शुक्रवार, 3 मई 2019

लोनी बेहटा बंद फाटक रंगदारी मामला

 


बेहटा बंद फाटक रंगदारी मामला


लोनी में व्यापारियों का अहित करने वालों पर लगे रासुका, 3 दिन के अंदर जेल में होंगे सभी आरोपी-नंदकिशोर गुर्जर


लोनी के बेहटा हाजीपुर फाटक के नजदीक व्यापारियों के साथ घटित हुई रंगदारी की घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही लखनऊ चुनाव प्रचार में मौजूद क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा को धरना स्थल पर भेजकर व्यापारी वर्ग को फ़ोन का स्पीकर ऑन कर संबोधित करते हुए कहा कि रंगदारी की इस तरह की घटना से क्षेत्र के व्यापार के अनुकूल माहौल और छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है लेकिन व्यपारी वर्ग निश्चिन्त होकर अपना कार्य पूर्व की भांति करें। 3 दिन के अंदर सभी अपराधी चाहे वो पाताल में भी क्यों न छिपे हो, उन्हें वहां से निकाल कर जेल के अंदर डाला जाएगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के ठोस आश्वासन पर व्यपारियों ने अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया।


लोनी में व्यपारियों के हितों की सुरक्षा के साथ नहीं होगा कोई समझौता, अपराधियों से सख्ताई से पेश आये पुलिस: पंडित ललित शर्मा


विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने संबोधन करते हुए कहा कि क्षेत्र में व्यपारियों के हितों की पूर्ण सुरक्षा की जाएगी, आला अधिकारियों से बात की गई है, उन्होंने जल्द ही मामले को निपटाने की बात कहीं है। साथ ही विधायक ने पुलिस प्रशासन को ताकीद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की गुंडाराज, माफियाराज को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है, इसका अक्षरशः लोनी में पालन किया जाए। पुलिस रंगदारी और व्यपारियों को धमकाने वाले लोगों से सख्ताई से पेश आये। इनपर रासुका लगाने से भी प्रशासन को गुरेज नहीं करना चाहिए।लोनी में असामाजिक तत्त्वों की कोई जगह नहीं है या तो वो लोनी छोड़ें या तो पुलिस उन्हें अंनत यात्रा पर भेजें जहां से उनकी वापसी न हो सकें। लोनी के बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग के साथ पिकेटिंग बढ़ाई जाएं। हम हर समय व्यपारियों को एक सुरक्षित, भयमुक्त और व्यापार के अनुकूल माहौल दे सकें इसके लिए कृत संकल्पित है। विधायक के ठोस आश्वासन के बाद व्यपारियों ने दैनिक दिनचर्या के हिसाब से अपने कार्य में लग गए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने पीड़ित व्यापारी से मुलाकात की और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। वहीं इस दौरान जगदीश गुप्ता ,देवेश दीक्षित सभासद प्रेम शंकर दुबे ,प्रवीण उपाध्याय  विकास मावी  दीपेश शर्मा , प्रदीप गहलोत ,राजीव शर्मा , रामनरेश  सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण की मौजूदगी रहीं।


गोकशी पर और भी सख्त होने की जरूरत

गोकशी पर  और भी शक्ति की जरूरत


गाजियाबाद ! लोनी कोतवाली क्षेत्र के बंथला चौकी इंचार्ज रमेश चंद गौतम ने वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गोकशी में लिप्त शेखर पुत्र धर्मवीर निवास इंदिरा पुरी ,गुलबहार पुत्र धर्मवीर निवास इंदिरा पुरी ,इकबाल निवासी लक्ष्मी गार्डन ,नीरज पुत्र तेजपाल निवासी राम विहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा!universalexpress.page


प्रमोद गर्ग


थरूर ने मोदी पर कसा तंज

मोदी सरकार के 7 मंत्रियों के चुनाव न लड़ने पर शशि थरूर ने कसा तंज, कहा- लड़ कौन रहा, निरहुआ, सनी देओल


लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार के कई मंत्री चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वे सीधे मैदान में विरोधी दलों के उम्मीदवारों से मुकाबिल होने की जगह पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में कैंपेनिंग करते ही नजर आ रहे हैं। इसमें कुछ मंत्री पिछले लोकसभा की जगह राज्यसभा कोटे से मंत्री बनते रहे हैं।


अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने ऐसे मंत्रियों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा है-मोदी सरकार के विदेश मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, रेल मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री, शिक्षा मंत्री, कोयला मंत्री, सब चुनाव नहीं लड़ रहें है; लोकसभा स्पीकर चुनाव नहीं लड़ रही है; मार्गदर्शक मंडल चनाव नहीं लड़ रहा है।पर लड़ कौन रहा है? निरहुआ यादव , सनी देओल ,प्रज्ञा ठाकुर! इस प्रकार कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कई वरिष्ठ नेताओं की जगह अभिनेताओं और मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी के चुनाव लड़ने पर बीजेपी पर निशाना भी साधा।


universalexpress.page


तूफान में दो की मौत, प्रधानमंत्री ने कहा- देश आपके साथ

तूफ़ान में दो की मौत, प्रधानमंत्री ने कहा 'देश आपके साथ है'


तूफान फानी की चपेट में आकर उड़ीसा में दो लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इसपर कहा है कि 'देश आपके साथ है।' तूफान ने उड़ीसा में भयंकर तबाही मचाई है और किसी के हताहत होने की यह पहली खबर है। फानी तूफान के चलते दक्षिण भारत के साथ देश के कई अन्‍य राज्य अलर्ट पर हैं।


विनाशकारी फानी तूफान से निपटने के लिए राज्‍य सरकारों ने तैयारियां भी कर ली हैं। रेल और हवाई यात्राओं पर इससे सबसे ज्‍यादा असर पड़ रहा है। 02 मई, 2019 को मध्यरात्रि से ओडिशा स्थित भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है जबकि आज 03 मई से पश्चिम बंगाल में कोलकाता एयरपोर्ट ऑफ रहेगासमाचार एजेंसी ने बताया कि ओडिशा सरकार ने ड्यूटी में शामिल नहीं होने के लिए रायगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान फानी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग में सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सरकार ने पहले ही कहा था कि आपातकाल के दौरान ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।universalexpress.page


 


क्रिकेट मसाला

क्रिकेट की प्रमुख खबरें 


पांडे जी' ने अंतिम बॉल पर छक्का जड़कर सुपर ओवर में पहुंचाया मैच


गुरुवार रात आईपीएल 2019 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं। हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम बॉल पर 7 रनों की जरूरत थी तो पांडे ने छक्का जड़कर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। 


शाहिद आफरीदी ने पूरी दुनिया को दिया है धोखा


पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में किए गए कई खुलासों से सामने आया है कि उन्होंने अपनी वास्तविक उम्र को लेकर पूरी दुनिया को धोखा दिया है। 


कप्तान रोहित शर्मा ने की मिस फील्डिंग, पांड्या को आया गुस्सा


मैच के दौरान हार्दिक पांड़या की बॉल पर मिस फिल्डिंग करने पर पांड्या को कप्तान रोहित शर्मा पर जमकर गुस्सा आया, लेकिन उनके गुस्से का शिकार हो गए बरिंदर सरन। 


चौका रोकते हुए बैलेंस खो बैठे पोलार्ड की यह हुई हालत


चौके को रोकने के लिए बाउंड्री की तरह दौड़ लगा रहे पोलार्ड बाउंड्री के पास जाकर वो अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रख सके और सीधे रोप को पार करने के बाद मैदान पर लगे होर्डिंग, एडवर्टाइज़िंग बोर्ड के ऊपर से टकराते हुए मैदान की रेखा से बाहर चले गए।


दिल्ली कैपिटल्स और दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका


आईपीएल में धूम मचा रही दिल्ली कैपिटल्स और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए तैयार हो रही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा कगिसो रबाडा की कमर की परेशानी अभी तक खत्म नहीं हुई है। universalexpress.page


विधायक ने लखनऊ में किया प्रचार

विधायक ने लखनऊ में किया प्रचार


लखनऊ ! लखनऊ की कृष्णा नगर कॉलोनी ,विजय विहार कॉलोनी, व कई कॉलोनियों में राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यतेंद्र नागर  ,लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर , हरेंद्र नागर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा व गाजियाबाद प्रभारी सत्य प्रकाश चौधरी जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा , व गौरव सोलंकी पार्षद ,अंकुर भाटी भाजपा युवा नेता ने राजनाथ सिंह को जिताने के लिए पूरी ताकत झोकी !


