 50MP ISOCELL GN1 1/1.3″ सेंसर से लैस होगा। इसका कैमरा इतना फाडू है कि यह सुपर नाइट मोड और एस्ट्रो मोड के साथ उपलब्ध है।
विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन वीवो एक्स50
जिससे कि रात में बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकें। यह फोन 60X हाइब्रिड जूम के साथ मिलता है। इसके अतिरिक्त इस फोन में 8MP के 2 और सेंसर उपलब्ध हैं।
इस स्मार्टफोन में चौथा कैमरा 13MP का है जोकि 2X जूम के साथ आता है। वीवो X50 प्रो मेन कैमरा 48MP  का है। फोन के अन्य फीचर्स वीवो X50 प्रो प्लस के जैसे ही है। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे उपलब्ध है।
Vivo x50 विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन-Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone
वीवो X50 प्रो में उपलब्ध गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर Vivo x50 में नहीं है। स्क्रीन फ्लैट दी गई है। इस फोन में पेरिस्कोप जूम फीचर भी नहीं है। इसके ऊपर के लेफ्ट कॉर्नर में पंचहोल दिया गया है। Vivo x50  विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।
अमन हसन।


डॉक्टर के अनुसंधान से हुआ चमत्कार

पेड़ पर लटकी कैरी (कच्चे आम) में अंकुरण उग आया नया पौधा

जोधपुर। बीज के जमीन पर गिरने के बाद अंकुरण होना तो स्वाभाविक है। लेकिन फल बनने से ही पहले ही क्या कोई कैरी नई पौध उगा सकती है। संभवत: ऐसा पहले कभी नहीं देखा जी हां जोधपुर में एक घर में आम के पेड़ पर कच्चे आम यानि कैरी ने बिना जमीन पर गिरे ही नई पौध खुद के बीज से से अंकुरित कर दी है। डॉ शशिकांत सचान के रमजानजी का हत्था बनाड़ रोड स्थित घर के बगीचे में लगे आम के पेड़ पर कैरी पर हुए अंकुरण को लेकर हर कोई अचम्भित है। हर कोई जानने को इच्छुक है कि ऐसा कैसे हो सकता है। डॉ. सचान ने बताया कि वे सात साल पहले नर्सरी से आम का पौधा लेकर आए थे। वे तीन साल से इस आम के पेड़ से फल व कैरी लेकर काम में ले रहे हैं। यह दृश्य पहली बार देखने को मिला कि पेड़ पर लटकी एक कैरी ने खुद ही अंकुरण कर नई पौध निकाल दी।

पुलिस रिमांड पर लिया बेटी का रेपिस्ट

हल्द्वानी। अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार हल्द्वानी के सुबह हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर यतिन्द्र बहुगुणा व उसके भाई को अदालत ने न्यायिक कस्टडी में जेल भेज दिया है। कोतवाली हल्द्वानी में उनके खिलाफ मुकदमा एफआईआर नंबर 339/ 20मुकदमा एफ आई आर नंबर 339/19 धारा 323 /506/376 आई पी सी 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।


दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे। आरोपी डॉक्टर यतेंद्र मोहन बहुगुणा व उसके भाई डॉक्टर शामोज बहुगुणा को एस आई गुरविंदर ने कल ही गिरफ्तार किया था। उन्हें शाम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी की पत्नी काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस में प्रोफेसर के पद पर तैनात है।


डेढ़ साल पहले महिला ने अपने डॉक्टर पति पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बनारस के लंका थाने में मामला दर्ज कराया था। वहां की अदालत ने घटनास्थल हल्द्वानी होने के कारण मामले को यहां ट्रांसफर कर दिया था।


अनाथालयः 33 बालिका कोरोना पॉजिटिव

महिला अनाथालय की 33 बलिकाएं कोरोना पॉजिटिव

 संजय सक्सेना 


कानपुर। कोरोना वायरस के कदम और तेज हो चले हैं. स्वरूप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बाल बालिका गृह की 15 किशोरियों के कोरोना पॉजीटिव मिल FCने से आसपास के इलाके में हड़कंप है. इस बीच नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. इसके बाद नगर निगम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. वहीं, कोरोना पॉजीटिव पाए गए पीएनबी अफसर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।

कानपुर में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उससे हर कोई परेशान हैं. देर रात जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से आयी​ रिपोर्ट में स्वरूप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बाल बालिका गृह की 15 किशोरियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यहां एक महिला की रैंडम जांच हुई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजीटिव मिली थी. ऐसे में इसी संक्रमित महिला से अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल, पुलिस ने संवासिनी गृह के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी है।

नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना संक्रमित

वहीं, नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जो दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं, उसमें एक कार्मिक विभाग में कार्यरत है, जबकि दूसरा महापौर के यहां कम्प्यूटर आपरेटर बताया जा रहा है. इन दोनों के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. नगर निगम की बिल्डिंग को सेनीटाइज भी कराया जा रहा है. आपको बता दें कि इसके पहले भी नगर निगम के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. दो और कर्मचारियों के बाद अब नगर निगम के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दो दिन पूर्व ही नगर आयुक्त ने नगर निगम में 50 कर्मचारियों की कोरोना जांच करायी थी। इस बीच पंजाब नेशनल बैंक की पांडुनगर शाखा में कार्यरत पत्नी भी कोरोना पॉजीटिव पायी गई हैं. कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आने के बाद पीएनबी अफसर की पत्नी को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


