बुधवार, 22 मई 2024

तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया: आईएमडी

तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया: आईएमडी 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के कई जनपदों में आंशिक बादल के साथ ही कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने से गर्मी से राहत मिली। इसी क्रम में भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने उत्तराखंड राज्य के लिए तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए तीन जिलों में तीन घंटे गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं अन्य जनपदों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

तीन जिलों में तात्कालिक ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बुधवार की शाम को तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के पौड़ी ,अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों में हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए 3 घंटे का तात्कालिक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में हुई बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज मंगलवार को पौड़ी,नैनीताल ,अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ सहित कई पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में अभी भी आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं।

2,10,874 करोड़ के ट्रांसफर को मंजूरी दी: बैंक

2,10,874 करोड़ के ट्रांसफर को मंजूरी दी: बैंक 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को सरप्लस के रूप में 2,10,874 करोड़ रुपये के ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है। आरबीआई ने 22 मई को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आयोजित भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 608वीं बैठक में लिया गया है। 
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि बोर्ड ने अकाउंटिंग ईयर 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को सरप्लस के रूप में 2,10,874 करोड़ रुपये के ट्रांसफर को मंजूरी दी। 2022-23 के लिए लाभांश भुगतान 87,416 करोड़ रुपये था।
आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय बैंक ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को अधिशेष ट्रांसफर बिमल जालान समिति की सिफारिशों के अनुसार आरबीआई द्वारा अपनाए गए आर्थिक पूंजी ढांचे (ईसीएफ) पर आधारित है। ECF को RBI द्वारा 26 अगस्त, 2019 को अपनाया गया था।
2024-25 में ट्रांसफर डिविडेंड, सरकार की अपेक्षा से कहीं अधिक है। यह ट्रांसफर FY24 के लिए है। लेकिन यह FY25 के लिए सरकार के खाते में दिखाई देगा।
विशेषज्ञों ने कहा कि उच्च डिविडेंड सरकार की लिक्विडिटी सरप्लस और उसके बाद खर्च का समर्थन करेगा। सरकार ने 2024-25 के लिए 1.02 लाख करोड़ रुपये के लाभांश का बजट रखा था। 1.02 लाख करोड़ रुपये पर, वित्त वर्ष 2025 के लिए बजटीय डिविडेंड रेवेन्यू 2023-24 के 1.04 लाख करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से 2.3 फीसदी कम है।

द्वारका: पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया

द्वारका: पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में सार्वजनिक बैठक में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया। 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर दिल्ली में प्रचार-प्रसार आखिरी दौर में है। कल यानी गुरुवार को छठे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस कड़ी में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने द्वारका में जनसभा को संबोधित किया। मोदी पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत, नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज, दक्षिणी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी और उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में जनसभा की थी। दिल्ली में यह उनकी दूसरी जनसभा है।

विराट ने 'आईपीएल' में 8,000 रन पूरे किए

विराट ने 'आईपीएल' में 8,000 रन पूरे किए 

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। आईपीएल सीजन 17 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में टॉस हारकर RCB पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है। इस बीच RCB के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, आज के मैच में 29 रन बनाते ही विराट ने आईपीएल में अपने 8,000 रन पूरे कर लिए है। विराट इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।
बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिनके नाम अभी 222 मैचों में 6,769 रन हैं। यानी पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद कोहली और धवन के बीच अभी 1,235 रनों का बहुत बड़ा अंतर है।
बता दें कि आज के मुकाबले में हमेशा की तरह विराट और फॉफ डुप्लेसी RCB के लिए ओपनिंग करने के लिए आए थे। लेकिन दोनों ही कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके। पांचवें ओवर में 37 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने डुप्लेसिस को रोवमन पॉवेल के हाथों कैच करा के आउट कर दिया। वह 14 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आठवें ओवर में 56 के स्कोर पर बेंगलुरु को दूसरा झटका लगा। वहीं, कोहली 24 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें चहल ने उन्हें डोनोवन फरेरा के हाथों कैच कराया। अपनी 33 रन की पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

इस कीर्तिमान को भी ध्वस्त कर सकते है विराट

गौरतलब है कि 8 हजारी बनने के अलावा विराट कोहली के पास अपने ही बनाए गए एक कीर्तिमान को ध्वस्त करने का भी मौका है। दरअसल, विराट ने साल 2016 के IPL में बल्ले ने धमाल मचाया था। उस सीजन में उन्होंने 16 मैच खेलकर 973 रन बनाए थे, जो आज भी आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है।

