शनिवार, 10 जुलाई 2021

सैनिकों को शक्तिशाली बनाने की तैयारी कर रहा चीन

बीजिंग। चीन आने वाले समय में दुनिया में अपनी धाक जमाने के लिए तरह-तरह के नापाक मंसूबों को अंजाम देने में लगा रहता है। अब वह अपने सैनिकों को शक्तिशाली बनाने के लिए ऐसा काम कर रहा है। जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। दरअसल, चीन अपने सैनिकों को ज्यादा क्षमतावान बनाने के लिए गर्भवती महिलाओं के जेनेटिक डेटा का चोरी-छिपे अध्ययन कर रहा है। 
अमेरिकी सलाहकार समूह ने राष्ट्रपति जो बाइडन को यह जानकारी देते हुए सतर्क किया है। अमेरिकी सलाहकारों का कहना है कि आने वाले समय में जेनेटिक इंजीनियरिंग के जरिए चीन अपनी सेना को ज्यादा ताकतवर बना लेगा जो, कि अमेरिका के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कंपनी बीजीआई ग्रुप ने अब तक 80 लाख चीनी महिलाओं का डेटा गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा कर लिया है। दरअसल, यह कंपनी चीन समेत दुनियाभर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (प्रीनेटल टेस्ट) कराने के लिए प्रसिद्ध है। इस जांच में यह पता लगाया जाता है कि कहीं भ्रूण में कोई जीन संबंधी दोष तो नहीं है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस जांच के बहाने बीजीआई ग्रुप ने बड़ी संख्या में गर्भवतियों का जीन डेटा एकत्र कर लिया है। चोरी किए गए डेटा में महिला की उम्र, वजन, लंबाई व जन्म स्थान की जानकारी है। इस आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए वह ऐसे मानव गुणों का पता लगा रहे हैं। जिनसे भविष्य में पैदा होने वाली आबादी के शारीरिक गुणों में बदलाव किया जा सके।

पीएम की अध्यक्षता में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व है

हरिओम उपाध्याय         

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई मंत्रिपरिषद वास्तव में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व है। योगी ने अपने ट्वीट में कहा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी का नया मंत्रिमंडल वास्तव में संपूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व करता है। हमारे महापुरुषों ने, खासकर बाबा साहब और लोहिया जैसे चिंतकों ने देश में जिस जनप्रतिनिधित्व और जनभागीदारी की कल्पना की थी। आदरणीय मोदी के नेतृत्व में वो सरकार से लेकर समाज तक साकार हो रही है।” उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ”लोहिया का मानना था कि पिछड़ों को शक्ति देकर ही परिपक्व लोकतंत्र संभव है। प्रधानमंत्री ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और ओबीसी नेतृत्व को मंत्रिमंडल में बड़ी भागीदारी देकर देश की जिम्मेदारी भी दी है। 

लोहिया आज होते तो अपने विचार बीज को फलित होते देख हर्ष से भरे होते।” आदित्यनाथ ने कहा, ”आज जब देश इतने बड़े सार्थक और सकारात्मक सामाजिक बदलाव का साक्षी बन रहा है। दुर्भाग्य से कुछ लोग इसमें भी राजनैतिक विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों को लोहिया ने कहा था, कि सामाजिक परिवर्तन के बड़े काम जब प्रारंभ होते हैं तो कुछ लोग आवेश में इसका विरोध करते हैं”।

विकासखंड में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

बांदा। जनपद में शनिवार को हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव में जसपुरा विकासखंड व नरैनी विकासखंड में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही जिले के सभी आठों ब्लॉकों में भाजपा का कब्जा हो गया है। आज केवल नरैनी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हुई।इसके भाजपा भाजपा ने जीत हासिल की। जनपद के नरैनी विकासखंड में आज हुए मतदान में 129 में से 128 मत पड़े, जिसमें भाजपा के मनफूल सिंह पटेल ने 65 और सपा के कमलेश पटेल ने 60 मत हासिल किए। हार का अंतर मात्र 85 मत रहे।

 जसपुरा  विकासखंड से ब्लाक प्रमुख पद की भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी निषाद ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी विमला यादव को 45 वोटों के भारी अंतर से शिकस्त देते हुए जसपुरा ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा का कब्जा जमाया।  जसपुरा विकासखंड के ब्लाक प्रमुख पद के संपन्न हुए चुनाव में कुल 53 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी राज कुमारी निषाद को 48 मत प्राप्त हुए और सपा प्रत्याशी विमला यादव को मात्र 03 मत से संतोष करना पड़ा, जबकि दो मत अनवैलेट पाए गए।

इसके पहले बड़ोखर ब्लॉक में नगर पंचायत मटौंध चेयरमैन चौधरी सुधीर सिंह के पुत्र स्वर्ण सिंह कमासिन ब्लाक में राजेंद्र गर्ग, बिसंडा ब्लाक में शंभू प्रसाद व तिंदवारी ब्लाक में दीपशिखा सिंह ने निर्विरोध जीत हासिल की थी। सभी भाजपा के प्रत्याशी हैं। वहीं गुरुवार को बबेरू ब्लाक में सपा की रेखा देवी निर्दलीय ममता देवी द्वारा नाम वापसी के बाद भाजपा के रमाकांत पटेल निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। इस तरह आज केवल नरैनी व जसपुरा ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। 

