शनिवार, 23 सितंबर 2023

15 अक्तूबर से शुरू होगी शारदीय 'नवरात्रि'

15 अक्तूबर से शुरू होगी शारदीय 'नवरात्रि' 

सरस्वती उपाध्याय 
शारदीय नवरात्र पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी। नवरात्रि की शुरूआत जिस दिन से होती है, उस दिन के आधार पर उनकी सवारी तय होती है। इस साल नवरात्रि की शुरूआत रविवार 15 अक्तूबर से हो रही है। हाथी को ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में मां दुर्गा इस बार ढेर सारी खुशियां और सुख समृद्धि लेकर आ रही हैं।
अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा की नौ रुपों में पूजा की जाएगी। वसंत की शुरूआत और शरद ऋतु की शुरुआत, जलवायु और सूरज के प्रभावों का महत्वपूर्ण संगम माना जाता है। यह समय मां दुर्गा की पूजा के लिए पवित्र अवसर माना जाता है। नवरात्रि के पहले तीन दिन देवी दुर्गा की स्तुति को समर्पित हैं। यह पूजा मां दुर्गा ऊर्जा व शक्ति के लिए की जाती है। प्रत्येक दिन दुर्गा के अलग-अलग रुपों को समर्पित है। ज्योतिषाचार्य डॉ.सुशांतराज के अनुसार, नवरात्रि के सातवें दिन कला और ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा होती है, आठवें दिन यज्ञ होता है। नवें दिन को महानवमी कहा जाता है। इस दिन कन्या पूजना होता है।
नवरात्रि में घटस्थापना का बड़ा महत्व है। कलश में हल्दी की गांठ, सुपारी, दुर्वा, पांच प्रकार के पत्तों से कलश को सजाया जाता है। कलश के नीचे बालू की वेदी बनाकर जौ बोए जाते हैं। इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती व दुर्गा चालीसा का पाठ किया जाता है।

सील अस्पताल में 2 महिलाएं और एक नवजात बंद

सील अस्पताल में 2 महिलाएं और एक नवजात बंद  

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मरीज की मौत के बाद हुए हंगामे के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल को सील कर लौट गए थे। 24 घंटे बाद लोगों को सील अस्पताल से दो महिलाओं और एक नवजात के बंद होने की जानकारी मिली तो अधिकारी अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। आनन-फानन में सील खोलकर अस्पताल में महिलाओं और नवजात को बाहर निकाला गया। 
जिसके बाद रविवार को गलत ऑपरेशन से लकड़संधा निवासी मरीज अंकुर की मौत का आरोप लगाकर स्वजन ने शामली बस स्टैंड के समीप स्थित हिमालयन मेडिकेयर के बाहर हंगामा किया था। लोगों ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जाम लगा दिया था। आरोपी चिकित्सक अस्पताल में तालाबंदी कर फरार हो गया था। इस दौरान आरोपी चिकित्सक की भाभी अपने 7 दिन के नवजात और एक अन्य रिश्तेदार महिला के साथ अस्पताल में ही रह गए थे। एक व्यक्ति मौका देखकर बाहर से ताला खोल भीतर खाने-पीने का सामान पहुंचा रहा था। इस बात की जानकारी किसी को नहीं हो पाई। 
मरीज की मौत के मामले में डीएम के निर्देश पर समिति का गठन कर जांच के आदेश दिए गए। बुधवार को समिति में शामिल सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीएमओ डा. एमएस फौजदार और सीओ सिटी ने अस्पताल को सील करा दिया था।

तेल निकालने की फैक्टरी में आग, 4 लोग झुलसे

तेल निकालने की फैक्टरी में आग, 4 लोग झुलसे 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में कैराना रोड पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पुराने टायर से तेल निकालने की फैक्टरी में संदिग्ध हालात में आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आकर वहां काम कर रहे चार लोग झुलस गए। गंभीर हालत में चारों को शामली के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया।
उधर, सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।
शहर के मोहल्ला शिवगंज मंडी निवासी गौरव गोयल की औद्योगिक क्षेत्र में पुराने टायर से तेल निकालने और बैटरी बनाने की फैक्टरी है। शनिवार शाम करीब चार बजे फैक्टरी के परिसर में स्थित पड़े पुराने टायरों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे देखते हुए फैक्टरी में काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई।
इस दौरान आग की चपेट में आने से चार लोग अंकित (35) निवासी गांव ऐरटी, महेश (40) निवासी गांव कंडेला, रामचंद्र (42) निवासी गांव कंडेला और एक अन्य व्यक्ति झुलस गए। आसपास के लोगों की मदद से गंभीर हालत में चारों को शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।
बताया गया है कि आग बुझाने के दौरान फैक्टरी संचालक गौरव गोयल के हाथ भी मामूली रूप से झुलस गए। सूचना मिलने पर सीओ सिटी श्यामवीर, सीएफओ जेके श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विनय कुमार, एफएसओ आलोक सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दमकल की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी डालकर काबू पाने की मशक्कत में जुट गए। चार घंटे बाद भी आग नहीं बुझ सकी।
एफएसओ का कहना है कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन आठ बजे तक भी आग पूरी तरह से नहीं बुझ सकी है। एफएसओ ने बताया कि फैक्टरी में पुराने टायरों के निकट ही तेल से भरे तीन टैंकर खड़े थे, जिन्हें बचा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

पीएम ने क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया

पीएम ने क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा वही खिलेगा। इसके बाद पीएम मोदी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में महिलाओं को संबोधित किया। फिर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। 

वंदन शब्द से कुछ लोगों को दिक्कत
पीएम मोदी ने कहा कि हमें ऐसा समाज तैयार करना है जिसमें किसी नारी को आगे बढ़ने के लिए किसी की भी जरूरत न पड़े। इसिलिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत है। पीएम ने पूछा कि माताओं-बहनों का वंदन नहीं होगा तो किसका होगा। इससे पहले महिलाओं ने पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। 

देश की तरक्की में भागीदारी निभा रहीं महिलाएं
नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश शुरू से पुरुष प्रधान रहा है। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है। खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। हमने मुद्रा योजना शुरू की। इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिला। जितने भी छोटे-बड़े उद्योग जो बंद होने थे, उन्हें फिर से गति मिली है। महिलाएं आज देश की तरक्की में भगीदारी निभा रही हैं। वे अपने हुनर से अपने इलाके में पहचान बना रही है।

पीएम बोले- मैं आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं
नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद में नारी शक्ति वंदन जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद मैं सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में आप हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। कुछ ही समय में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने वाला है। नारी शक्ति वंदन अधिनियिम ने इस बार दुर्गा पूजा के उत्साह को और भी कई गुना बढ़ा दिया है। इस कानून से देश के महिला विकास के लिए रास्ते खुलेंगे, लोक सभा और विधान विधान में महिलाओं की उपलब्धि बढ़ेगी। मैं इसके लिए देश भर की मताओं-बहनों को काशी की पवित्र धरती से बधाई देता हूं।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी
महिलाओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां वो काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। साथ ही काशी सहित उत्तर प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों को लोकार्पण करेंगे। अटल आवासीय विद्यालय 1115 करोड़ से बने हैं। इनमें दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों से वर्चुअल जुडेंगे।

सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता व विद्यार्थियों के बीच पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अटल आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी और काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं के साथ मौजूद हैं। पीएम ने अटल आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शन का उद्घाटन किया। रुद्राक्ष से ही पीएम मोदी प्रदेश के सभी 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी प्रथम पंक्ति की सीट पर बैठकर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों की प्रस्तुति देखेंगे।

पीएम मोदी ने किया 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण
 रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन के अवसर पर पहुंचे पीएम मोदी ने करसड़ा सहित यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का बटन दबाकर लोकार्पण किया। अटल आवासीय विद्यालय 1115 करोड़ से बने हैं।

अटल आवासीय विद्यालय के बारे में
वाराणसी के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इनमें 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। विद्यालय में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं और कोविड-19 के दौरान अपने माता- पिता को खो चुके अनाथ बच्चों को दाखिला दिया गया है। बीते 10 सितंबर से विद्यालय का सत्र शुरू हो गया है। 
करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपये की लागत से श्रमिक बच्चों के लिए बना अटल आवासीय विद्यालय 12 एकड़ में बना है। इसमें हॉस्टल आदि की सुविधाएं हैं। 

काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता सम्मानित
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं को पीएम मोदी ने सम्मानित किया। बच्चों से संवाद भी किया।

बाबा के आशीर्वाद से जी-20 सम्मलेन हुआ सफल
पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के जरिए भारत ने पूरी दुनिया में अपना झंडा गाड़ा है लेकिन उसमें काशी की सेवा विशेष है। जी 20 के लिए जो-जो मेहमान काशी आए वे इसे अपनी यादों में साथ लेकर गए हैं। मैं मानता हूं कि जी 20 की सफलता महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुई है। बाबा की कृपा से काशी अब विकास के अभूतपूर्व आयाम गढ़ रही है।

धीरे-धीरे साकार हो रहा सपना
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं यहां आया था, तो मैंने जिस काशी की कल्पना की थी, विकास और विरासत का वो सपना अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है। बनारस के लोगों के प्रयास से यह सब कुछ हुआ है। पीएम ने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का जिक्र कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। कहा कि इस महोत्सव से पता चला कि मेरी काशी और आसपास के जिले में कितनी प्रतिभा है। आने वाले दिनों में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव एक ऊंचाई पर पहुंचेगा।

पीएम मोदी बोले- काशी की गली-गली में संगीत
काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि काशी और संस्कृति को अलग कह रही नहीं सकते। काशी की गली-गली में संगीत है। कई घराने हैं। संगीत की समृद्ध विरासत है। पीएम मोदी ने रामलीला, नागनत्थैया मेला, देवदीपावली और संकट मोचन संगीत समारोह का जिक्र कर संगीत की बखान किया। कहा कि काशी में तबला है तो सितार भी है। शहनाई है तो मृदंग और वीणा भी है। पीएम मोदी ने कहा कि काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की तरह काशी सांसद खेल महोत्सव हो रहा है। आने वाले दिनों में काशी सांसद ज्ञान महोत्सव का आयोजन होगा। पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।

पीएम मोदी बोले- इन उपलब्धियों के लिए सभी को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ही मैंने बनारस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया है। आज मुझे यहां उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण का भी अवसर मिला है। मैं इन सभी उपलब्धियों के लिए काशीवासियों व उत्तर प्रदेश के लोगों और श्रमिकों को बधाई देता हूं।

काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में प्रस्तुति देख रहे पीएम मोदी
काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी कलाकारों की ओर से विशेष प्रस्तुति को देख रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कलाकारों का बढ़ाया उत्साह
काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में कलाकारों की प्रस्तुति देख पीएम मोदी मंत्रमुग्ध हो गए। वो हर प्रस्तुति पर ताली बजाते रहे। अंत में पीएम मोदी मंच पर सभी कलाकारों के बीच पहुंचे। उनसे हाथ मिलाया और फोटो सेशन भी कराया। 

पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। शहर के रास्तों में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है। सीएम योगी भी पीएम के साथ मौजूद हैं।

इनर रिंग रोड परियोजना के लिए टेंडर खोला

इनर रिंग रोड परियोजना के लिए टेंडर खोला 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। महाकुंभ-2025 की महात्वाकांक्षी इनर रिंग रोड परियोजना के लिए टेंडर खोल दिया गया है। प्रथम चरण में 30 किमी लंबी इनर रिंग रोड का तीन हिस्सों में निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल, दो हिस्से के काम के लिए कराए गए टेंडर में 29 कंपनियों ने हिस्सा लिया है। हफ्तेभर में ठेका एजेंसी नियुक्त कर दी जाएगी। 20 अक्तूबर से इस परियोजना के निर्माण का काम आरंभ होने की उम्मीद है।
शहर के विकास की सबसे अहम परियोजनाओं में शामिल 65 किमी लंबी इनर रिंग रोड का निर्माण महाकुंभ को देखते हुए दो चरणों में कराने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में नैनी में लवायन कला गांव के पास से इस परियोजना की शुरुआत होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इस परियोजना के प्रथम चरण को तीन भागों में बांटा गया है।
सहसों से ओल्डजीटी रोड तक 15 किमी और इसके बाद वाले हिस्से मेंं 7.50 किमी लंबी इनर रिंग रोड के लिए टेंडर खोला गया है। इसके तीसरे पैकेज में भी 7.50 किमी इनर रिंग रोड का निर्माण होना है। इसका भी टेंडर जल्द कराया जाएगा। प्रथम चरण के इन तीनों हिस्सों के निर्माण की लागत 3033 करोड़ निर्धारित की गई है।
इसमें नैनी और झूंसी के बीच गंगा पर 3200 मीटर लंबा सेतु भी शामिल है। अगले माह इस परियोजना के निर्माण के लिए एजेंसी के यहां पहुंचने की उम्मीद है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर प्रस्तावित इनर रिंग रोड परियोजना के प्रथम चरण के लिए जिले के 45 गांवों के चार हजार किसानों की 195 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत अधिग्रहीत की गई है।
इनर रिंग रोड परियोजना में प्रभावित होने वाले किसानों के भूमि, भवनों, बगीचों, कुओं के स्वामित्व का मुआवजा जारी कर दिया गया है। रीवा रोड से जीटी रोड पर महुआरी, लवाइन कला होते हुए अंदावा के रास्ते इस रिंग रोड को आगे ले जाकर सहसों में फिर एनएच-2 से मिला दिया जाएगा।
इनर रिंग रोड के बन जाने से महाकुंभ के दौरान कानपुर से मध्य प्रदेश जाने वाले वाहनों को शहर में इंट्री नहीं करनी होगी। वहीं, एमपी से कानपुर या वाराणसी जाने वालों को भी इससे काफी राहत मिलेगी। बिना शहर में प्रवेश किए रिंग रोड के रास्ते निकल जाएंगे। इससे शहरियों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा कई जगह एप्रोच मार्ग बनने से जिले के ग्रामीणांचल इलाकों के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। 
इस परियोजना को महाकुंभ से पहले पूरा कराने का एनएचएआई पर दबाव है। सके लिए एनएचएआई के अफसरों के साथ महाकुंभ मेला प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है। अब टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
पहले चरण का तीन हिस्सों मेंं निर्माण कराया जाएगा। इसके दो भागों के लिए टेंडर कराया गया है। 20 अक्तूबर तक निर्माण आरंभ करा दिया जाएगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-341, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. रविवार, सितंबर 24, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...