शनिवार, 4 मई 2019

6 मई को ओडिशा जाएंगे पीएम मोदी

6 मई को ओडिशा जाएंगे पीएम मोदी


ओडिशा में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान फानी पश्चिम बंगाल पहुंच गया । शनिवार तड़के फानी खड़गपुर को पार करके पश्चिम बंगाल से टकराया। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल से टकराने के कुछ समय बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ जाएगा। बंगाल में दस्तक देने से पहले फानी ने ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में भारी तबाही मचाई।वहीं फानी को लेकर पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि वो परसों 6 तारीख की सुबह चक्रवात फानी के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए ओडिशा जाएंगे। उन्होंने कहा कि चक्रवात फोनी के कारण उत्पन्न स्थिति पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी से बात की। चक्रवात से निपटने के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र की तत्परता को दोहराया। चक्रवात फोनी के मद्देनजर बंगाल के लोगों के साथ मेरी एकजुटता को भी व्यक्त किया!universalexpress.page


मोदी प्रतापगढ़ और बस्ती में करेंगे रैली को संबोधित

मोदी प्रतापगढ़ और बस्ती में करेंगे रैली को संबोधित


लोकसभा चुनाव 2019 में पांचवें चरण के मतदान में आज प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी का रुख छठे चरण के मतदान वाले लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ की ओर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां के जीआइसी मैदान में भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रतापगढ़ के साथ अमेठी व सुलतानपुर के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल को गरमी देंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय इंटर कालेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी दिल्ली से विमान से प्रयागराज आएंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से प्रतापगढ़ के पुलिस लाइन में लैंड करेंगे। यहां से उनका काफिला जबर्दस्त सुरक्षा घेरे में पुलिस लाइन से राजकीय इंटर कालेज मैदान पहुंचेगा। पीएम मोदी यहां करीब 50 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रतापगढ़ से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से बस्ती रवाना हो जाएंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था इस कदर पुख्ता की जा रही है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। जीआइसी मैदान पर सीसीटीवी की नजर रहेगी। इसके साथ जनसभा स्थल पर पहुंचने वाला हर व्यक्ति मेटल डिटेक्टर से गुजरेगा। जनसभा के लिए सात पुलिस अधीक्षक, 20 सीओ, 200 दारोगा, सात सौ सिपाही, दो कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, चार कंपनी पीएसी के जवान लगाए गए हैं।universalexpress.page


 


विचारधारा के प्रति समर्पित

भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा मे निस्वार्थ भाव से पार्टी के हित में समर्पित लोनी के श्रवण कुमार!universalexpress.page


भारत का नंबर वन शहर लोनी

भारत का नंबर वन शहर लोनी
गाजियाबाद ! विशेष ! घर, ऑफिस ,सड़क ,चौक-बाजार, नगर में खुलेआम लूट ,रंगदारी ,छीना-झपटी हो रही है ! लेकिन स्थानीय प्रशासन कुंभकर्णीय नींद से जागने का नाम ही नहीं ले रहा है!
एक तरफ देश के अखबारों में लोनी नगर लीड समाचारों में शहर का नाम रोशन कर रहा है ! देश के सबसे प्रदूषित शहर में रहते हैं हम ! प्रशासनिक अधिकारी शहर के विकास के स्थान पर लूट-खसोट कर रहे हैं! अधिकारियों की उद्दंडता पर जिला प्रशासन मुख-बधिर बनकर सारा तमाशा देख रहा है !प्रदूषण का जनता पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ेगा? असामान्य जलवायु परिवर्तन भौतिकता को प्रभावित अवश्य करता है ! जिला प्रशासन इसका जिम्मेदार है ! निर्दोष जनता ने किसी का भी क्या बिगाड़ा है? जनता को ऐसी विषम स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया गया है ! नगर पालिका परिषद के द्वारा लगभग 2करोड़ रुपये प्रत्येक माह सफाई पर खर्च किया जा रहा है ! क्या यही सफाई होती है? देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर का प्रथम स्थान आपके शहर को ही मिला है ! अधिशासी अधिकारी की अकर्मण्यता नगर को आखिर किस दिशा में ले जा रही है? कम से कम जनता के फेफड़ों को तो छोड़ दो! इसमें उप- जिलाधिकारी बराबर के हकदार है ! यमुना में अवैध खनन में खूब रेत उड़ा है! वह भी अपना कार्य कर रहा है! जनता के मूल और केंद्रित विकास पर किसी का ध्यान नहीं है ! मामला जनता के स्वास्थ्य से जुड़कर गंभीर हो गया है! जिला अधिकारी को मामले पर संज्ञान लेने की सख्त जरूरत है !जनता को उसके हाल पर छोड़ ना, काफी हद तक खतरनाक सिद्ध हो सकता है!universalexpress.page


