शनिवार, 23 सितंबर 2023

तेल निकालने की फैक्टरी में आग, 4 लोग झुलसे

तेल निकालने की फैक्टरी में आग, 4 लोग झुलसे 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में कैराना रोड पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पुराने टायर से तेल निकालने की फैक्टरी में संदिग्ध हालात में आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आकर वहां काम कर रहे चार लोग झुलस गए। गंभीर हालत में चारों को शामली के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया।
उधर, सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।
शहर के मोहल्ला शिवगंज मंडी निवासी गौरव गोयल की औद्योगिक क्षेत्र में पुराने टायर से तेल निकालने और बैटरी बनाने की फैक्टरी है। शनिवार शाम करीब चार बजे फैक्टरी के परिसर में स्थित पड़े पुराने टायरों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे देखते हुए फैक्टरी में काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई।
इस दौरान आग की चपेट में आने से चार लोग अंकित (35) निवासी गांव ऐरटी, महेश (40) निवासी गांव कंडेला, रामचंद्र (42) निवासी गांव कंडेला और एक अन्य व्यक्ति झुलस गए। आसपास के लोगों की मदद से गंभीर हालत में चारों को शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।
बताया गया है कि आग बुझाने के दौरान फैक्टरी संचालक गौरव गोयल के हाथ भी मामूली रूप से झुलस गए। सूचना मिलने पर सीओ सिटी श्यामवीर, सीएफओ जेके श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विनय कुमार, एफएसओ आलोक सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दमकल की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी डालकर काबू पाने की मशक्कत में जुट गए। चार घंटे बाद भी आग नहीं बुझ सकी।
एफएसओ का कहना है कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन आठ बजे तक भी आग पूरी तरह से नहीं बुझ सकी है। एफएसओ ने बताया कि फैक्टरी में पुराने टायरों के निकट ही तेल से भरे तीन टैंकर खड़े थे, जिन्हें बचा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...