शनिवार, 2 अप्रैल 2022
पीएम ने विभिन्न त्यौहारों की शुभकामनाएं दीं
'रमजान' माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई
'रमजान' माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र रमजान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।
इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोग सभी सावधानियां बरतते हुए रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करें।
राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता
'नवरात्रि' का दूसरा दिन, माता ब्रह्मचारिणी की पूजा
'नवरात्रि' का दूसरा दिन, माता ब्रह्मचारिणी की पूजा
सरस्वती उपाध्याय
ऐसा कहा जाता है कि माता ब्रह्मचारिणी के रूप में भगवान ब्रम्हा की शक्ति समाई हुई है। इसके अलावा, जो व्यक्ति भक्ति भाव से ब्रह्मचारिणी माता की पूजा करते हैं, उन्हें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति नवरात्रि के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की श्रद्धापूर्वक पूजा करता है, उसे किसी प्रकार का भय नहीं सताता। 'नवरात्रि' के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। माता ब्रम्ह्चारिणी को माँ जगदम्बा का दूसरा स्वरुप माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, माता ब्रह्मचारिणी ने ही ब्राह्मण की रचना की थी, जिसकी वजह से उनका नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा। इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने कठिन तपस्या की थी। उनकी इस तपस्या के कारण माता को ब्रह्मचारिणी नाम मिला। ब्रह्मचारिणी दो शब्दों को जोड़कर बना है- ब्रम्हा – जिसका मतलब है तपस्या और चारिणी – जिसका मतलब है आचरण करना।
ऐसा कहा जाता है कि माता ब्रह्मचारिणी के रूप में ब्रम्हा जी की शक्ति समाई हुई है। इसके अलावा, जो व्यक्ति भक्ति भाव से ब्रह्मचारिणी माता की पूजा करते हैं उन्हें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति नवरात्रि के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की श्रद्धापूर्वक पूजा करता है, उसे किसी प्रकार का भय नहीं सताता। ब्रह्मचारिणी माता हिमालय और मैना की पुत्री हैं। इन्होंने देवर्षि नारद जी के कहने पर भगवान शंकर की ऐसी कठोर तपस्या की जिससे प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने इन्हें मनोवांछित वरदान दिया। जिसके फलस्वरूप यह देवी भगवान भोलेनाथ की वामिनी अर्थात पत्नी बनीं।
ब्रह्मचारिणी माता की पूजा विधि...
मां दुर्गा के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी माता की पूजा करने के लिए सुबह सबसे पहले नहाकर साफ-सुथरे कपड़े पहनें। इसके बाद ब्रह्मचारिणी की पूजा के लिए उनकी मूर्ति या तस्वीर को पूजा के स्थान पर स्थापित करें। माता ब्रह्मचारिणी को गुड़हल और कमल के फूल बेहद पसंद है इसलिए उनकी पूजा में इन्हीं फूलों को इस्तेमाल किया जाता है। माता को भोग में चीनी, मिश्री और पंचामृत का भोग लगया जाता है। इसके बाद मां ब्रह्मचारिणी की कहानी पढ़ें और इस मंत्र का 108 बार जप करें-
दधाना कर पद्माभ्याम अक्षमाला कमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मई ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा ।।
ध्यान मंत्र...
वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्घकृत शेखराम्।
जपमाला कमण्डलु धरा ब्रह्मचारिणी शुभाम् ।।
गौरवर्णा स्वाधिष्ठानस्थिता द्वितीय दुर्गा त्रिनेत्राम।
धवल परिधाना ब्रह्मरूपा पुष्पालंकार भूषिताम् ।।
परम वंदना पल्लवराधरां कांत कपोला पीन।
पयोधराम् कमनीया लावणयं स्मेरमुखी निम्ननाभि नितम्बनीम् ।।
स्तोत्र पाठ...
