धरने का आयोजन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी को लेकर किया गया। पिछले 3 तारीख को लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार में एक पत्रकार सहित 4 किसानों की जान चली गई थी, जिसमें घटना का मुख्य आरोपी अजय टेनी प्राथमिक सूचना रिपोर्ट में नामजद है लेकिन सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। आज पूरे देश भर में 11:00 से 4:00 तक धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया। स्थानीय समस्याओं को लेकर भी किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए कहा कि जनपद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, किसानों का हिस्सा प्रमाण पत्र आदि के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है, थानों में कोई भी कार्य बिना पैसे के नहीं हो पा रहे हैं, जिसमें गांव के किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है, प्रशासन भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए, अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहें।
भाकियू जिला अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि जनपद में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा, बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली की जा रही है, मीटर की समय पर रीडिंग नहीं ली जाती, एवरेज पर किसानों से अधिक बिल वसूला जाता है, इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धरने में हजारों किसानों ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से चांद वीर फौजी, नवीन राठी, नीरज पहलवान, धीरज लाटियान, कपिल सोम, गुलशन, सतेंद्र पुंडीर, शमशाद फरीदी, अनुज बालियान, मोहब्बत अली, संजीव पवार, विजेंद्र बालियान, सतेंद्र प्रधान, नीटू दुल्हेरा, विपिन मेहंदीयान, धर्मवीर, ओम प्रकाश शर्मा, विदेश मोतला, संजीव भारद्वाज, गुलबहार, नौशाद, देव रावत, मोनू ठाकुर, सत्येंद्र, शक्ति सिंह, पीयूष कुमार, कुलदीप सिरोही, विकास सहित कई किसानों ने संबोधित किया। धरना की अध्यक्षता सरदार बूटा सिंह एवं संचालन सतेंद्र पुंडीर ने किया।
नगर निगम मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों व नगर निगम क्षेत्रों में दीपावली मेला आयोजित किए जाने है। नगर निगम द्वारा कवि नगर रामलीला मैदान में 28 अक्तूबर से 3 नवंबर तक दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा। दीपावली मेले का शुभारंभ 28 अक्टूबर की शाम को होगा। जिसमें प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के उपस्थित रहने की संभावनाएं हैं।
बच्चों के लिए लगेंगे झूलेः नगर आयुक्त ने बताया कि दीपावली मेले में लोगों के मनोरंजन बच्चों के उत्साह को देखते हुए झूले भी लगाए जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। 29 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को महत्व दिया जाएगा ताकि वह अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के ठेली, पटरी व स्वयं सहायता समूह आदि वेंडर्स को तवज्जो दी जाएगी, ताकि वह दीपावली पर अपने सामान को बेच सकें।
महिला वेंडर्स को मिलेगी प्राथमिकताः उन्होंने बताया कि दीपावली मेले में महिला वेंडर्स को भी प्राथमिकता दी जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि दीपावली मेले का आयोजन पूरी तरह कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक होगा। सैनिटाइजेशन के साथ-साथ मास्क पहनकर ही लोग मेले में आए, इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। महापौर आशा शर्मा ने कहा कि इससे लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्ट्रीट वेंडर्स अपने उत्पादों को बेच सकेंगे।
सोसाइटी में चुनाव कराने के लिए टीम का गठन अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। डिप्टी रजिस्ट्रार (फर्म्स, सोसायटीज़ और चिट्स) ने मॉल रोड, अहिंसा खंड 2 इंदिरापुरम स्थित एग्ज़ोटिका एलिगेन्स सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन चुनावों के लिए अपनी हरी झंडी दे दी है। शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक 6 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है। फ़ैडरेशन ऑफ अपार्टमेंट एसोसिएशन गाज़ियाबाद के सचिव अनिल शर्मा को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कमेटी में जिन सदस्यों का चयन किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं।
- बलराम अग्रवाल (फ्लैट संख्या बी 602)
- शैली सिंह (फ्लैट संख्या ई 801)
- मोहित सहाय (फ्लैट संख्या ए 1403)
- टीना गोयल (फ्लैट संख्या 803)
- डॉ के लाल (फ्लैट संख्या 302)
- ऋतु सिंग (फ्लैट संख्या 710 सी)
फ़ैडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के संस्थापक आलोक कुमार का कहना है कि जल्द ही चुनाव अधिकारियों के साथ बैठ कर चुनाव की तारीख तय की जाएगी। चुनाव सम्पन्न होने के एक के अंदर पूरी रिपोर्ट तैयार कर डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को सौंप दी जाएगी।
रात भर एलिवेटेड रोड पर तड़पते रहे युवक-युवती अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। गाज़ियाबाद पुलिस दावा करती है कि वह हमेशा नागरिकों की सुरक्षा में मुस्तैद रहती है। जिले के चप्पे-चप्पे पर डायल 112 की गाड़ियाँ भी दौड़ती नज़र आती हैं। एलिवेटेड रोड गाज़ियाबाद की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। इन सब के बावजूद एक्सीडेंट में घायल युवक युवती रात भर एलिवेटेड रोड पर तड़पते रहे। सड़क किनारे पड़े युवक युवती को न तो पुलिस देख पाई और न ही एलिवेटेड से गुजरने वाले आम नागरिक।
घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। रविवार सुबह लगभग 5 बजे सब्जी मंडी के लिए निकले एक व्यापारी की नज़र युवक-युवती पर पड़ी और उसने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घायल जोड़े को एमएमजी हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अधिक खून बह जाने के कारण युवती की हालत गंभीर थी और उसे प्राइवेट अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार युवक नंदग्राम का रहने वाला था जबकि युवती की पहचान गुप्त रखी गई है।
यूनिवर्सल एक्सप्रेस अपने पाठकों से अनुरोध करता है कि यदि आप सड़क पर किसी घायल को देखें तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना दें।
मतदान केंद्र जाकर बनवा ले वोटर आईडी कार्ड
अश्वनी उपाध्याय गाज़ियाबाद। जिले में एक नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक मतदाता सूची का एक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। अब तक जिन लोगों के मतदान पहचान पत्र नहीं बने हैं, वे इस अवधि में नजदीकी मतदान केंद्र जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने कहा कि एक जनवरी 2021 तक जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने, जिनका निधन हो गया है, उनका नाम हटाने का कार्य किया जाएगा।इसके लिए मतदान केंद्र के बीएलओ, मतदान क्षेत्र के एईआरओ, एआरओ की मदद से और पोर्टल पर आनलाइन आवेदन दिया जा सकता है। जो व्यक्ति मतदाता सूची में निबंधित नहीं है, वो प्रपत्र छह में निबंधन के लिए आवेदन दे सकते हैं। कार्ड बनवाने के लिए एक रंगीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं पता का प्रमाण से संबंधित कागजात संलग्न करना होगा। आपको अपनी जरूरत के अनुसार विशेष फार्म भरना होगा जो इस प्रकार है –
- मृत अथवा स्थानांतरित प्रविष्टि के विलोपन के लिए प्रपत्र सात में आवेदन दिया जा सकता है।
- मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि की शुद्धि के लिए प्रपत्र आठ में आवेदन दिया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे एक साथ कई लोगों के फार्म जमा न करें। बेहतर होगा कि राजनीतिक दल लोगों की मदद के लिए आनलाइन आवेदन करें।
मंगलवार को पिछले तकरीबन 11 महीने से बंद चल रहे टीकरी बॉर्डर के एक बार फिर से खुलने की आशाएं लोगों के भीतर जाग उठी है। किसान आंदोलन के कारण पिछले 11 महीने से बंद टीकरी बॉर्डर को खुलवाने के लिए राज्य सरकार की हाई पावर कमेटी और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच आज बहादुरगढ़ में बातचीत शुरू हुई है। बैठक आरंभ होने से पहले मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए किसान नेता अमरीक सिंह ने कहा है कि नये कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन करने के लिये हम राजधानी दिल्ली जा रहे थे। जंतर मंतर पर किसान धरना देना चाहते थे। लेकिन सरकार ने हमारे दिल्ली पहुंचने के रास्ते रोक दिए। जिन्हें अभी तक भी सरकार ने बंद कर रखा है। रास्तों को खोलना और बंद करना सरकार का ही काम है। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, डीजीपी अग्रवाल, रोहतक रेंज के आईजी पुलिस संदीप खिरवार और झज्जर एवं सोनीपत जिला प्रशासन के अधिकारी किसान प्रतिनिधियों के साथ हो रही बैठक में मौजूद हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की टीकरी बॉर्डर कमेटी की तरफ से अमरीक सिंह व कुलवंत सिंह मौलवीवाला समेत छह किसान नेता आंदोलनकारियों का पक्ष सरकार के साथ हो रही बैठक में रख रहे हैं। टीकरी बॉर्डर बंद होने से बहादुरगढ़ के उद्योगों को हर रोज करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए उद्यमी भी बैठक में अपनी समस्याएं रख रहे हैं। वह किसान नेताओं के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाते हुए अपनी परेशानियों को उजागर करेंगे। उद्यमियों के प्रतिनिधियों के रूप में बहादुरगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव सुभाष जग्गा और नरेंद्र चिकारा समेत कई उद्यमी बैठक में शामिल हो रहे हैं।नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन के चलते पिछले 11 महीने से बंद टीकरी बॉर्डर को खुलवाने के लिए हरियाणा राज्य सरकार की हाई पावर कमेटी और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत शुरू हो गई है। बैठक में एसकेएम के प्रतिनिधि और उद्यमियों के प्रतिनिधियों के साथ सरकार की कमेटी शामिल हुई है। बातचीत के तहत अब दोनों पक्षों ने रास्ता खोलने की संभावनाएं तलाशने के लिए टीकरी बॉर्डर का दौरा दौरा किया है। इसके बाद बातचीत का दूसरा दौर शुरू किया जाएगा।
सपा-आरएलडी के गठबंधन का अंतिम चरण।
मोबीन अहमद बागपत। राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी का गठबंधन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कुछ औपचारिकताएं पूर्ण होने पर गठबंधन की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी। अखिलेश और मैं, दोनो युवा हैं और वैचारिक समानता रखते हैं, हम दीर्घकाल तक साथ रहकर कार्य करने के इच्छुक हैं।