रविवार, 9 जुलाई 2023

65 लाख की धोखाधड़ी, आरोप में रिपोर्ट दर्ज

65 लाख की धोखाधड़ी, आरोप में रिपोर्ट दर्ज

कवि नगर थाने में इंस्पेक्टर के परिवार ने हड़पे 65 लाख, फर्जी मुकदमे में जेल भेजने का दिखाया डर

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। किटी पार्टी के दौरान शुरू की गई कमेटी के जरिये 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी व पत्नी की सहयोगी महिला के खिलाफ थाना कविनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एंटी फ्रॉड सेल ने जांच के बाद संस्तुति की थी। दर्ज केस में इंस्पेक्टर नेत्रपाल, उनकी पत्नी अनीता उर्फ नीतू व नीतू की सहयोगी नेहा को आरोपित बनाया गया है।

शिव महापुराण कथा का आयोजन: शिविर 

शिव महापुराण कथा का आयोजन: शिविर 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। नगर के चंडी मंदिर स्थित कांवड शिविर में श्रीमद् शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। आयोजित कथा में श्रद्धालुओं की भारी संख्या मौजूद रही।

कथा वाचक आचार्य रोहित कृष्ण व्यास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिव पुराण 18 पुराणों में से एक है जिसमें भगवान शिव की लीला कथाओं और इनकी पूजा विधि सहित शिवलिंग की उत्पत्ति और शिव भक्ति से संबंधित कथाएं हैं। उन्होंने कहा कि शिव पुराण का पाठ आप कभी भी शुभ मुहूर्त में आयोजन कर सकते हैं। 

लेकिन सावन के महीने में शिव पुराण को पढना और सुनना बहुत ही पुण्यदायी होता है।

शिव पुराण में चंचला और उसके पति बिंदुग की कथा मिलती जिन्होंने शिव पुराण के श्रवण से शिवलोक में स्थान पाया। इन्हीं की कथाओं में शिव पुराण के महत्व का वर्णन भी मिलता है। उन्होंने बताया कि महर्षि व्यासजी के शिष्य सूतजी बताते हैं कि किस प्रकार से शिव पुराण का श्रवण करना चाहिए और इसे सुनने वालों को किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए।

बरसात के चलते अधिकारियों की छुट्टी रद्द की

बरसात के चलते अधिकारियों की छुट्टी रद्द की

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में जाने का निर्देश दिया। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली कैबिनेट के मंत्री और महापौर शेली ओबराय भी राष्ट्रीय राजधानी में समस्याग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, कल दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई। मानसून के मौसम में होने वाली कुल बारिश का 15 प्रतिशत पानी 12 घंटे में बरसा। लोग जलभराव से काफी परेशान हुए।

आज दिल्ली के सभी मंत्री और महापौर समस्याग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। सभी विभाग के अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द करके उन्हें क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1982 के बाद से जुलाई के महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है।

पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में जबरदस्त बारिश हो रही है। इसी के कारण दिल्ली में इस मौसम की पहली बहुत भारी बारिश हुई।

आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की। इससे पहले, 25 जुलाई 1982 को दिल्ली में 24 घंटे में सबसे अधिक 169.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

भारत: 1 दिन में कोरोना के 32 नए मामले

भारत: 1 दिन में कोरोना के 32 नए मामले

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 32 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,463 से घटकर 1,454 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,94,575 हो गई है, जबकि मिजोरम में कोविड-19 से मौत का एक और मामला सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,31,913 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,61,208 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220,67,43,846 खुराक दी जा चुकी हैं।

राजधानी में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की

राजधानी में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से यहां जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण बारिश हुई और दिल्ली में मौसम की पहली ‘बहेद भीषण बारिश’ दर्ज की गई। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 को एक दिन में दर्ज की गई 169.9 मिलीमीटर बारिश के बाद से सर्वाधिक है।

अधिकारी के मुताबिक, शहर में 10 जुलाई 2003 को 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और 21 जुलाई 1958 को यहां अब तक की सर्वाधिक 266.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