तपश्चारिणी त्वंहि तापत्रय निवारणीम्।
ब्रह्मरूपधरा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम् ।।
शंकरप्रिया त्वंहि भुक्ति-मुक्ति दायिनी।
शान्तिदा ज्ञानदा ब्रह्मचारिणीप्रणमाम्यहम् ।।
पैदल गस्त के दौरान लोगों से वार्ता की: आईपीएस
पैदल गस्त के दौरान लोगों से वार्ता की: आईपीएस
नीरज जैन
झांसी। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने तथा लोगों में सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी, परिक्षेत्र झाँसी जोगेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, शिवहरी मीना ने थाना सीपरी बाजार क्षेत्रांतर्गत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया। इस दौरान महोदय द्वारा सर्राफा बाजार, प्रमुख बाजार तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त के दौरान लोगों से वार्ता की गई एवं उन्हें संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की गई। यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों से अपील की गई। नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में जनपद में प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया। जनपद में पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षण गण के नेतृत्व में कुल 71 टीमों द्वारा विभिन्न भीड़-भाड़ एवं सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गस्त किया गया।प्रयागराज में दिखा 'रमजान' का चांद, मुबारकबाद
प्रयागराज में दिखा 'रमजान' का चांद, मुबारकबाद
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। शनिवार को जनपद में रमजान का चांद दिखाई दिया। रमजानुल मुबारक महीने का चांद दिखते ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। चौक स्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शहीद रईस अख्तर हबीबी ने रमजान के चांद की तस्दीक की। इसी के साथ ही इबादतों के दौर का आगाज हो गया है। इसके साथ ही मस्जिदों में नमाज-ए-तरावीह का दौर भी शुरू हो गया। जो ईद का चांद दिखने तक जारी रहेगा।
रविवार को सहरी खाकर लोग पहला रोजा रखेंगे। माहे रमजान शुरू होते ही मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रौनक बढ़ जाती थी, पुराने शहर के इलाकों के बाजार भी जगमगा उठे। रोजा रखने के लिए लोग सहरी और इफ्तारी के सामान की खरीदारी देर रात तक होती रही। आज मुख्य रूप से बाजारों में विभिन्न प्रकार की खजूर, लच्छे, फल, चिप्स, आदि की खरीदारी के साथ नमाज के लिए टोपियां भी खरीदीं गईं। पुराने शहर के रोशन बाग चौक नक्खास कोना आदि क्षेत्रों में लोग अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदारी कर रहे थे। इन क्षेत्रों में सिंवई, लच्छे व खजूर के अलावा विभिन्न प्रकार की आकर्षक टोपियों की दुकाने सजी थीं
रमजान का महीना सभी मुसलमानों के लिए बरकत माना जाता है। रमजान को रमदान भी कहते हैं। रमजान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है। रमजान के महीने में लोग रोजे रखने, रात में तरावीह की नमाज पढऩा और कुरान तिलावत करना शामिल है। मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं और सूरज निकलने से लेकर डूबने तक कुछ नहीं खाते पीते हैं। इसके साथ में महीने भर इबादत करते हैं।
'विशेष संचारी रोग नियंत्रण' अभियान का शुभारंभ
सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन
सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन
संदीप मिश्र
मुजफ्फरनगर। नवरात्र व रमजान त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव तथा अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।
जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि बाजारों, भीड-भाड वाले स्थानों पर नियमित गश्त करते रहें, असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखें तथा शांति व्यवस्था बिगाडने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें।
ठगी करने के मामलें में 2 ठगों को गिरफ्तार किया
ठगी करने के मामलें में 2 ठगों को गिरफ्तार किया
नरेश राघानी
भरतपुर। सोशल साइट्स ओएलएक्स पर मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन डालकर छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति से 2 लाख, 80 हजार रुपये ठग लिए जाने के मामलें में छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर में सीकरी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में दबिश देकर दो ठगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
