शनिवार, 23 सितंबर 2023

सील अस्पताल में 2 महिलाएं और एक नवजात बंद

सील अस्पताल में 2 महिलाएं और एक नवजात बंद  

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मरीज की मौत के बाद हुए हंगामे के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल को सील कर लौट गए थे। 24 घंटे बाद लोगों को सील अस्पताल से दो महिलाओं और एक नवजात के बंद होने की जानकारी मिली तो अधिकारी अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। आनन-फानन में सील खोलकर अस्पताल में महिलाओं और नवजात को बाहर निकाला गया। 
जिसके बाद रविवार को गलत ऑपरेशन से लकड़संधा निवासी मरीज अंकुर की मौत का आरोप लगाकर स्वजन ने शामली बस स्टैंड के समीप स्थित हिमालयन मेडिकेयर के बाहर हंगामा किया था। लोगों ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जाम लगा दिया था। आरोपी चिकित्सक अस्पताल में तालाबंदी कर फरार हो गया था। इस दौरान आरोपी चिकित्सक की भाभी अपने 7 दिन के नवजात और एक अन्य रिश्तेदार महिला के साथ अस्पताल में ही रह गए थे। एक व्यक्ति मौका देखकर बाहर से ताला खोल भीतर खाने-पीने का सामान पहुंचा रहा था। इस बात की जानकारी किसी को नहीं हो पाई। 
मरीज की मौत के मामले में डीएम के निर्देश पर समिति का गठन कर जांच के आदेश दिए गए। बुधवार को समिति में शामिल सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीएमओ डा. एमएस फौजदार और सीओ सिटी ने अस्पताल को सील करा दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...