IPL 2024 में 708 रन बना चुके हैं विराट

IPL 2024 की बात की जाए तो 2016 की तरह इस सीजन में भी विराट बल्ले से जमकर रन बरसा रहे है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि वह इस साल अब तक 15 मुकाबले खेलकर 741 रन बना चुके है। वे अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 700 का आंकड़ा पार किया है। उन्हें यहां से अभी 232 रनों की जरूरत है। जो कोहली जैसे बल्लेबाज के लिए तीन मैच में बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन, इसके लिए कोहली को बड़ी पारी खेलनी होगी। इतना ही नहीं, उनसे शतक की भी दरकार होगी लेकिन विराट अगर ऐसा करने से चूक गए तो फिर उन्हें अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा। अगर आज बेंगलुरु इस मैच में जीत हासिल कर लेती हैं तो अगले मैच में कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं ?

डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की

डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की 

पंकज कपूर 
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को नैनीताल राज्य अतिथि गृह सभागार में जिला योजना 2024-25 , संरचना की तैयारी के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला योजना के तहत सामान्य में 5592.10 लाख, एससीएसपी (अनुसूचित जातीय उप-योजना) के लिए 1347.30 लाख और टीएसपी ( जन जातीय उप योजना) के लिए 81.10 लाख और कुल 7020.50 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गई है।
जिलाधिकारी ने जिला योजना के अंतर्गत निर्मित योजनाओं के रख रखाव हेतु धनराशि का प्राविधान करते समय मितव्यवता को ध्यान में रखने की बात कही। उन्होंने स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता बढ़ावा देने के लिए उद्यान, मत्स्य पालन, पशुपालन आदि विभागों और आजीविका से संबंधित कार्यों के प्रस्तावों को सम्मिलित करने को कहा, जिससे केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं से अभिसरण और कल्सटर अप्रोच को बढ़ावा दिया जा सके। बताया कि रोजगार के ए ेसे अवसरों का सृजन करने की जरुरत है, जिससे भूमिहीन, छोटे किसानों , ग्रामीण उद्यमियों आदि को बेहतर लाभ मिल सके। उन्होंने योजनाओं के गहन परीक्षण के बाद अनावश्यक योजनाएं जिसकी उपायदेयता अब क्षेत्र के आवश्यक नहीं है, उन्हें समीक्षा के बाद हटाने के निर्देश दिए।

अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जल संस्थान, लघु सिंचाई, वन- पर्यावरण आदि विभागों में मरम्मत की योजनाओं पर धन राशि आवंटित करने से पूर्व निर्माण वर्ष और मरम्मत की पुनरावृत्तियों को आवश्यक रूप से संज्ञान में लाने के निर्देश दिए। बताया कि जिला योजना के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर किये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों को लेना आवश्यक है। जिससे लोगों को योजना का बेहतर लाभ मिलेगा। सफल अभिनव परियोजनाएं के अंतर्गत वेलनेस सेंटर का विकास, आयुष विकास, कौशल कार्यक्रम रोजगार परक योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, डी डी ओ गोपाल गिरी गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जे एम सोनी, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अभिनेता शाहरूख को अस्पताल में भर्ती कराया

अभिनेता शाहरूख को अस्पताल में भर्ती कराया

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लू लगने के बाद बुधवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार खान को मल्टी-स्पेशियलिटी केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खान मंगलवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के सिलसिले में अहमदाबाद में थे। अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया, "अभिनेता शाहरुख खान को लू लगने के बाद केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

मालीवाल के साथ मारपीट के मामलें पर प्रतिक्रिया

मालीवाल के साथ मारपीट के मामलें पर प्रतिक्रिया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामलें पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि मामले की जांच निष्पक्ष हो और न्याय मिले। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल और अपने पीए विभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट पर पहली बार बयान दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में है। इसलिए वे इस पर कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते। इतना जरुर कहना चाहता हूं कि पुलिस को दोनों पक्षों की शिकायतों को निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या वह घटना के समय अपने आधिकारिक आवास पर मौजूद थे, आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह वहां थे। लेकिन मैं घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। बता दें कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं। विभव के खिलाफ स्वाति ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं, विभव ने भी स्वाति के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने गईं तो केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार ने उन पर "हमला" किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बुधवार को ही मालीवाल ने कहा था कि पार्टी में सभी पर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए ‘बहुत अधिक दबाव’ है। राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ''कल मुझे पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हर किसी पर बहुत दबाव है कि उन्हें मेरे खिलाफ बुरी बातें कहनी हैं। उन्हें मेरी निजी तस्वीरें लीक करके मुझे परेशान करना है। कहा जा रहा है कि जो कोई भी मेरा समर्थन करेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-215, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, मई 23, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 38 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...