सीकरी थाना पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जैद खान और तोहिद खान बताये गए है जिन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने इंडियन आर्मीपर्सन बनकर ओएलएक्स पर 22 हजार 500 रुपयो में एक बाइक को बेचने का विज्ञापन डाल रखा था। जिसके साथ उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर इलाके में रजखेता के रहने वाले संजय ने उस नंबर पर कॉल किया और मोटरसाइकिल के बारी में डिटेल्स ली लेकिन उसने ठगों को उनके खाते में एडवांस पैसा जमा कराने से मना कर दिया।
बताया गया है कि एडवांस पैसा खाते में जमा करने से इंकार करने के बाद ठगों ने संजय को डिलीवरी चार्ज, गेट पासिंग चार्ज, इंश्योरेंस चार्ज, लोकेशन चार्ज जैसी कई चीजों के पैसे देने के नाम पर कुछ इस तरह से झांसे में ले लिया कि वह ठगों के अकाउंट में दो लाख 80 हजार रुपये डालता चला गया। बाद में ठगों ने अपने नंबर बंद कर लिए। ठगी का शिकार होने पर सीतापुर थाने पहुंच कर संजय ने अपने साथ ठगी का मामला दर्ज करवाया था।
आम लोगों को प्रगति व समृद्धि का साथी बनाया
आम लोगों को प्रगति व समृद्धि का साथी बनाया
कविता गर्ग
मुंबई। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी विशेष जाति, समुदाय, क्षेत्र या धर्म के नेता नहीं, बल्कि एक ”जन नेता” हैं। साथ ही कहा कि सम्मान के साथ विकास की उनकी प्रतिबद्धता के कारण सभी का ”समावेशी सशक्तिकरण” सुनिश्चित हो रहा है। मुंबई के पास नये पनवेल स्थित अंजुमन-ए-इस्लाम में मेधावी छात्रों को सम्मानित और सिविल सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जाति और समुदाय के बंधनों को तोड़कर आम लोगों को प्रगति व समृद्धि का अनमोल साथी बनाया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी जरूरतमंद वर्गों का आर्थिक-सामाजिक-शैक्षणिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए बिना थके लगातार काम किया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जहां अल्पसंख्यक समुदाय के करीब तीन करोड़ छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी गई थी, वहीं, मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में 5.20 करोड़ छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी है। नकवी ने कहा कि इस कदम के कारण खासतौर पर मुस्लिम लड़कियों समेत अन्य छात्रों के स्कूल छोड़ने की दर में गिरावट आयी है। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए अन्य कार्यों का भी उल्लेख किया।
देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं पार्टियां: नड्डा
देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं पार्टियां: नड्डा
नरेश राघानी
जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पारिवारिक पार्टियांं, देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं और यह प्रजातंत्र के लिये अच्छा नहीं है।’ उन्होंने यह बात सवाईमाधोपुर में प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जनजाति विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोंधित करते हुए कही। जेपी नड्डा ने सवाल किया, जम्मू कश्मीर का संविधान, भारत का अभिन्न अंग होना चाहिए था या नहीं होना चाहिए था? आप कांग्रेसवालों से पूछिए क्या हो गया था उनको उस दिन (जिस दिन अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय करने को विधेयक आया था) संसद के अंदर, जो वे इसके विरोध में खड़े हो गये।
उन्होंने कहा कि आप पूछिये पारिवारिक पार्टियों से कि क्या हो गया था। उनको, क्यों चले गये थे वे विचारधारा छोड़कर, क्यों भटक गये थे। कहते हो इंडियन नेशनल कांग्रेस ना तुम इंडियन रह गये हो न भारतीय रहे न तुम नेशनल रह गये हो और कांग्रेस तो परिवार की पार्टी बन गई है, भाई -बहन की पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी, हरियाणा की लोकदल, पश्चिम बंगाल की टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस), तेलंगाना और तमिलनाडु की पार्टियां और तो और महाराष्ट्र में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी)और शिवसेना भी परिवार की पार्टियां बन गई हैं। यह देश के लिये खतरनाक है। कहने को ये क्षेत्रीय पार्टी बनती है और बाद ये पारिवारिक पार्टियां हो जाती है।
जेपी नड्डा ने कहा कि यह तथ्य है कि भाजपा सदस्यता और अनुसरण करने वालों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी है और यह आगे बढ़ेंगी लेकिन ये लोग और ये पार्टियां (कथित पारिवारिक पार्टियां) देश में प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं, जिसे हमें समझना चाहिए।यह प्रजातंत्र के लिये अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में संसद अच्छी तरह से चल रही है, सभी को साथ लेकर चल रहे हैं, यह हमारी ताकत है। जिसे हमें समझना चाहिए।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स देना अनिवार्य
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स देना अनिवार्य
