शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

बहुजन मुक्ति पार्टी की आजीवन सदस्यता: प्रभाव

मेरठ। खुर्शीद आलम ने बहुजन मुक्ति पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होकर इस पार्टी की आजीवन सदस्यता ली ओर संविधान की रक्षा करने मे सहयोग करने की शपथ ली भारत देश की रक्षा सबसे बडा कर्तव्य।  
बहुजन मुक्ति पार्टी की जनजागरण मे आर डी गादरे ने अपनी बात रखते हुए कहा, कि लोग अपना मंच अपना कालर चमकाने के चक्कर में छोटे-छोटे मंच बनाकर अपने मंच पर खुद बैठ कर अपनी ठेकेदारी चमकाने का काम कर रहे हैं। अपनी कौम को बेचने का काम कर रहे है। हमें उन गद्दारों से दूर रहकर कौम की हिफाजत भारतीय संविधान की हिफाजत करने वालों की जरूरत है अन्यथा देश में सब हक अधिकार खत्म किए जा रहे हैं और छीन जाएंगे तो साथियों याद रखें समाजवादी पार्टी ने आज तक मुस्लिम कद्दावर नेता आजम खान के बारे में तक भी सुध नहीं ली और ना ही कभी मुस्लिमों को आगे बढ़ाने का काम किया केवल अपनी मुफादपरस्ती की परिस्थिति के लिए सपा ने मुजफ्फरनगर झगड़े हो या सहारनपुर झगड़े हो या अन्य कोई केवल हिंदू मुस्लिम करने का काम किया बाबरी मस्जिद को शहीद करने में भी हिंदुओं को एक करने में भी सपा का सबसे बड़ा रोल है। क्योंकि अपनी वोट बनाने के लिए हिंदू मुस्लिम कराकर मुस्लिमों को अपने पक्ष में लिया और हिंदू 85 परसेंट संख्या में एक होकर बाबरी मस्जिद शहीद करने का काम किया गंभीरता से सोचें मेरी गलत बात हो तो माफी चाहता हूं। एनसीआर एनपी मे भी बीजेपी का साथ दिया। कांग्रेस ने हमारा नाश किया 33 परसेंट में से आज शासन प्रशासन में मुस्लिम समाज एक परसेंट से भी नीचे हैं। ऐसे ही बसपा ने मुस्लिम समाज को लूटा और टिकट देने के नाम पर पैसा वसूल किया और अपना वोट ट्रांसफर बीजेपी को किया और उसने भी हिंदू मुस्लिम फैलाने का साजिश रची दूसरा हम सोचे कि यदि हम अपने हिमायती ओवैसी पार्टी में जाते हैं तो वहां पर भी हिंदू मुस्लिम का है।बटवारा हो जाता है और मुस्लिम चारों और बहुत सारी अन्य पार्टियों में बटा है। जो अपना वजूद खत्म हो जाता है। हम लोग यहां के मूल निवासी हैं तो मूल निवासी यहां पर 85 परसेंट है तो हम लोग 85 परसेंट बनने का काम करें और हिंदू मुस्लिम की बात छोड़ो मूलनिवासी बनाम विदेशी की लड़ाई हमारी है और विदेशी ब्राह्मण 3:30 पर्सेंट है छत्रिय 5:30 पर्सेंट है। वैश्य 5:30 पर्सेंट है टोटल करीब 15 परसेंट है और 85 परसेंट पर अपनी राजनीति कर रहा है तो हम लोग एससी, एसटी ओबीसी एवं माइनॉरिटी को मिलाकर 85 परसेंट संगठित होकर मूलनिवासी भारत में अपना संविधान बचाने के लिए काम करें हमारा देश और हमारा संविधान और हमारा वजूद और हमें धर्म की आजादी मिल सकती है अन्यथा यह आजादी झूठी है। आज शुक्रवार को भी भी ब्राह्मण विदेशियों का कब्जा है तो इससे हमें आजादी लेनी होगी और वह सपा बसपा कांग्रेस ऐमीम और ऐप या कोई अन्य नहीं दिला सकती केवल बहुजन मुक्ति पार्टी बहुजन समाज यानी आपकी और हमारी आजादी की लड़ाई यानी मुक्ति दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। तुम हमारा साथ दें और अपना संख्या जितनी है। उतनी हिस्सेदारी के हकदार बने अपना हक लेने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ आइये देश और संविधान बचाईये। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, असलम खान, खुर्शीद आलम, इमरान कुरैशी, आसिफ सैफी, अमान खान, सरफराज मुकेश, देवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...