शनिवार, 2 अप्रैल 2022

ठगी करने के मामलें में 2 ठगों को गिरफ्तार किया

ठगी करने के मामलें में 2 ठगों को गिरफ्तार किया 

नरेश राघानी                    

भरतपुर। सोशल साइट्स ओएलएक्स पर मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन डालकर छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति से 2 लाख, 80 हजार रुपये ठग लिए जाने के मामलें में छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर में सीकरी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में दबिश देकर दो ठगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

सीकरी थाना पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जैद खान और तोहिद खान बताये गए है जिन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने इंडियन आर्मीपर्सन बनकर ओएलएक्स पर 22 हजार 500 रुपयो में एक बाइक को बेचने का विज्ञापन डाल रखा था। जिसके साथ उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर इलाके में रजखेता के रहने वाले संजय ने उस नंबर पर कॉल किया और मोटरसाइकिल के बारी में डिटेल्स ली लेकिन उसने ठगों को उनके खाते में एडवांस पैसा जमा कराने से मना कर दिया।

बताया गया है कि एडवांस पैसा खाते में जमा करने से इंकार करने के बाद ठगों ने संजय को डिलीवरी चार्ज, गेट पासिंग चार्ज, इंश्योरेंस चार्ज, लोकेशन चार्ज जैसी कई चीजों के पैसे देने के नाम पर कुछ इस तरह से झांसे में ले लिया कि वह ठगों के अकाउंट में दो लाख 80 हजार रुपये डालता चला गया। बाद में ठगों ने अपने नंबर बंद कर लिए। ठगी का शिकार होने पर सीतापुर थाने पहुंच कर संजय ने अपने साथ ठगी का मामला दर्ज करवाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...