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/मेरठ। इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर किसी भी हिस्से में कैश लेन नहीं है। सभी लाइन पर फास्टैग से ही प्रवेश व निकास होगा। टोल वसूली शुरू होने के साथ मासिक पास बनाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार से आपको यात्रा के दौरान टोल टैक्स देना होगा। इस मार्ग पर बहुत समय से टोल शुरू किए जाने की बात की जा रही थी। आखिरकार आज से एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेस-वे से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं।
राजमार्ग मंत्रालय से अनुमति के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआइ) ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के साथ टोल नई दरें भी जारी की गई है। पिछले साल के टोल दरों में थोड़ा इजाफा किया गया है। हल्के निजी वाहन जैसे का कार आदि के लिए पहले मेरठ से दिल्ली जाने के लिए एक ओर से 140 रुपये टोल रखा गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 155 कर दिया गया है।
एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के आधार पर की जाएगी। सॉफ्टवेयर यह पता करने में सक्षम होगा कि वाहन ने कहां से प्रवेश किया था और कहां उसका निकास हो रहा है। उसी आधार पर फास्टटैग खाते से टोल कटेगा। इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर किसी भी हिस्से में कैश लेन नहीं है। सभी लाइन पर फास्टैग से ही प्रवेश व निकास होगा। टोल वसूली शुरू होने के साथ मासिक पास बनाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी। मासिक पास के नियम के मुताबिक यात्रा करने वालों को दो तिहाई टोल देना होगा। जो लोग दिल्ली से डासना के बीच कहीं से भी प्रवेश करते हैं या कहीं भी निकास करते हैं तो उन्हें टोल नहीं देना होगा। यह उनके लिए लाभदायक हो जाएगा जो किसी अन्य मार्ग से आकर या जाकर इस हिस्से का इस्तेमाल करेंगे।
महोत्सव, 10 अप्रैल तक मनाया जाएगा हर्षोउल्लास
महोत्सव, 10 अप्रैल तक मनाया जाएगा हर्षोउल्लास
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन खड़ा करने के लिए रानी झांसी मार्ग, फ्लैटिड फैक्ट्री परिसर में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर निशुल्क चरण पादुका स्टैंड की व्यापक व्यवस्था की गई है। जहाँ श्रद्धालु जूते चप्पल रख सकेंगे। प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव 02.04. 2022 से आरंभ हो कर 10.04.2022 तक हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर के लिये सभी आवश्यक कार्य सम्पूर्ण कर लिए गए हैं। श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार रहेगा। किसी प्रकार का प्रसाद अथवा प्रसाद स्वरुप अन्य वस्तु मंदिर परिसर में ले जाना वर्जित रहेगा। प्रत्येक श्रद्धालु का मंदिर में प्रवेश प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड नियमों के दिशा निर्देश अनुसार रहेगा।
मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन खड़ा करने के लिए रानी झांसी मार्ग, फ्लैटिड फैक्ट्री परिसर में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर निशुल्क चरण पादुका स्टैंड की व्यापक व्यवस्था की गई है जहाँ श्रद्धालु जूते चप्पल रख सकेंगे। सुरक्षा व्यवथा को ध्यान में रखते हुए एवं किसी भी आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुऐ 150 सी सी टी वी कैमरे मंदिर परिसर के अंदर व बाहर लगाए गए हैं जिन की देखरेख पुलिस के सहयोग से विशेष रूप से बने एक कंट्रोल रूम से की जाती है ताकि असामाजिक गतिविधिओं पर नियंत्रण रखा जा सके।
नवरात्र से पूर्व प्रत्येक वासंतिक एवं शारदीय नवरात्रों में देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु मां की पवित्र ज्योत लेने आते हैं। इस निमित उनकी हर प्रकार की सुविधा का प्रबंध भी मंदिर समिति की ओर से किया जाता है।
दावा, राज्य से इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह से खात्मा
भारतीय बाजार में 14 को पेश होगी 'होंडा सिटी'
रेल नेटवर्क एवं बिजली पारेषण लाइन का उद्घाटन
प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख का ऐलान: आयोग
हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता
हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता
इकबाल अंसारी
हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पांच टन श्रेणी में हेलीकॉप्टरों के डिजाइन, विकास और संचालन में अपनी क्षमता दिखायी है और वैश्विक नेता बनने के लिए 10-टन वजनी भारतीय बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता है।
राजनाथ सिंह ने यहां चेतक हेलीकॉप्टर के हीरक जयंती समारोह में कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 1,000 से अधिक असैन्य हेलीकॉप्टरों की मांग है और इतनी ही संख्या में सैन्य क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों की मांग है, जो हेलीकॉप्टर बाजार में असीम क्षमता का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि बाहरी परिस्थितियों ने भारत के अहम हथियारों और उपकरणों की सेवा-योग्यता पर असर डाला है और अत: आत्म-निर्भरता का प्रयास वक्त की मांग है।
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन
कर्नाटक हमारा है, देशद्रोहियों का नहीं: सीएम
कर्नाटक हमारा है, देशद्रोहियों का नहीं: सीएम
इकबाल अंसारी
बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल (एस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नाटक हमारा है, राज्य तोड़ने वाले देशद्रोहियों का नहीं। कुमारस्वामी ने शनिवार को ट्विट कर कहा कि आइए हम सभी उगादी पर्व (दो अप्रैल को मनाये जाने वाला) के दिन कर्नाटक में रहें। जिन दुष्टों का सत्ता से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए।
कर्नाटक हमारा है, देश को तोड़ने वाले देशद्रोही नहीं। वे सभी देशद्रोही हैं जो धर्म के नाम पर लोगों को तोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि वे कुर्सी पाने के लिए लोगों का दिमाग तोड़ रहे हैं। कल घरों को तोड़ा जाएगा और घर को ढहा दिया जाएगा। हिंदुत्व के नाम पर, वे हिंदुत्व के विनाश का प्रतीक हैं। ऐसे फर्जी लोगों की बात पर किसी को विश्वास नहीं करना चाहिए।
पीयूष व ऑस्ट्रेलियाई मंत्री के समझौते पर हस्ताक्षर
पीयूष व ऑस्ट्रेलियाई मंत्री के समझौते पर हस्ताक्षर
सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली/सिडनी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन एवं निवेश मंत्री डैन टेहान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की मौजूदगी में भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से द्विपक्षीय व्यापार पांच वर्ष में बढ़कर 45 से 50 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर पहुंचने की उम्मीद है, जो इस समय 27 अरब अमेरिकी डॉलर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दोनों देश बहुत कम समय में इस समझौते पर पहुंचे हैं, जो दोनों देशों के बीच परस्पर विश्वास का सबूत है।
उन्होंने कहा कि यह समझौता वैश्विक आपूर्ति शृंखला को भरोसेमंद बनाने और भारत-प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता में सहायक होगा। उन्होंने दोनों मंत्रियों और वार्ता में शामिल दोनों देशों के अधिकारियों की टीम को बधाई दी और कहा कि वह इससे बहुत खुश हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि यह समझौत दोनों देशों के बीच निरंतर प्रगाढ़ हो रहे संबंधों में एक और ऐतिहासिक आयाम जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कोयला, तरल प्राकृतिक गैस , दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति के माध्यम से भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि में सहयोग बढ़ा सकेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग में स्थिरता क्वाड समूह के नेताओं के बीच बातचीत का एक मुख्य विषय रहता हैै।
मॉरिसन ने कहा कि इस समझौते से शिक्षा, व्यापार, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में विस्तार होगा और यह अवसरों का एक विशाल द्वारा खेलने वाला समझौता है। वहीं, वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया स्वाभाविक भागीदार हैं और दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी के दौरान दो भाइयों की तरह आपस में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मॉरिसन के बीच घनिष्ठता और दोनों की प्रेरणा से यह समझौता इतनी शीघ्रता से हो सका है। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापारी वर्तमान 27 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 45 से 50 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
पटेल को सीएम चेहरा घोषित कर सकती हैं कांग्रेस
कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक ने अलर्ट किया
कार्यक्रम: बस्तर जिलें का दौरा, रवाना हुए सीएम
अफ्रीका: कोरोना मृतकों की संख्या-1 लाख के पार
दूसरी खुराक में कोवैक्सीन दिए जाने पर अच्छे नतीजे
डिप्टी सीएम ने अभिभावकों के साथ चर्चा की
दहेज हत्या के मामलें में आजीवन कारावास की सजा
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 1. अंक-79, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. बृहस्पतिवार, मार्च 20, 2024 3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
कोरबा। जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है, हम प्रेम से सबको जोड़ेंगे मर्यादा को नहीं तोड़ेंगे। राष्ट्र प्रेम की यह अभिव्यक्ति प्रकट हुई कोरबा ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...