जिला उद्योग केंद्र में 963 ऋण आवेदन

जिला उद्योग केंद्र में 963 आवेदन

 संजय सक्सेना 


ऋण के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


कानपुर।  जिला प्रशासन की ओर से निजी उद्योग खोलने की अनुमति मिलने के बाद लोगों ने इसके लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र में 963 लोगों ने उद्योग खोलने के लिए ऑनलाइन के जरिए आवेदन किया। दरअसल, समस्या के समाधान के लिए उद्योग विभाग ने आवेदन-पत्र लेने की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी। अब घर बैठकर ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिस पर 24 घंटे के भीतर स्वीकृति और अस्वीकृति की सूचना आवेदक को दे दी जाएगी। जिला व व्यापार उद्योग केन्द्र के सहायक आयुक्त एस पी यादव ने बताया कि इस योजनान्तर्गत उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये और सेवा स्थापना के लिए 10 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया जाता है। योजनांतर्गत सामान्य श्रेणी के आवेदक को स्वीकृत ऋण का 10 प्रतिशत अंशदान और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग को स्वयं का अंशदान स्वीकृत ऋण का पांच प्रतिशत लगाना होगा। सामान्य वर्ग को शहरी क्षेत्र में उद्योग सेवा स्थापित करने पर 15 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र मे उद्योग स्थापित करने पर 25 प्रतिशत अनुदान की राशि की पात्रता होगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग को शहरी क्षेत्र में उद्योग व सेवा स्थापना पर 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग व सेवा स्थापना में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। सहायक प्रबंधक अभय सिंह ने बताया इस योजनांतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी युवक-युवती आवेदन कर सकते है, आय का कोई सीमा बंधन नहीं है। कक्षा आठवीं उत्तीर्ण युवक-युवती को उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख रुपये और सेवा क्षेत्र में अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। सहायक प्रबंधक प्रशान्त ने बताया आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, कक्षा आठवीं व दसवीं उत्तीर्ण होने का अंकसूची, ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्वयं का पासपोट साईज फोटो प्रस्तुत करना होगा।



नये हनी ट्रैप मामले का खुलासा किया

बिलासपुर। हनीट्रैप मामले की तरह बिलासपुर में भी एक मामला चल रहा था जिसका खुलासा सरकंडा पुलिस ने किया है,टीआई शनिप रात्रे ने एसपी और एएसपी के निर्देश पर डीएसपी के साथ मिलकर कार्यवाही की और मामले का खुलासा किया।एसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड सागर निवासी मुकेश कुर्मी उर्फ मुकुल शर्मा क्राइम ब्रांच का फर्जी डीएसपी बताकर पीड़ित को हनी ट्रेप के मामले में ब्लैकमेल कर पैसा वसूल करवाता था। वही मास्टरमाइंड समेत आधा दर्जन आरोपी जिसमें आरक्षक,पीसीआर का पूर्व चालक पुलिस गिरफ्त में आया है इसी तरह शहर में कुछ और लोग भी हो सकते है मामले के शिकार। आरोपियों द्वारा सभी मामले में अभी तक 3 लाख रुपये वसूले।पीड़ित से अशलील फोटो वीडियो वायरल नही करने के एवज में मांगे थे 2 लाख रुपये।आपको बता दे कि हनीट्रेप मामले की तरह ही यह मामला था जिसमे आरोपी किसी लड़कीं के द्वारा फोन करवाकर कमरे में बुलवाती और उसके बाद ब्लैकमेल का काम शुरू हो जाता था।लेकिन पीड़ित ने हिम्मत जुटाई और इस मामले की शिकायत की,जिसमे पुलिस ने पीड़ित का सहयोग कर इस घटना का खुलासा कर दिया।


उत्तराखंडः जिलेवार संक्रमितो की संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस के ताजे आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 2127 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे तक राज्य भर में 25 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 11 मामले अल्मोड़ा तीन मामले देहरादून सात मामले हरिद्वार और तीन मामले टिहरी गढ़वाल के आए हैं। उधर 37 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है अब तक डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 1423 हो गई है जबकि 26 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है।


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा में अब तक 123, बागेश्वर में 47, चमोली में 47, चंपावत में 48, देहरादून में 566, हरिद्वार में 253, नैनीताल में 353, पौड़ी गढ़वाल में 91, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 52, टिहरी गढ़वाल में 321, उधम सिंह नगर में 125 और उत्तरकाशी में 41 मामले सामने आ गए हैं।


सरकार द्वारा सच दबाने की कोशिश

लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को वाराणसी में एक पत्रकार पर हुई एफाईआर को लेकर सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि सच्चाई सामने लाने पर यूपी सरकार पत्रकारों पूर्व अधिकारियों, विपक्ष और अब यहां तक की पत्रकारों पर एफआईआर करवा रही है।


प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीटर के माध्यम से एक वेबसाइट के लिंक को पोस्ट करते हुए लिखा कि “यूपी सरकार एफआईआर करके सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकती। जमीन पर इस आपदा के दौरान घोर अव्यवस्थाएं हैं। सच्चाई दिखाने से इनमें सुधार संभव है लेकिन यूपी सरकार पत्रकारों पर, पूर्व अधिकारियों पर, विपक्ष पर सच्चाई सामने लाने के लिए एफआईआर करवा रही है।”


ज्ञात हो कि वाराणसी के डोमरी गांव की एक महिला ने एक समाचार पोर्टल के पत्रकार और संपादक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है क्योंकि इनकी एक रिपोर्ट में कथित तौर पर महिला की बातों को गलत ढंग से पेश करने के साथ-साथ उनकी जाति व वित्तीय स्थिति का भी मजाक उड़ाया गया है। कोतवाली के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि “डोमरी गांव की एक महिला ने पिछले हते राम नगर पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर एक नए पोर्टल के मुख्य संपादक और रिपोर्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह शिकायत आईपीसी की धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य), 501 (मानहानिकारक जानी हुई बात को मुद्रित या उत्कीर्ण करना) और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। चंदेल ने कहा कि छानबीन के लिए अब उन्हें यह मामला सौंप दिया गया है।”


श्रमिकों की कैरियर काउंसलिंग होगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिक और कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए हर स्तर की तैयारी हो रही है। इसके लिए योगी सरकार ने तय किया है कि श्रमिकों को योग्यता के अनुसार रोजगार देने के लिए उनकी करियर काउंसिलिंग हो।


इस कार्य के लिए हर जिले में हेल्प डेस्क और मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी। इस सबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। जिसमें प्रवासी श्रमिकों की करियर काउंसिलिंग और हेल्प डेस्क के संचालन की नियमित निगरानी के लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित कराई जाएगी। इस समिति में जिला रोजगार सहायता अधिकारी सदस्य सचिव, जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग, संबंधित खंड विकास अधिकारी और रोजगार योजनाओं से संबंधित विभागों के अन्य जिलास्तरीय अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।


