तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया: आईएमडी
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के कई जनपदों में आंशिक बादल के साथ ही कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने से गर्मी से राहत मिली। इसी क्रम में भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने उत्तराखंड राज्य के लिए तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए तीन जिलों में तीन घंटे गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं अन्य जनपदों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
तीन जिलों में तात्कालिक ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बुधवार की शाम को तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के पौड़ी ,अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों में हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए 3 घंटे का तात्कालिक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में हुई बारिश