रविवार, 19 नवंबर 2023

2 ट्रकों की टक्कर में लगी आग, 2 ड्राइवर जिंदा जलें

2 ट्रकों की टक्कर में लगी आग, 2 ड्राइवर जिंदा जलें

राणा ओबरॉय 
यमुनानगर। जगाधरी- पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर हुई दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर में लगी आग में दोनों के ड्राइवर जिंदा ही जल गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रकों के केबिन से दोनों ड्राइवरों के कंकाल रूपी शव मिले हैं। यमुनानगर में छछरौली की ओर से आ रहे मिक्सर प्लांट के ट्रक की जगाधरी- पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर भीलपुरा के पास सामने से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद दोनों के ड्राइवर ट्रकों के केबिन में फंस गए। दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। इसी बीच रोड मिक्सर लदे ट्रक और आलू व गैस सिलेंडर भरे ट्रक में आग लग गई। जिससे दोनों ट्रकों के ड्राइवर आग की चपेट में आ गए । हादसे को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। 
पुलिस के साथ फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। हादसा होने से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया और बड़ी संख्या में वहां इस जाम में फंस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूट डायवर्ट करते हुए वाहनों को दूसरे रास्तों से निकला। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रकों में लगी आग को बुझाने में घंटे बाद कामयाबी पाई। उस समय तक ट्रकों के केबिन में फंसे ड्राइवर पूरी तरह से जल चुके थे। दोनों के कंकाल रूपी शव बरामद किए गए हैं। जिंदा जले दोनों ट्रैकों के ड्राइवर की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।

कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया

कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए राजकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले बुढ़ाना कोतवाल समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक ही थाने से जुड़े चार पुलिसकर्मियों के निलंबन से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कस्बा बुढाना में अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए राजकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वच्छाचारिता बरतने के आरोप में बुढ़ाना कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक निरंकार देव शर्मा के अतिरिक्त डायल 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी मोनू राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जनपदीय पुलिस अवैध रूप से चलने वाले किसी भी संगठित अपराध को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया है कि भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के फाइनल मैच के दौरान सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस प्रकार के अपराध में संलिप्त अपराधियों एवं कर्मियों पर अत्यंत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया

अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया

अखिलेश पांडेय 
अंडमान। इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें देर शाम 6:36 बजे अंडमान सागर में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया है।

दो हफ्ते पहले भी आया था भूकंप
5.1 तीव्रता का भूकंप अंडमान द्वीप समूह के दक्षिण-पूर्वी तट पर अंडमान सागर में लगभग 18:21 नवंबर को आया। 1. भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से लगभग 89 किमी (55 मील) दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था। भूकंप लगभग 94 किमी (58 मील) की गहराई पर आया, और हल्के झटके संभवतः अंडमान द्वीप समूह के अधिकांश हिस्से और निकोबार द्वीप समूह के सुदूर उत्तरी हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के परिणामस्वरूप क्षति या हताहत की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं मिली है।

अर्थव्यवस्था का 4,000 अरब डॉलर का आंकड़ा पार

अर्थव्यवस्था का 4,000 अरब डॉलर का आंकड़ा पार

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दो केंद्रीय मंत्रियों और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अलावा अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने रविवार को भारतीय अर्थव्यवस्था के 4,000 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने की सराहना की। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सरकार की तरफ से मील का यह पत्थर हासिल कर लिए जाने के बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।
वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने भारत की जीडीपी के 4,000 अरब डॉलर को पार करने के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस बीच, उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही यह खबर गलत है और भारत 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से अभी दूर है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों के आधार पर सभी देशों के लिए ताजा जीडीपी आंकड़ों का एक असत्यापित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इसे साझा करने वालों में सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित कई लोग शामिल हैं। सोशल मीडिया मंचों पर फडणवीस सहित कई राजनीतिक नेताओं ने इस उपलब्धि की सराहना की।
इस संबंध में ट्वीट करने वालों में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी शामिल हैं। देश के प्रमुख उद्योगपति अडाणी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''बधाई हो भारत।
भारत के 4,400 अरब डॉलर वाले जापान और 4,300 अरब डॉलर वाले जर्मनी को पीछे छोड़कर जीडीपी के लिहाज से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सिर्फ दो साल बाकी हैं। तिरंगे की उड़ान जारी है! जय हिंद।'' सभी देशों के जीडीपी आंकड़ों की ताजा निगरानी बहुत मुश्किल है, क्योंकि अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े थोड़े अंतराल के साथ उपलब्ध होते हैं।

फ़ाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे पीएम

फ़ाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे पीएम 

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच देखने के लिए रविवार को अहमदाबाद पहुंचे। मोदी का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को ऊष्मापूर्ण स्वागत किया।
मोदी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में उपस्थित रहने वाले हैं, जिसके अंतर्गत रविवार को वह अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर नवसारी के सांसद तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी,
राज्य पुलिस महानिदेश विकास सहाय, मेजर जनरल एस. एस. विर्क, चीफ़ प्रोटोकॉल ऑफ़िसर ज्वलंत त्रिवेदी, ज़िला कलेक्टर प्रवीणा डी. के. आदि वरिष्ठ महानुभावों और अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हुए स्वागत किया।

कौशांबी में एसपी ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया

कौशांबी में एसपी ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया

पैदल गस्त कर थाना पुलिस ने लिया कानून व्यवस्था का जायजा

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर जनपद के समस्त थाना पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। पैदल गस्त पर निकली पुलिस टीम ने गस्त के दौरान वाहनों की चेकिंग की और लोगों को कानून व्यवस्था पालन करने की सख्त हिदायत दिया।
जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत कौशाम्बी जनपद के समस्त थाना पुलिस बल द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया तथा आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की गई और उन्हें काले निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध अपराधियों पर थाना पुलिस की कड़ी नजर रही।
सुबोध केशरवानी

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-344, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, नवंबर 20, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 05:20।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...