मतदान के बाद मतगणना में भाजपा के दोनों प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किए गए। यहां मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता राष्ट्रीय परिषद सदस्य, बलराम सिंह कछवाह, प्रांतीय परिषद सदस्य अजय सिंह पटेल, बबेरू चेयरमैन विजय पाल सिंह, भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, राम सुफल सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित तथा विवेकानंद गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, राकेश सिंह चौहान, दीपक सिंह गौर, कृष्ण कुमार शुक्ला किसान मोर्चा अध्यक्ष, राज बहादुर सिंह राजू प्रधान जसपुरा सहित भारी मात्रा में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लालकिला को ड्रोन सिस्टम से लैस करने की तैयारी

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर बरती जा रही चौकसी के बीच लालकिला को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस करने की तैयारी हो रही है। दरअसल जम्मू हमले के बाद से ही खुफिया इकाइयां हवाई मार्ग से खतरे का इनपुट मुहैया करा रही हैं। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा से जुड़े सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। आकाश मार्ग की सुरक्षा का आलम यह है कि एक तरफ तो हेलीकाप्टर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो टीम आकाश मार्ग से सुरक्षा की कमान संभालेगी। वहीं आसमान को सुरक्षित करने के लिए ‘एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम’ की लालकिले पर तैनाती की जाएगी। ड्रोन हमले की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस हवा में उड़ने वाली चीजों पर रोक लगाने के आदेश के लिए सीआरपीसी की धारा-144 के तहत यह निषेधाज्ञा भी जल्द ही जारी करेगी।

जम्मू के सतवारी एयरबेस पर ड्रोन के जरिए हुए हमले के बाद से राजधानी दिल्ली सहित देश के भर रक्षा संस्थानों व सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने का खुफिया अलर्ट मिल रहा है। तभी से पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट, क्वाडॉप्टर्स और पैरा जंपिंग उड़ान पर पैनी नजर रखी जा रही है।

लुटियन जोन इलाके से लेकर लालकिले तक पहुंचने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य वीआईपी रूट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। रूट के अलावा लालकिले और आसपास के दायरे में करीब पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस 16 कमांडो वाहन 'पराक्रम' को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगाया जा रहा है। सुरक्षा तैयारियों के मद्देनजर इन कमांडो वाहनों के साथ सुरक्षाकर्मी अपनी-अपनी पोजिशन ले रहे हैं। इसमें से कुछ आसपास के इलाके में गश्त भी करेंगी। इसके अलावा लालकिले और आसपास के इलाकों में स्थित उंची इमारतों पर दूरबीन और अत्याधुनिक हथियारों से लैस रूफ टॉप दस्ते की तैनाती की जा रही है। जगह-जगह मचान बनाकर भी कमांडो दस्ते की तैनाती की शुरू कर दी गई है। लालकिले की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारियों के बीच आपस में पल-पल की सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए वैकल्पिक तौर पर दो कंट्रोल रूम भी बनाए जा रहे हैं। 

लालकिले व आसपास के पूरे इलाके को सीसीटीवी से लैस कर दिया जाएगा। ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन पर पैनी नजर रखी जा सके। डॉग स्क्वॉड व बम स्क्वॉड की टीम हर कुछ घंटे पर इलाके की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। आकाशीय हमले का खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। एक तरफ जहां सुरक्षा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लगातार इंटेलीजेंस यूनिट के साथ समन्वय बनाकर संदिग्ध लोगों व उनकी संदिग्ध हरकतों पर नजर रखी जा रही है। इसमें विशेष रूप से ड्रोन हमले की आशंका के मद्देनजर पूरी सावधानी बरती जा रही है और हवा में उड़ने वाली चीजों पर सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर है।

कॉलेजों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू

गांधीनगर। गुजरात में कोविड-19 के नये मामलों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 15 जुलाई से 12वीं कक्षा के अलावा कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू करने की अनुमति प्रदान करने का फैसला किया है। छात्रों के लिए कक्षाओं में उपस्थिति होना अनिवार्य नहीं होगा। लेकिन यदि छात्रों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा जाता है तो इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों के अधिकारियों को माता-पिता की सहमति लेनी होगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात के 8,333 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 12 में 6.82 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि राज्य के 2,000 से अधिक कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में 11 लाख से अधिक स्नातक और डिप्लोमा छात्र हैं।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर ने पीएम से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे धामी की प्रधानमंत्री से यह शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में चल रही विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने उन्हें राज्य में विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने के साथ ही केंद्रीय योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया। धामी अपने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।

तालिबान ने चीन को अफगानिस्तान का दोस्त बताया

बीजिंग/ काबुल। तालिबान ने कहा है कि वह चीन को अफगानिस्तान के ‘मित्र’ के रूप में देखता है और बीजिंग को आश्वस्त किया कि वह अशांत शिंजियांग प्रांत के उइगुर इस्लामी चरमपंथियों को अपने यहां पनाह नहीं देगा। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। उइगुर इस्लामी चरमपंथी चीन सरकार के लिए चिंता का एक बड़ा कारण बन गये हैं। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अधिक से अधिक क्षेत्र पर अपना नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, चीन को इस बात की चिंता की सता रही है कि तालिबान के शासन में अफगानिस्तान ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटआईएम) का केंद्र बन जाएगा। जो एक अलगाववादी संगठन है और आतंकी संगठन अलकायदा से संबद्ध है। संसाधन बहुल शिंजियांग की करीब 80 किलोमीटर लंबी सीमा अफगानिस्तान से लगी हुई है।