रिज, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय के मौसम केंद्रों पर क्रमशः 134.5 मिलीमीटर, 123.4 मिलीमीटर और 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम कार्यालय के अनुसार, 15 मिलीमीटर से कम बारिश ‘हल्की’, 15 मिलीमीटर से 64.5 मिलीमीटर ‘मध्यम’, 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर ‘भारी’ और 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर ‘बेहद भारी’ बारिश की श्रेणी में आती है।

वहीं, 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज होने पर इसे ‘बेहद भीषण’ बारिश की श्रेणी में रखा जाता है। भारी बारिश के कारण शहर के कई मैदानों, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी जाम लग गया।

सोशल मीडिया मंचों पर सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरते लोगों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिसने शहर के जल निकासी बुनियादी ढांचे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत

जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत

अखिलेश पांडेय 

कैलिफोर्निया। पश्चिमी अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक छोटे बिजनेस जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से छ: लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिवरसाइड काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, लॉस एंजिल्स से लगभग 150 किमी दक्षिण-पूर्व में दक्षिण-पश्चिमी रिवरसाइड काउंटी के एक शहर मुरीएटा में स्थानीय समयानुसार सुबह 4:15 बजे (1115 जीएमटी) विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

विभाग ने कहा, "प्रतिनिधियों ने एक खेत में आग की लपटों से पूरी तरह घिरे हुए एक विमान को देखा। विमान में सवार छह लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।" सेसना सी550 बिजनेस जेट ने लास वेगस के हैरी रीड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 3:15 बजे (1015 जीएमटी) उड़ान भरी।

इस हफ्ते इस क्षेत्र में यह दूसरी घातक दुर्घटना थी। मंगलवार को एक स्थानीय हवाई अड्डे से प्रस्थान करते समय सेसना 172 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक छात्र पायलट की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटनाओं की जांच अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा की जा रही है।

हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या की गई 

हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या की गई 

आदर्श श्रीवास्तव 

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के गर्रा के श्मशान घाट परिसर में शनिवार की देर रात हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता (42) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

हमलावर ने हिस्ट्रीशीटर के सीने व कनपटी पर गोली मारी है, खन्नौत नदी के नजदीक श्मशान घाट में चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाला तिराही निवासी हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता लकड़ी का ठेकेदार था, शनिवार रात को वह करीब दस बजे अपने घर से खाना खाकर आया था, और शर्ट उतारने के बाद परिसर में पड़े तख्त के पास कुर्सी पर बैठ ही साथ कि हमलावर ने अखिलेश की गोली मारकर हत्या कर दी, हमलावरों ने दो गोलियां मारी है।हिस्ट्रीशीटर गोलियां लगते ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। फायर की आवाज सुनकर मोक्षधाम के अंदर से उसका भाई टेनी भागकर आया तो उसे भाई का शव पड़ा मिला, तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से अखिलेश को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी सुधीर जायसवाल मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, बता दें कि ठेकेदार अखिलेश गुप्ता का विवादों से नाता रहा है, उसके ऊपर कई मुकदमें भी दर्ज थे।चौक कोतवाली में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली थी। वर्षों पहले वाजिदखेल में अग्निकांड के बाद सांप्रदायिक सौहार्द पर आंच आने पर अखिलेश गुप्ता का नाम आया था।

सीएम ममता के राज में हो रही हत्याएं: स्मृति

सीएम ममता के राज में हो रही हत्याएं: स्मृति 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है। लेकिन बीते कल बंगाल में खूब हिंसा देखने को मिली थी। इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल हिंसा पर भाजपा की फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी ने टीएमसी को घेरा है। स्मृति ईरानी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। सीएम ममता के राज में ये हत्याएं हो रही हैं। क्या राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल में हिंसा स्वीकार है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी और कांग्रेस गठबंधन की योजना पर काम कर रहे हैं।