एसएसपी फिरोजाबाद ने किया औचक निरीक्षण

एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने किया देर रात थाना जसराना का औचक निरीक्षण


दिये कार्यालय में साफ-सफाई, अभिलेखों को अद्यावधिक एवं उपकरणों को संचालित रूप में रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश


बोले फरियादियों को दी जाए अवश्य पीली पर्ची


फ़िरोज़ाबाद! बीती देर रात्रि एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा थाना जसराना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कर्मचारियों के बैरक, थाना कार्यालय, मेस व जनसुनवाई केन्द्र को चैक किया गया


प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि थाना पर आने वाले फरियादियों को पीने के पानी व बैठने की समुचित व्यवस्था की जाये तथा फरियादियों को पीली पर्ची अवश्य दी जाये और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जायेआगे थाना पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर कार्य को जल्द से जल्द कराने व प्रभारी निरीक्षक जसराना को थाना परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु कड़े निर्देश दिये गये


 रिहान अलीuniversalexpress.page


यूनियन चुनाव का आज होगा मतदान

मेरठ विकास प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन के वार्षिक चुनाव के लिये आज होगा मतदान


दोनों ही पैनल के प्रत्याशियों ने बैनरों से पाटा प्राधिकरण परिसर
दोनों ही पैनल के उम्मीदवारों में कांटें की टक्कर, अध्यक्ष पद पर हार जीत बहुत कम वोटों से होने का अनुमान


मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन के वार्षिक चुनाव के लिये शनिवार 4 मई को मतदान होगा, शुक्रवार को दोनो पैनल के प्रत्याशियों ने कर्मचारियों से सम्पर्क कर वोट मांगे, वहीं महिला कर्मचारियों से भी पैर छू कर आर्शीवाद प्राप्त किया, उधर दोनों ही पैनल के प्रत्याशियों ने बैनरों से प्राधिकरण परिसर को पाट दिया, सुबह से शाम तक सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी, प्रत्याशियों ने मतदाताओं को फल व भोजन भी वितरित कर वोट मांगने का नया तरीका निकाला, दोनों ही पैनल के उम्मीदवारों में कांटें की टक्कर बतायी जा रही है, देखना होगा कि महाराज सिंह पैनल या फिर ऋषिपाल सिंह पैनल किस पर भारी होंगे यह तो आज ही स्पष्ट हो सकेगा लेकिन माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर हार जीत बहुत कम वोटों से होगी, ऋषिपाल सिंह पैनल को कार व महाराज सिंह पैनल को बस चुनाव चिन्ह मिलें हैं, लेकिन चुनाव को लेकर कर्मचारियों में भारी उत्साह दिखायी पड़ रहा है।universalexpress.page


गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

25000 का वंचित पुलिस गिरफ्त में


गाज़ियाबाद! क्राइम ब्रांच व लोनी पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़।
लोनी कोतवाली क्षेत्र के निठोरा रेलवे लाइन अंडर पास के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।
मेरठ से 25 हजार के वांछित इरफान नामक बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़।
मुठभेड़ के दौरान इरफान के पैर में लगी गोली
घायल बदमाश को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती universalexpress.page!


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...