शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी

अश्वनी उपाध्याय         
गाज़ियाबाद। जिलें के विभिन्न निजी और सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है। किन्तु इस बात को जिला प्रशासन मानने के लिए तैयार नहीं है। गुरुवार को गाज़ियाबाद में अनेक निजी अस्पतालों ने “वैक्सीन उपलब्ध नहीं है” के बोर्ड लटके नज़र आए। इंदिरापुरम स्थित लाइफ अस्पताल के निदेशक डॉ. आलोक गुप्ता ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सोमवार से टीके नहीं दिए हैं। सोमवार को भी 200 की मांग के बदले केवल 50 टीके दिए गए। उन्होंने बताया कि पता नहीं अब अगला कोटा कब जारी किया जाएगा इसलिए उन्होंने अस्पताल में आने वाले लोगों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले टीकों की उपलब्धता जांच लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...