उत्तर भारत के कई हिस्सों को कवर करने की संभावना

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। पूर्वी हवाओं ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बना दी हैं और इसके एक दिन के भीतर दिल्ली, हरियाणा तथा पंजाब सहित उत्तर भारत के हिस्सों को कवर करने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर की पूर्वी हवाएं उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ गई हैं और शनिवार को दिल्ली, हरियाणा तथा पूर्वी राजस्थान तक पहुंच रही हैं। 

आईएमडी ने कहा, ”इसलिए, अगले 24 घंटे के दौरान स्थितियां दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों तथा पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान के कुछ और हिस्सों के ऊपर दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल बनी रहेंगी।” इसने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान देश के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए भी स्थितियां अनुकूल हैं।

तमिलनाडु में 19 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में लागू कोविड लॉकडाउन को अतिरिक्त राहत के साथ एक सप्ताह और बढ़ाए जाने की शनिवार को घोषणा की। एम के स्टालिन ने यहां एक बयान में कहा कि राज्य में गत 10 मई से लॉकडाउन लगाया गया था। जिसमें प्रत्येक सप्ताह चरणबद्ध ढंग से विस्तार किया जाता रहा है। मौजूदा लॉकडाउन की मियाद सोमवार को समाप्त होने जा रही है। जिसे अब 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

हालांकि, पहले से घोषित छूट जारी रहेंगी। इसके साथ ही पुड्डुचेरी को छोड़कर अन्य अंतर्राज्यीय सार्वजनिक और निजी परिवहन चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अनुमति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवाओं को छोड़कर थिएटर, बार, स्विमिंग पूल, प्राणी उद्यान, स्कूल और काॅलेज बंद रहेंगे तथा सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होंगी।

वाहनों की स्पीड लिमिट को लेकर नए नियम लागू किएं

राणा ओबराय          

चंडीगढ़। पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में वाहन चलाने वालों के लिए यह जरूरी खबर है। दरअसल, सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में ड्राइविंग संबंधी कई नियम बदल गए हैं। अब यहां वाहनों स्पीड लिमिट को लेकर नए नियम लागू किए गए हैं। अब ट्रैफिक पुलिस नए नियमों के तहत ही चालान कर रही है। नए नियमों के मुताबिक 8 लोगों तक की क्षमता वाले वाहनों को डिवाइडर वाली सड़क पर अधिकतम 60 किमी प्रति घंटा, एकल सड़क पर 50 किमी और सेक्टर के अंदर की सड़कों पर 40 किमी की रफ्तार तय की गई है। 

नौ लोगों से अधिक की क्षमता वाले वाहन डिवाइडर वाली सड़क पर 50 किमी और एकल व सेक्टर के अंदर की सड़क पर 40 किमी की रफ्तार से चल सकते हैं।दोपहिया और तीन पहिया वाहन डिवाइडर वाली सड़क पर 45 किमी, एकल व सेक्टरों के अंदर वाली सड़क पर 40 किमी की रफ्तार से चल सकते हैं। इसके अलावा व्यावसायिक वाहन डिवाइडर वाली सड़क पर 50 किमी, एकल व सेक्टरों के अंदर वाली सड़क पर 40 किमी की रफ्तार से चल सकते हैं।

एडवोकेट मुकेश के नेतृत्व में यात्रा का शुभारंभ किया

सत्येंद्र पंवार            
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी की पश्चिमांचल जॉन की परिवर्तन ङुयात्रा सहारनपुर के बेहट विधानसभा में हथिनीकुंड से एडवोकेट मुकेश कुमार के नेतृत्व में यात्रा का आरम्भ। हथनी कुंड बांध पर एडवोकेट मुकेश कुमार एवं इंजी सिंह ने फीता काटकर शुरू की तथा संरक्षक के रूप में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर डीपी सिंह, राजू गादरे प्रदेश मीडिया प्रभारी,अरजुणेश कुमार प्रदेश सचिव बहुजन मुक्ति पार्टी राजकुमार कर्णवाल,राजेश कोहली ,सुनील शास्त्री पूर्णकालिक प्रचारक,मोहकम सिंह, जिला अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक, आवेश अहमद एड सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्लॉक प्रमुख की सीट पर जीत का लहराया परचम

कौशाम्बी। कड़ा विकासखंड क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के नेता अनुज यादव ने 5 वर्षों पहले भी ब्लॉक प्रमुख की सीट पर जीत का परचम लहराया था। इस बार भी समाजवादी पार्टी ने उन्हें ब्लॉक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित किया। जिस पर अनुज यादव ने सपा के बैनर तले बीडीसी सदस्यों से संपर्क कर मतदान करने की अपील की। अनुज यादव के कार्यकुशलता और व्यवहारिकता पर बीडीसी सदस्यों ने उन पर भरोसा जताया और भाजपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त देते हुए अनुज यादव दूसरी बार कड़ा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। उनके ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होते ही समर्थकों ने माल्यार्पण कर जीत का जश्न मनाया है।
सुशील केसरवानी 

