भारतीय नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/बेरूत। इसराइल एवं हिजबुल्ला के बीच पिछले कई दिनों से चल रही जवाबी कार्यवाही के बीच संभावित जंग को देखते हुए अलर्ट मोड पर आई भारत सरकार की ओर से अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने की सलाह देते हुए भारतीयों से कहा गया है कि वह लेबनान की यात्रा पर नहीं जाएं। बृहस्पतिवार को इसराइल और हिजबुल्ला के बीच संभावित जंग को देखते हुए अलर्ट मोड पर आई भारत सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी गई है। भारत सरकार ने भारतीयों को लेबनान की यात्रा पर नहीं जाने के लिए भी कहा है।
बृहस्पतिवार को भारतीय दूतावास की ओर से बेरुत में जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिक लेबनान छोड़कर वापस भारत चले जाएं। एडवाइजरी में कहा गया है कि जो किसी कारण से अभी लेबनान के भीतर रुके हुए हैं, उन्हें गंभीर सतर्कता बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित करने तथा बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की हिदायत भी दी गई है।