भविष्यवाणी: वर्ल्डकप 2023 का विजेता 'भारत'
सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे वनडे आईसीसी वर्ल्ड कप- 2023 के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले समेत कई सटीक भविष्यवाणियां करने वाले ज्योतिषी सुमित बजाज ने ट्विटर पर पोस्ट कर भविष्यवाणी करते हुए बता दिया है कि इस बार वनडे विश्व कप चैंपियन कौन बनने जा रहा है? शनिवार को देश के नामी गिरामी ज्योतिषी सुमित बजाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की अपनी भविष्यवाणी में कहा है भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 में अभी तक चमत्कारिक प्रदर्शन कर रही भारतीय क्रिकेट टीम इस बार निश्चित रूप से चैंपियन बनेगी। उन्होंने कहा है कि परंतु अन्य मैचों की तरह विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले इस महा मुकाबले को लेकर लिए गए अपने एक फैसले के संबंध में बाद में पछताना भी पड सकता है। ज्योतिषी सुमित बजाज ने एक्स पर की अपनी पोस्ट में लिखा है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम को 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले महा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराकर क्रिकेट विश्व कप 2023 जीतना ही चाहिए।