तिवारी ने बताया है कि जिला स्तर पर विकास भवन और विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। हेल्प डेस्कों पर विभिन्न विभागों के कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी देने के लिए सीडीओ द्वारा विभागीय अधिकारियों को नामित किया जाएगा।


मुख्य सचिव आरके तिवारी के आदेश में कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी प्रवासी श्रमिकों को अपने कार्यालय पर आमंत्रित कर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए करियर काउंसिलिंग कराएंगे। जो श्रमिक अपने कार्यस्थल पर वापस लौटना चाहते हैं, उनकी भी मदद जिलास्तरीय हेल्प डेस्क करेगी। राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के लिए सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर एक नई एप्लीकेशन सेवामित्र विकसित कराया गया है, अकुशल-कुशल श्रमिकों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। यह डाटा अभी असत्यापित है। काउंसलिंग के समय जिला रोजगार सहायता अधिकारी-सहायक निदेशक खंड विकास कार्यालय में कम्प्यूटर स्थापित कराकर इन श्रमिकों की सूचनाओं का सत्यापन भी करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा विभाग द्वारा विकसित ‘आभा’ एप को भी एंड्राइड फोन धारक श्रमिकों को डाउनलोड कराया जाए


परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

पुणे। पुणे के सुखसागर नगर क्षेत्र में एक छोटे व्यवसायी का चार सदस्यीय परिवार, जिसमें पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं, उन्हें शुक्रवार की सुबह को अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। मृतकों की पहचान अतुल शिंदे (33), उनकी पत्नी जया शिंदे(32), उनकी तीन वर्षीय बेटी और छह साल के बेटे के रूप में की गई है।


सूचना मिलने के बाद भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम आज सुबह घटनास्थल पर पहुंची, घर के अंदर पहुंचने पर उन्हें सामूहिक आत्महत्या की जानकारी मिली। परिवार के चारों सदस्य नायलॉन की रस्सी से लटके पाए गए।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है, वहीं घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिंदे छात्रों के लिए पहचान पत्र बनाने का एक छोटा व्यवसाय करता था, वहीं लॉकडाउन के कारण उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा था।


एक ही परिवार के 6 शव मिलेंं, हृदय विदारक

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद से सनसनीखेज खबर मिली है। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की लाशें बरामद हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि, उन लोगों ने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या हुई। बताया जा रहा है कि, उनमें से 4 तो बच्चे हैं, जबकि 2 वयस्क हैं।


हृदय स्थल पर कोरोना डिस्को, नो एंट्री

कोरोना की गली में नो-एंट्री--
मिर्जापुर। शहर उद्वेलित है, मुख्यालय के हृदय स्थल पर कोरोना के डिस्को-डान्स करने से जगह-जगह बैरिकेटिंग कर कोरोना की गली में नो एंट्री की चेतावनी के साथ पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। दूसरी ओर परसिया आश्रम पद्धति, जिसे शुरू से क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है, से आ रही चीख के शब्दों का निहितार्थ यह है कि यहां निगेटिव मरीज अपने आप पॉजिटिव हो जाएगा।  विन्ध्याचल के पण्डा परिवार को क्वारन्टीन करने से पहली बार उठी आवाज में कमी नहीं बल्कि बढोत्तरी ही होती जा रही है। शहर के लोग सुबह से ही यह जानने के लिए किधर से आएं और किधर से जाएं बेताब थे । इस बीच गुरुवार को आए 4 पॉजिटिव के बाद फिर 3 पॉजिटिव की फैली खबर की आधिकारिक पुष्टि इन पंक्तियों को लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।
मिशन कम्पाउंड में पहरा तो विजयपुर कोठी में बांस-बल्ली- महिला अस्पताल की डॉक्टर के पॉजिटिव होते ही SP आफिस के सामने से विजयपुर कोठी में प्रवेश के मुहाने पर बॉस-बल्ली लगा दी गई है जबकि डॉक्टर की गली की ओर भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। जनपद न्यायालय सटे होने के नाते सारे द्वार बंद कर दिए गए हैं । दूसरी ओर जिला पंचायत के सामने मिशन कम्पाउंड में भाई-बहन के पाजिटिव आने के बाद घर में ताले लटक गए। भाई-बहन शेम्फोर्ड आइसोलेशन सेंटर में भेज दिए गए जबकि माता-पिता को परसिया में दाखिल किया गया है। यहां ICICI बैंक के पास पुलिस बैठा दी गई है जबकि पादरी के घर के पास यातायात विभाग के ट्रैफिक कंट्रोल किए जाने वाले से बैरिकेटिंग कर दिया गया है।  महिला अस्पताल और कलेक्ट्रेट में आवाजाही नियंत्रित की गई है।
मुख्य मार्ग नहीं बंद होंगे- मुख्यालय के प्रमुख स्थान पर कोरोना केस आने से 250 मीटर तक आवाजाही की प्लानिंग नहीं लागू किए जाने की जानकारी मिली है। क्योंकि इस स्थिति में जिले का चक्का ही जाम हो जाएगा । शुक्रवार सुबह से ही लोग यह जानने के लिए उतावले थे कि संकटमोचन, जुबली स्कूल एवं हेड पोस्ट आफिस की तरह से आवाजाही पर रोक तो नहीं लगाई गई है ?
क्वारन्टीन सेंटर- परसिया में इस वक्त 85 मरीज है। सफाई की और उत्तम व्यवस्था की जरूरत महसूस की जा रही है।  सलिल पांडेय


