शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न 

रजनीश तिवारी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में जिलाधिकारी ने आधार प्रमाणीकरण डीबीटी प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान कहा कि लम्बित प्रकरणों का सत्यापन कराया जाएं। उन्होंने निपुण भारत की समीक्षा के दौरान कहा, कि आप सब लोग मिलकर अपने जनपद को निपुण बनाएं। इसके लिए सम्बन्धितों के साथ बैठक कर कार्ययोजना एवं रणनीति बनाकर कार्य किया जाएं, जिससे हम अपने ब्लॉक एवं जनपद को निपुण बना सकें। अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए, कि वे अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। खण्ड शिक्षाधिकारी विद्यालयों का भ्रमण करते रहें, विशेषकर सर्वप्रथम संघर्षशील वाले विद्यालयों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों एवं डायट प्रवक्ता मेन्टर को निर्देशित किया कि विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि संघर्षशील विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए पायी गई कमियों को दूर करने के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने डायट के प्रवक्ताओं को निर्देशित किया कि 10 के स्थान पर 15 विद्यालयों का निरीक्षण करें। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय के रजिस्टर को डिजिटल मेनटेन किया जाय, निरीक्षण के दौरान रजिस्टर डिजिटल मेनटेन न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत होने वाले निर्माण कार्यों को 15 दिन के अन्दर प्रारम्भ कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह पैरेन्ट्स मीटिंग बुलाई जाय, जिसमे खण्ड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहकर अभिभावकों को जागरूक करें कि अपनो बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। बच्चों का आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी खण्ड शिक्षाधिकारियो को एक सप्ताह में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी जर्जर भवनों की सूची तैयार कर तकनीकी समिति आरईडी को भेजकर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं ई0ओ0 से कहा कि विद्यालयों में कोई भी कमी रह गई है, तो उसे दूर करा लिया जाएं। उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारियों से कहा कि भ्रमण कर विद्यालयों के जर्जर भवनों को चिन्हित कर लिया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि बच्चे जर्जर भवनां में न बैठें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजीकरण से छूटे हुए निजी विद्यालयों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाय तथा आरटीई एक्ट के अन्तर्गत 25 प्रतिशत बच्चें का प्रवेश इन विद्यालयों में कराया जाएं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित है, यह सुनिश्चित किया जाय कि स्मार्ट क्लास क्रियाशील रहें। अध्यापक टैबलेट का उपयोग करें एवं दीक्षा ऐप को भी ओपेन करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि आकांक्षी ब्लॉक के इंडीकेटर्स/योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाय।बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

'भाजपा-कांग्रेस' पर उदासीन रवैया का आरोप

'भाजपा-कांग्रेस' पर उदासीन रवैया का आरोप 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर देश के एससी-एसटी और ओबीसी के प्रति उदासीन रवैया का आरोप लगाया है। 
गौरतलब है कि आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर देश के एससी एसटी और ओबीसी बहुजनों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि सामाजिक उत्पीड़न की तुलना में राजनीतिक उत्पीड़न कुछ भी नहीं, क्या देश के खासकर करोड़ों दलितों व आदिवासियों का जीवन द्वेष व भेदभाव मुक्त आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का हो पाया है। अगर नहीं तो फिर जाति के आधार पर तोड़े व पछाड़े गए इन वर्गों के बीच आरक्षण का बंटवारा कितना उचित है। नजूल कानून इसके साथ ही मायावती ने लिखा कि देश के एससी एसटी व ओबीसी बहुजनों के प्रति कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों/ सरकारों का रवैया उदारवादी रहा है, सुधारवादी नहीं। वह उनके सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति के पक्षधर नहीं वरना इन लोगों के आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालकर इसकी सुरक्षा जरूर की गई होती।

प्रतिष्ठा का जिक्र कर, गुस्सा उतार रहे हैं योगी

प्रतिष्ठा का जिक्र कर, गुस्सा उतार रहे हैं योगी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि प्रतिष्ठा का जिक्र कर वह अपना गुस्सा उतार रहे हैं। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री का नाम लिये बगैर एक्स पर पोस्ट किया कि दिल्ली का ग़ुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं। सवाल ये है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुँचाई। कह रहे हैं सामनेवालों से पर बता रहे हैं पीछेवालों को। कोई है पीछे।  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में व्यक्तव्य दिया था कि वह यहां नौकरी करने नहीं बल्कि जनसेवा के मकसद से आये हैं। उन्हे प्रतिष्ठा की चाहत नहीं है। अगर प्रतिष्ठा उन्हे चाहिये होती तो मठ में उन्हे पर्याप्त प्रतिष्ठा मिल जाती। उधर, लोकसभा चुनाव के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बराबर बयान देकर अपनी ही सरकार को नसीहत दे रहे हैं कि संगठन सर्वाेपरि है और संगठन से ही सरकार बनती है। केशव प्रसाद मौर्य का अपनी ही सरकार को घेरना और मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल न होना विपक्षी दलों को सत्ता पक्ष पर निशाना साधने का मौका दे रहा है।

