मंगलवार, 20 सितंबर 2022

प्रश्न पत्र लीक होने के सिलसिले में 5 लोग गिरफ्तार 

प्रश्न पत्र लीक होने के सिलसिले में 5 लोग गिरफ्तार 

विमलेश यादव 

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एपीएसएससी) द्वारा अगस्त महीने में आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र के कथित तौर पर लीक होने के सिलसिले में राज्य पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजधानी के पुलिस अधीक्षक जिमी चिराम के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में परीक्षा के उपसचिव, उप-नियंत्रक, एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक, एक बिचौलिया, परीक्षा के लिए आया एक परीक्षार्थी और उसके पिता शामिल हैं जो सियांग जिले में स्कूल शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय में मुख्य सहायक हैं।प्रारंभिक जांच के मुताबिक, परीक्षार्थी के पिता ने 2021 में अपने बेटे के लिए प्रश्न पत्र खरीदने के मकसद से बिचौलिये से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि बिचौलिये ने परीक्षा उप-नियंत्रक को रिश्वत दी और परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र अवैध रूप से खरीद कर उम्मीदवार को दे दिए। जांच के दौरान सामने आया कि ‘सीलबंद’ प्रश्न पत्र की एक प्रति उप-परीक्षा नियंत्रक ने बिचौलिए के माध्यम से परीक्षार्थी को भिजवाई थी।

चिराम ने बताया कि उम्मीदवार ने कथित तौर पर खरीदे गए प्रश्न पत्र को हल करने के लिए शिक्षक से संपर्क किया। वहीं, शिक्षक ने कथित तौर पर एक अन्य छात्र से सवालों का जिक्र किया, जिसने परीक्षा के दो दिन बाद 29 अगस्त को पुलिस को कथित प्रश्न पत्र लीक होने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद प्रारंभिक जांच की और 10 सितंबर को इसकी रिपोर्ट अधीक्षक कार्यालय को सौंपी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...