लालच के लिए सभी को खतरे में डाल रहे दुकानदार

अतुल त्यागी               
हापुड़। आपको बता दें कि जहां पर शासन प्रशासन कोरोना की चेन तोड़ने में दिन रात लगे हुए हैं। वहीं पर चंद दुकानदार छोटे से लालच के लिए सभी को खतरे में डाल रहे हैं। जिस प्रकार शासन धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। उसी प्रकार जनपद में लोग भूलते जा रहे हैं कि कोरोना महामारी नामक कोई बीमारी भी है।लोगों के मन से कोरोना का वह मानव जैसे निकल ही गया हो लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। वहीं पर जिस प्रकार शासन के आदेश अनुसार साप्ताहिक सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बाजार खोलने की अनुमति दी जा चुकी है और साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू शनिवार और रविवार का घोषित किया हुआ है। वहीं पर कुछ दुकानदार अपने छोटे से लालच के लिए कोरोना कर्फ्यू का खुलेआम उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा विरोध करने पर अपनी दबंगई दिखाते हैं।

दम: राष्ट्रीय हरित अधिकरण आदेश पर रोक लगाईं

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राउरकेला इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव के मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के उस आदेश पर रोक लगा दी है। जिसमें हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों अथवा वारिसों को हर्जाने की रकम देने के निर्देश दिए गए थे। न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ओडिशा के फैक्टरी और ब्वॉयलर विभाग तथा अन्य को नोटिस जारी किए। पीठ ने कहा,” नोटिस जारी करें। 
इस बीच नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय हरित अधिकरण की प्रधान पीठ के 11 फरवरी 2021 के फैसले और अंतिम आदेश पर क्रियान्वयन पर रोक। कामगारों, जिनकी छह जनवरी 2021 में मौत हो गई थी, के आश्रित नया आदेश आने तक काम जारी रखें।” शीर्ष अदालत अधिकरण के आदेश को चुनौती देने वाली राउरकेला इस्पात संयंत्र की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें अधिकरण ने संयंत्र में गैस रिसाव होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों अथवा वारिसों को हर्जाने की रकम देने के निर्देश दिए थे। अधिकरण ने इसके साथ ही एक शीर्ष समिति भी गठित की थी। 
जिसे यह सुझाव देने थे कि उद्योगों को क्या सुरक्षा कदम उठाने चाहिए। अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल माधवी गोराड़िया दीवान ने अपनी दलील में कहा कि मामले पर स्वत: संज्ञान लेना राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अधिकारक्षेत्र में नहीं है और इस बिन्दु पर इस न्यायालय में दो याचिकाएं लंबित हैं। उन्होंने कहा कि छह जनवरी 2021 को जिन चार कामगारों की मौत हुई थी उनमें से तीन के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि ओडिशा में सरकारी कंपनी एसएआईएल की राउरकेला इस्पात संयंत्र इकाई में जहरीली गैस का रिसाव होने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई थी और कई लोग बीमार हो गए थे।

बारिश: 3 लाख लोगों को निकालने का आदेश जारी

टोक्यो। जापान में दक्षिण-पश्चिम के तीन प्रांतों में हो रही भारी बारिश के बीच तीन लाख से अधिक लोगों को वहां से निकालने का आदेश जारी किया गया हैं। एनएचके न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार को बताया कि कागोशिमा, मियाज़ाकी और कुमामोटो प्रान्त में 90 हजार से अधिक घरों से लोगों को निकालने के आदेश जारी किए गए है। 
इन जगहों पर दो लाख 36 हजार लोग संकट में हैं। चैनल की रिपोर्ट में बताया कि क्यूशू द्वीप भी 128,500 लोगों को तत्काल निकालने के आदेश दिये गये हैं। जापान के मौसम विभाग आगमी 24 घंटों में क्यूशू में 200 मिमी तक बारिश होने के अनुमान लगाया है। वहीं पिछले 12 घंटों में कागोशिमा प्रान्त में करीब 330 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जम्मू: श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद किया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया। जिसके कारण 500 से ज़्यादा वाहन फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामसू इलाके में मगरकोट क्षेत्र में भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद किया गया है। 270 किलोमीटर लंबा यह मार्ग कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। अधिकारियों ने बताया कि इसके कारण राजमार्ग के विभिन्न बिंदुओं पर 500 से अधिक भारी और हल्के वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि रास्ता साफ करने के काम में कर्मी और मशीन जुटे हुए हैं। 
अधिकारियों ने बताया कि मगरकोट में भूस्खलन के चलते फंसे हल्के वाहनों के यात्रियों से अन्य तरफ से बनिहाल या रामबन लौटने का अनुरोध किया गया है। वहीं एक अधिकारी ने बताया, ”श्रीनगर की ओर नाशरी और रामबन की ओर बनिहाल से किसी भी नए वाहन को राजमार्ग से जाने की इजाजत नहीं होगी।”पुलिस ने इस संबंध में लोगों से सहयोग करने और मार्ग खुलने के बाद ही यात्रा की कोई योजना बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण मलबा हटाने में 10-12 घंटे का वक्त लगेगा।

नोएडा में 30 अगस्त तक धारा-144 लागू की, आदेश

विजय भाटी           
गौतमबुध नगर। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अगस्त तक धारा-144 लागू की गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडे ने बताया कि जुलाई और अगस्त में सावन, शिवरात्रि, बकरीद, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने और असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था को भंग किए जाने की आशंका के चलते गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू की गई है।
उन्होंने बताया कि निषिद्ध क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं तथा आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। किसी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, खेल,मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक उत्सव से संबंधित गतिविधियां तथा अन्य सभाएं बिना पूर्व अनुमति के नहीं होंगी। शादी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों की उपस्थिति मान्य होगी। मेट्रो, बस और कैब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि ऑटो में चालक के साथ दो लोग,बैटरी वाले ई-रिक्शे में चालक सहित तीन लोग और चार पहिया वाहन में चार व्यक्ति से ज्यादा नहीं बैठ सकते।पांडे ने बताया कि निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर शेष स्थानों, धर्म स्थलों में एक बार में एक स्थान पर 50 से अधिक श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे। 
मॉल, रेस्टोरेंट, होटल के अंदर सप्ताह में पांच दिन सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक क्षमता से 50 प्रतिशत ही लोगों को आने की अनुमति होगी।

उन्होंने कहा कि मिठाई की दुकानों, फास्ट फूड की दुकानों में खड़े होकर या बैठ कर खाने की अनुमति नहीं होगी। स्कूल, कॉलेज तथा शिक्षण संस्थान शिक्षण कार्य के लिए नहीं खोले जा सकेंगे। शादी- बारात में किसी भी व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग नहीं की जाएगी,कोई भी व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अनशन, धरना प्रदर्शन नहीं कर सकेगा।

निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नजर आएंगी 'आलिया'

कविता गर्ग                
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अब हॉलीवुड में काम करने जा रही है। वर्ष 2012 में प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली आलिया ने फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली है। अब आलिया हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार नजर आ रही हैं। 
बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने हाल ही में हॉलीवुड की लीडिंग इंटरनेशन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जिससे उन्हें बड़े-बड़े इंटरनेशनल स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिल सके। आलिया भट्ट ने इस एजेंसी से जुड़ने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मैनेजमेंट एजेंसी के वेलकम मेसेज को शेयर करते हुए हार्ट इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की है। आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर उनके साथ दिखेंगे। इसके अलावा, आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी में भी दिखेंगी।

24 घंटे में संक्रमण के 100 नए मामलों की पुष्टि हुईं

हरिओम उपाध्याय                 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 100 नये मामलों की पुष्टि हुई है।जबकि 183 मरीज स्वस्थ भी हुये है। राज्य में फिलहाल 1608 मरीजाें का इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन और जन सहयोग से प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर नियंत्रित में है। आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिविटी न्यूनतम स्तर पर है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 100 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

जबकि 183 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस अवधि में किसी भी जिले में दहाई अंक में कोरोना के नए केस नहीं मिले। वर्तमान में 1,608 एक्टिव केस अलीगढ़, कासगंज, श्रावस्ती के बाद अब पीलीभीत जिले में भी कोरोना का कोई एक्टिव केस शेष नहीं है। सभी संक्रमित मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। अगले एक सप्ताह तक अगर इन जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जनपदों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 फीसदी हो गयी है। अब तक 16 लाख 82 हजार 924 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे 2,76,013 कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04 फीसद से कम रही। प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 03 लाख 77 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटे में 07 लाख 23 हजार 405 प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त किया। वर्तमान में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। अब तक 03 करोड़ 68 लाख 24 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से लोग टीकाकरण के लिए पंजीयन कराया जा सकता है। इस निःशुल्क व्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए।

22 को संसद के निकट विरोध प्रदर्शन करेंगे टिकैत

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता देश के किसानों के साथ काफी महीनोंसे आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि 22 जुलाई को संसद के निकट विरोध प्रदर्शन करेंगे। राकेश टिकैत ने सरकार से वार्ता करने की बात एक बार फिर दोहराई है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार वार्ता करना चाहती है तो वह बातचीत के लिये तैयार है।

एक निजी चैनल से बातचीत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है आगामी 22 जुलाई को हमारे दो सौ लोग संसद के निकट विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही राकेश टिकैत बोले कि हमने ये नहीं कहा था कि कृषि कानूनों को लेकर संयुक्त राष्ट्र में जायेंगे। उन्होंने इस सफाई देते हुए कहा है कि हमने यह कहा था कि 26 जनवरी की घटना की निष्पक्ष जांच हो जाये। अगर यहां की एंजेसी जाचं नही कर रही है तो क्या हम संयुक्त राष्ट्र में जायें? राकेश टिकैत ने यह भी कहा है कि अगर सरकार वार्ता करना चाहती है तो हम तैयार हैं।

