लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन हो गया है, वह 99 वर्ष के थे। बकिंघम पैलेस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फिलिप इस साल के शुरू में करीब एक महीना तक अस्पताल में भर्ती रहे थे और 16 मार्च को छुट्टी मिलने के बाद वह विंडसर कैसल लौटे थे। फिलिप को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग भी कहा जाता था और उनकी 1947 में एलिजाबेथ से शादी हुईं थी। उन्होंने 2017 में सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया था। फिलिप यूनानी शाही परिवार के सदस्य थे और उनका जन्म 1921 में यूनानी द्वीप कोर्फू में हुआ था। उनकी खेलों में काफी दिलचस्पी थी। उनके चार बच्चे व आठ पोते-पोतियां हैं।
शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021
मुस्लिम समुदाय के लोगों में जबर्दस्त आक्रोश दिखा
संदीप मिश्र
बरेली। पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गाजियाबाद के महंत नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बरेली के मुस्लिम समुदाय के लोगों में शुक्रवार को जबर्दस्त आक्रोश दिखा। कोरोना काल और धारा 144 लागू होने के बावजूद जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोग इस्लामियां मैदान में एकत्र हुए और नरसिंहानंद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने सैलानी, कोहाड़ापीर, बिहारीपुर, शहदाना चौक समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानें बंद रखीं। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा मुस्तफा के आह्वान पर मुस्लिमों ने इस्लामियां मैदान से महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हाथों में तख्तियां और कई लोग पुतले लेकर भी पहुंचे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मंच पर पहुंचे और महंत नरसिंहानंद के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। भीड़ को संबोधित करते हुए एसएसपी ने आश्वस्त किया कि आपकी मांग पर कानूनन कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि अभी पंचायत चुनाव हैं और कोविड संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसलिए शासन की गाइडलाइन का पालन करें। जिसके बाद लोग अपने मैदान से घरों की ओर चले गए।
किसी भी वजह से सड़कों को ब्लॉक नहीं किया जाएं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा से दिल्ली तक सड़क मार्ग पर लगाए गए अवरोध को हटाने की मांग पर सुनवाई करते हुए कहा, कि किसी भी वजह से सड़कों को ब्लॉक नहीं किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश को याचिका में पक्षकार बनाने का आदेश दिया। इस मामले पर अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। नोएडा निवासी मोनिका अग्रवाल ने दायर याचिका में कहा है, कि नोएडा से दिल्ली जाना काफी कठिन हो गया है। बीस मिनट में तय होने वाला रास्ता दो घंटे में पार होता है। पहले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में नोएडा से दिल्ली जाने की परेशानी और गाजियाबाद के कौशांबी में यातायात की अव्यवस्था पर संज्ञान लिया था। गाजियाबाद के कौशांबी के मामले में कौशांबी अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और आशापुष्प विहार आवास विकास समिति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
एचसी ने एंकर को रेप केस में अंतरिम जमानत दी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक न्यूज़ चैनल के एंकर को रेप के मामले में अंतरिम जमानत दे दी है। जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने एंकर वरुण हिरेमथ को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया। मुंबई के एक चैनल में एंकर हिरेमथ पर एक 22 वर्षीय महिला ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में रेप करने की शिकायत करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 342 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला और एंकर का परिचय ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर के जरिये हुआ था। उसके बाद दोनों में यौन संबंध बने। दोनों दिल्ली के खान मार्केट में पिछले फरवरी महीने में मिले थे। महिला के मुताबिक खान मार्केट से आईटीसी मौर्या होटल गए। जहां उसके साथ रेप किया गया। इस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट हिरेमथ की जमानत याचिका खारिज कर चुका है। दिल्ली पुलिस ने हिरेमथ के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद कोई व्यक्ति देश छोड़कर नहीं जा सकता है।
बहुजन मुक्ति पार्टी की आजीवन सदस्यता: प्रभाव
टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी
दिल्ली में सभी स्कूल अगले आदेश तक रहेंगे बंद
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सभी कक्षाओं के लिये स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह घोषणा की। पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,000 से अधिक मामले सामने आए जोकि इस साल एक दिन में सर्वाधिक मामले रहे। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ” कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते सभी कक्षाओं के लिये स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।” दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह किसी भी कक्षा के छात्रों को अगले सत्र में नहीं बुलाने की भी घोषणा की थी। हालांकि, मई-जून में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्र अपने अभिभावकों की सहमति के बाद स्कूल जा रहे थे।
प्रधानी का प्रचार करने के लिए लाउड स्पीकर दिया
आयकर विभाग के 2 अधिकारियों को किया अरेस्ट
राणा ओबराय
मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आयकर विभाग के दो अधिकारियों को कथित तौर पर 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अधिकारियों की पहचान दिलीप कुमार और आशीष कुमार के रूप में की गई है। तीसरा आरोपी, इंस्पेक्टर एस.एन. राय, को सीबीआई द्वारा नामित किया गया है और आगे की जांच चल रही है। सीबीआई के अनुसार, एक शिकायत के बाद, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से आईटीडी जांच के सिलसिले में मदद के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पहले जाल बिछाया और 10 लाख रुपये और 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दो इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने आरोपियों के मुंबई में दो स्थानों पर और नई दिल्ली में एक स्थान पर आवासों और कार्यालयों में छापे मारे। इसमें सात लाख रु. (लगभग) का नगद और वाणिज्यिक एवं आवासीय सम्पत्तियों में निवेश से सम्बन्धित आपत्तिजनक दस्तावेज एक आरोपी के परिसर से बरामद हुए हैं। गिरफ्तार दोनो आरोपियों को सीबीआई मामलों की विशेष अदालत, मुम्बई में शुक्रवार को पेश किया गया।
जेजेपी अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, मुकदमा
राणा ओबराय
चंडीगढ़/सिरसा। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने गनमैन भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।अपनी शिकायत में गनमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि वह निशान सिंह के साथ गाड़ी में फतेहाबाद की ओर जा रहा था। गांव सिकंदरपुर के पास कुछ किसानों ने गाड़ी को रोक लिया। किसानों ने निशान सिंह और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। गनमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों ने जान से मारने की धमकी भी दी। गनमैन भूपेंद्र सिंह ने शिकायत में बताया है कि आरोपियों में हरिंद्र सिंह निवासी भावदीन और चार अन्य लोग थे। पुलिस ने इस मामले की जांच एएसआई सूबे सिंह को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को किया अरेस्ट
हापुड़: पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
राफेल सौदे में 21 हजार 75 करोड़ का भुगतान हुआ
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है, कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में घोटाले की परते उठा रहे फ्रांस के मीडिया की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सौदे में 21 हज़ार 75 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया गया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि राफेल में पैसे का आदान-प्रदान हुआ है और सरकारी खजाने को 21 हजार 75 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है।सुरजेवाला ने कहा कि फ्रांस के मीडिया में हुए खुलासे में कहा गया है कि राफेल के लिए 2016 में 21 हज़ार 75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान हुआ है। यह राशि आज के हिसाब से 39 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक है। उनका कहना था कि यह बहुत बड़ी अतिरिक्त रकम का भुगतान हुआ है कोई छोटा-मोटा घोटाला नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि इस घोटाले में यह ताजा साक्ष्य एक फ्रेंच वेबसाइट के न्यूज पॉर्टल के हवाले से सामने आया है। इस वेब साइट का कहना है कि राफेल खरीद में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। उन्हीने इस भ्रष्टाचार को देशद्रोह करार दिया और कहा कि इस सौदे में देश के हितों से खिलवाड़ हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला पाएं गए कोरोना संक्रमित
बैंक: दिन में 2 लाख रुपए जमा कर सकेंगे ग्राहक