सत्य प्रकाश चौधरी निठौराuniversalexpress.page


ब्राह्मण समाज के लोगों ने चलाया अभियान


ब्राह्मण समाज के लोगों ने चलायाअभियान


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भंडरिया,रानाडीह, महुली,मंडरा,महुली,मझिगावां,कोरगायीं,गाड़ा-कसनप,खरौंधा कोआड़ी सहित कई गांवों में गुरुवार व शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने जनसंपर्क अभियान चलाया ।यह अभियान हाइ स्कूल कांडी के प्रांगण में भगवान परशुराम की जयंती को मनाने को लेकर चलाया गया।जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज का मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।साथ ही भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी 7 मई को होगा।बता दें कि जन सम्पर्क अभियान नवजवान संघर्ष मोर्चा के युवा नेता-छोटन उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया गया।छोटन उपाध्याय ने कहा कि मैं किसी प्रकार के सामाजिक कार्यों में युवाओं के साथ हूँ।इस दौरान ब्राह्मण समाज से मिलकर चंद्रेश मिश्रा ने संदेश देते हुए अपने समाज को एक जुट होने को कहा।साथ ही कहा कि 7 मई को क्षेत्र के सभी ब्राह्मण काफी संख्या में शामिल होकर भगवान परशुराम की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाएं व जयंती मनाने में सहयोग करें।उन्होनें बताया कि संपर्क अभियान के दौरान ब्राह्मण समाज का समर्थन खूब मिल रहा है।वहीं ब्राह्मण समाज के लोगों ने महाभोग के लिए चावल दाल व नगद सहयोग राशि भी प्रदान किए। मौके पर- बबलू दुबे,रिशु रंजन उपाध्याय सचिन पांडेय, लड्डू पांडेय,अक्षयबर दुबे,छोटू पांडेय, पप्पू दुबे,वेद प्रकाश पाण्डेय,लाला पाण्डेय,ढबु मिश्रा, पुनीत पाण्डेय,जितेन्द्र पाण्डेय,मुरली पाण्डेय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।universalexpress.pagr


मोदी के नेतृत्व में देश की ताकत बढ़ी- राजनाथ

मोदी के नेतृत्व में देश की ताकत बढी - राजनाथ 


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में बीते पांच सालों में देश की वैज्ञानिक, सैन्य, आर्थिक क्षेत्रों में ताकत बढ़ी है। बीजेपी उम्मीदवार निहाल चंद के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने विपक्षियों पर हमला बोला।।


राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले के जवाब में हमारी सेना ने पाकिस्तान की धरती पर अंदर घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया था पर विपक्षी दल हमसे (सरकार) इस हमले में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या पूछ रहे हैं। उन्होंने सवाल किया क्या सैनिकों को वहां लाशों की गिनती करनी चाहिए थी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भारत विश्व अर्थव्यवस्था के मामले में 9वें स्थान पर था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे छठे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है। 2030 तक अमेरिका, रुस और चीन जैसे देशों को पीछे छोड़कर भारत सर्वश्रेष्ठ एक नंबर पर आ जायेगा।universalexpress.page


 


रिलीज होगी बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी'

 रिलीज होगी बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 24 मई 2019 को रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म 5 अप्रैल और 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहने वाली यह फिल्‍म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है।


बता दें कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके कारण फिल्म की रिलीज पर रोक लगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने स्‍पष्‍ट तौर पर चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई फिल्म की रोक पर दखल देने से इन्‍कार किया था। इस बीच बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के मेकर्स ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसके रिलीज पर रोक के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा था।पत्र के अनुसार, मेकर्स ने कहा था कि हम उन क्षेत्रों में फिल्म को प्रमोट करने का विचार कर रहे हैं, जहां 29 अप्रैल को चौथे चरण तक चुनाव समाप्त हो चुके हो, जो आचार संहिता कानून को भी प्रभावित नहीं करेगा।


universalexpress.page


खबरें फटाफट

अब तक की प्रमुख खबरें 


पुरी तट से टकराया चक्रवात फोनी


चक्रवाती तूफान फोनी ने ओडिशा में दस्तक दे दी है। वहां 175 किलो मीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही है। तूफान पूरी तरह से कुछ घंटो में पहुंच जाएगा। 


शोपियां में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक कमांडर समेत दो आतंकियों को किया ढेर


जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। घटना शोंपिया जिले के इमाम साहिब इलाके की है। 


अमित शाह की झारखंड में रैली से पहले नक्‍सलियों ने बम से उड़ाया भाजपा कार्यालय


लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के प्रचार के तहत शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की झारखंड में तीन रैलियां प्रस्तावित हैं, लेकिन अमित शाह की इस रैली से पहले ही सरायकेला जिले के खरसावां में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यालय को विस्फोट से उड़ा दिया। 


भारतीय नौसेना को मिलेंगे 10 कामोव-31 हेलीकॉप्टर


भारत ने रूस से 10 कामोव-31 हेलीकॉप्टर खरीदेगा। भारत ने रूस के साथ 3500 करोड़ रुपए में 10 कामोव-31 हेलीकॉप्टर की डील की है।


इंडिया ने कर्मचारियों को जारी किया तुगलकी फरमान


एयर इंडिया ने गुरुवार को तुगलकी फरमान जारी करते हुए अपने कर्मचारियों से कहा है कि वह मीडिया से बात ना करें। 


विजय गोयल का दावा, 14 आप विधायक छोड़ना चाहते हैं पार्टी


भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के 14 विधायक पार्टी का साथ छोड़ना चाहते हैं। इन विधायकों का कहना है कि पार्टी अपने लक्ष्य से भटक गई है, लिहाजा वह पार्टी को छोड़ना चाहते हैं। 


जीतन राम मांझी ने आतंकी मसूद को कहा


साहब'- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने आतंकी मसूद अजहर को 'साहब' कहकर संबोधित किया है, जिसके बाद राजनीतिक बवाल मच गया है। 


अमित शाह की ममता बनर्जी को दो टूक


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को को चेताया है कि अगर आप अपनी सरकार बचा सकती हैं तो बचा लीजिए। 


वित्त मंत्रालय ने माना-थोड़ी सुस्त हुई है भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार


निर्यात टारगेट के मुताबिक न होने, निजी खपत उम्मीद से कम और फिक्स्ड इनवेस्टमेंट में नरम बढ़त की वजह से वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त पड़ी है। 


इमरान ने प्रधानमंत्री को लिखा खत

इमरान ने प्रधानमंत्री को लिखा खत


कहा- मुद्दे सुलझाने के लिए बातचीत जरूरी


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकसभा चुनाव के बीच बीते महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर सहित अन्य मुद्दों को हल करने के लिए भारत-पाकिस्तान की बातचीत को शुरू करना जरूरी है।


इमरान ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी पाकिस्तान को लेकर कही बात के बाद खत भेजा है। जिसमें उन्होंने 23 मार्च को पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पाकिस्तान के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि अब पाकिस्तान के लोगों के लिए समय आ गया है कि वह "आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण" में एक प्रगतिशील, लोकतांत्रिक और समृद्ध क्षेत्र के लिए काम करें।हालांकि इमरान ने पाकिस्तान में पसरे आतंकवाद को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन वह कश्मीर का नाम लेना भी नहीं भूले। इससे पहले उन्होंने सितंबर 2018 को भेजे अपने खत में यूएनजीए (संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली) में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत का प्रस्ताव रखा था।


universalexpress.page


पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल कैराने के पलायन पर बात करने वाली सरकार क्या तिसँग के पीड़ितों को देगी न्याय


तिसंग चला कैराना की राह मकान बिकाऊ है लिखकर कई परिवारों ने किया गांव से पलायन



युवती की बरामदगी को लेकर आयोजित पँचायत में पीड़ितों ने की पलायन की घोषणा


जानसठ पुलिस को दिया पँचायत ने 24 घण्टे का समय


 पंचायत में लिया गया निर्णय यदि 48 घण्टे में युवती बरामद नहीं की गई तो पीड़ित पक्ष विशेष समुदाय के परिवार गांव से करेंगे पलायन पीड़ित परिवार नें आरोपी पक्ष के लोगों पर लगाया धमकी देने का आरोप पुलिस कार्रवाई पर भी उठाया सवालिया निशान


मुजफ्फरनगर ! जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तिसंग निवासी परवीन पत्नी राशिद नें जानसठ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी पुत्री 24 अप्रैल को खेत पर गेहूं काटने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी पुलिस नें पीड़िता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली लेकिन मालूम हुआ कि गांव के युवक उसे बहला फुसलाकर ले गये है । आरोप है कि पीड़ित की पुत्री को गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक सचिन पुत्र राजकुमार व उसके दो साथी मोहित पुत्र वेदपाल विपिन पुत्र राजवीर बहला-फुसलाकर अपहृत कर ले गए हैं । जानसठ पुलिस नें तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन मामले का आज तक खुलासा नहीं हो सका है जिससे पीड़ित परिवार एवं पीड़ित परिवार पक्ष के कई परिवारों नें दुखी होकर गांव से पलायन कर लेने की ठानी है । इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार पक्ष के लोग खौफ में है । पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी पक्ष के लोग खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार को मुकदमा वापस लेने व दूसरी लड़कियों को भी उठाकर ले जाने की लगातार धमकी दे रहे हैं और उस पर कार्रवाई न करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस भी उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रही हैं । पुलिस चाहती तो उनकी बेटी को अभी तक बरामद कर लिया गया होता। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्हें जानसठ पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद नहीं रह गयी है कि वह उसकी बेटी को जल्द बरामद कर लेगी और पुलिस उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दे रही है लेकिन यदि उनकी लडकी समय रहते बरामद नहीं हुई तो वह भी गांव से पलायन कर चले जाएंगे। वहीं दूसरी ओर मामला अलग अलग संप्रदाय का होने से कहीं स्थिति विस्फोटक ना हो जाए इस पर समय रहते ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है!


नूर मोहम्मद मलिक


विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...