शनिवार, 10 जुलाई 2021

बारिश: 3 लाख लोगों को निकालने का आदेश जारी

टोक्यो। जापान में दक्षिण-पश्चिम के तीन प्रांतों में हो रही भारी बारिश के बीच तीन लाख से अधिक लोगों को वहां से निकालने का आदेश जारी किया गया हैं। एनएचके न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार को बताया कि कागोशिमा, मियाज़ाकी और कुमामोटो प्रान्त में 90 हजार से अधिक घरों से लोगों को निकालने के आदेश जारी किए गए है। 
इन जगहों पर दो लाख 36 हजार लोग संकट में हैं। चैनल की रिपोर्ट में बताया कि क्यूशू द्वीप भी 128,500 लोगों को तत्काल निकालने के आदेश दिये गये हैं। जापान के मौसम विभाग आगमी 24 घंटों में क्यूशू में 200 मिमी तक बारिश होने के अनुमान लगाया है। वहीं पिछले 12 घंटों में कागोशिमा प्रान्त में करीब 330 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...