राकेश टिकैत ने इससे पूर्व में कहा था कि आठ माह से किसान आंदोलन सरकार का यह आदेश पालन करने के लिये नहीं कर रहा है। कृषि कानून वापस अभी तक लिये नहीं गये है और वो इस आंदोलन को समाप्त करने के लिये बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वार्ता करना चाहती है तो कर सकती है लेकिन उन्हें इसमें कोई शर्त लागू नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अन्नदाताओं से आंदोलन को समाप्त करने की अपील की थी। मंत्री नरेन्द्र ने किसानों से अपील करते हुए कहा था कि किसाना अपना प्रदर्शन समाप्त करें और वार्ता करें। सरकार आपसे बातचीत करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी समितियां और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद प्रणाली बनी रहेगी। इस प्रणाली को और भी ज्यादा मजबूत किया जायेगा। 

विशेषज्ञों का 6 सदस्यीय दल केरल पहुंचेगा: जीका

इकबाल अंसारी                    
तिरुवनंतपुरम। जीका वायरस से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग की सहायता के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों का छह सदस्यीय दल शनिवार को केरल पहुंचेगा। सूत्रों ने बताया कि राज्य में जीका वायरस के अब तक 14 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। 
उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थिति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छह सदस्यीय विशेषज्ञों का दल वायरस के प्रसार को रोकने, राज्य सरकार के प्रयासों में सहायता करने से लिए केरल आ रहा है। 

मुंबई: 17 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म भूत-पुलिस

कविता गर्ग             
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ 17 सितंबर को रिलीज होगी। काफी समय से सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीस,अर्जुन कपूर और यामी गौतम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ चर्चा में है। फिल्म से सितारों के फर्स्ट लुक रिलीज होने के बाद मेकर्स ने इसका एक पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।फिल्म के नए पोस्टर में सैफ, जैकलीन, अर्जुन और यामी गौतम नजर आ रहे हैं। 
सभी कलाकारों ने फिल्म में अपने-अपने किरदारों के पोस्टर शेयर किए। यामी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा: “अपने आकर्षण से सभी को मंत्रमुग्ध करने के लिए भूत पुलिस में माया आती है। वहीं “फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, “अब बारी है भूतों के डरने की। भूत पुलिस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस 17 सितंबर को रिलीज हो रही है।
”जैकलीन ने अपना पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “लातों के भूत बातों से नहीं माने! भूत पुलिस में शानदार कनिका से मिलें। “सैफ अली खान भले ही सोशल मीडिया के वैरागी हों लेकिन उनकी भूत पुलिस टीम नहीं है। इसलिए उन्होंने फिल्म से सैफ का पोस्टर शेयर किया। “अपसामान्य से डरो मत और विभूति के साथ ‘सैफ’ को महसूस करो,”

नामांकन: हिंसा को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है।”वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी ट्वीट कर आरोप लगाया, “सरकार वही। व्यवहार वही।” प्रियंका ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, “कुछ सालों पहले एक बलात्कार पीड़िता ने भाजपा विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे और उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई। एक महिला का नामांकन रोकने के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दीं।”

रोड़ के कटों को खोला जाना सबसे बड़ी जरूरत

राणा ओबराय             
पानीपत। पानीपत शहर के ऊपरगामी पुल के दोनों ओर कटों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पीढी के समक्ष शहर की मुख्य समस्या को रख इस पर सम्भावना तलाशने के लिए कहा है।
उपायुक्त ने बैठक कर कहा कि पूरा शहर भीड़ से जूझ रहा है। इसलिए वर्तमान में जीटी रोड़ के दोनों ओर कटों को खोला जाना सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सकारात्मक सोच के साथ इन सभी पहलुओं पर गौर करे।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एनएचएआई के साथ मिलकर इन सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श करेगा। सुरक्षा की दृष्टि से कोई समझौता नही किया जाएगा। सभी सम्भावनाओं को तलाशा जाएगा जो आमजन के हित की है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी दूसरे शहरों और पानीपत की भौगोलिक स्थिति की अच्छी तरह पड़ताल करें और इस पर काम करना शुरू करें। एनएचएआई के प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वे इस बाबत सकारात्मकता के साथ ठोस निर्णय लेंगे और कटों को खोले जाने की सम्भावनाओ को तलाशने को लेकर एनएचएआई में बात करेंगे। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम धीरज चहल भी उपस्थित थे।

सरकार की मांग पर आदेश देने से इनकार किया

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली विभिन्न हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की केंद्र सरकार की मांग पर कोई भी अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया है। जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार की इस याचिका को ओटीटी के कंटेंट को रेगुलेट करने की मांग करने वाली याचिकाओं के साथ टैग कर दिया है।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली विभिन्न हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की मांग की है। आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली याचिकाएं दिल्ली, बांबे, मद्रास और केरल हाईकोर्ट में दायर की गई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में कुछ मीडिया संगठनों ने आईटी रूल्स को चुनौती देते हुए याचिका दायर की हैं।
मीडिया संगठनों की याचिका में कहा गया है कि नया आईटी रूल्स मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। आईटी रूल्स मीडिया के न्यूज कंटेंट को रेगुलेट करने की कोशिश है। 
याचिका में कहा गया है नए आईटी रूल्स से प्रेस काउंसिल एक्ट और प्रोग्राम कोड का महत्व खत्म हो गया है। याचिका में आईटी रूल्स की संवैधानिकता को चुनौती दी गई है। ये रूल्स संविधान की धारा 19(1)(ए) और धारा 14 का उल्लंघन है। ऐसी ही याचिकाएं दूसरी हाईकोर्ट में भी दायर की गई हैं।