1221 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना हुआ

1221 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना हुआ 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से 'बम बम भोले' का जाप करते हुए 1221 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शुक्रवार को श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। 
तीर्थयात्री 54 वाहनों के बेड़े में पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों के लिए रवाना हुए। बालटाल के लिए 395 तीर्थयात्री और पहलगाम के लिए 826 तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आधार शिविर से रवाना हुए। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए। 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।

छत ढहने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

छत ढहने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत 

इकबाल अंसारी 
नांदयाल। जिले में शुक्रवार को एक घर की छत ढहने से दो नाबालिगों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार तड़के चगलमरी मंडल के चिन्ना वंगाली गांव में हुई। 
उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान 45 वर्षीय गुरु शेखर रेड्डी, उनकी 38 वर्षीय पत्नी दस्तगीरम्मा और उनकी बेटियों 16 वर्षीय पवित्रा और 10 वर्षीय गुरुलक्ष्मी के रूप में की गयी है।

संसद की छत के टपकने को गंभीर मुद्दा बताया

संसद की छत के टपकने को गंभीर मुद्दा बताया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने नए संसद भवन की छत के टपकने को गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि इस पर सभी दलों की सलाह ली जानी चाहिए और नए भवन के निर्माण की व्यापक समीक्षा होनी चाहिए। 
गोगोई ने एक्स पर कहा , “हमारी संसद के भीतर डिजाइन, निर्माण और सुविधाओं की समीक्षा की जानी चाहिए। भारतीय संसदीय लोकतंत्र की महान परंपराओं को प्रतिबिंबित करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।” उन्होंने कहा, “संसद भारत के लोगों की है, किसी एक पार्टी या एक व्यक्ति की नहीं है। मुझे उम्मीद है कि तय समय में सभी प्रमुख दलों की राय ली जाएगी।” 
गौरतलब है कि दिल्ली में हुई भारी बारिश के बीच नये संसद भवन की छत टपकने का मामला सामने आया था और इसका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हुई।

मेरठ-बागपत में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई

मेरठ-बागपत में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई

सत्येंद्र पंवार/गोपीचंद 
मेरठ/बागपत। योगी सरकार के निर्देश पर लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा से भोले झूम उठे और बम-बम भोले के नारे लगाने लगे। गुरुवार को मेरठ में जहां डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर फूल बरसाए थे तो वहीं शुक्रवार को श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे और आईजी नचिकेता झा ने मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर और बागपत में पुरा महादेव मंदिर में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। 
दोनों अधिकारियों ने पुष्प वर्षा के साथ ही मंदिर परिसर का सर्वेक्षण भी किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होते देख कावंडिये खुशी से झूम उठे और बोल बम बोल बम के नारे लगाने लगे। इससे पूर्व गुरुवार को मेरठ के डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताड़ा ने भी मेरठ के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग, पल्लवपुरम, सिवाय टोल प्लाजा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की थी। बुधवार को भी मेरठ में कांवड़ियों पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई थी। पुष्प वर्षा के साथ समूचे कांवड़ यात्रा मार्ग पर योगी सरकार के द्वारा की गई व्यवस्था पर कांवड़ियों ने खुशी जताई और सीएम योगी का धन्यवाद भी दिया।

जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत 

मनोज सिंह ठाकुर 
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में स्थित कुएं में शुक्रवार को जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव के गुरार माेहल्ले में एक घर का निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान घर में बने एक सकरे कुएं में कारीगर मुन्ना कुशवाह (45) का हथौड़ा गिर गया। जिसे निकालने के लिए कारीगर कुएं उतर गया। वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो मकान मलिक शेख बशीर (60), उनका पुत्र असलम (37) और भतीजा अल्ताफ (21) भी कुएं में उतरे और जहरीली गैस की चपेट में आ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू कराया। चारों गंभीर हालत में मिले। सभी को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण गैस चढ़ने से दम घुटना बताया गया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-287, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, अगस्त 03, 2024

3. शक-1945, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी...