बुधवार, 1 मई 2019

गल्ले में रखे एक लाख की चोरी

गल्ले में रखे एक लाख की चोरी 


जहांगीराबाद । नगर में स्पेयर पार्ट्स की दुकान के गल्ले में रखे लगभग एक लाख पर खिड़की तोड़ रात किया हाथ साफ, पुलिस को दी तेहरीर , मौक़े पर कस्बा इंचार्ज व 100 नंबर पुलिस टीम । नगर के आहार बाईपास रोड चचरई मोड़ पर सलीम खान ने जानकारी देते हुये बताया की उसकी स्पेयर पार्ट्स की दुकान में रात चोरो ने ऊपरी मंजिल की खिड़की तोड़ गल्ले में रखे लगभग एक लाख की रकम लें गये जिसकी जानकरी उसे सुबहा दुकान खोलने पर हुई । मौक़े पर पहुँचे चौकी इंचार्ज रमौतार सिंह ने बताया की दुकान से केवल गल्ले में रखी हुई नकदी गायब हे इससे प्रतीत होता हे की किसी की जानकारी में था की आज गल्ले में मोटी रकम रखी हे, संदिग्धों से जानकरी की जा जायेगी जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाऐगा। मौक़े पर पहुंचे पूर्व नगर अध्यक्ष संजय कंसल व व्यापारी नेता शेख शहजाद ने चोरी के खुलासे की मांग की । वर्तमान व्यापार नगर अध्यक्ष नवीन बंसल ने भी जल्द खुलासे की मांग की । कोतवाल प्रभारी जयप्रकाश चौबे ने बताया की जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाऐगा । नाजिम बैग ।universalexpress.page


खबरे-फटाफट

 


ओडिशा में 'येलो अलर्ट', स्कूल-कॉलेज बंद


भारतीय मौसम विभाग ने फानी के संबंध में 'येलो वार्निंग' जारी की है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है और तटीय इलाकों को खाली करने का सुझाव दिया है। 


चुनाव आयोग ने लगाई गुजरात भाजपा अध्यक्ष पर 72 घंटे की पाबंदी


गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतूभाई वघानी के खिलाफ चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने जीतू वघानी पर अगले 72 घंटों तक के लिए चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी है। वघानी पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 


दिल्ली में 49 साल पहले पड़ी थी इतनी गर्मी, पारा 45 केपास


दिल्ली में गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं। मंगलावर को दिल्ली के पालम इलाके में इतनी गर्मी ने पड़ी जितनी 49 साल पहले साल 1970 में पड़ी थी। इस दौरान तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 


बांसगांव में कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा खारिज


उत्तर प्रदेश की बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुश सौरभ का नामांकन खारिज हो गया है। बताया जा रहा है कि सरकारी मकान के कई विस्तृत खर्चों के एफिडेविट के साथ कांग्रेस उम्मीदवार कुश सौरभ ने हलफनामे के साथ नोड्यूज दाखिल नहीं किया था। 


बच्चों ने प्रियंका गांधी के सामने लगाए 'चौकीदार चोर है' के ना


प्रियंका गांधी के अमेठी और रायबरेली दौरे का एक वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चे प्रियंका गांधी जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' जैसे कुछ आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं। 


जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का ट्विटर हैंडल हैक, इमरान खान का बनाया फॉलोअर


जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया। राज्यपाल सत्यपाल मलिक के टि्वटर हैंडल को कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया। ट्विटर अकाउंट हैक कर उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का फॉलोअर बताया गया। 


अजीत डोवाल के बेटे को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के बेटे शौर्य डोवाल को सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। दरअसल जिस तरह से शौर्य को धमकी मिली है उसे देखते हुए मंगलवार को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है। 


राहुल अगर चौकीदार चोर कहेंगे तो 11 करोड़ भाजपा कार्यकर्ता 'खानदान चोर है'कहेंगे


भारतीय जनता पार्टी की नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह चौकीदार को चोर कहेंगे तो हम उनके पूरे खानदान को चोर कहेंगे। 


सेल्फी के प्रेम ने सुलाया मौत की नींद


हरियाणा के पानीपत में सेल्फी के प्रेम ने तीन युवकों को मौत की नींद सुला दिया। दरअसल सोमवार को तीनों युवक रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे, उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए।उनकी पहचान चमन, सनी और किशन के रूप में हुई है और तीनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। 


पश्चिम बंगाल में हिंसा पर सख्त हुआ चुनाव आयोग


चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हो रही हिंसा पर सख्ती बरतते हुए 5वें चरण में मतदान के दौरान राज्य के सभी सभी पोलिंग स्टेशनों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 578 कंपनियां भेजी जाएगी। universalexpress.page


ज्वाइंट डायरेक्टर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दंडित

ज्वाइंट डायरेक्टर  को  अपराध निवारण अधिनियम1988 के अंतर्गत किया गया दंडित


रायपुर! पं.जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा लय एवं अनुसंधान केन्द्र के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ एस. के.सक्सेना को 10 हजार की रिश्वत लेने के आरोप मे सीबीआई न्यायालय ने तीन साल का सश्रम कारावास व 25 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है! स्पेशल जज ऑफ स्पेशल कोर्ट फार ट्रायल ऑफ सीबीआई केसेज रायपुर के न्यायाधीश सुनील कुमार नंदे ने फैसला सुनाया है! डॉ सक्सेना ने कमल किशोर कोले को हृदय रोग का चेन्नई दिल्ली उपचार करने के लिए रेफर करने के नाम पर 15_20 हजार की रिश्वत मांगी! कोले के सुपुत्र सौमेन कोले ने सीबीआई मे इस बात की शिकायत की! जिस पर CBI ने डॉ सक्सेना को सेक्टर 09 उनके निवास पर संध्या के समय रिश्वत लेते भष्ट्राचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 07 व 13 (2)सहपठित धारा 13(1)के तहत कार्रवाई की थी न्यायालय ने डॉ सक्सेना को 3 वर्ष कारावास व अर्थदंड न अदा करने पर दोनों धाराओ के तहत 6_6 माह का कारावास अलग से भुगताना होगा,उल्लेखनीय है कि डॉ सक्सेना के निलंबन के बाद से आज तक सेक्टर 09 अस्पताल मे नियमित हृदयरोग चिकित्सक की पदस्थापन नही हो पाया ।universalexpress.page


नरेंद्र मोदी के भाई की पत्नी का निधन

नरेंद्र मोदी के भाई की पत्नी का निधन


लंबे समय से थीं बीमार


अहमदाबाद ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी भगवतीबेन का 55 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं। पिछले कई महीनों से उनके शरीर के कई अंग काम नहीं कर रहे थे। सूत्रों की मानें तो भगवतीबेन का अहमदाबाद सिविल अस्पताल में ब्लड प्रेशर, किडनी, डायबिटीज़ और पैरालिसिस का इलाज चल रहा था।


भगवतीबेन के शव को अंतिम दर्शन के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल से उनके आवास पर ले जाया जाएगा। शाम 5 बजे थलतेज श्मशान गृह में उनका अंतिम संस्कार में किया जाएगा। बता दें प्रहलाद मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2 साल छोटे हैं।प्रहलाद मोदी अहमदाबाद में किराने की दुकान चलाते हैं। एक इंटरव्यू में प्रहलाद मोदी ने बताया था वह अपने बड़े भाई पीएम मोदी से फोन पर लगातार बातचीत नहीं करते और न ही मुलाक़ात कर पाते हैं।universalexpress.page


 


टिकट कटने से नाराज महिला एमपी

टिकट कटने से नाराज महिला एमपी 


बाराबंकी ! हैदरगढ़ की जनसभा में बीजेपी से नाराज चल रहीं प्रियंका रावत आखिरकार मान गई हैं। बाराबंकी से 2014 की सांसद प्रियंका रावत न केवल मंच पर पहुंचीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुलदस्‍ता भी भेंट किया। इस दौरान पीएम मोदी ने खड़े होकर प्रियंका का गुलदस्ता स्वीकार किया और 'बहन ठीक हो' कहकर हाल-चाल भी पूछा। इसके जवाब में प्रियंका ने 'हां ठीक हूं, आपका आर्शीवाद है' कहा और मंच पर बैठ गईं।


यह देखकर जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता और आम लोग उत्‍साहित हो उठे। बता दें कि प्रियंका रावत टिकट कटने को लेकर बीजेपी से नाराज चल रही थीं। इसको लेकर वह विरोध भी जता चुकी थीं। वहीं लगातार अपने आवास पर बैठकें कर रही थीं। इसी के चलते वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा में भी शामिल नहीं हुईं।ऐसे में पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि न केवल प्रियंका पहुंची बल्कि उन्‍होंने कोई शिकवा भी नहीं किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ प्रियंका रावत अकेली महिला मंच पर मौजूद रहीं।


 


पुलिस आश्वासन के बाद ,मार्केट रखी बंद

गाजियाबाद ! लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बंद फाटक मेन मार्केट में मंगलवार रात 9:30 बजे चार बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने पर एवं दुकानदारों के सटर गिराने पर एक बदमाश गुड्डू चौधरी उर्फ हरीश पुत्र गंगा शरण निवासी धामा एनक्लेव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था ! पुलिस ने 386, 504 ,506 ,323 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है !अन्य 3 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं! आज लोनी बॉर्डर थाने पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्केट के लोगों ने प्रदर्शन करने का प्रयास किया! लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद बंद फाटक पर जाकर पंचायत की एवं मार्केट बंद रखी!


प्रमोद गर्ग


15 दिन तक नहीं मिला पानी

15 दिन से नहीं मिला पानी, गुस्साए लोगों ने जाम लगा किया प्रदर्शन, वीडियो
— फिरोजाबाद जिले के टूंडला में सबमर्सिबल खराब होने से गहराया पेयजल संकट।


फिरोजाबाद। तपती धूप में पानी के संकट का सामना कर रहे लोगों ने बुधवार को स्टेशन रोड पर जमकर हंगामा किया। चारपाई और पत्थर रखकर दोनों ओर के मार्ग को बंद कर दिया। इससे जाम के हालात पैदा हो गए। लोगों ने नगर पालिका परिसर में भी हंगामा किया। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई और किसी तरह जाम खुलवाया। यहां से लोग नगर पालिका पहुंच गए जहां हंगामा कर दिया। वहां किसी अधिकारी के न मिलने पर लोग वापस लौट गए।


टूंडला के स्टेशन रोड स्थित गिहार बस्ती में लगी सबमर्सिबल विगत 15 दिनों से खराब पड़ी है। इसकी वजह से मोहल्ले में पेयजल किल्लत बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि सबमर्सिबल खराब होने के बाद कई बार नगर पालिका के चक्कर लगाए लेकिन कोई खराब सबमर्सिबल को सही नहीं करा रहा है। ऐसे में प्यास से व्याकुल हो रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है।


सुबह करीब साढ़े आठ बजे गिहार बस्ती के महिला, पुरूष और बच्चे खाली बर्तन लेकर स्टेशन रोड पर पहुंच गए। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। स्टेशन से आने और जाने वाले वाहनों को नहीं निकलने दिया। इसकी वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।universalexpress.page


 रिहान अली, फ़िरोज़ाबाद


कांग्रेस पार्टी ने बुलाई आपात बैठक

कांग्रेस पार्टी ने बुलाई आपात बैठक


प्रतापगढ़ ! भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं यू०पी० प्रभारी माननीया श्रीमती प्रियंका गाँधी को तत्काल बैठक में बुलाये जाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं रामपुरखास विधानसभा जनपद प्रतापगढ़ की आदर्श विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा 'मोना' दीदी का ! आज दिनांक 1 मई 2019 दिन बुद्धवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है।


शास्त्री सौरभ त्रिपाठी
मीडिया प्रभारी चेयरपर्सन लालगंज प्रतापगढ़


लखनऊ-अग्निकांड लापरवाही में गई 5 जाने

लखनऊ अग्निकांड लापरवाही से गई 5 जाने
बिना मास्क चप्पल पहनकर मौके पर पहुंचे थे दमकल कर्मी-पानी का पाइप भी फटा था, एंबुलेंस में भी नही थे बचाव के पर्याप्त साधन।
लापरवाही से चली गईं 5 जाने-नागरिकों में भारी रोष


 


रवि चौहान ! लखनऊ।राजधानी के इंदिरानगर क्षेत्र में स्थित अंबेडकरनगर कालोनी में बीती रात एक घर में लगी आग में मासूम सहित पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस, दमकल विभाग एवं एंबुलेंस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग रात करीब एक बजे लगी थी जबकि फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां साढ़े 3 बजे के आसपास मौके पर आयीं । अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि उन्हे पुलिस कंट्रोल रूम से करीब 3 बजे आग लगने की सूचना मिली।
क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार फायर कर्मी चप्पल पहनकर आये थे और उनके पास मास्क व आग से बचाव के अन्य उपकरण नही थे। एक गाड़ी में पानी खत्म हो जाने के बाद दस किलोमीटर दूर जाकर फायर स्टेशन से पानी लेकर गाड़ी दुबारा काफी देर बाद आयी। लोगों के कहने के बाद भी बगल की कालोनी में लगे ट्युबवेल से पानी नही लिया गया।
पुलिस की 100 नंबर की केवल एक गाड़ी मौके पर पहुंची थी काफी देर तक अन्य पुलिसकर्मी व अधिकारी नही आये। फायर ब्रिगेड गाड़ी का पानी का पाइप भी कई जगह से फटा था जिससे आधा पानी सड़क पर ही बह गया। एंबुलेंस में आक्सीजन आदि भी नही थी जबकि अस्पताल ले जाये जाने तक कई की साँस चल रही थी।घर से शव व घायलों के निकलने का सिलसिला जारी था और केवल 2 एंबुलेंस काफी देर से मौके पर पहुंची।
जिस घर में आग लगी उसमें गैस चूल्हो का गोदाम था तथा काफी रबड़ आदि गोदाम में फैली थी जिससे आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते ऊपर कमरों में सो रहा पूरा परिवार आग की भेंट चढ़ गया। लोगों ने छत पर चढ़कर जाल व दीवाल काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी।
इतनी बड़ी घटना व पांच लोगों की दर्दनाक मौत होने से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। फायर, पुलिस व एंबुलेंस कर्मियों की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है। प्रारम्भिक खबर में आग लगने का कारण शार्टसर्किट का होना बताया जा रहा है। अब पुलिस अधिकारियों व चुनावी माहौल होने के चलते नेताओं का मौके पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।universalexpress.page


सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी...