मंगलवार, 20 सितंबर 2022

306 बच्चों को 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार से सम्मानित किया 

306 बच्चों को 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार से सम्मानित किया 

इकबाल अंसारी 

दिसपुर/गुवाहाटी। असम में 14 लोकसभा क्षेत्रों के 33 जिलों के कुल 306 बच्चों को 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। असम के मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री ने 5वें राष्ट्रीय पोषण माह के उद्घाटन समारोह में 1 सितंबर, 2022 को 10 बच्चों को राज्य स्तर पर 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार प्रदान किये। पूरे भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है। एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की पहल को ध्यान में रखते हुए, असम ने “कुपोषण मुक्त असम” के लक्ष्य को साझा किया। आंगनबाडी केन्द्रों के 20 स्वस्थ बच्चों को लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के स्तर पर “स्वस्थ बालक” पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया जाना था।

6 माह से 3 वर्ष तथा 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग के स्वस्थ बच्चों की पहचान करने के क्रम में पोषण पखवाड़ा-2022 के तहत 21 मार्च से 27 मार्च के दौरान वजन और ऊंचाई की माप के लिए पूरे राज्य में बच्चों के विकास की निगरानी की गई और बच्चों के विकास की माप के लिए जागरूकता पैदा करने के साथ अभियान चलाया गया। पोषण पखवाड़ा के दौरान संबंधित जिले से सभी आईसीडीएस परियोजना को कवर करने वाले प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीस स्वस्थ बच्चों की पहचान की गई। यह असम के मुख्यमंत्री द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य सामाजिक जागरूकता में वृद्धि करने के माध्यम से पोषण में सुधार करना है।

प्रधान ने रणनीतिक योजना 2021-27 जारी की

प्रधान ने रणनीतिक योजना 2021-27 जारी की 

विमलेश यादव 

चेन्नई। केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को आईआईटी मद्रास की रणनीतिक योजना 2021-27 जारी की, जिसमें इस संस्थान के लिए एक महत्वाकांक्षी विकास चरण का प्रस्ताव किया गया है और इसके साथ ही उन्‍होंने क्वांटम विज्ञान के लिए एम्फैसिस सेंटर को राष्‍ट्र को समर्पित किया। उन्होंने ऊर्जा खपत कम करने में एमएसएमई की मदद करने के लिए ‘कोटक-आईआईटी (एम) ऊर्जा बचाओ मिशन’ का भी शुभारंभ किया जिसके लिए कोटक से सीएसआर फंडिंग सहायता प्राप्‍त हो रही है। उन्होंने क्वांटम सूचना, संचार और कम्प्यूटिंग केंद्र (सीक्यूआईसीसी) के विकास में सहयोग करने के लिए एम्फैसिस टीम का अभिनंदन किया। उन्होंने डेटा साइंस में बीएससी पाठ्यक्रम के चुनिंदा विद्यार्थि‍यों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी प्रदान किए।

मंत्री ने टीवीएस मोटर कंपनी से सहायता प्राप्‍त और आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित स्वदेशी जीडीआई इंजन और आईआईटी (एम) में इनक्यूबेट की गई किफायती सब्जी गाड़ी का भी उद्घाटन किया। निदेशक, आईआईटी मद्रास, प्रो. वी. कामाकोटी, प्रो. महेश पंचगनुला, प्रो. ए. रमेश, प्रो. अभिजीत देशपांडे और आईआईटी मद्रास के छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मंत्री ने प्रदर्शन देखने के लिए 5जी टेस्ट बेड, उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकी विकास केंद्र, आईआईटी मद्रास स्थित स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस की रॉकेट फैक्ट्री, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र और आईआईटी मद्रास इनक्यूबेशन सेल के अलावा अन्य शोध केंद्रों जैसे कि सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर और कैंपस में स्थित प्रथम थ्रीडी-प्रिंटेड हाउस का दौरा किया।इस अवसर पर प्रधान ने अकादमिक उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में इन पहलों के उद्घाटन और शुभारंभ पर सभी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आईआईटी सिर्फ शैक्षणिक संस्थान ही नहीं हैं, बल्कि वे वैज्ञानिक सोच विकसित करने और मानवता का उज्‍ज्‍वल भविष्य सुनिश्चित करने वाले मंदिर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज को समस्‍त आईआईटी से काफी उम्मीदें हैं। आईआईटी में शिक्षा प्राप्‍त करने वाले हमारे विद्यार्थि‍यों को प्रगति और विकास का पथ प्रदर्शक बनना होगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया ब्रेन रिसर्च सेंटर से लाभान्वित होने के लिए आईआईटी मद्रास आएगी। थ्रीडी-प्रिंटिंग तकनीक जैसे नायाब आइडिया निर्माण क्षेत्र में क्रांति ला सकते हैं, विस्थापन के मुद्दों को हल करने में काफी मदद कर सकते हैं और गरीबों को सम्मानजनक जीवन दे सकते हैं।उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी से ‘पंच प्राण’ अपनाने की अपील की है। भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने में आईआईटी मद्रास जैसे संस्थानों की अहम भूमिका है।

अगले 25 साल हम सभी के लिए अत्‍यंत महत्वपूर्ण हैं। ‘अमृत काल’ में प्रवेश करते समय हम एक ऐसे देश को पछाड़ कर उससे आगे निकल गए, जिसने हमें उपनिवेश बना लिया था। भारत अभूतपूर्व गति से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि काफी तेजी से विकसित हो रहे भारत की घरेलू जरूरतें अत्‍यंत बड़ी होंगी जिन्‍हें हमारे समस्‍त आईआईटी को पूरा करना होगा। मंत्री ने आईआईटी मद्रास से उद्यमिता, आम जनता की भलाई के लिए पेटेंट दाखिल करने और सबसे गरीब लोगों के जीवनयापन को आसान बनाने में छात्रों द्वारा हासिल विशिष्‍ट उपलब्धियों पर एक विशेष दिन मनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

2 दिवसीय ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ में हिस्सा: पीएम 

2 दिवसीय ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ में हिस्सा: पीएम 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ में हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े हुए हैं। इस सम्मेलन में देशभर से भाजपा शासित शहरी स्थानीय निकायों के महापौर और उपमहापौर शामिल हुए हैं। पीएम मोदी भाजपा के मेयरों के इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि शहरों के विकास को लेकर लोगों को भाजपा पर पूरा भरोसा है।भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देशभर के 121 महापौर और उपमहापौर इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। यह महापौर सम्मेलन पार्टी के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी शहरी विकास के मुद्दे पर महापौर और उपमहापौर का मार्गदर्शन कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए हैं।

दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य लोगों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हैं,भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिन्हा ने बताया कि फडणवीस शहरी विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे और पुरी देशभर के मेयरों को शहरी स्थानीय निकायों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। कुल मिलाकर 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के महापौर, उप महापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। इस दौरान अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, जल-भराव एवं शहरों में होने वाली समस्यायों पर चर्चा की जाएगी।

प्रश्न पत्र लीक होने के सिलसिले में 5 लोग गिरफ्तार 

प्रश्न पत्र लीक होने के सिलसिले में 5 लोग गिरफ्तार 

विमलेश यादव 

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एपीएसएससी) द्वारा अगस्त महीने में आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र के कथित तौर पर लीक होने के सिलसिले में राज्य पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजधानी के पुलिस अधीक्षक जिमी चिराम के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में परीक्षा के उपसचिव, उप-नियंत्रक, एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक, एक बिचौलिया, परीक्षा के लिए आया एक परीक्षार्थी और उसके पिता शामिल हैं जो सियांग जिले में स्कूल शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय में मुख्य सहायक हैं।प्रारंभिक जांच के मुताबिक, परीक्षार्थी के पिता ने 2021 में अपने बेटे के लिए प्रश्न पत्र खरीदने के मकसद से बिचौलिये से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि बिचौलिये ने परीक्षा उप-नियंत्रक को रिश्वत दी और परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र अवैध रूप से खरीद कर उम्मीदवार को दे दिए। जांच के दौरान सामने आया कि ‘सीलबंद’ प्रश्न पत्र की एक प्रति उप-परीक्षा नियंत्रक ने बिचौलिए के माध्यम से परीक्षार्थी को भिजवाई थी।

चिराम ने बताया कि उम्मीदवार ने कथित तौर पर खरीदे गए प्रश्न पत्र को हल करने के लिए शिक्षक से संपर्क किया। वहीं, शिक्षक ने कथित तौर पर एक अन्य छात्र से सवालों का जिक्र किया, जिसने परीक्षा के दो दिन बाद 29 अगस्त को पुलिस को कथित प्रश्न पत्र लीक होने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद प्रारंभिक जांच की और 10 सितंबर को इसकी रिपोर्ट अधीक्षक कार्यालय को सौंपी गई।

14 साल के भतीजे से 44 वर्षीय चाची का 'इश्क'

14 साल के भतीजे से 44 वर्षीय चाची का 'इश्क'

अविनाश श्रीवास्तव 

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में रहने वाली एक महिला (रिश्ते में चाची) को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया। चाचा नौकरी के सिलसिले में पंजाब रहते थे। ऐसे में दोनों में प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि बाद बहुत आगे बढ़ गई। देखते ही देखते दोनों के बीच अवैध संबंध होने की बात पूरे गांव में फैल गई। खबर चाचा तक भी पहुंची, जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचकर अपनी पत्नी की भतीजे से ही शादी करा दी। खास बात यह है कि चाची की उम्र 44 साल है, तो भतीजा महज 14 साल का नाबालिग है।

मामला बनमनखी थाना क्षेत्र का है और घटना 12 सितबंर की है। हालांकि, चाची और भतीजे की जबरन हुई शादी का वीडियो अब सामने आया है। इसमें भतीजा गांव वालों के दबाव में आकर अपनी चाची की मांग में सिंदूर भरता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला के हैं तीन बच्चे...

जानकारी के मुताबिक, 44 साल की महिला के तीन बच्चे हैं। उसका पति नौकरी के सिलसिले में पंजाब रहता है। ऐसे में महिला का अवैध रिश्ता अपने ही सगे भतीजे के साथ हो गया। दोनों दिन भर एक ही कमरे में रहते और घर वालों से नजर बचाकर रात में भी मिलते। यह खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद गांव वालों ने महिला के पति को इसकी सूचना दी। जानकारी होने के बाद पति बिना किसी को बताए गांव पहुंच गया।

आपत्तिजनक हालत में पकड़ा...

पत्नी और भतीजे के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी के बाद चोरी-छुपे व्यक्ति अपने घर पहुंच गया। यहां उसने अपनी पत्नी को अपने ही भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद उसने पूरे गांव वालों को बुला लिया। देखते ही देखते गांवा वालों को जमावड़ा लग गया।

जबरन भरवाया मांग में सिंदूर...

अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद गांव वालों ने चाची और भतीजे की शादी कराने का दबाव बनाया। नाबालिग भतीजे को डरा धमका कर उससे चाची की मांग में सिंदूर भरवाया गया। इस तरह हुई शादी का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जब पुलिस तक यह वीडियो पहुंचा तो जांच शुरू हुई, जिसके बाद महिला के पति व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हंगामा: सदन को छोड़कर बाहर आए, सपा विधायक 

हंगामा: सदन को छोड़कर बाहर आए, सपा विधायक 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन के भीतर और बाहर हंगामा होता रहा। मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए जवाब के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सदन को छोड़कर बाहर आ गए। उधर रालोद विधायकों ने किसानों के गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र में सदन के भीतर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब देना शुरू किया तो समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी समय तक सदन में शोर-शराबा करने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सदन छोड़कर बाहर निकल गए। जबकि विधान परिषद की कार्यवाही अभी तक जारी है। उधर इससे पहले राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में रालोद के विधायक दल नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की नीतियों के विरूद्ध हाथों में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करो।

शिक्षा के मंदिर में बदहाली है-शिक्षकों के पद खाली हैं, बीजेपी सरकार किसान, नौजवान विरोधी आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर पार्टी विधायकों ने प्रदर्शन किया। सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायक मुख्य द्वार पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे और विधायकों ने सरकार पर किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों की अनदेखी का आरोप लगाया। रालोद विधायकों ने गन्ना किसानों के बकाये भुगतान की मांग पर जोर दिया। विधायकों ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि किसानों की कोई सुनने वाला नहीं हैं। छपरौली विधान सभा से आरएलडी विधायक डा. अजय कुमार ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति आंख मूंदें बैठी है। प.उप्र का किसान बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन मिल मालिक अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे। शुगर मिलों पर करोड़ों रुपये गन्ना भुगतान का बकाया है। मिल मालिक सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं और सरकार मिल मालिकों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई करने में नतमस्तक दिखाई दे रही है। किसानों की समस्याओं का जब तक हल नहीं होगा।

युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा हम सदन में उनकी आवाज को दमदार तरीके से उठाते रहेंगे। सरकार सिर्फ चंद दिनों के लिए सत्र बुलाती हैं जबकि विपक्ष के सिर्फ सदन ही आवाज उठाने के लिए होता हैं। उन्होंने छुट्टा पशुओं की भी समस्या उठाई। महंगाई, रोजगार और अन्य मुद्दों पर सरकार को नाकाम बताते हुए रालोद नेता ने कहा कि सरकार हमारी मांग पूरी करे। सभी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की। सरकार की कार्यप्रणाली पर विरोध जताया। इस मौके पर विधायक दल के नेता राजपाल बालियान, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, अनिल कुमार विधायक, अशरफ अली खान, प्रदीप कुमार, गुलाम मोहमद विधायक मौजूद रहे।

सैफी ने पूरी टीम के साथ तोमर गुट से इस्तीफा दिया

सैफी ने पूरी टीम के साथ तोमर गुट से इस्तीफा दिया

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। मंगलवार को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक व राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह सांगवान के निर्देशानुसार एक मीटिंग पलहैङा चौक मोदीपुरम मेरठ में हुई, जिसमें भारतीय किसान यूनियन तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष दौराला तौसीफ सैफी ने अपनी पूरी टीम के साथ तोमर गुट से इस्तीफा दिया। किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा ने किसान यूनियन की सदस्यता दिलाई, जिसमें इरफान अहमद को जिला महासचिव मेरठ, तौसीफ सैफी जिला उप महासचिव मेरठ. निसार अहमद कासिम खान आदि किसानों को किसान यूनियन के सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर किसान यूनियन के नियम पदाधिकारी मौजूद रहे, सोमवीर सिंह गुर्जर जिला कोषाध्यक्ष मेरठ, मेहताब अहमद गांव महल, गांव अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

भारतीय रक्षामंत्री ने मिस्र के राष्ट्रपति से मुलाकात की

भारतीय रक्षामंत्री ने मिस्र के राष्ट्रपति से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/काहिरा। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से मुलाकात की। रक्षा मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए राष्ट्रपति अल-सीसी ने बताया कि भारत और मिस्र के बीच ऐतिहासिक रूप से द्विपक्षीय संबंध अच्छी तरह से स्थापित हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।

दोनों नेताओं ने सैन्य सहयोग को और मजबूत करने और संयुक्त प्रशिक्षण, रक्षा सह-उत्पादन और उपकरणों के रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने रक्षा उत्पादन की आवश्यकता पर बल दिया और उस संबंध में विशिष्ट प्रस्तावों पर चर्चा की। राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ मिस्र द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। राष्ट्रपति सिसी ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करने के लिए भारत और मिस्र को विशेषज्ञता और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने की आवश्यकता है।

रक्षा मंत्री ने यह स्वीकार किया कि मिस्र अफ्रीका में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदारों में से एक है और दोनों देशों में द्विपक्षीय व्यापार में काफी विस्तार हुआ है। उन्होंने भारत और मिस्र के बीच बहुपक्षीय मंचों में घनिष्ठ सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। राजनाथ सिंह ने नवंबर 2022 में कॉप 27 की सफल मेजबानी के लिए शुभकामनाएं दीं।

2 मासूम बच्चों की मौंत, मां का शव फंदे से लटका 

2 मासूम बच्चों की मौंत, मां का शव फंदे से लटका 

संदीप मिश्र 

रामपुर। यूपी में शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के कुकहा रामपुर में एक घर के अन्दर दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थिति में मौंत और मां का शव फंदे से लटकता मिला है, जिससे सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार को घर के अन्दर से मां और बच्चों के शव बरामद हुए हैं। दोनों बच्चों की गला रेतकर हत्या हुई है। वहीं मां का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि मृतक मासूम बेटे की  उम्र दो साल है और बेटी चार साल की है। घर में केवल मृतका की सांस रहती थी वह भी घर के बाहर सोती थी।पति रोजी रोटी के लिए बाहर मजदूरी करता था।

सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो बुजुर्ग सास ने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा खुलवाने की की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। तब पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर खोला गया।जहां घर में बच्चे मृत पड़े थे और वही मां का शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था। घटना के बाद पुलिस मौके के साक्ष्यों को इकट्ठा कर मामले की जांच कर रही है।

नोएडा: सोसाइटी की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौंत 

नोएडा: सोसाइटी की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौंत 

विजय भाटी 

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के नोएडा से दुखद खबर आ रही है, जहां एक सोसाइटी की दीवार गिर गई, इसमें दबकर चार लोगों की मौंत हो गई है। यह मामला नोएडा सेक्टर 21 के जलवायु विहार सोसाइटी का है। सोसाइटी की बाउंड्री वॉल से सटी नाली की मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान दीवार गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर दब गए।गौतमबुद्धनगर के ज़िलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हुई है।जिलाधिकारी ने बताया, ‘’नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 21 में जलवायु विहार के पास ड्रेनेज रिपेयर के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था। हमें बताया गया है कि काम के दौरान मजदूर ईंटें निकाल रहे थे, जिससे दीवार गिर गई। इसकी जांच की जाएगी। दो लोगों की मौत ज़िला अस्पताल में और दो लोगों की मौत कैलाश अस्पताल में हुई है।’’ फिलहाल मौके पर राहत बचाव का काम जारी है।

कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक प्रकट किया है और घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है और नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ़ और फ़ायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर राहत-बचाव के काम में लगी हुई हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

आजम की यूनिवर्सिटी की दीवारोें पर हथौडा चला

आजम की यूनिवर्सिटी की दीवारोें पर हथौडा चला 

संदीप मिश्र 

रामपुर। पुलिस की ओर से लिये गये एक्शन के तहत जब पूर्व मंत्री आजम खान की यूनिवर्सिटी की दीवारोें पर जब हथौडा चलना शुरू हुआ, तो दीवारों के साथ साथ लिफ्ट की साफ्ट ने ओरिएंटल इंटर कॉलेज से चोरी होना बताई जा रही बेहद कीमती किताबें उगलनी शुरू कर दी। यह किताबें पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की यूनिवर्सिटी कैंपस की बिल्डिंग में लगी लिफ्ट की सॉफ्ट में छुपाकर रखी गई थी। मंगलवार को पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की ओर से स्थापित की गई मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस की ओर से जारी एक्शन के अंतर्गत पुलिस रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों की निशानदेही पर यूनिवर्सिटी केंपस की बिल्डिंग में लगी लिफ्ट की सॉफ्ट में छुपाकर रखी गई बेशकीमती किताबें बरामद की गई है।

ओरिएंटल इंटर कॉलेज से चोरी होना बताई जा रही इन किताबों के संबंध में वर्ष 2019 के दौरान एफ आई आर दर्ज की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों अनवर एवं सालिम की निशानदेही पर यूनिवर्सिटी केंपस बिल्डिंग में बनी लिफ्ट की सॉफ्ट में छुपाकर रखी गई बेहद बेशकीमती किताबें बरामद हुई है। रामपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने यह बात कबूल की है कि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी प्रशासन के इशारे पर यह किताबें चुराई गई थी और उन्हीं की शह के मुताबिक इन किताबों को इन स्थानों पर छिपाया गया था।

सोशल मीडिया पर मां-बेटे के कई वीडियोज वायरल 

सोशल मीडिया पर मां-बेटे के कई वीडियोज वायरल 


मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है। फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता। कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है। सभी वीडियोज को असल में रचना नाम के एक प्रोफाइल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक महिला और एक लड़के के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वीडियो में महिला लड़के के साथ रोमांटिक गानों पर एक्ट करती दिखती हैं। कपल की तरह दोनों पोज करते दिखते हैं। ऐसे में आप कह सकते हैं कि इसमें क्या बुराई लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि लडक़ा और लडक़ी असल में मां बेटा है। दरअसल लडक़े को महिला का सौतेला बेटा बताया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर नई बहस देखने को मिल रही है और लोग महिला आयोग से कार्रवाई और यहां तक की महिला की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं।

एक यूजर ने महिला आयोग को टैग करते हुए लिखा- इसकी जांच की जानी चाहिए। हो सकता है यह सब बच्चे से जबरदस्ती करवाया जा रहा हो।बच्चे के मेंटल हेल्थ पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। वे लोग मुसीबत में हो सकते हैं। कुल मिलाकर वीडियो सोशल मीडिया पर भले ही तेजी से वायरल हो रहा हो लेकिन इसको देखने वालों में काफी गुस्सा है और इस पर एक् शन लेने के लिए कह रहे हैं।

महिला ने व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसाया, रिपोर्ट दर्ज 

महिला ने व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसाया, रिपोर्ट दर्ज 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। पूरी तरह फिल्मी अंदाज में सोशल मीडिया पर हाय हेलो के माध्यम से एक महिला ने 45 वर्षीय व्यक्ति को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने के 39 दिन बाद घर में रखी 200000 रूपये की नकदी और 2500000 रुपए के जेवरात लेकर रातों-रात गायब हो गई। पीड़ित पति ने महिला और उसके कथित पति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रयागराज जनपद के एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके कथित पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि तकरीबन 5 महीने पहले दिल्ली के शाहदरा के थाना जाफराबाद की रहने वाली एक महिला रजनी शर्मा ने उसके मोबाइल पर हाय का मैसेज किया था। प्रत्युत्तर में जब मैंने उससे पूछा कि आप कौन हैं, तो इसके बाद बातों का सिलसिला चल निकला और तकरीबन एक महीने बाद शातिर दिमाग महिला ने उसे बताया कि वह पूरी तरह बेसहारा है और उसका इस दुनिया में कोई नहीं है। दोस्ती की बात पर 45 वर्षीय व्यक्ति ने उसके साथ दोस्ती करने की हां भी भर ली। इसके बाद प्रेम प्रसंग का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों मथुरा, वृंदावन, सालासर और खाटू श्याम समेत दर्जनों स्थानों पर घूमने के लिए गए।

हिस्ट्रीशीटर के पिता को गोलियों से भूना, मौंत

हिस्ट्रीशीटर के पिता को गोलियों से भूना, मौंत 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। बाइक पर सवार होकर जा रहे हिस्ट्रीशीटर के पिता को बातचीत के बहाने रोककर बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली मृतक के सीने तथा 2 गोलियां पेट में मारी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम के साथ मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव बांदीपुर निवासी 55 वर्षीय सत्येंद्र पाल जो मौजूदा समय में अपने परिवार समेत कस्बा मुरादनगर में रह रहे हैं, वह सोमवार की रात बाइक पर सवार होकर अपने गांव बांदीपुर जा रहे थे। गांव से बाहर निकलते ही कुछ लोगों ने सत्येंद्र पाल को बातचीत करने के बहाने रोका और गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

टॉयलेट में खाना रखे होने का फोटो व वीडियो वायरल 

टॉयलेट में खाना रखे होने का फोटो व वीडियो वायरल 

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद सहारनपुर में भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान टॉयलेट में खाना रखे होने का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर खबर का संज्ञान लेते हुए जनपद के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच जिलाधिकारी सहारनपुर को सौंपी गई है।

अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने बताया कि खाना बनाने व खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करते हुए भविष्य में काम न देने की सख्त चेतावनी दी गई है। साथ ही क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के अधीनस्थ इस कार्यक्रम में खाना परोसने का कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट देने के निर्देश निदेशक खेल को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि खिलाड़ियों को सुविधा देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

सास-ननंद ने महिला को गर्म तवे से बुरी तरह जलाया 

सास-ननंद ने महिला को गर्म तवे से बुरी तरह जलाया 

पंकज कपूर 

टिहरी। जाखणीधार निवासी एक विवाहिता के साथ जीवनगढ़ देहरादून में उसके ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़ित महिला प्रीति उम्र 32 साल को उसकी सास सुभद्रा और ननंद जया ने गर्म तवे से बुरी तरह जला दिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने बच्‍चों को भी बख्‍शा। मां जबरन घर में घुसीं तो उनकी बेटी बुरी तरह घायल हालत में थी। जानकारी के मुताबिक प्रीति की मां सरस्वती शनिवार को जब अपनी बेटी के ससुराल जीवनगढ़ पहुंची तो उन्‍हें बेटी से मिलने नहीं दिया गया। उसके बाद वह जबरन घर में घुसीं तो उनकी बेटी बुरी तरह घायल हालत में थी।

प्रधान और ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी...

इसके बाद वह बेटी को लेकर अपने घर रिंडोल ग्राम जाखणी धार टिहरी गढ़वाल पहुंचीं। सोमवार को जब प्रधान और अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मंगलवार सुबह पीड़िता प्रीति और ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी।

पति अनूप की मानसिक हालत ठीक नहीं...

प्रीति की मां सरस्वती ने बताया कि उनकी बेटी को बुरी तरह जलाया गया है। बेटी के तीन बच्चे इसका विरोध करते थे तो बच्चों को भी मारा जाता था। उनकी बेटी के पति अनूप की मानसिक हालत ठीक नहीं हैए जिस कारण सास और ननद उनकी बेटी को मारते थे।

आरोपित सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

एसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नई टिहरी कोतवाली में आरोपित सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टिहरी पुलिस ने आरोपित सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का मेडिकल कराने के बाद उसे देहरादून बर्न यूनिट कोरोनेशन रेफर किया जा रहा है।

संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही युवती को स्वजन को सौंपा...

गोपेश्वर में रविवार रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में निर्मल पैलेस के पास घूम रही युवती को पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया। बताया कि चमोली.बदरीनाथ हाईवे पर निर्मल पैलेस के पास रात्रि को एक युवती की संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने में लाई।

लंपी वायरस के कारण हजारों गायों की जान गई 

लंपी वायरस के कारण हजारों गायों की जान गई 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान में लंपी वायरस जमकर कहर बरपा रहा है। लंपी वायरस के कारण राज्य में हजारों गायों की जान जा चुकी है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा राज्य की गहलोत सरकार पर हमलावर है। राजधानी जयपुर में भाजपा कार्यकर्ता गहलोत सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जयपुर में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतरे हैं। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की हुई है। प्रदर्शनकारी गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस उन्हें रोकने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है।

भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है। हालांकि भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए। राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया भी एक बैरिकेड के ऊपर चढ़ गए। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर.बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया।

60 हजार से ज्यादा गायों की मौंत...

गौरतलब है कि राजस्थान में लंपी वायरस की वजह से बीते तीन महीने में 60 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। वहीं 8 लाख गोवंश लंपी से संक्रमित हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के 22 जिलों में लंपी चर्म रोग फैल चुका है। लंपी वायरस से हुई बड़ी संख्या में मौत की वजह से प्रदेश में दूध का उत्पादन भी घट गया है। दूध की कमी से कई जिलों में इसके दाम बढ़ गए हैं।

यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी 

यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अगले दो दिन में उत्तर-पश्चिम भारत और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन इसके पहले उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मध्यम से तेज बारिश का एक दौर देखने को मिल सकता है। अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल 2-3 दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 20 सितंबर के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, इसके प्रभाव से 2-3 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इन इलाकों में निम्न दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। बाकी जगहों पर मौसम सामान्य रहेगा और कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन जिलों में हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, आज कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा में मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है। गाज‍ियाबाद में बादल छाए रहेंगे और मेरठ में रिमझिम बारिश होगी।प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों प्रतापगढ़, कौशांबी में आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं, शाम में बूंदाबांदी के आसार हैं ।वेस्‍ट यूपी झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में आज भी पूरे दिन वर्षा होने की संभावना जताई है।वाराणसी और गोरखपुर में भी मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा, लेकिन नोएडा-गाजियाबाद में उमस बढ़ेगी।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट...

लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा  औरैया, जालौन , हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा (Banda Weather), चित्रकूट में तेज बार‍िश का अलर्ट है। प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, फतेहपुर, वाराणसी, एस आर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव में  हल्‍की से मध्यम बारिश की संभावना है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 




1. अंक-346, (वर्ष-05)


2. बुधवार, सितंबर 21, 2022


3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079।


4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:43। 


5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।


6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 


7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 


8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 


9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 


email:universalexpress.editor@gmail.com 


संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें,

+919718339011 फोन करें।


 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया  संदीप मिश्र  गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन अनुष्ठ...