शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

मुस्लिम समुदाय के लोगों में जबर्दस्त आक्रोश दिखा

संदीप मिश्र                

बरेली। पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गाजियाबाद के महंत नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बरेली के मुस्लिम समुदाय के लोगों में शुक्रवार को जबर्दस्त आक्रोश दिखा। कोरोना काल और धारा 144 लागू होने के बावजूद जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोग इस्लामियां मैदान में एकत्र हुए और नरसिंहानंद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने सैलानी, कोहाड़ापीर, बिहारीपुर, शहदाना चौक समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानें बंद रखीं। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा मुस्तफा के आह्वान पर मुस्लिमों ने इस्लामियां मैदान से महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हाथों में तख्तियां और कई लोग पुतले लेकर भी पहुंचे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मंच पर पहुंचे और महंत नरसिंहानंद के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। भीड़ को संबोधित करते हुए एसएसपी ने आश्वस्त किया कि आपकी मांग पर कानूनन कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि अभी पंचायत चुनाव हैं और कोविड संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसलिए शासन की गाइडलाइन का पालन करें। जिसके बाद लोग अपने मैदान से घरों की ओर चले गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...