बंगाल हिंसा पर भड़कीं स्मृति ईरानी

पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर हुई हिंसा पर अब भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। भाजपा द्वारा टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया गया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसके लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। सांसद अभिषेक बनर्जी के डायमंड हार्बर में टीएमसी ने बूथ पर बैलेट बॉक्स में स्टैंप लगाया। टीएमसी ने वोटिंग के बाद देर रात बूथ कैप्चर किया, जहां न कोई सीसीटीवी कैमरा था और न ही सुरक्षाकर्मी।

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने दिया जवाब 

अमित मालवीय के ट्वीट पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेत्रा जीपी मथुरापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। न कि डायमंड हार्बर के। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य से आपका आईटी सेल प्रचार करने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं कर सकता है। गलत सूचना फैलाने के इस अभियान को रोकना होगा।

नोएडा के सीईओ पद पर रवि को नियुक्त किया

नोएडा के सीईओ पद पर रवि को नियुक्त किया
विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद से रितु माहेश्वरी को हटाया गया है। योगी सरकार ने अब इस पद पर आईएएस रवि कुमार (कमिश्नर गोरखपुर) को नियुक्त किया है। योगी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का सीईओ नियुक्त किया है। रवि कुमार वर्तमान सीईओ रितु माहेश्वरी की जगह लेंगे। हालांकि, रितु माहेश्वरी नोएडा अथॉरिटी की सीईओ बनी रहेंगी।
8 महीने बाद मिला ग्रेटर नोएडा को स्थायी सीईओ
बता दें कि करीब आठ महीने बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एक स्थायी सीईओ मिला है। सरकार ने गोरखपुर के मंडलायुक्त का तबादला ग्रेटर नोएडा कर दिया है। इतना ही नहीं योगी सरकार ने चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
नगर विकास सचिव रंजन कुमार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है।स्वास्थ्य सचिव रवीन्द्र को शहरी विकास सचिव बनाया गया है।गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

6 बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी: मोहब्बत 

6 बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी: मोहब्बत 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार के कैमूर जिले में छ: बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। एक अधिकारी ने बताया कि उसके पति ने शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि महिला ने हाल ही में अपनी एक बेटी की शादी की थी।

भागने के बाद महिला के पति ने भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी और पुलिस अधिकारियों से अपनी पत्नी का पता लगाने की गुहार लगायी। पीड़ित ने एफआईआर में दावा किया कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानता जिसके साथ उसकी पत्नी भागी है। महिला का मोबाइल फोन ऑन था, लेकिन वह उसके और बच्चों द्वारा की जा रही कॉल रिसीव नहीं कर रही थी। शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि कभी-कभी, फोन एक पुरुष द्वारा रिसीव किया जाता था और वह अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। संपर्क करने पर, भगवानपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा, "एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फोन कॉल का पता लगाया जा रहा है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।"

कांवड़ यात्रा: 10-12 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित 

कांवड़ यात्रा: 10-12 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित 

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। श्रावण मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा की वजह से सरदार वल्लभभाई कृषि विश्वविद्यालय की 10 एवं 12 जुलाई को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से स्थगित की गई परीक्षाओं की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। 

इसके साथ ही कांवड़ यात्रा की वजह से विश्वविद्यालय में अवकाश भी डिक्लेअर कर दिया गया है। 

शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रितूल सिंह ने बताया है कि आगामी 10 से 15 जुलाई तक जनपद में चलने वाली श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2023 के चलते प्रशासन की ओर से कृषि विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित करने के निर्देश जारी हुए है। 

कांवड़ यात्रा को लेकर अब सरदार वल्लभभाई कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 10 एवं 12 जुलाई को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाएं स्थगित होने के संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं को सूचना भी दे दी गई है। उन्होंने बताया है कि 10 से 15 जुलाई तक कांवड़ यात्रा की वजह से विश्व विद्यालय में अवकाश भी रहेगा। 