मानव सेवा दिवस के रुप में मना जन्मदिन

कोटा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद  कागज़ी के नेतृत्व में आज राजस्थान के हर ज़िले , हर कस्बे में , में  पूर्व कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी साहब का जन्म दिन , ह्यूमिनिटी दिवस ,, मानव सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। आबिद कागज़ी ने बताया की राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद ,प्रदेश प्रभारी ,शमीम अल्वी के निर्देशों ,,पर राजस्थान के सभी कार्यकर्ताओं को ,,राहुल गांधी के जन्म दिवस पर , मानवसेवा दिवस , के रूप में मनाने के निर्देश जारी किये है। इस मौके पर ,,चेयरमेन आबिद कागज़ी जयपुर प्रवास पर हैं , जहाँ दो दर्जन से भी अधिक कार्यक्रम आयोजित कर ,,कोरोना वॉरियर्स को ,,राहुल गाँधी मानवसेवा सम्मान ,दिया गया। जबकि सार्वजनिक स्थानों , पर ज़रूरतमंदों की मदद करते ,हुए ,आवश्यकतानुसार मदद की गयी। खासकर , सेनेटाइज़र्स मास्क भी लोगों को वितरित कर, कोरोना के खिलाफ सावधानी का पैगाम दिया । आबिद कागज़ी जयपुर में है ,,इसलिए उनके ग्रह ज़िले कोटा ,में राहुल गांधी का जन्म दिन ,,मानवसेवा दिवस के रूप में कोटा  की  पूर्व अल्पसंख्यक टीम ने ,बस स्टेण्ड ,, अदालत ,चौराहा ,अस्पताल प्रांगण सहित कई दर्जन स्थानों पर ,लोगों को सेनेटाइज़र्स , मास्क  वितरित कर ,राहुल जी का जन्म दिन मनाया ,,,,, कोटा में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पूर्व संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य , पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान पिंकी ,, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव पूर्व देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,, अब्दुल अलीम खान अड्डू , समाजसेवक युवा नेता , नाज़िश खान शेंकी भाई ,, इमरान भाई कुरेशी , अबरार खान ,, जिया खान ,, कामिल भाई ,,गुरमीत सिंह , आज़ाद नागरा ,,वर्जिलियस हैरी ,, सुरेंद्र जैन , सहित कई साथियों ने ,अलग अलग टोली बनाकर बस स्टेण्ड , अस्पताल प्रांगण , ऑटो स्टेण्ड ,, मॉर्निंग वाक् में जाने वाले लोगों को गार्डन में जाकर ,, अदालत चौराहे सहित अलग अलग सार्वजनिक स्थानों ,,पर  लोगों को सेनेटाइज़र्स बांटे ,, मास्क बांटे ,हमेशा  मास्क पहने रहने के लिए कोरोना संक्रमण एडवाइज़री की पालना के लिए भी प्रेरित किया ,,  आज मानवसेवा दिवस ,पर बारां ,झालावाड़ , बूंदी ,,जयपुर ,टोंक ,,अजमेर , दोसा , करोली , अलवर ,,डूंगरपुर ,बांसवाड़ा ,,जालोर , उदयपुर , बीकानेर ,बाड़मेर ,भरतपुर ,,सहित सभी ज़िलों में कार्यक्रम आयोजित हुए ,,राजस्थान भर ,में राहुल गाँधी के जन्म दियस पर ,,अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर ,हर ज़िले , हर कस्बे , पूर्व जिला इकाइयों ,,,कार्यकर्ताओं युवा , बुज़ुर्ग साथियों ने ,आबिद कागज़ी के आह्वान ,पर , मानवसेवा दिवस पर राहुल गांधी के जन्म दिन पर जो कार्यक्रम आयोजित किये ,इसके लिए आबिद कागज़ी ने , एक वेब मिनार विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से  सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है ,, के राहुल गांधी ,,त्याग ,,समर्पण ,करुणा की मूर्ति तो है ही सही ,,साथ ही ,देश को वर्तमान आर्थिक ,,बेरोज़गारी ,अराजकता ,अव्यवस्था ,सीमाओं पर तनातनी से सुरक्षित करने के लिए , अफवाह बाज़ों ,, झूंठ गढ़ने वाले ,,षड्यंत्र रचने ,बदले की कार्यवाही करने वालों से ,राष्ट्रहित में जंग लड़ रहे है , उनकी राष्ट्रहित ,,राष्ट्रिय सुरक्षा ,,राष्ट्रिय विकास के इस संघर्ष में अल्पसंख्यक विभाग उनके साथ शामिल रहकर हर तरह की क़ुरबानी देने को तैयार ,,है ,आबिद कागज़ी ने कहा ,, पत्रकारिता की व्यवसायिकता ,साम्प्रदायिकता ,नफरतबाज़ी का जो ,रूप अमिश देवगन ने ,ख्वाजा  गरीब नवाज़ अजमेर दरगाह अस्थाने के सूफी के खिलाफ जो ज़हर उगला ,है उससे राष्ट्र में क़ौमी सद्भाव का अपमान हुआ है।


आबिद कागज़ी ने राजस्थान में उनके आह्वान पर ढाई सो से भी अधिक फौजदारी शिकायत कार्यवाही पर ,सभी जांबाज़ कार्यर्कताओं को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया ,,उन्होंने  कहा ,,ख्वाजा गरीब नवाज़ भारत के वली है ,शहंशाह है , जिनकी आस्था की  गूंज पूरे विश्व में है ,,  आबिद कागज़ी  ने नफरतबाज़ों को चेतावनी देते हुए कहा ,  के किसी भी सूफी संत ,,धर्मगुरु ,देवी ,देवता ,,साधू ,संत ,  महाराज ,का   अपमान  करने वाली किसी भी देश तोड़ने वाली साज़िशकरने वाले को बख्शा नहीं जाएगा ,, उसके विरुद्ध क़ानूनी  कार्यवाही कर उसे हर हाल में सजा दिलवाकर ,,देश को बचाने का संकल्प अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का ,है जो नदीम जावेद राष्ट्रिय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी  राज्यों में चल  रहा है।


अख्तर खान 'अकेला'


आशीर्वाद से 'तेरा पंथ-मेरा पंथ' बना: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्वेतांबर जैन संत आचार्य महाप्रज्ञ जी को याद करते हुए कहा कि जिस राष्ट्र और देश का आधार संत और महात्माओं ने रखा है, उसे देश जल्दी ही अपने संकल्प से सिद्ध करेगा। नई दिल्ली से संत आचार्य महाप्रज्ञजी की जन्म शताब्दी समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आचार्य के आशीर्वाद से आज ‘तेरा पंथ मेरा पंथ’ बन गया है।


उन्होंने कहा, ” मैं आचार्य जी को नमन करता हूं। आप में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आचार्य श्री के सत्संग और साथ का अनुभव हुआ। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे आचार्य श्री का आशीर्वाद और सानिध्य मिला। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे मानव सेवा की यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला था।