आरोपित गुलफिशा की प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। हाई कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले में आरोपित गुलफिशा फातिमा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि बंदी प्रत्यक्षीकरण के लिए दायर याचिका में हिरासत के आदेश की वैधता की जांच नहीं की जा सकती।
कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता का ये दावा बिल्कुल गलत है कि उसे गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है।क्योंकि वो न्यायिक हिरासत में है। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि ये याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। 
दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अमित महाजन और रजत नायर ने कहा कि 16 सितंबर 2020 को दिल्ली पुलिस ने गुलफिशा के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जिस पर 17 सितंबर 2020 को कोर्ट ने संज्ञान लिया था।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपित अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 309 के तहत ट्रायल कोर्ट के आदेश के तहत न्यायिक हिरासत में है। ऐसे में ये कहना गलत है कि आरोपित को गैरकानूनी हिरासत में रखा गया है। उसकी ओर से दायर यह याचिका कानून का दुरुपयोग है। आरोपित की ऐसी ही याचिका पर हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने 22 जून 2020 को विस्तृत फैसला सुनाते हुए उसे खारिज कर दिया था।
गुलफिशा फातिमा को 9 अप्रैल को जाफराबाद से गिरफ्तार किया गया था। 
फातिमा को एक एफआईआर में सेशंस कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। दूसरी एफआईआर में फातिमा के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पिछले 13 मई को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने गुलफिशा फातिमा को एक मामले में जमानत दे दी थी लेकिन उसके बावजूद वो इसलिए रिहा नहीं हो सकी, क्योंकि उसके खिलाफ यूएपीए के तहत दूसरा मामला भी दर्ज है।
गुलफिशा फातिमा एमबीए की छात्रा है। फातिमा पर आरोप है कि उसने पिछले 22 फरवरी को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास सड़क जाम करने के लिए लोगों को उकसाने वाला भाषण दिया। उल्लेखनीय है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोग मारे गए थे और करीब दो सौ लोग घायल हो गए थे।

दूध की कीमत ₹2 प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने उच्च लागत का हवाला देते हुए रविवार से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और अन्य शहरों में दूध की कीमत दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले दूध की कीमतें दिसंबर 2019 में बढ़ाई गई थीं। एक जुलाई से, अमूल ने भी दूध की दरें दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी थी। मदर डेयरी ने कहा कि वह, “अपनी तरल दूध की कीमतों को 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर मजबूर है।” नई कीमतें दूध के सभी प्रकारों पर लागू होंगी। 
बयान में कहा गया, “कंपनी समस्त इनपुट लागतों पर महंगाई का दबाव झेल रही है जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गया है और जारी वैश्विक महामारी के कारण दूध उत्पादन में भी उसे संकट का सामना करना पड़ रहा है।”पिछले एक साल में, कृषि कीमतें आठ से 10 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं और इनके साथ ही प्रसंस्करण, पैकेजिंग और साजो-सामान की बढ़ती परिचालन कीमतों की मार भी पड़ी है। मदर डेयरी ने कहा, “यह ध्यान देना होगा कि पिछले तीन-चार हफ्तों में अकेले दूध की कृषि कीमतों में लगभग चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पिछले एक साल में दूध की खरीद के लिए ज्यादा कीमतें चुकाने के बावजूद, उपभोक्ताओं के लिए कीमत नहीं बढ़ाई गई थी। इन नयी दरों के साथ, दूध की कीमतों में चार प्रतिशत का संशोधन हो रहा है।” मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करता है।

पंजाब: सीएम ने कर्फ्यू को हटाने के आदेश दिए

अमित शर्मा           

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना की पाज़िटिविटी दर घटकर 0.4 प्रतिशत आने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को सप्ताहांत (वीकैंड) और रात का कर्फ़्यू हटाने के आदेश दिए हैं। 
इसके साथ ही सोमवार से इनडोर हाल में 100 व्यक्तियों और आउटडोर हाल में आयोजित समारोहों में 200 व्यक्तियों के इकट्ठा होने की इजाज़त दी गई है। डीजीपी को कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रैलियां और मीटिंग करने वाले सभी राजनीतक दलों के चालान करने के निर्देश दिए गए हैं। 

मुख्यमंत्री ने बार, सिनेमा हाल, रैस्टोरेंट, स्पा, तैराकी पुल, जिम, माल, स्पोर्ट्स कांपलेक्स, म्युजियम, चिड़ियाघर आदि खोलने के भी आदेश दिए हैं, बशर्ते सभी स्टाफ मेंबर और आगंतुकों को टीके की कम से कम एक खुराक जरूर लगी हो।
स्कूल चाहे निरंतर बंद रहेंगे परन्तु कालेजों, कोचिंग सेंटर और सभी अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं को सम्बन्धित उपायुक्तों की तरफ से खोलने की आज्ञा लेनीहोगी बशर्ते कि सभी टीचिंग, नान-टीचिंग स्टाफ और विद्यार्थियों को दो हफ्ते पहले टीकाकरण की कम से कम एक खुराक जरूर लगी हो। इस आशय के सर्टिफिकेट भी देने होंगे।
कोरोना की स्थिति की वर्चुअल समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 जुलाई को कोरोना के हालात की दोबारा समीक्षा की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिबंधों में छूट देते हुए हर हाल में मास्क का प्रयोग सख्ती से किया जाए।