आगामी परीक्षा का शेड्यूल विश्वविद्यालय खुलने के बाद जारी कर दिया जाएगा।

लूटपाट करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार किए 

लूटपाट करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार किए 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। पुलिस ने दुस्साहसिक अंदाज में लूटपाट करने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों लुटेरों को पुलिस ने घटना को अंजाम देने के बाद महज 5 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से महिला के साथ कि गयी लूट का सारा सामान भी बरामद हुआ है। इसी के साथ आरोपियों से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पकड़े गए दोनों लुटेरे शातिर किस्म के अपराधी है और कई सालों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने शहर के कई और थाना क्षेत्रों में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसी के साथ पुलिस इस गिरोह में कौन कौन और लोग शामिल हैं उनका पता लगाकर उनकी भी गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस को पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से लूटा गया 3 मोबाइल और गहनों के साथ ही कैश भी बरामद हुआ है।


प्रयागराज में शनिवार की शाम को बिना नंबर प्लेट की बाइक से पहुँचे अली हुसैन और मोहम्मद फैजी ने भीड़ भाड़ वाले अटाला इलाके में ई रिक्शा से जा रही महिला का पर्स लूटा और फरार हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना खुल्दाबाद पुलिस को मिली। प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने का चार्ज ट्रेनी महिला आईपीएस अधिकारी नीतू संभाल रही हैं। उनके थाना क्षेत्र में चकिया इलाके में शनिवार की शाम को बाइक सवार दो लुटेरों ने ई रिक्शा से जा रही महिला का पर्स छीन लिया था। जिसके बाद इस घटना को महिला आईपीएस अधिकारी ने चुनौती के रूप में लिया और सिर्फ पांच घंटे में लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके गिरोह का खुलासा करने में जुट गई है। ट्रेनी आईपीएस नीतू ने मौके पर पहुँचकर छानबीन की और इस घटना को चुनौती मानते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी के साथ ही चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक सवार लुटेरों को ट्रेस करना शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से दोनों लुटेरों की पहचान कर उनको पकड़ने के लिए दबिश और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया और उसी की निशानदेही पर दूसरे घर की तलाशी ली जहां से लूट का दूसरा आरोपी भी पकड़ा गया।

लुटेरों के ऊपर दर्ज हैं पहले से कई मुकदमे 

पुलिस द्वारा लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों से पूछताछ में पता चला कि इससे पहले भी उन्होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ शहर के सिविल लाइंस,करेली कर्नलगंज,शाहगंज थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक ये लुटेरे गिरोह बनाकर इस तरह की वारदात को अंजाम काफी समय से देते रहे हैं। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में भी जुटी हुई है कि इनके साथ कौन और लोग शामिल हैं। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि लुटेरों के इस गिरोह से चोरी के मोबाइल और जेवर कौन कौन खरीदता है। पुलिस चोरी का सामान खरीदने वालों जा पता लगाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

जलभराव से मुक्ति नहीं दिला पा रहे नगर आयुक्त

जलभराव से मुक्ति नहीं दिला पा रहे नगर आयुक्त


शहर में जलभराव की समस्या का निस्तारण नहीं करवा पा रहे नगर निगम के अधिकारी- अजय गुप्ता

प्रदीप पंडित

अलीगढ़। नगर निगम के नगर आयुक्त अलीगढ़ शहर को जलभराव से मुक्ति नहीं दिला पा रहे। इतना ही नहीं, महज़ एक घंटे की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है। बरसात में जगह जगह होने वाले जलभराव को लेकर जलनिकासी को को गए सभी उपायों को लेकर नगर आयुक्त के दावे ध्वस्त होते नजर आ रहे है।

नगर निगम  के अधिकारी और कर्मचारी नालों की सफाई को लेकर पिछले दो महीने से फोटो खींचकर उन्हें प्रचार करने में ही व्यस्त रहे जबकि वास्तविकता तो यह है कि शहर के 20% नालों की भी सफाई नही हुई है, जिस कारण एक घंटे की बारिश में ही पूरा शहर रामघाट रोड, आगरा रोड, शाहजमाल क्षेत्र जलमग्न नजर आया औऱ कहीं कहीं लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। आपको बता दें कि पिछले वर्ष ही मानसून से पहले नगर आयुक्त ने शहर को अवगत कराया था की अमृत योजना के अंतर्गत वह शहर की पांच पोखरों को गहरा खुदवा कर उनका सौंदर्यीकरण करवाएंगे, जिससे शहर को जलभराव से मुक्ति मिलेगी। जिसमे कालीदाह पोखर,गुलर रोड पोखर प्रमुख पोखर थी लेकिन कार्य को धरातल पर न करवाकर सिर्फ प्रचार प्रसार तक महकमा सिमटा रहा।

ये बातें भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि इन पोखरों का सौंदर्यीकरण और उन्हें गहरा तो किया नहीं गया, बल्कि उन पर लोगों द्वारा मिट्टी डालकर पाट दिया गया व नगर निगम सिर्फ हवा में बयानबाजी और कागजों में काम करना जानता है। वहीं आज स्थिति ऐसी बन गई है कि शहर के विकास को उच्च स्थान पर पहुंचाने के उद्देश्य से जिस प्रकार से जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार को चुनकर सदन में युवा महापौर को भेजा उस महापौर को भी निगम में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी सिर्फ भ्रमित करने का काम कर रहे है और धरातल पर काम की जगह कागजों में काम दिखाया जा रहा है।

डेंगू से बचाव, अभियान की शुरुआत करें

डेंगू से बचाव, अभियान की शुरुआत करें


10 सप्ताह तक सुबह 10 बजे सिर्फ 10 मिनट तक प्रत्येक रविवार को अपने घरों की करें साफ-सफाई: डॉ अशोक कुमार 

डेंगू से बचाव के लिए चलाया जाएगा जन-जागरूकता अभियान

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। “स्वास्थ्य विभाग राज्य में पिछले वर्ष के डेंगू के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष सतर्क है। इसलिए चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में डेंगू से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत करें। 

साथ ही राज्य के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के लिए 10  सप्ताह तक सुबह 10 बजे से लेकर सिर्फ 10 मिनट तक प्रत्येक रविवार को घर के सभी सदस्यों के साथ घर के आसपास की साफ-सफाई करें। जहां भी थोड़ी सी जलजमाव की संभावना है, उसे तत्काल दूर करें”, ‌उक्त बातें शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. अशोक कुमार, अपर निदेशक सह , राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम ने कहीं।‌ 

उन्होंने कहा कि, दरअसल पिछले वर्ष राज्य में और खासकर पटना शहरी क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप काफी अधिक था। डेंगू एडिस एजिप्ट मच्छर के काटने से होता है,‌और इसका प्रजनन साफ और स्थिर पानी में होता है। प्रायः देखा गया है कि शहरी क्षेत्रों में गर्मी के मौसम के बाद कूलर को बाहर निकाल देते हैं,‌ और उनमें जल जमाव हो जाता है। गमलों को भी बरसात में बाहर छोड़ देने पर उनमें भी जलजमाव हो जाता है। ध्यान रखें कि घरों के आसपास कहीं भी थोड़ा भी जलजमाव नहीं हो, और कहीं गड्ढा हो तब उसे जहां तक संभव हो भर दें। और यदि तब भी जलजमाव हो तब किरासन तेल का छिड़काव करें। डाक्टर अशोक कुमार ने कहा कि नगर निगम, नगरपालिका अथवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे फोगिंग में सहयोग करें। 

सुबह और शाम को फूल बांह का कमीज और फूलपैंट अथवा पायजामा पहने और झारियों अथवा छोटे पौधों के पास नहीं टहलें। मानसून का आगमन हो चुका है। अब बारिश के बाद डेंगू के होने की संभावना ज्यादा है। 

उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिला से जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, एक चिकित्सा पदाधिकारी, प्रत्येक मेडिकल कॉलेज से दो चिकित्सक शिक्षकों को एसआईएचएफडब्ल्यू के सभागार में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू एवं चिकनगुनिया नियंत्रणार्थ, इनके क्लिनिकल मैनेजमेंट  के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों से कुल 85 चिकित्सकों ने भाग लिया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह , राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डा. अशोक कुमार, आरएमआरआई  अगम कुआं, पटना, के निदेशक डा. कृष्णा पांडेय, विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य समन्वयक, एनटीडी डा. राजेश पांडेय , नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, पटना के औषधि के सह प्राध्यापक डा. सतीश कुमार एवं सिनियर रेजिडेंट डा. शुभम भाष्कर ने राज्य के विभिन्न जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों से आये चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के राकेश कुमार, श्री संजय कुमार,  शराजकुमार, श्री उदय कुमार एवं कंसल्टेंट श्री मो० आरीफ अली, कार्यालय लिपिक मनेन्द्र गिरि, एवं कर्मी तरुण, संजय एवं विरेंद्र ने सक्रिय सहयोग दिया।

झारखंड: 2 लड़कियों से 16 दिनों तक गैंगरेप

झारखंड: 2 लड़कियों से 16 दिनों तक गैंगरेप

इकबाल अंसारी 

रांची। हैवानियत को भी शर्मसार कर देने वाली घटना झारखंड के लातेहार से सामने आई है। जहां दो नाबालिग लड़कियों से 4 दरिंदों ने 16 दिनों तक गैंगरेप किया है। चारों आरोपी ऑटो ड्राइवर बताए जा रहे हैं, जिन्होंने गढ़वा स्टेशन से दोनों लड़कियों को अगवा कर बंधक बना लिया था। दोनों पीड़ित लड़कियां बीते 21 जून से लापता थीं। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि बरवाडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली दोनों लड़कियां बीते 21 जून को अपनी दोस्त के यहां किसी काम से गई थीं। दोनों जब अपनी दोस्त के घर पहुंची तो वह घर में मौजूद नहीं थी। फोन पर बात करने के बाद दोनों लड़कियों की दोस्त ने उन्हें इंतजार करने को कहा। दोनों लड़कियां गढ़वा रेलवे स्टेशन के बाहर अपनी दोस्त के आने का इंतजार कर रहीं थीं। इसी दौरान चार ऑटो चालकों ने उन्हें जबरन अपनी ऑटो में बैठा लिया और कमरे में बंधक बनाकर 16 दिनों तक दोनों के साथ गैंगरेप किया।

उधर, लड़कियों के घर वापस नहीं पहुंचने पर परेशान परिजन पुलिस के पास पहुंचे और दोनों के लापता होने की जानकारी दी। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और लड़कियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगा लिया कि वे कहां हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रितिक नवरंग, अजय कुमार केसरी, आशीष कुमार और कुणाल कुमार गुप्ता शामिल हैं।

जुलाई के 8 दिनों में अच्छी-खासी बारिश हुई 

जुलाई के 8 दिनों में अच्छी-खासी बारिश हुई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के शुरूआती आठ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश हुई, जिसने देशभर में वर्षा में कमी की भरपाई कर दी है। मानसून के आगमन के बाद से अब तक 243.2 मिलीमीटर(मिमी) बारिश हुई है, जो सामान्य रूप से होने वाली वर्षा 239.1 मिमी से दो प्रतिशत अधिक है। देश में अलग-अलग जगहों पर बारिश की मात्रा में काफी अंतर है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में 17 प्रतिशत कम (सामान्य रूप से होने वाली 454 मिमी के मुकाबले 375.3 मिमी) वर्षा हुई है, जबकि उत्तर भारत में 59 प्रतिशत (सामान्य रूप से होने वाली 125.5 मिमी के मुकाबले 199.7 मिमी) ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है।

मध्य भारत में सामान्य रूप से होने वाली 255.1 मिमी के मुकाबले चार प्रतिशत ज्यादा 264.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। क्षेत्र में काफी संख्या में किसान कृषि कार्य के लिए मानसून की बारिश पर निर्भर रहते हैं। दक्षिण भारत में वर्षा की कमी 45 प्रतिशत से घटकर 23 प्रतिशत रह गई है।

जून के अंत तक देश में 148.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 10 प्रतिशत कम थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह में हुई मूसलाधार बारिश से स्थिति में काफी सुधार हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्व में, जुलाई में 94 से 106 प्रतिशत दीर्घकालीन अवधि की वर्षा होने का पूर्वानुमान किया था। वहीं, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्वी भारत में कई जगहों पर सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है।

शनिवार से उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नये रिकॉर्ड बनाए हैं। दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 153 मिमी बारिश हुई, जो जुलाई 1982 के बाद एक दिन में हुई सर्वाधिक वर्षा है।

चंडीगढ़ और अंबाला में क्रमश: 322.2 मिमी और 224.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और गुजरात में कई इलाकों पर ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ दर्ज की गई है।

शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है 'ककोड़ा'

शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है 'ककोड़ा'

सरस्वती उपाध्याय 
बारिश का मौसम आते ही अनेक प्रकार की सब्जियां भी हमारे सामने आ जाती है, जिसमें कुछ सब्जियां तो ऐसी होती है। जो हमारे लिए बहुत ही शक्तिशाली साबित होती है। जिन जिसमें एक ककोड़ा या फिर कहे तो खेखसा हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। साथ ही ककोड़ा औषधि गुणों में भी काम आता है। इसे एक आयुर्वेदिक औषधि भी अपन मान सकते हैं।बता दें कि ककोड़ा सांस प्रणाली संबंधित रोग मित्र विकास बुखार सूजन आदि में काम आता है।आज के समय में बहुत से लोग ही ऐसे हैं, जो इसे रोजाना उपयोग करते हैं। वहीं, इसका उपयोग करने के बाद उन्हें आराम भी मिलता है। वहीं राजस्थान में इस खोखसा को किकोड़ा, ककोड़ा जैसे नामों से जाना जाता है।

ककोड़ा में यह होती है ताकत

वही इसके पौधे आपको खेत के आसपास भी देखने को मिल जाएंगे और यह ज्यादातर बरसात के मौसम में उगते है। वहीं डॉक्टरों का कहना है, कि बारिश के सीजन में सब्जियों को उगाने के लिए कीटनाशकों का उपयोग किया जाता है। लेकिन ककोड़ा आया कि कोड़ा पूरी तरह से प्रकृति के होता है, जिसमें प्रोटीन आयरन भरपूर होता है और यह मांस से भी अधिक गुनाह ताकतवर होता है और कहा जाता है कि 50 गुना ताकत और प्रोटीन ककोड़ा में होती है। वही ककोड़ा में फाइटोकेमिकल्स होते हैं। जो हमारे शरीर में अनेक प्रकार की सहायता करते हैं। यह ककोड़ा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है‌।

ककोड़ा का पौधा उग जाता है अपने आप

इस पौधे की अच्छी बात यह है कि यह हमारे खेत के आसपास मिल जाता है। साथ ही इसे उगाने की जरूरत भी नहीं होती है।बारिश का मौसम आते ही यह खुद उग जाता है और अगर आप गांव में रहते हैं तो इससे रोजाना अपने खेत पर देखते ही होंगे लेकिन अगर आप शहरी इलाके में रहते हैं तो आपने इसका पौधा जंगल या किसी खेत किनारे देखा ही होगा इसी कारण से एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भी इसके बीज नहीं रखता है और इसकी सप्लाई जंगल या फिर गांव से होती है वही यह पकते ही इसके बीज अपने आप जमीन पर गिर जाते हैं, जिससे यह पहली बारिश में ही कुकर फल देना शुरू कर देते हैं। इसे आप खेत या फिर गांव और जंगल से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

तमिलनाडु की शांति के लिए 'खतरा' है राज्यपाल

तमिलनाडु की शांति के लिए 'खतरा' है राज्यपाल

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राज्यपाल आर. एन. रवि की शिकायत करते हुए कहा है कि राज्यपाल ने ‘सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा दिया है’ और वह तमिलनाडु की शांति के लिए ‘खतरा’ हैं। 

राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे पत्र में स्टालिन ने आरोप लगाया कि रवि ने संविधान के अनुच्छेद 159 के तहत ली गई पद की शपथ का उल्लंघन किया है।

स्टालिन ने आठ जुलाई, 2023 को लिखे पत्र में कहा, ‘‘रवि सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा दे रहे हैं और वह तमिलनाडु की शांति के लिए खतरा हैं।’’ मुख्यमंत्री ने पत्र में दावा किया कि हाल में राज्यपाल द्वारा मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने संबंधी कदम से उनके राजनीतिक पक्षपात का पता चलता है। 

राज्यपाल ने बाद में सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने संबंधी अपने फैसले को वापस ले लिया था।

बस व ई-रिक्शा की टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

बस व ई-रिक्शा की टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

संदीप मिश्र 

बुलंदशहर। बुलन्दशहर में रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को ज़ोरदार टक्कर मारी। हादसे में ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत, 5 अन्य लोग घायल हो गए। डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत देख ज़िला अस्पताल किया रेफर। पुलिस ने पंचनामा भर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। 

बस चालक पुलिस हिरासत में, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस। बुलन्दशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में गांव बिलसुरी के पास हुआ हादसा।

पत्रकार की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न

पत्रकार की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न


प्रेस क्लब मोहम्मदी की मासिक बैठक पालिका सभागार में हुई संपन्न

तीन बैठकों में लगातार न आने पर 3 सदस्यों को ग्रुप से बाहर किया गया

आदर्श श्रीवास्तव 

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी खीरी प्रेस क्लब मोहम्मदी की मासिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार विमल सिंह की अध्यक्षता में वातानुकूलित सभागार नगर पालिका परिषद में संपन्न हुई।संगठन विस्तार के लिए हुआ विचार-विमर्श। प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवम राठौर ने बैठक में कहा प्रेस क्लब के सम्मानित सभी पदाधिकारियों के सम्मान में कोई भी आंच नहीं आएगी। बशर्ते, आप लोग भी पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी गरिमा बनाकर कार्य करें।

जब तक आप सभी के पास रोजगार नहीं होगा तब तक आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं। पत्रकारिता सिर्फ 2 घंटे करें शेष समय में अपना काम करें साफ-सुथरी पत्रिकारिता आप कर सकते हैं। आप अगर गलत नहीं है, कोई भी अधिकारी आप के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाएगा। जनहित से जुड़ी समाचारों को आप सभी प्रकाशित करें।मोहम्मद इलियास ने जो लगातार तीन बार बैठक में सम्मिलित नहीं हुआ। 

उनको ग्रुप से बाहर करने का सुझाव रखा, जिस पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की प्रेस क्लब मोहम्मदी के तीन सदस्यों को ग्रुप से हटाया गया।शाहनवाज एवं अश्वनी राजपूत ने कांवरियों के शुगम यात्रा के लिए चर्चा की।महामंत्री तनवीर ने हम सबके बीच जो पत्रकार साथी नहीं रहे उनके पत्थर लगाने की बात पालिका अध्यक्ष से दूरभाष से बात रखी।

वरिष्ठ पत्रकार विमल सिंह ने सभी पदाधिकारियों को प्रेस क्लब मोहम्मदी पदाधिकारियों के आईडी कार्ड वितरित किए। इस मौके पर रियासत अली, अमित कुशवाहा, जाकिर खान, शमशाद, तोहिद मंसूरी, सिदाकत मंसूरी, बबली, गोपाल मिश्रा, विनीत सिंह, अनुज कुमार, वाहिद अली, जसवंत सिंह, अर्जुन राठौर, शारिब अली, शुभम कुमार, फिरोज मंसूरी, कपिल कुमार सहित प्रेस क्लब मोहम्मदी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-267, (वर्ष-06)   पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, जुलाई 10, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:18, सूर्यास्त: 07:13। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...