तब मैंने आचार्य जी से कहा था कि यह ‘तेरा पंथ मेरा पंथ’ बन जाए। उनके आशीर्वाद से तेरा पंथ मेरा पंथ बन गया और मैं भी आचार्य श्री का बन गया। उनके युग ऋषि जैसे जीवन में अपने लिए कुछ नहीं होता। उनका विचार उनका चिंतन समाज के लिए और मानवता के लिए ही होता है।”प्रधानमंत्री ने कहा कि आचार्य कहते थे कि मैं और मेरा छोड़ो, तो सब तुम्हारा होगा। उनके जीवन में यह दिखाई भी देता था। इस तरह का जीवन जीने वाला आसानी से नहीं मिलता। जीवन को इस स्थिति तक ले जाने के लिए तपना पड़ता है।उन्होंने कहा इसके लिये अपने आप को तपाना पड़ता है, समाज के लिए खपना पड़ता है, तिल-तिल जलना पड़ता है। यह आसान नहीं है, असाधारण व्यक्तित्व ही ऐसा कर पाता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब आप भी आचार्य के साहित्य को पढ़ेंगे तो आप को भी अनुभव होगा कि कितने ही महापुरुषों की छवि उनके भीतर थी। उनका ज्ञान कितना व्यापक था। जितना उन्होंने अध्यात्म पर लिखा,उतना ही इकोनॉमी और फिलॉसफी पर भी लिखा है।


थाना बिनोली क्षेत्र में अज्ञात शव मिला

गोपीचंद सैनी


बागपत। ग्राम सिरसली थाना बिनौली जनपद बागपत के जंगल में बामनोली इंटर कॉलेज के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिसकी उम्र करीब 35-40 वर्ष होगी। रंग सावला है पहलवान है जिसके दाहिने हाथ पर अमरजीत तथा बाएं हाथ पर इंद्ररोता गुदा हुआ है। जिसके दाहिने हाथ पर के ऊपर फूल बना हुआ है। इसने टी-शर्ट और लोअर पहन रखी है। टी-शर्ट काली सफेद है तथा लोअर काले रंग की है। गले में लाल हुए काला धागा है और दाहिने पैर में भी काला धागा बधा है। अगर किसी थाने से संबंधित हो तो प्रभारी निरीक्षक बिनौली जनपद बागपत के सीयूजी नंबर 9454402962 व 8006405252 पर संपर्क करने की कृपा करें।


स्काउटर्स को पत्र देकर किया सम्मानित

 जितेंद्र दवे ।
जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर ने कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य किया जिला प्रशासन जोधपुर द्वारा माननीय श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय प्रकाश राजपुरोहित साहब द्वारा रेंजर लीडर पार्वती दाधीच संतोष चौधरी मधु शर्मा किरण वैष्णव मनीषा गोस्वामी जयेस्वर प्रजापत भावना वैष्णव पुनीत के गुर्जर शिवम मिश्रा गोविंद राम नवनीत सिंह अमन बेलीम गणपत राम प्रियंका दाधीच शशि शर्मा मंजू राठौर शकुंतला पांडे कांता शर्मा रितिका सोलंकी सुमन दाधीच भावना वैष्णव प्रगति उदानी अनु देवड़ा तरुणा मेघवाल पारस राम पटेल मुकेश आचार्य सत्यनारायण पटेल शांति भाई पारगी हरित आचार्य महेश पटेल भीजा राम सुथार केशा राम विश्नोई राम  विश्नोई घेवर राम विश्नोई महेश पवार आयुषी निकुंज तारा सुथार पिंकी दर्जी माया मेघवाल मनाली जोशी कृति  सुमन लता किरण वैष्णव को जिला स्तरीय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर मंडल ने बताया कि लॉकडाउन लगने के साथ ही संगठन के रोवर्स रेंजर्स स्काउटर गाइडर ने मास्क बनाना पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगाना चुगा पात्र लगाना सैनिटाइज का कार्य करना जन जागरूकता रैली निकालना ऐसे कई सराहनीय कार्य किए इस के उपलक्ष में जिला प्रशासन द्वारा उनकी हौसला अफजाई के लिए जिला स्तरीय प्रशंसा पत्र देकर इन कोरोना कर्म वीरों का सम्मान किया गया इस अवसर पर छतर सिंह सीओ स्काउट जोधपुर सुयश लौढा  श्रीमान प्रेमचंद जी सांखला मंडल चीफ कमिश्नर डॉ कमल मंडल सचिव श्री के एम  माथुर मंडल कोषाध्यक्ष डॉक्टर ओम कुमारी गहलोत उपप्रधान जोधपुर मंडल एवं श्रीमान घनश्याम ओझा   प्रधान जोधपुर मंडल ने सभी कोरोना योद्धाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी । सम्मान की ही कड़ी में मंडल प्रधान श्रीमान घनश्याम ओझा ने गर्ल गाइड हेड क्वार्टर पर आज श्री मनोहर लाल प्रजापत श्रीमती सुमन चारण श्रीमती इंदू सैनी श्रीमती जय लता माधव  रोवर नरेश प्रजापत पूराराम गिरधर सिंह रेंजर पूजा प्रजापत  प्रिया शर्मा जय श्री बेरवाल प्रीति रोलन केएन कॉलेज जोधपुर भामाशाह एवं पूर्व राष्ट्रपति रोवर मग सिंह राजपुरोहित बाड़मेर को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्वती दाधीच भाविका दाधीच हर्षिका दाधीच प्रियंका दाधीच द्वारा कोरोना काल में बनाए गए मास्क व अखबार की थैलियों का विमोचन भी किया गया।


भाजपा की राष्ट्रीय टीम तैयार, घोषणा बाकी

राणा ओबराय
भाजपा की नई राष्ट्रीय टीम बनकर तैयार! हरियाणा के पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ को मिल सकता है महत्वपूर्ण स्थान!
नई दिल्ली। भाजपा की नई राष्ट्रीय टीम बनकर तैयार है, इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है। इससे पहले टीम का ऐलान 10 जून से पहले किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से घोषणा टाल दी गई। माना जा रहा है कि नई राष्ट्रीय टीम का ऐलान होने के बाद ही मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की राष्ट्रीय टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। कुछ पुराने और दिग्गज नेताओं को छोड़कर पृरी टीम बदली जा सकती है।


