शुक्रवार, 3 मई 2019

लोनी बेहटा बंद फाटक रंगदारी मामला

 


बेहटा बंद फाटक रंगदारी मामला


लोनी में व्यापारियों का अहित करने वालों पर लगे रासुका, 3 दिन के अंदर जेल में होंगे सभी आरोपी-नंदकिशोर गुर्जर


लोनी के बेहटा हाजीपुर फाटक के नजदीक व्यापारियों के साथ घटित हुई रंगदारी की घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही लखनऊ चुनाव प्रचार में मौजूद क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा को धरना स्थल पर भेजकर व्यापारी वर्ग को फ़ोन का स्पीकर ऑन कर संबोधित करते हुए कहा कि रंगदारी की इस तरह की घटना से क्षेत्र के व्यापार के अनुकूल माहौल और छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है लेकिन व्यपारी वर्ग निश्चिन्त होकर अपना कार्य पूर्व की भांति करें। 3 दिन के अंदर सभी अपराधी चाहे वो पाताल में भी क्यों न छिपे हो, उन्हें वहां से निकाल कर जेल के अंदर डाला जाएगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के ठोस आश्वासन पर व्यपारियों ने अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया।


लोनी में व्यपारियों के हितों की सुरक्षा के साथ नहीं होगा कोई समझौता, अपराधियों से सख्ताई से पेश आये पुलिस: पंडित ललित शर्मा


विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने संबोधन करते हुए कहा कि क्षेत्र में व्यपारियों के हितों की पूर्ण सुरक्षा की जाएगी, आला अधिकारियों से बात की गई है, उन्होंने जल्द ही मामले को निपटाने की बात कहीं है। साथ ही विधायक ने पुलिस प्रशासन को ताकीद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की गुंडाराज, माफियाराज को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है, इसका अक्षरशः लोनी में पालन किया जाए। पुलिस रंगदारी और व्यपारियों को धमकाने वाले लोगों से सख्ताई से पेश आये। इनपर रासुका लगाने से भी प्रशासन को गुरेज नहीं करना चाहिए।लोनी में असामाजिक तत्त्वों की कोई जगह नहीं है या तो वो लोनी छोड़ें या तो पुलिस उन्हें अंनत यात्रा पर भेजें जहां से उनकी वापसी न हो सकें। लोनी के बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग के साथ पिकेटिंग बढ़ाई जाएं। हम हर समय व्यपारियों को एक सुरक्षित, भयमुक्त और व्यापार के अनुकूल माहौल दे सकें इसके लिए कृत संकल्पित है। विधायक के ठोस आश्वासन के बाद व्यपारियों ने दैनिक दिनचर्या के हिसाब से अपने कार्य में लग गए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने पीड़ित व्यापारी से मुलाकात की और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। वहीं इस दौरान जगदीश गुप्ता ,देवेश दीक्षित सभासद प्रेम शंकर दुबे ,प्रवीण उपाध्याय  विकास मावी  दीपेश शर्मा , प्रदीप गहलोत ,राजीव शर्मा , रामनरेश  सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण की मौजूदगी रहीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...