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नियम में बदलाव किया है। अब भुगतान बैंकों में ग्राहक एक दिन में अधिकतम दो लाख रुपए जमा कर सकेंगे। इससे पहले लिमिट एक लाख रुपए थी। सूक्ष्म, लघु एंव मझोले उद्यमों, छोटे व्यापारियों समेत कस्टमरों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को मॉनिट्री पॉलिसी कमेटी की एक बैठक की। जिसके बाद उन्होंने इसकी घोषणा की थी। आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें कहा है कि भुगतान बैंकों की वित्तीय समावेश के क्षेत्र में प्रगति और कार्य में लचीलापन लाने के लिए किया गया है। ग्राहक अधिकतम राशि रखने की सीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो रुपए किया जाने का निर्णय लिया गया है। अकाउंट में रकम रखने की सीमा दोगुनी करने का निर्णय बैंकों के कामकाज की समीक्षा पर लिया गया है। बता दें देश में करीब 6 भुगतान बैंक हैं। अब ग्राहकों को आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए लेनदेन करने के लिए बैंकों के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ये सुविधा नॉन बैंकिंग पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स भी दे सकेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि इस सर्विस को बढ़ाने से वित्तीय सिस्टम में सेटलमेंट जोखिम को कम करने में सहायता होगी। वहीं डिजिटल सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि साल 2019 में आरबीआई ने आरटीजीएस और एनईएफटी के शुल्क को खत्म कर दिया था।
देश में कोरोना के 1,31,968 नए मामलें सामने आएं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार दूसरे दिन भी नए मामलों की संख्या सवा लाख के पार रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 69,289 सक्रिय मामले बढ़कर 9,79,608 पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,31,968 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 61,899 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,19,13,292 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 69,289 बढ़कर 9,79,608 हो गये हैं। इसी अवधि में 780 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गयी है।
टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग का नोटिस जारी
मुंबई के 6 स्टेशनों पर नहीं मिलेगा ‘प्लेटफार्म टिकट’
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। मध्य रेलवे ने मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) सहित उन छह रेलवे स्टेशनों पर ‘प्लेटफॉर्म टिकट’ तत्काल प्रभाव से बेचना बंद कर दिया है। जहां से लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं। यह फैसला कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर भीड़ कम करने के लिए लिया गया है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने शुक्रवार को बताया कि मुम्बई के सीएसएमटी के अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), कल्याण, ठाणे, दादर और पनवेल स्टेशनों पर ‘प्लेटफॉर्म टिकट’ बेचना बंद कर दिया गया है। इन स्टेशनों से लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं। उन्होंने बताया कि यह फैसला अनावश्यक भीड़ कम करने के लिए किया गया। सुतार ने कहा, ‘‘ गर्मियों में अनावश्यक भीड़ कम करने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला किया गया है।’’इस महीने की शुरुआत में मध्य रेलवे ने कोविड-19 के मद्देनजर महाराष्ट्र के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए ‘प्लेटफॉर्म टिकट’ का दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था।
शोपियां-पुलवामा में मुठभेड़, 7 आतंकियों की मौत
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों ने दो मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के प्रमुख इम्तियाज अहमद शाह समेत सात आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘शोपियां में हुई मुठभेड़ में पांच जबकि पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नौबाग में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।’ इससे पहले कश्मीर जोन की पुलिस ने कहा था कि बीती रात मुठभेड़ के बाद शोपियां में एक मस्जिद में छिपे दो आतंकवादियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
टीके निर्यात पर तत्काल रोक लगाईं जाएं: राहुल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है, कि कोरोना वायरस के टीके की खरीद एवं वितरण में राज्यों की भूमिका बढ़ाई जाएंं और टीके निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाएंं। आठ अप्रैल की तिथि वाले इस पत्र में यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से सही तरीके से क्रियान्वयन न किए जाने और उसमें ‘लापरवाही’ के कारण टीकाकरण का प्रयास कमजोर पड़ता दिख रहा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि टीके के आपूर्तिकर्ताओं को जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएं। ताकि, टीके तैयार करने की क्षमता में इजाफा हो सके। कांग्रेस नेता ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की नयी लहर आने और टीकाकरण की गति कथित तौर पर धीमी होने का भी उल्लेख किया। उन्होंने दावा किया कि अगर मौजूदा गति से टीकाकरण चलता रहा तो देश की 75 फीसदी आबादी को टीका लगाने में कई साल लग जाएंगे।
बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड की सुनवाई टली: एससी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड की सुनवाई फिलहाल मई के पहले सप्ताह तक के लिए टाल दी गई है। इस मामलेे की सुनवाई आज होनी थी मगर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के उपस्थित नहीं होने से कोर्ट अब अगली पर तारीख में मामले की सुनवाई करेगा। बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पार्टी बनाया है। इस मामले में सीएम भूपेश बघेल की ओर से अभिषेक मनुसिंधवी व मुकुल रोहतगी ने अपना पक्ष रखा। इस मामले में दो बार पहले भी सुनवाई टल चुकी है।
लखनऊ टीम ने 4 अधिकारियों को किया अरेस्ट
जहर खाने से उपचार के दौरान महिला की मौत
विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर-प्रदेश के नोएडा में गृह क्लेश से परेशान महिला की जहर खाने से अस्पताल में उपचार के दौरान आज शुक्रवार को मौत हो गई। नोएडा जोन 1 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार को सेक्टर-99 के सुप्रीम टावर में रह रहे एसजीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अमन सिंगला की पत्नी हीना सिंगला (26) ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गुरूवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अमन सिंगला और हीना की शादी छह माह पूर्व हुई थी। हीना सीए की पढ़ाई कर रही है।महिला के मायके वालों ने पति पर दहेज उत्पीड़न और ग्रह क्लेश का आरोप लगाया है। सिंह ने बताया है कि अमन सिंगला दिल्ली में रेवन्यू सर्विस में असिस्टेंट कमिश्नर पद है। वह अपने परिवार के साथ नोएडा से सैक्टर 99 स्थित सुप्रीम टावर रहते है। पुलिस ने पति और परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।
नोएडा: लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
रंगदारी मामलें में सचिन से सीबीआई ने की पूछताछ
चक्रवर्ती दबाव: यूपी में 9 को सामान्य बारिश हुई
गैंगरेप के 2 आरोपियों को कारावास की सजा सुनाईं
विप्लव गुप्ता
पेंड्रा। गौरेला में नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपियों को कोर्ट ने उनकी प्राकृतिक मौत तक कारावास की सजा सुनाई है। दोनों आरोपियों ने नाबालिग से बलात्कार के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को डंडे से चोट पहुंचाया था। दोनों आरोपियों को एडीजे कोर्ट ने 10-10 हजार रुपे का अर्थदंड भी दिया है और अर्थदंड ना देने पर 4-4 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतनी पड़ेगी। पूरा मामला 1 दिसंबर 2019 को गौरेला थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक गांव में रहने वाली एक नाबालिग जो गाय चराने के लिए जंगल गई थी। वहीं मौका देख कर दो आरोपी राय सिंह से और मनोज वाकरे आए और दोनों ने नाबालिग के साथ बल पूर्वक बलात्कार किया।
फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश
आमने-सामने फिर बैठेंगे भारत-चीन के कमांडर
भारत की समुद्री सीमा से गुजरा अमेरिका का बेड़ा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। एक नए घटनाक्रम में अमेरिका ने बताया कि इस सप्ताह उसने भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर पेट्रोलिंग की है। उसने इसे नेविगेशन के अधिकार और स्वतंत्रता के तहत इसे संपन्न करना बताया है। अमेरिकी नौसेना दक्षिण चीन सागर में इस तरह की पेट्रोलिंग कर चीन के समुद्री सीमा पर दावे को चुनौती देती रही है। लेकिन भारतीय समुद्री सीमा के भीतर इस तरह की पेट्रोलिंग को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किए जाने की घटना ने रक्षा जानकारों को हैरान किया है। अमेरिकी नौसेना के चर्चित सातवें बेड़े ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि लक्षद्वीप के समीप उसने यह पेट्रोलिंग की है। बता दें कि यह वही सातवा बेड़ा है। जिसकी बांग्लादेश के युद्ध में सन् 1971 में पाकिस्तान की मदद के लिए बंगाल की खाड़ी में अमेरिका ने तैनाती की थी। भारत की समुद्री सीमा से अमेरिका का सातवां बेड़ा गुजरा है।
सीएम योगी ने तीरथ को जन्मदिन की बधाईं दी
10वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच घरेलू बाजार में तेल की कीमत स्थिर रहीं। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में शुक्रवार को भी कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। गौरतलब है कि इस समय हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल उत्पादक ओपेक देशों के उत्पादन में बढ़ोतरी के फैसले से क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी का रूख रहा। ब्रेंट क्रूड 0.14 डॉलर बढ़कर 63.34 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 59.80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि इस महीने पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सुबोध केसरवानी कौशाम्बी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...