नए चेहरों को मिल सकता है स्थान
इस बार कुछ एकदम नए चेहरों को जगह मिल सकती है। महासचिवों में अनिल जैन, राम माधव, कैलाश विजयवगीर्य और अरुण सिंह के बने रहने की संभावना है, जबकि महामंत्री भूपेंद्र यादव संगठन से सरकार में शामिल हो सकते है। महासचिवों की टीम में पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को शामिल किया जा सकता है। अब तक पार्टी में सचिव का काम देख रहे तरुण चुग का प्रोमोशन हो सकता है। उनको भी महामंत्री बनाया जा सकता है। इसके साथ ही पाटीर् में पूवोर्त्तर मामले का काम देख रहे सुनील देवधर को भी महामंत्री बनाए जाने की संभावना है।
भाजपा की राष्ट्रीय टीम, भाजपा जल्द कर सकती है नई राष्ट्रीय टीम का ऐलान, इन चेहरों को मिल सकता है मौकाभाजपा के मीडिया विभाग में जबरदस्त फेरबदल संभव है। अब तक पार्टी में आईटी सेल का काम देख रहे अमित मालवीय को मीडिया विभाग का नया प्रमुख बनाये जाने की संभावना है। इसके साथ ही मीडिया सेल में पूर्व कन्वेनर रह चुके केके शर्मा को भी महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है। बिहार से विधायक नितिन नवीन को सचिव और सांसद अशोक यादव को किसान मोर्चा का अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना है। इसके साथ ही हरियाणा के जाट नेता और खट्टर सरकार में मंत्री रहे ओपी धनखड़ को भी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा को भी संगठन में लिए जाने की संभावना है। किसान मोर्चा के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह मस्त संगठन में उपाध्यक्ष बनाए जा सकते है। उधर प्रवक्ताओं की सूची में कुछ नए नाम शामिल हो सकते है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन पार्टी के प्रवक्ता बने रह सकते हैं। पार्टी के एक नेता के मुताबिक, पहले 10 जून तक राष्ट्रीय टीम का ऐलान हो जाना था, लेकिन लॉकडाउन और दूसरी वजहों से इसमें कुछ देरी हो गई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्दी ही नई टीम का ऐलान हो जाएगा।


वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बिना एंट्री नहीं

राणा ओबराय
चण्डीगढ़ प्रशासक ने डीजीपी को दिए कड़े निर्देश,वेबसाइट पर बिना रजिस्ट्रेशन के चंडीगढ़ में नहीं होगी एंट्री
चंडीगढ़। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने बुधवार को वार रूम मेंं प्रशासक के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें पंचकूला और मोहाली के डीसी भी शामिल थे। इस मौके पर जीएमसीएच के डायरेक्टर प्रिंसिपल व पीजीआई के निदेशक डॉ. जगतराम सहित अन्य चिकित्सक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्सम से उपस्थित थे। प्रशासक ने एडवाइजर को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बगैर शहर में बाहर से आने वाले लोगों को एंट्री न दी जाए। ऐसा न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


डीजीपी को दिए सख्त आदेश
प्रशासक ने डीजीपी को शहर की सभी सीमओं पर हर आने जाने वाले की सख्ति से जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने लोगों को ही एंट्री दी जाए। साथ ही उन्होंने डीजीपी को यह भी आदेश दिए कि बार्डर पर एंट्री करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए और लोगों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करवाई जाए।


सेल्फ होम क्वारेंटाइन के प्रापोजल पर करें विचार
उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य सचिव को आदेश देते हुए कहा कि सेल्फ क्वारेंटाइन के बजाए सेल्फ होम क्वारेंटाइन के विषय पर विचार करने को कहा जिस से बाहरी लोग शहर में खुलेआम न घूम सकें। उन्होंने एडवाइजर मनोन परिदा को भी निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति सेल्फ क्वारेंटाइन के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे प्रशासन द्वारा बनाए इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जाए।


प्रापर्टी टेक्स जमा करने फैसले को किया स्थगित


प्रशासक ने 13 गांवों के कमर्शिलयल प्रापर्टी मालिकों को प्रापर्टी टेक्ट के भुगतान में फिल्हाल छूट देते हुए फैसले को स्थगित कर दिया है। वहीं नगर निगम कमिश्रर को आने वाले मानसून से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करने भी आदेश दिए। वित्त सचिव एके सिन्हा ने प्रशासक को बताया कि जल्द ही एक श्रमिक ट्रेन चलाई जाने की तैयारी की जा रही है ताकि शहर में उत्तरप्रदेश व बिहार के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा सके। इसके अलावा प्रशासक ने सेक्रेट्री इंजीनियरिंग को शहर के सभी लंबित प्रोजेक्टस जैसे साइलकिल ट्रैक व अन्य को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए। वहीं पीजीआई के निदेशक ने बताया कि अब तक 475 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें 7 करोना पॉजिटिव पाया गए हैं। वहीं जीएससीएच के डायरेक्टर ने बताया कि कुल 124 सैंपलों में 5 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस मौके पर डीसी मोहाली ने बताया कि जिले में 63 पॉजिटव केस हैं जबकि पंचकूला के डीसी ने बताया कि 43 पॉजिविट केस सामने आए हैं। प्रशासक ने बढ़ते करोना के केसों पर चिंता जताई और कहा कि शहर में अधिकतर वही लोग पॉजिटिव हैं जो बाहर से आ रहे हैं।


दिगंबर जैन मुनि पर रेप का आरोप लगाया

जैन धर्म की महिला ने दिगम्बर जैन मुनि पर लगाये दुष्कर्म पर आरोप,


जयपुर व करौली की एफएसएल टीम ने घटना स्थल से जुटाए साक्ष्य।


जयपुर/हिंडौन सिटी ।  मोहन नगर के जैन उपाश्रय में 2 दिन से रोके एक दिगंबर जैन मुनि पर जैन धर्म की ही एक महिला से दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है । इस मामले को लेकर जैन उपाश्रय में दिनभर बखेड़ा हुआ। शाम को लोग नई मंडी थाने के बाहर एकत्र हो गए और वहां भी लोगों ने आपस में जमकर तकरार हुई। फिलहाल नई मंडी थाना पुलिस ने पीड़िता के परिजन से रिपोर्ट लेकर जांच शुरू की है। घटना की जानकारी के बाद डीआईजी लक्ष्मण गौड़, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, उप पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीना मौके पहुंचे। उसके बाद एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए।


जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि मोहन नगर हिंडौन के निवासी एक जने ने रिपोर्ट पेश किया कि उसकी मां पत्नी और भाभी  दोपहर मोहन नगर के जैन उपाश्रय में ठहरे दिगंबर जैन मुनि के दर्शन करने गई थी।
रिपोर्ट में आरोप है कि जैन मुनि ने भाभी को अभिमंत्रित नारियल देने के बहाने जैन उपाश्रय की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में बुलाया और कमरे की अंदर से कुंडी लगाकर नारियल देने के दौरान उसके शरीर से अश्लील छेड़छाड़ की। जैन मुनि की हरकत  नीयत भाभी को ठीक नहीं लगी तो में कमरे से शीघ्र बहार आ गई ।
रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि भाभी के बाहर आने के बाद उसकी पत्नी अभिमंत्रित नारियल एवं आशीर्वाद लेने जैन मुनि के पास पहुंची तो दूसरी मंजिल के कमरे में जैन मुनि ने डरा धमकाकर तथा अनिष्ट करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।  रिपोर्ट में लिखा है कि मां और भाभी ने कुछ समय के बाद कमरे का दरवाजा खुलवाया उसकी पत्नी बदहाल हालत में मिली और उन दोनों से लिपट कर बुरी तरह रोने लगी । पीड़िता ने बताया कि जैन मुनि ने परिवार का अनिष्ट करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया है।  इस घटना के बाद तीनों महिलाएं भी हालत में जैन उपाश्रय से घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी । जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जैन मुनि को हिरासत में ले लिया है इसके साथ पीड़ितों से परीक्षण कराया है।


संवाददाता
चरण सिंह डागुर


एनएसयूआई इकाई ने किया विरोध प्रदर्शन

गौरव जैन


रामपुर। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने विभिन्न मांगो को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए विरोध जताया।एनएसयूआई के जिला सचिव आदिल पाशा के नेतृत्व में दर्जनों छात्र अजीतपुर स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए और धरना भी दिया। बैठक को सम्बोधित करते जिला सचिव आदिल पाशा ने कहा कि चीन हमारे देश को आंखें दिख रहा है,हमारे बीस जवानों को चीन ने मौत के घाट उतार दिया। हिंदुस्तान अब अपने जवानों की शहादत को नही सहेगा। एनएसयूआई भारत सरकार से चीन पर एयर स्ट्राइक करने की मांग करती है तथा लॉक डाउन के कारण जनमानस की आर्थिक स्तिथि खराब है और 3 महीने से स्कूल लगातार बन्द हैं।छात्रों की 3 महीने की फीस माफ की जानी चाहिए।


एनएसयूआई ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामो पर भी चिंता जताते हुए तत्काल इनके दाम कम किये जाने की मांग की और स्नातक और परास्नातक के छात्रों को प्रमोट किये जाने की मांग की है। बैठक के पश्चात सभी छात्रों ने सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सेंटपॉल एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष अनस तुर्की, आकिब पाशा, तौसीफ पाशा, नावेद सैफी, रेहान पाशा, जैनुल शहादत, शोभित कुमार, अंकुश चौहान, फ़राज़ रज़ा, अयान रज़ा, खलील अंसारी, आतिफ खान, फ़ैज़ी तुर्क, बिलाल शरीफ सहित तमाम छात्र रहे।


जौहर विश्वविद्यालय में डेवलपमेंट कार्यक्रम

गौरव जैन


रामपुर। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में चौथा अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में कार्यरत प्रो. सुरेश कुमार चड्डा ने टीमवर्क तथा कोलोब्रेशन शीर्षक सम्बंधित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का आरम्भ को-कन्वीनर प्रो. राजेश यादव के द्वारा कार्येक्रम के उद्देशय की ओर प्रकाश डालते हुए हुआ।


इसके पश्चात् विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुल्तान मुहम्मद खान ने टीमवर्क की आवश्यकता और उसके परिणाम के सन्दर्भ में अपना दृष्टिकोण व्यक्त किया। तत्पश्चात नामे अली ने कार्येक्रम का संचालन किया। तदोपरांत पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के प्रो. सुरेश कुमार चड्डा को स्वागत ज्ञापन करते हुए व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया।  प्रो. चड्डा ने अपने व्याख्यान से टीम वर्क और कोलेब्रेशन पर अपनी बात राखी। उन्होंने बताया कि टीम वर्क किस प्रकार किया जाता है तथा शिष्यों को किस प्रकार टीम वर्क के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने इसकी जानकारी प्रदान करना तथा उनके बीच किस प्रकार सेतु के रूप में कार्य कर के काम को अच्छे से किया जा सकता है।


मुख्य वक्ता प्रो. सुरेश कुमार चड्डा के व्याख्यान के पश्चात् अमित सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्येक्रम के अंत में प्रो. अनुराग अग्रवाल ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया तथा शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में अवगत कराया। इस मोके पर सेशन कोर्डिनेटर नामे अली, अमित सिंह, अब्दुल अहद, डॉ. पुलकित अग्रवाल, इंतेखाब खान , शुमायला नईम उपस्थित रहे ।


परम विश्वासघाती 'संपादकीय'

मौत के सौदागर बेइमान धोखेबाज बेधर्मी भूमाफिया सामंतवादी चीन की घिनौनी खूनी करतूत पर विशेष-  सम्पादकीय