स्वास्थ्य सचिव हुसन लाल ने कहा कि चार जिलों में पाजिटिवटी दर एक प्रतिशत या इससे कम है परन्तु अभी भी लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर और रूपनगर जिलों में चौकसी बरतने की जरूरत है।ब्लैक फंगस के मामलों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि ऐसे मरीजों के इलाज के लिए सहयोग और मदद के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाये। स्वास्थ्य सचिव ने मीटिंग में बताया कि 623 मामलों में से 67 केस राज्य से बाहर के हैं, 337 केस उपचाराधीन है और 154 को छुट्टी मिल गई है जबकि 51 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन में सबसे अधिक 34 केस 27 मई को रिपोर्ट हुए। जुलाई के पहले हफ्ते में रोजमर्रा औसतन 5 केस आ रहे हैं।

कोरोना का सातवां वैरिएंट 'लैंबडा' चिंता का विषय

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि कोरोना वायरस का सातवां वैरिएंट लैंबडा चिंता का विषय है। यह विश्व के 25 देशों में फैल चुका है। भारत में अभी इस वेरियंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। केन्द्र सरकार इस वेरियंट को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर है। 
शुक्रवार को डॉ. वीके पॉल ने बताया कि केरल में जीका वायरस के कुछ मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए केन्द्र सरकार ने विशेषज्ञों की टीम भेजी है। छह सदस्यीय टीम में सभी विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, जो वहां कि स्थिति का आंकलन करेंगे और इसे रोकने के उपाय करेंगे। 
बताते चलें कि केरल में कोरोना वायरस के साथ अब जीका वायरस के 19 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको  लेकर राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार भी त्वरित कदम उठा रही है। 

2 भाइयों को जारी वसूली नोटिस पर रोक लगाईं: यूपी

बृजेश केसरवानी              

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिगृहीत जमीन का मुआवजा तीन भाईयों को बराबर-बराबर देने के बाद निर्माण के मुआवजे का एक भाई के दावे पर अन्य दो भाइयों को जारी वसूली नोटिस पर रोक लगा दी है।
कोर्ट ने निर्माण पर अकेले का दावा करने वाले विपक्षी भाई को नोटिस जारी कर 23 अगस्त तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने राज्य सरकार व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से भी जवाब मांगा है। सुनवाई 23 अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र तथा न्यायमूर्ति दिनेश पाठक की खंडपीठ ने वकील व अन्य की याचिका पर दिया है।

याची का कहना है कि उनके पिता जहीर की मौत के बाद सम्पत्ति तीनों भाइयों को बराबर-बराबर हिस्सा मिला। यह सम्पत्ति मेरठ-बुलंदशहर राजमार्ग पर पटना सेल गांव में है। जमीन सड़क चौड़ीकरण में अधिगृहीत की गई है। सबको उचित मुआवजा मिल गया है। एक भाई ने अधिकारियों को अर्जी दी और कहा कि निर्माण अकेला उसका है। इस कारण मुआवजा उसे ही मिलना चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि स्वामित्व विवाद तय करने का अधिकार सिविल कोर्ट को है। अधिकार का अतिलंघन करते हुए विपक्षी अधिकारी ने एक पक्षीय आदेश जारी किया है। अधिकार क्षेत्र से बाहर होने के कारण आदेश अवैध है। जिस पर कोर्ट ने वसूली आदेश पर रोक लगाते हुए जवाब मांगा है।

भारत: कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट आईं

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट रही। लेकिन इससे होने वाली मौतें दिल में दहशत पैदा कर रही है। क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1200 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। इस बीच शुक्रवार को 30 लाख 55 हजार 802 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 37 करोड़ 20 लाख 47 हजार 024 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ सात लाख 95 हजार 716 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 254 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 99 लाख 32 हजार 538 हो गई है।
सक्रिय मामले 3694 घटकर चार लाख 55 हजार 033 हो गए हैं। इसी अवधि में 1,206 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख सात हजार 145 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.48 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.20 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 2204 घटने के बाद यह संख्या 115494 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 104 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5900440 हो गयी है जबकि 738 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 125034 हो गया है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार को फिर बढ़ गए। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 39 पैसे तक और डीजल 32 पैसे तक महंगा हुआ। इससे पहले शुक्रवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर आज 100.81 रुपए और डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 89.88 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। 
दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महंगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.10 रुपये और डीजल की कीमत 72 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 106.59 रुपये और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 97.46 रुपये प्रति लीटर का हो गया।चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल वहां 101.67 रुपये का और डीजल 94.39 रुपये का मिला। कोलकाता में पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 101.01 रुपये और डीजल 32 पैसे महंगा होकर 92.97 रुपये प्रति लीटर का बिका। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-329 (साल-02)
2. रविवार, जुलाई 11, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पड़वा, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:42, सूर्यास्त 07:16।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...