    दुनिया को कोरोना वायरस फैला कर मौत के मुंह में ढकेलने वाला मौत का सौदागर चीन आजादी के बाद से ही भारत की सरजमीं को हड़पने की जुगत में जुटा है और हमारी काफी जमीन उसके कब्जे में है।वह शुरू से ही हमारे साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करके हमें नुकसान पहुंचाने का असफल प्रयास कर रहा है।उसकी कार्यशैली शुरू से ही विश्वासघाती मक्कारी वाली रही और वह हमेशा हमारे साथ धोखेबाजी करता रहा है। आजादी मिलने के जब हमारे देश ने उसके कुत्सिक प्रयासों का विरोध करना शुरू किया तो आजादी मिलने के डेढ़ दशक बाद ही उसने हमें कमजोर मानकर अपनी ताकत दिखाते हुए 1962 में हमला कर दिया था।उस समय हमारे देश बाल्यकाल के दौर से गुजर रहा था और उसके सामने हमारी सैन्य ताकत बहुत कम थी लेकिन हमारी सेना का आत्मबल कमजोर नहीं था।हमारे देश को मजबूरी में न चाहते हुए भी भारतमाता की अखंडता के लिए उससे युद्ध करना पड़ा था।सैन्य शक्ति कम होने के कारण हमें युद्ध में हार का मुंह जरूर देखने पड़ा लेकिन हमारे सैनिकों ने ठिगने चीनियों को छठीं का दुध याद दिलाते हुए एक नया इतिहास लिख दिया था जिसे गुरिल्ला युद्ध के रूप में दुनिया आज भी याद करती है।चीन शुरू से ही हमारे भू-भाग पर अपना अधिपत्य जमाने की कोशिशों में लगा है और समय समय पर अपनी ताकत का अहसास कराकर हमें डराने में लगा है।1962 के बाद युद्ध तो नहीं हुआ लेकिन सीमावर्ती इलाकों पर कब्जा करना की कोशिशें जारी रही और समय समय पर समझौते होते रहे।सिकिम्म तिब्बत अरूणाचल लद्दाख को लेकर विवाद का क्रम चलता रहा है।समझौते के तहत गोलाबारी तो नहीं लेकिन इधर काफी  समय से दोनों सेनाओं के बीच हाथापाई गुत्थम गुत्था लगातार चल रहा है लेकिन हमारे बहादुर जाबांज सैनिक समझौते का पालन करते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।चीन शुरू से ही हमारे देश को अपना पिछलग्गू बनाकर मुरीद बनाने की फिराक में लगा है लेकिन हमारा उनके झांसे में नहीं आ रहा है बल्कि वह पहले सोवियत रूस तथा अब अमेरिका से दोस्ती कर रहा है।यह बात चीन को अच्छी नहीं लग रही है और वह अपने को सुपर बनाने के लिए तरह तरह की साजिशें कर हमारे दुश्मनों को पनाह देकर हमारे खिलाफ उकसा   रहा है और हमारे सीमावर्ती पड़ोसी देशों पाकिस्तान एवं नैपाल को भड़का कर हमदर्दी के नाम अपना उल्लू सीधा कर रहा है।वह अमेरिका के बराबर सुपर देश बनने का दिवास्वप्न देख रहा है लेकिन सुपर पावर देश अमेरिका उसे मिटाने पर तुला हुआ है।वह अपनी ऐटमी ताकत के बल पर दुनिया को अपनी जूती के नीचे लाने के लिए तरह तरह के घृणित प्रयास कर मानवता के लिए खतरा पैदा करने में जुटा है।इधर सुपर पावर देश अमेरिका चीनी वायरस से हो रही भारी तबाही से तिलमिला कर खुलकर उसका विरोध करने लगा है।अमेरिका से हमारी दोस्ती उसे रास नहीं आ रही है और वह खिसियाई बिल्ली की अमेरिका की जगह भारत को सबक सिखाने का षड़यंत्र कर रहा है।जबसे हमारे देश ने सीमा पर अपनी सरजमीं पर सड़क का निर्माण शुरू किया है तबसे वह तिलमिला उठा है और लगातार घिनौनी हरकतें कर रहा है।हद तो तब हो गई जब सेना के साथ हुये समझौते के बावजूद अपनी करतूतों से बाज नहीं आया और मौका देखने गई सेना की एक छोटी टुकड़ी पर भारी फौजी ताकत के साथ हमला करके खूनखराबा करना शुरू कर दिया।वसूलों सिद्धांतों पर चलने वाली हमारी सेना को स्वप्न में भी ऐसी हरकत की उम्मीद नहीं थी और अचानक हमले से वह सकते में आ गई।जब तक हमारी सेना संभलती तब तक हमारे कई जवान हताहत हो गये।इसके बाद हमारी सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके दोगुना सैनिकों को मुल्के अदम पहुंचा दिया।इस घटना के बाद हमारे देश में जहाँ उबाल आ गया वहीं कोरोना वायरस से भारी तबाही मचाने से बौखलाई दुनिया उसकी मक्कारी धोखेबाजी हरामीपन को देखकर सकते में आ गई है।

हमारी सरकार इस घटना के बाद सक्रिय हो गई है और सीमा पर फौजी ताकत को बढ़ाकर ड्रैगन को सबक सिखाने की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है।प्रधानमंत्री रक्षामंत्री विदेशमंत्री सेना के तीनों सेनापतियों के साथ बैठक कर चुके हैं तथा विपक्षी दलों की बैठक आज बुलाई गई है।इस नाजुक हालत में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाने वाली कांग्रेस के आका राहुल गांधी चीन को सबक सिखाने में सहयोग देने की जगह सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने लगें हैं।अमेरिका ने भी अपने तीन जंगी जहाज महासागर में उतारकर बेइमान हरामखोर चीन की घेराबंदी कर सबक सिखाने की तैयारी शुरू कर दी है तो रूस जैसे तमाम देश भी चीन के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं।लगता है कि चीन की विश्वासघाती सेना द्वारा निहत्थे भारतीय सैनिकों पर हमला विश्वयुद्ध का कारण बन जायेगा क्योंकि चीन गलती न मानकर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। वह हमारी सरजमीं से हटकर युद्ध टालने की जगह वह गलवान घाटी में बांध बनाकर उसका पानी रोककर और अपनी सैनिक शक्ति बढ़ाने में जुट गया है। 

भोलानाथ मिश्र

 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 20, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-312 (साल-01)
2. शनिवार, जूूून 20, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 29+ डी.सै.,अधिकतम-43+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...